Monday , October 28 2024

Editor

भरथना ,घर लौट रहा युवक भरथना में लापता हो गया*

*घर लौट रहा युवक भरथना में लापता होगया*

● युवक अपनी ननिहाल बिधूना से लौटकर घर जा रहा था,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली पुलिस को सौंपे गए एक प्रार्थना पत्र में जनपद इटावा के थाना चौविया अन्तर्गत ग्राम राहिन के इशरार अली पुत्र गुलवीर अली ने बताया कि उसका एक पुत्र अंजार अली 23 बर्ष सोनीपत में प्राइबेत नौकरी करता है। विगत 7 मई को उसका पुत्र अंजार अली सोनीपत से अपनी ननिहाल ग्राम भसोरा थाना बिधूना औरैया में आयोजित एक शादी समारोह में भाग लेने पहुँचा था। शादी सम्पन्न होने के बाद बीती दिनांक 11 मई को अंजार अली अपने गांव राहिन चौविया इटावा के लिए निकला था। लेकिन देर शाम और रात तक अंजार अली अपने गांव नहीं पहुँच सका।
दुखी पिता इसरार अली ने बताया कि अंजार अली ने बिधूना से चलने के दौरान और भरथनां पहुँचने पर फोन करके भरथना पहुँच जाने की जानकारी परिजनों को दीगई थी।
जिसके बाद से अंजार अली का फोन लगातार बन्द जा रहा है। दुखी पिता ने उसके पुत्र के साथ किसी प्रकार की होनी अनहोनी की सम्भावित आशंका व्यक्त करते हुए पुलिस से जांच पड़ताल कर लापता पुत्र की तलाश कराये जाने की गुहार लगाई है।

रजत तिमोरी की रिपोर्ट

सैफ़ई, तहसीलदार सैफई मोनालिसा जौहरी ने चार्ज लेते ही 77 बीघा सरकारी जमीन से हटवाया अवैध कब्जा*

*तहसीलदार सैफई मोनालिसा जौहरी ने चार्ज लेते ही 77 बीघा सरकारी जमीन से हटवाया अवैध कब्जा*

इटावा,१४ मई। जनपद में तेज तर्रार के रूप में अपनी पहिचान बनाए नवागंतुक तहसीलदार सैफई मोनालिसा जौहरी की अध्यक्षता में थाना सैफई में थाना दिवस का आयोजन हुआ। थाना दिवस में कुल 04 शिकायते आयीं जिनमे से 01 शिकायत का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। तहसीलदार सैफई मोनालिसा जौहरी को शिकायत मिली कि ग्राम हैवरा के गाटा संख्या 390 जोकि राजस्व अभिलेखों में बंजर के नाम दर्ज है पर मनोज कुमार ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए त्वरित निस्तारण करने वाली तेजतर्रार के रूप में अपनी पहिचान बनाए नवागंतुक तहसीलदार सैफई मोनालिसा जौहरी राजस्व टीम व पुलिस बल को साथ लेकर मौके पर पहुँच गयीं और लगभग 10 बीघा सरकारी जमीन को अवैध कब्जेदार से कब्जामुक्त करा दिया तथा ग्राम राघोपुर में 67 बीघा सरकारी जमीन जिस पर ग्राम के ही लोगो ने अवैध कब्जा कर रखा था जिसको भी तहसीलदार ने कब्जामुक्त करा दिया। तहसीलदार सैफई के चार्ज लेते ही त्वरित कार्यवाही करते देख अवैध कब्जेदारों में हड़कंप मच गया।

तहसीलदार सैफई मोनालिसा जौहरी ने हमारे संवाददाता को बताया कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा बिल्कुल वर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि कोई सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करेगा तो उसके विरुद्ध कठोरतम् कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। आगे भी इसी तरह मेरे द्वारा सरकारी भूमि का स्वयं सत्यापन किया जाएगा और यह सिलसिला अनवरत चलता रहेगा।

रिपोर्टर:- डॉक्टर एस बी एस चौहान

भरथना, परीक्षा परिणाम साथ उपहार पाकर छात्र-छात्राएं हुए खुश*

*परीक्षा परिणाम साथ उपहार पाकर छात्र-छात्राएं हुए खुश*

भरथना,इटावा। शिक्षण संस्थान द्वारा वार्षिक परीक्षा परिणाम के साथ उपहार वितरण से नन्हें-मुन्हें छात्र-छात्राएं उपहार पाकर उनके चहरे खुशी से खिल उठे। वहीं विद्यालय की प्रत्येक कक्षा के मेधावियों को परीक्षा परिणाम व प्रतीक चिन्ह्र भेंटकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
शनिवार को कस्बा के सरोजनी रोड स्थित पेरामाउण्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल में आयोजित वार्षिक परीक्षा परिणाम वितरण के दौरान प्रबन्धक नीरजा पाण्डेय, प्रतिभा त्रिपाठी, प्रवीन शुक्ला आदि ने सर्वप्रथम नन्हें-मुन्हें छात्र-छात्राओं को परीक्षा परिणाम व उपहार वितरित किये। जिन्हें पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशियां छलक उठीं। तदुपरान्त कक्षा 1 से 8 तक की कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावियों को परीक्षा परिणाम व प्रतीक चिन्ह्र भेंटकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
वहीं अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) इटावा द्वारा विगत माह भगवतगीता पर आधारित प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले छात्र-छात्राओं में से विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र कृष्णा सिंह जादौन को टेबलेट के साथ अन्य प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। इस मौके पर केके दीक्षित, सुमन चौहान,चन्द्रजीत कौर,मुकेश दुबे,अतुल दुबे, संजीव शुक्ला,शैफाली, निधि,राधा शर्मा आदि सहित समस्त शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा।

चकरनगर ,सशक्त पंचायत, सशक्त प्रदेश पंचायत में बढ़ा महिलाओं का प्रवेश*

*सशक्त पंचायत, सशक्त प्रदेश पंचायत में बढ़ा महिलाओं का प्रवेश*

*(डॉक्टर एस बी एस चौहान)*
चकरनगर/इटावा, 14 मई। चकरनगर ब्लॉक सभागार में शासन प्रशासन के निर्देशानुसार खण्ड विकास अधिकारी सतीश चंद्र पांडेय की अध्यक्षता में महिला सशक्तिकरण को लेकर एक सेमिनार/आयोजन संपन्न किया गया जिसमें महिला ग्राम प्रधानों को सम्मानित भी किया गया |

आपको बताते चलें कि विकासखंड मुख्यालय के सभागार में खंड विकास अधिकारी सतीश चंद्र पांडेय की अध्यक्षता में महिला सशक्तिकरण योजना से संबद्ध कार्यक्रम शासन और प्रशासन के निर्देशानुसार किया गया जिसमें महिलाओं की साझेदारी,जिम्मेदारी, भागीदारी और शासन प्रशासन की तरफ से दी जा रही है बड़ी अदाओं की सघनता से चर्चा की गई इस अवसर पर सहायक खंड विकास अधिकारी आलोक चौहान के कुशल निर्देशन/संचालन में कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए महिला ग्राम प्रधानों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर महिला तथा बच्चों की सुरक्षा सम्मान स्वावलम्बन के लिए मिशन शक्ति के अन्तर्गत मेगा ईवेंट-प्रधान सम्मेलन के अवसर पर महिला ग्राम प्रधानों को सम्मानित भी किया गया| इस संम्मेलन में सहायक खण्ड विकास अधिकारी अलोक चौहान ने ग्राम प्रधान कुंदौल सुनीता देबी, बिडौरी प्रधान राजकुमारी, कंधेशीघार प्रधान मुन्नी देब, चौरेला प्रधान मीना देबी, गढा कास्दा प्रधान गुडडी देबी, हनुमंतपुरा प्रधान सीमा देबी, विंडवा कला प्रधान अर्चना, मिटाटी प्रधान रूप श्री को भी सम्मानित किया गया|जब हमारे संवाददाता ने सहायक खंड विकास अधिकारी से पूछा तो उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार की समस्त योजना को धरातल पर लागू करना हमारा मूल कर्तव्य है, महिलाओं को उनके अधिकार के प्रति जागरूक करना भी हमारा मुख्य कर्तव्य है। इस संवाददाता के द्वारा पूछे जाने पर कि पहले के समय में महिला का पति,जेठ,ससुर या पुत्र सारे कार्यों की देखरेख करता था जबकि आज ऐसा दिखाई नहीं दे रहा तो इस पर आपका क्या कहना है? इस प्रश्न के उत्तर में सहायक खंड विकास अधिकारी आलोक चौहान ने बड़ी बेबाकी से जवाब दिया कि हमारी महिलाएं काफी हद तक जागरूक हो गईं हैं, विषम परिस्थिति में ही प्रतिनिधि काम कर रहे हैं,बाकी तो हमारी सचेत महिलाएं स्वता: कार्यक्रम में पहुंचकर अपनी हिस्सेदारी, समझदारी और भागीदारी का प्रदर्शन करने में नहीं चूकतीं इसके लिए शासन और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी अहम भूमिका निभाने में सर्वोत्तम कार्य कर रहे हैं उन्हीं के कुशल निर्देशन में हम सब अधिकारी लगे हुए हैं।इस अवसर पर ग्राम सचिव अमित कुमार, इद्रप्रताप, नितीन त्रिपाठी, नीलेश कुमार, समीउददीन खान, अरबिंद कुमार, तथा पंचायत सहायिकाएं प्रियंका, दिपका,सुगोद कुमारी, निधी, कुसुमलता, एवं रमेश कुमार, भीकमप्रषाद, रंजीत, ओम दास, एवं खंड प्रेरक नारायण सिंह, हिमांशू कुमार, शिवमंगल, अनिल कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

भरथना,इटावा। संगीतमयी श्री रामकथा के समापन उपरान्त आयोजित भण्डारा में भक्तों ने चखा प्रसाद

*रामकथा के भण्डारा में भक्तों ने चखा प्रसाद*

भरथना,इटावा। संगीतमयी श्री रामकथा के समापन उपरान्त आयोजित भण्डारा में भक्तजनों के प्रसाद ग्रहण करने से पूर्व आयोजकगणों ने देवी-देवताओं के भोग के साथ 51 किग्रा०की पूडी-सब्जी व मिष्ठान गौशाला में गायों को खिलाकर गौसेवा का अनोखा सन्देश दिया। तदुपरान्त देर रात्रि तक चलते भण्डारा में हजारों महिला-पुरूष भक्तजनों ने प्रसाद खाया।

कस्बा के मुहल्ला महावीर नगर स्थित श्री बडे हनुमान जी मन्दिर पर विगत सप्ताह से संगीतमयी श्री रामकथा का आयोजन चल रहा था। कथा के विश्राम उपरान्त शनिवार को आयोजित भण्डारा पर आयोजकगणों परीक्षित उर्मिला गुप्ता,राधामोहन गुप्ता चिकने,पंकज गुप्ता सीटू,सचिन गुप्ता टीटू आदि ने भण्डारा शुरू होने से पूर्व देवी-देवताओं के भोग के साथ 51 किग्रा०की पूडी-सब्जी व मिष्ठान नगर के गिहार नगर स्थित नगर पालिका परिषद द्वारा संचालित कान्हा गौशाला पहुँच मौजूद गायों को भोजन खिलाकर गौसेवा का अनोखा सन्देश दिया। बाद में दोपहर से चले भण्डारा में देर रात्रि तक हजारों की संख्या में महिला-पुरूषों ने भोजन ग्रहण किया। इस मौके पर नेक्से पोरवाल, राजू माहेश्वरी,राजकमल गुप्ता,विक्की सरदार, अतुल अग्रवाल,सुशान्त उपाध्याय,पम्मी यादव,रवि सिद्धार्थ,आविद अली, पुनीत पोरवाल सहित सैकडों युवाओं का विशेष सहयोग रहा।

रजत तिमोरी की रिपोर्ट

निवाड़ी कलां इटावा* अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे परिवार की कार में मारी टक्कर तीन की मौत*

*ट्रक ने कार में मारी टक्कर तीन की मौत*

*निवाड़ी कलां इटावा*
*बड़े भाई के अंतिम संस्कार के लिए इटावा से शाजापुर जा रहा था परिवार*

जिला इटावा के ग्राम बंसिया पुर से शाजापुर बड़े भाई के अंतिम संस्कार के लिए कार से जा रहे परिवार को ट्रक ने टक्कर मार दी ट्रक इतनी तेजी से था कि कार कई बार पलटी खाकर सड़क के नीचे जा गिरी हादसे में कार में बैठी दो महिलाएं और एक पुरुष की मौत हो गई वही दो लोग घायल होकर हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भाग निकला हादसा घाटीगांव थाना क्षेत्र में हुआ फिलहाल पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है


