Monday , October 28 2024

Editor

जसवंतनगर क्षेत्र के 3 पेट्रोल पंपों पर ग्राहकों को प्रदत्त की जाने वाली सुविधाओं का निर्वेक्षण किया गया

जसवंतनगर क्षेत्र के 3 पेट्रोल पंपों पर ग्राहकों को प्रदत्त की जाने वाली सुविधाओं एवं उनकी माप तोल आदि व्यवस्थाओं को जांच टीम ने छापा मारकर निरीक्षण किया इस दौरान वहां पर कुछ कमियां भी पाई गई हैं।

मे• शहीद डीएस यादव एंड संस पेट्रोल पंप के व्यापार स्थल पर पेयजल व्यवस्था करने वाला वाटर कूलर मौके पर चालू स्थिति में नहीं पाया गया बल्कि एक स्थान पर क्षतिग्रस्त हालत में जांच टीम ने पाया इसी प्रकार मै• राज नारायण हाईवे सर्विस पर हवा का टैंक नियत स्थान से भिन्न स्थान पर मिला जो चालू हालत में नहीं पाया गया। इसी प्रकार मै• एस आर एन फ्यूल्स जोनई के रिलायंस पेट्रोल पंप पर व्यवस्थाएं सही स्थिति में पाई गई इस जांच टीम में नायब तहसीलदार अवनीश कुमार सिंह क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी हातिम सिंह बांट माप निरीक्षक नरेश चंद्र पूर्ति निरीक्षक विवेक कुमार तथा थाना पुलिस शामिल रही।

 

औरैया, डीएम ने तहसील अजीतमल का किया निरीक्षण*

*औरैया, डीएम ने तहसील अजीतमल का किया निरीक्षण*

*औरैया।* शनिवार को जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने तहसील अजीतमल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने अभिलेखागार में जाकर राजस्व रिकार्डों का अवलोकन किया । सभी रिकार्डो को व्यवस्थित रखने के लिए आरके को निर्देशित किया। उन्होने नाजिर को तहसील परिसर में साफ-सफाई रखने एवं गन्दगी फैलाने वाले के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी न्यायालय, तहसीलदार न्यायालय पर लम्बित वादों की भी समीक्षा की तथा निराकरण का निर्देश दिया। उन्होनें कहा कि विरासत अभियान चलाकर विवादित विरासत शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण कराया जाए।तहसीलदार को निर्देश दिये कि वह समय समय पर अभिलेखों की जांच करते रहे और सप्ताह में एक बार शिकायतों के निस्तारण की जांच करते रहें। उन्होने एसडीएम को निर्देश दिये कि तहसील परिसर में जल की व्यवस्था हेतु आर ओ मशीन जेम पोर्टल से खरीद करके लगवाई जाए।निरीक्षण में एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, जिलाधिकारी ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल का औचक निरीक्षण*

*औरैया, जिलाधिकारी ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल का औचक निरीक्षण*

*आम जनता को किसी प्रकार की ना हो शिकायत- जिलाधिकारी*

*औरैया।* शनिवार को जिलाधिकारी पी सी श्रीवास्तव द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में औषधि वितरण केंद्र, जच्चा बच्चा टीकाकरण केंद्र, कोविड वेक्सीनेशन केंद्र का निरीक्षण किया गया । जिलाधिकारी ने निरीक्षण में औषधि वितरण केंद्र में दवाइयों की एक्सपायरी डेट को देखा। उन्होंने औषधि वितरण केंद्र में आने वाली दवाइयों का स्टॉक रजिस्टर भी जांचा और सीएमएस को निर्देश दिया कि यदि औषधियों का स्टॉक कम है तो उसको एक प्रस्ताव भेजकर बढ़ाया जाए। औषधि वितरण से संबंधित उन्होंने लोगों से जानकारी प्राप्त की, जिसमें लोगों ने किसी भी प्रकार की परेशानी ना होने की बात कही।


जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य केंद्र में चल रहे जच्चा बच्चा केंद्र में चल रहे टीकाकरण के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही उन्होंने सीएमएस से पूछा के टीकाकरण में किन-किन लोगों की ड्यूटी लगी हुई है, उपस्थिति पंजिका को जांचा। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि जच्चा बच्चा टीकाकरण के लिए बनाए जा रहे कार्डों में किसी भी आम जनमानस को परेशानी का सामना ना करना पड़े। इसके पश्चात प्रथम तल पर संचालित कोविड- वेक्सीनेशन का जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया तथा वहां पर लगाए जा रहे 12 वर्ष से अधिक लोगों के टीकाकरण की जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एक्स-रे रूम का भी निरीक्षण किया तथा निर्देश दिए कि कोई भी मशीन यदि मरम्मत योग्य है तो उसका समय से मरम्मत करा लिया जाए जिससे कि लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो।निरीक्षण में सीएमओ अर्चना श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी अजीतमल एवं स्वास्थ्य केंद्र के सीएमएस व कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, शिकायतों का हो गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण-डीएम*

*औरैया, शिकायतों का हो गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण-डीएम*

*फरियादियों की समस्या का हो पूर्ण निस्तारण – डीएम*

*औरैया।* जिलाधिकारी पी सी श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा की अध्यक्षता में तहसील अजीतमल के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को जन समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तायुक्त निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि इसमे किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी, जन समस्याओं का गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्ध निस्तारण शासन की प्राथमिकता है। इस अवसर पर कुल 108 मामले आये, जिसमे से 12 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया, तथा शेष 96 मामलों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत करने के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। प्राप्त मामलों में राजस्व , पुलिस , विकास के एवं अन्य मामले शामिल हैं।जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन-जिन विभागों से संबंधित आवेदन पत्र हैं, उसे जल्द से जल्द शत प्रतिशत निस्तारित करना सुनिश्चित करें।


जिलाधिकारी ने कहा कि यदि समस्याओं का निस्तारण प्रारम्भिक स्तर पर ही कर दिया जाए तो जनता को मुख्यालय तक नही जाना पड़ेगा। इसलिए अधिकारीगण प्राथमिकता के आधार पर प्रारम्भिक स्तर पर ही जन समस्या का वास्तविक निस्तारण कर दें। इस अवसर पर सीएमओ डॉ अर्चना श्रीवास्तव, सीओ, एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, परियोजना निदेशक, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, दिवियापुर पुलिस का नही रहा चोरों में कोई डर*

*औरैया, दिवियापुर पुलिस का नही रहा चोरों में कोई डर*

*बेखौफ चोरों ने दिनदहाड़े घटना को दिया अंजाम*

*दिबियापुर,औरैया।* दिबियापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बिजाई के समीप मोहम्मद नसरुद्दीन s/o प्रेम बाबू घर में शादी होने के कारण आज कुछ आवश्यक सामान लेने बाजार जा रहा था। तभी गांव से करीब 1 किलोमीटर दूरी पर पहले से घात लगाए बैठे कुछ अज्ञात चोरों ने मो० नसरुद्दीन की जबरन बाइक को रोककर उस पर आत्मघाती हमला बोल दिया। जिस से नसरुद्दीन को कैई चोटे आ गई चोटों के कारण नसरुद्दीन मर्णासन अवस्था में वहीं गिर गया। और चोरों ने नसरुद्दीन को मरा हुआ समझ कर वहां से रफुचक्कर हो गए। जब इस घटना की जानकारी घरवालों एवं ग्राम वासियों को मिली तो वहां पर गांव के लोग व ग्राम प्रधान घटनास्थल पर पहुंचे। और पीड़ित को तत्काल सीएससी दिबियापुर इमरजेंसी में एंबुलेंस के माध्यम से भर्ती कराया गया। जहां पर पीड़ित के शरीर की चोटों को देखकर घरवालों व परिवारजनों का रो रो कर बुरा हाल है। अब देखते हैं कि दिवियापुर पुलिस इस घटना की गुत्थी सुलझा पाएगी। य फिर चोरों के सामने पीड़ित को मरने के लिए छोड़ दिया जाएगा।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

इटावा *ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन इटावा का सम्मेलन कल*

इटावा *ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन इटावा का सम्मेलन कल*

● जिला कार्यकारिणी के सभी सदस्य आवश्यक रूप लें भाग,

लखना,इटावा। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी के सभी सदस्य कल रविवार को सुबह 10 बजे आवश्यक रूप से जनपद के कस्बा उदी उपस्थित हो कर संगठन के सम्मेलन भाग लेने पहुचें।
यह निर्णय ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की इटावा इकाई के जिलाध्यक्ष स्वामी शरण श्रीवास्तव ने सयुक्त रुप से लिया है। उन्होंने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की इटावा इकाई के सभी सम्मानित सदस्यों एवं कार्यकारिणी सदस्यों से अपील की है कि वह आवश्यक रूप से उदी सम्मेलन में कल दिन रविवार 8 मई सुबह 10 बजे पधारने का कष्ट करें उदी का यह पत्रकार सम्मेलन लक्ष्मी नारायण पब्लिक स्कूल पुलिस चौकी के पास संपन्न होगा। सम्मेलन में पुणे पत्रकारों को डिजिटल परिचय पत्र वितरित किए जाएंगे उन्होंने बताया कि जिन्होंने विगत वर्ष सदस्यता के रूप में तथा परिचय पत्र के लिए 200 प्रति सदस्य जमा किए हैं साथ ही उन क्रियाशील सदस्यों को प्रोन्नत किया जाएगा जिन्होंने विगत दिनों संगठन के लिए जिम्मेदारी पूर्ण कार्य किया है उन सभी सम्मानित सदस्यों से अपील की जाएगी कि वह संगठन में सक्रिय भूमिका निभाये या फिर संगठन से स्वयं अलविदा हो जाएं सदस्यता शुल्क भारी भरकम नही है और निष्क्रिय सदस्यों का संगठन में होने का कोई अर्थ नहीं है क्योंकि विगत दिवस जब बलिया के पत्रकारों के समर्थन में जिलाधिकारी इटावा को ज्ञापन दिया जाना था तब लगभग 100 सदस्यों में से मात्र 32 पत्रकार ही सम्मिलित हो सके थे। जो पत्रकार ऐसे कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हुए थे उन्हें संगठन से कोई सरोकार नहीं है तथा अब उनकी निष्क्रियता को देखते हुए संगठन भी उनसे माफी चाहेगा अध्यक्ष श्री वास्तव ने संगठन के सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों से विनम्र अपील की है इस सम्मेलन में उपस्थित होकर संगठन की एकता का परिचय दें।

भरथना तहसील समाधान दिवस में भाजपा सांसद प्रो०रामशंकर कठेरिया ने बाँटी सहायता चेकें

*सांसद ने तीन दर्जन अग्निपीड़ित कृषकों को बांटी चैक*

● भरथना तहसील समाधान दिवस में भाजपा सांसद प्रो०रामशंकर कठेरिया ने बाँटी सहायता चेकें

भरथना,इटावा। भरथना तहसील क्षेत्र में बीते दिनों अग्निकाण्ड की घटनाओं के चलते खेतों में पकी खडी गेहूं की फसल जलकर नष्ट होने से हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए क्षेत्रीय सांसद ने करीब तीन दर्जन अग्निपीडितों को शासन से मिलने वाली सहायता धनराशि की चैकें प्रदान कीं है।


भरथना तहसील सभागार में शनिवार को आयोजित तहसील समाधान दिवस के मौके पर क्षेत्रीय सांसद प्रो०रामशंकर कठेरिया ने बीते दिनों अग्निकाण्ड की चपेट में आने से पकी खडी गेहूं की फसल जलने से हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए मुख्यमंत्री खेत-खलिहान अग्निकाण्ड दुर्घटना सहायता योजना के अन्तर्गत अग्निपीडित 32 कृषकों को सहायता धनराशि की चैकें प्रदान की गईं। प्रो०रामशंकर कठेरिया ने उपजिलाधिकारी विजयशंकर तिवारी, तहसीलदार प्रभात राय व मण्डी सचिव अनिल कुमार के सहयोग से अग्निपीडित संजेश कुमार, चन्दन कुमार,धर्मेन्द्र कुमार पुत्रगण मुलायम सिंह व सरोजवती पत्नी मुलायम सिंह व रामनरेश,रामवीर पुत्रगण रामबाबू व रामवीर सिंह पुत्र बैजनाथ व रघुवीर सिंह पुत्र रामलखन निवासी बाहरपुर व मुन्नी देवी पत्नी सुरेश प्रकाश व रामप्रकाश पुत्र सरजू प्रसाद व काले खां पुत्र रोशन लाल निवासी गिरधारीपुरा व सुग्रीव ओझा पुत्र रामलखन ओझा व शिवकान्त ओझा, रजनीकान्त,प्रमोद कुमार पुत्रगण सुग्रीव ओझा निवासी बृजराज नगर व मिसिल सिंह यादव, अवधेश कुमार पुत्रगण नाथूराम यादव निवासी नगला अती व राम सिंह पुत्र बालेश्वर दयाल निवासी नौधना सहित 32 कृषकों को शासन से मिलने वाली सहायता राशि की चैकें प्रदान की गई हैं। अनुपस्थित रहे शेष अग्निपीडितों को विभागीय कर्मचारियों द्वारा चैकें प्रदान की जायेगीं। इस प्रकार तहसील क्षेत्र अन्तर्गत कुल 47 अग्निपीडितों को सहायता धनराशि की चैकें प्रदान की जानी हैं। वहीं सांसद प्रो० कठेरिया ने तहसील समाधान दिवस में आये फरियादियों की समस्यायें भी सुनकर समय रहते उनके निस्तारण के निर्देश दिए है। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी प्रतिमा शर्मा,प्रभारी निरीक्षक केएल पटेल, सभासद हरिओम दुबे,ईशू तिवारी,राजेश तिवारी सहित अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

