Monday , October 28 2024

Editor

औरैया, साइबर संबन्धित अपराधों की रोकथाम/बचाव/जागरूकता कार्यक्रम।*

*औरैया, साइबर संबन्धित अपराधों की रोकथाम/बचाव/जागरूकता कार्यक्रम।*

*औरैया।* अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर के निर्देशानुसार पुलिस कर्मियों को साइबर अपराधों एवं उनसे बचाव के संबंध में जागरूक करने के उद्देश्य से जोन के समस्त जनपदों में साइबर सुरक्षा संबंधी कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में आज दिन मंगलवार को औरैया पुलिस के सहयोग से ऑडीटोरियम हॉल गेलगॉव दिबियापुर में श्री रक्षित टंडन (सलाहकार साइबर पीस फाउंडेशन, निदेशक हैकरशाला, सलाहकार आईएएमएआई इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया) द्वारा आज के डिजिटल युग/ समय में साइबर क्राइम एवं उससे बचाव सम्बंधी कार्यशाला का आयोजन किया गया । आज के डिजिटल युग में दैनिक क्रियाकलापों से लेकर सरकारी/ प्राइवेट कार्यालयों के कामकाज तक प्रत्येक व्यक्ति किसी न किसी रूप में तकनीकी का प्रयोग कर रहा है एवं समय के साथ तकनीकी पर मानव की निर्भरता बढती जा रही है जिसका लाभ उठाते हुए आपराधिक प्रवृति के लोगों द्वारा तकनीकीकरण का गलत प्रयोग भी किया जा रहा है जिसके कारण लोगों को तकनीकीकरण से बहुत से आपराधों/ समस्याओं का सामना भी करना पड रहा है जिसके बारे में साइबर एक्सपर्ट द्वारा साइबर जागरूकता कार्यशाला में उपस्थित पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी, पत्रकार, शिक्षक, विद्यार्थी, सरकारी/ प्राइवेट आदि को विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन साइबर फ्रॉड व महिलाओं/ बच्चों के साथ होने वाले साइबर अपराधों के बारे में बताया गया एवं साइबर अपराधों से बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी देते हुए सतर्क रहकर सोशल मीडिया का प्रयोग करने, रुपयों के ऑनलाइन लेनदेन में गोपनीयता बनाये रखने साथ ही किसी भी प्रकार के डिजिटल क्रियाकलाप को सोच- समझकर एवं उसके संबंध में पूरी जानकारी लेकर उपयोग करने के बारे में जानकारी दी गई । इस दौरान पुलिस अधीक्षक औरैया व मा0 सदर विधायिका श्रीमती गुड़िया कठेरिया द्वारा श्री रक्षित टंडन को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । व पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा मा0 सदर विधायिका श्रीमती गुड़िया कठेरिया को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानिक किया गया इसी दौरान उपस्तित अधिकारीरियों द्वारा पुलिस अधीक्षक औरैया श्री अभिषेक वर्मा को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया जिसमें जनपद औरैया के समस्त पुलिस अधिकारी/कर्म0गण उपस्थित रहें ।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, प्रधान संगठन औरैया ने दिया जिला अधिकारी को 9 सूत्रीय ज्ञापन*

*औरैया, प्रधान संगठन औरैया ने दिया जिला अधिकारी को 9 सूत्रीय ज्ञापन*

*औरैया।* राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन औरैया ने ग्राम प्रधानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री संबोधित जिला अधिकारी औरैया को दिया ज्ञापन। मुख्यालय पर ग्राम प्रधानों की बैठक संपन्न हुई। मुख्य अतिथि कौशल किशोर पांडे प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन ने ग्राम प्रधानों की समस्या को प्रमुखता से लेते हुए 9 सूत्रीय ज्ञापन तैयार कर मुख्यमंत्री संबोधित जिलाधिकारी को दिया। जिलाधिकारी से बिंदुवार समस्याओं पर चर्चा की। जिलाधिकारी ने अपने स्तर से समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
जिलाध्यक्ष /जिला प्रभारी के नेतृत्व में सैकड़ों ग्राम प्रधानों ने सोमवार को जिला मुख्यालय ककोर पहुंचकर एक बैठक कर समस्याओं पर चर्चा की। आए हुए मुख्य अतिथि ने ग्राम प्रधानों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन तैयार किया। ज्ञापन में कहा गया है कि गौशालाओं को समय से धन आवंटित ना होने से भुगतान लंबित हैं। डीएम के द्वारा घोषणाओं शासन द्वारा मानदेय भत्ते आदि में सचिव द्वारा आनाकानी किए जाने में सुधार किए जाए। सामुदायिक शौचालय के केयरटेकर की उपस्थिति पंजिका नहीं है, इससे उनके आने-जाने का पता नहीं चलता। इनकी उपस्थिति पंजिका ग्राम प्रधान कार्यालय में रखवाना व ग्राम प्रधान से उपस्थिति प्रमाण पत्र प्रमाणित करने के बाद ही इनका मानदेय भुगतान किया जाए। एक हजार की आबादी वाले ग्राम पंचायत में मानदेय का धन अलग से प्रदान किया जाये। रोजगार सेवकों का ग्राम पंचायतों द्वारा रिन्यूअल कराया जाए। ग्राम पंचायतों में आवासों की सूची 2017 से शून्य है, आवासों की सूची ग्राम पंचायत की बैठक में तैयार की जाए, इसकी व्यवस्था की जाए। ग्राम सभाओं में नाली खडंजा की बड़ी समस्या है, इसके लिए अतिरिक्त धन की व्यवस्था की जाए। ग्राम सभा के लिए शौचालय का आवंटन नहीं हो रहा है, शौचालय दिए जाएं। ग्राम पंचायत में एक सार्वजनिक शौचालय है,जबकि एक ग्राम पंचायत में 2 से 3 से लेकर 15-20 से 24-25 तक मजरे हैं , तथा इन की दूरी 2 से 3 किलोमीटर तक है, जबकि तमाम ग्राम पंचायतों में 20 मजरे हैं। जिनमें 20 सार्वजनिक शौचालय बनेंगे। जिसका 1 लाख 80 हजार प्रतिमाह केयरटेकर का जाएगा। शौचालय निर्माण का व्यय अलग से होगा। यह सब कताई संभव नहीं है। 9 ग्राम प्रधानों को सरकारी जमीनों के बारे में जानकारी नहीं है, जिससे विकास कार्य कराने में समस्या आती है। जिसके लिए लेखपालों को उप जिलाधिकारी द्वारा आदेशित किया जाए , और ग्राम पंचायत की सरकारी जमीन का लेखा-जोखा प्रधानों के पास उपलब्ध कराया जाए। ग्राम प्रधान/ पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी औरैया पीसी श्रीवास्तव को मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन सौंपा व जिलाधिकारी से ग्राम प्रधानों की समस्याओं पर चर्चा की। इस मौके पर सैकड़ों ग्राम प्रधान मौजूद रहे। कानपुर मंडल महामंत्री अखिलेश पांडे ग्राम प्रधान पति क्योंटरा , जिलाध्यक्ष औरैया गुड्डू यादव , जिला प्रभारी ब्रह्मानंद दोहरे , ब्लॉक अध्यक्ष अछल्दा रामवीर यादव, ब्लॉक अध्यक्ष औरैया अखिलेश सविता, अमित गौतम , ग्राम प्रधान पंचायत सोनाक्षी, विश्वजीत ग्राम प्रधान गंगदासपुर , उमेश सिंह ग्राम प्रधान अघारा, राहुल ग्राम प्रधान धनुपुर, रंजना ग्राम प्रधान हैदरपुर, फरीद खाँन ग्राम प्रधान चपटा, कांति देवी ग्राम प्रधान कमारा, कुलदीप राजपूत ग्राम प्रधान ऊंचा , ज्योति यादव प्रधान आशा, रेखा देवी ग्राम प्रधान चंदानापुर , ग्राम प्रधान जौरा श्याम बाबू, इरफान खान ग्राम प्रधान ऐमा सेगानपुर आदि ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, अटसू मे अवैध अतिक्रमण पर चला बाबा का बिल्डोजर*

*औरैया, अटसू मे अवैध अतिक्रमण पर चला बाबा का बिल्डोजर*

*अटसू,औरैया।* मंगलवार को नगर पंचायत अटसू के बाजार में जमकर चला बाबा का बुलडोजर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पुलिस की मौजूदगी मे बाजार क्षेत्र मे यह कार्यवाही की गई।इस दौरान लोगो मे हड़कंप मचा रहा। बताते चले मंगलवार को एसडीएम व ईओ के नेतृत्व में


अटसू के बाजार मे अतिक्रमण को लेकर जमकर बुलडोजर चला काफी समय से प्रशासन को शिकायते मिल रही थी कि अतिक्रमण की वजह से आम जनमानस को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।वहीं दुकानदार लोगों ने अपनी दुकान के सामने टीन सैट, टंटर, बाँस,बल्ली, ब्रेंच,तखत, आदि डाल रखे थे।जिसे पूरी तरीके से तोड़ दिया गया।वहीं कोटा डीलर राजू पोरवाल का बेटा जेसीबी ड्राइवर को ईट लेकर धमकी देता रहा लेकिन पुलिस के सामने उसकी एक भी न चली वहीं प्रशासनिक अधिकारियों ने दुकानदारों को सख्त हिदायत दी अब दुबारा अतिक्रमण किया गया तो कानूनी कार्यवाही की जाएंगी।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

इटावा, राजा श्रीराम समाज के लिए आदर्श की कुँजी हैं-बालमुकन्द*

*राजा श्रीराम समाज के लिए आदर्श की कुँजी हैं-बालमुकन्द*

भरथना,इटावा। मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम समाज के लिए आदर्श की कुंँजी हैं। माता-पिता, गुरूजनों की सदैव आज्ञा का पालन कर जीवन में कभी भी मर्यादा का उल्लंघन न करने वाले दशरथनन्दन भगवान श्रीराम मर्यादा पुरूषोत्तम कहलाये गये।
उक्त बात कस्बा के मुहल्ला महावीर नगर स्थित बडे हनुमान जी मन्दिर में चल रही दुर्लभ दिव्य संगीतमयी श्री रामकथा का रसपान कराते हुए ख्याति प्राप्त वक्ता धर्मभूषण पं० बालमुकन्द द्विवेदी ने उपस्थित श्रद्धालु महिला-पुरूष भक्तजनों को कथा का श्रवण कराते हुए कही। उन्होंने बताया कि त्रेता युग में रावण का संहार करने के लिए धरती पर अवतरित भगवान श्रीराम ने माता कैकेयी के 14 वर्ष वनवास की इच्छा को सहर्ष स्वीकार कर पिता के दिये वचन को निभाकर ‘‘रघुकुल रीत सदा चली आयी,प्राण जाये पर वचन न जायी‘‘का बखूबी पालन कर समाज को अमूल्य व अतुल्नीय सन्देश दिया। तदुपरान्त कथावाचक श्री द्विवेदी ने मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम की जीवन पर आधारित कई कथाओं का मार्मिक वर्णन कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
वहीं‘‘छम-छम नाचे देखो वीर हनुमाना‘‘की समधुर ध्वनियों के बीच पवनसुत वीर हनुमान की झाँकी के नृत्य ने मौजूद लोगों का मनमोह लिया और झाँकी के साथ तालियों की गडगडाहट के बीच साथ में नृत्य करने को मजबूर कर दिया। श्री रामकथा के दौरान परीक्षित उर्मिला गुप्ता,राधामोहन गुप्ता चिकने,पंकज गुप्ता सीटू, सचिन गुप्ता टीटू आदि व्यवस्था की देखरेख में लगे हुए थे।

जसवंतनगर , सर्व ब्राह्मण समाज महासभा के संस्थापक डाॅ आई के शर्मा की सहमति से अजय द्विवेदी का जिला प्रभारी नियुक्त किया गया

जसवंतनगर | सर्व ब्राह्मण समाज महासभा के संस्थापक डाॅ आई के शर्मा की सहमति से प्रदेश अध्यक्ष अशोक दुबे ने समाज के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले अजय द्विवेदी को जिला प्रभारी मनोनीत किया श्री द्विवेदी के प्रभारी बनने पर चन्द्रमोहन चौधरी, गौरव द्विवेदी ,प्रदीप तिवारी, श्री प्रकाश भारद्वाज, शिवेन्द्र मिश्रा, शैलेन्द्र चतुर्वेदी ,राहुल दीक्षित, राकेश मिश्रा ,अगम शर्मा ,अतुल शर्मा, लक्ष्मीकांत दुबे, रवि तिवारी, रामसुन्दर दुबे ,अनीता शर्मा, अर्चना त्रिपाठी, ममता शर्मा, कल्पना शर्मा ,सुनीता भारद्वाज, रजनी त्रिपाठी ,नीलम शुक्ला, गीता त्रिपाठी ,आशू दुबे ,अमित मिश्रा ,कृष्ण मुरारी शर्मा ,अनुरूद्ध दुबे, वाचस्पति द्विवेदी, कुशलपाल शर्मा, शिवाकान्त चौधरी ,सुबोध तिवारी, पल्लव दुबे ,प्रशान्त राव चौबे, रजत चौधरी आदि ने बधाई ।

 

भरथना,तालाब की भूमि पर दबंगों ने बिना रोक टोक बना लिये पक्के मकान,

*दबंगों ने मेढ़ीदुधी तालाब पर किया अबैध कब्जा*

● तालाब की भूमि पर दबंगों ने बिना रोक टोक बना लिये पक्के मकान,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मेढ़ीदुधी के सीमा देवी उर्फ पप्पी पत्नी मंगेश कुमार ने भरथना तहसील मुख्यालय पर पहुँच कर उपजिकाधिकारी विजय शंकर तिवारी को सौंपे एक शिकायती प्रार्थना पत्र में बताया कि ग्राम पंचायत मेढ़ीदुधी में बर्षो से गाटा संख्या 1400/0.3240 हेक्टेयर भूमि सरकारी अभिलेखों में दर्ज है। उपरोक्त तालाब पर गांव के ही नामजद आधा दर्जन दबंग भूमाफियाओं ने अबैध रूप से कब्जा कर पक्के मकान बना लिए है।विरोध करने पर दबंग भूमाफिया झगड़ा फसाद करने मार पीट करने पर अमादा हो जाते हैं।
शिकायतकर्ता सीमा देवी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उक्त ताकब को कब्जा मुक्त कराये जाने के साथ तालाब को मुख्य रूप में स्थापित कराने का आग्रह किया है।
उक्त सम्बन्ध में उपजिकाधिकारी विजय शंकर तिवारी ने जांच कर समय रहते कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया है।

इटावा, स्वच्छ भारत अभियान के तहत विपिन को बनाया ब्रांड एंबेसडर, स्वच्छता के लिए चलाएंगे जागरूकता अभियान

इटावा, स्वच्छ भारत अभियान के तहत विपिन को बनाया ब्रांड एंबेसडर, स्वच्छता के लिए चलाएंगे जागरूकता अभियान

जसवंतनगर: स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर क्षेत्र में चल रहे सफाई अभियान को लेकर पालिका प्रशासन द्वारा नगर निवासी समाजसेवी विपिन कुमार पुत्र आतेन्द्र सिंह को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। इस दौरान पालिका के अधिशासी अधिकारी रामेंद्र सिंह, पालिकाध्यक्ष सुनील कुमार जौली सहित भाजपा मंडल अध्यक्ष महेश गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे। अब विपिन ब्रांड एंबेसडर नगर के सफाई अभियान का प्रमुख हिस्सा रहेंगे और नगर को स्वच्छ बनाने के लिए जो भी योजना बनती है उनमें मुख्य भूमिका निभाएंगे। साथ ही साथ स्वच्छता के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे। सरल स्वभाव के धनी व समाजसेवी विपिन लंबे समय से सामाजिक कार्यकर्ता व स्वच्छता से जुड़े रहे हैं। इस अवसर पर उनके शुभचिंतकों ने खुशी जाहिर कर फूलमाला पहनाकर बधाई व स्वागत किया।

 

भरथना* पुलिस ने वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार*

भरथना*वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार*

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक राजेश कुमार ने एक नफर वारंटी अभियुक्त बन्नू पुत्र मचल सिंह निवासी ग्राम नगला जखा भरथना इटावा को संबंधित दंड की संख्या सी 470/22 के तहत गिरफ्तार कर माननीय इटावा न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

जसवंतनगर: क्षेत्र में अलग-अलग घटनाओं में पुलिस ने एक तमंचा एक चाकू तथा अवैध शराब सहित 3 लोगो को गिरफ्तार किया है

जसवंतनगर: क्षेत्र में अलग-अलग घटनाओं में पुलिस ने एक तमंचा एक चाकू तथा अवैध शराब सहित 3 लोगो को गिरफ्तार किया है

इटावा, विवरण के अनुसार जसवंत नगर थाने के उप निरीक्षक नागेंद्र सिंह संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे तभी उन्हें सूचना मिली की यमुना ब्रिज के पास एक युवक कुछ वारदात करने की फिराक में खड़ा है तभी पुलिस ने वहां पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया पूछताछ में उसने अपना नाम वसीम पुत्र रईसुद्दीन निवासी कटरा विलोचयान थाना जसवंतनगर बताएं जामा तलाशी में पुलिस ने उसकी जेब से अवैध देसी 315 बोर का तमंचा तथा कारतूस बरामद किए हैं ।
दूसरी घटना में जोनई चौकी इंचार्ज अतिवीर सिंह चौहान को सूचना मिली कि खेड़ा धौलपुर के समीप एक व्यक्ति खड़ा है तो चौकी इंचार्ज ने वहां पहुंचकर अभियुक्त को पकड़ लिया उसकी जामा तलाशी में उसके पास से एक चाकू बरामद किया है पूछताछ में उसने अपना नाम रामू पुत्र तुला नाम निवासी खेड़ा धौलपुर बताया है तथा अन्य घटना में उप निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि ग्राम जोनई के समीप एक व्यक्ति देशी शराब बेच रहा है इस पर पुलिस ने छापा मारा तो उसके पास से 21 क्वार्टर देसी शराब के निकले पूछताछ में उसने अपना नाम भुवनेश पुत्र राजपाल सिंह निवासी खेड़ा धौलपुर थाना जसवंतनगर बताया है

उन्नाव गंगा नहाने गए तीन साथी डूबे, दो अभी भी लापता

उन्नाव

गंगा नहाने गए तीन साथी डूबे, दो अभी भी लापता।

गर्मी से राहत के लिए गंगा नहाने गए थे तीन युवक।

तीन युवकों में दो चचेरे भाई डूबे।

नाहते हुए अचानक गहरे पानी में चले गए दोनों चचेरे भाई।

तीसरे ने डूबता देख मदद की लगाई गुहार।

ग्रामीणों ने तीसरे को डूबने से बचाया।

गोताखोर व ग्रामीण बाकी दोनों की खोज में जुटे।

बांगरमऊ कोतवाली के सेतुही की घटना।