Monday , October 28 2024

Editor

औरैया, थाना बेला में लावारिस वाहनों की नीलामी की गई*

*औरैया, थाना बेला में लावारिस वाहनों की नीलामी की गई*

*बेला,औरैया।* जिले के थाना बेला में आज दिनशुक्रवार को लावारिस बहनों की नीलामी की गई क्षेत्राधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह थाना प्रभारी निरीक्षक जीवाराम सनोज यादव अजीत और राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद रहे जिसमें एक बस तीन मोटरसाइकिल एक jsa और 10 मैजिक शामिल थी बोली लगाने वालों में गिने-चुने कबाडियो को ही बोली लगाने का मौका दिया गया जिन्होंने आपस में कुछ बढ़ चढ़कर बोली लगाई और जिसकी बोली ज्यादा हुई वह सामान उसकी सुपुर्दगी में कर दिया गया एक बस की बोली 50000 से शुरू हुई 126000 पर खत्म हुई इसी प्रकार सारे वाहनों की बोली लगाई गई।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, तेज धूप वरसा रही आग पारा 45 डिग्री पार*

*औरैया, तेज धूप वरसा रही आग पारा 45 डिग्री पार*

*लू के थपेड़ों ने जनमानस को किया बेहाल आवागमन हो रहा प्रभावित*

*औरैया।* गर्मी का सितम इन दिनों चरम सीमा पर है। करीब एक सप्ताह से मौसम के तीखे तेवरों ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं। सुबह से ही तेज धूप से होने वाली तपिश ने लोगों को परेशान कर दिया। भीषण गर्मी होने से लोग पसीने में तर-बतर हो जाते हैं। चिलचिलाती धूप एवं लू के थपेड़ों से लोगों को भयंकर गर्मी का भी अहसास हुआ। आलम यह है कि खुले में दो कदम चलना भी मुश्किल भरा साबित हो रहा है। शुक्रवार सुबह से ही सूर्य देवता ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए थे। इससे सड़क पर चल रहे लोगों को झुलसा देने वाली भीषण गर्मी का अहसास करा रही है। वही गर्म हवाओं के साथ लू के थपेड़ों से जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। न्यूनतम व अधिकतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। बढ़ते हुए सूर्य तेज धूप से तापमान लगातार बढ़ोतरी हो रही है शुक्रवार को तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंच गया जिससे आम जनमानस की हाथ पैरों में आग के अंगारों जैसी तपन का एहसास हुआ।भीषण गर्मी का कहर से आने जाने वाली राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। दोपहर के समय में बाजारों एवं सड़कों पर सन्नाटा छा जाता है। आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी होगी। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना व्यक्त की है। जिससे लोगों को ज्यादा गर्मी का सामना करना पड़ेगा। शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के ऊपर तथा अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के ऊपर रिकॉर्ड किया गया। मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर ए के सिंह ने बताया कि अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने से तापमान में गर्मी का असर काफी बढ़ गया है। आने वाले दिनों में मौसम विभाग की ओर से जो पूर्वानुमान बताया जा रहा है उसके अनुसार अधिकतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी होगी, और न्यूनतम तापमान भी बढ़कर 30 डिग्री सेल्सियस के ऊपर तक पहुंच सकता है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा। पशुपालक विशेषज्ञ डॉक्टर विकास सिंह ने पशुपालकों को अपने पशुओं को खुले स्थान पर बांधने की सलाह दी है। साथ ही ताजा नल का पानी पिलाते रहने की भी सलाह दी है। जिससे पशुओं के शरीर में पानी की कमी होने का खतरा ना आने पाये। चिकित्सक डॉक्टर दिनेश तिवारी ने लोगों को बाहर निकलने पर पानी की बोतल साथ लेकर चलने और सूती वस्त्र पहनने की सलाह दी है। इसके साथ ही उन्होंने फुल आस्तीन की शर्ट पहनने एवं सिर को ढक कर रखने की भी सलाह दी है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

