Monday , October 28 2024

Editor

भरथना *ट्रेन से कटकर एक अज्ञात व्यक्ति की हुई मौत*

*ट्रेन से कटकर एक अज्ञात व्यक्ति की हुई मौत*

● दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक के साम्हो-भरथना स्टेशन के मध्य ग्राम चडरऊआ रेलवे फाटक की घटना,

भरथना,इटावा। दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक अन्तर्गत साम्हो-भरथना रेलवे स्टेशन के मध्य ग्राम चडरऊआ रेलवे क्रासिंग पर बुधवार की रात्रि एक अज्ञात व्यक्ति दौड़ती ट्रेन की चपेट में आ गया जिसकी घटना स्थल पर ही ट्रेन से कटकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के सम्बन्ध में रेलवे क्रासिंग पर तैनात कर्मियों ने भरथना रेल प्रशासन को सूचित कर साम्हो पुलिस चौकी को मौके पर बुला लिया। जिसपर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। फिल्हाल मृतक की शिनाख्त नही हो सकी है,जिसके चलते पुलिस ने शिनाख्त कराने के उद्देश्य से शव को सुरक्षित रखा दिया है।

रजत तिमोरी की रिपोर्ट

भरथना, मायके जाने की जिद ने महिला को किया जहर खाने पर मजबूर,

*इकलौते पुत्र की माँ ने जहर खाकर दी जान*

● मायके जाने की जिद ने महिला को किया जहर खाने पर मजबूर,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला चदेलन उमरसेड़ा में एक परिवार में बुधवार की रात्रि साढ़े 9 बजे उस समय चीख पुकार के बीच कोहराम मच गया जब गांव निबासी राहुल कश्यप पुत्र बलराम कश्यप के पत्नी यशोदा देवी 24 बर्ष ने गेंहू में रखने बाली जहरीली कीटनाशक दबाई खा ली। यशोदा द्वारा जहर खाने की खबर मिलते ही परिजन सास पति व पडौसी इलाज हेतु निकट के एक निजी चिकित्सालय लेकर पहुँचे जहाँ चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों की मानें तो मृतका यशोदा देवी के मायके में किसी की शादी थी जिसका निमंत्रण उसकी ससुराल में आया हुआ था। जिसमे यशोदा देवी अपने मायके जाने की जिद पर अड़ी हुई थी,जबकि पति राहुल अपनी पत्नी यशोदा देवी को यह समझा रहा था कि तुम्हारे मायके में परिवार रिस्तेदारी में कोई शादी नही है बल्कि मायके में अन्य विरादरी में शादी है तुम्हारा जाना ठीक नही हैं लेकिन यशोदा नही मानी और गेंहू में रखने को लाई गई घर मे रखी जहरीली कीटनाशक सल्फास यशोदा देवी ने खाली। मृतका यशोदा देवी अपने पीछे अपने चार बर्षीय इकलौते पुत्र व पति और सास ससुर को रोता विलखता छोड़ गई है। घटना के सम्बन्ध में अभी तक मृतका के मायके और पुलिस को कोई सूचना नहीं हो सकी है।

