Monday , October 28 2024

Editor

इटावा क्षेत्र के आलमपुर हौज ग्राम मे नव निर्माण घर पर काला सांप निकलने से मजदूरो मे मचा हड़कंप

इटावा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम आलमपुर हौज मे नव निर्माण घर पर काला सांप निकलने से मजदूरो मे मचा हड़कंप

आसपास के लोगों का जमावड़ा लगने लगा। मान सिंह द्वारा पर्यावरण एवं वन्यजीव पर कार्य कर रही संस्था सोसाइटी फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर(स्कॉन) सचिव वन्यजीव विशेषज्ञ संजीव चौहान को सूचना दी। उन्होंने वन विभाग को अवगत कराते हुए स्कॉन टीम मौके पर पहुंच कर देखा कि कोबरा सांप ईटों मे हुपा हुआ था। सुरक्षित कोबरा सांप को निकालकर पकड़ा जा सका।
संजीव चौहान ने बताया कि यह स्पेक्टकिल कोबरा है जिसे लोग काला सांप व नाग भी कहते है। कोबरा सांप को सकुशल प्राकृतिकवास में छोड़ दिया गया। संस्था स्कॉन द्वारा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम का ही असर है जोकि वन्यजीवो के प्रति व्यक्ति जागरूक हो गये है पहले लोग जानकारी के अभाव में सांपों व अन्य जीवो को नुकसान पहुंचा देते थे लेकिन अब ऐसा नही है ।
बचाव अभियान में राहुल मिश्रा,अनुज तिवारी व सुनील का सहयोग रहा।

इटावा, एक अच्छी पहल के साथ 15 मई को आल इंडिया ओलमा व मशाईख वोर्ड करायेगी शादी सम्मेलन

इटावा, एक अच्छी पहल के साथ
15 मई को आल इंडिया ओलमा व मशाईख वोर्ड करायेगी शादी सम्मेलन
इटावा।आल इंडिया ओलमा व मशाईख वोर्ड यूनिट इटावा की ओर से होने वाली आगामी 15 मई दिन रविवार राधे राधे गार्डन नई बस्ती जिन्नातो वाली मस्जिद के पास
दोपहर 1 बजे से शादी सम्मेलन का कार्यक्रम होगा।
7 जोड़े शादी सम्मेलन में शामिल होगे।ओलमा मशाईख वोर्ड के जिलाध्यक्ष हाजी शेख शकील अहमद व सेक्रेट्री हाजी आफताब ने संयुक्त रूप से वार्ता में बताया कि
शादी सम्मेलन की सरपरस्ती
सैय्यद अशरफ अशरफी किछोछवी
अध्यक्ष आल इंडिया ओलमा व मशाईख वोर्ड व सुफी फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष करेगें।
सम्मेलन में शहर के तमाम ओलमा मशाईख के पदाधिकारी व सदस्य कार्यक्रम को अंजाम देगें।
वार्ता में जिलाध्यक्ष हाजी शेख़ शकील अहमद,सैकेट्री हाजी शेख आफताब,मौलाना वाजिद अशरफी,मीडिया प्रभारी खजांची मुमताज व मुहम्मद अज़ीम व नगर अध्यक्ष अनस कैफ़ आदि मौजूद रहे।

इटावा: जसवंतनगर थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने चेकिंग के दौरान 4 अंतर्जनपदीय वाहन चोर किये गिरफ्तार

इटावा: जसवंतनगर थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने चेकिंग के दौरान 4 अंतर्जनपदीय वाहन चोर किये गिरफ्तार

गिरफ्तार वाहन चोरों के पास से चोरी की 8 मोटरसाइकिल समेत अवैध असलाह बरामद

गिरफ्तार अभियुक्तो के खिलाफ जनपद के कई थानों में विभिन्न मामलों के दर्जनों मुकदमे दर्ज

इंस्पेक्टर जसवंतनगर रण बहादुर सिंह, उप निरीक्षक कपिल चौधरी, नागेंद्र सिंह और उनकी टीम और एसओजी प्रभारी रमेश सिंह और उनकी टीम ने चेकिंग के दौरान सिरहौल पुल बम्बा से किया गिरफ्तार

एसपी सिटी कपिल देव सिंह ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी,एसएसपी से गिरफ्तारी करने वाली टीम को 5000 का इनाम देने की घोषणा की।

इटावा, मुख्य मंत्री के आदेश के बावजूद इटावा जनपद में नहीं मिल रहा है  पीड़ित महिला को कोई भी न्याय*

*उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बावजूद इटावा जनपद में नहीं मिल रहा है  पीड़ित महिला को कोई भी न्याय*

*भीषण गर्मी में पीड़ित महिला मासूम बच्चे के साथ छेड़खानी व बलात्कार का प्रयास की रिपोर्ट लिखाने के लिए 5 दिन से काट रही है थाने व एसएसपी कार्यालय के चक्कर,*

*नहीं लिखी जा रही थाने स्तर से कोई भी पीड़ित महिला की रिपोर्ट*

*पुलिस के द्वारा आरोपी को पकड़ने के बाद अगले दिन थाने से किया रिहा*

*पीड़ित महिला के द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर 5 दिन से नहीं किया कोई भी मुकदमा दर्ज,*

*पुलिस कहि न कही आरोपी को बचाने में का कर रही है भरपूर प्रयास,*

*इटावा एसएसपी बार-बार क्राइम मीटिंग लेने के बावजूद भी जनपद के थानाध्यक्षो पर नही पड़ रहा कोई भी असर,*

*क्योंकि जनपद के थाने में किसी भी पीड़ित व्यक्ति की नहीं होती है ज्यादातर सुनवाई तब जाकर न्याय की आस लगाकर पहुंचते हैं बड़े अधिकारियों के कार्यालय पर

यूपी की पुलिस में मैनपुरी का जलवा कायम*कार्यवाहक डीजीपी बनाये गए देवेंद्र सिंह चौहान।

मैनपुरी ,यूपी की पुलिस में मैनपुरी का जलवा कायम*

*- यूपी के कार्यवाहक डीजीपी बनाएं गए देवेंद्र सिंह चौहान*

*- लापरवाही पर बुधवार को हटाए गए मुकुल गोयल, मैनपुरी के रहने वाले है देवेंद्र सिंह चौहान*

कार्यवाहक डी जी पी बनाये जाने के बाद मुख्यमंत्री से की मुलाकात

*लखनऊ।* लापरवाही के कारण मुकुल गोयल को डीजीपी के पद से हटाये जाने के बाद इंटेलिजेंस के डीजी देवेंद्र सिंह चौहान को प्रदेश का कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया है। डीजीपी की स्थायी व्यवस्था होने तक उन्हें डीजीपी का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। उनके पास डीजी विजिलेंस का अतिरिक्त चार्ज पहले से ही है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने आदेश जारी कर दिया है।
डीएस चौहान 1988 बैच के आईपीएस हैं, वह गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, आगरा, सहारनपुर, बुलंदशहर, रामपुर और प्रतापगढ़ के पुलिस कप्तान रह चुके हैं। झांसी रेंज के डीआईजी और बरेली जोन के आईजी भी रह चुके हैं। दो बार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर वर्ष 2006 से 2011 के बीच ब्यूरो आफ सिविल एविएशन में डीआईजी और 2016 से 2020 के बीच सीआरपीएफ में आईजी व एडीजी केपद पर तैनात रहे। प्रशिक्षु आईपीएस के रूप में वे लखनऊ में भी तैनात रह चुके हैं। इसके अलावा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ओएसडी भी बदले गए हैं। अभिषेक कौशिक की जगह श्रवण बघेल नए ओएसडी बनाए गए हैं।
मुकुल गोयल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नाराजगी के बाद बुधवार रात को उनके पद से हटा दिया गया था। गोयल को शासकीय कार्यों की अवहेलना, विभागीय कार्यों में रुचि न लेने और अकर्मण्यता के आरोप में उनको पद से हटाया गया। गोयल पर कार्रवाई के पीछे हाल के दिनों की घटनाएं बड़ी वजह मानी जा रही हैं। गोयल को पिछले साल एक जुलाई को तत्कालीन डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी की सेवानिवृत्ति के बाद डीजीपी बनाया गया था। वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे थेे। शुरू से ही उनका कार्यकाल विवादों से घिरा रहा। एक मामले में तो मुख्यमंत्री तक को बयान देना पड़ा।