इटावा, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार इटावा दौरे पर

इटावा,  संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री जयवीर सिंह जी का इटावा दौरे पर चौपला कट पर भाजपा के पदाधिकारियों ने स्वागत किया इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव राजपूत एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुबोध तिवारी एवं भाजपा महामंत्री प्रशांत राव चौबे एवं शिवाकांत चौधरी अन्नू गुप्ता एवं भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अजय धाकरे एवं भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता गण एवं वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे

भरथान, महाबली की सूँड देख थर्रा उठे अतिक्रमणकारी* व्यापारियों और दुकानदारों में दिख ख़ौफ़

*महाबली की सूँड देख थर्रा उठे अतिक्रमणकारी*

● मुख्यमंत्री के सख्त तेवर के चलते जिला प्रशासन के आदेश पर शुरू हुआ भरथना में अभियान,

भरथना,इटावा। भरथना में अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध महाबली की सूँड जेसीबी मशीन देखते ही सार्वजनिक सम्पत्ति,सडक किनारे फुटपाथ और प्रतिष्ठान के बाहर स्थाई अस्थाई अतिक्रमण कर धडल्ले से व्यापार करने वाले व्यापारियों और दुकानदारों में भगदड के साथ हडकम्प मच गया, अतिक्रमणकारियों ने आनन-फानन में फुटपाथ पर लगे अतिक्रमण को समेट में जुट गये। जबकि पालिका प्रशासन ने पुलिस बल के सहयोग से बल पूर्वक अबैध अतिक्रमण हटा दिया।
सार्वजनिक सम्पत्तियों पर किये गये अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कडे तेवर के चलते जिलाधिकारी श्रुति सिंह के निर्देश पर भरथना के उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी साधूराम के निर्देशन में नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी रामआसरे कमल की मौजूदगी में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नगर पालिका प्रशासन ने पुलिस प्रशासन के सहयोग से नगर के प्रमुख मार्गों व फुटपाथों पर किये गये अवैध अस्थायी व स्थायी अतिक्रमण के विरूद्ध जमकर अभियान चलाया।
शुक्रवार की दोपहर पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में कस्बा के मुहल्ला बालूगंज, पुराना भरथना,सराय रोड पर चले अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान महाबली की सूँड
जेसीबी मशीन देखते ही दुकान के बाहर लगे सामान आदि रख कर धडल्ले से दुकानदारी करने वाले दुकानदारों में हडकम्प के साथ भगदड मच गयी,दुकान के बाहर फैले सामान को समेटने में जुट गये। वहीं पुलिस प्रशासन के सहयोग से जेसीबी ने अवैध रूप से किये गये अस्थायी व स्थायी अतिक्रमण को बल पूर्वक हटा दिया गया। ई०ओ० रामआसरे कमल ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप नगर में जाम की समस्या से निजात दिलाने के चलते अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है,जो आगे भी लगातार जारी रहेगा। जिसके चलते कल नगर के अन्य प्रमुख मार्गों पर पूरी सक्रियता से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान भरथना के नायब तहसीलदार,प्रभारी निरीक्षक केएल पटेल, चौकी इंचार्ज सत्यपाल सिंह,अरविन्द रावत, रामजी भदौरिया,सन्तोष यादव,पवन पोरवाल, राजेन्द्र कुमार,मोहित यादव आदि पालिका कर्मियों समेत भारी संख्या में पुलिस बल का विशेष सहयोग रहा।

*औरैया, अतिक्रमण हटाने की मुनादी में दो व्यापारियों के नाम लेने से व्यापारी हुए आक्रोशित*

*औरैया, अतिक्रमण हटाने की मुनादी में दो व्यापारियों के नाम लेने से व्यापारी हुए आक्रोशित*

*० नाम बोलने को लेकर ईओ ने कर्मचारी को दिया नोटिस,नोटिस में कर्मचारी ने नगर पंचायत अध्यक्ष को बताया जिम्मेदार, ईओ ने अधिकारियों को सौंपी रिपोर्ट*

