Monday , October 28 2024

Editor

इटावा, यमुना नदी में एक युवक के डूब जाने की खबर से क्षेत्र में मचा हड़कंप*

*यमुना नदी में एक युवक के डूब जाने की खबर से क्षेत्र में मचा हड़कंप*

(डॉक्टर एस बी एस चौहान)

चकरनगर/इटावा 5 मई। चकरनगर तहसील के अंतर्गत थाना क्षेत्र बकेवर में तीन युवकों के यमुना नदी में डूबने की खबर से हड़कंप मच गया है। सूचना पर पहुंचे संबंधित अधिकारियों ने स्थित का जायजा लिया जिसमें एक व्यक्ति के लापता होने की पुष्टि तहसील प्रशासन द्वारा की गई।

उपलब्ध जानकारी के अनुसार चकरनगर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत व थाना क्षेत्र बकेवर के गांव बांगला दलिपनगर निवासी पूरन सिंह उर्फ राजा उम्र 18 वर्ष पुत्र राजीव के बारे में तहसील प्रशासन ने पुष्टि की और बताया कि लगभग 11.30 पर यमुना नदी में डूब जाने की खबर संज्ञान में आई है । अपुष्ट सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि सुबह करीब 11:30 बजे एक ही गांव के 3 लोग पास में बह रही यमुना नदी नहाने गए थे जिसमें से 2 लोगों को गोताखोरों ने बचा लिया पर एक युवक प्राप्त नहीं हो सका जिसकी सूचना संबंधित तहसील प्रशासन और थाने को दी गई जिस पर तहसील प्रशासन पूर्ण रूप से एक्टिव हो गया। उप जिलाधिकारी मलखान सिंह ने बताया की सूचना मिलते ही मौके पर राजस्वकर्मी, पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद है गोताखोरों के माध्यम से शव की तलाश कराई जा रही है एसडीआरएफ को बुलाने हेतु क्षेत्राधिकारी पुलिस भरथना स्तर पर पत्र भी जारी कर दिया गया है। घटना पर तहसील प्रशासन की पैनी नजर है और लापता युवक को खोजबीन का सिलसिला जारी है।परिजनों में कोहराम और क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।

औरैया  *सन्दिग्ध हालातो में अज्ञात ट्रेन से कटकर जिला पंचायत अध्यक्ष के भाई की हुई दर्दनाक मौत*

*औरैया

*सन्दिग्ध हालातो में अज्ञात ट्रेन से कटकर जिला पंचायत अध्यक्ष के भाई की हुई दर्दनाक मौत*

*bjp जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे के भाई की हुई मौके पर ही मौत*

*अज्ञात कारणों के चलते खुदखुशी का मामला आया सामने*

*सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , मामले की जांच में जुटी*

*मृतक विमल अविवाहित व 4 भाइयों में तीसरे नम्बर का था ,*

*दिवियापुर थाना क्षेत्र का है मामला ।*

चकरनगर *नाले में फंसे 2 गौवंशों को उप जिलाधिकारी चकरनगर ने अथक प्रयास कर बाहर निकलवाया*

*नाले में फंसे 2 गौवंशों को उप जिलाधिकारी चकरनगर ने अथक प्रयास कर बाहर निकलवाया*

(डॉक्टर एस बी एस चौहान)

चकरनगर/इटावा,5मई। तहसील चकरनगर के पास मुख्य मार्ग के किनारे बने नाला में रात्रि के किसी वक्त 2 गोवंश गिर जाने के कारण वह निकल नहीं सके जिससे एक गौवंश की मौत हो गई दूसरे गौवंश को घायल अवस्था में उप जिलाधिकारी चकरनगर ने सरकारी अस्पताल पहुंचाया

उपलब्ध जानकारी के अनुसार तहसील चकरनगर के पास मुख्य मार्ग के किनारे बने नाला में रात में किसी वक्त 2 गोवंश गिर जाने के कारण 1 गोवंश की मृत्यु हो गई दूसरा गोवंश घायल है। पहले तो आसपास के कुछ युवकों ने गाय को नाले से निकालने की पुरजोर कोशिश की लेकिन गाय के बुरी तरह से फंसे होने के चलते कामयाब न हो सके। खबर मिलते ही उप जिलाधिकारी चकरनगर मलखान सिंह अधीनस्थ कर्मचारियों को साथ लेकर खुद मौके पर पहुंचकर जेसीबी के माध्यम से बाहर निकलवाया।

स्थानीय युवकों व पुलिस के प्रयास से गाय को नाले से निकालने की कोशिश की गई। सफल न होने पर जेसीबी हाइड्रा मशीन द्वारा अथक प्रयास के बाद गाय को जैसे-तैसे बाहर निकाला जा सका। जिसमें एक गाय की मृत्यु हो गई दूसरी घायल है।

सूचना प्राप्त होने पर दोनों गायों को जेसीबी के माध्यम से उप जिलाधिकारी चकरनगर मलखान सिंह ने हमराही कर्मचारियों के साथ बाहर निकलवाया और घायल गोवंश को इलाज हेतु पशुधन चिकित्सा अधिकारी चकरनगर के पास उचित और सुंदर इलाज देकर तत्काल ठीक करने के भी निर्देश दिए गए। सूत्रों की माने तो लोगों के द्वारा जैसे ही सूचना उप जिलाधिकारी को 2 गोवंश नाले में फंसे होने की दी गई जिस पर उन्होंने तत्काल स्थानीय पुलिस और हम राही जवानों को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और उचित व्यवस्था कर गोवंशों को बाहर निकालकर एक सराहनीय कार्य किया। यदि दूसरा गोवंश भी कुछ समय नाले में और पड़ा रहता तो वह भी काल कवलित हो जाता।इस नेक कार्य के लिए लोगों ने उप जिलाधिकारी के कार्यों की सराहना की है।

भर्थना, बीच बाजार में दूरदराज से पहुँचने बालों को निःशुल्क शीतल जल से मिलेगी राहत,

*हाय रे गर्मी-निशुल्क प्याऊ हलक गीला करें*

● बीच बाजार में दूरदराज से पहुँचने बालों को निःशुल्क शीतल जल से मिलेगी राहत,

भरथना,इटावा। भरथना तहसील क्षेत्र में बीते दिनों से तेज चटक धूप के साथ भीषण गर्मी के चलते आम लोगों का जीना मुश्किल में हो गया है,हलक सूखा देने बाली भीषण गर्मी से व्याकुल राहगीरों को हलक गीला करने को भटकते देखा जा रहा है।
जिसके चलते नगर की सब्जी मंडी स्थित आनंद मार्केट निबासी समाजसेवी दशमेश लेडीज सूट सेंटर दुकान के संचालक द्वारा निशुल्क प्याऊ का शुभारम्भ किया गया है।
प्याऊ के संचालक विक्की सरदार ने बताया कि यह उनका एक छोटा सा प्रयास है। इस भीषण गर्मी में बाजार में खरीदारी करने आने बाले राहगीरों को कुछ हद तक राहत मिल सकेगी।

लखनऊ, शिवपाल सिंह यादव यूपी में 2024 लोकसभा चुनाव से पहले नया मोर्चा बना सकते हैं।*

 

लखनऊ, शिवपाल सिंह यादव यूपी में 2024 लोकसभा चुनाव से पहले नया मोर्चा बना सकते हैं।*

*शिवपाल यादव ना झुकने के मूड में है और ना ही सुलह की उनकी कोई तैयारी है,*

*इसमें आजम खान, एआईएमआईएम और चंद्र शेखर आजाद हो सकते हैं,*

*मोर्चे में सपा के ऐसे विधायक जो पार्टी से नाराज हैं वो हों, एआईएमआईएम हो सकती है, चंद्र शेखर आजाद भी उसका हिस्सा हो सकते हैं,*

*बाबू सिंह कुशवाहा भी उसमें साथ आ सकते हैं।*

इटावा, शहर व्यापार मंडल महिला शाखा ने रोस्टर के अनुसार बिजली देने की विधुत विभाग से की मांग*

*बिजली कटौती से महिलाए सबसे अधिक प्रभावित*

*शहर व्यापार मंडल महिला शाखा ने रोस्टर के अनुसार बिजली देने की विधुत विभाग से की मांग*

इटावा। शहर में हो रही अघोषित बिजली कटौती से सबसे अधिक परेशान आधी आबादी कही जाने वाली महिलाये है। शहर में अघोषित बिजली कटौती के चलते *उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उत्तर प्रदेश महिला प्रकोष्ठ की शहर अध्यक्ष किरन सोनी* ने कहा शासन द्वारा 22 घंटे बिजली देने के आदेश है इसके बाद महज 15 से 18 घंटे ही बिजली आपूर्ति की जा रही है इसके साथ ही बिजली कटौती का कोई रोस्टर भी निर्धारित नहीं किया गया। शहर में पेयजल का भी संकट खड़ा हो गया है लोग पानी के लिए भटकने को मजबूर हो रहे है, रात में की जाने वाली अघोषित कटौती से लोग सो पा नहीं रहे है। वहीं विद्यालयों में भी छात्र गर्मी से जूझ रहे हैं बिजली कटौती के कारण महिलाओं एवं व्यापारियों द्रारा संचालित कुटीर उद्योग प्रभावित हो रहे हैं साथ ही शहर का क्षेत्रफल बढ़ गया है और बिजली कटौती का रोस्टर ग्रामीण क्षेत्र का कर दिया गया है जिससे शहर के किनारों पर लगे लघु उधोगो को पर्याप्त बिजली उपलब्ध नही हो पा रही है। दिन में तमाम काम करने वाले लोग शाम को घर पहुंचते हैं और भोजन के बाद चैन की नींद नहीं सो पाते। महिला व्यापार मंडल की पदाधिकारियो ने विधुत विभाग से आम जनमानस के समक्ष खड़ी गंभीर समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।
*मांग करने वालो में जिला महामंत्री अनीता शर्मा शहर महामंत्री रेनू शुक्ला, कोषाध्यक्ष रीना जैन, गोसिया फ़ातिमा, उपाध्यक्ष सुमन चौरसिया, संग़ठन मंत्री अर्चना कुशवाहा, सीमा श्रीवास्तव, संयुक्त मंत्री कमलेश जैन* आदि प्रमुख हैं।

भरथना पुलिस नही कर रही दबंगों के विरुद्ध उचित धाराओं में कार्यवाही,

*साहब दबंगों के कहर से पति और पुत्र को बचालो*

● भरथना पुलिस नही कर रही दबंगों के विरुद्ध उचित धाराओं में कार्यवाही,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुडैना विबौली की महिला संजो देवी पत्नी गंगाराम दौहरे अपने घायल पति गंगाराम और अपने पुत्र अभिषेक दौहरे को लेकर इटावा के पुलिस कप्तान जयप्रकाश सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह के कार्यालय पहुँच गई। यहां पीड़ित महिला संजो देवी ने प्रार्थना पत्र सौपते हुए पुलिस के आलाधिकारियों से गुहार लगाते हुए कहा है साहब गांव के नामजद दबंगों के कहर से उसके पति गंगाराम और पुत्र अभिषेक को बचालो।
प्रार्थना पत्र में पीड़ित महिला ने बताया है कि विगत 29 अप्रैल की रात करीव 9 बजे गांव के कुछ नामजद दबंगों ने हमला बोल कर उसके साथ मारपीट की और कुल्हाड़ी लाठी डंडों के हमला से उसके पति व पुत्र को लहुलुहान कर मरणाशन कर दिया था और पुलिस आने के भय से दबंग हमलावर मौके से भाग जाने में सफल हो गए थे।
महिला ने बताया घटना के दौरान पुलिस कंट्रोल को फोन पर सूचना देने का बहुत प्रयास किया गया लेकिन 112 नम्बर फोन नहीं लग सका। जिसपर किसी तरह वह अपने मरणाशन पति और पुत्र को लेकर वह रात्रि में ही भरथना कोतवाली पहुँची जहाँ पुलिस को घटना से अवगत कराया जिसपर पुलिस ने घायलों को इलाज हेतु भरथना अस्पताल भेजा जहाँ चिकित्सकों ने पति और पुत्र की गम्भीर हालत देख कर उचित इलाज को जिलाचिकित्सालय रैफर कर दिया। जहाँ घायल पति और पुत्र जिंदगी और मौत के बीच इलाज करा रहे है। जबकि दबंग गांव में छुट्टा घूम घूम कर बाद में जान से मार देने की धमकियां दे रहे हैं इसके अलावा उक्त घटना में राजीनामा कराने के उद्देश्य से उन्हें फर्जी मुकदमे में फंसाने का प्रयास कर रहे हैं।
पीड़ित महिला ने आरोप लगाते हुए यह भी बताया कि भरथना पुलिस ने पीड़ित के साथ घटित हुई संगीन घटना के तहत उचित धाराओं में अभी तक आरोपियों के विरुद्ध कोई ठोस कार्यवाही नही की है जिसके कारण दबंग हमकवरों के होशले बुलन्द बने हुए है।