उत्तर प्रदेश के इटावा जिला के बंसिया पुर में रहने वाले प्रेम सिंह राजावत के बड़े भाई होम सिंह राजावत का शाजापुर में निर्धन हो गया था होम सिंह दरोगा थे उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने प्रेम सिंह उनकी पत्नी मिथिलेश बेटी रूबी चालक संदीप चचेरा भाई देवेंद्र सिंह राजावत समेत परिवार के साथ विनोद सिंह चौहान की कार से एक्सेंट कार नंबर Up 79P1666 से शाजापुर जा रहे थे घाटीगांव क्षेत्र में कार के सामने से ट्रक ने टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी कि विनोद सिंह चौहान की कार एक्सेंट कई बार पलटी खाते हुए पलट गई जिसमें प्रेम सिंह की पत्नी मिथलेश राजावत 50 वर्ष बेटी रूबी भदोरिया 30 वर्ष आओ चचेरे भाई देवेंद्र सिंह राजावत 35 वर्ष मौत हो गई है वही प्रेम सिंह और चालक संदीप सिंह घायल हो गए सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों पीएम के लिए भिजवाया
विजय सिंह कुशवाह कहना है कि परिवार के कुछ लोग शाजापुर के लिए बस से निकल गए थे भाई प्रेम सिंह उनकी पत्नी मिथलेश बेटी रूबी चचेरा भाई देवेंद्र कार से पीछे जा रहे थे घाटीगांव थाने की एसआई मोहब्बत अनवर शाह का कहना है कि घायलों को 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया था मौके पर एक की मौत हो गई थी दूसरे ने अस्पताल जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया
तीसरी घायल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया
मासूम बिटिया हुई अनाथ
ज्ञात हो कि मृत्यु देवेंद्र सिंह राजावत के सिर से अपने पिता का छाया बचपन में ही उठ गया था उनकी तीन मासूम पुत्रियों तनुष्का 13 वर्ष अदिति 10 वर्ष अपिता तीनों बेटियों के सिर से पिता का साया उठ गया है
एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत से गांव में कोहराम मचा हुआ है

जसवंतनगर। पुलिस ने अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ एक बदमाश भागने सफल

जसवंतनगर। पुलिस ने अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चोरी की आठ मोटरसाइकिल समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है जबकि एक मौका मिलते ही फरार हो गया। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया है।
इंस्पेक्टर रण बहादुर सिंह के मुताबिक सिटी इंचार्ज नागेंद्र सिंह, एसआई कपिल चौधरी हमराह कांस्टेबल नितिन कुमार, दानिश व प्रमोद के साथ सिरहौल पुल वाले बंबा के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे तभी कचौरा नहर पुल की ओर से दो मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए जिन्होंने पुलिस को देख भागने की कोशिश की तो पुलिस ने आवश्यक बल प्रयोग करते हुए पकड़ लिया। जब जामा तलाशी ली गई तो दो लोगों पर एक- एक नाजायज तमंचा व कारतूस बरामद हुए। जब मोटरसाइकिलों के नंबर की ई चालान पर जांच की गई तो नंबर प्लेट फर्जी पाई गईं। पूछताछ में बताया गया कि उक्त मोटर साइकिलें चोरी की हैं। इनकी निशानदेही पर मजार के निकट झाड़ियों के पीछे छिपा कर रखी गईं छह अन्य चोरी की मोटरसाइकिलों को भी बरामद कर लिया गया। इस दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों में से एक मौका मिलते ही फरार हो गया। पकड़े गए चारों अभियुक्तों से पूछताछ की गई तो सबने मिलकर स्वीकार किया कि वे मोटरसाइकिलों को विभिन्न क्षेत्रों से चोरी कर के बेच देते हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम पंकज कश्यप पुत्र रामदास निवासी मोहन की मड़ैयां थाना जसवंतनगर इटावा, धीरज राजपूत पुत्र महेंद्र सिंह राजपूत निवासी मंडावली थाना बलराई इटावा सुखपाल सिंह पुत्र शिवराम सिंह निवासी तमेरा थाना जसवंतनगर जनपद इटावा, भरत लाल पुत्र आदि राम निवासी आशाबाद फिरोजाबाद तथा भागे हुए एक चोर का नाम राहुल पुत्र सुखराम निवासी नईगढ़ी नगला बर नगला खंगार फिरोजाबाद बताया गया है।
पुलिस द्वारा चारों अभियुक्तों को सुसंगत धाराओं में कार्रवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया गया है।

जसवंतनगर।प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय माउंट आबू की टीचर्स ने जसवंतनगर की शाखा पर गुरुवार को स्मृति सभा का आयोजन किया

जसवंतनगर।प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय माउंट आबू की टीचर्स काॅलोनी लुधपुरा जसवंतनगर की शाखा पर गुरुवार को  स्वर्गीया बी. के. मंजुला बहन की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया |

इस अवसर पर बी.के. नीरज बहन छिबरामऊ, बी.के.पूनम बहन शिकोहाबाद , बी.के. निधि बहन करहल,बी.के.अनीता बहन भरथना,ब बी.के. किरन बहन भरथना, बी.के. गीता बहन घिरोर,बी.के. तेजस्विनी बहन सैफई,बी.के. शकुन्तला बहन जसवंतनगर, बी.के. अशोक भाई जसवंतनगर,बी.के.श्याम भाई करहल, बी.के. रबिन्द्र भाई भरथना,आदि के साथ परिवारीजन तथा बड़ी संख्या में बी.के. भाई बहनों ने   भाग लिया।

मंजुला बहन के ईश्वरीय सेवा में 46 वर्ष तक अविस्मरणीय योगदान को याद कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।  सभी ने उनके ईश्वरीय सेवा में उनके कार्य को आगे बढाने का संकल्प लिया |

कार्यक्रम का संचालन बी.के. तेजस्विनी बहन सैफई ने किया । सभी का आभार बी.के. अशोक भाई ने प्रकट किया | कार्यक्रम को सफल बनाने में बी.के. रामस्वरूप, अहिबरन,अरबिंद, नेत्रपाल,राजेन्द्र, मोहन,महाराम आदि का  योगदान रहा |

 

कासगंज- खाना खाने आए ग्राहक और ढाबा संचालक के बीच मारपीट ढाबा संचालक ने की फायरिंग,

कासगंज-

 

कासगंज- खाना खाने आए ग्राहक और ढाबा संचालक के बीच मारपीट ढाबा संचालक ने की फायरिंग,

ढाबा संचालक ने ग्राहक को मारी गोली,

32 वर्षीय युवक की गोली लगने से मौके पर मौत,

दबंग ढाबा संचालक गोली मारकर हुआ फरार,

पटियाली अलीगंज मार्ग पर बने भदोरिया ढाबा संचालक ने दिया घटना को अंजाम,

पटियाली कोतवाली क्षेत्र के भदौरिया ढाबा की घटना।

 

इटावा- प्रदेश केबिनेट मंत्री (पर्यटन, संस्कृति विभाग) जयवीर सिंह मंत्री बनने के बाद आज पहली बार इटावा पहुँचे

इटावा- प्रदेश केबिनेट मंत्री (पर्यटन, संस्कृति विभाग) जयवीर सिंह मंत्री बनने के बाद आज पहली बार अपने पड़ोसी जनपद इटावा पहुँचे जहां सिचाई विभाग डाक बंगले में पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा केबिनेट मंत्री का स्वागत सम्मान कार्यक्रम रखा गया इस मौके पर जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने केबिनेट मंत्री का माल्यर्पण कर स्वागत किया तो वही ज़िला महामंत्री प्रशान्तराव चौबे ने तलवार भेंट की तो वही महामंत्री अन्नू गुप्ता ने भी केबिनेट मंत्री का स्वागत किया

इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए समाजवादी पार्टी और सपा परिवार को आड़े हाथों लेते हुए कहाँ सपा बसपा की तरह 2024 में पूरी तरह समाप्त हो जाएगी हमे इनसे लड़ने की ज़रूरत नही है यह आपस मे ही लड़ कर खुद निपट जाएंगे चाहे वो शिवपाल सिंह हो या आज़म खान

वही ताज विवाद पर बोले पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह कहां ताज विवाद का पर्यटन पर नहीं पड़ेगा कोई असर कानूनी प्रक्रिया के तहत प्रदेश सरकार करेगी काम! ताजमहल का नाम बदलकर तेजो महल करने पर बोले पर्यटन मंत्री कहां हमने हमारी सरकार ने कभी नाम बदलने की बात नही कही यह लोगों की निजी राय हो सकती है जरूरी नहीं कि सरकार की तरफ से इस पर कोई टिप्पणी की जाए वही पर्यटन मंत्री ने प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार के द्वारा किये जा रहे कार्यो की चर्चा की!

वही फ्री राशन के नाम पर अपात्र लोगो के द्वारा मुफ्त राशन लेने वालों को अपराधी बताते हुए कहां कि ऐसे लोग वास्तविक पात्र लोगो का राशन छीन रहे है और यह सब अपराध की श्रेणी में आता है निश्चय ही ऐसे अपात्र लोगों के राशन कार्ड जमा कराने का सरकार काम कर रही है