Monday , October 28 2024

Editor

भरथना, बाइक दौड़ाकर नवयुवक को किया था गम्भीर घायल,

*दुर्घटना के 22 दिन बाद भी घायल को नहीं देखा*

● बाइक दौड़ाकर नवयुवक को किया था गम्भीर घायल,

● परिजनों ने लाखों खर्च कर बचाई नवयुवक की जान,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली नगर क्षेत्र के ग्राम नगला नगरु के अजय कुमार पुत्र कप्तान सिंह ने भरथना कोतवाली सहित कस्बा पुलिस चौकी को सौंपे प्रार्थना पत्र में बताया है कि विगत माह की 19 अप्रैल को उसका नवयुवक पुत्र राजा 16 बर्ष अपने किसी निजी कार्य से भरथना-ऊसराहार मार्ग स्थिर मोहल्ला श्रेष्ठ नगर के शिव मैरिज होम के पास गया हुआ था। पुत्र राजा उक्त मार्ग स्थित रात्रि करीब साढ़े 8 बजे सड़क किनारे खड़े होकर किसी से बात कर रहा था,इसी बीच एक नामजद नम्बर बाली बाइक पर सबार एक व्यक्ति ने अपनी बाइक तेज रफ्तार दौड़ाते हुए सड़क किनारे खड़े उड़के पुत्र राजा को जोरदार टक्कर मार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया और घटना को अंजाम देकर मय बाइक के चालक भाग जाने में सफल हो गया। दुर्घटना की खबर मिलते ही परिजन अपने पुत्र राजा को इलाज हेतु तत्काल एक निजी चिकित्सालय लेकर भागे जहाँ चिकित्सकों ने गम्भीर घायल राजा को सैफई के पीजीआई रैफर कर दिया,इलाज में सुधार नहीं होने पर राजा को लखनऊ भर्ती कराया गया जहाँ लाखों रुपये खर्च कर परिजनों ने राजा की बमुश्किल जान बचाई है।
गम्भीर घायल राजा के दुखी पिता अजय कुमार ने आरोप लगाया है कि उक्त घटना को अंजाम देने बाले बाइक सबार व नामजद नम्बर बाली बाइक स्वामी ने घटना के 22 दिन गुजर जाने तक घायल को पलट कर तक नही देखा है।
प्रार्थना पत्र में पीड़ित पिता अजय कुमार ने दुर्घटना में सामिल नामजद नम्बर बाली बाइक व उसके चालक सहित बाइक स्वामी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही कराये जाने की गुहार लगाई है।

इटावा, ग्राम प्रधान संगठन इटावा ने प्रधानो की समस्या

ग्राम प्रधान संगठन इटावा ने प्रधानो की समस्याओ को लेकर दिया जिलाधिकारी को ज्ञापन।

इटावा राष्ट्रीय पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन इटावा उत्तर प्रदेश ने ग्राम प्रधानो की विभिन्न समस्याओ को उजागर करते हुये माननीय मुख्यमंत्री /महामहिम राज्यपाल जी को 18 सुत्रीय मागो के साथ जिला अधिकारी कार्यालय इटावा मे एकत्रित होकर श्री मती श्रुति सिंह जिलाधिकारी इटावा को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन मे प्रधानो नें माग की है।

प्रदेश मे संचालित 7000 गौशलाओ मे दिया जा रहा धन ना काफ़ी है इसे बढाकर 70 /_ प्रति गाय किया जाये।
मा मुख्य मंत्री द्वारा 15 दिसम्बर 2021 को की गयी घोषणाओ के अनुसार मनरेगा के वित्तिय अधिकार प्रधानो हस्तांतरित किये जाये। कार्य की एम बी होने के तुरंत बाद भुगतान कराया जाये। ब्लाक के सचिवो का समायोजन का अधिकार खण्ड विकास अधिकारी को दिया जाये। कठोरतम्ं मिट्टी की खुदाई मे जे सी वी के प्रयोग की अनुमति दी जाये। ग्राम पंचायतो मे बजट आवादी के अनुसार दिया जाये। इसी प्रकार बृक्षारोपण आधिक से अधिक कराने,भूमि पृवन्धन मे लेखपाल की हर माह बैठक, आगनबाड़ी केन्द्र का संचालन ।पडती भूमि मे चर उगाने की अनुमति ग्राम पंचायतो को दी जानी चाहिये प्रधानो को भत्ता कम से कम 15000/ दिया जाये तथा सदस्यॉ को 3000/ देने की व्यवस्था की जाये।कम्पुटर सहायक के वेतन की व्यवस्था अलग से हो प्रधांन की सुरक्षा हेतु शस्त्र लह्शंस और गार्ड की व्यवस्था करायी जाये।सचिव व लेखपालो की तैनाती पंचायतो मे 2 बर्ष से अधिक नही रहिनी चाहिये 2 वर्ष से अधिक होने पर उन्हे स्थांतरित किया जाये।प्रधानो के विवेक शील कोष की स्थापना तुरंत की जाये। स्कूल कायाकल्प का पैसा स्कूल के खातो मे ही दिया जाये।
इस अबसर पर जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह सेगर, जिला प्रवक्ता डा राजेश सिंह चौहान,जिला महामंत्री विकास कठेरिया, जिला संगठन मंत्रीरजनीश शर्मा, अमित भदौरिया, हर्गोविब्द सिह ब्रजेन्द्र सिंह किरण देवी , प्रभा कान्त, संजय प्रताप सिंह राजेश कुमार, स्याम बाबू, कृपशकर, विजय सिंह, लक्ष्मी कठेरिया , महेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष, वीरेंद्र सिंह,इन्द्रपाल सिंह,कमला देवी , कविर चंद,पूणम कुमारी, अभिलाख सिह, रमौतार सिंह, विश्वनाथ सिंह,ब्रजेन्द्र सिंह, शालनी प्रधानआदि प्रधान एवं बड़ी संख्या मे प्रधान उपस्थित रहे।

इटावा *अजीतमल में प्रसव के बाद भरथना के जच्चा-बच्चा की मौत*

*अजीतमल में प्रसव के बाद भरथना के जच्चा-बच्चा की मौत*

● मृतक के परिजनों ने नर्सिंग होम में किया हंगामा,

● चिकित्सकों पर लगाया घोर लापरवाही का आरोप,

भरथना,इटावा। औरैया जनपद की कोतवाली नगर अजीतमल अन्तर्गत बीते दिन मंगलवार को रात्रि करीब 8 बजे प्रसव के बाद एक जच्चा-बच्चा की दर्दनाक मौत हो गई। जच्चा-बच्चा की मौत से दुखी परिजनों ने नर्सिंग होम प्रशासन पर प्रसव दौरान घोर लापरवाही का अरोप लगाते हुए नर्सिंग होम में जमकर हंगामा किया।
आपको बतादें बीते दिन मंगलवार की रात्रि मृत जच्चा-बच्चा के परिजन मृत अवस्था में जच्चा-बच्चा को लेकर जिलाचिकित्सालय पहुंचे, जहां चिकित्सकों की खबर से मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा दिया।
भरथना कोतवाली की ग्राम पंचायत पालीखुर्द के मजरा ग्राम नगला चुन्नी की मडैया के विजय सिंह ने अपनी 32 वर्षीय गर्भवती पत्नी अंजली सिंह को मंगलवार सुबह 11 बजे जनपद औरैया की अजीतमल कोतवाली नगर क्षेत्र के कस्बा बाबरपुर में संचालित एक नामजद नर्सिंग होम में भर्ती कराया था।
जिसपर उसी दिन देर शाम करीब साढ़े सात बजे अंजली सिंह ने एक सुन्दर स्वस्थ्य पुत्र को जन्म दिया। इसके मात्र दस मिनट बाद ही उसके नवजात पुत्र की मौत हो गई। और फिर स्वस्थ्य जच्चा अंजली सिंह की भी मात्र आधे घंटे बाद अचानक मौत हो गई। एक साथ क्रम से जच्चा-बच्चा की मौत की खबर से परिजनों का आक्रोश फूट पड़ा और परिजनों ने नर्सिंग होम प्रशासन व चिकित्सकों पर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया।
कुछ लोगों के समझाने पर आक्रोशित परिजन शांत हो सके। इसके बाद परिजन दोनों शवों को लेकर जिलाचिकित्सालय पहुंचे,जहां चिकित्सकों ने पुलिस को खबर देकर शवों को पोस्टमार्टम को भेजा गया है।
मृतका जच्चा अंजली सिंह अपने पीछे अपने दो पुत्र
12 वर्षीय शीतल सिंह व 6 वर्षीय मृदुल प्रताप सिंह व पति विजय सिंह सहित परिजनों को रोता विलखता छोड़ गई है।