रजत तिमोरी की रिपोर्ट

भर्थना, मायके जाने की जिद ने महिला को किया जहर खाने पर मजबूर,

*इकलौते पुत्र की माँ ने जहर खाकर दी जान*

● मायके जाने की जिद ने महिला को किया जहर खाने पर मजबूर,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला चदेलन उमरसेड़ा में एक परिवार में बुधवार की रात्रि साढ़े 9 बजे उस समय चीख पुकार के बीच कोहराम मच गया जब गांव निबासी राहुल कश्यप पुत्र बलराम कश्यप के पत्नी यशोदा देवी 24 बर्ष ने गेंहू में रखने बाली जहरीली कीटनाशक दबाई खा ली। यशोदा द्वारा जहर खाने की खबर मिलते ही परिजन सास पति व पडौसी इलाज हेतु निकट के एक निजी चिकित्सालय लेकर पहुँचे जहाँ चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों की मानें तो मृतका यशोदा देवी के मायके में किसी की शादी थी जिसका निमंत्रण उसकी ससुराल में आया हुआ था। जिसमे यशोदा देवी अपने मायके जाने की जिद पर अड़ी हुई थी,जबकि पति राहुल अपनी पत्नी यशोदा देवी को यह समझा रहा था कि तुम्हारे मायके में परिवार रिस्तेदारी में कोई शादी नही है बल्कि मायके में अन्य विरादरी में शादी है तुम्हारा जाना ठीक नही हैं लेकिन यशोदा नही मानी और गेंहू में रखने को लाई गई घर मे रखी जहरीली कीटनाशक सल्फास यशोदा देवी ने खाली। मृतका यशोदा देवी अपने पीछे अपने चार बर्षीय इकलौते पुत्र व पति और सास ससुर को रोता विलखता छोड़ गई है। घटना के सम्बन्ध में अभी तक मृतका के मायके और पुलिस को कोई सूचना नहीं हो सकी है।

रजत तिमोरी की रिपोर्ट

इटावा,भर्थना की पूर्व भाजपा एमएलए श्रीमती सावित्री कठेरिया समेत परिवार के तीन लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा में एक अपर जिला जज ने भर्थना की पूर्व भाजपा एमएलए श्रीमती सावित्री कठेरिया समेत परिवार के तीन लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है।10 मई को अपर जिला जज एफएसी शीरीन जैदी ने इस मामले की सुनवाई करते हुए एनबीडब्ल्यू जारी कर दिया।

अपर जिला जज एफएसी शीरीन जैदी ने शिकायतकर्ता पूर्व प्रधान अर्जुन सिंह के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए भारतीय जनता पार्टी की पूर्व विधायक श्रीमती सावित्री कठेरिया, उनके बेटे धर्मेंद्र और पुत्रवधू ममता उर्फ गीता के खिलाफ़ एनबीडब्ल्यू वारंट जारी कर 25 मई को अदालत में पेश होने का निर्देश जारी किया है।

शिकायतकर्ता अर्जुन सिंह के अधिवक्ता धर्मेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि 16 जुलाई 2016 को इकदिल इलाके के महाराजपुर में करीब 4000 वर्ग फुट के एक विशाल भूखण्ड को कब्जा करने को लेकर हुए विवाद में कई लोग घायल हुए थे । इस मामले में अर्जुन सिंह की ओर से दर्ज कराए गए मामले में श्रीमती सावित्री कठेरिया, उनके बेटे धर्मेंद्र कठेरिया पुत्र वधू गीता और ममता ,अवध किशोर ,भानु कठेरिया, ब्रह्मानंद को धारा 147, 327, 506,336,427 ओर 308 के तहत नामजद कराया गया लेकिन इकदिल पुलिस ने अपनी विवेचना में सावित्री कठेरिया,उनके बेटे धर्मेंद्र ओर पुत्र वधू ममता उर्फ गीता के नाम को हटा दिया। जब कि सावित्री कठेरिया के परिवार के ब्रह्मानंद,भानु कठेरिया ओर अवध किशोर के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दिया था।

शिकायतकर्ता पूर्व प्रधान अर्जुन सिंह ने पुलिस की इस कार्रवाई को अदालत में चुनौती दी। अदालत में दी गई चुनौती के आधार पर अपर जिला जज ने सावित्री कठेरिया उनके बेटे धर्मेंद्र कठेरिया और उनकी पुत्रवधू गीता और ममता के खिलाफ दर्ज कराए गए मामले को सही मान कर गैर जमानती वारंट जारी कर 25 मई को अदालत में पेश होने के निर्देश दिए गए है।

स्थानीय सूत्र बताते है कि 16 जुलाई 2016 को इकदिल थाना इलाके के महाराजपुर गॉव में 4000 वर्ग फुट के विशाल भूखंड पर कब्जे को लेकर हुए विवाद के समय सावित्री कठेरिया ने अपने परिवार के सदस्यों की मदद से कब्जे की कोशिश की थी लेकिन नाकाम रहने पर विवाद कर दिया था जिसमें पूर्व प्रधान अर्जुन सिंह,योगेंद्र, राजेश कुमार पटेल ओर रमाकांत आदि लोग घायल हुए थे ।

जिस समय यह घटनाक्रम घटित हुआ था उस समय श्रीमती सावित्री कठेरिया भर्थना क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की एमएलए नहीं थी

आजमगढ़ पहुँचे  सपा प्रमुख का बी जे पी पर बड़ा हमला

आजमगढ़ पहुँचे  सपा प्रमुख का बी जे पी पर बड़ा हमला

 सबसे ज़्यादा अगर गैर क़ानूनी घर किसी के बने हैं तो वह भाजपा के बने हैं। क्या भाजपा अपने घरों पर बुलडोज़र चलाएगी? थाने में एक बेटी के साथ दुष्कर्म हो गया है क्या थाने में बुलडोज़र चलेगा?: बुलडोज़र कार्रवाई पर बोलते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव, आजमगढ़, उत्तर प्रदेश*
*मुझे उम्मीद है कि जिस तरह से हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में बहस पूरी हो चुकी है, बहुत ज़ल्द आज़म ख़ान बाहर आएंगे। सरकार की लगातार कोशिश रही है कि उनपर इतना दबाव हो कि वे जेल से बाहर ही नहीं निकल पाए। हमें उम्मीद है कि उनके साथ न्याय होगा: सपा प्रमुख अखिलेश यादव, आजमगढ़

इटावा, के0के0 कॉलेज में विश्वविद्यालयी परीक्षा कल से, सभी तैयारियां पूर्ण

इटावा, के0के0 कॉलेज में विश्वविद्यालयी परीक्षा कल से, सभी तैयारियां पूर्ण

के0के0कॉलेज इटावा में कल दिनांक 12/05/22से विश्वविद्यालयी परीक्षा आरम्भ होने जा रही है ।महाविद्यालय में जनपद के पांच अन्य महाविद्यालयों का भी परीक्षा केंद्र है।इसके साथ ही के0के0कॉलेज नोडल केंद्र भी है,कल सुबह की पाली में 8:30 बजे से 11:30 में
बीए द्वितीय वर्ष की शारीरिक शिक्षा एवं भूगोल ,बीकॉम द्वितीय कंपनी लॉ एवम शाम तीन बजे से 6 बजे के मध्य बीए तृतीय वर्ष गृह विज्ञान, बीएससी तृतीय वर्ष शारीरिक शिक्षा,बीकॉम तृतीय वर्ष कॉपरेटिव एकाउंटिंग के परीक्षार्थियों की परीक्षा होगी।


महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0महेन्द्र सिंह ने परीक्षा कंट्रोल रूम में परीक्षा प्रभारी डॉ0उदय वीर सिंह, नोडल प्रभारी डॉ0शिवराज सिंह यादव,डॉ0ओमकुमारी,लेफ्टीनेंट डॉ0सुनील सिंह सेंगर,डॉ0सनोज यादव,डॉ0सुजीत कुमार,डॉ0सुशील,डॉ0सुचित्रा वर्मा,डॉ0मनोज गुप्ता,डॉ0रमाशंकर यादव के सहित वरिष्ठ शिक्षकों के साथ परीक्षा की तैयारी बैठक करने के उपरांत बताया कि के0के0कॉलेज विश्वविद्यालय की मंशा के अनुरूप नकल विहीन,सुचितापूर्ण परीक्षाएं कराने को संकल्पित है । कालेज में परीक्षार्थियों को गेट न0 2 से उड़नदस्ता की सघन चैकिंग के उपरांत ही प्रवेश करने दिया जावेगा।कालेज के सभी कमरों को पहले से ही सीसी युक्त कर दिया गया है।जिसकी मानीटरिंग लाइव विश्विद्यालय के साथ साथ कालेज प्रशाशन भी मेरे सुपरविजन में करेगा।
परीक्षार्थियों के साथ साथ परीक्षा रूम में
निरीक्षकों को भी मोबाइल प्रतिबंधित किया गया है।परीक्षा में गड़बड़ी करने वालो को किसी भी कीमत में बख्शा नही जावेगा। परीक्षाओं सफल संचालन के लिए
परीक्षा केंद्र से निरीक्षको की व ग़ैरशिक्षक कर्मचारियों की ड्यूटी आवंटित समयानुसार कर दी गई है। सभी लोगो का समय से अपनी अपनी ड्यूटी अनुसार महाविद्यालय आना अनिवार्य है

औरैया,फूलमती मंदिर पर बेसहारा रेखा का विवाह कमेटी व दानवीरों के सहयोग में धूमधाम से सम्पन्न कराया

औरैया,फूलमती मंदिर पर बेसहारा रेखा का विवाह कमेटी व दानवीरों के सहयोग में धूमधाम से सम्पन्न कराया

सदर विधायक गुड़िया कठेरिया ने ढोलक की थाप पर मंगल गीत गाए व वर-वधू को आशीर्वाद प्रदान किया
आयोजकों द्वारा सहयोग पाकर व शादी की उत्तम व्यवस्था देखकर परिवारीजनों के चेहरे खिले

औरैया,निषाद (केवट) समुदाय की बेसहारा जरूरतमंद कु.रेखा निवासी ग्राम-पन्हर शाला, जनपद औरैया कु, रेखा की मां ममता व पिता तुलाराम का बीमारी के चलते निधन हो चुका हैं। रेखा का एक भाई जो मानसिक रूप से विक्षिप्त है, अब रेखा के रिश्तेदारों व गांव के लोगों को बेसहारा रेखा के विवाह की चिंता सताने लगी तब उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर असहाय व जरूरतमंदों यथासंभव मदद करने वाले समाजसेवी संगठन विचित्र पहल, औरैया के सदस्यों से संपर्क किया, समिति के सदस्यों ने गांव के लोगों को रेखा के मां-बाप की जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए धूमधाम से रेखा का विवाह कराने हेतु भरोसा दिया। रेखा का विवाह ग्राम-फरीदपुर (कानपुर देहात) निवासी शिवकुमार के साथ कल रात्रि दिनांक 10 मई 2022 को फूलमती मंदिर कमेटी, औरैया व दानवीरों के भरपूर सहयोग द्वारा मंदिर प्रांगण में महिला संगीत के उपरांत वैदिक रीति-रिवाजों व मंत्रोच्चार के साथ द्वारचार, मंडप तथा जयमाल कार्यक्रम के साथ बेसहारा रेखा व शिव कुमार का विवाह सात फेरों के साथ धूमधाम से कराया गया, सदर विधायक गुड़िया कठेरिया ने ढोलक बजाकर मंगल गीत गाए नव दंपति को आशीर्वाद प्रदान किया वैवाहिक कार्यक्रम के अंतर्गत देर रात तक लोग मस्ती में झूमते रहे, महिला शाखा तुलसी द्वारा नव दंपति को तुलसी का पौधा बैठकर अभिनंदन किया गया, जबकि भीगी पलकों के साथ रेखा की विदाई फूलमती मंदिर से देररात एक बजे की गई, वैवाहिक कार्यक्रम में पधारे अतिथियों के