Monday , October 28 2024

Editor

भर्थना,एल आई सी ने बसन्त वैली पब्लिक स्कूल के मेधावी छात्रों को किया सम्मानित,

*एल आई सी ने सर्वश्रेष्ठ छात्र किये सम्मानित*

● एल आई सी ने बसन्त वैली पब्लिक स्कूल के मेधावी छात्रों को किया सम्मानित,

भरथना,इटावा। भरथना क्षेत्र की शिक्षण संस्था
बसंत वैली पब्लिक स्कूल में भरथना की भारतीय जीबन निगम शाखा ने एल आई सी वर्ष 2021का सर्वश्रेष्ठ छात्र कार्यक्रम के तहत स्कूल के मेधावियों को एल आई सी के शाखा प्रवंधक विक्रांत गर्ग, डवलमेंट ऑफिसर अजय व उदयपाल ने कक्षा 9 की छात्र मनु यादव,10 से छवि,8 से नितिन,7 से हरिओम,6 से विपुल,5 से जानवी पोरवाल,4 से लवी, 3 से नित्या,2 से अनन्या, 1 से आशी,यूकेजी से गौरी,एल के जी से कनक पी जी से उन्नति आदि को
प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।
इससे पहले संस्था के डायरेक्टर डॉ०रामनरेश सिंह यादव ने अतिथियों का माल्यार्पण व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मान किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सुखवीर सिंह एकेडमिक इंचार्ज सुधा यादव,प्रकाश चन्द्र,डॉ० राजीव यादव,शनि यादव, हरिओम यादव,हिमांशु शर्मा,अवधेश राठौर,राधा पोरवाल,कशिश पोरवाल, भूमि दुबे,खुशी दुबे,दीक्षा यादव,मंजू यादव,शिल्पी यादव आदि अध्यापक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बेद प्रकाश यादव मयंक ने किया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक और छात्र-छात्राओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

रजत तिमोरी की रिपोर्ट

औरैया* *दिवियापूर* *स्कूल जा रही छात्रा की दर्दनाक मौत|* ट्रक से दबकर हुई दर्दनाक मौत|*

औरैया*
*दिवियापूर*

*स्कूल जा रही छात्रा की दर्दनाक मौत|*

*ट्रक से दबकर हुई दर्दनाक मौत|*

*सूचना के बाद मौके पर पहुंचा पुलिस प्रशासन|*

*पुलिस ने शव को कब्जे में लिया*

*थाना दिवियापुर के सीएनजी पंप के पास का मामला।*

कासगंज में देर शाम आयी  आंधी का दिखा कहर, तेज आंधी पानी में गिरे पेड़,

 

कासगंज में देर शाम आयी  आंधी का दिखा कहर,

तेज आंधी पानी में गिरे पेड़,

आंधी से गिरे आम के पेड़ के नीचे दबने से बालक की मौत,

13 वर्षीय बालक अजय अपने साथियों के साथ खेत पर गया था चारा लेने,

आंधी आने पर वह वापस आ रहा था तभी रास्ते में अचानक आम का पेड़ गिर गया,

जिसमें दबकर अजय की मौके पर हुई मौत,

थाना सिकंदरपुर वैश्य के ग्राम खडुईया का है मामला।

 

इटावा । कर्नाटक के पर्यटकों से भरी बस में टक्कर मारने वाले कंटेनर चालक और मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 

इटावा । कर्नाटक के पर्यटकों से भरी बस में टक्कर मारने वाले कंटेनर चालक और मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

चौबिया पुलिस थाने में दर्ज कराया गया मुकदमा

धारा 279,337,338,304 ए ओर 427 के तहत दर्ज कराया गया मुदकमा

कर्नाटक के महादेव ने दर्ज कराया मुकदमा

बस हादसे में कर्नाटक के 2 पर्यटकों की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि 11 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए ।

कर्नाटक के 50 पर्यटक उज्जैन,दिल्ली, मथुरा,आगरा होते हुए अयोध्या ओर काशी की यात्रा पर जा रहे थे लेकिन कंटेनर चालक की लापरवाही से बड़ा हादसा हो गया ।

इटावा, इकदिल आदर्श स्कूल इकदिल में अभिभावक गोष्ठी 6 मई को*

*आदर्श स्कूल इकदिल में अभिभावक गोष्ठी 6 मई को*

इकदिल (इटावा) आदर्श प्राथमिक विद्यालय एवं इंडियन एकेडमी मुहल्ला कायस्थान इकदिल में अभिभावक गोष्ठी का आयोजन 6 मई दिन शुक्रबार को प्रात: 8 बजे से किया जाएगा । उक्त जानकारी देते हुए आदर्श प्राथमिक विद्यालय एवं इंडियन एकेडमी इकदिल के प्रधानाचार्य डॉ.सुशील सम्राट ने सभी अभिभावक बंधुओं से अभिभावक गोष्ठी में निर्धारित समय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होने का अनुरोध किया है ।

जसवंतनगर/इटावा। गैर जनपदीय युवक बलरई थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले गया।

जसवंतनगर/इटावा। गैर जनपदीय युवक बलरई थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। युवती एक लाख की नगदी समेत सोने चांदी के जेवरात भी ले गई। इस संबंध में पीड़िता मां ने बलरई थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस नामजद आरोपी की तलाश में जुट गई है।
युवती की मां पीड़िता महिला ने गैर जनपद के एक युवक पर आरोप लगाया है कि वह उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। महिला का कहना है कि उसने अपनी पुत्री का विवाह फतेहाबाद आगरा से तय कर दिया था और 18 मई को विवाह होना था लेकिन उसकी पुत्री नामजद युवक से फोन पर बात किया करती थी जब बात करने के लिए मना किया तो उसने फोन तोड़ दिया और बीते दिवस सुबह 8 बजे घर से साइकिल पर बैग टांग कर निकली तथा कहने लगी कि बलरई पुल पर कोई सामान खरीदने जा रही है तब से अभी वापस नहीं लौटी।
बाद में उस युवती की मां ने तलाश की किंतु उसका कुछ पता नहीं चल सका। घर आने पर पता चला कि गायब हुई युवती घर में विवाह के लिए रखे ₹एक लाख नगद, तीन अंगूठी, एक जोड़ी झुमकी, एक जंजीर सोने की, 2 माला व मंगलसूत्र और ढाई सौ ग्राम की चांदी की तोड़ियां अपने साथ ले गई है।
पुलिस के मुताबिक सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जसवंतनगर। पुलिस ने दिल्ली निवासी युवक को महिलाओं से अश्लील हरकतें व छींटाकशी करते हुए पकडा

जसवंतनगर। थाना कोतवाली जसवंतनगर पुलिस ने दिल्ली निवासी युवक को अश्लील महिलाओं से अश्लील हरकतें व छींटाकशी करते हुए पकड़ लिया। पुलिस ने सुसंगत धारा में उसके खिलाफ कार्रवाई की है।
विवरण के मुताबिक उप निरीक्षक नागेंद्र सिंह कांस्टेबल प्रमोद कुमार व महिला कांस्टेबल सुनीता एवं राधा के साथ मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिला सुरक्षा विशेष दल के रूप में बड़े चौराहे के पास ड्यूटी कर रहे थे, तभी उन्हें सूचना मिली कि हाईवे बस स्टैंड चौराहे पर एक युवक अश्लील गाने व गंदी हरकतें तथा अश्लील इशारे बाजी करते हुए आने जाने वाली लड़कियों का महिलाओं को परेशान कर रहा है। सूचना पर पहुंचे उक्त दल ने उस लड़के को घेराबंदी कर बल पूर्वक पकड़ लिया तो उसने अपना नाम अजय वर्मा पुत्र सुनील वर्मा (20 वर्ष) निवासी खानपुर रोड अंबेडकर नगर दिल्ली बताया। तलाशी लेने पर उससे कोई नाजायज वस्तु बरामद नहीं है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 294 के अंतर्गत कार्रवाई की है।

 

औरैया,एडीएम ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित विभिन्न कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण।

औरैया,एडीएम ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित विभिन्न कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण।

_निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिए सख्त निर्देश

औरैया _एडीएम रेखा एस चौहान ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित विभिन्न विभागों के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय विभिन्न विभागों मुख्य राजस्व विभाग, भूलेख, जिला नगरीय विकास अभिकरण कार्यालय, आपदा विशेषज्ञ कार्यालय, जिला खाद्य विपणन विभाग एवं खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन का निरीक्षण किया।
_निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी ने कार्यालयों में उपस्थित पंजिका, रख-रखाव पंजिका एवं कार्यालय में साफ-सफाई व्यवस्था आदि का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में मुख्य राजस्व विभाग के मुख्य राजस्व लेखाकार, भूलेख से श्री कृष्ण वीर यादव सांख्यिकी निरीक्षक, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन से श्रीमती मंजुला सिंह अभिहित अधिकारी अनुपस्थित पाए गए । जिला नगरीय विकास अभिकरण कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर के अलावा कोई भी उपस्थित नहीं दिखा। जिला खाद्य विपणन विभाग में जिला खाद्य विपणन अधिकारी बेला क्षेत्र के भ्रमण पर जाने की जानकारी प्राप्त हुई।
मौके पर सेवायोजन कार्यालय में ताला बंद पाया गया। अपर जिलाधिकारी ने विभिन्न कार्यालयों में निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए अधिकारियों/कर्मचारियों के कार्य प्रणाली एवं लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल उन्हें स्पष्टीकरण तलब किया।
ए, के,सिंह सँवाददाता

मेरठ- चेकिंग कर रहे दरोगा पर सिरफिरी महिला ने चढ़ाई स्कूटी।

 

*मेरठ

मेरठ- चेकिंग कर रहे दरोगा पर सिरफिरी महिला ने चढ़ाई स्कूटी।

दरोगा ने महिला को रोकने की कोशिश की तो महिला ने की हाथापाई।

बीच-बचाव कराने आई महिला कॉन्स्टेबल से भी की महिला ने मारपीट।

महिला कॉन्स्टेबल की आंख पर लगी चोट।

महिला द्वारा दरोगा से अभद्रता और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा तेजी से वायरल।

सिरफिरी महिला को पकड़ कर पुलिस ले आई कोतवाली थाने।

समाजवादी पार्टी के नेता पहुंचे महिला की सिफारिश में थाने।

मेरठ के थाना कोतवाली क्षेत्र के बुढ़ाना गेट पुलिस चौकी पर चल रही थी चेकिंग।

चौकी प्रभारी पवन दरोगा ने चेकिंग के दौरान महिला को रोकने की करी थी कोशिश।

रोकने पर गुस्से में महिला ने दरोगा पर ही चढ़ा दी स्कूटी।

मेरठ के थाना कोतवाली क्षेत्र के बुढ़ाना गेट चौकी का है पूरा मामला।

भर्थना *ग्राहक को लेकर पडौसी दुकानदार ने दो साथियों के साथ दुकानदार को पीटा*

भर्थना *ग्राहक को लेकर पडौसी दुकानदार ने दो साथियों के साथ दुकानदार को पीटा*

● पीड़ित ने 12 हजार नगदी उठा लेजाने और तोड़फोड़ का लगाया आरोप,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली नगर की चूड़ी बाली गली में एक दंबग दुकानदार ने अपने दो अन्य साथियों की मदद से पड़ौसी दुकानदार को बुरी तरह पीट कर लहूलुहान कर दिया। घटना के दौरान पीड़ित की जेब से गिरे 12 हजार रुपये लेकर भाग जाने में सफल हो गये। घटना एक महिला ग्राहक को समान दिखाने और मोलभाव के दौरान उस समय घटित हुई जब दबंग दुकानदार को माल सस्ते में बेचे जाने का शक हुआ।
नगर की मोहल्ला चूड़ी बाली गली के चूड़ी बिक्रेता मोहम्मद आशिफ पुत्र निशार अहमद स्टेशन रोड़ भरथना ने बताया बुधवार की शाम करीब 4 बजे एक महिला ग्राहक उसकी दुकान से कुछ सामान खरीद रही थी खरीदारी के दौरान महिला कुछ मोलभाव करने लगी इसी बीच उसका पड़ौसी दबंग दुकानदार माल सस्ता बेचने का आरोप लगाते हुए उससे गाली गलौज करने लगा और विरोध करने पर दबंग अपने दो अन्य साथियों के साथ आया और दुकान में घुसकर उसके साथ जमकर मारपीट करदी इस बीच उसकी जेब मे रखे 12 हजार रुपये जमीन पर गिर गए जिन्हें एक नामजद दबंग का साथी उठा कर भाग जाने में सफल ही गया। मारपीट की घटना में वह गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसपर पीड़ित ने कोतवाली पहुँचकर नामजद पडौसी सहित दो अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं पुलिस ने घायल मोहम्मद आसिफ का सरकारी इलाज कराया है।

रजत तिमोरी की रिपोर्ट