रजत तिमोरी की रिपोर्ट

इटावा- ओवरलोड बालू खनन अभियान में संयुक कार्यवाही करते हुए एन एक्सह 2 पर 8 ट्रको को किया गया सीज

इटावा- ओवरलोड खनिज परिवहन के खिलाफ चल रहे अभियान में संयुक कार्यवाही करते हुए परिवहन विभाग, सेल्स टैक्स, खनिज विभाग ने इकदिल हाईवे पर कार्यवाही करते हुए इकदिल थाने की मदद से 8 ओवरलोड ट्रकों को किया सीज,

वही ओवरलोड को लेकर खनन माफियाओं की दबंगई इस पूरे प्रकरण में देखने को मिली जब सीज की गई गाड़ियों को इकदिल थाने तक ले जाने के लिए 3 घंटे का समय सिर्फ इसलिए लगा गया क्योंकि मोके पर गाड़ी छुडाने एवं सीज की गई गाड़ियों को थाने ले जाने का माफिया एवं दलाल ए आर टी ओ, थाना पुलिस एवं सेल टेक्स अधिकारी से सरेआम करते रहे विरोध, वही जब इस पूरे प्रकरण की जानकारी इटावा एस एस पी को हुई तब जाकर सीज किये गए ट्रक इकदिल थाने पहुँच सके,

वही आज की कार्यवाही पर ए आर टी ओ ब्रजेश कुमार ने बताया कि आज सुबह से चले अभियान में 70 गाड़ियों को चेक किया गया जिसमें 8 गाड़ियों पर तीन विभागों के साथ मिलाकर कार्यवाही की गई

भरथना में अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर कल 12 मई को होगी अहम बैठक,

*बुलडोजर चलाने पर कल 12 मई को लगेगी मोहर*

● भरथना में अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर कल 12 मई को होगी अहम बैठक,

