Monday , October 28 2024

Editor

इटावा पुलिस द्वारा 05 अभियुक्तों को चोरी की 02 मोटरसाइकिल, 01 मोटरसाइकिल कटी हुयी व अवैध असलहा सहित किया गया गिरफ्तार ।*

*इटावा पुलिस द्वारा 05 अभियुक्तों को चोरी की 02 मोटरसाइकिल, 01 मोटरसाइकिल कटी हुयी व अवैध असलहा सहित किया गया गिरफ्तार ।*

 

जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 07/08.05.2022 की रात्रि को थाना जसवंतनगर पुलिस द्वारा नगला कन्हई के पास NH-2 हाइवे अंडर पास पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी । इसी दौरान नगला कन्हई की ओर से एक मोटरसाइकिल पर 03 व्यक्ति आते हुये दिखायी दिये । जिन्हे संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया तो मोटरसाइकिल चालक द्वारा अपनी मोटरसाइकिल को पीछे की ओर मोडकर भागने का प्रयास किया गया । पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल सवारों का पीछा कर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए स्प्लैण्डर प्लस मोटरसाइकिल नम्बर यूपी 75 एसी 8040 पर सवार तीनो व्यक्तियों को पकड लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों की तलाशी लेने पर अभियुक्तों के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर व 02 जिंदा कारतूस व 01 अवैध चाकू बरामद किया गया ।

 

 

औरैया, गर्मी के मौसम में रखें सेहत का ख्याल- डॉ ओमवीर सिंह*

*औरैया, गर्मी के मौसम में रखें सेहत का ख्याल- डॉ ओमवीर सिंह*

*औरैया।* गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है और इसके साथ ही बीमारियों की बरसात भी शुरू हो गई है। गर्मियों को एक तरह से बीमारियों का मौसम कहा जाता है। गर्मी के मौसम में कालरा, गैस्ट्रोएन्टराइटिस , दस्त , पेचिश, टाइफाइड बुखार , पीलिया व उल्टी आदि संक्रामक बीमारियां होती हैं। तथा समय-समय पर सही उपचार नहीं मिलने पर जानलेवख भी हो सकती है। होम्योपैथिक डॉक्टर ओमवीर सिंह ने बताया कि कुछ सावधानियां अपनाकर इन बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि गर्मी में होने वाली ज्यादातर बीमारियां बैक्टीरिया एवं वायरस के संक्रमण के कारण होती हैं। क्योंकि गर्मी के मौसम में इनके संक्रमण की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है। यह संक्रमण प्रदूषित पानी , भोजन प्रदूषित खाने पीने की वस्तुओं तथा व्यक्तिगत अभाव के कारण फैलता है।
श्री सिंह ने बीमारियों से बचाव के लिए उपाय बताते हुए कहा कि गर्मी के मौसम में हमेशा ताजा धर्म व स्वच्छ भोजन करना चाहिए। भोजन पकाने में स्वच्छ पानी का प्रयोग करना चाहिए, एवं खाना बनाने की स्थान को स्वच्छ रखना चाहिए। खाने- पीने की वस्तुओं को ढक कर रखना चाहिए। बगैर कटी हुई रसदार फल खाना चाहिए- जैसे खीरा, ककड़ी, खरबूजा व तरबूज आदि पर्याप्त मात्रा में खाना चाहिए। गर्मी के मौसम में पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए। किसी प्रकार की परेशानी होने पर तत्काल ओआरएस का घोल आरंभ कर देना चाहिए अथवा चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए।
*गर्मी के मौसम में क्या काम नहीं करें*
गर्मी के मौसम में बासी खाना नहीं खाए। बाजार में चाट , पकौड़ा , तली भुनी चीजें , कटे हुए फल एवं खुली हुई चीजें ना खाएं। कोल्ड ड्रिंक एवं डिब्बाबंद जूस का प्रयोग ना करें , धूप में ना निकले। हल्के सूती एवं हल्के रंग के सूती कपड़े पहने। फुल आस्तीन के कपड़े पहन कर घर से निकले , साथ ही धूप से बचने के लिए सिर पर अंगोछा अवश्य बांधे। घर से पर्याप्त पानी पीकर ही निकले। खाली पेट नहीं निकले। सादा भोजन करके ही निकले। गर्मी के मौसम में पानी , छाछ , नींबू पानी व नारियल पानी तथा ओआरएस का घोल प्रयोग करें। इसके साथ ही तरल पदार्थों का सेवन अधिक करें। अंत में उन्होंने कहा कि गर्मी में त्वचा की सुरक्षा रखे। गर्मी के मौसम में सूरज की किरणों से चेहरा काला होने की संभावना अधिक रहती है। इसलिए चेहरा को ढक कर रखें। छाता लगाकर निकले, गर्मी में घमौरियों के होने की समस्या रहती है , इसलिए पसीना को सुखा लें। जहां तक संभव हो सके ठंडे स्थान पर रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, बाइक सवार ने मारी युवक को टक्कर, गम्भीर रूप से घायल सैफई रिफर*

*औरैया, बाइक सवार ने मारी युवक को टक्कर, गम्भीर रूप से घायल सैफई रिफर*

*फफूंद,औरैया।* कस्बा के दिबियापुर मार्ग पर स्थित गैस एजेंसी के पास में रोड क्रॉस कर रहे युवक को बाइक सवार शराबी युवको ने मारी जबरदस्त टक्कर गम्भीर रूप युवक हुआ घायल, बाइक छोड़ कर युवक भाग गये। स्थानिय लोगो ने पुलिस व एम्बुलेंस की मदद से दिबियापुर अस्पताल में भेजा जहां से सैफई के लिए रिफर कर दिया गया है। शुक्रवार को रात्रि लगभग 11 बजे कस्बा के मोहल्ला लोधियान निवासी ज्ञान प्रकाश पुत्र चंद्रप्रकाश किसी काम से चमनगंज नई बस्ती में आया हुआ था। वापस घर जारहा था। जैसे ही गैस एजेंसी के सामने पहुचा तभी एक बाइक पर सवार शराबी युवक जो हाथों में बियर की बोतल लिए थे। उन्होंने जबरदस्त टक्कर मार दी और बाइक छोड़ कर भाग निकले स्थानिय लोगो ने तत्काल पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना दी एम्बुलेंस से युवक को दिबियापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से सैफई के लिए रिफर कर दिया गया है। पुलिस बाइक को थाने लेकर गई है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, दुर्गा जी के मंदिर पर माता पिता की पुण्य स्मृति पर प्राण प्रतिष्ठा एवं कन्या भोज का आयोजन*

*औरैया, दुर्गा जी के मंदिर पर माता पिता की पुण्य स्मृति पर प्राण प्रतिष्ठा एवं कन्या भोज का आयोजन*

*फफूंद,औरैया।* आज दिन शनिवार को फफूंद औरैया मार्ग पर स्थित ग्राम मुढ़ी में आज शनिवार को मुढ़ी खोयला मार्ग पर स्थित दुर्गा जी के मंदिर पर ग्राम मुढ़ी निवासी रामप्रकाश त्रिपाठी ने अपने पिता स्वर्गीय मुकुट बिहारी तिवारी एवं माता राजेश्वरी देवी पुण्य स्मृति पर दुर्गा जी के मंदिर प्रांगण में शंकर जी के मंदिर का निर्माण कराकर शंकर जी की की मूर्ति स्थापित की गई एवं कन्या भोज कराया गया इस मौके पर कार्यक्रम आयोजक रामप्रकाश त्रिपाठी एवं उनके छोटे भाई पप्पू त्रिपाठी एवं उनके चाचा श्री अवध बिहारी त्रिपाठी एवं शिवम त्रिपाठी तथा सभी परिवारी जन उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

इटावा *वाशिंग मशीन के अंदर घुसा था घोड़ा पछाड़ साँप,सर्पमित्र डॉ आशीष ने किया सुरक्षित रेस्क्यू*

इटावा *वाशिंग मशीन के अंदर घुसा था घोड़ा पछाड़ साँप,सर्पमित्र डॉ आशीष ने किया सुरक्षित रेस्क्यू*

*(इकदिल थाना के आवासीय परिसर में 5 फ़ीट लम्बा सर्प देख मचा था हड़कम्प)*

*इटावा* । इकदिल थाना परिसर में बने एक भवन में रखी वाशिंग मशीन में एक 5 फुट लम्बा बेहद फुर्तीला विषहीन घोड़ा पछाड़ सर्प (RAT SNAKE) जाकर छिप गया था जो कि सम्भवतः चूहा खाने के लिये ही वहाँ आया था । सर्प के दिखाई देने की सूचना जनपद इटावा के ऑफियोलॉजिस्ट, वन्यजीव विशेषज्ञ व सर्पमित्र के रूप में जनपद में विख्यात डॉ आशीष को कॉन्स्टेबल मनदीप यादव द्वारा मिली । सूचना मिलते ही डॉ आशीष तत्काल ही अपने विशेष उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद उस घोड़ा पछाड़ सर्प को सुरक्षित तरीके से काबू में कर बिना नुकसान पहुंचाए ही उसके प्राकृतवास में छोड़ भी दिया। मिशन स्नेक बाइट डेथ फ्री इंडिया के यूपी कोर्डिनेटर व जनपद के सर्पमित्र डॉ आशीष ने बताया कि रैट स्नेक घोड़ा पछाड़ में किसी भी प्रकार का कोई विष ही नही होता है और न ही कोई बड़े दांत होते है इस विषहीन सर्प से किसी को कोई नुकसान भी नही होता है यह तो एक किसान मित्र सर्प मात्र ही है जो चूहों की अनियंत्रित बढ़ने वाली संख्या पर नियंत्रण ही करता है , फिर भी निवेदन है कि, किसी भी अन्य प्रकार के जहरीले सर्प कोबरा, करैत,रसल के दंश से कभी पीड़ित होने पर कृपया तत्काल ही बिना समय गंवाये ही मरीज को तत्काल जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड ले जाकर एडमिट करायें। क्यों कि, किसी भी जहरीले सर्प दंश का एकमात्र उपचार एंटीवेनम ही है अतः कभी भी सर्पदंश होने पर किसी बाबा द्वारा झाड़ फूंक कराने में कीमती समय व्यर्थ न करें। वन्यजीव विशेषज्ञ डॉ आशीष ने बताया कि, धरती के विकास के आरम्भ काल से हम सबसे पहले से ही ये जीव धरती पर मौजूद है अतः कभी भी दिखाई देने पर इन बेजुबानो की हत्या बिल्कुल भी न करें क्यों कि, हमारे आस पास पाये जाने वाले सभी सर्प जहरीले नहीं होते है। इस रेस्क्यू को सफल व सुरक्षित बनाने में पुलिस कॉन्स्टेबल मनदीप यादव, गोविंद सिंह, परविंदर सिंह ने भी पूरी मदद की।

भरथना, मदर्स डे-छात्रों ने मातृशक्ति को समर्पित किये कार्यक्रम*

*मदर्स डे-छात्रों ने मातृशक्ति को समर्पित किये कार्यक्रम*

भरथना,इटावा। भरथना की शिक्षण संस्था जयोत्री एकेडमी में मदर्स डे के उपलक्ष्य में छात्र-छात्राओं ने मातृशक्ति को समर्पित कई कार्यक्रम आयोजित किये।

जिसके क्रम में कक्षा-1 से 3 के विद्यार्थियों ने अपनी कलाकौशल का प्रदर्शन करते हुए मातृदिवस कार्ड बनाये तथा कक्षा-6 से 8 के विद्यार्थियों ने निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। वहीं संगीत अध्यापकों अनुराग व अदनान के निर्देशन में छात्राओं ने मातृ वन्दना, गायन व नृत्य प्रस्तुत किये। इस अवसर पर संस्था निदेशक नितिन पोरवाल व प्रधानाचार्य योगेन्द्र मिश्रा ने मातृशक्ति के बारे में अपने-अपने विचार प्रकट कर छात्र-छात्राओं को सम्बोधित किया तथा प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरूस्कृत भी किया। इस मौके पर भोला सिंह,अमित तिवारी, आशीष दीक्षित,रिघवेंद्र कश्यप,रामबरन सिंह आदि का योगदान विशेष रहा।

इटावा *विद्युत उपकेंद्र चितभवन से विद्युत सप्लाई बन्द रहेगी*

इटावा *विद्युत उपकेंद्र चितभवन से विद्युत सप्लाई बन्द रहेगी*

● कल रविवार 8 मई सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति रहेगी ठप्प,

भरथना,इटावा। विद्युत विभाग के अवर अभियन्ता शिवेंद्र कुमार ने बताया कि दिनांक 8 मई दिन रविवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत उपकेंद्र चितभवन (गौरापुरा) से किरीब 7 घण्टे तक विद्युत सप्लाई पूरी तरह बन्द रहेगी।
विद्युत जे०ई०शिवेन्द्र कुमार के अनुसार बीते दिन तेज आंधी के कारण चितभवन गैस प्लांट के निकट छतिग्रस्त हुए विद्युत पोलों को बदले जाने के कारण 33/11 के०वी० विद्युत उपकेन्द्र चितभवन गौरापुरा,कुशना,नगला ताल आदि विद्युत लाइन पर करीब 7 घण्टे का लगता शटडाउन रहेगा। इस बीच उपरोक्त लाइन की विद्युत सप्लाई पूरी तरह वाधित रहेगी। विद्युत उपभोक्ता विद्युत विभाग का सहयोग करें।

औरैया, बाईक सवार दम्पति आवारा जानवर से टकरा कर हुए घायल*

*औरैया, बाईक सवार दम्पति आवारा जानवर से टकरा कर हुए घायल*

*फफूँद,औरैया।* कस्बा के अछल्दा पाता बाईपास पर स्थित आलू मील के पास औरैया से से अपने घर वापस लौट रहे थे कि तभी अचानक कुत्ते से टकरा कर गिर गए स्थानीय लोगो ने घायल को प्राइवेट चिकित्सक के यहाँ भेज दिया। शनिवार की शाम लगभग छ बजे सोनू पुत्र राम अवतार निवासी बसौरा रामगढ़ थाना दिबियापुर अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ औरैया से वापस अपने घर जा रहा था जैसे ही अछल्दा पाता बाई पास पर पहुंचा अचानक बाइक के सामने कुत्ता आ जाने से बाइक से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय लोगों की मदद से घायल दम्पति को प्राइवेट अस्पताल भिजवा दिया

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

जसवंतनगर। ग्राम बाल संरक्षण समिति की बैठक नगला भगत में संपन्न हुई

जसवंतनगर। ग्राम बाल संरक्षण समिति की बैठक नगला भगत में संपन्न हुई जिसमें बाल अधिकारों पर चर्चा की गई तथा उनके संरक्षण पर जोर दिया गया।
कंपोजिट स्कूल में आयोजित उक्त बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुमित्रा देवी ने कहा कि 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों को किसी जोखिम भरे काम में नहीं लगाया जा सकता है उनके साथ दुर्व्यवहार भी नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह को रोके जाने पर भी चर्चा की।
आंगनवाड़ी कार्यकत्री वैजयंती माला ने मुख्यमंत्री बाल संरक्षण योजना की जानकारी दी और कहा कि मुख्यमंत्री बाल कल्याण योजना के लाभ लेने से पात्र वंचित न रह जाएं।
बैठक में प्रधानाध्यापिका राधा रानी ने कहा कि हर बच्चे को शिक्षा पाने का अधिकार है। हर राज्य का यह कर्तव्य है कि वह हर बच्चे के लिये प्राथमिक स्तर की शिक्षा निःशुल्क एवं अनिवार्य करे। बच्चों को माध्यमिक स्कूलों में प्रवेश दिलवाए। यथा संभव हर बच्चे को उच्च शिक्षा दिलवाए।विद्यालयों में अनुशासन बच्चों के आत्मसम्मान को चोट पहुंचाने वाला न हो। शिक्षा बच्चों को ऐसे जीवन के लिये तैयार करे जो उसमें समझ, शान्ति एवं सहनशीलता विकसित करे।
इस दौरान सहायक अध्यापिका रचना देवी, सहायक अध्यापक संजय कुमार, प्रभात कुमार, शिक्षामित्र मनीष कुमार अमित कुमारी, आशा कार्यकत्री शिमला देवी, आंगनवाड़ी सहायिका शारदा देवी, महेश्वरी देवी आदि लोग मौजूद रहे।

बलरई: थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला तोर में दंबगो द्वारा भूमि पर कब्जा करने का मामला सामने आया

बलरई: थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला तोर में दंबगो द्वारा भूमि पर कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है उक्त मामले में पीड़ित ने उपजिलाधिकारी जसवंत नगर से न्याय की गुहार लगाई है

विवरण के अनुसार उक्त गांव निवासी श्री नारायण पुत्र शिव नारायण ने उपजिलाधिकारी जसवंतनगर नम्रता सिंह से शिकायत की कि प्रार्थी की भूमि पर विपक्षी पहलाद सिंह तथा उसके पुत्र कब्जा करने की नियत से लकड़ी व भूसा आदि सामान रखकर कब्जा करना चाहते हैं प्रार्थी के मना करने पर गाली गलौज व मारपीट करने पर आमादा हो जाते हैं उन्होंने उप जिलाअधिकारी से भूमि पर कब्जा रोकने तथा विपक्षियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह किया इस मामले में उप जिला अधिकारी ने एसओ बलरई को कार्यवाही करने का निर्देश दिया है