Monday , October 28 2024

Editor

फिरोजाबाद के थाना रामगढ़ निवासी युवक ससुराल से बेइज्जत होकर लौटे मोहन सिंह नामक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली

फिरोजाबाद में ससुराल से बेइज्जत होकर लौटे मोहन सिंह नामक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मरने से पहले इस युवक ने एक वीडियो भी बनाया है जिसमें वह रोता हुआ दिख रहा है. वीडियो में उसने जो कुछ भी कहा, वे शब्द कलेजा फाड़ने वाले हैं. उसने जहां पत्नी को घमंडी बताया तो वहीं, माता-पिता से माफी भी मांगी है. मरने से पहले उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है.

फिरोजाबाद के थाना रामगढ़ निवासी युवक ससुराल से बेइज्जत होकर लौटे मोहन सिंह नामक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली

मरने से पहले इस युवक ने एक वीडियो भी बनाया है जिसमें वह रोता हुआ दिख रहा है.

वीडियो में उसने जो कुछ भी कहा, वे शब्द कलेजा फाड़ने वाले हैं

उसने जहां पत्नी को घमंडी बताया तो वहीं, माता-पिता से माफी भी मांगी है. मरने से पहले उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है.

फिलहाल गगतन की जानकारी पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और अपनी जांच शुरू कर दी है

वही युवक का मौत से पहले का ये वीडियो शोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है

औरैया, पँचायत घर की जमीन से अवैध कब्जे हटाये*

*औरैया, पँचायत घर की जमीन से अवैध कब्जे हटाये*

*०गांव के दबंगो ने पँचायत घर के सामने कर लिया था अवैध कब्जा*

*फफूंद,औरैया।* भाग्यनगर ब्लाक के गांव आमपुर में पँचायत घर की जमीन पर गांव के दबंगो द्वारा वर्षों से किये गए अवैध कब्जे को जेसीबी से हटवाकर पँचायत भवन की भूमि को मुक्त कराया गया। ग्राम पंचायत आमपुर में पँचायत भवन की जमीन पर गांव के ही कुछ दबंगो ने भूंसे के कूप,घूरे के ढेर और प्लाट की नींव भर ली थी जिससे पँचायत भवन का कार्य भी बाधित हो रहा था।कब्जा हटाने के लिए ग्राम प्रधान दिनेश नायक ने भी तमाम बार ग्रामीणों से कहा लेकिन उसके बाद भी जब कब्जा नही हटा तो उन्होंने एसडीएम को प्रार्थनापत्र दिया एसडीएम के आदेश पर क्षेत्रीय लेखपाल ने गांव जाकर जमीन की पैमाइश की।ग्राम प्रधान ने मौके पर मौजूद रहकर पँचायत भवन की जमीन पर किये गए अवैध कब्जे को जेसीबी से हटवाया।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

भरथना क्षेत्र अंतर्गत बिबौली गांव में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन

भरथना

क्षेत्र अंतर्गत बिबौली गांव में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन

के दौरान जगद्गुरू श्री वल्लभाचार्य जी महाराज ने बताया कि भगवान ने ब्रजवासियों को बैकुंठ धाम के दर्शन कराया लेकिन वृंदावन के आगे बैकुंठ भी ब्रजवासियों को नीरस ही लगा क्योंकि भगवान जितने सुलभ वृंदावन में थे, उतने सुलभ वैकुंठ में नहीं है इसलिए बृजवासी बैकुंठ की अपेक्षा ब्रजभूमि में ही रहना पसंद करते हैं । महारास की कथा कहते हुए जगतगुरु जी ने बताया की जीवात्मा और परमात्मा का शाश्वत मिलन ही महारास का वास्तविक स्वरूप है समस्त गोपियां पूर्व जन्म के संत महात्मा ही थे जो द्वापर में श्री कृष्ण को प्राप्त कर सके। महाराज श्री ने श्री रुक्मिणी कृष्ण विवाहोत्सव का भव्य स्वरूप प्रगट किया जिसमे रुक्मिणी कृष्ण का दिव्य विवाह मैथिल पद्धति से मनाया गया दिव्य बारात के साथ विवाह के सुंदर मांगलिक मैथिल भजनों से  परिसर गूंज उठा, इस दौरान पंडाल में मौजूद कई महिला-पुरुष श्रध्दालु मौजूद रहे।