रजत तिमोरी की रिपोर्ट

इटावा ,ऊसराहार थाना छेत्र में मिठाई की दुकान पर रखे गैस सिलेंडर में लगी आग

ऊसराहार/इटावा_ इटावा जनपद के कस्बा ऊसराहार में उस समय भगदड़ मच गई, जब एक मिठाई की दुकान में आग लग गई। आग लगने से कस्बे में भगदड़ मच गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।


आपको बताते चलें कि शिवकुमार गुप्ता उर्फ लल्ला अपनी दिकान पर मिठाई बना रहा था। पास में रखा गैस सिलेंडर लीकेज हो गया। जब तक दुकानदार शिव कुमार कुछ समझ पाता तब तक दूसरा सिलेंडर धूं-धूं कर जलने लगा। आग की लपटे देख कर कस्बें में भगदड़ मच गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। पास-पड़ोस के लोगों की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। हांलांकि  आग से किसी प्रकार की कोई जन हानि नहीं हुई।

 बताते चलें अगर जलता हुआ एलपीजी सिलेंडर फटता तो पास-पड़ोस की काफी दुकानों को चपेट में ले लेता। इतना ही नहीं जिस  दुकान में एलपीजी सिलेंडर में आग लगी थी। वहां का एरिया घनी आबादी वाला था। अगर जलता हुआ सिलेंडर पट जाता तो काफी बड़ा हादसा हो सकता था। वही पास पड़ोस की काफी दुकानों को क्षति पहुंच सकती थी

आपको बताते चलें कि मिठाई की दुकान में यदि अग्निशमन सिलेंडर होता तो शायद आग पर शीघ्रता से काबू पा लिया जाता। इतना ही नही कस्बे में बड़ी-बड़ी दुकानों में अग्नि शमन सिलेंडर मौजूद नहीं था। मिठाई की दुकान या पास-पड़ोस की बड़ी दुकानों में अग्नि शमन सिलेंडर होता तो शायद आग पर शीघ्रता से काबू पा लिया जाता।

आपको बताते चलें कि पास पड़ोस के लोगों ने आग बुझाने के लिए बोरे पानी में भिगों कर एलपीजी सिलेंडर के ऊपर डालना शुरू कर दिया। इसके साथ ही चाट के बोरों के ऊपर पानी डालना शुरू कर दिया। तब जाकर कहीं आग पर काबू पाया गया। लेकिन आग लगने से किसी भी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई। थोड़ा बहुत नुकसान शिव कुमार उर्फ लल्ला गुप्ता का हो गया

रजनीश और इंदु को वॉचो के नये ओरिजिनल ‘बौछार-ए-इश्‍क़’ में अपनी शादी वाली रात जासूस बनते हुए देखिये

 

.एक युवा जोड़ी अपनी सुहाग की सेज पर बिखरे गर्भनिरोधक को देखने के बाद हैरान-परेशान नजर आती है। एक ही रात में क्या कुछ हो जाता है, इस मजेदार रहस्‍यमय कहानी में नजर आता है
.इस शो का निर्माण परसेप्ट पर्पल ने किया है, जिसके मुख्य किरदार- रजनीश और इंदु हैं
-ये दोनों सनकी संदिग्धों के एक पूरे झुंड में दोषी की तलाश करना शुरू करते हैं

नई दिल्ली, 5 मई 2022: क्या होता है जब एक अनिच्छुक पार्टनर (एक पार्टनर लिव-इन रिलेशनिशप में) को मजबूरन अपने बॉयफ्रेंड से शादी करनी पड़ती है, क्योंकि परिवार इस बात पर अड़ जाता है? उसे उसी की पसंद के लिये कठघरे में खड़ा किया जाता है और उसके भोलेपन के लिये भी उसका मजाक उड़ाया जाता है। लेकिन निश्चित रूप से, किसी ने यह कल्पना नहीं की होगी कि कोई उसके और उसके साथी के बिस्तर पर इस्तेमाल किए गए कंडोम को रखने की शरारत करेगा और शादी की रात को पूरी तरह बर्बाद कर देगा। हालांकि, वॉचो मजेदार कॉमिक टाइमिंग और अनोखी कहानी से अनजान नहीं है। डिश टीवी के इन-हाउस ओटीटी प्लेटफॉर्म ने इस बार एक मजेदार रहस्‍यमयी कहानी ‘बौछार-ए-इश्‍क़’ को रिलीज किया है। यह एक रात की पृष्टभूमि पर बना है, जोकि ट्विस्ट और टर्न, अजीबोगरीब पर्दाफाश और मजेदार गलतफहमियों से भरपूर हैं।

रजनीश और इंदु, यूपी के रहने वाले एक युवा कपल हैं जोकि उत्तरप्रदेश के पड़ोसी शहरों कानपुर और लखनऊ के हैं। उनके बीच कॉलेज के दिनों में रोमांस शुरू होता है और सारी बाधाओं को दूर कर आज की स्थिति में पहुंचे हैं। जब पुराने ख्यालों वाले उनके परिवार को उनके लिव-इन रिलेशनशिप के बारे में पता चलता है, तब शुरू होता है ड्रामा और उन्हें शादी करने के लिये मजबूर होना पड़ता है। इंदु शादी के खिलाफ है, क्योंकि उसे बच्चे नहीं चाहिये और परिवारों को उसकी राय से आपत्ति होती है। यहां तक कि शादी से पहले सेक्स को सही ठहराने के अपने विचार व्यक्त करने को लेकर भी उसे विरोध का सामना करना पड़ता है। अपनी सुहागरात के दिन, अपने बिस्तर पर इस्तेमाल किया हुआ कंडोम देखकर गुस्सा हो जाती है और अनुमान लगाती है कि उनके परिवारों ने जानबूझकर ऐसा किया है। उसकी इच्छा पर, वह कपल सेक्स को लेकर लोगों की अदूरदर्शी सोच और उससे जुड़ी दकियानूसी सोच को सामने लाने के लिये पूरी रात संदिग्धों की पड़ताल करता है। इसके साथ कहानी में महत्वपूर्ण मोड़ और अर्थपूर्ण मैसेज सामने आते हैं।

प्रमुख किरदारों के माध्यम से लेखक ने प्यार, शादी, सेक्स और परिवार के बारे में जिम्मेदार और गंभीर सवाल उठाये हैं। इस कहानी के माध्यम से यह सीरीज कुछ मुश्किल भावनात्मक उलझनों का जवाब देती है, जिसका सामना आम इंसान अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में करता है। यह ठहाकों, इमोशन और ड्रामा का रोमांचक सफर है। इसके अंत मे, दर्शकों को उनके स्वभाव के बारे में जानने का मौका मिलता है और संवेदनशील मुद्दों पर उनकी अपरिपक्‍व झलकियां भी पेश की गई हैं। इस शो मे परिवार के लोगों के बीच कुछ मजेदार बातचीत है, जोकि पूरी कहानी को और भी मसालेदार बनाती है। यह कहानी जीवन के सार की है जोकि उन परिस्थितियों में हास्‍य का तड़का लगाती है, जिससे वे और भी मजेदार सफर बन जाता है।

पर्सेंट पर्पल के प्रभावशाली प्रोडक्शन के तहत ईशान बाजपेयी, अंशुमन सिन्हा और तृप्ति कंगना द्वारा लिखे गए इस शो में एक जोड़े की अंतरंग भावनाओं को दिखाया गया है और किस तरह अंतरंगता और सेक्स जैसे मुद्दे आज के दौर में भी सामाजिक फैसलों का हिस्‍सा बने हुए हैं। इस शो के कलाकारों में अंकित शर्मा और अर्शा गोस्वामी शामिल हैं जिन्होंने नायक – रजनीश सिन्हा और इंदु भारद्वाज की भूमिका निभाई है।

इस लॉन्च के बारे में, सुखप्रीत सिंह, कोरपोरेट हेड- मार्केटिंग, डिश टीवी और वॉचो, डिश टीवी इंडिया लिमिटेड का कहना है, “बौछार-ए-इश्‍क़’ के माध्यम से हमने अपने दर्शकों के लिये एक बार फिर मनोरंजक सीरीज का निर्माण किया है। भोपाल में फिल्माई गई, भीड़ और शहर का प्राकृतिक माहौल लखनऊ और कानपुर की व्यस्त गलियों का अनूठा पर्याय लगता है। रहस्‍यमयी कहानियों के जोनर में हमारी शुरूआत होने के कारण, हमारी टीम को शूटिंग के दौरान कुछ बेहद आकर्षक सिनेमाई पलों का सामना करना पड़ा। पूरी कास्ट अपने-अपने किरदारों के साथ एक उत्तर भारतीय निवासी के कुंद और सरल चित्रण के माध्यम से न्याय करते नजर आते हैं। जो अजीबोगरीब व्यंग्य के साथ व्यंग्यात्मक लहजे में बात करते हैं। हम अपने टारगेट दर्शकों के लिये अर्थपूर्ण ह्यूमर और मॉडर्न लेकिन पारिवारिक मूल्यों से जुड़े विषय लाना चाहते हैं, जोकि अपनी रोजमर्रा की चिंताओं से दूर होने के लिये हमारा कंटेंट देखते हैं।”

सभी जोनर में देखने योग्य कंटेंट की एक अनूठी चुनिंदा पेशकश करते हुए, वॉचो हैप्पी, गुप्ता निवास, जौनपुर, पापा का स्कूटर, आघात, चीटर्स – द वेकेशन, सरहद, मिस्ट्री डैड, जालसाजी, डार्क डेस्टिनेशन जैसी वेब सीरीज सहित कई ओरिजिनल शो लेकर आया है। इट्स माई प्लेज़र, 4 थीव्स, लव क्राइसिस, अर्धसत्य, छोरियां और रक्त चंदना, लुक आई कैन कुक और बिखरे हैं अल्फाज़ जैसे ओरिजिनल प्रभावशाली शो भी हैं। स्क्रीन (एंड्रॉइड और आईओएस डिवाइस, डिश एसएमआरटी डिवाइस, डी2एच मैजिक डिवाइस और फायर टीवी स्टिक) और www.WATCHO.com,पर उपलब्ध, वॉचो वर्तमान में 35 से अधिक ओरिजिनल शो, 300 से अधिक एक्सक्लूसिव प्ले और हिंदी, कन्नड़ और तेलुगु में 100 से अधिक लाइव चैनल प्रदान करता है।

भरथना के लालपुरा कटहरा में गन्दगी का अम्बार,

*सफाईकर्मी ने 6 माह बाद दिए गांव में दर्शन*

● नाली की गन्दगी सड़क पर बीमारियों को मिला न्यौता
●भरथना के लालपुरा कटहरा में गन्दगी का अम्बार,

भरथना,इटावा। भरथना विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम लालपुरा कटहरा के ग्रामीण उस समय खुशी में झूम कर संकट में डूब गए जब 6 माह बाद ग्रामीण सफाई कर्मचारी ने गांव पहुँच कर नालियों की साफ सफाई करते हुए नाली में जमी सिल्ट गन्दगी को गली की सड़क पर निकाल दिया,और सिल्ट सूखने के बाबजूद सड़क पर पड़ी छोड़ कर गायव हो गया।
ग्रामीण शिवम और लौंगश्री ने बताया कि गांव में लगभग 6 माह बाद ग्रामीण सफाई कर्मी ने गांव पहुँच कर नालियों में जमी गन्दगी की साफ सफाई तो कि लेकिन गन्दगी सड़क पर पड़ी छोड़ देने से ग्रामीणों के सामने बीमारियों का संकट खड़ा हो गया है। ग्रामीणों के आरोप है कि भीषण गर्मी के चलते सड़क पर पड़ी गन्दगी बीमारियों को न्यौता दे रही है। गली की सड़क पर पड़ी सिल्ट गन्दगी की भीषण दुर्गंध के कारण ग्रामीणों में विभिन्न तरीके की बीमारियां पनप रहीं हैं,नाली से निकाली गई सिल्ट गन्दगी सूखने के बाद भी सफाई कर्मी द्वारा सड़क से नही उठाई गई।
ग्रामीणों का आरोप है कि 6 और 7 माह में एक बार ही सफाई कर्मी गांव में आता है जबकि शासन से मिलने बाला वेतन प्रतिमाह उठा रहा है इस सम्बंध में ग्राम प्रधान सहित विकास खण्ड के अधिकारी कर्मचारी मौन बने हुए है। ग्रामीणों ने उक्त सम्बन्ध में जिलाधिकारी से सफाई कर्मचारी सहित विकास खण्ड के अधिकारियों कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की गई है।

रजत तिमोरी की रिपोर्ट