*यूपीएससी से होगा स्थायी डीजीपी का फैसला*
प्रदेश के स्थायी डीजीपी का फैसला संघ लोक सेवा आयोग करेगा। इसके लिए प्रदेश सरकार पैनल मांगेगा। पैनल में 30 साल की सेवा पूरी कर चुके सभी आईपीएस अफसरों की सूची यूपीएससी को भेजी जाएगी। उनमें से वरिष्ठता, सत्यनिष्ठा और चरित्र पंजिका के आधार पर तीन नामों का चयन कर यूपीएससी राज्य सरकार को भेज देता है। राज्य सरकार उन तीन में से किसी एक को डीजीपी बना सकती है। मौजूदा समय में वरिष्ठता के क्रम में सबसे ऊपर 1987 बैच के आईपीएस प्रशिक्षण निदेशालय के डीजी आरपी सिंह हैं। दूसरे नंबर पर इसी बैच के जीएल मीना हैं, जो सीबीसीआईडी में डीजी के पद पर तैनात हैं। मीणा को होमगार्ड विभाग में मस्टर रोल घोटाला उजागर होने के बाद उन्हें हटा कर मानवाधिकार आयोग भेज दिया गया था। बाद में उनका स्थानांतरण सीबीसीआईडी कर दिया गया। ऐसे में उनके नाम पर यूपीएससी विचार करेगा या नहीं यह राज्य सरकार की रिपोर्ट तय करेगी। इसके अलावा 1988 बैच के आईपीएस राज कुमार विश्वकर्मा तीसरे और देवेंद्र सिंह चौहान चौथे नंबर पर हैं। अगर अभी पैनल मांगा जाता है और मीणा के नाम पर विचार नहीं होता है तो डीएस चौहान के स्थायी डीजी बनने का रास्ता साफ हो जाएगा।

फिरोजाबाद में शादी समारोह में हर्षफरिंग का वीडियो शोशल मीडिया पर बायरल,

*फिरोजाबाद

फिरोजाबाद में शादी समारोह में हर्षफरिंग का वीडियो शोशल मीडिया पर बायरल,

फिरोजाबाद में हर्ष फायरिंग करने का सिलसिला रुकने का नही ले रहा है नाम,कई वीडियो हुए है वायरल

थाना एका के गाँव पैडत गाँव मे 10 मई को शादी समारोह के दौरान युवक ने की कई राउंड हर्षफायरिंग,

फायरिंग करने वाला आरोपी युवक मंजीत यादव निवासी दिल्ली सुल्तानपुर का बताया जा रहा है,

दूसरे का असलाह लेकर कर रहा है था फायरिंग,*

जनपद फिरोजाबाद के पैडत गाँव मे बारात चढ़ने के दौरान की फायरिंग,

वायरल वीडियो थाना एका के गांव पेंढत का है

 

भरथना ,अतिक्रमण हटाओ अभियान की बैठक रही बेनतीजा-बैठक बीच मे छोड़ चले गए अधिकारी*

भरथना ,अतिक्रमण हटाओ अभियान की बैठक रही बेनतीजा-बैठक बीच मे छोड़ चले गए अधिकारी*

● हाय-रे अब अतिक्रमण अभियान के ऐलान का क्या होगा ?,

भरथना,इटावा। अतिक्रमण के विरूद्ध शासन से जारी निर्देश के चलते भरथना नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाये जाने से एक दिन पूर्व अधिकारियों ने व्यापारिक संगठनों और दुकानदारों के साथ सम्पन्न हुई बैठक बेनतीजा ही रही।
हालांकि शासन के निर्देशानुसार कल शुक्रवार 13 मई से भरथना नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान पूरी दम खम के साथ चलाया जाना प्रतावित है।
गुरूवार को भरथना नगर पालिका परिषद के सभागार में 13 मई से नगर क्षेत्र में चलने वाला अतिक्रमण हटाओ अभियान के सम्बन्ध में अधिकारियों ने व्यापारिक संगठनों और दुकानदारों की एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से भरथना के उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी,भरथना के पुलिस क्षेत्राधिकारी साधूराम,भरथना नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी रामआसरे कमल,प्रभारी निरीक्षक कोतवाल के०एल०पटेल, सदर लेखपाल संजय कुमार के समक्ष कई व्यापारी नेताओ व नगर के गणमान्य नागरिकों रवि पोरवाल छुन्नी,सभासद प्रेमचन्द्र पोरवाल,अंशू सिंह वर्मा,रवि यादव,हरिओम दुबे,निहालुद्दीन आदि ने नगर में भीषण जाम की समस्या से निजात दिलाने व अतिक्रमण हटाये जाने के सम्बन्ध में सुझाव रखे और विचार विमर्श किया गया। जोकि अधिकारियों-व्यापारी और दुकानदारों के मध्य अतिक्रमण को लेकर काफी देर तक चली बैठक चलती रही,अन्ततः बैठक में कोई औचित्यपूर्ण निर्णय नहीं हो सका जिसपर प्रशासनिक अधिकारी बीच मे ही बैठक छोड़कर चले गये,और बैठक पूर्णतया बेनतीजा रही।
हालांकि अधिशाषी अधिकारी रामआसरे कमल ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार सार्वजनिक स्थलों,सडक मार्गों पर स्थायी व अस्थायी रूप से किये गये अतिक्रमण के खिलाफ नाली टू नाली अतिक्रमण हटाओ अभियान घोषित दिनांक 13 मई,दिन शुक्रवार की सुबह11 बजे से पालिका प्रशासन भारी पुलिस बल के सहयोग से अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया जायेगा।
बताते चलें कि इससे पूर्व भी कई बार शासन के निर्देशानुसार पालिका प्रशासन ने भरथना नगर में पालिका प्रशासन द्वारा अवैध स्थायी व अस्थायी अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान चलाया जाता रहा है जिसके चलते 2-4 दिन तो प्रशासन भी सक्रिय रहा,किन्तु सप्ताह भर के अन्दर ही
अतिक्रमण हटाओ अभियान टाँय टाँय फिस होता रहा है। और अतिक्रमण की स्थिति ज्यों की त्यों हो बनी रही। जिसके परिणाम स्वरूप भरथना नगर के वाशिन्दे अतिक्रमण के कारण जाम की भीषण समस्या से आज भी जूझ रहे हैं।
बेनतीजा बैठक के दौरान सभासद मनोज गुप्ता मुन्नी,सभासद पुत्र सुशील पोरवाल,अमित गुप्ता, बॉबी पोरवाल,के०के० यादव,इमरान खान,नीरज कुमार के अलावा पालिका कर्मी आदित्य प्रताप सिंह रामजी भदौरिया,अरविन्द रावत आदि मौजूद रहे।

इटावा , कानपुर विश्व विद्यालय परीक्षा सत्र शुरू होने  के दौरान परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया

इटावा , कानपुर विश्व विद्यालय परीक्षा सत्र शुरू होने  के दौरान परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों का स्वागत किया गया

इटावा  , ए बी वी पी (विद्यार्थी परिषद) के कार्यकर्ताओ ने के के कॉलेज के गेट पर तिलक लगाकर किया, विद्यार्थी परिषद (ए बी वी पी) के नगर मंत्री आयुष राठौर ने बताया कि कानपुर प्रान्त के सभी 10 जिलो में आज से शुरू हुए परीक्षा में आने वाले परीक्षार्थियों को टीका लगाकर स्वागत करना एवं उन्हें परीक्षाओ में बेहतर परिणाम के लिए शुभकामनाएं देने के लिए यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है

इटावा ,ईमानदारी की मिसाल बना युबक, ईमानदारी आज भी जिंदा है पुलिस ने युबक का किया धन्यबाद

इटावा ,ईमानदारी की मिसाल बना युबक, ईमानदारी आज भी जिंदा है पुलिस ने युबक का किया धन्यबाद

*जनपद इटावा के थाना लवेदी के ग्राम अस्तपुरा के बीरेंद्र कुमार को ईकरी मोड़ पर मिला फोन फोन को जब उन्होंने देखा तो फोन सेट पर लगी DP में थाना अध्यक्ष लावेदी का फोटो लगा हुआ था*

* वीरेंद्र कुमार ने तत्काल थानाध्यक्ष लवेदी के सियूजी नंबर पर कॉल लगा के पूछा तो थानाध्यक्ष लवेदी ने बताया कि जी हां मेरा ही फोन है जो गिर गया था*

*फोन वापस करने के बाद वीरेंद्र कुमार को लवेदी पुलिस ने किया धन्यवाद और कहा की आप जैसे लोगो ने ईमानदारी को जिंदा रखा हुआ है

औरैया, 19 व 20 तारीख को नगर पंचायत क्षेत्र में चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान*

*औरैया, 19 व 20 तारीख को नगर पंचायत क्षेत्र में चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान*

*फफूँद,औरैया।* गुरुवार को नगर पंचायत फफूँद की ओर से नगर क्षेत्र में मुनादी करवाकर नगर वासियों को सूचित किया गया कि सड़क एवम नालियों पर तख्त,बेंच,या किसी तरह का दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा हो,सड़क किनारे गिट्टी मोरम या कोई सामान डाल रखा हो उसे तुरंत हटा लें अन्यथा 19 व 20 तारीख को अतिक्रमण अभियान में नगर पंचायत द्वारा सामान हटवा दिया जाएगा जिसका खर्चा सम्बंधित ने राजस्व के रूप में बसूल किया जाएगा।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता