Monday , October 28 2024

Editor

जसवंत नगर,असिस्टेंट प्रोफेसर बने प्रमेश पाल व राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय के नवनियुक्त प्रभारी अधीक्षक जितेंद्र पाल का स्वागत किया

जसवंतनगर। पाल, बघेल, धनगर समाज के एक कार्यक्रम में दर्शनपुरा गांव निवासी असिस्टेंट प्रोफेसर बने प्रमेश पाल व राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय के नवनियुक्त प्रभारी अधीक्षक जितेंद्र पाल का स्वागत किया गया।
यहां ब्राइटेंट पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान
भाजपा नेता राकेश पाल व वीरेंद्र सिंह बघेल ने कहा कि समाज में मेधावियों प्रतिभाओं की कमी नहीं है किंतु हमारे द्वारा उन्हें प्रोत्साहित किए जाने की आवश्यकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरदयाल पाल ने की तथा ब्राइटेंड स्कूल के प्रबंधक सुरेंद्र धनगर व डॉ. आर एस बघेल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन दीपक बघेल ने किया।
इस दौरान रणवीर सिंह बघेल, रामशरण धनगर, राधेश्याम धनगर, हाकिम सिंह, सुनील बघेल, सहदेव सिंह, जगतेन्द्र, अमरेश, कैलाश चंद्र, विकास, ब्रजराज, रामसिंह, सौदान सिंह, श्यामसुंदर, सत्य राम, कमल प्रकाश, हेमंत, जितेंद्र, प्रदीप, दिनेश, अमन पाल आदि मौजूद रहे।

 

इटावा, 55 वर्षीय किसान की सड़क दुर्घटना में गंभीर चोटें आई थी जिसकी इलाज़ के दौरान सैफई पीजीआई में मृतु

जसवंतनगर: 15 दिन पूर्ब इटावा से जसवंतनगर अपने घर ग्राम नगला आशा आ रहे एक 55 वर्षीय किसान की सड़क दुर्घटना में गंभीर चोटें आई थी जिसकी इलाज़ के दौरान सैफई पीजीआई में मृतु हो गई
उक्त गांव निवासी किसान 55 वर्षीय प्रमोद कुमार पुत्र महाराज सिंह अपनी बाइक पर सवार होकर पुत्र वधू सुरमिला पत्नी सुरजीत सिंह व एक बच्ची के साथ गत 20 अप्रेल शाम के समय इटावा विवाह समारोह से वापस अपने घर नगला आशा आ रहे थे। जैसे ही वह जसवंतनगर खंड विकास कार्यालय समीप हाइवे पर पहुंचे ही थे उसी समय अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी थी। जिसमे वे औऱ पुत्र वधू घायल हुए थे जिन्हें उपचार के लिए सैंफई पीजीआई में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान बुधवार शाम को प्रमोद कुमार पुत्र महाराज सिंह की मौत हो गई जबकि पुत्रवधू के पैरों में फैक्टर होने से इलाज जारी है। बच्ची स्वास्थ्य बताई गई है। घटना के बाद से परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मृतक प्रमोद के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अग्रिम कार्यवाही की गई है। मृतक के 2 पुत्र वृजेश, सुरजीत तथा एक पुत्री संगीता देवी बताई गई है

औरैया, जिला पंचायत अध्यक्ष के भाई की ट्रेन की चपेट में आने से मौत*

*औरैया, जिला पंचायत अध्यक्ष के भाई की ट्रेन की चपेट में आने से मौत*

*रेलवे ट्रैक के पास खड़ी मिली मोटरसाइकिल व खाली शराब की बोतलें*

*औरैया।* दिबियापुर थाना क्षेत्र के फफूंद बिझाई रेलवे स्टेशन के समीप गुरुवार की सुबह राहगीरों ने रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव पड़ा हुआ देखा। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। शव पड़े होने की जानकारी पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई , पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम नहीं कराया। परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल था।
कस्बा दिबियापुर के बिझाई रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर राहगीरों ने एक युवक का शव पड़ा हुआ देखा। शव पड़े होने की खबर क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गई , जिस पर रेलवे ट्रैक के समीप लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। क्षेत्र के लोगों एवं परिजनों ने शव की शिनाख्त जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे के छोटे भाई बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मढौकमीत निवासी विमल दोहरे 26 वर्ष पुत्र श्री कृष्ण दोहरे के रूप में की गई। बताया जाता है कि विमल दोहरे का किसी बात को लेकर बुधवार की शाम परिजनों से विवाद हो गया था। इसी के कारण वह घर से बगैर बताए निकल आया था। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। फिर भी सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है। घटना स्थल के समीप ही एक साइड पर मोटर साइकिल खड़ी हुई पाई गई। वही पास में ही शराब की खाली बोतलें पड़ी थी। मौके पर पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे ने बताया कि चार भाइयों में विमल तीसरे नंबर का है, और उसकी शादी नहीं हुई है। परिजन मृतक के शव को बगैर पोस्टमार्टम कराए घर ले गये। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। मृतक के परिजनों में करुण- क्रंदन गूंज रहा था।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, बाल विवाह एवं बाल श्रम के विरुद्ध जिला स्तरीय वृहद कार्यक्रम का आयोजन हुआ*

*औरैया, बाल विवाह एवं बाल श्रम के विरुद्ध जिला स्तरीय वृहद कार्यक्रम का आयोजन हुआ*

*गैल गांव दिबियापुर ऑडिटोरियम कक्ष में हुआ आयोजित*

*दिबियापुर,औरैया।* मिशन शक्ति 4.0 अभियान के अंतर्गत बाल विवाह एवं बाल श्रम के विरुद्ध वृहद कार्यक्रम का आयोजन जनपद औरैया के गैल गांव दिबियापुर ऑडिटोरियम कक्ष में आयोजित हुआ। जिसमे जिलाधिकारी पीसी श्रीवास्तव ने कहा , कि बालिकाओं और अनाथ बच्चों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार बहुत सी योजनाएं चला रही है , जोकि जानकारी जनप्रतिनिधि के माध्यम से गांव में प्रत्येक को होनी चाहिए। वहीं पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने कहा कि बाल विवाह होने से ही अपराध भी बढ़ते है, जैसे दहेज और महिलाओं का शोषण आदि। अतः बच्चो के बालिग होने पर ही विवाह करे।


एडीएम रेखा एस चौहान ने बताया की बालिकाओं के लिए सरकार सुमंगला सुकन्या, सही उम्र में विवाह करने पर अनुदान सहित कई तरह की योजनाएं चला रही है, अतः उनका लाभ उठाएं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि बाल विवाह छोटी उम्र में करने से बच्चियों में कई तरह के रोग उत्पन्न हो जाते है। जिला बाल संरक्षण अधिकारी रीना चौहान ने बताया की भट्टा पर काम या भिक्षावृति में लिप्त बच्चो के लिए सरकार योजना चला रही है अतः अपने आस पास ऐसे बच्चे दिखे तो जरूर बताएं।आगनवाड़ी कार्यकत्री सुमन चतुर्वेदी ने हां मैं एक स्त्री हूंँ, पर गीत गाया। कार्यक्रम का सफल संचालन गोविंद और विद्या सेंगर ने किया। इससे पूर्व कार्यकम की शुरुआत अतिथियों ने दीप प्रजवलित कर किया। वहीं कार्यकम आयोजकों ने मुख्य अतिथियों का स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष भाजपा श्रीराम मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि कन्नौज रिया शाक्य, राज्यसभा सांसद गीता शाक्य के प्रतिनिधि ऋषि पांडेय, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा मंजू चौहान, जिलाधिकारी पीसी श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ,अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान ,अपर पुलिस अधीक्षक शिष्य पाल ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी अर्चना श्रीवास्तव, ट्रेनिंग सीओ गुंजन सिंह,महिला थानाध्यक्ष प्रीति सेंगर, श्रम प्रवर्तन अधिकारी प्रदीप कुमार ,युवा कल्याण अधिकारी अमिताभ, जिला प्रोबेशन अधिकारी आशुतोष सिंह , राजेंद्र सिंह सेंगर ,विद्या सिंह सेंगर, वंदना शर्मा, रीना चौहान, ज्योति तिवारी एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रोबेशन अधिकारी आशुतोष और जिला समन्वयक अक्षय यादव ने किया। कार्यक्रम के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकत्री समूह की महिलाएं बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के शिक्षिकाएं एवं छात्राएं आशा बहुएं, महिला प्रधान एवं पुलिस महिला आरक्षी कार्यक्रम उपस्थित रही। डीएम,एसपी ने दिलाई शपथ न बाल विवाह करेगे न होने देगें तथा बालको से बाल श्रम नही करायेगे तथा करने से मना करने दिलाई शपथ।
मिशन शक्ति अभियान व बाल विवाह एंव बाल श्रम के विरूद्ध कार्यक्रम में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा शपत दिलाई गयी कि न बाल विवाह करेगे न होने देगें तथा बालको से बाल श्रम नही करायेगे तथा करने से मना करेगें । मिशन शक्ति के क्रम में महिला सुरक्षा हेतु गठित विशेष दल द्वारा प्रमुख चौराहों बाजारों ने स्कूलों पार्कों, कोचिंग सेंटर, बाजार, पार्क, स्टेडियम, मंदिरों में जाकर विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरो के संबन्ध में जागरूक करेगें। अभियान चलाकर महिलाओं व लड़कियों को सुरक्षा का माहौल उपलब्ध कराएंगे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

फिरोजाबाद,बंद पड़े मकान में मिली एक आदमी की रस्सी से गले मे फंदा लगी लटकी बॉडी

जनपद फिरोजाबाद के थाना लाइन पार क्षेत्र के लेवर कॉलोनी दातोजी रोड नाले के पास बंद पड़े मकान में मिली एक आदमी की रस्सी से गले मे फंदा लगी लटकी बॉडी

मकान मालिक बंटू s/o
S/w इस्लाम का कहना है कई दिनों से बंद पड़ा था मकान आज सुबह ड्रम निकालने के लिए गए तो गेट खोलते ही रह गए दंग

किसी अनजान व्यक्ति की बॉडी गेट से लटकी मिली इलाका पुलिस सूचना दी मौके पर थाना s h o लाइन पार अपनी टीम के साथ घटना स्थल जांच सूरी की

अभी नहीं हो पाई मृत व्यक्ति की शिनाख्त।

औरैया, श्रीमद भागवत कथा सुन भक्त हुए मन मुग्ध*

*औरैया, श्रीमद भागवत कथा सुन भक्त हुए मन मुग्ध*

*फफूंद,औरैया।* विकास खण्ड भाग्यनगर के गांव दूल्हाराय का पुरवा चल रही श्रीमद भागवत कथा के पाँचवे दिन गुरुवार को कथा वाचक पं.ओम प्रकाश त्रिपाठी ने हिरण्यकश्यप व भक्त प्रहलाद की कथा सुनाई। उन्होंने कहा कि हिरण्यकश्यप अपने भाई की मौत का बदला भगवान विष्णु से लेने के लिए ब्रह्मा जी की तपस्या करने के लिए एक वट के नीचे बैठ गया। जहां देव गुरु वृहस्पति तोता का रूप धारण कर वृक्ष पर बैठ गए। और नारायण नाम का रट लगाने लगा। आजिज हिरण्यकश्यप तपस्या छोड़ कर घर आ गया। पत्‍‌नी ने पूछा कि आप तपस्या छोड़कर क्यों चले आए तो तोता की बात बताई। पत्‍‌नी ने भी भगवान के नाम क जप किया और गर्भ ठहर गया और भक्त प्रहलाद के रूप में बालक का जन्म हुआ। जब प्रहलाद गुरुकुल से घर आए तो हिरण्यकश्यप ने पूछा कि क्या शिक्षा ग्रहण किए हो। प्रहलाद भगवान का गुणगान करने लगे। इससे हिरण्यकश्यप क्रोधित हो उठा और कहा कि तुम मेरे शत्रु का गुणगान कर रहे हो। लेकिन प्रहलाद ने भगवान की अराधना नहीं छोड़ी। हिरण्याकश्यप अत्याचार करता रहा और भगवान प्रहलाद को बचाते रहे। एक दिन हिरण्यकश्यपु ने प्रहलाद से कहा कि तुम्हारे भगवान कहां हैं। प्रहलाद ने जवाब दिया कि कण-कण में हैं और इस खंभे में भी हैं। इतना सुनते ही हिरण्यकश्यपु ने तलवार निकाल कर खंभे पर वार कर दिया। तब नरंिसंह के रूप में भगवान प्रकट होकर हिरण्यकश्यप का वध कर देते है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, टैक्टर व आर्टिका गाड़ी में जबरदस्त भिड़ंत, कोई भी घायल नही*

*औरैया, टैक्टर व आर्टिका गाड़ी में जबरदस्त भिड़ंत, कोई भी घायल नही*

*फफूंद,औरैया।* शादी समारोह से अछल्दा की तरफ से आ रही एक अर्टिगा गाड़ी में टीकमपुर गांव के सामने टैक्टर से भिड़ंत हो गई है। भिड़ंत इतनी भयंकर हुई की टैक्टर दो हिस्सो में बट गया। गलीमत रही की कोई हताहत नही हुआ।।

  बुधवार को अजीतमल थाना क्षेत्र के गांव मुरादगंज निवासी रविन्द्र पुत्र श्रीराम अपने मित्र राहुल पुत्र राम नरेश अपनी अर्टका गाड़ी से अछल्दा थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर में शादी समारोह में शामिल होने गये हुये थे। देर रात्रि वापस आ रहे थे। जैसे ही फफूंद अछल्दा मार्ग पर स्थित टीकमपुर मोड़ पर पहुँचे तभी फफूंद की तरफ से आ रहे टैक्टर से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी की टैक्टर फट गया और दो हिस्सों में बट गया। लेकिन किसी भी ब्यक्ति को कोई चोट नही आई। मौके पर पहुँचे राहगीरो ने जो हादसा देखा तो सभी परेशान थे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस आई पुलिस ने दोनों गाड़ियों को रोड से अलग करवा दिया है। जिससे यातायात सुचारू रूप से चालू हो सका।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

*औरैया, किरायेदारों ने दबंगों की सह पर मकान पर किया कब्जा*

*औरैया, किरायेदारों में दबंगों की सह पर मकान पर किया कब्जा*

*पीड़ित महिला ने एसडीएम को दिया प्रार्थना पत्र, कब्जा नहीं हटाने पर दी धरना की चेतावनी*

*बिधूना,औरैया।* एक महिला ने अपने मकान में रखी दो महिला किरायेदारों पर कुछ लोगों की सह पर जबरिया मकान में कब्जा किए जाने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने कहा यदि किरायेदारों से मकान खाली कराकर उसे न्याय न दिलाया गया तो वह ग्रीन महिला एकता समाज सेवा संस्थान के बैनर तले तहसील में धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हो जायेगी। कस्बे के पुराना बिधूना निवासी संगीता देवी पत्नी प्रेमचंद ने गुरुवार को ग्रीन महिला एकता समाज सेवा संस्थान उ० प्र० की महिलाओं के साथ संस्थान की अध्यक्षा अंगूरी दहाडिया , महामंत्री सरोजनी देवी , नगर अध्यक्ष रामकली, सचिव राज कुमारी,नगर उपाध्यक्ष कमला देवी, सदस्य रामसखी ,रानी देवी व शशि देवी, आदि की मौजूदगी एवं नेतृत्व में उप जिलाधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें उसने कब्जा नहीं हटवाये जाने पर विवश होकर धरना देने की चेतावनी दी है। महिला द्वारा दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा है , कि उसका अरिन्द नदी के पास पुराना बिधूना में मकान है। बीते वर्षों प्रियंका दुबे के पति कृष्ण कांत की मृत्यु के बाद उसने सहानुभूति में प्रियंका पत्नी स्वर्गीय कृष्णकांत निवासी कुर्सी को किराये पर कमरा दे दिया था, जबकि उमा देवी पत्नी जगबीर सिंह निवासी याकूबपुर को भी किराए पर कमरा दे दिया था। कहा बीते काफी दिनों से दोनों महिलाओं ने मुन्नू सिंह यादव व उनके पुत्र उपेंद्र यादव की सह पर दोनों महिलाओं ने समूचे मकान पर कब्जा कर लिया है , और उसे मकान के अंदर घुसने भी नहीं दे रहे हैं। कहा जब उसने थाना पुलिस को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया , तो सभी ने एकराय होकर उसके साथ गाली- गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता संगीता देवी ने कहा कि दबंगों के इस आचरण से उसका परिवार पूरी तरह से भयभीत एवं असुरक्षित महसूस कर रहा है। जबकि कोतवाली पुलिस द्वारा दबंगों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। पीड़िता ने कहा यदि अतिशीघ्र किरायेदारों से उसके मकान को खाली न कराया गया , तो वह संस्थान की महिलाओं के साथ तहसील में उपजिला अधिकारी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करने को विवश हो जाएगी। उप जिलाधिकारी लवगीत कौर ने पीडिता को मामले की जांच करा कर आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

इटावा *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने किया सम्मानित*

इटावा *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने किया सम्मानित*

*ईद व परशुराम जयंती पर शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाए जाने को लेकर सम्मानित किया*

इटावां उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह को ईद व परशुराम जयंती पर जिले की कानून व्यवस्था का कढाई से पालन करा कर जिले में शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाए जाने को लेकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने कहा कि सभी धर्मों का सम्मान करते हुए आपसी भाईचारे के साथ जिस प्रकार से ईद अेार परशुराम जयंती मनाई गई है उससे जनपद में आपसी भाईचारे की एक अनोखी मिसाल देखने को मिली है जनपद की कानून व्यवस्था भंग करने वालों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल नगर अध्यक्ष ओम रतन कश्यप के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा जिसमें प्रमुख रुप से जिला उपाध्यक्ष सुमन यादव जिला उपाध्यक्ष गोरखनाथ बर्मा जिला उपाध्यक्ष आशीष दुबे जिला उपाध्यक्ष अतुल त्रिपाठी जिला संगठन मंत्री अखिलेश शर्मा युवा जिला महामंत्री रिंकू यादव युवा नगर अध्यक्ष अजय गुप्ता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

इटावा, यमुना नदी में एक युवक के डूब जाने की खबर से क्षेत्र में मचा हड़कंप*

*यमुना नदी में एक युवक के डूब जाने की खबर से क्षेत्र में मचा हड़कंप*

(डॉक्टर एस बी एस चौहान)

चकरनगर/इटावा 5 मई। चकरनगर तहसील के अंतर्गत थाना क्षेत्र बकेवर में तीन युवकों के यमुना नदी में डूबने की खबर से हड़कंप मच गया है। सूचना पर पहुंचे संबंधित अधिकारियों ने स्थित का जायजा लिया जिसमें एक व्यक्ति के लापता होने की पुष्टि तहसील प्रशासन द्वारा की गई।

उपलब्ध जानकारी के अनुसार चकरनगर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत व थाना क्षेत्र बकेवर के गांव बांगला दलिपनगर निवासी पूरन सिंह उर्फ राजा उम्र 18 वर्ष पुत्र राजीव के बारे में तहसील प्रशासन ने पुष्टि की और बताया कि लगभग 11.30 पर यमुना नदी में डूब जाने की खबर संज्ञान में आई है । अपुष्ट सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि सुबह करीब 11:30 बजे एक ही गांव के 3 लोग पास में बह रही यमुना नदी नहाने गए थे जिसमें से 2 लोगों को गोताखोरों ने बचा लिया पर एक युवक प्राप्त नहीं हो सका जिसकी सूचना संबंधित तहसील प्रशासन और थाने को दी गई जिस पर तहसील प्रशासन पूर्ण रूप से एक्टिव हो गया। उप जिलाधिकारी मलखान सिंह ने बताया की सूचना मिलते ही मौके पर राजस्वकर्मी, पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद है गोताखोरों के माध्यम से शव की तलाश कराई जा रही है एसडीआरएफ को बुलाने हेतु क्षेत्राधिकारी पुलिस भरथना स्तर पर पत्र भी जारी कर दिया गया है। घटना पर तहसील प्रशासन की पैनी नजर है और लापता युवक को खोजबीन का सिलसिला जारी है।परिजनों में कोहराम और क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।