*० नाम बोलने को लेकर नगर व सोशल मीडिया में हो रही तरह तरह की चर्चाएं*

*० नगर पंचायत कर्मचारी को ईओ ने उसकी कार्यशैली सही न होने पर ठेकेदार से बात कर जल्द हटाने की कही बात*

*दिबियापुर,औरैया।* नगर पंचायत चुनाव होने से पहले ही नगर में वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष व व्यापारियों में आरोप प्रत्यारोप शुरू हो गए है । वहीं ऐसा एक मामला शुक्रवार को आया जिसमें अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर पंचायत द्वारा नगर के दो व्यापारियों के नाम मुनादी में बोले गए । आनन फानन में अधिशाषी अधिकारी के द्वारा की गई जांच में एलाउंस करने वाले कर्मचारी ने नगर पंचायत अध्यक्ष पर नाम बुलवाने की बात कही। शुक्रवार को नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी मोनिका उमराव से पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुखलाल गुप्ता प्रतिनिधि,व्यापार मण्डल अध्यक्ष अजय पैराडाइज , राजा भैया सहित कई व्यापारियों ने पहुंच कर नाम बुलवाने के सम्बन्ध में आक्रोश जाहिर कर पूरी जांच रिपोर्ट मांगी जिस पर ईओ ने जांच रिपोर्ट दिखाई व एक प्रतिलिपि व्यापारियों को सौंपी। मालूम हो कि बीते गुरुवार को नगर पंचायत की अधिशाषी अधिकारी मोनिका उमराव के आदेश पर पूरे नगर में स्वम अतिक्रमण हटाने की मुनादी कराते समय नगर पंचायत के एक कर्मचारी ने अधिशाषी अधिकारी के लेटर में कुछ नाम न होते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष के कहने पर एलाउंस किया कि व्यापार मंडल के अजय पैराडाइज व पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुखलाल गुप्ता की मांग पर सभी व्यापारियों/दुकानदारों को सूचित किया जाता है कि आगामी 18 मई बुधवार से अतिक्रमण हटाया जाना सुनिश्चित किया गया कि बीते 9 मई को उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए नाला के ऊपर अतिक्रमण न करे जिन लोगो द्वारा नाले के ऊपर अतिक्रमण किया गया है वह अतिक्रमण हटा ले अन्यथा की स्थिति में आगामी 18 मई से पुलिस बल के सहयोग से हटवाया जाएगा। साथ ही निर्धारित जुर्माना भी वसूल किया जाएगा। जिसके जिम्मेदार आप लोग होंगे। यह एलाउंस सुनते ही दुकानदारों में दोनों व्यापारियों के प्रति नाराजगी हो गई और फोन कर अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया ,दोनों व्यापारियों के नाम एलाइंस में बोलने की नगर में खलबली मच गई तो मामला जिला प्रशासन तक व अधिशाषी अधिकारी तक पहुंच गया। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अधिशाषी अधिकारी ने तुरन्त एलाउंस करने वाले कर्मचारी अखिलेश को तलब कर पहले तो फटकार लगाई फिर किसके कहने पर दोनों नाम बोले गए उसका ज़बाब देने के लिए कर्मचारी को नोटिस दिया। जिसमे कर्मचारी अखिलेश ने नोटिस में दिए गए ज़बाब में बताया कि मै अखिलेश कुमार नगर पंचायत में पम्प आपरेटर है। अधिशासी अधिकारी द्वारा मुनादी लेटर में किसी प्रकार का कोई नाम नहीं दिया गया था । मै नगर में प्रचार करने जा रहा था, तभी नगर पंचायत अध्यक्ष अरविन्द्र कुमार पोरवाल ने हमको फोन द्वारा बुलाया कि आप क्या प्रचार करने जा रहे है। हमें भी प्रचार वाला पत्र दिखाइए। मैंने जाकर अध्यक्ष जी को प्रचार वाला पत्र दिखाया तभी उन्होंने पत्र में संसोधन कर यह दोनों व्यापारियों के नाम केवल सहायल रोड पर बोलने को कहा तब मैने बोल दिया । जिस पर अधिशाषी अधिकारी ने उसकी कार्यशैली ठीक न होने पर ठेकेदार से बात कर कर्मचारी को जल्द हटाए जाने की व्यापारियों से बात कही । इस सम्बन्ध में अधिशाषी अधिकारी मोनिका उमराव ने बताया कि मुनादी लेटर में मेरे द्वारा किसी व्यापारी का नाम नहीं दिया गया था । मुनादी में नाम बोलने को लेकर कर्मचारी को नोटिस दिया गया था , नोटिस का जवाब मिलते ही पूरी जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंप दी गई है। शासन व जिला प्रशासन के आदेश पर अतिक्रमण हटाओ अभियान की कार्यवाही हो रही है । जो पूरे जनपद में यह अभियान चल रहा है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में 200 से अधिक लोगो ने शिविर का उठाया लाभ*

