Monday , October 28 2024

Editor

इटावा, व्यापार मण्डल ने किया मोटर ट्रांसपोर्ट यूनियन का गठन

व्यापार मण्डल ने किया मोटर ट्रांसपोर्ट यूनियन का गठन

मोटर ट्रांसपोर्ट यूनियन के जिलाध्यक्ष रफत अली, महामंत्री कुलदीप यादव बने

इटावा। उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल की संतुती पर व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं जिला महामंत्री आकाशदीप जैन बेटू ने व्यापारिक गतिविधियों में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली इकाई मोटर ट्रांसपोर्ट यूनियन का कुँवर रफत अली खान को जिलाध्यक्ष एवं कुलदीप कुमार यादव बंटू को जिला महामंत्री मनोनीत किया है। गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने इनके नाम की घोषणा कर नव मनोनीत पदाधिकारियो को माला पहनाकर एवं मनोनयन पत्र देकर सम्मानित किया। नव नियुक्त जिलाध्यक्ष कुँवर रफत अली खान ने कहा मोटर मालिकों के साथ बडे़-बडे़ हादसे भी हो जाते हैं, लेकिन ट्रांसपोर्टर हिम्मत नहीं हारते और अपनी कमाई का 90 फीसद खर्च डीजल, पेट्रोल, टैक्स, मरम्मत, टोल टैक्स व बैंक किश्त आदि में खर्च करते हैं। इसके साथ ही चालक-हेल्पर का तनख्वाह दी जाती है। इतना सब करने के बाद भी ट्रांसपोर्टर खाली हाथ रह जाता है उन्होंने सरकार से विशेष पैकेज देने की मॉग की। जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित ने कहा आपदाओं में भूखे-प्यासे रह कर भी ट्रांसपोर्टर अपने देश प्रदेश वासियों व सामान को सुरक्षित स्थान तक पहुँचाने का फर्ज निभाते हैं। हजारों करोड़ रुपये सरकार को टैक्स देने के बाद भी कभी सरकार इनकी बातों को नही सुनती। जिला महामंत्री आकाशदीप जैन बेटू ने कहा सरकार डीजल के बढ़ते हुये दामों को कम करे जिससे मोटर ट्रांसपोर्ट व्यवसाय को आर्थिक मजबूती मिले। कार्यक्रम में जिला कोषाध्यक्ष क़ामिल कुरैशी, शहर अध्यक्ष रजत जैन, सैय्यद लकी, जाकिर अजीज, सुन्दर सिंह राजपूत, यूसुफ खान, कल्याण सिंह भदौरिया, फरहान खान, रहमत अली, राहिल खान आदि मौजूद रहे।

इटावा, मलाजनी के समीप डी एफ सी सी रेलवे लाइन के नीचे हाईवे पर मध्य रात्रि को ट्रक हुआ दुर्घटनाग्रस्त

जसवंतनगर । इटावा की ओर से आ रहा लकड़ी से लदा एक ट्रक मलाजनी के समीप डी एफ सी सी रेलवे लाइन के नीचे हाईवे पर मध्य रात्रि को दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे काफी समय तक जाम लगा रहा।

बताते हैं कि इटावा की ओर से शिकोहाबाद की ओर जा रहा यह ट्रक जैसे ही सराय भूपत क्रॉसिंग के सामने से गुजरा वैसे ही उस पर लकड़ी लदी देखकर क्रासिंग के समीप खडी पुलिस ने उसका तेजी से पीछा किया । ट्रक चालक ने भी मुसीबत देख ट्रक दौड़ा लिया जिससे थोड़ा आगे चलकर डीएफसीसी रेलवे लाइन के नीचे हाईवे पर रात्रि लगभग 1 बजे अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया । इसी दौरान दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के पीछे आ रही एक डीसीएम पीछे से ट्रक में टकरा गई हालांकि उसका ज्यादा नुकसान नहीं हुआ और वह वहां से बैक कर किसी तरह चली गई। इसके बाद वहां पर आगरा की ओर जाने वाली साइड पर जाम लग गया। बाद में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रण बहादुर सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने जाम को खुलवाया और ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलवाया। बताते हैं कि रात के समय लकड़ी आदि बच्चों से लगे वाहनों का जिस तरह पीछा किया जाता है उससे दुर्घटनाओं की बड़ी आशंका रहती है पुलिस प्रशासन को इस दिशा में ध्यान देना चाहिए।

 

जसवंतनगर। गांव-गांव में खेलो इंडिया कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिये युबक मंगल दल ने बांटी खेलकूद किट

जसवंतनगर। गांव-गांव में खेलो इंडिया कार्यक्रम को बढ़ावा देने के उद्देश्य से क्षेत्र के युवक मंगल दल व महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप सामग्री का वितरण किया गया । खंड विकास अधिकारी द्वारा ब्लॉक परिसर में एक दर्जन खेलकूद किट बांटी गई।

विवरण के अनुसार खंड विकास अधिकारी जसवंत नगर एम एल यादव द्वारा खेलकूद चक्रों का वितरण किया गया किट में वॉलीबॉल, नेट, फुटबॉल, चेस्ट एक्सपेंडिचर तथा स्किपिंग रोप आदि का वितरण किया गया। जिनको यह किट वितरित की गई उनमें युवक मंगल दल मलूपुर, विचपुरी खेड़ा, नसीरपुर, बलरई, वीवामऊ, बनकटी बुजुर्ग , धरबार ,नगला कन्हैई व सिसहाट तथा महिला मंगल दलों में प्रतापपुर, बलाईयापुर , बलरई तथा बिचपुरी खेड़ा शामिल है । खेलकूद किट वितरित करते हुए उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सभी को खेलकूद का अवसर मिलना चाहिए तथा यह सामग्री किसी एक व्यक्ति के लिए नहीं है। युवक मंगल दल व महिला मंगल दल के सदस्य अपनी संख्या बढ़ाते हुए अधिकाधिक लोगों की इसमें भागीदारी बढ़ाएं। इस दौरान क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी धीरेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

औरैया,अमावता में सामूहिक बाजार पर अवैध अतिक्रमण से ग्राम प्रधान परेशान

औरैया,अमावता में सामूहिक बाजार पर अवैध अतिक्रमण से ग्राम प्रधान परेशान

औरैया,विकासखंड अजीतमल के ग्राम पंचायत अमावता में सामूहिक बाजार पर अवैध अतिक्रमण से ग्राम प्रधान ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर बाजार को खुलवाने की मांग की लेकिन उच्चाधिकारियों द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई, लगभग 10 वर्ष पूर्व बाजार स्थापित हुआ था जिस पर ग्रामीणों ने अवैध कब्जा कर रखा है , प्रधान के मना करने के बावजूद भी ग्रामीणों ने बाजार में बनी दुकानों में गेहूं का भूसा भर रखा है और अपने जानवर बांध रहे हैं और कंडे पाथ रहे हैं, ग्रामीण ग्राम प्रधान की बात क्यों करते हैं अनसुना ,ग्राम प्रधान ने एसडीएम और उच्चाधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी जबकि ग्राम प्रधान और ग्रामीणों की मांग है कि बाजार को सुचारू रूप से चलाया जाए और गांव में रोजगार मिल सके सरकार एक ओर रोजगार देने का वादा करती है जबकि ग्रामीण स्तर पर पलायन रोकने को सरकार कई प्रयास कर रही है, लेकिन रोजगार के साधन ना होने की वजह से ग्रामीण करते हैं पलायन , इसलिए बाजार के शुरू होने से सैकड़ों ग्रामीणों को रोजगार के साधन मिलेंगे। बाजार की बाउंड्री को तोड़कर ग्रामीण ले गए हैं ईट और साथ में लगा गेट भी ले गए बाजार में रखी पानी की टंकी और हैंड पंप को भी ग्रामीणों ने चोरी कर लिया है,और बाजार में लगे टीम सेट को भी उखाड़ कर ले गए है।ए, के,सिंह सवाददाता जनपद औरैया

इटावा: 15 मई से प्रो रामशंकर कठेरिया के गांव नगरिया सरावा में शुरू होगा भागवत सप्ताह

*इटावा:-* 15 मई से पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री सांसद प्रो रामशंकर कठेरिया के गांव नगरिया सरावा में शुरू होगा भागवत सप्ताह

इस दौरान स्वास्थ मेले का भी होगा आयोजन, साथ ही नेत्र शिविर भी लगाया जाएगा

स्वास्थ मेले में प्रतिदिन बाहर से आये 50 डॉक्टर करेंगे निःशुल्क स्वास्थ जांच और निःशुल्क दवा वितरण भी होगा

नेत्र शिविर में आंखों की निःशुल्क जांच होगी और ऑपरेशन के लिये मरीजो को एम्बुलेंस के जरिये कानपुर भेजा जाएगा जहाँ उनका निःशुल्क ऑपरेशन कराया जाएगा

प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से वृंदावन के प्रसिद्ध कथा वाचक श्याम सुंदर परासर के द्वारा भागवत की जाएगी और शाम को रासलीला का आयोजन होगा।

साम्हो के पूर्व माध्यमिक विद्यालय का बुरा हाल, ● प्रधानाध्यापक सहित दो अध्यापक रहते हैं नदारत,

*एक शिक्षक पर 86 छात्रों की जिम्मेदारी,दो की मौज*

● साम्हो के पूर्व माध्यमिक विद्यालय का बुरा हाल,

● प्रधानाध्यापक सहित दो अध्यापक रहते हैं नदारत,

● दो शिक्षक छात्रों की शिक्षा को लगाया रहे पलीता,

भरथना,इटावा। भरथना विकास खण्ड क्षेत्र के एनपीआरसी साम्हो अन्तर्गत ज्यादा तर सरकारी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की शिक्षा राम भरोसे है,किसी विद्यालय में शिक्षक लेट लतीफ पहुँच रहे हैं तो किसी विद्यालय के शिक्षक अपने स्कूल पहुँच कर स्मार्ट फोन में पूरा दिन लगे रहते हैं तो कुछ विद्यालय के शिक्षक फर्जी तरीके से विद्यालय पहुँचते ही नही हैं बल्कि कुछ शिक्षक तो इतने दबंग हैं कि वे अपने विद्यालय में माह में एक दो बार पहुँचते हैं और उपस्थिति रजिस्टर पर दबंगई के बल पर पूरे माह के हस्ताक्षर ठोंक कर फुर्र हो जाते हैं। जिसकी ओर शिक्षा विभाग के कोई आलाधिकारी भी ध्यान नही दे रहे हैं। यूं कहिये कि भले ही शिक्षा का स्तर सुधार ने के प्रदेश सरकार कितने भी उपाय करले पर हम नहीं सुधरेंगे की नीति पर पूरा का पूरा शिक्षा विभाग लगा हुआ है। जबकि कुछ शिक्षक भले और अच्छे भी हैं लेकिन गेंहू के साथ घुन पीसने बाली कहावत में अच्छे शिक्षक भी कुछ नही कर पा रहे हैं।
मामला साम्हो एनपीआरसी का ही है यहाँ संचालित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कुल 86 छात्र छात्राओं के बीच विभाग ने तीन शिक्षकों की नियुक्तियां की हैं विद्यालय की कक्षा 6 में 13 छात्र,कक्षा 7 में 38 छात्र और कक्षा 8 में 35 छात्र सहित विद्यालय में कुल 86 छात्र-छात्राएं है शिक्षणरत हैं। जबकि तीन शिक्षकों में दो शिक्षक ज्यादा तर विद्यालय से लगातार नदारत ही रहते हैं जिसके कारण इकलौते शिक्षक को एक साथ कक्षा 6,7,8 के सभी छात्र छात्राओं को शिक्षण कार्य करना पड़ता है।
इस सम्बन्ध में जब हमारे प्रतिनिधि ने कुछ छात्रों से बात की तो एक कक्षा 6 के छात्र अथर्म कुमार ने बताया कि उसने विद्यालय के प्रधानाध्यापक को देखा ही नही है वे कभी विद्यालय में नही मिकते उन्हें व अन्य सभी छात्रों को शुरू से अकेले रजनीश सर ही पढ़ाते हैं।
इस सम्बन्ध में मौजूद छात्रों को शिक्षण कार्य करा रहे शिक्षक रजनीश त्रिपाठी से कुछ बात करने का प्रयास किया तो वे सब कुछ टाल गये और कुछ कहने बोलने से मना कर दिया।


क्षेत्र के ग्राम प्रधान बिजेंद्र सिंह ने बताया कि इस विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक इतना दबंग है कि लगातार विद्यालय नहीं आने के बाद जब कभी आता है तो दबंगई के बल पर रजिस्टर में जबरन हस्ताक्षर ठोंक कर फुर्र हो जाता है इसके सम्बंध में उनके व मौजूद शिक्षक रजनीश त्रिपाठी द्वारा अनगिनत शिकायतें शिक्षा विभाग के अधिकारियों से की जा चुकीं हैं लेकिन सब के सब सरकार की आंखों में घुल झौकने में छुटे पड़े हैं।

रजत तिमोरी की रिपोर्ट

इटावा, फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का डीएम ने किया शुभारम्भ

इटावा, फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का डीएम ने किया शुभारम्भ

ब्राण्ड एम्बेसडर नगर पालिका आकाशदीप जैन ने दवा खाकर की शुरुआत

इटावा। फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का शुभारम्भ गुरुवार को कचहरी परिसर स्थित एसडीएम कोर्ट के बहार लगाए गये स्टॉल का फीता काटकर जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भगवान दास भिभोरिया ने नगर पालिका के ब्रांड एम्बेसडर आकाशदीप जैन बेटू को सबसे पहले फाइलेरिया से बचाव की दवा खिला कर शुरुआत की। जिलाधिकारी ने कहा फाइलेरिया की दवा सभी को रोग से बचाव के लिये खाना आवश्यक है। स्वास्थ्य कार्यकर्ता अपने सामने घरों में जाकर दवा खिलाये। सीएमओ ने कहा फाइलेरिया दुनिया भर में विकलांगता और विरूपता बढ़ाने वाला सबसे बड़ा रोग है (इसे एक संक्रमण के रूप में भी देखा जाता है)। यह एक पैरासाइट डिजिट है जो कि धागे के समान दिखाई देने निमेटोड कीड़ों के शरीर में प्रवेश करने की वजह से होती है। ब्रांड एम्बेसडर नगर पालिका परिषद आकाशदीप जैन बेटू ने कहा शहर के सभी वार्डो में घरों पर जाकर फाइलेरिया की दवा खिलाई जा रही है खाली पेट दवा न खायें कुछ खाकर ही दवा खाये। डिप्टी सीएमओ डॉ.श्रीनिवास यादव ने कहा दुनिया भर में फाइलेरिया मुख्य रूप से गरीब लोगों और उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में अधिक पाया जाता है फाइलेरिया को फीलपाँव एवं श्लीपद के नाम से जाना जाता है भारत में इसे सामान्य तौर पर हाथी पाँव के नाम से जाना जाता है, क्योंकि इस रोग में व्यक्ति का पाँव हाथी के पाँव की तरह हो जाता है। कार्यक्रम के दौरान उप जिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा, मलेरिया अधिकारी नीरज दुबे, सतीश नन्दा, सुराम रस्तोगी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