ठहरने, जलपान व भोजन की बेहतर व्यवस्था फूलमती मंदिर कमेटी द्वारा कराई गई। वैवाहिक आयोजन में कमेटी के पदाधिकारियों व महिला शाखा तुलसी की अध्यक्ष लक्ष्मी बिश्नोई, प्रभारी बबिता गुप्ता व कार्यक्रम संयोजिक एकता पुरवार का सराहनीय योगदान रहा, जरूरतमंद रेखा को कमेटी व दानवीरों के सहयोग से दान-दहेज के रूप में गैस सिलेंडर-चूल्हा, घड़ियां, फ्रिज, टीवी, कूलर, चांदी के बिछिया, बड़ा बक्सा, पायल, गले का हार, कंगन सेट, अंगूठी, दीवान वैड, गद्दा, तकिया, बेडशीट, ड्रेसिंग टेबल, कुर्सी मेज सेट, प्रेशर कुकर, 25 साड़ियां, सूट, सिलाई मशीन, डिनर सेट, पैंट-शर्ट कपड़ा, दरवाजे के बर्तन सेट, ज्वेलरी, पुडिंग सेट, सीलिंग फैन, बर्तन, गृह उपयोगी खाद्य सामग्री, फल मिष्ठान आदि भेंटकर विदाई की गई। विचित्र पहल सेवा समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि संस्था द्वारा ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के 49 जरूरतमंद परिवारों की बालिकाओं के विवाह में यथासंभव भरपूर मदद की जा चुकी है, समिति द्वारा बेसहारा रेखा की आज 50 वीं शादी संपन्न कराई गई। संस्था के सदस्यों व दानदाताओं को पुनीत कार्यों में हाथ बढ़ाकर तन मन धन से सहयोग करने पर हृदय से आनन्द की अनुभूति होती है। कार्यक्रम के अंतर्गत नगर के प्रमुख व्यवसाई गौरव अग्रवाल ने वैकुंठ रथ सेवा की वार्षिक सदस्यता ग्रहण की। आयोजन में प्रमुख रूप से एस.एस.परिहार,भीमसेन सक्सेना, डॉ. ओमवीर सिंह, मनीष पुरवार (हीरू), सभासद छैया त्रिपाठी, आनन्द गुप्ता (डाबर), सभासद पंकज मिश्रा, शशि गुप्ता, आदित्य पोरवाल, संजय अग्रवाल, कपिल गुप्ता, रानू पोरवाल, मनोज पुरवार, शिक्षक अनुराग गुप्ता, मोहित अग्रवाल अर्पित दुबे एडवोकेट, मयंक पोरवाल, जूनियर शाखा अनमोल के अध्यक्ष शिवम, ऋषभ पोरवाल, अजय पोरवाल अर्पित गुप्ता, मीरा गुप्ता, क्षमा सोनी आदि शाखा की सदस्यों महिलाओं बच्चों सहित तीन सैकड़ा लोग मौजूद रहे।
ए, के,सिंह सवाददाता जनपद औरैया

