Monday , October 28 2024

Editor

इटावा *डिवाइन लाइट पब्लिक इण्टर कालेज में हुआ ’’वार्षिक पुरस्कार वितरण व सड़क सुरक्षा कार्यक्रम’’ का आयोजन*

इटावा *डिवाइन लाइट पब्लिक इण्टर कालेज में हुआ ’’वार्षिक पुरस्कार वितरण व सड़क सुरक्षा कार्यक्रम’’ का आयोजन*

इटावा, आज दिनांक 06 मई को जिला के प्रतिष्ठित विद्यालय डिवाइन लाइट पब्लिक इण्टर कालेज में ’’वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह व सड़क सुरक्षा कार्यक्रम’’ का अयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि आर टी ओ विभाग के अधिकारी आर आई श्री विवेक खरवार व  विद्यालय के चैयरमैन श्री राम नरेश ने सरस्वती माँ की वंदना व पुर्ष्पाण व दीप प्रज्वलित कर शुभ्भारंभ किया। कार्यक्रम में आर टी ओ विभाग के श्री गोविन्द यादव भी उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में बताया की शिक्षा ही वह माध्यम है जो एक मजबूत समाज की नींव रख सकता है। उन्होने छात्र/छात्राओं को कढी मेहनत कर इसी तरह आगे बढने के लिए प्रेरित किया। उन्होने विद्यार्थीयों का सड़क सुरक्षा के विषय में भी बताया और कहा की हमेशा में सड़क के नियमों का पालन करते रहना चाहिए और अपने परिजनों व मित्रों को भी इसके विषय में जाग्रत करना चाहिए।

विद्यालय के प्रबन्धक श्री राम नरेश जी ने सभी सम्मानित विद्यार्थीयों को बधाई व आशीर्वाद दिया व उन्हे उनके उज्जव भविष्य की शुभकामनायें भी दी। मेहनत से ही व्यक्ति आगे बढता है इस मंत्र को भी उन्होने बच्चों को दिया। उन्होने सभी शिक्षकों को उनकी कडी मेहनत के लिये सराहना की।

पुरूस्कृत विद्यार्थियों में अदिति, प्रज्ञा तिवारी, दुर्गा, हर्षिका, आदित्य, नचिकेत, दिपिका, अंजली आदि के नाम शामिल हैं।

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज एम एस ने सभी पुरस्कृत छात्र/छात्राओं को बहुत शुभकामनायें दी व बताया की किसी भी प्रतियोगिता में प्रतिभागिता करना ही सबसे प्रमुख कार्य होता है। हर प्रतियोगिता हमे बहुत सी नई चीजें सीखाती है और इन प्रतियोगिताओं से ही विद्यार्थी का संपूर्ण विकास संभव होता है।

कार्यक्रम का संचालन कक्षा 12 की छात्रा अंजली ने किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न प्रदान किया गया।

प्रतियोगिता में निम्न शिक्षक/शिक्षिकायंे उपस्थित रहे. श्री श्रवण कुमार, श्री जयवीर सिंह, श्री राघवेन्द्र यादव, श्रीमती दीपाली, श्री शेखर, श्री सचिन, श्री विपिन, श्री निर्भय, श्री अनिल, श्री अशोक, श्री बृजेन्द्र, श्रीमती रेखा, श्रीमती सुष्मा, कु0 दिक्षा, श्रीमती प्रियंका, श्री शैलैन्द्र, श्री अरूण आदि

जसवंतनगर। ग्राम बाल संरक्षण समिति की बैठक नगला भगत में संपन्न हुई जिसमें बाल अधिकारों पर चर्चा की गई

जसवंतनगर। ग्राम बाल संरक्षण समिति की बैठक नगला भगत में संपन्न हुई जिसमें बाल अधिकारों पर चर्चा की गई तथा उनके संरक्षण पर जोर दिया गया।
कंपोजिट स्कूल में आयोजित उक्त बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुमित्रा देवी ने कहा कि 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों को किसी जोखिम भरे काम में नहीं लगाया जा सकता है उनके साथ दुर्व्यवहार भी नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह को रोके जाने पर भी चर्चा की।
आंगनवाड़ी कार्यकत्री वैजयंती माला ने मुख्यमंत्री बाल संरक्षण योजना की जानकारी दी और कहा कि मुख्यमंत्री बाल कल्याण योजना के लाभ लेने से पात्र वंचित न रह जाएं।
बैठक में प्रधानाध्यापिका राधा रानी ने कहा कि हर बच्चे को शिक्षा पाने का अधिकार है। हर राज्य का यह कर्तव्य है कि वह हर बच्चे के लिये प्राथमिक स्तर की शिक्षा निःशुल्क एवं अनिवार्य करे। बच्चों को माध्यमिक स्कूलों में प्रवेश दिलवाए। यथा संभव हर बच्चे को उच्च शिक्षा दिलवाए।विद्यालयों में अनुशासन बच्चों के आत्मसम्मान को चोट पहुंचाने वाला न हो। शिक्षा बच्चों को ऐसे जीवन के लिये तैयार करे जो उसमें समझ, शान्ति एवं सहनशीलता विकसित करे।
इस दौरान सहायक अध्यापिका रचना देवी, सहायक अध्यापक संजय कुमार, प्रभात कुमार, शिक्षामित्र मनीष कुमार अमित कुमारी, आशा कार्यकत्री शिमला देवी, आंगनवाड़ी सहायिका शारदा देवी, महेश्वरी देवी आदि लोग मौजूद रहे।

जसवंतनगरः बीती रात एआरटीओ , सेल्स टैक्स अधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी ने ओवरलोड ट्रकों पर की कार्यवाही

जसवंतनगरः बीती रात एआरटीओ , सेल्स टैक्स अधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर की संयुक्त चैकिंग मे ग्राम भावलपुर के समीप बालू से भरे 4 ओवरलोड ट्रको का चालान किया है इस कार्यबाही से बालू खनन कर रहे लोगो मे हडकंप मच गया है देर रात तक सिफारिशो के बाबजूद ट्रको को पुलिस ने नही छोडा।

विवरण के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि रात्रि के दौरान बालू के ओबरलोड ट्रक रोजोना गुजरते है इसपर क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर राणा महंत प्रताप सिंह के नेतृत्व मे पूरी टीम बस स्टेट के आगे हाइवे पर खडी हो गई तभी इटावा की ओर से लाइन लगाकर ट्रक दिखाई दिये जिनपर उपर त्रिपाल लगा हुआ था जिससे अवैध खनन की किसी को भनक नही लगे परन्तु पुलिस ने रोककर उसके त्रिपाल खुलवाकर देखे तो उनमे बालू दिखाई दी पुलिस ने चारो ट्रको को कब्जे मे लिया और मंडी पुलिस चौकी मे ले जाकर खडा करा दिया इस मामले मे एआरटीओ ब्रजेश कुमार ने थाने मे ओवरलोडिंग का मामला दर्ज कराया है

इटावा, शहशांह वारिसी बने व्यापार मण्डल के जिला संरक्षक

शहशांह वारिसी बने व्यापार मण्डल के जिला संरक्षक

बुजुर्ग व्यापारी नेताओ को मिलेगा व्यापार मण्डल में पूरा सम्मान

इटावा। व्यापारियों के हितों की लड़ाई में संघर्ष कर हक दिलाने वाले बुजुर्ग व्यापारियों को सम्मान कर उनका मार्गदर्शन लेना व्यापार मण्डल का प्रथम कर्तव्य है। इसी क्रम में उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उत्तर प्रदेश के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं जिला महामंत्री आकाशदीप जैन बेटू ने जनपद के बुजुर्ग एवं प्रतिष्ठित व्यापारी नेता हाजी शहशांह वारिसी को जिला व्यापार मण्डल का संरक्षक मनोनीत किया। उन्होंने बताया जनपद के सभी बुजुर्ग व्यापारी नेताओ को व्यापार मण्डल में उचित सम्मान दिया जाएगा साथ ही व्यापारियों के हितों की लड़ाई उनके कुशल निर्देशन में लड़ी जाएगी। नव नियुक्त जिला संरक्षक हाजी शहशांह वारिसी ने कहा उनका जीवन व्यापारियों के हितों की लड़ाई में बीता है आगे भी वह व्यापारियों के सम्मान की लड़ाई जारी रखेंगे। कार्यक्रम में व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने उनका फूल माला पहनाकर एवं मनोनयन पत्र देकर सम्मान किया। इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष क़ामिल कुरैशी, शहर अध्यक्ष रजत जैन, भारतेन्दु भारद्वाज, प्रदीप जैन, अकरम वारिसी, रवीन्द्र पोरवाल, समोद जैन, गुलजार अहमद गामा, धीरज जैन आदि मौजूद रहे।

भरथना,खेत पर भूसा भरते समय खूंखार छुट्टा सांड ने अकेले किसान पर किया प्राण घातक हमला,पेट से आंते निकाली वाहर,

*खूंखार सांड के हमला से किसान घायल*

● खेत पर भूसा भरते समय खूंखार छुट्टा सांड ने अकेले किसान पर किया प्राण घातक हमला,पेट से आंते निकाली वाहर,
भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला गुदे में बीते दिन गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे एक आवारा खूखांर सांड ने प्राण घातक हमला बोल कर एक किसान को मरणाशन कर दिया। किसान अपने खेत पर गेंहू की फसल कटने के बाद अकेला भूसा भर रहा था,मौका पाकर छुट्टा सांड किसान के पास आ धमका और सांड ने किसान को अकेला देख कर सीधा हमला बोल दिया। खूखांर सांड के लगातार कई हमला से किसान के पेट से आंते वाहर आ गईं। अकेले किसान पर सांड का हमला देख आस के खेतों पर कृषि कार्य कर रहे कुछ किसानों ने दौड़ कर सांड को भगाकर गम्भीर घायल किसान को बचाया और परिजनों को सूचित कर घायल किसान को इलाज हेतु मुख्यालय पर भर्ती कराया है।
घायल किसान राजेश कुमार 46 वर्ष पुत्र विश्राम सिंह नगला गुडे भरथना के रिस्तेदार इंद्रपाल सिंह यादव नगला बरी साम्हो ने बताया कि गुरुवार की दोपहर किसान राजेश कुमार अपने खेत पर रखे भूसा भर रहे थे,इसी बीच क्षेत्र में विचरण कर रहे एक खूखांर सांड ने किसान को खेतों पर अकेला पा कर प्राण घातक हमला बोल कर मरणाशन कर दिया,उन्होंने बताया आवारा सांड का हमला इतना घातक था कि सांड ने अपने सींग से किसान के पेट से आंते वाहर निकाल डाली। सांड का हमला देख खेतों पर कृषि कार्य कर रहे कुछ किसानों ने दौड़कर सांड को भगाया और किसान को इलाज हेतु मुख्यालय के जे०के० हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों से उक्त आवारा खूखांर सांड को पकड़ वाये जाने की मांग की है।

रजत तिमोरी की रिपोर्ट

इटावा ,बकेवर इलाके में कल यमुना में नहाने गए तीन युबको में से एक के डूबने से हुई मौत के 24 घण्टे बाद एन डी आर एफ ने कड़ी मेहनत से आज निकाला शव

इटावा ,कल यमुना में नहाने गए तीन युबको में से एक के डूबने से हुई मौत के 24 घण्टे बाद एन डी आर एफ ने कड़ी मेहनत से आज निकाला शव

*बकेवर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम बंगला से गढी आश्रम दिलीपनगर के पास यमुना नदी में दोस्तों के साथ नहाते समय डूबे किशोर राजाबाबू का शव 24 घंटे बाद एन डी आर एफ की मदद बरामद हुआ । प्रभारी निरीक्षक विधासागर सिंह व बराउख चौकी प्रभारी मंगलसिंह ने पुलिस बल के साथ कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

इटावा, बेयर हाउस में निकला 5 फ़ीट लम्बा स्पेक्टिकल कोबरा,सर्पमित्र ने किया रेस्क्यू

बेयर हाउस में निकला 5 फ़ीट लम्बा स्पेक्टिकल कोबरा,सर्पमित्र ने किया रेस्क्यू

सभी सर्प जहरीले नहीं होते अतः वेवजह ही न डरें -डॉ आशीष त्रिपाठी

इटावा । सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र में कचौरा रोड स्थित बेयर हाउस में दोपहर लगभग 5 फ़ीट लम्बे एक खतरनाक स्पेक्टिकल कोबरा सर्प देखकर हड़कम्प कट गया वही कार्य कर रहे मजदूरों ने तुरन्त ही कार्य रोक दिया। कोबरा निकलने की सूचना मिशन स्नेक बाइट डेथ फ्री इंडिया के यूपी कोर्डिनेटर सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी को फोन पर बेयर हाउस के प्रबन्धक जेपी श्रीवास्तव द्वारा मिली ।सूचना मिलते ही डॉ आशीष त्रिपाठी तत्काल ही मौके पर पहुंचे और उस कोबरा सर्प को बिना किसी नुकसान पहुंचाए ही काफी मशक्कत के बाद सुरक्षित पकड़ कर उसके प्राकृतवास में छोड़ दिया। नगर पालिका परिषद के ब्रांड एम्बेसडर एवं जनपद इटावा के वन्यजीव विशेषज्ञ सर्पमित्र डॉ आशीष ने जानकारी देते हुये बताया कि,यह एक खतरनाक स्पेक्टिकल कोबरा सर्प था जिसमें बेहद जानलेवा न्यूरोटॉक्सिक जहर होता है । इसके किसी भी इंसान को काट लेने के बाद 10 से 20 मिनट में ही उसकी मृत्यु निश्चित होती है। अतः उन्होंने कहा कि इसके अलावा कभी किसी अन्य प्रकार के जहरीले सर्प, जैसे करैत या रसल वाइपर के भी दंश से पीड़ित होने पर किसी भी व्यक्ति को सही समय पर उपचार न मिलने से उसकी असमय मृत्यु हो सकती है, इसलिये मेरा आप सभी मेरे जनपद वासियों से निवेदन है कि, अब सर्पों का निकलने का मौसम आ चुका है अतः इस समय रात्रि में या कहीं भी अंधेरे में जाते वक्त आप सभी को बेहद ही सावधान रहने की आवश्यकता है कृपया घर मे पुराना समान रखे हुये एरिया में या घर के बाहर कहीं भी जूते पहनकर व टोर्च लेकर ही निकले, यदि आपको कभी दुर्भाग्य से कोबरा या करैत की बाइट हो भी जाये तो किसी झाड़ फूंक कर ढाक बजाने वाले ढोंगी या किसी सरसों पढ़कर फेंकने वाले तांत्रिक के पास बिल्कुल भी न जायें घबराएं नहीं बल्कि, तत्काल ही बिना समय गंवाये ही उस पीड़ित व्यक्ति या महिला को जनपद के इमरजेंसी वार्ड ले जाकर तत्काल एडमिट करायें एंटीवेनम लगवाये। क्यों कि पिछले वर्ष जनपद में कोबरा व करैत बाइट से दो से तीन लोगो की सही समय पर सही इलाज न मिलने पर असमय मौत भी हो चुकी है । जनपद इटावा में डॉ आशीष त्रिपाठी के द्वारा लोगो को लगातार ही जागरूक करने का ही बड़ा असर हुआ है कि, अब लोगो ने किसी भी प्रकार के सर्पों को मारना ही छोड़ दिया है अब सभी सर्पमित्र डॉ आशीष को लगातार उनके नम्बर 7017204213 पर कॉल कर सूचना देने लगे है।

भरथना*सपा नेता के बीमार कृषक पिता का दुःखद निधन*

*सपा नेता के बीमार कृषक पिता का दुःखद निधन*

● अन्तिम संस्कर  आज  सुबह 10 बजे पैतृक गांव अलाईनगर कोटरकोट में होगा,

भरथना,इटावा। समाजवादी पार्टी के जिला सचिव और भरथना नगर पालिका परिषद के सभासद प्रतिनिधि दलवीर यादव एक्स फौजी के कृषक पिता जयपाल सिंह यादव 80 बर्ष का गुरूवार की दोपहर बीमारी के चलते उपचार के दौरान आगरा के पुष्पांजली चिकित्सालय में निधन हो गया। मृतक कृषक का अन्तिम संस्कार उनके पैतृक गांव अलाईपुर कुदरकोट बिधूना जनपद औरैया में अगले दिन शुक्रवार की सुबह 10 बजे किया जायेगा।
बुजुर्ग कृषक के दुखद निधन की खबर मिलते ही परिवारीजनों में कोहराम मच गया। फोन पर संछिप्त वार्ता में सभासद प्रतिनिधि ने बताया कि उनके कृषक पिता करीव एक माह से हार्ड अटैक बीमारी से ग्रसित होने पर आगरा के पुष्पांजलि हॉस्पिटल में बेअल्टीनेटर पर इलाज ले रहे थे कुछ दिनों से वे कौमा में चले गये थे,गुरुवार की दोपहर ब्रेंहैम्बरेज होने के कारण वे हम सब को छोड़ कर चले गये। उन्होंने बताया हॉस्पिटल की आवश्यक कार्यवाही कर वे शाम 6 बजे आगरा से सीधे अपने पैतृक गांव निकलेंगे जो रात्रि करीव साढ़े 8 बजे से रात्रि 9 बजे तक पहुँच जाएंगे।
उधर सपा नेता एक्स फौजी के पिता के निधन की सूचना से उनके शुभचिन्तकों व इष्टमित्रों समेत पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में शोक व्याप्त हो गया।

इटावा, पत्रकार के घर निकला सांप* *सर्प मित्र ने पकड़ कर छोड़ा*

*पत्रकार के घर निकला सांप*
*सर्प मित्र ने पकड़ कर छोड़ा*

इटावा। भीषण गर्मी से केवल मनुष्य ही नहीं, आजकल जीव जंतु भी परेशान हो रहे हैं,जो ठंडक पाने की तलाश में अपने बिलों को छोड़कर आवासीय घरों व दफ्तरों आदि में पनाह पाने केलिए घुस रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार की रात आनंद नगर निवासी पत्रकार सुधीर मिश्र के घर में एक सांप घुस गया जिसे वन्य जीव एवं पर्यावरण विशेषज्ञ संजीव चौहान ( सर्प मित्र ) की मदद से पकड़कर प्राकृतिक वास में छोड़ दिया गया।

सर्प मित्र के रूप में विख्यात पर्यावरण एवं वन्यजीव संस्था सोसायटी फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर (स्कॉन) के संजीव चौहान ने बताया कि ब्रोंज ट्री स्नेक प्रजाति का यह सांप करीब चार फीट लंबा था जो बहुत ही फुर्तीला होता है और पेड़ पर भी सेकेंडों में ही चढ़ जाता है। इसकी ख़ास बात यह है कि इस सांप की स्किन के नीचे नीली लकीरें हैं. जो रात में चमकती है. मेढक, छिपकली और कीड़े-मकोड़ों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए सांप इनका इस्तेमाल करता है. बहुत ही कम लोग सांप की चमकने वाली क्षमता के बारे में जानते हैं। ब्रोंज ट्री स्नेक मानव आवासों के पास नहीं पाए जाते हैं. आमतौर पर ये पेड़ों पर पाए जाते हैं। शायद भीषण गर्मी के चलते ये सांप किसी तरह घर के भीतर आ गया।

उन्होंने उस सांप को प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग अतुल कांत शुक्ला के निर्देशन में उसके प्राकृतिकवास में छोड़ दिया।

जसवन्त नगर, महिलाओं से अश्लील हरकतें व छींटाकशी करते हुए युबक गिरफ्तार

जसवंतनगर। थाना कोतवाली जसवंतनगर पुलिस ने दिल्ली निवासी युवक को अश्लील महिलाओं से अश्लील हरकतें व छींटाकशी करते हुए पकड़ लिया। पुलिस ने सुसंगत धारा में उसके खिलाफ कार्रवाई की है।
विवरण के मुताबिक उप निरीक्षक नागेंद्र सिंह कांस्टेबल प्रमोद कुमार व महिला कांस्टेबल सुनीता एवं राधा के साथ मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिला सुरक्षा विशेष दल के रूप में बड़े चौराहे के पास ड्यूटी कर रहे थे, तभी उन्हें सूचना मिली कि हाईवे बस स्टैंड चौराहे पर एक युवक अश्लील गाने व गंदी हरकतें तथा अश्लील इशारे बाजी करते हुए आने जाने वाली लड़कियों का महिलाओं को परेशान कर रहा है। सूचना पर पहुंचे उक्त दल ने उस लड़के को घेराबंदी कर बल पूर्वक पकड़ लिया तो उसने अपना नाम अजय वर्मा पुत्र सुनील वर्मा (20 वर्ष) निवासी खानपुर रोड अंबेडकर नगर दिल्ली बताया। तलाशी लेने पर उससे कोई नाजायज वस्तु बरामद नहीं है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 294 के अंतर्गत कार्रवाई की है।

जसवंतनगर। क्षेत्र के एक गांव से 20 वर्षीया युवती गुमशुदा हो गई। उसके पिता ने यहां थाना कोतवाली जसवंतनगर में गुमशुदगी दर्ज कराई है।
क्षेत्र के ग्राम कैस्त निवासी विनोद कुमार बाल्मीकि पुत्र स्व. साधु राम बाल्मीकि ने पुलिस को बताया कि बीती दिवस सुबह करीब 6 बजे उसकी पुत्री कुमारी सोनी बाल्मीकि उम्र करीब 20 वर्ष कहीं बिना बताए चली गई है जिसका हुलिया रंग साफ व लंबाई 5 फीट है जो काला सूट पहने हुए थी। पुलिस के अनुसार गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है युवती का पता किया जा रहा है।