इटावा से बेवर तक होगा चौड़ीकरण, बसरेहर में बाईपास बनेगा*

*इटावा से बेवर तक होगा चौड़ीकरण, बसरेहर में बाईपास बनेगा*

*बसरेहर (इटावा)*- इटावा-बेवर हाईवे चौड़ीकरण में बसरेहर में 4.1 किलोमीटर का बाईपास बनाया जाएगा। बाईपास की भूमि अधिग्रहण के लिए अधिकारियों की कलम  फील्ड में चलने लगी। हाईवे अथारिटी के इंजीनियरों ने कस्बे में जाकर लोगों से जानकारी जुटाई। हाईवे के चौड़ीकरण और बसरेहर में बाईपास बनने से जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी।

इटावा-बेवर टू लेन हाईवे को फोर लेन करने की मंजूरी मिल गई है। 57.36 किलोमीटर लंबे हाईवे के चौड़ीकरण पर 362 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। बसरेहर में 4.1 किलोमीटर का बाईपास बनाया जाएगा। बाईपास अकबरपुर यूनियन बैंक से पश्चिम दिशा में कस्बे के बाहर से लोहिया नहर से पहले हाईवे से मिलेगा। बाईपास के लिए किसानों की 15 हेक्टेयर भूमि अधिकृत करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। रविवार को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग प्राधिकरण के साइट इंजीनियर अजीत सिंह एवं सुपरवाइजर पंकज सिंह ने मौके पर जाकर काम शुरू क दिया। किसानों के नाम, मौजा एवं भूमि नंबर की जानकारी जुटाई।

*सर्किल रेट से चार गुना मिलेगा मुआवजा*
किसानों को सर्किल रेट से चार गुना मुआवजा दिया जाएगा। किसान अनंतराम मिश्रा, प्रमोद मिश्रा की करीब 10 बीघा, राजकिशोर पाल की छह समेत कई किसानों की भूमि अधिकृत की जाएगी।
*दो हिस्सों में किया जाएगा निर्माण*
हाईवे निर्माण का काम दो हिस्सों में किया जाएगा। एक भाग इटावा से कर्री और दूसरा भाग कर्री से बेवर तक होगा। दो किस्तों में 181-181 करोड़ रुपये जारी होंगे। निर्माण की जिम्मेदारी एटल्स कंपनी को दी गई है।
इटावा, किशनी और बेवर में बनेेंगे *सर्विस रोड*
हाईवे में इटावा शहर, किशनी नगर और बेवर नगर क्षेत्र में हाईवे किनारे 3.5 मीटर चौड़ा सर्विस रोड बनाया जाएगा। यहां सड़क की चौड़ाई 27 मीटर की होगी।

इटावा *6 तहसीलदारों व 3 नायब तहसीलदारों के तबादले*

इटावा *6 तहसीलदारों व 3 नायब तहसीलदारों के तबादले*

इटावा। जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने जनपद में तैनात 6 तहसीलदारों और 3 नायब तहसीलदारों के तबादले किये।
श्रीराम यादव को तहसीलदार इटावा सदर से तहसीलदार, चकरनगर, अशोक कुमार सिंह तहसीलदार जसवन्तनगर से तहसीलदार भरथना, जगदीश सिंह तहसीलदार ताखा से तहसीलदार सदर इटावा, यदुवीर सिंह तहसीलदार सैफई से तहसीलदार जसवन्तनगर, प्रभात राय तहसीलदार भरथना से तहसीलदार ताखा, श्रीमती मोनालिसा जौहरी तहसीलदार चकरनगर से तहसीलदार सैफई बनाया गया। संदीप सिंह को नायब तहसीलदार चकरनगर से नायब तहसीलदार सदर,
अविनाश चौधरी को नायब तहसीलदार ताखा से नायब तहसीलदार चकरनगर, सुश्री तारा शुक्ला को नायब तहसीलदार सदर से नायब तहसीलदार ताखा स्थानांतरित किया गया।

कासगंज-ट्रैक्टर और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत,

 

कासगंज-ट्रैक्टर और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत,

बाइक सवार पिता-पुत्र की मौके पर हुई दर्दनाक मौत,

बाइक पर सवार महिला गंभीर रूप से
घायल,

घायल महिला की हालत नाजुक,

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को लिया कब्जे में

गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खरपरा की घटना।