*औरैया, ट्रेन से कट कर आज्ञात ब्यक्ति की मृत्यु*

*औरैया, ट्रेन से कट कर आज्ञात ब्यक्ति की मृत्यु*

*फफूंद,औरैया।* दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर स्थित पाता स्टेशन के मध्य डाउन लाइन पर आज्ञात ब्यक्ति की ट्रेन से कट कर मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुँची फफूंद जीआरपी की पुलिस ने शव को शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखा है। मंगलवार की देर रात्रि में दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग के मध्य पाता स्टेशन के पास में ट्रेन से कट कर एक ब्यक्ति की मृत्यु हो गई। स्टेशन मास्टर को सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर ने जीआरपी फफूंद को सूचना दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची जीआरपी पुलिस ने शव को उठाकर शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखा है। जीआरपी पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र 45 से 50 वर्ष की है। काली धारीदार शर्ट पहने है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, भारतीय किसान संघ ने किसानो के नलकूप की निशुल्क बिजली देने की मांग*

*औरैया, भारतीय किसान संघ ने किसानो के नलकूप की निशुल्क बिजली देने की मांग*

*औरैया।* उत्तर प्रदेश सरकार के चुनावी घोषणा पत्र में किसानों को नलकूप की बिजली निशुल्क देने की मांग थी, जिस पर अभी तक कोई अमल नहीं हो सका है ना ही सही अधिकारी से जानकारी मिल पा रही है और यह घोषणा किसानों के हित में लागू होगी या नहीं। फिलहाल अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं इसी क्रम में आज भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष ने जिला मुख्यालय पहुंचकर एसडीएम रमेश यादव को एक ज्ञापन दिया और मांग की कि वर्तमान उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने चुनावी संकल्प पत्र में किसानों को सरकार बनने के बाद नलकूप की बिजली नि:शुल्क देने के वचन दिया था जिस पर अभी तक कोई अमल नहीं हो सका है किसानों की इन भावनाओं व मांगों को समझकर किसान हित में ध्यान में रखते हुए माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से भारतीय किसान संघ ने निम्न बिंदुओं पर अपनी मांग रखी, उत्तर प्रदेश सरकार अपने चुनावी घोषणा पत्र से निशुल्क नलकूप बिजली देने का वादा निभाए तथा सरकार गठन के बाद विद्युत विभाग के अनियंत्रित अधिकारियों पर नियंत्रण हो, विद्युत बिलों को शुद्ध करके तथा बिजली कटौती रोस्टर के हिसाब से की जाए, निजी नलकूपों पर विद्युत विभाग द्वारा लगाए जा रहे विद्युत मीटर को रोकने का आग्रह किया गया मीटर लगने से किसानों का नुकसान ज्यादा होगा, वैसे ही किसान आवारा गोवंश वह फसल के नुकसान से परेशान रहता है और रात रात भर जागकर अपनी फसल की रखवाली करता है मीटर लगने के बाद किसान आज असहज हो जाएगा चुनावी घोषणा पत्र में वादे की मांग की बाद में बातचीत करते हुए जिलाध्यक्ष शिवकांत दुबे ने आशा जताई की सरकार अपने द्वारा किए गए वादों को शीघ्र शीघ्र पूरा करेगी, जिससे किसानों को लाभ हो
ज्ञापन के समय शिवकांत दुबे( किसानसंघ जिलाध्यक्ष)दीपक पांडे महेश कुशवाह, सर्वेश कुशवाहा, प्रवीण पालीवाल और कमलेश कुमार मौजूद थे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

इटावा *तहसीलदार चकरनगर मोनालिसा जौहरी ने चकरोड से हटवाया अवैध कब्जा*

इटावा *तहसीलदार चकरनगर मोनालिसा जौहरी ने चकरोड से हटवाया अवैध कब्जा*

*(डॉक्टर एस बी एस चौहान)*

चकरनगर/इटावा। आज बुधवार तहसीलदार चकरनगर मोनालिसा जौहरी को सूचना मिली कि ग्राम व मौजा बरौली में एक आढ़त है जिसके उत्तर की तरफ एक सरकारी चकरोड है। जिस पर कुछ दबंगो ने पिछले 20 वर्षों से अवैध कब्जा कर रखा है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार चकरनगर मोनालिसा जौहरी राजस्व टीम व पुलिस बल को साथ लेकर ग्राम व मौजा बरौली, में पहुँच गयी और राजस्व अभिलेखों के अनुसार गाटा संख्या 541 रकवा 0.0730 है0 जोकि सरकारी चकरोड के नाम दर्ज है, चकरोड की पैमाइश शुरू करवा दी मौके पर पाया कि सरकारी चकरोड पर ग्राम के प्रदीप अवस्थी ने अवैध रूप से कब्जा कर अपने खेत मे मिला ली है और फसल वो लेता था। सरकारी चकरोड पर अवैध कब्जा होते देख तहसीलदार का पारा चढ़ गया और तहसीलदार ने तत्काल सरकारी चकरोड को अवैध कब्जेदारों से मुक्त करा दिया तथा मौके पर ही ग्राम प्रधान को बुलाकर सरकारी चकरोड पर मिट्टी, खड़ंजा डलवाने के स्पष्ट निर्देश दे दिए। तहसीलदार का उग्र रूप देखकर अवैध कब्जेदारो में हड़कंप मच गया और वह मौके पर नही आये।

तहसीलदार चकरनगर मोनालिसा जौहरी ने बताया कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा बिल्कुल वर्दाश्त नही किया जाएगा। यदि कोई सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करेगा तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। आगे भी इसी तरह सरकारी भूमि का सत्यापन कराया जायेगा।