*औरैया, निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में 200 से अधिक लोगो ने शिविर का उठाया लाभ*

*औरैया।* आज दिन शुक्रवार को औरैया स्थित नयन ज्योति फाउंडेशन द्वारा निशुल्क नेत्र जांच , मधुमेह जांच एवम ब्लड प्रेशर जांच शिविर का आयोजन किया गया , जिसमे 200 से अधिक लोगो ने निशुल्क शिविर का लाभ उठाया , शिविर में आए हुए लोगो मे बढ़ती गर्मी की वजह से नेत्र रोगियों की संख्या में आंख में लालामिमी , जलन , आंसू आना , आंख का सुखना , सिर दर्द रहना , आंखो के दर्द के साथ साथ आंसू की समस्या जैसे रोग अधिक संख्या में देखे गये। नयन ज्योति आई हॉस्पिटल औरैया के निदेशक नेत्र चिकित्सक डॉ मनीष वर्मा का कहना है, कि बढ़ती गर्मी के कारण नेत्र रोगियों के समस्या बढ़त तेजी से बढ़ रही है। शिविर में मधुमेह रोगियों के जांच में से 193 मरीजों में 41 रोगियों में शुगर रोगी मिले । डाक्टर वर्मा का कहना है की शुगर रोगियों में नेत्र रोग का बढ़ना एक सामान्य बात है , जिसमे समय समय पर शुगर रोगियों को नेत्र चिकित्सक से अपनी आंखो की जांच भी करानी चाहिए , ताकि कोई भी परेशानी होने पर सही समय पर उसका इलाज हो सके । शिविर में निशुल्क दवाइयाँ , चश्मे भी वितरत किए गये।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

*औरैया, बेटे को मिली बिछुड़ी माँ पाकर बेटे का चेहरा खुशी से खिल उठा।*

*औरैया, बेटे को मिली बिछुड़ी माँ पाकर बेटे का चेहरा खुशी से खिल उठा।*

*औरैया।* ओल्ड एज होम वर्चुअल आयोजन पर माधव हैप्पी ओल्ड एज होम आनेपुर औरैया में पुनः एक बार खुशी लेकर आया एक दुखियारी मां अपने बेटे से 21 अप्रैल 2022 को बिधूना अपने बिटिया सुषमा देवी के घर पर आई थी और वहां से बिछड़ गई भटकते हुए अछल्दा थाना पहुंच गई थाना अध्यक्ष द्वारा उनसे वार्तालाप की गई जिसमें उन्होंने अपना नाम सावित्री देवी गुप्ता व पता बिधूना महेवा छिबरामऊ इटावा आदि जगहों पर बताया जाता रहा परंतु सही पता न लग पाने के कारण थाना अध्यक्ष जी द्वारा वृद्ध आश्रम आनेपुर औरैया संचालक ऑक्सफोर्ड शिक्षा प्रसार संस्थान निदेशक श्री राजवर्धन शुक्ल जी से संपर्क किया बुजुर्ग महिला के बारे में सारी जानकारी दी वह वृद्ध आश्रम में रहने के लिए अनुमति ली संस्था निदेशक द्वारा इस बात को संज्ञान में लेते हुए तत्काल वृद्ध मां को वृद्ध आश्रम में रखने के लिए वृद्ध आश्रम कमेटी से संपर्क करते हुए वृद्धा आश्रम में रखने के लिए निर्णय लिया स्वास्थ्य चेकअप करा कर वृद्ध आश्रम आनेपुर औरैया में रहने हेतु महिला पुलिस के साथ आई तो उन्होंने वृद्धाश्रम में अपना नाम सावित्री देवी गुप्ता बताया उनकी मानसिक हालत खराब व स्वास्थ्य कमजोर था वृद्ध आश्रम में महिला की देखरेख व खानपान की संपूर्ण व्यवस्था की गई समय समय पर इलाज भी कराया गया जिसके चलते वृद्ध आश्रम के वातावरण व सेवा भाव से उनकी हालत में काफी सुधार आया आरती वंदना सुंदरकांड के पाठ में भी सम्मिलित होने लगी वृद्ध महिला के परिवार वालों को खोजने का कार्यक्रम संस्था ऑक्सफोर्ड शिक्षा प्रसार संस्थान द्वारा संचालित माधव हैप्पी ओल्ड एज होम आनेपुर औरैया द्वारा चल रहा था जिसमें 8 मई 2022 को मदर्स डे के अवसर पर ऑनलाइन कार्यक्रम में सभी को सूचना भी की गई व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व प्रिंट मीडिया को भी अवगत कराया गया उसके उपरांत 12 मई को छिबरामऊ निवासी राजीव कुमार गुप्ता जी द्वारा पहचान किया गया कि सावित्री देवी गुप्ता उनकी मां है जो वृद्धा आश्रम आनेपुर औरैया में रह रही हैं जो कि 13 मई 2022 को ले जाने के लिए आए और माता जी से मिलकर वह बहुत भावुक हुए और उन्होंने कहा मैं तो संस्था सचिव श्री राजवर्धन शुक्ल एवं वृद्ध आश्रम के समस्त स्टाफ को बहुत साधुवाद देता हूं कि जो हमारी मां की मानसिक स्थिति खराब होने के बावजूद सेवा भाव का समर्पण रहा मैं तो यह भी सोच रहा था कि अब वह दुनिया में है भी अथवा नहीं मैं बहुत दुखी था परंतु जब मैं मां से मिला तो मेरा मन अत्यंत प्रफुल्लित हुआ। इसी बीच उपस्थित नरेन्द्रपाल हिमांशु मिश्रा हरदीप कुमार गौतम आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

*भरथना बार एसोसियेशन के राजकुमार निर्वाचित हुए अध्यक्ष*

*भरथना बार एसोसियेशन के राजकुमार निर्वाचित हुए अध्यक्ष*

● एक का निधन दो बीमारी बीमार सहित तीन अधिवक्ताओं के नहीं पड़े बोट,

भरथना,इटावा। भरथना तहसील बार एसोसियेशन के सम्पन्न हुए निर्वाचन में राजकुमार तिवारी अध्यक्ष, नरेन्द्र कुमार महामंत्री व पंकज कुमार कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए हैं। जबकि अन्य पाँच पदों के पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

शुक्रवार को भरथना तहसील बार एसोसियेशन की निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कुल 66 अधिवक्ताओं में 63 अधिवक्ताओं ने एल्डर्स कमेटी भरथना के अध्यक्ष चुनाव अधिकारी के०के० गुप्ता,राघवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव,सुभाष चन्द्र यादव,सुरेश चन्द्र यादव, रामपाल सिंह राठौर की देखरेख में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें अध्यक्ष पद पर राजकुमार तिवारी, महामंत्री पद पर नरेन्द्र कुमार व कोषाध्यक्ष पद पर पंकज कुमार निर्वाचित हुए। जबकि उपाध्यक्ष पद पर हाकिम सिंह यादव, हरीकृष्ण श्रीवास्तव व कनिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर अनिल कुमार व मंत्री पद पर अशोक कुमार श्रीवास्तव,श्यामल सिंह चतुर्वेदी,सौरभ शुक्ला व वरिष्ठ सदस्य श्रीप्रकाश पोरवाल,रामकृष्ण श्रीवास्तव,ओमप्रकाश मिश्रा,श्याममोहन यादव, गिरन्द सिंह यादव, रामकुमार यादव व कनिष्ठ सदस्य पद पर महेन्द्र प्रताप सिंह,सुधीर कुमार, बृजेन्द्र प्रताप सिंह शाक्य, कप्तान सिंह निर्विरोध हुए। नवनिर्वाचित हुए हैं,वहीं नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया है।

बताते चलें कि शुक्रवार की सुबह ही भरथना तहसील बार एसोसियेशन के मतदान पडे थे तथा दोपहर तीन बजे मतगणना सम्पन्न हुई,जिसमें कुल 66 अधिवक्ताओं में से 63 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस मौके पर समस्त अधिवक्ताओं की मौजूदगी उल्लेखनीय रही।

रजत तिमोरी की रिपोर्ट

इटावा, वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने आँगनबाडी केन्द्र पर किया राशन वितरण

वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने आँगनबाडी केन्द्र पर किया राशन वितरण

* आँगनबाडी केन्द्र कटरा टेक चंद्र पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता एवं वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी ने राशन वितरित किया।

इटावा, आँगनबाडी केन्द्र कटरा टेक चंद्र पर आयोजित राशन वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता एवं वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी ने गर्भवती महिलाओं, धात्रियों व बच्चों को फ्री राशन वितरित किया ।
भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने गर्भवती महिलाओं, धात्रियों व बच्चों को राशन वितरित करते हुए कहा कि गर्मी अधिक पड़ रही है अतः हमें अपने खानपान का विशेष ध्यान रखना होगा संतुलित भोजन के साथ साथ पानी भी उचित मात्रा में लें और अपने आस-पास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।
इस कार्यक्रम में आँगनबाडी कार्यकत्री पूनम शुक्ला सहित लाभार्थी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

इटावा क्षेत्र के आलमपुर हौज ग्राम मे नव निर्माण घर पर काला सांप निकलने से मजदूरो मे मचा हड़कंप

इटावा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम आलमपुर हौज मे नव निर्माण घर पर काला सांप निकलने से मजदूरो मे मचा हड़कंप

आसपास के लोगों का जमावड़ा लगने लगा। मान सिंह द्वारा पर्यावरण एवं वन्यजीव पर कार्य कर रही संस्था सोसाइटी फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर(स्कॉन) सचिव वन्यजीव विशेषज्ञ संजीव चौहान को सूचना दी। उन्होंने वन विभाग को अवगत कराते हुए स्कॉन टीम मौके पर पहुंच कर देखा कि कोबरा सांप ईटों मे हुपा हुआ था। सुरक्षित कोबरा सांप को निकालकर पकड़ा जा सका।
संजीव चौहान ने बताया कि यह स्पेक्टकिल कोबरा है जिसे लोग काला सांप व नाग भी कहते है। कोबरा सांप को सकुशल प्राकृतिकवास में छोड़ दिया गया। संस्था स्कॉन द्वारा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम का ही असर है जोकि वन्यजीवो के प्रति व्यक्ति जागरूक हो गये है पहले लोग जानकारी के अभाव में सांपों व अन्य जीवो को नुकसान पहुंचा देते थे लेकिन अब ऐसा नही है ।
बचाव अभियान में राहुल मिश्रा,अनुज तिवारी व सुनील का सहयोग रहा।