Monday , October 28 2024

Editor

भर्थना,ज्वैलर्स की दुकान से निकला आग का काला धुंआ* ● घनी आबादी बीच बाजार रात्रि ढाई बजे दुकान से धुंआ,

*ज्वैलर्स की दुकान से निकला आग का काला धुंआ*

● घनी आबादी बीच बाजार रात्रि ढाई बजे दुकान से धुंआ,

● कंट्रोल रूम पुलिस ने बचाया सम्भावित भीषण अग्निकांड,

● पूजा की धूपवत्ती ने लकड़ी की अलमारी को लिया चपेट में,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली नगर क्षेत्र में बीती रात्रि कंट्रोल पुलिस की सूझबूझ से सम्भावित एक बड़े अग्निकांड को बचाने का गौरव प्राप्त किया है।
हुआ यूं नगर क्षेत्र में रोज की तरह कंट्रोल रूम की 112 नम्बर पुलिस गस्त कर रही थी रात्रि करीब ढाई बजे जैसे ही पुलिस नगर की सब्जी मंडी स्थित डॉक्टर राम प्रकाश बाली गली से गुजरी इसी बीच पुलिस के जवानों को यहां स्थित वर्मा धर्मशाला में बनी एक ओम साईं सिमरन ज्वैलर्स की दुकान के शटर से आग का काला धुंआ निकलता देखा। जिसपर पुलिस जवानों ने बिना समय बिताइए ज्वैलर्स की दुकान की बोर्ड पर लिखे दुकान स्वामी के मोबाइल नम्बर पर घटना से अवगत कराते हुए फोन कर मौके पर बुला लिया।
जिसपर दुकान स्वामी अंकुर वर्मा पुत्र राजू वर्मा ने आनन-फानन में दुकान का शटर खोल कर पुलिस के सहयोग से आग पर काबू पाया।
दुकान स्वामी श्री वर्मा ने बताया देर शाम को पूजा कर लगाई गई धूपवत्ती ने लकड़ी की अलमारी को अपनी चपेट में लिया था,आग बुझाने में कुछ देर और हो जाती तो उनकी दुकान को बचाना तो मुश्किल होता ही साथ मे एक बड़ा अग्निकांड भी घटित हो सकता था। उक्त अग्निकांड को बचाने के लिए कंट्रोल रूम पुलिस की नगर में जमकर प्रसंशा हो रही है।

रजत तिमोरी की रिपोर्ट

इटावा,पूर्व सांसद की धर्मपत्नी को उनकी आत्मा की शांति के लिए यज्ञ कर श्रद्धांजलि दी*

*पूर्व सांसद की धर्मपत्नी को उनकी आत्मा की शांति के लिए यज्ञ कर श्रद्धांजलि दी*

*इटावा। केंद्रीय समाज सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सांसद स्व. बाबू दर्शन सिंह यादव की दिवंगत धर्मपत्नी श्रीमती शकुन्तला यादव की आत्मा की शांति हेतु आज बुधवार को हैंवरा कोठी परिसर में शांति यज्ञ आयोजित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।*

*शकुंतला यादव का गत तेईस अप्रैल की रात निधन हो गया था। आज बुधवार को उनकी आत्मा की शांति हेतु आयोजित हुए शांति हवन में जनपद इटावा समेत अन्य जनपदों से आए हजारों की संख्या में गणमान्य नागरिकों, साधु संतों और यज्ञाचार्यों ने हवन में आहुतियां देकर दिवंगता की धर्मपरायणता एवं आदर्श गृहिणी संस्कारों का स्मरण करते हुए उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की*।

*शांति यज्ञ में स्वर्गीया के तीनों पुत्रों नागेंद्र प्रताप यादव (आईएएस) , अनुज यादव तथा नीरज यादव ( राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय समाज सेवा समिति ) के अलावा शिवराम सिंह यादव, सोबरन सिंह यादव ( पूर्व विधायक ) , कुमुदेश चंद्र यादव ( देवर ) समेत समस्त परिवारीजन मौजूद रहे*।

*श्रद्धांजलि कार्यक्रम का संचालन आचार्य इंद्रपाल सिंह आर्य ने किया।*

औरैया,33 कर्मचारियों को अनुपस्थिति पर कारण बताओ नोटिस

औरैया,33 कर्मचारियों को अनुपस्थिति पर कारण बताओ नोटिस

जिलाधिकारी ने किया विकास भवन का औचक निरीक्षण

 

ककोर,औरैया बुधवार को जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव द्वारा विकास भवन में स्थित समस्त कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यालयों की साफ – सफाई एवं अभिलेखों के रख-रखाव को देखा। साथ ही कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका को भी जांचा।
निरीक्षण के समय जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, सहायक अभियंता लघु सिंचाई, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारी समिति, अधिशाषी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, जिला बचत अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य उपस्थित नहीं मिले। जिलाधिकारी द्वारा पूछने पर कुछ संबंधित विभागों के अधिकारी दूसरे जनपद से प्रभार ग्रहण किए हुए एवं अतिरिक्त प्रभार होने की जानकारी प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने उक्त सभी अधिकारियों को कार्यालय में बैठने हेतु दिन निर्धारित कर अवगत कराने हेतु निर्देशित किया। अधिशाषी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) कार्यालय में कोई भी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित नहीं मिला। जिलाधिकारी ने संबंधितओं से स्पष्टीकरण तलब किया। वहीं ग्रामीण अभियंत्रण विभाग कार्यालय में साफ – सफाई की व्यवस्था को देखकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अनुपस्थित मिलने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को स्पष्टीकरण तलब किए जाने की कार्यवाही की। साथ ही निर्देश दिए कि विभाग की सभी पंजिका व अभिलेखों को व्यवस्थित व सही ढंग से रखरखाव किए जाएं। अन्यथा भविष्य में ऐसी स्थिति पाए जाने पर अनुपस्थित मानते हुए संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
ए, के,सिंह सँवाददाता

औरैया,25-25 हजार रूपये के इनामिया 02 वांछित अपराधी को किया गिरफ्तार

औरैया,25-25 हजार रूपये के इनामिया 02 वांछित अपराधी को किया गिरफ्तार

 

औरैया थाना बिधूना क्षेत्र में हुई लूट की घटना का अन्जाम देने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध थाना बिधूना में अभियोग पंजीकृत किया गया था विवेचना के दौरान सीसीटीवी फोटो के आधार पर आज दिन बुधवार को पुलिस अधीक्षक औरैया श्री अभिषेक वर्मा के कुशल निर्देशन में SOG टीम औरैया व थाना बिधूना पुलिस टीम ने सयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये मुखविर की सूचना पर बेला बार्डर थाना विधूना चेंकिंग की जा रही है थी इस दौरान 25-25 हजार रूपये के दोनो अभियुक्तगण 1. शिवम रस्तोगी पुत्र राजेन्द्र रस्तोगी निवासीबाला गंज कैम्पस रोड लखनऊ 2. वर्सल साहू पुत्र मिठ्ठूलाल साहू निवासी सत्यप्रेमी नगर बाराबंकी को मुठभेड़ के दौरान SOG टीम औरैया व थाना बिधूना पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की

ए, के,सिंह सँवाददाता

औरैया, भूसे से भरा टैक्टर पलटा, बाल बाल बचा चालक*

*औरैया, टैक्टर पलटा, बाल बाल बचा चालक*

*फफूंद,औरैया।* थाना क्षेत्र के दिबियापुर मार्ग पर स्थित भूसे से लदा एक टैक्टर अनियंत्रित होकर रोड के किनारे पलट गया। गलीमत यह रही की टैक्टर चला रहा चालक बाल बाल बच गया। महपाल सिह पुत्र गजराज सिह निवासी तेजपुर थाना अजीतमल भूसा लेने बुधवार को कंचौसी गये हुये थे। कंचौसी से भूसा लेकर दोपहर को वापस आरहे थे। जैसे ही फफूंद दिबियापुर मार्ग पर स्थित भाग्यनगर गांव के पास में पहुचे तभी टैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। गलीमत रही की टैक्टर चला रहे टैक्टर चालक बाल बाल बच गया।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, ब्लाक प्रमुख ने मारपीट की घटना को बताया बेबुनियाद*

