Monday , October 28 2024

Editor

उन्नाव गंगा नहाने गए तीन साथी डूबे, दो अभी भी लापता

उन्नाव

गंगा नहाने गए तीन साथी डूबे, दो अभी भी लापता।

गर्मी से राहत के लिए गंगा नहाने गए थे तीन युवक।

तीन युवकों में दो चचेरे भाई डूबे।

नाहते हुए अचानक गहरे पानी में चले गए दोनों चचेरे भाई।

तीसरे ने डूबता देख मदद की लगाई गुहार।

ग्रामीणों ने तीसरे को डूबने से बचाया।

गोताखोर व ग्रामीण बाकी दोनों की खोज में जुटे।

बांगरमऊ कोतवाली के सेतुही की घटना।

भरथना , पीड़ित पिता ने लगाई गुहार ,साहब दबंग सिपाही के कहर से बचालो*

*साहब दबंग सिपाही के कहर से बचालो*

● साहब 13 मई को घर मे बेटी की शादी है,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली नगर के मोहल्ला श्रेष्ट नगर निबासी सत्यपाल सिंह पुत्र स्व०गंगाराम ने मंगलवार को मुख्यालय पहुँच कर इटावा के पुलिस कप्तान को सम्बोधित एक शिकायती प्रार्थना पत्र अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को सौंपते हुए पड़ौसी दबंग सिपाही के कहर से बचाये जाने के साथ न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़ित ने सत्यपाल सिंह ने अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को बताया कि वह भरथना कस्बा के मोहल्ला श्रेष्ट नगर में अपनी एक निजी आवासीय दुकान पर पुत्रों के साथ कृषि यंत्रों की मरम्मत का कार्य करता है। जबकि उसका नामजद पडौसी दबंग सिपाही जो कानपुर पुलिस लाइन कानपुर में तैनात है अपने दबंग पुत्र के साथ उससे व उसके परिजनों से वेबजह झगड़ा फसाद पर अमादा रहता है,जिसके चलते नामजद दबंग सिपाही अपनी पत्नी और पुत्र के साथ कई बार उसके व परिजनों के साथ अकारण ही गली गलौज कर मार पीट कर मोहल्ला से भगा देने और जान से मरवा देने की धमकियां देता रहता है।
बीते दिन 8 मई को घटित हुई घटना का हवाला देते हुए पीड़ित सत्यपाल सिंह ने बताया कि आगामी 13 मई को उसकी पुत्री की शादी सम्पन्न होनी है,जिसके चलते महिलाओं द्वारा घर मे कई मांगलिक कार्यक्रम चल रहे हैं,8 मई की रात्रि करीब 11 बजे वह अपने घर के दरबाजे बैठा हुआ था। जबकि पड़ौसी दबंग सिपाही अपने तीन अन्य साथियों के साथ शराब का सेवन कर रहा था,शराब पीने के बाद दबंग सिपाही ने वेबजाह उसे गली गलौज देना शुरू कर दिया मना करने पर दबंग सिपाही ने अपने नामजद पुत्र के सहयोग से दबोच लिया और जमीन पर पटक कर उसके साथ जमकर मारपीट करदी। जिससे उसके शरीर मे कई जगह अंदरूनी चोटें आईं है साथ ही अचानक सिपाही ने उसके गर्दन के पिछले हिस्से में किसी धारदार हथियार से हमलाकर कर उसे लहूलुहान कर दिया था। पीड़ित के अनुसार घटना के दौरान उसके परिजन घायल अवस्था मे उसे घर के अन्दर उठा लेगये और सुबह पुलिस से शिकायत करने की कहकर घर मे बने रहे। जबकि दबंग सिपाही और उसकी पत्नी सहित शातिर पुत्र पीड़ित के दरबाजे पर एलानिया जान से मार देने की धमकियां देते रहे जिसके कारण उसका पूरा परिवार भयभीत होकर पूरी रात घर के अन्दर छुपे रहे। सुबह होने पर जब वे भरथना कोतवाली में शिकायत करने पहुँचते इससे पहले दबंग सिपाही ने उसका घेराव कर पुनः मार पीट करने की कोशिश की जिसपर पीड़ित किसी तरह दबंग से बचते बचाते आप तक पहुँचा है।
पीड़ित ने दबंग सिपाही उसकी पत्नी और शातिर पुत्र के कहर से बचाये जाने के साथ आवश्यक कार्यवाही कराने की गुहार लगाई है।

आगरा केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल का वाराणसी ज्ञानवापी को लेकर बयान,

 

आगरा केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल का वाराणसी ज्ञानवापी को लेकर बयान,

ज्ञान वापी का सच सामने आना ही चाहिए ,

विशेष समुदाय के लोगो ने किया है कब्जा ,कोर्ट सही फैसला देगा,

मंदिर पर अतिक्रमण और अवैध कब्जा किया गया है ,

इस्लाम आया है सातवी शताब्दी में ,

मोहम्मद बिन कासिम,मोहम्मद गौरी,और भी लोग सब है आतताई,

ये बहुत बड़ा वर्ग है जिसको अदालत पर भरोसा नहीं है ,

ये योगी की सरकार है यहां कानून और संविधान चलेगा

इटावा, राज्यमंत्री कपिल देव ने की उधमियों से वार्ता*

*राज्यमंत्री कपिल देव ने की उधमियों से वार्ता*

*व्यापार मण्डल ने कहा मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए*

इटावा। नगर प्रवास पर आये *प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल* ने विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में जनपद के उधमियों एवं *उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उत्तर प्रदेश* के पदाधिकारियो से वार्ता की जिसमे *व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित* ने माँग रखी लायन सफारी में जनवरो के लिये मीट की आपूर्ति के लिये स्लाटर हाउस खोला जाये। *जिला महामंत्री आकाशदीप जैन बेटू* ने कहा इटावा सोने चाँदी की कारीगरी करने वालो की मंडी रही है सरकार कौशल विकास विभाग द्रारा शहर में सोने चाँदी की ज्वैलरी का प्रशिक्षण केन्द्र खोले जिससे बेरोजगार युवा अपना रोजगार कर आत्मनिर्भर बन सके। *उधोग मंच के अध्यक्ष भारतेन्दु भारद्वाज* ने उधमियों को कम मूल्य पर जगह उपलब्ध कराने की मांग रखी।महिला *जिलाध्यक्ष अंजू यादव* ने मांग रखी व्यूटीशियन सेक्टर के लिये सरकार प्रशिक्षण केन्द्र खोलने में मदद करे। *महिला शहर अध्यक्ष किरन सोनी* ने कहा महिला उधमियों को लोन आसानी से उपलब्ध नही हो पाता फाइल घूमती रहती है उस का सरलीकरण किया जाये। *सीमा श्रीवास्तव* ने कहा हैंडीक्राफ्ट जैसे लघु उधोगो पर सरकार वित्तीय मदद प्रदान करे। राज्यमंत्री ने सभी उधमियों की बात को सुन सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिये। *इस दौरान सदर विधायक सरिता भदौरिया, जिलाधिकारी श्रुति सिंह, एसएसपी जय प्रकाश सिंह, व्यापार मण्डल जिला कोषाध्यक्ष क़ामिल कुरैशी, शहर अध्यक्ष रजत जैन, युवा जिलाध्यक्ष पावेन्द्र शर्मा, संरक्षक शहशांह वारिसी, अशोक जाटव, रीना जैन, अर्चना कुशवाहा, कमलेश जैन, रेनू शुक्ला, जैनुल आब्दीन, सैय्यद लकी* आदि मौजूद रहे।

औरैया, नहर पुल पर लगा भयंकर जाम प्रशासन के छूटे पसीने*

*औरैया, नहर पुल पर लगा भयंकर जाम प्रशासन के छूटे पसीने*

*दिबियापुर,औरैया।* औद्योगिक नगरी दिबियापुर में आजकल जाम की स्थिति आम बात हो गई है। दिबियापुर के नहर पुल पर आए दिन लगने वाले जाम से कोई निजात नहीं मिल रही है, न हीं फिलहाल में निजात मिलती दिखाई दे रही है। जब तक नहर पुल के चौड़ीकरण की समस्या हल नहीं हो जाती है तब तक जाम की समस्या बनी रहेगी। नगर का व्यापार मंडल प्रयास तो कर रहा है, ज्ञापन भी देता है, लेकिन समस्या का हल नहीं हो रहा है। सोमवार की सुबह 7 बजे से भीषण जाम लग गया। लोग परेशान हैं वही बच्चे स्कूल जाने को परेशान हैं। आवश्यक सेवाएं जाम में फंसी हुई है। ऐसी में कोई मरीज की एंबुलेंस फस जाए तो क्या होगा? पुलिस प्रशासन भी सहयोग करती है, लेकिन अपेक्षित सहयोग नहीं मिलता है। नहर पुल पर लगे हुए ड्यूटी कर्मचारी पुलिस वाले कुर्सी पर बैठ जाते हैं या अपनी गाड़ी पर बैठ जाते हैं, और वह जाम लगने की स्थिति तक बैठे रहते हैं। नो एंट्री की स्थिति में बड़े-बड़े ट्रक को निकाल दिया जाता है, आखिर क्यों? ट्रक निकलने के कारण ही पिछले सप्ताह देवराय पुरवा निवासी लड़की की सुबह करीब साढे 6 बजे स्कूल जाते समय ट्रक की टक्कर से असमय मौत हो गई थी। जिस पर काफी हंगामा हुआ था, तब यह कहा गया था कि सुवह साढे 9 तक ट्रक बालों को पीबीआरपी स्कूल के पास रोक दिया जाए , और सुबह साढे 9 बजे के बाद ही निकलने दिया जाए। उस आदेश पर कोई अमल नहीं हुआ, केवल आदेश हवा-हवाई साबित हुआ। इसके बावजूद भी जाम फंसे हुए ट्रक देखे जा सकते हैं। कैसे ट्रक निकल जाते हैं एक पुलिस प्रशासन पर नगर वासियों का बड़ा प्रश्न चिन्ह लगा हुआ है। आखिर पुलिस प्रशासन कब संज्ञान लेगा।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, प्रशासन को बदनाम करने में जुटे सरकारी स्कूल के मास्टर*

*औरैया, प्रशासन को बदनाम करने में जुटे सरकारी स्कूल के मास्टर*

*मास्टर ने बच्चों को कलम की जगह थमाई झाड़ू , बच्चों प्रतिदिन लगवाई जाती झाड़ू*

*ड्यूटी की बजाय अक्सर सोते मिलते उच्च प्राथमिक विद्यालय के मास्टर*

*औरैया।* जिन बच्चों के हाथ में किताबें होनी चाहिए उन्हें स्कूल के मास्टर झाड़ू थमा देते हैं। प्रशासन की छवि को बट्टा लगाने पर सरकारी मास्टर तुले हुए हैं। अध्यापक बच्चों को आदेशित कर अपनी साइकिल में हवा भी भरवाते हैं। ऐसा ही वाकया सोमवार को विकासखंड क्षेत्र के ग्राम जैतपुर क्षेत्र उच्च प्राथमिक विद्यालय में देखने को मिला जहां पर मास्टर द्वारा बच्चों से झाड़ू लगवाई जा रही है, इतना ही नहीं मास्टर साहब गहन निद्रा में कुर्सी पर विराजमान है। वहीं एक अन्य शिक्षक द्वारा बच्चों को झाड़ू लगाने के लिए कहा जा रहा है।
विकासखंड क्षेत्र के ग्राम जैतपुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक मोटी तनख्वाह पाते हैं, इसके बावजूद वह अपने कर्तव्य का निर्वहन नहीं करते हैं। सोमवार को उपरोक्त स्कूल के बच्चों से झाड़ू लगवाई जा रही है। इस आशय का वीडियो वायरल हुआ है। इतना ही नहीं मास्टर साहब बच्चों से अपनी साइकिल में पंप से हवा भी भरवाते हैं। मास्टर अपनी कर्तव्य का निर्वहन नहीं करते हुए पढ़ाना तो दूर की बात है वल्कि बच्चों के हाथ में साफ सफाई के लिए झाड़ू थमा देते हैं जिससे बच्चों के मन मस्तिष्क पर दुष्प्रभाव पड़ता है। कुछ ग्रामीणों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि विद्यालय के अध्यापक द्वारा बच्चों से झाड़ू लगाने का काम प्रतिदिन कराया जाता है। इसी के चलते सरकारी विद्यालयों में छात्रों की संख्या नहीं बढ़ती है। विसंगतियों के चलते जब छात्र विद्यालय छोड़कर किसी दूसरे विद्यालय में प्रवेश ले लेते हैं और वह है विद्यालय के प्रधानाचार्य से अपनी टीसी मांगते हैं तो वह टीसी देने से इंकार कर देते हैं।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया।* जनपद में बढ़ते हुए सूर्य देवता के तापमान से भीषण गर्मी का कहर शुरू

*औरैया, तापमान की तपन में गर्मी से लोग हुए व्याकुल*

*औरैया।* जनपद में बढ़ते हुए सूर्य देवता के तापमान से भीषण गर्मी का कहर शुरू हो गया है। जिसके चलते लोग काफी परेशान हैं। दोपहर के समय में बाजारों में सन्नाटा छा जाता है। आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी होगी। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना व्यक्त की है। जिससे लोगों को ज्यादा गर्मी का सामना करना पड़ेगा।
सोमवार की सुबह से ही सूरज के बढ़ते हुए तापमान के चलते तपन के कारण गर्मी काफी बढ़ गई है। जनपद में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के ऊपर तथा अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के ऊपर रिकॉर्ड किया गया। मौसम की आद्रता 24 फ़ीसदी के आसपास रही। जबकि हवा की गति 3 किलोमीटर प्रति घंटा से 8 किलोमीटर प्रति घंटा रिकॉर्ड की गई। दोपहर के समय चल रही तेज लू के कारण हाइवे रोड , शहर की सड़कों और बाजारों में सन्नाटा पसरा देखा गया। लोग घरों से बाहर कम निकले। सोमवार को शहर बाजारों में तेज धूप के कारण पूरी तरह से सन्नाटा पसरा दिखाई दिया। मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर ए के सिंह ने बताया कि अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने से तापमान में गर्मी का असर काफी बढ़ गया है। आने वाले दिनों में मौसम विभाग की ओर से जो पूर्वा अनुमान बताया जा रहा है उसके अनुसार अधिकतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी होगी, और न्यूनतम तापमान भी बढ़कर 30 डिग्री सेल्सियस के ऊपर तक पहुंच सकता है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा। पशुपालक विशेषज्ञ डॉक्टर विकास सिंह ने पशुपालकों को अपने पशुओं को खुले स्थान पर बांधने की सलाह दी है। साथ ही ताजा नल का पानी पिलाते रहने की भी सलाह दी है। जिससे पशुओं के शरीर में पानी की कमी होने का खतरा ना आने पाये। चिकित्सक डॉक्टर दिनेश तिवारी ने लोगों को बाहर निकलने पर पानी की बोतल साथ लेकर चलने और सूती वस्त्र पहनने की सलाह दी है। इसके साथ ही उन्होंने फुल आस्तीन की शर्ट पहनने एवं सिर को ढक कर रखने की भी सलाह दी है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, मानस इंटर कालेज में छात्र छात्राओं को कोवीबेक्स टीकाकरण किया गया*

*औरैया, मानस इंटर कालेज में छात्र छात्राओं को कोवीबेक्स टीकाकरण किया गया*

*कंचौसी,औरैया।* कंचौसी के मानस इंटर कॉलेज में 12 साल से 18 साल तक के बच्चों को कोबीबेक्स का टीका लगाया गया। सरकार द्वारा चलाया जा रहा टीकाकरण अभियान के अंतर्गत यह एक अच्छी पहल मानी जा रही है, ताकि बच्चों को भी कोरोना जैसे घातक संक्रमण से बचाया जा सके।इस टीकाकरण अभियान में सी एच ओ अहम भूमिका निभा रहे है। कोबीबेक्स टीकाकरण के लिए इनकी टीम बराबर बच्चों के अभिभावकों से घर घर जाकर संपर्क कर रही है।सी एच ओ आदर्श गुप्ता ने बताया की आज लगभग 20 बच्चों को कोबीबेक्स का टीका लगाया गया और बच्चों को पैरासिटामोल की गोलियां भी वितरित की गई ताकि बच्चों को बुखार से निजात मिल सके। आदर्श गुप्ता ने बताया कि कोबिबेक्स लगाने का अभियान अभी जारी रहेगा। इस टीकाकरण अभियान में सी एच ओ कोमल सिंह ने भी भूमिका निभाई और घर घर जाकर लोगो को टीकाकरण के प्रति जागृत किया।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

जसवंतनगर।ग्रामीण क्षेत्र के निलोई गाँव में चेकिंग से लोगों में मचा हड़कंप, 5 लोगों के खिलाफ हुई बिजली चोरी की रिपोर्ट।

*पाँच लोगों कोविजली चोरी करते हुए पकड़ा, हुई रिपोर्ट दर्ज*

जसवंतनगर।ग्रामीण क्षेत्र के निलोई गाँव में चेकिंग से लोगों में मचा हड़कंप, 5 लोगों के खिलाफ हुई बिजली चोरी की रिपोर्ट।

बिजली विभाग की ओर से सोमवार को सुबह से ही चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया, जिससे हड़कंप मचा रहा। इस दौरान 5 उपभोक्ताओं को कटिया डालकरया मीटर से पहले केविल जोड़ कर बाईपास कर बिजली की चोरी करते हुए पकड़ा गया। इनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है।


विजली उप खण्ड अधिकारी ए0 के0 सिंह व अवर अभियंता मनोज कुमार व टीजी2राजकुमार के साथ संविदा कर्मचारियों की टीम ने निलोई गाँव में चोरी से बिजली चलाने वालों के यहां ताबड़तोड़ छापामारी की। इस दौरान बकायेदारों से वसूली भी की गई व बकाया बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए। उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि यह अभियान एक माह तक जारी रहेगा। बिजली उपभोक्ताओं से अपील है कि बिजली चोरी करना बंद कर दे औऱ अपने अपने मीटर दुरुस्त कर ले। चोरी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पकड़े जाने पर उनके विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराई जाएगी। इसके साथ ही बिल ना जमा करने वालों के कनेक्शन भी काटे जाएंगे।

इटावा दो दिबसीय दौरे पर इटावा पहुँचे राज्य मंत्री कपिलदेव सिंह

इटावा दो दिबसीय दौरे पर इटावा पहुँचे राज्य मंत्री कपिलदेव सिंह

जिला अस्पताल के निरीक्षण में साइकल स्टैंड पर निर्धारित किया  रेट

 

जिला अस्पताल के निरीक्षण में पहुंचे राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल निरीक्षण के बाद कहा साइकिल स्टैंड पर अब मोटरसाइकिल का 10 रुपये कार पर ₹15 लिया जाएगा अगर इससे अधिक लिया जाता है तो साइकिल स्टैंड निरस्त किया जाए
साथ ही साथ रेट लिस्ट का बोर्ड लगाया जाएगा।