Monday , October 28 2024

Editor

इटावा *प्रसपा जिला महासचिव की गाड़ी हुई दुर्घटना ग्रस्त, चार लोग घायल*

इटावा *प्रसपा जिला महासचिव की गाड़ी हुई दुर्घटना ग्रस्त, चार लोग घायल*

जसवंतनगर। प्रसपा के  जिला महासचिव और नगर के गुलाब बाड़ी मोहल्ला निवासी ठा. अजेंद्र सिंह गौर की एसयूबी गाड़ी के दुर्घटना ग्रस्त होने से चार लोग घायल हो गये जिनमें तीन की हालत गंभीर है।


गाड़ी में सभी लोग नैनीताल एक शादी समारोह में भाग लेने जा रहे थे। यह दुर्घटना एटा-कासगंज मार्ग पर घटित होने की सूचना से नगर में सनसनी फैल गयी। घायलों में रेलमंडी निवासी पूर्व सभासद राजीव यादव, महलई टोला निवासी पूर्व सभासद विनय पांडेय व कटरा पुख्ता निवासी प्रदीप अग्रवाल उर्फ लल्ले शामिल हैं। इनकी हालत गम्भीर है।
यह घटना सोमवार को प्रातःसात बजे के आसपास घटित हुई। मैनपुरी सड़क मार्ग से कार जैसे ही एटा- कासगंज मार्ग पर ओवरब्रिज के पास पहुंची ही थी उसी समय एक डीसीएम गाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे में चारों कार सवार घायल  हुए। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस के एसआई विपिन भाटी, कांस्टेबल आसाद व सागर बालियान ने घायलों को मेडिकल कॉलेज एटा में भर्ती कराया जहां से यहां से सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए रेफर करा कर लाया गया है।


घायलों में राजीव यादव, विनय पांडेय व प्रदीप अग्रवाल की हालत गंभीर बताई गई है जिन्हें उपचार के लिए लाकर सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।

इटावा *यूपी डीएलएड- बीटीसी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा यहां नगर के दो परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई*

इटावा *यूपी डीएलएड- बीटीसी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा यहां नगर के दो परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई*

जसवंतनगर/इटावा। यूपी डीएलएड- बीटीसी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा यहां नगर के दो परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई। जिसमें पहले व दूसरे सेमेस्टर में एक-एक हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने भाग लिया।
नगर के हिंदू विद्यालय में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर पहले दिन पहली पारी में 513 व दूसरी में 512 छात्र-छात्राओं ने उपस्थिति दर्ज कराई। जबकि 550 परीक्षार्थी प्रत्येक सेमेस्टर में पंजीकृत थे। प्रधानाचार्य व केंद्र व्यवस्थापक राजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि पहली पारी में 550 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। सोमवार को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक चली इस परीक्षा में 513 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे जबकि 37 अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार दोपहर 1.30 से 3.30 बजे तक परीक्षा में पंजीकृत 550 परीक्षार्थियों में 512 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। केंद्र व्यवस्थापक श्री यादव ने बताया है कि केंद्र पर तीन दिन चलने वाली इस परीक्षा में 18 कमरों में परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था के साथ कमरों में गर्मी निजात के लिए पंखे व शुद्ध व शीतल पेयजल के लिए घड़े रखवाए गए हैं। करीब 50 शिक्षक-शिक्षिकाओं व अन्य कर्मियों की निगरानी में नकलविहीन परीक्षा कराई जा रही है।
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर पहली पाली में 540 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिनमें 40 अनुपस्थित रहे व 500 ने परीक्षा दी। इसी प्रकार दूसरी पाली में 540 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिनमें 501 ने परीक्षा दी 39 परीक्षार्थी इसमें भी अनुपस्थित रहे। प्रधानाचार्या प्रज्ञा सिंह के मुताबिक 15 कमरों में परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई। इस दौरान डायट से आए पर्यवेक्षक प्रमेश पाल, सौरव प्रताप सिंह के अलावा कॉलेज स्टाफ से प्रतिभा सिंह, शमीमा परवीन, संध्या आदि शिक्षक शिक्षिकाएं नकल विहीन परीक्षा कराने में लगे थे।
दूरस्थ क्षेत्रों से आए डीएलएड-बीटीसी परीक्षार्थियों ने बताया कि प्रथम पाली में बाल विकास व द्वितीय पाली में शिक्षण अधिगम का पेपर हुआ है परीक्षा 11 मई तक चलेगी।

इटावा *अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ( बंसल गुठ ) ने किया वरिष्ठ समाजसेवी हरि शंकर पटेल का भव्य स्वागत*

इटावा *अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ( बंसल गुठ ) ने किया वरिष्ठ समाजसेवी हरि शंकर पटेल का भव्य स्वागत*
*महामहिम आनंदीबेन पटेल राज्यपाल उत्तर प्रदेश उप मुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक ने रेड क्रॉस अवार्ड देकर किया सम्मानित*

इटावा अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद इटावा द्वारा कुंज स्थित मनकामेश्वर मंदिर में जिला अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन के नेतृत्व में आज स्वागत समारोह का आयोजन किया गया जिसमें अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रेड क्रॉस सोसाइटी इटावा के सचिव वरिष्ठ समाजसेवी हरि शंकर पटेल को रेड क्रॉस के जनक जीन हेगरी डायूनोट के जन्मदिवस पर रेड क्रॉस
भवन केसर बाग लखनऊ में कोविट काल आपदाओं में पीड़ितों की मदद करने एवम् रक्तदान कराने में आम नागरिकों की रक्षा हेतु किए गए उत्कृष्ट कार्य महा योद्धा को महामहिम आनंदीबेन पटेल राजपाल उत्तर प्रदेश एवं श्री बृजेश पाठक उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ने रेड क्रॉस अवार्ड देकर सम्मानित किया
*अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ( बंसल गुठ ) इटावा*
द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें फूल माला पगड़ी साल एवं फूल गुलदस्ता देकर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने हरि शंकर पटेल का भव्य स्वागत किया

*इस कार्यक्रम में* जिला अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन जिला कोषाध्यक्ष सर्वेश चौहान जिला उपाध्यक्ष सतीक मंसूरी लल्लू वारसी युवा जिला महामंत्री रंजीत सिंह कुशवाहा जिला मंत्री संतोष कुमार जिला मंत्री धर्मेंद्र चौधरी जिला मंत्री इकरार अहमद जिला मंत्री संजीव राजपूत जिला मंत्री अल्ताफ करीमी महिला जिला अध्यक्ष मीना सिंह राजपूत महिला जिला महामंत्री पूर्वी सक्सेना नगर मंत्री उमेश कुशवाहा आजाद राईन रोहित टंडन सर्राफा एसोसिएशन मंत्री श्याम जी अविनाश लोधी बड़ी संख्या में व्यापारियों ने स्वागत किया।

औरैया,फफूंद थाने के मालखाने मे अवैध जमा शराब को न्यायालय के आदेश पर कराया गया नष्ट।*

*औरैया, लाखों रुपए की अवैध शराब कराई गई नष्ट*

*फफूंद थाने के मालखाने मे अवैध जमा शराब को न्यायालय के आदेश पर कराया गया नष्ट।*

*थाना प्रभारी ललित कुमारी के द्वारा जेसीबी मशीन मंगाकर जमीन में गहरा गड्ढा खोदकर अवैध शराब को कराया गया नष्ट।*

*फफूंद,औरैया।* शासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के थाना फफूंद में काफी दिनों से जमा माल विभिन्न मुकदमों से संबंधित बरामद देशी एवं विदेशी शराब की कुल अभियोग 447 व माल 6,661 लीटर अवैध शराब को अभिलेखीकरण करते हुए माननीय उच्च न्यायालय सेनिस्तारण कराते हुए मलखाने में अवैध जमा शराब को नष्ट कराए जाने हेतु रविवार को औरैया पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल सिंह के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी अजीतमल प्रदीप कुमार के निकट पर्यवेक्षण में महिला थाना प्रभारी ललित कुमारी द्वारा थाना फफूंद के माल खाने में जमा माल मुकदमदती शराब का निस्तारण कराया गया व जेसीबी मशीन द्वारा थाना परिसर में गहरा गड्ढा खोदकर अवैध शराब को नष्ट कराया गया
जो शराब नष्ट करायी गई जिसकी कीमत लाखो रुपये आँकी गई है।इस मौके पर , एस, एस, आई,सुखराम सिंह हेड कांस्टेबल इरफान, थाना प्रभारी निरीक्षक के सशक्त हमराही रोहित कुमार सहित थाना।पुलिस फोर्स मौजूद ।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, क्षत्रिय समाज ने सभी वर्गो के साथ मिलकर मनाई महाराणा प्रताप की जयंती*

*औरैया, क्षत्रिय समाज ने सभी वर्गो के साथ मिलकर मनाई महाराणा प्रताप की जयंती*

*धूमधाम से मनाई जयंती, चेयरमैन ने दो माह के अंदर मूर्ति लगवाने का दिया आश्वाशन*

*दिबियापुर,औरैया।* बेला रोड पर स्थित एक गेस्ट हाउस में क्षत्रिय समाज ने सभी वर्गो के साथ मिलकर महाराणा प्रताप की जयंती धूमधाम से मनाई। जिसमें सभी लोगो ने महाराणा प्रताप की जीवनी पर अपना प्रकाश डाला। इस अवसर पर दिबियापुर नगर पंचायत अध्यक्ष अरविन्द पोरवाल ने अपने उद्बोधन में दिबियापुर चौराहा पर महाराणा प्रताप की मूर्ति दो महीने के अंदर लगवाने का क्षत्रिय समाज को आश्वाशन दिया। वहीं अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद औरैया के जिलाध्यक्ष पंडित ब्रज किशोर तिवारी ने कहा कि हिंदू समाज हमेशा क्षत्रियों का ऋणी रहेगा। महाराणा प्रताप हमेशा हिंदू समाज के लिए लड़ते रहे जिससे आज हम सभी हिंदू सुरक्षित है। हम सभी को एकजुट होकर अपनी ताकत दिखानी चाहिए। इससे पूर्व आयोजकों ने अाए हुए सभी अतिथियों का मालार्पण व गमछा पहनाकर स्वागत किया व महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको याद किया। इस अवसर पर मंचासीन डॉ डी पी सिंह,एम के एस चौहान, राम बहादुर चौहान, कैप्टन अजय चौहान, शिशुपाल सिंह राजावत , संचालनकर्ता मनमोहन सिंह सेंगर आदि के अलावा समाजसेवी धीरज शुक्ला, अजय गुप्ता ,सीमा परिहार, अंशू ठाकुर (समाजसेवी), सर्वेश भदौरिया, मानवेन्द्र गौर, गुड्डू तोमर, महेंद्र प्रताप सिंह, मोहित रघुवंशी, कुलदीप शिशोदिया, शनि सेंगर, व्यापारी नेता सुखलाल गुप्ता, अनिल गौर, योगेश चौहान, नितेन्द्र सेंगर, पुष्पेंद्र सेंगर, आशीष तिवारी, संतोष सिंह, बलवान सेंगर, राजेश पाण्डेय, विकास अवस्थी, राजू भदौरिया, नरेश तोमर, अशोक भदौरिया, नमन सिंह गौर व ब्रजेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, एडीएम बनी शिक्षिका, बच्चों से हल कराए सवाल*

*औरैया, एडीएम बनी शिक्षिका, बच्चों से हल कराए सवाल*

*प्राथमिक विद्यालय झाबर का पुर्वा, और जूनियर विद्यालय कोठीपुर को लिया गोद*

*विद्यालय का निरीक्षण कर बच्चों की ली क्लास*

*दिबियापुर,औरैया।* परिषदीय विद्यालयों की स्थिति और शैक्षिक गुणवत्ता को सुधारने के लिए शुक्रवार को एडीएम रेखा एस चौहान ने भाग्ययनगर ब्लॉक के दो परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण कर पठन-पाठन का जायजा लिया। खुद शिक्षक बन बच्चों को पढ़ाया व उनके सवाल पूछे। इस दौरान दोनों विद्यालयों को उनके द्वारा गोद भी लिया गया। निरीक्षण के दौरान एडीएम ने जहाँ बच्चों के ज्ञान का परीक्षण किया, वहीं बच्चों की क्लास भी ली। सोमवार को एडीएम रेखा एस चौहान ने परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता परखने के लिए व उसमें सुधार के लिए भाग्यनगर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय झाबर का पुर्वा और माध्यमिक विद्यालय कोठीपुर का निरीक्षण कर दोनों विद्यालयों को गोद लिया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से संवाद करते हुए पढ़ाई के बारे में जानकारी ली और शिक्षकों को नामांकन संख्या बढ़ाने व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ ही बच्चों के शैक्षिक व मानसिक विकास के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने दोनों ही विद्यालय की व्यवस्थाओं का बारीकी से परीक्षण किया व परिसर में हरियाली, नैतिक शिक्षा के स्लोगन व साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा मिशन कायाकल्प के माध्यम से प्राथमिक विद्यालयों की सूरत और सीरत को संवारकर नौनिहालों को शिक्षित किया जा रहा है। इस दौरान विद्यालय के स्टाफ के अतिरिक्त खंड शिक्षा अधिकारी भाग्ययनगर रविकेश कुमार उनके साथ रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

इटावा *अजय द्विवेदी बने सर्व ब्राह्मण समाज महासभा के जिला प्रभारी*

इटावा *अजय द्विवेदी बने सर्व ब्राह्मण समाज महासभा के जिला प्रभारी*

*इटावा | सर्व ब्राह्मण समाज महासभा के संस्थापक डाॅ आई के शर्मा की सहमति से प्रदेश अध्यक्ष अशोक दुबे ने समाज के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले अजय द्विवेदी को जिला प्रभारी मनोनीत किया श्री द्विवेदी के प्रभारी बनने पर चन्द्रमोहन चौधरी प्रदीप तिवारी श्री प्रकाश भारद्वाज शैलेन्द्र चतुर्वेदी राहुल दीक्षित राकेश मिश्रा अगम शर्मा अतुल शर्मा लक्ष्मीकांत दुबे रवि तिवारी रामसुन्दर दुबे अनीता शर्मा अर्चना त्रिपाठी ममता शर्मा कल्पना शर्मा सुनीता भारद्वाज रजनी त्रिपाठी नीलम शुक्ला गीता त्रिपाठी आशू दुबे अमित मिश्रा कृष्ण मुरारी शर्मा अनुरूद्ध दुबे वाचस्पति द्विवेदी कुशलपाल शर्मा शिवाकान्त चौधरी सुबोध तिवारी पल्लव दुबे प्रशान्त राव चौबे रजत चौधरी आदि ने बधाई ।*

जसवंतनगर। क्षेत्र में एक विवाहिता ने अपने घर में छत के कुंडे पर लटक कर फांसी लगाकर दी जान

जसवंतनगर। क्षेत्र के ग्राम मंडेला में एक विवाहिता ने अपने घर में छत के कुंडे पर लटक कर फांसी लगा लिए जाने की घटना का पता लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा मृतका के शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

विवरण के अनुसार घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली जसवंतनगर में तैनात एस एस आई रमाकांत सिंह पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा मृतका के मायके वालों से संपर्क किया। मृतका के भाई अरविंद कुमार पुत्र विजय सिंह ग्राम चंद्रपुरा थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद ने पुलिस को तहरीर देकर मृतका का पोस्टमार्टम कराने की मांग की । इस पर एस एस आई श्री सिंह ने मृतका के शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

विवरण के अनुसार मृतका श्रीमती ज्योति पत्नी अजय बाथम निवासी ग्राम मड़ेला की शादी चार वर्ष पूर्व धार्मिक रीति रिवाज के साथ हुई थी उसके एक 3 वर्षीय पुत्र भी है। मृतका 4 दिन पूर्व ही मायके से आई थी। इस संबंध में गांव में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है हालांकि कोई भी घटना के संबंध में खुलकर कुछ कहने को तैयार नहीं है। पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जसवंतनगर: क्षेत्र के ग्राम अंडावली में तालाबों पर अवैध कब्जों को लेकर जिलाधिकारी से शिकायत की गयी

जसवंतनगर: क्षेत्र के ग्राम अंडावली में तालाबों पर अवैध कब्जों को लेकर जिलाधिकारी से शिकायत की है
जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी सोनपाल सिंह राजपूत ने जिलाधिकारी से शिकायत की कि उनके गांव में 2 तालाब है उक्त तालाबों पर गांव के दबंग लोगों ने पक्के मकान आदि बनाकर स्थाई कब्जा कर रखा है इस कब्जा होने के चलते गांव का जो पानी है वह भी अवरुद्ध हो गया है उन्होंने बताया है यह चकबंदी से पूर्व के ही तालाब है जो काफी बड़े क्षेत्र में बने थे लेकिन धीरे-धीरे अतिक्रमण कर उन्हें संकुचित कर दिया गया है उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि तालाबों की विस्तृत जांच कराकर अवैध निर्माण कार्य को हटाकर उक्त तालाबों को कब्जा मुक्त कराना न्याय संगत तथा ग्राम वासियों के हित में है जिलाधिकारी ने उक्त जांच उप जिलाधिकारी जसवंतनगर को भेजी है

जसवंतनगर: क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिक बालिका को बहला-फुसलाकर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया है
वादी द्वारा मामला दर्ज कराया गया है कि उसकी 17 वर्षीय पुत्री को गांव का गांव का ही एक युवक बहला-फुसलाकर ले गया पुलिस ने अनुसूचित जनजाति एक्ट तथा अपहरण के तहत मामला दर्ज कर लिया है

जसवंतनगर/इटावा। युवा भाजपा नेता जितेंद्र शीलू तोमर के प्रतिष्ठान पर महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई

जसवंतनगर/इटावा। युवा भाजपा नेता जितेंद्र शीलू तोमर के हाईवे किनारे स्थित प्रतिष्ठान पर महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई। इस दौरान वीर महापुरुष महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनके गौरवशाली इतिहास को याद किया गया।
कार्यक्रम में शीलू तोमर ने कहा कि महाराणा प्रताप हिंदू धर्म एवं संस्कृति के रक्षक और स्वतंत्रता प्रेमी के रूप में विश्व विख्यात हैं। कई देशों के लोगों ने महाराणा प्रताप से प्रेरणा लेकर स्वतंत्रता आंदोलन चलाए। उन्होंने महाराणा प्रताप के ऐतिहासिक प्रसंगों की व्याख्या की और वीरोत्तेजक कविता भी सुनाई। उन्होंने यह भी कहा कि महाराणा प्रताप के जीवन वृत्त व उनके समाज और राष्ट्र को दिए योगदान को बनाए रखने की आवश्यकता है।
अन्य वक्ताओं ने कहा कि महाराणा प्रताप ने मातृभूमि की रक्षा के लिए आन बान और शान कायम रखते हुए मुगलों की दासता स्वीकार करने की वजह जंगल में रहना ज्यादा श्रेयस्कर समझा तथा वतन की रक्षा के लिए जीवन के अंतिम सांस तक संघर्षरत रहे।
इस दौरान मौजूद लोगों ने अगली महाराणा प्रताप जयंती पर उनकी एक प्रतिमा को क्षेत्र में कहीं स्थापित करने का विचार किया। कार्यक्रम में अजय चौहान, अरविंद सिंह, शिवेंद्र प्रताप, आशु तोमर, हर्ष ठाकुर, रिंकी, सौरव, राजू चौहान, आकाश राजावत, अभय तोमर आदि लोग मौजूद रहे।