Monday , October 28 2024

Editor

इटावा *परशुराम सेवा समिति का सदस्यता अभियान व्यापक स्तर पर शुरू होगा:डॉ. सुशील सम्राट*   

इटावा *परशुराम सेवा समिति का सदस्यता अभियान व्यापक स्तर पर शुरू होगा:डॉ. सुशील सम्राट*   

 

इकदिल, परशुराम सेवा समिति उ.प्र. (रजि.) का सदस्यता अभियान व्यापक स्तर पर शुरू किया जाएगा । उक्त जानकारी देते हुए परशुराम सेवा समिति उ.प्र.(रजि.) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.सुशील सम्राट ने बताया कि परशुराम सेवा समिति की वार्षिक सदस्यता शीघ्र ही शुरू की जाएगी । उन्होंने बताया कि सदस्यता अभियान की जिम्मेदारी प्रदेश व जिला स्तर के पदाधिकारियों को दी गयी है । उन्होंने बताया कि समिति के परिचय पत्र भी जारी किए जायेगें । समिति के सदस्य बनने के इच्छुक लोगों को वार्षिक सदस्यता शुल्क 100 रुपये व आधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी, दो पासपोर्ट साइज की फ़ोटो के साथ सदस्यता फार्म भरकर प्रदेश अथवा जिला कार्यालय पर जमा करना होगा । इसके अलावा मोबाइल नम्बर 9719572263 गूगल पे पर सदस्यता शुल्क जमा करके व्हाटसएप नम्बर 9412185887 पर डिटेल भेज सकते हैं ।

इटावा। अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम के निर्देशन में चेकिंग अभियान

इटावा। अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम के निर्देशन में उपखण्ड अधिकारी द्वितीय आनन्द पाल के नेतृत्व में आज बिजली चोरी रोकने और विद्युत बकाया जमा करने को लेकर चैकिंग अभियान चलाया गया जिससे बिजली चोरी करने वालों में हड़कम्प मच गया। उपखण्ड अधिकारी द्वितीय आनन्द पाल के नेतृत्व में आज सुबह मेवाती टोला, कबीरगंज, लोधी मोहल्ला में जेई नवल किशोर, जेई विष्णु, जेई राजकमल सहित लाइन मैन की टीम ने सघन चैकिंग अभियान चलाया जिसमे लगभग सौ कनेक्शन चेक किये और बकाया व बिजली चोरी करते एक दर्जन लोगों को पकड़ा और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। उपखण्ड अधिकारी द्वितीय आनन्द पाल ने कहा बिजली चोरी करने वालों की अब खैर नहीं होगी, विभाग द्वारा चैकिंग अभियान निरन्तर जारी रहेगा, जो कनेक्शन काटे गए हैं उनपर विभाग की पैनी नजर रहेगी अगर कनेक्शन जुड़ा पाया गया तो कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उपखण्ड अधिकारी द्वितीय आनन्द पाल ने उपभोक्ताओं से कहा कि वह अपना बकाया बिल समय से जमा करें और कार्यवाही से बचें।

औरेया* *मालगाड़ी से टकराया ट्रैक्टर उड़े परखच्चे*

औरेया*

*मालगाड़ी से टकराया ट्रैक्टर उड़े परखच्चे*

*बड़ा हादसा होने से टला*

*हादसे में कोई भी हताहत नही हुआ*

पुलिस ट्रेक्टर के मालिक की पहचान  करने में जुटी

*दिबियापुर थाना क्षेत्र के कैजरी का मामला*

इटावा नगर क्षेत्र के एम एस पुरम सुन्दरपुर रोड स्थित घर मे मॉनिटर लिजर्ड (विष खापर)निकलने से मचा हड़कंप।

इटावा नगर क्षेत्र के एम एस पुरम सुन्दरपुर रोड स्थित घर मे मॉनिटर लिजर्ड (विष खापर)निकलने से मचा हड़कंप।

घर के मुखिया आशीष ने डायल 112 को सूचना दी पुलिस विभाग द्वारा पर्यावरण एंव वन्यजीव पर कार्य कर रही संस्था सोसाइटी फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर स्कॉन सचिव वन्यजीव विशेषज्ञ संजीव चौहान को अवगत कराया। सूचना मिलते ही वन विभाग को सूचित करते हुये स्कॉन टीम मौके पर पहुंची। लगभग 2 फिट लम्बी विषखापर डबल बेड मे छुपी हुई थी। कड़ी मशक्कत के बाद उसको सुरक्षित पकड़ा जा सका।
संजीव चौहान ने बताया कि मॉनिटर लिजर्ड वेरेनस वेन्गालेंसिस छिपकली प्रजाति की है इसके काटने पर बैक्टीरियल इन्फेक्सन हो सकता है।
संस्था स्कॉन द्वारा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम का ही असर है जोकि वन्यजीवो के प्रति व्यक्ति जागरूक हो गये है पहले लोग जानकारी के अभाव में सांपों व अन्य जीवो को नुकसान पहुंचा देते थे लेकिन अब ऐसा नही है ।
सामाजिक वानिकी प्रभाग इटावा प्रभागीय निदेशक अतुल कांत शुक्ला के निर्देशन में मॉनिटर लिजर्ड को प्राकृतिकवास में छोड़ दिया गया। बचाव अभियान के दौरान डायल 112 के मनोज कुमार व रश्मि मौजूद रहे।

इटावा, कोतवाली थाना क्षेत्र की रेलवे रोड चौकी इंचार्ज रविंदर कुमार निषाद सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल

 

*इटावा:-* कोतवाली थाना क्षेत्र की रेलवे रोड चौकी इंचार्ज रविंदर कुमार निषाद सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल

एक महिला सिपाही भी सड़क हादसे में हुई घायल

पुलिस विभाग की साइबर अपराध पर आयोजित कार्यशाला में भाग लेने सुदिति ग्लोबल स्कूल जा रहे थे सड़क हादसे का शिकार हुए चौकी इंचार्ज और महिला सिपाही

घायल चौकी इंचार्ज को सैफ़ई रेफर कर दिया गया है

ताजमहल को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में दाखिल हुई याचिका,

 

ताजमहल को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में दाखिल हुई याचिका,

याचिका में एएसआई से ताजमहल परिसर के अंदर 20 से अधिक कमरों के दरवाजे खोलने की मांग,

हाईकोर्ट से सरकार को एक तथ्य खोज समिति गठित करने की मांग,

मुगल सम्राट शाहजहां के आदेश पर ताजमहल के अंदर छिपी मूर्ति और शिलालेखों जैसे महत्वपूर्ण ऐतिहासिक साक्ष्यों की तलाश करने का निर्देश देने की भी मांग,

याचिका में तर्क दिया गया है कि ताजमहल एक पुराना शिव मंदिर है,

जिसे तेजो महालय के नाम से जाना जाता था,

याचिका में दलील दी गई है कई इतिहासकारों ने भी इस बात का समर्थन किया है,

याचिका में कहा गया है कि 4 मंजिली इमारत के ऊपरी और निचले हिस्से में 22 कमरे हैं,

जो अस्थाई रूप से बंद है दावा किया जा रहा है कि उन कमरों में भगवान शिव का मंदिर है,

याचिकाकर्ता डॉ रजनीश सिंह ने दाखिल की है याचिका,

याची ने बीजेपी अयोध्या इकाई के मीडिया प्रभारी होने का किया है दावा,

अधिवक्ता रुद्र विक्रम सिंह के माध्यम से दाखिल हुई है याचिका,

कहा गया है कि ताजमहल प्राचीन स्मारक है और स्मारक के संरक्षण के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं,

इसके बारे में सही और पूर्ण ऐतिहासिक तथ्यों को जनता के सामने लाना चाहिए।

इटावा:-* समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने के लिए हरि शंकर पटेल को राज्यपाल ने किया सम्मानित

*इटावा:-* समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने के लिए रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर समाजसेवी तथा रेड क्रॉस सोसाइटी इटावा की सचिव रहे हरि शंकर पटेल को रविवार को लखनऊ में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सम्मानित किया। इस दौरान प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक जी इस मौके पर मौजूद रहे। यह सम्मान कोरोना काल में तथा उसके अतिरिक्त अन्य आपदाओं में पीड़ितों की मदद करने तथा रक्तदान कराने में और नागरिकों की जीवन रक्षा में महत्वपूर्ण योगदान करने के लिए एक योद्धा के रूप में कार्य करने के लिए दिया गया है।

अमेठी  :- प्रसपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव पहुंचे अमेठी,

अमेठी  :- प्रसपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव पहुंचे अमेठी,

एक शादी समारोह शामिल होने अमेठी पहुँचे शिवपाल यादव,

रामसुफल पाण्डेय के घर पोती के विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होने पहुँचे शिवपाल यादव,

संग्रामपुर थाना क्षेत्र के अम्मरपुर गाँव मे विवाह कार्यक्रम के दौरान आशीर्वाद देने पहुँचे शिवपाल यादव।

प्रयागराज-* विदाई समारोह में अश्लील डांस पर बिजली विभाग के जेई सस्पेंड

*प्रयागराज-*

विदाई समारोह में अश्लील डांस पर बिजली विभाग के जेई सस्पेंड

विभाग अवर अभियंता आर पी रजक में खूब लगाए थे बार बालाओं के साथ ठुमके

वीडियो हुआ था सोशल मीडिया पर वायरल

अधिशासी अभियंता राज मंगल सिंह के ट्रांसफर पर हुआ था विदाई समारोह का आयोजन।

विदाई समारोह में बार बालाओं के साथ डांस करते  आरपी रजक को पड़ गया महंगा

वायरल वीडियो की जांच के बाद बिजली विभाग ने जे आई को किया गया निलंबित

इटावा -अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद् महिला कमेटी द्वारा मदर्स डे पर कला एवं शिल्प कारी प्रतियोगिता का आयोजन

*इटावा -अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद् महिला कमेटी द्वारा मदर्स डे पर कला एवं शिल्प कारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया     

 

  जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया*
*कार्यक्रम अतिथि वैश्य एकता परिषद जिला अध्यक्ष हरिओम गुप्ता जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन आलोक गुप्ता संगठन मंत्री गुड्डू केसरवानी युवा महिला जिला अध्यक्ष दीपका गुप्ता महिला जिला उपाध्यक्ष रिमझिम अग्रवाल महिला जिला उपाध्यक्ष प्रशंसा अग्रवाल सिमरन अग्रवाल ज्योति अग्रवाल नमिता तिवारी कमल पाल ने प्रतियोगी बच्चों को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया जिसमें  तनिष्क अग्रवाल मान्य सिंह संस्कृति अग्रवाल माही अग्रवाल स्वस्ति अग्रवाल तनु विदुषी गुप्ता नंदनी बंसल अनीता पटेल गार्गी गुप्ता संस्कृति कश्यप लावण्या भोजवानी आदि बच्चों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया।