Monday , October 28 2024

Editor

भरथना *निःशुल्क शीतल जल प्याऊ सेवा का हुआ संचालन*

भरथना *निःशुल्क शीतल जल प्याऊ सेवा का हुआ संचालन*

भरथना,इटावा। समाजसेवा में अग्रणी नगर की प्रमुख समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद (स्वामी विवेकानन्द शाखा) भरथना ने आम जनमानस व राहगीरों को भीषण गर्मी में राहत दिलाने के उद्देश्य से निःशुल्क शीतल जल प्याऊ सेवा का संचालन शुरू किया।
रविवार को परिषद के पदाधिकारियों ने कस्बा के आजाद रोड स्थित गाँधी आश्रम के बगल में निशान्त पोरवाल एडवोकेट के कार्यालय पर निःशुल्क शीतल जल प्याऊ सेवा का संचालन शुरू किया। ताकि इस भीषण गर्मी में यहाँ से आवागमन करने वाले लोगों को राहत मिल सके। पदाधिकारियों ने लोगों को पेठा खिला व ठण्डा पानी पिलाकर निःशुल्क प्याऊ सेवा का शुभारम्भ किया। जो पूरी गर्मी भर निरन्तर चलता रहेगा।
बताते चलें कि उक्त समाजसेवी संस्था द्वारा विगत कई वर्षों से भीषण गर्मी में लोगों को राहत प्रदान करने के लिए निःशुल्क जल प्याऊ सेवा का संचालन किया जाता रहा है। इस मौके पर परिषद के अध्यक्ष डॉ० राजेश नारायण दुबे,सचिव रामप्रकाश पाल,एड० रामपाल सिंह राठौर, प्रभाकर गुप्ता,सी०के० शुक्ला,अवधेश चौधरी, देवेन्द्र पोरवाल,नेक्से पोरवाल,आनन्द प्रकाश कौशल,सुनील कश्यप, अंकुर पुरवार,संजय माधवानी,नीलू पाण्डेय, सुशान्त उपाध्याय आदि सदस्यों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

रजत तिमोरी की रिपोर्ट

भरथना *भगवान परशुराम की छठी उत्सव पर सम्पन्न हुआ भव्य भोज*

भरथना *भगवान परशुराम की छठी उत्सव पर सम्पन्न हुआ भव्य भोज*

भरथना,इटावा। भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम जी का छठी उत्सव बडे ही श्रद्धाभाव के साथ धूमधाम व हर्षोल्लास के बीच मनाया गया।
शनिवार की सांय कस्बा के मिडिल स्कूल प्रांगण स्थित श्री नर्मदेश्वर महादेव शिव मन्दिर में बने भगवान परशुराम मन्दिर पर श्री शंकर सेवा समिति भरथना के तत्वाधान् में भगवान परशुराम जी का छठी उत्सव मनाया गया। मन्दिर प्रांगण की आकर्षक साज-सज्जा के बीच श्रद्धाभाव के साथ धूमधाम व हर्षोल्लास माहौल में मनाये गये छठी उत्सव में पं0 मुकेश दीक्षित ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विधिवत पूजन अर्चन कराया। तदुपरान्त छठी उत्सव में आगन्तुकजनों को भोजन प्रसाद ग्रहण कराया गया। कार्यक्रम के दौरान राजीव तिवारी, प्रताप नारायण मिश्रा, कन्हैया तिवारी,गोपाल दीक्षित,आशीष शुक्ला, अनिल पाठक, गोपाल अवस्थी,विनोद तिवारी, रामू शुक्ला,दीपू दीक्षित, आशीष चौहान आदि के सहयोग के साथ चैयरमैन हाकिम सिंह,अनूप जाटव, मीनू दुबे,निर्मल दुबे सहित सैकडों महिला-पुरूषों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

रजत तिमोरी की रिपोर्ट

औरैया, शिक्षण के लिए नवीन तकनीक व पद्धति बहुत जरूरी*

*औरैया, शिक्षण के लिए नवीन तकनीक व पद्धति बहुत जरूरी*

*मिशन शिक्षण संवाद की मासिक बैठक प्राथमिक विद्यालय गुलाबपुर में सम्पन्न*

*फफूँद, औरैया।* परिषदीय शिक्षकों के समूह मिशन शिक्षण संवाद की मई माह की बैठक प्राथमिक विद्यालय गुलाबपुर में आयेजित हुई। समूह के संस्थापक विमल कुमार ने मां सरस्वती को दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय परिवार की ओर समस्त अतिथि शिक्षकों का रोली व चंदन से तिलक कर स्वागत किया गया। रविवार को हुई बैठक में राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार प्राप्त मनीष कुमार ने शिक्षकों को बच्चों से जुड़कर अपनी शैक्षिक गतिविधियों को निरन्तर बेहतर बनाए रखने के साथ कहा कि हमें बच्चों के साथ अधिक से अधिक समय रहकर उन्हें निपुण बनाना है। अनीता शर्मा, अनुपम सुमन, पूनम सेन, रीतू पोरवाल, अनिल पाल ने अपने अपने बनाए रोचक टीएलएम का प्रस्तुतिकरण किया। उत्कृष्ट शिक्षक नवीन पोरवाल ने बताया कि यदि हम निरन्तर प्रयास करते रहें सफलता सुनिश्चित है।विमल कुमार ने कहा कि हम शिक्षकों के विचार ही हमारी पूंजी हैं, सभी शिक्षक अपने विचारों को समाज तक जरूर प्रवाहित करते रहें।शिक्षिका रश्मि ने कहा हमें अपना कार्य की निरन्तरता को बनाए रखना है। ज्ञान प्रकाश ने मिशन शिक्षण संवाद पढ़ाई से प्रतियोगिता अभियान के माध्यम से अधिक से अधिक बच्चों को लाभ पहुंचाने की अपील की।इस दौरान शिक्षक अजय पाल, नरेन्द्र कुशवाहा, रीतू पोरवाल, हरीओम, पल्लवी गुप्ता, सुनीता, तृप्ति, प्रियंका, मनोज कुमार व एसएमसी उपाध्यक्ष चरन सिंह नायक मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, यमुना तट पर स्थित अंत्येष्टि स्थलों पर चला 134 वें चरण का सफाई अभियान*

*औरैया, यमुना तट पर स्थित अंत्येष्टि स्थलों पर चला 134 वें चरण का सफाई अभियान*

*० आस्था की यमुना हो रही मैल*
*० आचमन करने योग्य भी नहीं यमुना जल*
*० जलीय प्रजातियां हो रही बिलुप्त*

*औरैया।* एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया द्वारा स्वच्छता अभियान व यमुना तट के सौंदर्यीकरण हेतु विगत 7 वर्षों से अनवरत अंत्येष्टि स्थलों पर सफाई अभियान चलाया जा रहा हैं, जिसके अंतर्गत आज दिन रविवार को प्रातः 7 बजे से शमशान स्थलों पर 134 वें चरण का सफाई अभियान चलाया गया, समिति के सदस्यों ने सफाई यंत्रों के सहयोग से लगभग दो कुंतल कचरा-अपशिष्ट, प्लास्टिक व पॉलीथिन आग द्वारा नष्ट किया, उसके उपरांत यमुना तट पर स्थित राम झरोखा में आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि प्राकृतिक धरोहर देश की प्रमुख पावन नदियों के अस्तित्व को बचाने के मद में करोड़ों रुपया खर्च करने वाली नमामि गंगे जैसी बड़ी योजनाओं को चलाकर तथा सरकार के तमाम भागीरथ प्रयासों के बाद भी नदियों के जल की स्वच्छता पर संकट के बादल घिरते चले जा रहे हैं। गौरतलब हैं कि औरैया शहर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के कई गंदे नाले यमुना नदी में लगातार गिर रहे हैं, जिससे आस्था की यमुना मैली होती चली जा रही है, जलीय प्रजातियां धीरे-धीरे विलुप्त होती चली जा रही हैं, तमाम धार्मिक पर्वों पर लोग पावन यमुना नदी में अपनी आस्था की डुबकी लगाने आते हैं, जबकि यमुना जल अव आचमन करने के योग भी नहीं है। समिति के सदस्यों ने करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र यमुना नदी के धार्मिक अस्तित्व को सुरक्षित रखने के लिए जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार से यमुना नदी में अनवरत गिर रहे गंदे नालों पर रोक लगाने की मांग की हैं। बैठक के उपरांत श्मशान स्थल की प्रतिदिन सफाई करने वाले सफाई कर्मी रज्जन बाल्मीकि को यमुना घाट सेवा समिति के सदस्य सभासद छैया त्रिपाठी ने रुपया दो हजार मासिक वेतन प्रदान किया, बैठक के समापन पर होम्योपैथी विशेषज्ञ डॉ. ओमवीर सिंह ने समिति द्वारा संचालित वैकुंठ रथ सेवा की वार्षिक सदस्यता ग्रहण की, मौजूद सदस्यों ने उनका हृदय से अभिनंदन किया। अभियान व बैठक में प्रमुख रूप से बैंक से सेवानिवृत्त अधिकारी शेखर गुप्ता, सुनील अवस्थी, मोहित अग्रवाल(लकी), रानू पोरवाल, मनीष पुरवार (हीरू), अनूप बिश्नोई, संजय अग्रवाल, ऋषभ पोरवाल, अर्पित दुबे एडवोकेट, मयंक गुप्ता, अंकित धर्मेंद्र सिंह परिहार, आनन्द गुप्ता(डाबर), कपिल गुप्ता, आदित्य पोरवाल, रमेश कुमार प्रजापति, देवेंद्र गुप्ता, व्यापारी नेता नीरज पोरवाल, अर्पित गुप्ता, सतीश पोरवाल, रज्जन बाल्मीक आदि यमुना मैया के सेवादार मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, ग्राम मुढ़ी मै शक्ति धाम दुर्गा मंदिर पर कलश यात्रा के साथ भागवत कथा प्रारंभ।*

*औरैया, ग्राम मुढ़ी मै शक्ति धाम दुर्गा मंदिर पर कलश यात्रा के साथ भागवत कथा प्रारंभ।*

*फफूंद औरैया।* आज दिन रविवार को फफूंद औरैया मार्ग पर स्थित ग्राम मुढ़ी मै मुढ़ी खोयला मार्ग पर स्थित शक्ति धाम दुर्गा मंदिर पर कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ किया गया कथावाचक आचार्य पंडितने गोविंद मिश्रा मंत्रों चार के साथ कलश यात्रा का शुभारंभ किया कलश यात्रा में परीक्षित राम किशन मिश्रा एवं उनकी पत्नी उमा मिश्रा भागवत की पोथी रखकर चल रही थी उनके पीछे ग्राम मुढ़ी की महिलाएं पीत वस्त्र धारण कर सिर पर कलश रखकर चल रही थी में विदित हो कि भागवत कथा 8 मई को प्रारंभ होकर 15 मई को समापन होगी और 16 मई को भंडारा होगा भागवत कथा समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से कराई जा रही है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र तीन अभियुक्तों को शान्तिभंग के आरोप में मांयनीय एसडीएम भरथना की न्यायालय भेजा

*तीन अभियुक्त शान्तिभंग में गिरफ्तार*

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र तीन अभियुक्तों को शान्तिभंग के आरोप में मांयनीय एसडीएम भरथना की न्यायालय भेजा है।
आपको बतादें भरथना कोतवाली पुलिस ने रविवार को शान्तिभंग के आरोप में तीन अभियुक्तों धर्मेंद्र व जितेंद्र और बृजेंद्र पुत्रगण सुरेंद्र प्रकाश शर्मा ग्राम कंधेसी पचार भरथना को शान्तिभंग के तहत गिरफ्तार कर भरथना के उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी की न्यायालय पेश किया गया है।

रजत तिमोरी की रिपोर्ट

इटावा *मातृ दिवस-रंगारंग कार्यक्रम में माताओं का हुआ अभिनन्दन*

 

इटावा *मातृ दिवस-रंगारंग कार्यक्रम में माताओं का हुआ अभिनन्दन*

● सुघर सिंह पब्लिक स्कूल में माताओं को मिला सम्मान,

जसवंतनगर,इटावा। नगर  के चौ सुघर सिंह पब्लिक स्कूल में मदर्स-डे पर माताओ का सम्मान तथा बच्चो के रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुए। अपने बच्चो को उनकी माताओ के द्वारा मेडल व प्रशसित पत्र देकर हौशला बढ़ाया गया।
कॉलेज के प्रबंध निर्देशक अनुज मोंटी यादव ने इस मौके पर कहा कि माँ बच्चे की प्रथम पाठशाला होती है। बच्चो में यह भावना रहे कि वह मातापिता का हमेशा सम्मान करें। उन्होंने कहा कि विद्यालय का शिक्षण दौरान हमेशा प्रयास है कि बच्चे रिश्तों की कद्र करना सीखें ।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके हुआ। सभी माताओं के तिलक वंदन के साथ स्वागत किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने वृद्धाश्रम में छोड़े जाने की हकीकत,उम्र बढ़ने के साथ अपने माता पिता को समझना,सफल होने के बाद अपनी मां की सार्वजनिक स्थानों पर पहचान करवाने में शर्म महसूस करने जैसे दृश्यों पर बेहतरीन एक्ट करके बच्चों ने सभी को भावुक कर दिया। इसके साथ ही मुझे माफ़ करना,चक धूम धूम, ₹आई लव माई मम्मी जैसे गानों पर नन्हे बच्चों के नृत्यों ने सबका दिल जीत लिया।
कार्यक्रम के अंत मे सभी माताओं को  स्कूल के स्टाफ द्वारा पीताम्बर पट्टिका पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सबसे भावुक करने वाला क्षण तब रहा, जब सभी बच्चों ने अपनी अपनी माँ को क्राउन पहनाकर उन्हें उनकी ज़िंदगी की क्वीन बनने का अहसास कराया। इस कार्यक्रम का सम्पूर्ण आयोजन पब्लिक स्कूल की समस्त शिक्षिकाओं द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका शल्या शाक्य और आकांक्षा चौहान ने किया ।

रजत तिमोरी की रिपोर्ट

 

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन इटावा इकाई के सम्मेलन में पत्रकारों को मिले परिचय पत्र,

*सम्मेलन में पत्रकारों को वितरित किये परिचय पत्र*

● ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन इटावा इकाई के सम्मेलन में पत्रकारों को मिले परिचय पत्र,

इटावा। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की इटावा इकाई के पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत पत्रकार सम्मेलन एवं डिजिटल परिचय पत्र वितरण समारोह जिलाध्यक्ष स्वामी शरण श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
सम्मेलन के प्रारंभ में संयोजक सुशील तिवारी उर्फ रिंकू ने आए सभी पत्रकारों का स्वागत अभिनंदन एवं वंदन किया गया,साथ ही परिचय कराया गया जिला कार्यकारिणी के उपस्थित सभी पदाधिकारियों का पत्रकारों ने माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला महामंत्री राजेश सिंह चौहान ने कहा के पत्रकारों संगठन ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन है उसका कोई मुकाबला नहीं है और पूरा प्रदेश इस तथ्य से भलीभांति परिचित है पत्रकारों को एकजुटता बनाए रखना बहुत आवश्यक है ताकि उन पर किसी प्रकार का शोषण अत्याचार ना हो सके जिला महामंत्री राकेश कुमार सिंह राठौड़ ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश इस प्रदेश का सबसे पुराना संगठन है सबसे प्रभावी संगठन है और सस्ते संघर्षशील संगठन है पत्रकारों को पत्रकार एकता के लिए सदैव एकजुटता बनाए रखना नितांत आवश्यक है श्री राठौड़ ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की इटावा इकाई ने किए विभिन्न कार्यों का विवरण भी प्रस्तुत किया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष स्वामी शरण श्रीवास्तव में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश का इकलौता पत्रकारों का ऐसा संगठन है जो पत्रकारों की हर लड़ाई लड़ने को सदैव तैयार रहता है श्री श्रीवास्तव ने पत्रकारों से अपील करते हुए कहा कि जो लोग पत्रकारिता के क्षेत्र में आ रहे हैं वह इस बात का गंभीरता पूर्वक ध्यान रखें कि यह कार्य केवल समाज सेवा के लिए हो न कि किसी स्वार्थ के लिए हो पत्रकारों को ज्यादा जोखिम भरे कार्य करने से भी परहेज करना चाहिए वर्तमान प्रदेश सरकार के बारे में श्री श्रीवास्तव ने कहा सर्वाधिक अत्याचार किसी सरकार में आए दिन देखने को मिलते हैं अतः पत्रकारों को बड़ी सूझबूझ से कार्य करना चाहिए तथा पुलिस से दूरी बना कर रखना चाहिए इतना ही नहीं सभी पत्रकारों को यह तय कर लेना चाहिए कि वह कोई भी विवादास्पद समाचार ना लिखें इस कार्यक्रम में एनपीआरसी इंचार्ज अर्चना भदौरिया को भी संयोजक सुशील तिवारी और रिंकू धारा शाल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया अध्यक्ष द्वारा इस सम्मेलन में श्री सुशील तिवारी उर्फ रिंकू को जिला महामंत्री अनुराग राजपूत को जिला मंत्री कुमारी निवेदिता भदौरिया को जिला मंत्री तनुज श्रीवास्तव को जिला मंत्री एवं संतोष गोस्वामी को भरथना तहसील का अध्यक्ष घोषित किया गया इस सम्मेलन में सभी पत्रकारों को डिजिटल कार्ड जिला अध्यक्ष तथा संगठन मंत्री राजेश मिश्रा महामंत्री डॉ०राजेश सिंह चौहान तथा महा मंत्री राकेश कुमार सिंह राठौर द्वारा डिजिटल परिचय पत्र भेंट किए गए इस कार्यक्रम में बबुआ ठाकुर, डॉ०सुशील सम्राट जिला मंत्री,अनुराग शुक्ला, देशराज सिंह यादव जिला मंत्री,सोबरन सिंह राणा, प्रदीप कुमार द्विवेदी जिला मंत्री,सत्यदेव शर्मा,दिलीप कुमार,शिव शंकर,रघुवीर सिंह,कमल सिंह,सनोज कुमार,सतीश तोमर,रंजीत सिंह,रवि कुमार,देवेश कुमार,राजीव भदौरिया,भूरे सिंह भदौरिया,अनुराग राजपूत,शिवम चौधरी, मनोज कुमार पांडे जिला मंत्री,तेज प्रताप सिंह,दीक्षा शर्मा,दीपक शर्मा सहित 40 से अधिक पत्रकारों ने भाग लेकर यह सिद्ध कर दिया कि वास्तव में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ही जनपद का सबसे बड़ा पत्रकारों का संगठन है जो पत्रकारों के एकता तथा संघर्ष के लिए सदैव कार्यरत है सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष स्वामी शरण श्रीवास्तव ने की तथा संचालन डॉ० सुशील सम्राट जिला मंत्री ने किया।

तजत तिमोरी की रिपोर्ट

इटावा  *पुलिस लाइन सभागार में बाल विवाह रोको कार्यशाला के दौरान पॉस्को एक्ट व लैंगिक उत्पीड़़न की विस्तृत जानकारी दी गई*

इटावा  *पुलिस लाइन सभागार में बाल विवाह रोको कार्यशाला के दौरान पॉस्को एक्ट व लैंगिक उत्पीड़़न की विस्तृत जानकारी दी गई*

इटावा। जिला प्रोबेशन अधिकारी सूरज सिंह के निर्देशन में आयोजित हुई कार्यशाला में बाल संरक्षण अधिकारी सोहन गुप्ता ने बाल विवाह क्या होता है इसे कैसे समाप्त किया जाएगा व शिकायत कहां दर्ज कराई जाती है और कार्रवाई क्या होती है इस पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी द्वारा की जाने वाली कार्रवाई भी बताई। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी बाल विवाह में शामिल सभी लोग अपराधी माने जाते हैं और उन पर कार्यवाही होनी चाहिए।
सहायक श्रम आयुक्त श्वेता गर्ग ने कहा कि 14 साल तक के बच्चों को खतरनाक व जोखिम भरे कामों में नहीं लगाया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि बाल श्रमिक बच्चों को रेस्क्यू कर उन्हें सही जीवनधारा में लाया जाता है।
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष दीप नारायण शुक्ला ने जनपद में चाइल्ड लाइन शुरू होने की आवश्यकता बताई। उन्होंने पॉक्सो एक्ट की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि यदि कोई सरकारी कर्मचारी अधिकारी डॉक्टर आदि पॉस्को एक्ट के अंतर्गत दोषी सिद्ध होता है तो उसे फांसी तक की सजा का प्रावधान है। उन्होंने बालकों के हित में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को प्रशंसा पत्र के साथ प्रोत्साहित व सम्मानित करने की बात कही।
प्राचार्य डॉ. शैलेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि सामाजिक मूल्यों में तेजी से गिरावट आ रही है। यह भी कहा कि पॉक्सो एक्ट में कोई निर्दोष ना फंसे। पीड़िता के साथ मानवीय व्यवहार होना चाहिए। 24 घंटे के अंदर पीड़िता को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जाना चाहिए।
बैठक में प्रोबेशन कार्यालय से उमर मुर्तजा खान व बाल संरक्षण विशेषज्ञ के रूप में प्रेम कुमार शाक्य सहित जनपद के सहसों, बैदपुरा, बकेवर आदि थानों से पुलिस बाल कल्याण अधिकारी के रूप में नामित उप निरीक्षकों राजेंद्र सिंह, मोहम्मद शाकिर, नेम सिंह, विश्वनाथ मिश्रा, देवचंद्र यादव, जयप्रकाश सिंह आदि ने भाग लिया।

एटा  *सपा के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव और उनके छोटे भाई जुगेंद्र सिंह यादव की मुश्किलें बढ़ी,*

*एटा

*सपा के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव और उनके छोटे भाई जुगेंद्र सिंह यादव की मुश्किलें बढ़ी,*

*वर्तमान जिला पंचायत अध्य्क्ष रेखा यादव सहित 6 के खिलाफ थाना जैथरा में FIR दर्ज,*

*जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा यादव, जैथरा ब्लाक प्रमुख शीला देवी व अलीगंज से पूर्व विधायक की पत्नी राममूर्ति यादव पर सरकारी जमीनों को कब्जाने का आरोप,पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव के भतीजे और ब्लॉक प्रमुख के बेटों पर है तालाब व चकरोड की जमीन पर अवैध कब्जा करने का है आरोप,*

*जैथरा एसएचओ डॉ0 सुधीर कुमार सिंह कर रहे है पूरे मामले की तफ्तीश,*

*सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से भट्ठा, तालाब, चकरोड की जमीन पर कोल्ड स्टोर के निर्माण करने का था आरोप,*

*क्षेत्रीय लेखपाल ने 6 अवैध कब्जाधारकों के विरुद्ध कराई है FIR दर्ज,*

*लगभग डेढ़ माह पूर्व एसडीएम और सीओ ने सरकारी जमीन पर बने भट्टा और अवैध निर्माण को बुलडोजर से कराया था ध्वस्त,*

*जैथरा थानाक्षेत्र में अलीगंज रोड पर ललहट के पास संचालित था भट्ठा,*

*एक माह पूर्व सपा के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव व उनके छोटे भाई पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव को भू माफिया घोषित कर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कोतवाली नगर में दर्ज हो चुकी है FIR दर्ज,*

*एटा पुलिस सपा के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव के आवास पर कई बार मार चुकी है दविशें।*