 

भरथना भारत विकास परिषद वृह्मावर्त प्रान्त विवेकानंद शाखा द्वारा राहगीरों को गर्मी से राहत हेतु निशुल्क ठंडा पेयजल का शुभारंभ

भरथना

भारत विकास परिषद वृह्मावर्त प्रान्त विवेकानंद शाखा द्वारा राहगीरों को गर्मी से राहत हेतु निशुल्क ठंडा पेयजल का शुभारंभ निशांत पोरवाल (एडवोकेट) के कार्यालय आज़ाद रोड (गाँधी आश्रम के बगल में) में हुआ |

परिषद के नवनियुक्त सचिव रामप्रकाश पाल ने बताया कि भीषण गर्मी में उक्त प्याऊ निरंतर चलता रहेगा,इस दौरान नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ राजेश नारायण दुबे,रामपाल सिँह राठौर,प्रभाकर गुप्ता,सी के शुक्ला,अवधेश चौधरी,देवेंद्र पोरवाल,नेक्से पोरवाल,आनंद प्रकाश कौशल,सुनील कश्यप,अंकुर पुरवार,संजय माधवानी,नीलू पाण्डेय,सुशांत उपाध्याय आदि सदस्य उपस्थित रहें।

 

औरैया।* एक विचित्र पहल सेवा समिति व मां फूलमती मंदिर कमेटी द्वारा बेसहारा रेखा का विवाह 12 मई को*

*औरैया, बेसहारा रेखा का विवाह 12 मई को*

*औरैया।* एक विचित्र पहल सेवा समिति व मां फूलमती मंदिर कमेटी, औरैया द्वारा ग्राम- पन्हर निवासी निषाद (केवट) समुदाय की बेसहारा रेखा जिसके मां बाप इस दुनिया में अव नहीं है, मां-बाप के संपूर्ण दायित्वों का निर्वाह करने के साथ ग्राम- फरीदपुर से आने वाले बारातियों का भव्य स्वागत करते हुए समिति द्वारा उसका विवाह दिनांक 10 मई 2022 दिन मंगलवार को शाम 7 बजे से फूलमती मंदिर प्रांगण, औरैया में मंडप, जयमाल, वैदिक रीति-रिवाजों, विधि-विधान व हर्षोल्लास के साथ कराया जाएगा, जबकि जरूरतमंद रेखा के विवाह के अंतर्गत हल्दी रस्म के साथ महिला संगीत कार्यक्रम दिनांक 9 मई दिन सोमवार को शाम 4 बजे फूलमती मंदिर में संपन्न होगा, विवाह में आप सादर आमंत्रित हैं।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, एक दिवसीय हज कैम्प का होगा आयोजन*

*औरैया, एक दिवसीय हज कैम्प का होगा आयोजन*

*०आगामी बारह मई को जामिया समदिया में होगा आयोजन*

*०सुबह नौ से शाम छः बजे तक चलेगा कैम्प*

*फफूंद,औरैया।* हर साल की तरह इस साल भी हज के सफर को जाने वाले लोगों के लिए जनपद के कस्बा फफूंद स्थित मदरसा जामिया समदिया में एक दिवसीय हज तरबियती कैम्प का आयोजन आगामी बारह मई दिन गुरुवार को होने जा रहा है इस साल हज के सफर को जाने वाले हज़रात एक दिवसीय हज तरबियती कैम्प में पहुंचकर हज को अदा करने के तरीके,मसले मसाइल सीखने की कोशिश कर अपने हज को कामयाब बनाये।यह जानकारी मदरसा जामिया समदिया के प्रबंधक/शहर क़ाज़ी सैयद गुलाम समद मियां चिश्ती ने दी। उन्होंने जानकरी देते हुए बताया कि पिछले दो सालों से कोरोना के चलते हज के सफर पर पाबंदी लगी हुई थी,मगर इस बार मुल्क में हालात सुधरने के साथ हज के सफर को जाने की अनुमति हुई है और जो हज़रात इस बार हज के सफर को जारहे हैं उनके लिए अंजुमन चिश्तिया समदिया की जानिब से जनपद के फफूंद कस्बा स्थित मदरसा जामिया समदिया में आगामी दस शव्वाल मुताबिक़ बारह मई दिन गुरुवार को सुबह नौ बजे से शाम छः बजे तक एक दिवसीय हज तरबियती कैम्प का आयोजन किया जा रहा है,हज को जाने वाले हज़रात कैम्प में पहुँचकर हज के अरकान और उसके मसले मसाइल व दुआएँ सीखने की कोशिश करें।उन्होंने कैम्प में शिरकत करने (आने वाले)लोगों से अपने अहराम अपने साथ लाने और कैम्प से एक दिन पहले दिए गए नम्बरों 9997373485- 9759798111, +919897929477 पर बात करके अपना रजिस्ट्रेशन कराने की बात कही है ताकि अंजुमन चिश्तिया समदिया की जानिब से उनके खाने,पीने,नाश्ता तथा ठहरने का इंतजाम किया जा सके।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

भरथना हिंदू सेवा समिति भरथना की नगर कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया।

भरथना

हिंदू सेवा समिति भरथना की नगर कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया।

नगर क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला शिवपुरी भरथना में स्थित  चौहान वाटिका में  हिंदू सेवा समिति कार्यकारिणी के संस्थापक प्रदीप शर्मा द्वारा जिलाध्यक्ष इटावा शनि कुशवाह,  जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौहान, महिला प्रकोष्ठ संघ अध्यक्ष प्रिया मिश्रा, सरला तोमर, पूनम शर्मा, उषा तिवारी,महिला संघ अध्यक्ष उषा वर्मा आदि  की मौजूदगी में भरथना नगर की नवीन कार्यकारिणी

का गठन किया गया जिसके तहत सर्वसम्मति से अध्यक्ष  बृजपाल सिंह जादौन, उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह बड़े भदोरिया,उपाध्यक्ष प्रभाकर तिवारी, आदित्य पांडेय , अजय कुमार बॉबी,  महासचिव आयुष पोरवाल, राकेश पोरवाल, बृजेंद्र पोरवाल,  सुरेंद्र सिंह चौहान , प्रवक्ता महेश शर्मा , कोषाध्यक्ष सुशील पोरवाल नानू के अलावा विपिन पोरवाल, सुमित गुप्ता,राजा पोरवाल, शंकर मिश्रा, विवेक कुशवाह, दिनेश पोरवाल, अतुल शर्मा, पंकज शर्मा, दीपक शर्मा, अमित तिवारी ,अतुल शर्मा, जीतू शर्मा, नवीन पोरवाल, हरीश कुमार,दुर्गेश बाजपेई, डॉ मनोज कुमार आदि को सदस्य पद पर मनोनीत किया गया

वरिष्ठ पदाधिकारियो द्वारा नवमनोनीत पदाधिकारियों को पट्टिका पहनाकर संगठन की नीतियों का जन-जन तक पहचानें का दायित्व बोध कराया गया।इससे पहले भगवान राम के चित्र के सम्मुख प्रदेश संस्थापक प्रदीप शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया,बाद में उनका स्वागत सम्मान किया गया।

कार्यक्रम के दौरान सोनू कुमार, देवेंद्र सिंह चौहान, राकेश कुशवाह, कौशल ,दीपक बाबू मौर्य, मुकेश गुप्ता,रामकिशोर शर्मा, शिव शर्मा, सोनू शर्मा, सुमन लता, रजनी, रजत शर्मा, आदि मौजूद रहे।

 

 

भरथना, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विधालय माउंट आबू के सेवा केन्द्र भरथना द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय परमात्म अनुभूति महोत्सव का उद्घाटन

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विधालय माउंट आबू के सेवा केन्द्र भरथना द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय परमात्म अनुभूति महोत्सव का उद्घाटन विनोद यादव उर्फ कक्का पूर्व राज्य मंत्री उ.प्र. शासन ने फीता काट कर एवं शिव पूजन करके किया|इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ब्रह्माकुमारीज स्वर्णिम भारत बनाने का जो महान कार्य कर रही हैं वह सभी के लिए अनुकरणीय है कयोंकि मानसिक स्वतंत्रता से ही जीवन श्रेष्ठ बनता है उद्घाटन के अवसर पर कानपुर से आयी राजयोग प्रशिक्षिका राजयोगिनी अर्चना दीदी ने जीवन जीने की कला के गुणों का वर्णन किया तथा अनुभूति राजयोग द्वारा करायी|सभी अतिथियों का बी.के.अनीता दीदी प्रभारी ब्रह्माकुमारीज भरथना बी. किरन बहन ने स्वागत कर आभार प्रकट किया तथा कार्यक्रम का संचालन रामदास तिवारी ने किया तथा बी.के. रबिन्द्र भाई,बी. के.अशोक भाई,श्याम, अंगद, दिनेश, भगबान, ओम प्रकाश, इन्द्रेश, आदि का सहयोग सराहनीय रहा