● सीएम के आदेश पर अतिक्रमण हटाओ अभियान की 13 मई से हो सकती है शुरुवात,

भरथना,इटावा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ बुलडोर बाबा के आदेश और जिलाधिकारी श्रुति सिंह के शख्त निर्देश पर भरथना नगर पालिका प्रशासन ने भरथना नगर के प्रमुख मार्ग बालूगंज, शहीद चन्द्र शेखर पार्क,सरांय रोड़,डॉ० रामप्रकाश व डॉ०आई० पी०पाण्डे बाली गली,रेलवे क्रासिंग मोतीगंज और मोना स्वीट हाऊस व बजाजा लाइन चौराहा,नेविलगंज,तिलक रोड़,सब्जी मंडी आदि मार्गो पर नियमित लगने बाले जाम की समस्या को लेकर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने का पूरा मन बना लिया है।
आपको बतादें भरथना प्रशासन उपरोक्त मार्गो व गलियों के स्थाई व अस्थाई अबैध अतिक्रमण से लम्बे समय से परेशान और चिन्तित बना है। भरथना प्रशासन नगर पालिका के सहयोग से मात्र दो दिन के अन्दर नगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चला सकता है। जिसकी अन्दर अन्दर तैयारी पूरी करली गई है,मात्र औपचारिकता शेष है।
जिसको लेकर भरथना नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी राम आसरे कमल ने दो दिन पूर्व ही निर्देश जारी कर नगर क्षेत्र के सभी प्रशासनिक अधिकारियों व व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों सहित नगर क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों के साथ एक आवश्यक बैठक कल दिनांक 12 मई दिन गुरुवार दोपहर 12 बजे आहूत की है। जिसमे दो दिन बाद 13 मई दिन शुक्रवार को शुरू होने बाले अतिक्रमण हटाओ अभियान में सहयोग की अपील की जानी है। साथ ही कुछ सुझाव भी मांगे जाने हैं। फिल्हाल 13 मई दिन शुक्रवार को बाबा का बुलडोजर चलना तय है। अतिक्रमणकारी बुलडोजर के पहुँचने से पहले हमेशा के लिए अपना स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण स्वतः ही हटाले तो अच्छा रहेगा वर्ना बाबा का बुलडोजर एक सूपड़ा में स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण को ध्वस्त कर देगा।
पालिका के ई०ओ०श्री कमल ने कल 12 मई गुरुवार को दोपहर 12 बजे से स्थान नगर पालिका परिषद के सभागार में सम्पन्न होने बाली अति आवश्यक बैठक में नगर क्षेत्र के सभी व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया

तिमोरी की रिपोर्ट

 

 

 

कुरावली/मैनपुरी* *अज्ञात युवक की सड़क किनारे डैड बॉडी मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी*

कुरावली/मैनपुरी*

*अज्ञात युवक की सड़क किनारे डैड बॉडी मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी*

*ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना*

*सूचना पाकर थाना प्रभारी भोलू सिंह भाटी मय पुलिस फोर्स के पहुंचे मौके पर*

*रजाई में लिपटी पड़ी है डैड बॉडी और बंधे पीछे की तरफ दोनों हाथ*

*पुलिस के अनुसार तीन – चार दिन पुराना लग रहा है शव*

*शव की स्थित हो चुकी है छत विछत*

*पूरा मामला जनपद मैनपुरी के थाना कुरावली क्षेत्र के सोनई – अशोकपुर के पास का*

 

इटावा दबंगों के हौसले बुलंद लेखपाल की मिलीभगत से गरीब विकलांग की जमीन पर किया जा रहा कब्जा

इटावा दबंगों के हौसले बुलंद लेखपाल की मिलीभगत से गरीब विकलांग की जमीन पर किया जा रहा अवैध रूप से कब्जा सरकार कितने भी दावे कर ले कब्जा मुक्त अभियान के लेकिन लेखपाल अभियान में पतीला लगाने में जुटे हैं पीड़ित सुल्तान सिंह शाक्य ने लगाई डीएम से मदद की गुहार निवासी ग्राम पाठकपुर

अभिनवपुर थाना बसरेहर की जमीन पर दबंग कर रहे है कब्जा सुल्तान सिंह पूर्ण रूप से विकलांग है और पूर्णता कृषि पर निर्भर है और अपने बच्चों का भरण पोषण उसी से करते हैं और उनके पास कोई दूसरा साधन नहीं है और वह बहुत ही गरीब हैं पीड़ित सुल्तान सिंह सिंह की भूमि संख्या 198 क है जो सुल्तान सिंह के नाम पर है और विपक्ष का कोई लेना देना नहीं है लेकिन लेखपाल अमित यादव विरोधियों से पैसा लेकर व गुंडागर्दी करके व दबाव बनाकर सुल्तान सिंह की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करवाना चाहते हैं और अपने पद का दुरुपयोग करके जबरिया कब्जा कराने का प्रयास कर रहे हैं और पीड़ित पर डरा धमका कर दबाव बना रहे हैं पीड़ित ने जिलाधिकारी श्रुति सिंह से लगाई न्याय की गुहार लगाई है गरीब किसान की जमीन को जल्द से जल्द कराया जाए कबजा मुक्त