इटावा, *आदर्श स्कूल इकदिल में अभिभावक गोष्ठी सम्पन्न, बच्चों को संस्कारवान बनायें: डॉ. सुशील सम्राट*

इटावा, *आदर्श स्कूल इकदिल में अभिभावक गोष्ठी सम्पन्न, बच्चों को संस्कारवान बनायें: डॉ. सुशील सम्राट*

इकदिल, इटावा, आदर्श प्राथमिक विद्यालय एवं इंडियन एकेडमी मुहल्ला कायस्थान इकदिल में अभिभावक गोष्ठी का आयोजन प्रबन्धक राम अवतार तिवारी की अध्यक्षता में किया गया । अभिभावक गोष्ठी में बड़ी संख्या में अभिभावक बंधुओं ने भाग लिया और विचार विमर्श किया । गोष्ठी में शिक्षा व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने के लिये शिक्षकों के साथ अभिभावकों ने विचार विमर्श कर अपने अपने सुझाव दिए । इस अवसर पर आदर्श प्राथमिक विद्यालय एवं इंडियन एकेडमी इकदिल के प्रधानाचार्य डॉ.सुशील सम्राट ने अभिभावकों से अपील की कि वह शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को संस्कारवान बनाने में सहयोग करें और घर पर बच्चों को भी समय दें क्योंकि वर्तमान में बच्चों को संस्कार देना बहुत ही आवश्यक है । इस अवसर पर ऋचा तिवारी, सुमन चौहान, स्वेच्छा राजपूत, दामिनी शुक्ला, राखी यादव, जया मिश्रा, अंजली यादव, लक्ष्मी, दीक्षा, प्रियांशी, रानी देवी आदि स्टाफ मौजूद रहा ।

इटावा: नगर पालिका परिषद ने शहर में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

इटावा: नगर पालिका परिषद ने शहर में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

एसडीएम सदर राजेश वर्मा और नगर पालिका परिषद इटावा के अधिशासी अधिमारी विनय मणि त्रिपाठी ने के के महाविद्यालय से लेकर चाणक्य होटल तक चलाया अभियान

अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर  सड़क के दोनों ओर के फुटपाथ को खाली कराया गया

सड़क किनारे कारोबार करने वालो को चेतावनी देते हुए अधिकारियों ने कहा कि अपनी हद में रहकर कारोबार करें

इटावा:-* मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के दो तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

 

*इटावा:-* मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के दो तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार  तस्करों के पास से 14 लाख का 49 किलोग्राम अवैध गांजा किया बरामद

इकदिल पुलिस ने मुरैठा गांव के पास एसओजी ओर इकदिल पुलिस ने सयुक्त रूप से छापे मारी कर की बरामदगी

गांजा तस्कर ब्रजेन्द्र सिंह और परुशुराम को किया गया गिरफ्तार

एक मेपोड समेत 3 थैले से 26 बंडल में 49 किलो गांजा किया गया बरामद

उड़ीसा से तस्करी कर लाया गया गांजा औरया और इटावा में करते थे सप्लाई।