भरथना *निःशुल्क शीतल जल प्याऊ सेवा का हुआ संचालन*

भरथना *निःशुल्क शीतल जल प्याऊ सेवा का हुआ संचालन*

भरथना,इटावा। समाजसेवा में अग्रणी नगर की प्रमुख समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद (स्वामी विवेकानन्द शाखा) भरथना ने आम जनमानस व राहगीरों को भीषण गर्मी में राहत दिलाने के उद्देश्य से निःशुल्क शीतल जल प्याऊ सेवा का संचालन शुरू किया।
रविवार को परिषद के पदाधिकारियों ने कस्बा के आजाद रोड स्थित गाँधी आश्रम के बगल में निशान्त पोरवाल एडवोकेट के कार्यालय पर निःशुल्क शीतल जल प्याऊ सेवा का संचालन शुरू किया। ताकि इस भीषण गर्मी में यहाँ से आवागमन करने वाले लोगों को राहत मिल सके। पदाधिकारियों ने लोगों को पेठा खिला व ठण्डा पानी पिलाकर निःशुल्क प्याऊ सेवा का शुभारम्भ किया। जो पूरी गर्मी भर निरन्तर चलता रहेगा।
बताते चलें कि उक्त समाजसेवी संस्था द्वारा विगत कई वर्षों से भीषण गर्मी में लोगों को राहत प्रदान करने के लिए निःशुल्क जल प्याऊ सेवा का संचालन किया जाता रहा है। इस मौके पर परिषद के अध्यक्ष डॉ० राजेश नारायण दुबे,सचिव रामप्रकाश पाल,एड० रामपाल सिंह राठौर, प्रभाकर गुप्ता,सी०के० शुक्ला,अवधेश चौधरी, देवेन्द्र पोरवाल,नेक्से पोरवाल,आनन्द प्रकाश कौशल,सुनील कश्यप, अंकुर पुरवार,संजय माधवानी,नीलू पाण्डेय, सुशान्त उपाध्याय आदि सदस्यों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

रजत तिमोरी की रिपोर्ट

भरथना *भगवान परशुराम की छठी उत्सव पर सम्पन्न हुआ भव्य भोज*

भरथना *भगवान परशुराम की छठी उत्सव पर सम्पन्न हुआ भव्य भोज*

भरथना,इटावा। भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम जी का छठी उत्सव बडे ही श्रद्धाभाव के साथ धूमधाम व हर्षोल्लास के बीच मनाया गया।
शनिवार की सांय कस्बा के मिडिल स्कूल प्रांगण स्थित श्री नर्मदेश्वर महादेव शिव मन्दिर में बने भगवान परशुराम मन्दिर पर श्री शंकर सेवा समिति भरथना के तत्वाधान् में भगवान परशुराम जी का छठी उत्सव मनाया गया। मन्दिर प्रांगण की आकर्षक साज-सज्जा के बीच श्रद्धाभाव के साथ धूमधाम व हर्षोल्लास माहौल में मनाये गये छठी उत्सव में पं0 मुकेश दीक्षित ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विधिवत पूजन अर्चन कराया। तदुपरान्त छठी उत्सव में आगन्तुकजनों को भोजन प्रसाद ग्रहण कराया गया। कार्यक्रम के दौरान राजीव तिवारी, प्रताप नारायण मिश्रा, कन्हैया तिवारी,गोपाल दीक्षित,आशीष शुक्ला, अनिल पाठक, गोपाल अवस्थी,विनोद तिवारी, रामू शुक्ला,दीपू दीक्षित, आशीष चौहान आदि के सहयोग के साथ चैयरमैन हाकिम सिंह,अनूप जाटव, मीनू दुबे,निर्मल दुबे सहित सैकडों महिला-पुरूषों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

रजत तिमोरी की रिपोर्ट