Monday , October 28 2024

Editor

इटावा, परशुराम सेवा समिति उ.प्र. की बैठक 8 मई को*

*परशुराम सेवा समिति उ.प्र. की बैठक 8 मई को*

इकदिल (इटावा) परशुराम सेवा समिति उ.प्र. (रजि.) की एक आवश्यक बैठक 8 मई दिन रविवार को दोपहर 2 बजे से प्रदेश कार्यालय पर मोहल्ला कायस्थान इकदिल में होगी । उक्त जानकारी देते हुए परशुराम सेवा समिति उ.प्र. के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.सुशील सम्राट ने बताया कि बैठक में समिति के संरक्षक मण्डल के सदस्य, प्रदेश पदाधिकारी व जिला, नगर के समस्त पदाधिकारी भाग लेंगे। प्रदेश अध्यक्ष डॉ.सम्राट ने परशुराम सेवा समिति के समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों से 8 मई को इकदिल में होने वाली महत्वपूर्ण बैठक में निर्धारित समय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होने का अनुरोध किया है ।

औरैया,स्कूल चलो अभियान रैली निकालकर किया जागरूक*

*औरैया,स्कूल चलो अभियान रैली निकालकर किया जागरूक*

*फफूंद,औरैया।* ब्लॉक भाग्यनगर के प्राथमिक विद्यालय तर्रई मैं स्कूल चलो अभियान रैली निकालकर पढ़ी-लिखी लड़की, रोशनी घर की, घर-घर विद्या दीप जलाओ ,लड़का लड़की खूब पढ़ाओ, मम्मी पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल जाकर नाम लीखाओ जैसे नारे लगाकर सभी छात्र छात्राओं को व अभिभावकों को घर घर गांव गांव जाकर जागरूक कर रहे है।इस मौके पर प्रधानाध्यापक शिवपाल सिंह, सहायक अध्यापक सुनीता वर्मा, शिक्षामित्र नीरज यादव ,योगा टीचर विजय कुमार,एवं गांव के छात्र-छात्राएं व ग्रामीण आदि मौजूद रहे लोगों ने स्कूल चलो अभियान रैली निकालकर जागरूक किया।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, पंचायत के तालाब पर दबंगों ने अवैध निर्माण कर किया कब्जा*

*औरैया, पंचायत के तालाब पर दबंगों ने अवैध निर्माण कर किया कब्जा*

*दिबियापुर,औरैया।* सहार ब्लाक की ग्राम पंचायत ढरकन में सरकारी भूमि में बने तालाब पर इन दिनों दबंगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है। गाँव की जल निकासी और बारिस के पानी को संचय करने के लिये गाटा संख्या- 40 एवं 41 में दर्ज तालाब का आकार अब अतिक्रमण के चलते सिकुड़ गया है। इस सम्बधं में गाँव के प्रमोद कुमार पुत्र भजन लाल ने उपजिलाधिकारी बिधूना को बीते बुधवार को एक शिकायती पत्र देकर तालाब पर हो रहे अवैध कब्जे को रोके जाने की माँग की थी। एसडीएम ने थानाध्यक्ष दिबियापुर समेत क्षेत्रीय लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक को आदेशित करते हुये प्रभावी कार्यवाही करने को कहा, लेकिन तीन दिन बाद भी तालाब की जगह पर हो रहे पक्के निर्माण कार्य को रोका नहीं जा सका। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि गाँव का ही एक युवक जो कलेक्ट्रेट ककोर में कार्यरत है, उसी के संरक्षण में बेखौफ अतिक्रमणकारी सरकारी जमीन को कब्जा रहे हैं।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी औरैया से मामले की जाँच करवाकर तालाब की भूमि से अवैध कब्जे हटवाने की माँग की है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, ईओ ने सहायल तिराहे पर सर्वे कर व्यापारियों से जानी समस्यायें*

*औरैया, ईओ ने सहायल तिराहे पर सर्वे कर व्यापारियों से जानी समस्यायें*

*दिबियापुर,औरैया।* दिबियापुर नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी मोनिका उमराव ने सहायल तिराहे पर किये सर्वे में प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अजय गुप्ता पैराडाइज एवं अन्य व्यापारियों के साथ बातचीतकर समस्यायों को जाना, जिसमें व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं कुलदीप पोरवाल,अंकुर विश्नोई,गोविंद नारायण पांडेय, अंकित गुप्ता, आशीष तिवारी आदि व्यापारियों ने सहायल तिराहे पर एक मोबाइल शौचालय और हाईमास्ट लाइट के न होने के साथ इकलौते लगे हैंडपाइप के आस पास रहती गंदगी के बारे में कहा। सर्वे कर रहे अधिशाषी अधिकारी ने तत्काल संबंधित कर्मचारी को बुलाकर मोबाइल शौचालय लगाने और उसको प्रतिदिन दोनों टाइम साफ रखने के साथ आसपास पूर्णतः साफ सफाई का पूरा ध्यान रखने के लिये निर्देशित किया , और शीघ्र ही तिराहे पर हाईमास्ट लाइट लगवाने का भी आश्वाशन दिया। नगर अध्यक्ष अजय पैराडाइज ने अधिशाषी अधिकारी से इस तरह के किये सर्वे को पूरे नगर में भी सर्वे कर व्यापारियों एवं आम जनमानस से समस्याओं को जानने के लिये भी कहा , एवं नगर पंचायत में खराब पड़े दोनों डीप फ्रिजों (ताबूत) को मरम्मत कराने को एक बार पुनः कहा। जिस पर उन्होनें अतिशीघ्र नये डीप फ्रिजों को खरीदने का भी आश्वासन दिया।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, आचार्य ने गोवर्धन लीला का भक्तों को कराया रसपान*

*औरैया, आचार्य ने गोवर्धन लीला का भक्तों को कराया रसपान*

*गोवर्धन लीला की कथा सुन झूम उठे श्रद्धालु भक्तगण*

*औरैया।* शहर के उमेश वाटिका में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन शुक्रवार को कथा वाचक आचार्य अरुण अवस्थी ने गोवर्धन लीला की कथा का श्रद्धालु भक्त गणों को रसपान कराया, कथा सुनकर श्रद्धालु भक्तगण झूम उठे। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी लीलाओं से जहां कंस के भेजे विभिन्न राक्षसों का संहार किया, वहीं ब्रज के लोगों को आनंद प्रदान किया। कथा के दौरान भगवान गिरिराज पर्वत को उठाते हुए सुंदर झांकी सजाई गई। इस दौरान भजनों पर श्रद्धालु देर तक नाचते रहे।आचार्य ने कहा कि इंद्र को अपनी सत्ता और शक्ति पर घमंड हो गया था। उसका गर्व दूर करने के लिए भगवान ने ब्रज मंडल में इंद्र की पूजा बंद कर गोवर्धन की पूजा शुरू करा दी। इससे गुस्साए इंद्र ने ब्रज मंडल पर भारी बरसात कराई। प्रलय से लोगों को बचाने के लिए भगवान ने कनिष्ठा उंगली पर गोवर्धन पर्वत को उठा लिया। सात दिनों के बाद इंद्र को अपनी भूल का एहसास हुआ। इंद्र का अभिमान तोड़ने के लिए श्रीकृष्ण ने गोवर्धन लीला की थी।
शुक्रवार को आयोजित श्रीमद्भागवत कथा सुनाते हुए कहा कि श्री कृष्ण जब छह दिन के थे, तब उन्होंने सुंदर नारी बनकर आई पूतना राक्षसी का उद्धार किया था। कंस ने कृष्ण को मारने के लिए अनेक राक्षसों को भेजा था, लेकिन उन्होंने सबका उद्धार किया था। श्री कृष्ण ने माखन चोरी सहित कई लीला दिखाते हुए मुंह में मिट्टी लेकर अपनी माता यशोदा को ब्रह्मांड के दर्शन कराए थे। उन्होंने कालिया नाग का उद्धार किया। भगवान श्रीकृष्ण उपकारी हैं, दया करने वाले हैं , और उद्धारकर्ता हैं। कथा प्रसंग के दौरान बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

इटावा, प्रदेश सरकार के टेबलेट वितरण कार्यक्रम में सपा विधायक बोले,

*पूर्व सरकार की योजना वर्तमान को भी भायी-राघवेन्द्र गौतम*

● प्रदेश सरकार के टेबलेट वितरण कार्यक्रम में सपा विधायक बोले,

भरथना,इटावा। भरथना विधानसभा क्षेत्र के सपा विधायक राघवेंद्र गौतम ने कहा है कि पूर्व की उनकी सरकार की योजना वर्तमान प्रदेश सरकार को भी खूब भा रही है,जिसके चलते प्रदेश भर में छात्र-छात्राओं को टेबलेट-स्मार्ट फोन वितरण करने का क्रम चल रहा है।
क्षेत्रीय सपा विधायक श्री गौतम शुक्रवार को भरथना क्षेत्र के ग्राम पालीखुर्द अन्तर्गत बी०एस०आईटीआई कालेज में टेबलेट-स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्यअतिथि छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों को सम्बोधित कर रहे थे।
विधायक ने टेबलेट वितरण कार्यक्रम में 15 छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरण करते हुए कहा कि वर्तमान समय मे छात्र-छात्राओं के लिए टेबलेट व स्मार्ट फोन आवश्यकता बन गया है,लेकिन इसका उपयोग मात्र आवश्यकता के लिए है,इसका दुरूपयोग करने पर हानिकारक बन सकता है।छात्र अपनी आवश्यकता के अनुसार अच्छी शिक्षा के लिए टेबलेट व स्मार्ट फोन उपयोग करें,अपना कीमती समय अनावश्यक रूप से टेबलेट चलाने में बर्वाद न करें।
इससे पूर्व संस्था की प्रबन्धक सुशीला यादव,प्रधानाचार्य विकास यादव ने मुख्यातिथि विधायक श्री गौतम का पुष्पहार पहना कर व प्रतिकचिन्ह भेंट कर स्वागत सम्मान किया।
टेबलेट वितरण के दौरान रामपाल यादव,सिग्रेस यादव,मनोज कुमार आदि गणमान्य ग्रामीण मौजूद रहे।

इटावा *उपजिलाधिकारी ने ग्राम समाज की भूमि पर अतिक्रमण हटाने के लिए वुलडोजर चलाने की कवायत की तेज*

इटावा *उपजिलाधिकारी ने ग्राम समाज की भूमि पर अतिक्रमण हटाने के लिए वुलडोजर चलाने की कवायत की तेज*

*(डॉक्टर एस बी एस चौहान)*

चकरनगर/इटावा,6 मई। चकरनगर तहसील के ग्राम सभा नौगावांं में ग्राम समाज की भूमि पर अतिक्रमण किए जाने की खबर पर तहसील प्रशासन हुआ अलर्ट। जमीन को चिन्हित करने के लिए भारी भरकम अधिकारी पूर्ण लाव लश्कर के साथ नौगांवा में हुए दाखिल, हुजूम देखकर अतिक्रमणकारियों के पैरों तले जमीन खिसकी।

ज्ञातव्य हो कि तहसील चकरनगर के ग्राम सभा नौगांवा में ग्राम समाज की भूमि गाटा संख्या 889 पर किए गए अतिक्रमण की जानकारी प्रशासन को जैसे ही मिली तेजतर्रार हाकिम परगना चकरनगर ने अतिक्रमण को हटाने के लिए अच्छा खासा मूड बना कर लाव लश्कर के साथ भूमि गाटा संख्या 889 पर पहुंच गए और उन्होंने वहां का स्थलीय निरीक्षण किया। गाटा संख्या 889पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही करने से पूर्व आपने दल बल के साथ उपजिलाधिकारी श्री मलखान सिंह ने स्थलीय निरीक्षण किया |जिसमें तहसीलदार , नायव तहसीलदार, लेखपाल तथा खण्ड विकास अधिकारी के साथसहायक खण्ड विकास अधिकारी, सचिव व चकरनगर थाना प्रभारी अपने पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे|आपको बताते चले जब हमारे संवाददाता ने अतिक्रमण पर बात की तो श्री सिंह ने बताया कि सभी बिभागों से अतिक्रमण पर रिपोर्ट मांगी है तथा इसी तरह आगे की कार्यवाही भी जारी रहेगी, उन्होंने स्पष्ट लहजे में वार्निंग देते हुए उन लोगों को चेताया कि जो लोग हमारी सरकारी संपत्ति पर अवैध कब्जा किए हुए हैं बिना किसी दखलंदाजी के तत्काल कब्जा मुक्त कर दें वर्ना हमारा बुलडोजर उनके कब्जे को तहस-नहस कर उनके खिलाफ विधिक दंडात्मक कार्यवाही भी करेगा, जिसके लिए स्वयं चिन्हित ही जिम्मेदार होगा।

इटावा। इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने परेड ग्राउंड पर शुक्रवार को परेड की सलामी लेकर पीआरवी वाहन और शस्त्रों का निरीक्षण किया गया है

*कप्तान ने पीआरवी वाहन-शस्त्रों का किया निरीक्षण*

इटावा। इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने परेड ग्राउंड पर शुक्रवार को परेड की सलामी लेकर पीआरवी वाहन और शस्त्रों का निरीक्षण किया गया है,

इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड पर परेड की सलामी ली,सलामी ग्रहण करने के उपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल की दौड़ कराई गई और टोली बार परेड ड्रिल का निरीक्षण कर ड्रिल के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी दी उपलब्द कराई तत्पश्चात यू०पी० 112 पीआरवी वाहनों का निरीक्षण कर सम्बन्धित को पीआरवी के मानक के अनुसार समस्त आवश्यक उपकरणों को अपने पास रखने व उनके सुव्यवस्थित रख रखाव हेतु निर्देशित किया गया साथ ही दंगा नियंत्रण उपकरणों के बारे में उपस्थित पुलिस बल को उपकरणों की साफ-सफाई एवं उनके उपयोग के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी दी गई।

भरथना तहसील बार एसोसियेशन की एक वर्षीय निर्वाचन प्रक्रिया हुई शुरू,

 

● भरथना तहसील बार
एसोसियेशन की एक वर्षीय निर्वाचन प्रक्रिया हुई शुरू,

भरथना,इटावा। भरथना तहसील बार एसोसियेशन
के एक बर्षीय निर्वाचन प्रक्रिया के चलते शुक्रवार को पर्चा बिक्री और पर्चा दाखिल की पहली तिथि को अध्यक्ष पद के लिए एडवोकेट सुरेश चंद यादव ने अपने प्रस्तावक एडवोकेट सुभाष चन्द्र यादव व समर्थक एडवोकेट ब्रजेश जाटव के साथ अपना पर्चा दाखिल किया है,वहीं महामन्त्री पद के लिए भी एक पर्चा एडवोकेट नरेन्द्र कुमार दिवाकर ने अपने प्रस्तावक सुदामा लाल दौहरे व समर्थक राजीब श्रीवास्तव के साथ पर्चा दाखिल किया है।
आपको बताते चलें भरथना तहसील बार एसोसियेशन की एक वर्षीय चुनावी प्रक्रिया आगामी 4 मई से प्रारम्भ हो चुकी है जो आगामी 13 मई को मतदान व परिणाम घोषित होने तक चलेगी।
भरथना तहसील बार एसोसियेशन के महामंत्री कृष्णकान्त श्रीवास्तव ने बताया कि एसोसियेशन की एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष के०के०गुप्ता के निर्देशानुसार वर्ष 2022 की एक वर्षीय चुनावी प्रक्रिया 4 मई से प्रारम्भ हुई है,जिसमें नामांकन पत्र क्रय करने की तिथि 4 मई,नामांकन तिथि 6 व 7 मई है,तथा नाम वापसी व जाँच प्रक्रिया 8 व 9 मई को होगी। वहीं 13 मई को मतदान और इसी दिन गिनती के बाद परिणाम घोषित किया जायेगा। सम्पूर्ण प्रक्रिया का समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा। महामंत्री कृष्णकान्त श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त निर्वाचन प्रक्रिया एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट के०के०गुप्ता,सदस्य आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव,रामपाल सिंह राठौर,सुरेश चन्द्र यादव,मलखान सिंह यादव,राघवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की देखरेख में शुक्रवार को अध्यक्ष और महामन्त्री पद के लिए एक-एक प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।

इटावा, वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने राशन वितरित किया

इटावा, वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने राशन वितरित किया

: लाभार्थियों को राशन वितरित करते भाजपा नेता शरद बाजपेयी
* आँगनबाडी केन्द्र उझैदी पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता एवं वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी ने राशन वितरित किया।
—————————————————————-


इटावा, आँगनबाडी केन्द्र उझैदी पर आयोजित राशन वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता एवं वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी ने गर्भवती महिलाओं, धात्रियों व बच्चों को फ्री राशन वितरित किया ।
राशन वितरित करते हुए भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने कहा कि गर्भवती महिलाओं, धात्रियों व बच्चों को राशन वितरित किया है और मेरा सभी से यही निवेदन है इस गर्मी में अपने खानपान का विशेष ध्यान रखें, पानी भी उचित मात्रा में लें और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें, सरकार सभी का विशेष ध्यान रख रही है। फ्री राशन वितरण कार्यक्रम निरंतर चल रहा है और आगे भी चलता रहेगा।


इस कार्यक्रम में आँगनबाडी कार्यकत्री मुन्नी देवी सहायिका नीरा देवी सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।