*औरैया, ब्लाक प्रमुख ने मारपीट की घटना को बताया बेबुनियाद*

*जेई द्वारा लिखाया गया मुकदमा बताया निराधार डीएम व एसपी से करेंगे शिकायत*

*औरैया।* जनपद के कस्बा अछल्दा ब्लाक प्रमुख शरद राणा पर क्षेत्र के ग्राम सोनी पावर हाउस पर तैनात जेई ने बिधूना स्थित उनके आवास पर भाई आदि के साथ मारपीट किए जाने का आरोप लगाया था। इसी के चलते जेई ने ब्लाक प्रमुख के खिलाफ मुकदमा भी पंजीकृत कराया है। इस संबंध में ब्लाक प्रमुख का कहना है कि मारपीट की घटना बेबुनियाद है। जेई स्वयं भ्रष्टाचार में लिप्त है। इस आशय की शिकायत वह पूर्व में मुख्यमंत्री एवं ऊर्जा मंत्री से कर चुके हैं। थाना इंस्पेक्टर व क्षेत्राधिकारी द्वारा सीसीटीवी फुटेज लिए गये हैं, जिसमें कोई भी घटना का होना नहीं पाया गया है। उन्होंने जेई पर रंजिश के चलते छवि खराब करने का आरोप लगाया है। गुरुवार को वह जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से मिलकर इस आशय की शिकायत करेंगे, तथा लिखाया गया मुकदमा खत्म करने के लिए कहेंगे।
अछल्दा ब्लाक प्रमुख शरद राणा ने वायरल वीडियो में कहा है , कि मामला बहुत पुराना है। जेई क्षेत्र के ग्राम सोनी स्थित पावर हाउस पर काफी समय से तैनात है। जेई के द्वारा क्षेत्र में अवैध वसूली लगातार जारी है। इस आशय की शिकायत वह पूर्व में ऊर्जा मंत्री व मुख्यमंत्री से कर चुके हैं। कहा कि विगत 8 मार्च 2022 को चदैया गांव में जेई ने छापा मारा और पौने 3 लाख रुपए धन उगाही की है। इस संबंध में जब उन्होंने उपरोक्त उगाही के विषय में कहा तभी से जेई उनसे रंजिश मानने लगे। विगत 29 मार्च को जेई क्षेत्र के ग्राम रजुवामऊ कनेक्शन के संबंध में गये। वह उस समय वह इटावा में थे। मोवाइल फोन पर उनकी बात जेई से हुई। उन्होंने कहा कि ऐसे कनेक्शन ना काटा जाए मुख्यमंत्री का भी आदेश है। बात कर दीजिए यदि कोई 10 -15 दिन में बिल जमा करने के लिए तैयार है , तो कनेक्शन ना काटा जाए। हाल ही में जेई के द्वारा एक तहरीर दी गई , जिसमें कहा गया है कि बिधूना स्थित उनके घर पर विगत दिवस रात करीब साढे 9 बजे उनके भाई आदि के साथ मारपीट की गई है, जो समय दर्शाया गया है , उसी आधार पर थाना इंस्पेक्टर तथा क्षेत्राधिकारी द्वारा सीसी टीवी फुटेज लिए गये और मोहल्ला वालों से बात भी की गई। कहीं भी कोई बात नहीं पाई गई। अनावश्यक तौर पर यूनियन बनाकर उनके खिलाफ फर्जी मुकदमा पंजीकृत करवाया गया है। कहा कि जेई जानबूझकर उनकी छवि को खराब करना चाहते हैं। इस आशय की शिकायत वह माननीय मुख्यमंत्री से करेंगे। इसके साथ ही गुरुवार 5 मई को वह जनपद के जनप्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से मिलेंगे , और जेई के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने के लिए कहेंगे, साथ ही उनके खिलाफ लिखाया गया मुकदमा समाप्त करने के लिए भी कहा जाएगा।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, फफूँद औरैया रोड़ पर अवैध टेम्पो चलने के कारण बसे बन्द होने के कगार पर*

*औरैया, फफूँद औरैया रोड़ पर अवैध टेम्पो चलने के कारण बसे बन्द होने के कगार पर*

*० परमिट वाली लगभग दस बसे चलती है फफूँद से औरैया।*
*० अवैध टेम्पो बसों के आगे भर लेते है सवारियाँ, बसों को नही मिलती पर्याप्त सवारियाँ।*
*० प्रत्येक महीने 7300 रुपये एक बस का भरना पड़ता है टेक्स,70000 एक वर्ष का होता है बीमा।*

*० बसों के आगे सवारियाँ भरने से रोकने पर टेम्पो चालक हो जाते है झगड़े पर उतारू।*

*फफूँद,औरैया।* औरैया बिधूना बस यूनियन की फफूँद से औरैया चलने वाली बसें रोड़ पर चलने वाले अवैध टेम्पुओं के कारण आजकल लम्बे घाटे में चलने से बंद होने के कगार पर आ गई है।बसों का टेक्स,बीमा तथा अन्य खर्चे तक नही पूरे हो रहे है।जबकि अवैध टेम्पों चालक बसों के आगे लगाकर सवारियाँ भर लेते है जिससे बस मालिको को नुकसान उठाना पड़ रहा है।इस यूनियन की बसे फफूँद से बिधूना के लिए पहले ही बंद हो चुकी है।औरैया से बिधूना यूनियन की चलने वाली बसों के लगभग दस परमिट है,पहले यह बसे औरैया से फफूँद, पाता, रामगण होते हुए बिधूना जाती थी फफूँद से बिधूना रोड पर अवैध टेम्पो चलने के कारण लगभग पाँच या छः वर्षों पहले ही परमिट वाली बसों का संचालन सवारियाँ न मिलने के कारण बन्द हो चुका है इसलिए बसे अब औरैया से बिधूना न जाकर केवल फफूँद तक ही आती है।इन दिनों लगभग दस परमिट वाली बसे फफूँद औरैया के बीच चल रही है जो सुबह के समय तीस मिनट तथा सुबह के बाद पच्चीस मिनट के अंतराल से चलती है,कई वर्षों से औरैया से फफूँद और फफूँद से औरैया सैकड़ो की संख्या में अवैध टेम्पो चलने लगे है जो बसों के आगे पीछे लगाकर सवारियाँ बिठा लेते है जिससे बसों को पर्याप्त सवारियाँ नही मिलती है,मजबूरी में बसों को अपने निर्धारित समय पर कम सवारियाँ लेकर जाना पड़ता है जिससे बस मालिको को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।टेम्पो चालक टेम्पो में मानक से चार गुना तक अधिक सवारियाँ बिठा लेते है जिससे दुर्घटाना होने का खतरा भी बना रहता है।यूनियन के कर्मी या बस आपरेटरों के मना करने पर टेम्पो चालक झगड़ा करने पर आमादा हो जाते है कहते है कि उनके पास परमिट है। एक वैध परमिट बस आपरेटर को 7300 रुपये एक महीना का टेक्स भरना पड़ता है,72000 रुपये का एक साल का बीमा करवाना पड़ता है,इसके बाद तीन स्टाफ का महीने वार वेतन के अलावा बस के मेंटीनेंस का खर्च भी निकालना जरूरी होता है।फफूँद औरैया रोड़ पर चलने वाले अवैध टेम्पुओं के चलते अब टेक्स भरना भी मुश्किल हो रहा है।बस आपरेटर अनिल कुमार,प्रदीप कुमार मिश्रा ने बताया कि टेम्पो चालक अपने सेंटर से उसकी परिधि में चला सकते है न कि किसी रोड़ पर सीधे जा सकते है।टेम्पो लोकल में चलते है फफूँद से औरैया चलने के लिए कोई परमिट नही है टेम्पो चालको के पास। बस आपरेटर अनिल कुमार उर्फ पप्पू यादव,प्रदीप कुमार मिश्रा,शिव शरण सिंह सेंगर,अनुराग यादव, टीटू पांडेय,हिमांषु दीक्षित,अजय कुमार,राजेश कुमार मिश्रा,गोपाल मिश्रा यूनियन कर्मी लल्लू पांडेय,मुकेश तिवारी ने जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक से अवैध टेम्पो संचालन को बन्द कराए जाने की गुहार लगाई है ताकि बसों का संचालन बन्द होने से बचाया जा सके और सरकार को दिया जाने वाला राजस्व समय पर दिया जा सके।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

इटावा *चकरनगर ब्लॉक प्रशासन ने पंचायत के कार्यो की समीक्षा बैठक ली*

*चकरनगर ब्लॉक प्रशासन ने पंचायत के कार्यो की समीक्षा बैठक ली*

-सहायक विकाश अधिकारी ने कहा तालाबों के सृजन और उनके जीवनोद्धार के साथ-साथ शासन की फोकस की जा रही योजनाओं पर कोई कोताही नहीं बरती जाएगी

चकरनगर/ इटावा। विकास खण्ड चकरनगर में आज सहायक खण्ड विकास अधिकारी आलोक चौहान ने पंचायत सचिवो के साथ कार्य योजनाओं की समीक्षा बैठक ली।

उपलब्ध जानकारी के अनुसार विकासखंड कार्यालय के सभाकक्ष में एडीओ पंचायत आलोक सिंह चौहान की अध्यक्षता में स्टाफ मीटिंग संपन्न हुई जिसमें मनरेगा के द्वारा तालाबों को गहरा कराया जा रहा है व उसमें पशु-पक्षीयों को पानी की सुविधा हो शासन प्रशासन की फोकस की जा रही योजनाओं पर गंभीरता से चर्चा की गई इसके साथ साथ भीषण पड़ रही गर्मी के साथ निपटने के लिए मसौदा पर भी विचार किया गया। तालाबों के जीर्णोद्धार,मरम्मत, सुंदरीकरण व जलभराव जैसी तमाम मुद्दों पर विचार विमर्श हुआ और दिशा निर्देश भी दिए गए।श्री चौहान ने वताया प्रत्येक पंचायत में एक सचिवालय बनाने की कवायत तेजी से चल रही है इस कार्य को बहुत जल्द पूरा किया जाएगा तथा अधूरे पड़े कार्यो को पूरा किया जाए पंचायत में वने सामुदायिक सौचालयों को सुचारु ढंग से कैसे चलाया जाए और इससे संबंधित बारीकियों को युद्ध स्तर पर कैसे लागू किया जाए पर भी विचार-विमर्श किया गया। गंदगी से दूर रहकर स्वच्छता की ओर कदम बढ़ाने के उपायों पर भी विचार विमर्श किया गया।

जसवंतनगर ।प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का अब सोशल ऑडिट किया जाएगा

जसवंतनगर ।प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का अब सोशल ऑडिट किया जाएगा तथा अपात्रों को इस योजना से पृथक किया जाएगा तथा जो पात्र किसान किसी तरह अब तक वंचित रह गए हैं , उन्हें इस योजना से जोड़ा जाएगा। इस संबंध में तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अपात्रों को हटाने तथा वंचित पात्रों को योजना में शामिल करने के लिए लेखपाल, ग्राम सचिव तथा कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी आदि को यह कार्य सौंपा जा रहा है उप जिलाधिकारी नम्रता सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में क्षेत्रीय लेखपाल, क्षेत्र के ग्राम पंचायत सचिव , कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहायक विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे इस दौरान उपजिलाधिकारी ने किसान सम्मान निधि को सरकार की प्राथमिकता वाली योजना बताते हुए इसकी सूचियों को शीघ्र दुरुस्त करने का निर्देश दिया उन्होंने कहा कोई पात्र किसान योजना इस योजना से वंचित न रह जाए तथा जो अपात्र गलती से इस योजना के पात्र बन गए उन्हें जांच के बाद इस योजना से बाहर कर दिया जाए इस योजना के तहत चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी व पेंशनर के पास योजना के तहत कृषि योग्य भूमि होने पर इस योजना के तहत पात्र माने गए हैं।

उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी धीरज कुमार ने इस दौरान बताया कि जो लोग आयकर रिटर्न फाइल करते हैं अथवा चतुर्थ श्रेणी से ऊपर के सरकारी वेतनधारी है डॉक्टर, इंजीनियर , चार्टर्ड अकाउंटेंट आदि जैसी श्रेणी के लोग प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए अपात्र हैं। इस दौरान तहसीलदार जसवंतनगर अशोक कुमार सिंह , खंड विकास अधिकारी एम एल यादव आदि उपस्थित रहे। बैठक के दौरान लेखपाल शमशेर सिंह राठौर एवं अनूप यादव ने उक्त योजना के पात्र अपात्र की जांच के लिए दी गई सूची पिता पति का नाम ना होने के कारण होने वाली समस्या के संदर्भ में प्रश्न उठाया और कहा इससे अनेक समस्याएं आ सकती हैं अतः सूची को दुरुस्त करा कर जांच के लिए दिया जाए।

 

बलरई । थाना पुलिस ने लगभग एक माह पूर्व थाना क्षेत्र में हुई एक चोरी का पर्दाफाश किया

बलरई । थाना पुलिस ने लगभग एक माह पूर्व थाना क्षेत्र में हुई एक चोरी का पर्दाफाश करते हुए 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है तथा उनके कब्जे से चोरी का एक मोबाइल में गिरफ्तार किया है।

विवरण के अनुसार बीते माह 6 अप्रैल को बादी रंजीत पुत्र कीरतराम निवासी नगला रामसुंदर ने मोबाइल चोरी का मामला दर्ज कराया था पुलिस ने मोबाइल को सर्वलाइंस पर लगाया तो इन लोगो के नाम मनोज कठेरिया बहोरी पुर, सचिन यादव जुगोरा एवं गुलशन कुमार जुगोरा सामने आए इसके बाद पुलिस इन अभियुक्तों की तलाश कर रही थी तभी बीती रात उन्हें सूचना मिली बहोरीपुल पुलिया के पास मोबाइल चोरी करने वाले अभियुक्त खड़े है
थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह, उपनिरीक्षक सनत कुमार मय फ़ोर्स के वहा पहुचे तथा घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया उनके पास से चोरी किया गया मोबाइल बरामद किया है