कासगंज- पेमेंट लेकर लौट रहे चीनी व्यापारी से 6 लाख रुपये की लूट,

कासगंज-

कासगंज- पेमेंट लेकर लौट रहे चीनी व्यापारी से 6 लाख रुपये की लूट,

बाइक सवार बदमाशों ने लूट की घटना को दिया अंजाम,

रास्ता रोककर सामने से आ रही कार के शीशे पर की फायरिंग,

दो राउंड फायर मारकर शीशे को किया क्षतिग्रस्त,

व्यापारी के साथ की मारपीट कपड़े फाड़े,

6 लाख रुपये लूटकर फरार हुए बदमाश,

कासगंज एसपी मान रहे घटना को संदिग्ध,

अमापुर कोतवाली क्षेत्र के सिढ़पुरा मार्ग की घटना।

 

औरैया, बिजली का करंट लगने से युवती गम्भीर घायल, डॉक्टरों ने किया रेफर।*

*औरैया, बिजली का करंट लगने से युवती गम्भीर घायल, डॉक्टरों ने किया रेफर।*

*अछल्दा,औरैया।* थाना क्षेत्र के पुर्वा सती ( वंशी ) में मंगलवार की दोपहर घर के बाहर लगे हैण्डपम्प से पानी लेने गयी युवती को बिजली का करन्ट कग गया जिससे उसकी हालत गम्भीर हो गयी जिसे प्राथमिक उपचार के बाद सैफई रिफर कर दिया l ग्राम पुर्वा सती निवासी अंजली पुत्री वीरेन्द्र सिंह उम्र 15 वर्ष घर के बाहर लगे हैण्डपम्प से पानी भरने गयी थी तभी घर के बाहर लगी टिन शेड पर बिजली का तार टूटकर गिर पड़ा जिससे उसमें करन्ट फैल गया बिजली का करन्ट इतना तेज था कि टिन शेड के नीचे लगे हैण्डपम्प से पानी भर रही लड़की को भी करन्ट लग गया आनन फानन परिजन उसे सीएचसी पर लेकर पहुंचे जहां डॉ जितेंद यादव व उनकी टीम ने लड़की की हालत गम्भीर होने पर उपचार कर उसे सैफई रिफर कर दिया l

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, नवोदय विद्यालय के कक्षा 7 के छात्रों का शिकायती पत्र सोशल मीडिया में वायरल होने से मचा हड़कंप।*

*औरैया, नवोदय विद्यालय के कक्षा 7 के छात्रों का शिकायती पत्र सोशल मीडिया में वायरल होने से मचा हड़कंप।*

*प्राचार्य का कहना मामला दो माह पहले का दोनों को समझा दिया गया था।*

*दिबियापुर,औरैया।* नवोदय विद्यालय तैयापुर के कक्षा 7 के छात्रों का शिकायती पत्र सोशल मीडिया में वायरल होने से हड़कंप मच गया है ,पत्र को लोग सोशल मीडिया में डालकर तरह तरह के कमेंट्स कर रहे है ,वहीं विद्यालय के प्राचार्य व अन्य शिक्षक का कहना है कि यह मामला दो माह पहले का है जिसमें दोनों को समझा दिया गया था मामला शांत हो गया था,दो महीने बाद वायरल पत्र को फर्जी बताया और यह लेटर किसी ने हाथ से लिखकर वायरल कर दिया यह छात्रों का लेख नहीं है। वायरल हुए पत्र में कक्षा 7 के छात्रों ने प्राचार्य को भेजी गई शिकायत में बताया गया कि हम सभी छात्रों को स्कूल की लडकिया तरह तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग करती है । उन्होंने मांग की की लडकिया छात्रों से माफी मांगे ,इस घटना से सभी छात्र आहत व नाराज है ।इस मामले में विद्यालय के प्राचार्य डाक्टर संजीव गुप्ता ने बताया कि यह मामला दो माह पहले का है जिसमें दोनों लोगो को समझा दिया गया था । सोशल मीडिया में वायरल पत्र को फर्जी बताते हुए कहा कि यह छात्रों का लेख नहीं है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता