Monday , October 28 2024

Editor

औरैया, नगर में शांति व्यवस्था का जायजा लेने उतर पड़े अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल सिंह*

*औरैया, नगर में शांति व्यवस्था का जायजा लेने उतर पड़े अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल सिंह*

*पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाल कर आम नागरिकों को दिया सुरक्षा का भरोसा*

*फफूंद,औरैया।* बुधवार की शाम को औरैया पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के दिशा निर्देशन पर अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल के नेतृत्व में फफूंद थाना प्रभारी निरीक्षक ललित कुमारी व उनके हमराही पुलिस फोर्स ने नगर के अछल्दा चौराहा, से नुमाइश ग्राउंड होकर बुखारी साहब दरगाह, से मुस्लिम मदरसा ,व चमन गंज तिराहा, सहित नगर के मुख्य मार्गो से होकर फ्लैग मार्च निकाला गया इस क्रम में नगर के बीचों बीच स्थित पुराना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंदर जाकर गलत तरीके से खड़ी गाड़ियां व गंदगी को देखकर नाराजगी जाहिर की व बाजार के दुकानदार एवं राहगीरों से नगर के बारे में पूछताछ करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने चमन गंज तिराहे पर जाम की समस्या को निजात दिलाने के लिए निवास ग्राउंड होते हुए बड़े वाहनों को निकलवाने के लिए पुलिस की तिराहे चौराहे पर तैनाती की जाएगी इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने सभी नगर वासियों से शांति व्यवस्था बनाए रखने लिए फफूंद के आम जनमानस से की अपील किसी भी तरह से अराजक तत्वों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जल्द से जल्द अराजकता को खत्म करने के लिए धरपकड़ का काम किया जाएगा इस मौके पर कस्बा इंचार्ज सुधीर भारद्वाज, उपनिरीक्षक अरुण कुमार तिवारी, उपनिरीक्षक देवी सहाय,हेड कांस्टेबल बशीर खान, हेड कांस्टेबल इरफान खान, शयाम सिंह, कांस्टेविल रामकरन , राहुल कुमार,रोहित कुमार, विपिन कुमार, आशु धौजिया, शैलेंद्र कुमार,विजय कुमार सहित थाना पुलिस फोर्स मौजूद रहा।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

इटावा- भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया ने आज़म खान को लेकर दिया बड़ा बयान ” 

इटावा- भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया ने आज़म खान को लेकर दिया बड़ा बयान कहाँ ”

आजमखान से पार्टी की कोई दुश्मनी नही है, और न ही सरकार किसी तरह का दुरुपयोग कर रही है, आज़म खान पर न्यायिक प्रक्रिया के तहत कार्यवाही हुई है, पार्टी की उनसे कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नही है, यह बात इटावा सांसद रामशंकर कठेरिया ने बसपा सुप्रीमो मायावती के उस ट्वीट पर कही जिसमे मायावती ने आज़म खान के ऊपर सरकार द्वारा द्वेषपूर्ण कार्यवाही की बात कहीं गई थी

वही सुप्रीम कोर्ट के द्वारा राजद्रोह मामले में रोक लगाने के बाद जिस तरह इस मामले को लेकर सपा और कांग्रेस जिस तरह से सरकार पर हमलावर हुई है उस पर सांसद रामशंकर कठेरिया ने कहाँ ” सपा कांग्रेस और बसपा की स्तिथ भाजपा को घेरने की रही नही है हमारे साथ जनता और इन पार्टियों के साथ केवल प्रवक्ता बचे है, इसलिए यह पार्टी बी जे पी को घेरने की कोशिश न करें, हम सुप्रीम कौर्ट द्वारा दिये गए निर्णय पर कोई टिप्पणी नही कर रहे है! इटावा सांसद रामशंकर कठेरिया ने अपने गांव नगरिया सरावा में मीडिया से की बात

इटावा *चम्बल नदी में मगर ने ली १४ बर्षीय बालिका की जान*

इटावा *चम्बल नदी में मगर ने ली १४ बर्षीय बालिका की जान*

*थाना बढपुरा क्षेत्र के अंतर्गत खेड़ा अजव सिंह गांव की घटना*

*मौके पर पुलिस प्रशासन भी मोजूद*

*आज  थाना बढपुरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव खेड़ा अजव सिंह में जगपति सिंह भदौरिया की १४ की बिटिया को मगरमच्छ ने निगल लिया सूत्रों के अनुसार घटना उस समय की है जव विटिया अपने पिता के साथ जानवरों को चम्बल नदी में पानी पिला रही थी पिता के सामने ही विटिया को खीच ले गया मगर  पिता के काफी प्रयास के वाद भी नहीं बच स्की वेटी मोके पर पूरा गांव मोजूद

इटावा,जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने आज से प्रारभ्भ हो रहे फाइलेरिया पखवारा का कलक्टेªट परिसर में फीता काटकर शुभारभ्भ

इटावा 12 मई 2022- जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने आज से प्रारभ्भ हो रहे फाइलेरिया पखवारा का कलक्टेªट परिसर में फीता काटकर शुभारभ्भ करने के उपरान्त कहा कि एम़0डी0ए0दौरान सरकार द्वारा मुफ्त में दी जाने वाली फाइलेरिया रोधी दवा खाये( आइवर्मेक्टिन,डी0ई0सी व अल्बेन्डाजोल)का घर घर जाकर वितरण कराया जाये और घर के सभी सदस्यों को उनके उम्र के अनुसार गोलियां दी जाये तथा सुनिश्चित करे कि व्यक्ति चिकित्सक की देखरेख में दवा खायें। यह दवा खाली पेट किसी भी व्यक्ति को खाने को न दी जाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि फाइलेरिया के संबंध में गांव में लोगो को जागरूक किया जाये और फाइलेरिया की दवा दो साल से छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं गभ्भीर रूप से बीमार व्यक्तियों को कदापि नही दी जायेगी । घर के सभी सदस्यांे को उनके उम्र के अनुसार गोलियां दें यह दवा खाली पेट नहीं खानी है, दवा खाने के बाद किसी तरह की परेशानी हो तो नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर सलाह लें।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 भगवानदास, उप जिलाधिकारी सदर राजेश कुमार वर्मा,सिटी मजिस्टेªट राजेन्द्र प्रसाद सहित चिकित्सा विभाग के अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

इटावा     सांसद प्रो रामशंकर कठेरिया ने भरथना के नगरिया सरावा से इटावा के लिये ग्रामीण बस सेवा का किया शुभारंभ

*इटावा     सांसद प्रो रामशंकर कठेरिया ने भरथना के नगरिया सरावा से इटावा के लिये ग्रामीण बस सेवा का किया शुभारंभ

सांसद प्रो कठेरिया ने बताया कि पहले इलाके के लोगो को इटावा जाने के लिये कोई साधन उपलब्ध नही था इसी समस्या को देखते हुए 2 बसों का संचालन शुरू कराया गया है

सांसद ने हरी झंडी दिखाकर बसों का संचालन शुरू किया, इस दौरान रोडवेज के प्रबन्धक, सांसद प्रो कठेरिया के मीडिया प्रभारी अमित तिवारी मानू और निजी सहायक अनुराग त्यागी, सीपू चौधरी, समेत कई नेता और स्थानीय लोग मौजूद रहे

इटावा *थाना बढपुरा क्षेत्र के अंतर्गत नगला गोर गांव में बाइक सबार को मारी टक्कर*

इटावा *थाना बढपुरा क्षेत्र के अंतर्गत नगला गोर गांव में बाइक सबार को मारी टक्कर*

थाना बढपुरा क्षेत्र के अंतर्गत नगला गोर गांव पर बाइक सवार को अज्ञात बाहन ने मारी टक्कर गम्भीर रूप से महिला हुयी घायल मोके पर पहुची ऐम्वूलेन्श चालक व शिवपाल सिंह इ एम टी ने बताया कि कि महिला का नाम आरती व घायल बाइक रहे व्यक्ति का नाम मनोज कुमार निवासी कुकाऊली इटावा है

औरैया, उप जिलाधिकारी ने व्यापार संगठन के साथ बैठकर अतिक्रमण पर की चर्चा*

*औरैया, उप जिलाधिकारी ने व्यापार संगठन के साथ बैठकर अतिक्रमण पर की चर्चा*

*बिधूना,औरैया।* कोतवाली क्षेत्र गुना में बुधवार को उप जिलाअधिकारी ने कस्बे मे व्यापारियों द्वारा बढ़ाए जा रहे अतिक्रमण को लेकर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों व नगर पंचायत के साथ बैठक की! जिसमे दुकानदारों को नाली तक ही सामान रखने का मानक दिया गया है!यदि मानक के आधार से ज्यादा बाहर तक सामान रखे हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही निश्चित रूप से की जाएगी तो वही नगर के मेन चौराहे भगत सिंह पर अनाधिकृत रूप से कई दुकानदारों के द्वारा अवैध अतिक्रमण किया जाता है जिससे चौराहे पर भीषण जाम की स्थिति पैदा हो जाती है और बाहर से आने जाने वाले वाहन जाम मे फस जाते है! जाम की समस्या से निजात पाने के लिए बिधूना शासन व प्रशासन तथा नगर पंचायत ने अपनी कमर कस ली है! भगत सिंह चौराहे पे डिवाइडर के ऊपर कुछ दुकानदारों बर्फ बेचते है जो बर्फ पिघल कर पानी के रूप मे सड़क पर बहता है जिसके कारण कई मोटरसाइकिल वाले फिसल कर गिर जाते हैं इस समस्या को भी उप जिला अधिकारी के द्वारा संज्ञान में ले लिया गया है कस्बे के अंदर जल्द ही अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया,फाईलेरिया की दवा हर पात्र को मिले- सीएमओ*

*औरैया,फाईलेरिया की दवा हर पात्र को मिले- सीएमओ*

*जिलाध्यक्ष ने स्वयं दवा का सेवन कर शुरू किया अभियान*

*फाइलेरिया की रोकथाम के लिए शुरू हुआ अभियान, स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर खिलाएंगे दवा*

*औरैया।* आज दिन गुरूवार को कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के अनुसार शारीरिक दूरी (दो गज की दूरी), मास्क और हाथों की साफ़-सफाई का अनुपालन करते हुए समुदाय को फाइलेरिया या हाथीपांव रोग से बचाने के लिए मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए /आईडीए ) कार्यक्रम का शुभारम्भ जनपद में गुरुवार को हुआ। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिबियापुर में जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा ने कार्यक्रम का फीता काटकर शुभारम्भ किया। उन्होंने स्वयं दवा का सेवन करते हुए और कहा की दवा खाली पेट नहीं खानी है और इसे स्वास्थ्यकर्मी के सामने ही खाना आवश्यक है। दवा खाने से जब शरीर में परजीवी मरते हैं तो कई बार सिरदर्द, बुखार, उल्टी, बदन में चकत्ते और खुजली जैसी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलती हैं । इनसे घबराना नहीं है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद सहित प्रदेश के 19 जनपदों दिनांक 12 मई 2022 से 27 मई 2022 तक मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एम.डी.ए./आई.डी.ए.) कार्यक्रम कराया जाना सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस अभियान में सभी वर्गों के लाभार्थियों को फाइलेरिया से सुरक्षित रखने के लिए एम.डी.ए. जनपदों में डी.ई.सी. एवं अल्बंडाज़ोल एवं आई.डी.ए जनपदों में डी.ई.सी. ,अल्बंडाज़ोल तथा आईवरमेक्टिन की निर्धारित खुराक स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा घर-घर जाकर, अपने सामने मुफ्त खिलाई जाएगी। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (आरसीएच) एवं वीबीडी नोडल अधिकारी डॉ शिशिर पुरी ने बताया कि जिले में हाथीपांव के 590 और हाइड्रोसील के 430 मरीज हैं। उन्होंने कहा कि 12 मई से 27 मई तक मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) अभियान चलने जा रहा है जिसमें अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को अपने सामने फाइलेरिया रोधी दवा खिलाएंगे। यह दवाएं निःशुल्क जनसमुदाय को खिलाई जाएंगी और इसका सेवन दो साल से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती और गंभीर रोग से पीड़ित लोगों को छोड़ कर सभी को करना है। जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि जिले में 16 लाख 12 हज़ार 214 की जनसंख्या को अभियान के दौरान दवा खिलाई जाएगी। इसके लिए 1416 टीम बनाई गई हैं जिनके कार्यों का पर्यवेक्षण 230 सुपरवाइजर करेंगे। जनपद स्तर और सामुदायिक स्तर पर चिकित्सकों की रैपिड रिस्पॉन्स टीम गठित की गई है, जो आवश्यकता पड़ने पर तुरंत उपलब्ध रहेगी। फाइलेरिया की दवा सप्ताह में चार दिन सोमवार, मंगलवार, और शुक्रवार प्रातः 11 से दोपहर 3 बजे घर घर जाकर टीम द्वारा अपने सामने खिलायी जाएगी।
उन्होंने कहा की दो वर्ष से अधिक व पांच वर्ष से कम आयु वर्ग के लोगों को 100 ग्राम की एक डीईएसी गोली और 400 ग्राम की एक एलबेंडाजोल गोली देनी है। पांच से पंद्रह वर्ष आयु वर्ग के लोगों को डीईसी की 100 ग्राम की दो गोली और एलबेंडाजोल की 400 ग्राम की एक गोली दी जाएगी। इसके अलावा 15 वर्ष से अधिक आयु वग्र के लोगों को डीईसी की 100 ग्राम की तीन गोली और 400 ग्राम एलबेंडाजोल की एक गोली दी जाएगी। उन्होंने बताया कि फाइलेरिया बीमारी मच्छर के काटने से होता है। इसको सामान्यतः हाथीपांव भी बोलते है। इसमें पैरों और हाथों में सूजन के अलावा अंडकोष में सूजन जैसी दिक्कत होती है। व्यक्ति में संक्रमण के पश्चात बीमारी होने में पांच से पंद्रह साल का समय लग जाता है। इस अवसर पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीपी शाक्य , जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ राकेश सिंह , एपिडेमोलॉजिस्ट, मलेरिया निरीक्षक, बीपीएम , बीसीपीएम सहित पाथ व पीसीआई संस्था के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

*औरैया, अंतराष्ट्रीय नर्स दिवस पर विद्यालय के बच्चों ने स्वास्थ्य कर्मियों का किया सम्मान

*औरैया, अंतराष्ट्रीय नर्स दिवस पर विद्यालय के बच्चों ने स्वास्थ्य कर्मियों का किया सम्मान*

*०एक्सिस स्कूल के विद्यार्थियों ने फफूँद स्वास्थ केंद्र जाकर डॉक्टर और स्टाफ को किया सम्मानित।*

*फफूँद,औरैया।* गुरुवार को अंतराष्ट्रीय उपचारिका (नर्स) दिवस के अवसर पर नगर की अग्रणी शिक्षण संस्था एक्सिस पब्लिक स्कूल के बच्चों और शिक्षिकों ने नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर चिकित्सकों , नर्स आदि का तिलक लगाकर एवं गुलदस्ता भेंट कर उनका सम्मान किया।डॉक्टरों,नर्सों,अन्य स्वास्थ कर्मियों का उनके चिकित्सा के क्षेत्र में असीम योगदान और सम्मान प्रकट करने के संदर्भ में उनका सम्मान किया गया । इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ए. के. दुबे ने बताया कि अंतराष्ट्रीय नर्स दिवस फ्लोरेंस नाइटिंगल जिन्हें लेडी ऑफ द लैंप भी कहा जाता हैं उनकी जयंती के उपलक्ष्य में नर्स डे मनाया जाता हैं।वर्तमान में हाल ही में कोरोना काल मे देश के सभी नर्स, चिकित्सकों ने रात दिन मरीजो की सेवा करके कोरोना पीड़ितों को नया जीवन प्रदान किया । इनके अटूट योगदान एवं दिन रात सेवा की भावना की सराहना करते हुए हमारे प्रधानमंत्री जी ने इन्हें कोरोना वॉरियर्स की संज्ञा दी । इस संकट की घड़ी में जीवन की परवाह न करते हुये दिन रात सेवा में लगी रहने वाली सभी नर्स , स्वास्थ कर्मियों को एक्सिस पब्लिक स्कूल विद्यालय परिवार की ओर से उन्हें बहुत बहुत शुभकामनाएं व धन्यवाद दिया गया।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

*औरैया, पूर्व सभासद अनुपम वर्मा की माता जी के निधन पर गहरा शोक*

*औरैया, पूर्व सभासद अनुपम वर्मा की माता जी के निधन पर गहरा शोक*

*फफूंद,औरैया।* नगर पंचायत फफूंद के पूर्व सभासद मोहल्ला चमनगंज निवासी अनुपम वर्मा स्वर्णकार की पूजनीय माता जी जिनकी उम्र 72 साल जिनका 10/11 मई की रात में आकस्मिक निधन हो गया है पूर्व सभासद अनुपम वर्मा स्वर्णकार की माता जी श्रीमती उमा देवी वर्मा पत्नी स्वर्गीय रामअवतार वर्मा के आकस्मिक निधन पर नगर पंचायत फफूंद के अध्यक्ष प्रतिनिधि अनुराग शुक्ला पंकज शुक्ला व हरिश्चंद्र स्वर्णकार रामचंद्र स्वर्णकार भरत स्वर्णकार आनंद वर्मा सूर्यनारायण ओमर प्रदीप वर्मा स्वर्णकार प्रमोद वर्मा स्वर्णकार आनंद वर्मा स्वर्णकार शिवा विशाल रौनक अर्पित राममूर्ति तिवारी पत्रकार गोपाल कृष्ण मिश्रा मास्टर शिव बृजेंद्र अवस्थी मास्टर विक्रम राजपूत नाथूराम वर्मा स्वर्णकार मास्टर राम प्रकाश गुप्ता मुनीश शुक्ला रामजी दुबे श्री मती जीत कुमारी दुबे लक्ष्मी देवी अवस्थी सुरेश चंद्र अवस्थी आदि लोगों ने गहरा दुख प्रकट किया है विदित हो कि स्वर्गीय श्रीमती उमा देवी बर्मा के पति मास्टर रामअवतार बर्मा का 27 नवंबर 2020 को निधन हो गया था।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता