Monday , October 28 2024

Editor

जीएसटी में कटौती से हर भारतीय के लिए स्वास्थ्य बीमा को प्राथमिकता देने की जरूरत पिछले दो सालों ने अच्छी सेहत और अपने स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने की अहमियत को पहले से कहीं ज्यादा प्रभावशाली ढंग से उभारा है। इलाज की बढ़ती कीमत ने हमारी भावनात्मक और आर्थिक सेहत पर भी प्रभाव डाला है। महामारी ने भी लोगों को स्वास्थ्य बीमा की जरूरत का अहसास कराया है। इससे इलाज के बढ़ते खर्च को कम करने में मदद मिल सकती है। मरीजों को अस्पताल में दाखिल करने में परेशानी नहीं होती। यहां तक कि स्‍वास्‍थ्‍य बीमा कोविड के बाद होने वाले चिकित्‍सा खर्चों को भी कवर करता है। हालांकि इस समय स्वास्थ्य बीमा के प्रीमियम पर 18 फीसदी की जीएसटी लगती है, जिसकी गणना व्यक्ति की उम्र और उसके द्वारा बीमित राशि का आकलन करके की जाती है। सभी भारतीयों के लिए गुणव्‍त्‍तापूर्ण स्‍वास्‍थ्‍यसेवा तक पहुंच का दायरा बढ़ाने और जीएसटी में कटौती करके स्‍वास्‍थ्‍य बीमा को अधिक किफायती बनाने की जरूरत है। एसबीआई जनरल इंश्योरेंस में स्वास्थ्य विभाग के वर्टिकल हेड श्री श्रीराज देशपांडे ने इस पर अपनी बात रखते हुए कहा, “हमने इन दो सालों में लोगों की ओर से कराए जाने वाले स्वास्थ्य बीमा में बढ़ोतरी देखी है। कई भारतीयों ने किसी भी समय उभरने में सक्षम स्वास्थ्य संबंधी अनिश्चितताओं से खुद के आर्थिक तौर पर सुरक्षित रखने के लिए बीमा योजना का विकल्प चुना है। हालांकि, भारत में कई और लोगों को स्वास्थ्य बीमा के कवर के तहत सुरक्षित करने का अवसर मौजूद है। हमें खासतौर पर स्वास्थ्य बीमा कराने के लिए आम लोगों, खासकर ग्रामीणों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है। हम खुदरा उपभोक्ता के लिए स्वास्थ्य बीमा पर लगने वाले जीएसटी में कटौती कर इसे और किफायती बना सकते हैं।” व्‍यापक और पर्याप्‍त स्वास्थ्य बीमा का विकल्प चुनना काफी महत्वपूर्ण है। स्‍वास्‍थ्‍य बीमा अस्पताल में दाखिल होने से पहले और बाद के खर्चों, एंबुलेंस के किराए का भुगतान करने, गंभीर बीमारियों के इलाज से जुड़े खर्च को कवर करता है। अपनी चुनी हुई बीमा योजना के आधार पर इसके तहत कई तरह के इलाज से जुड़े खर्चों को कवर किया जा सकता है। इसके अलावा इलाज के बढ़ते खर्चों से निपटने के लिए स्वास्थ्य बीमा काफी लाभदायक है।

जीएसटी में कटौती से हर भारतीय के लिए स्वास्थ्य बीमा को प्राथमिकता देने की जरूरत
पिछले दो सालों ने अच्छी सेहत और अपने स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने की अहमियत को पहले से कहीं ज्यादा प्रभावशाली ढंग से उभारा है। इलाज की बढ़ती कीमत ने हमारी भावनात्मक और आर्थिक सेहत पर भी प्रभाव डाला है। महामारी ने भी लोगों को स्वास्थ्य बीमा की जरूरत का अहसास कराया है। इससे इलाज के बढ़ते खर्च को कम करने में मदद मिल सकती है। मरीजों को अस्पताल में दाखिल करने में परेशानी नहीं होती। यहां तक कि स्‍वास्‍थ्‍य बीमा कोविड के बाद होने वाले चिकित्‍सा खर्चों को भी कवर करता है।
हालांकि इस समय स्वास्थ्य बीमा के प्रीमियम पर 18 फीसदी की जीएसटी लगती है, जिसकी गणना व्यक्ति की उम्र और उसके द्वारा बीमित राशि का आकलन करके की जाती है। सभी भारतीयों के लिए गुणव्‍त्‍तापूर्ण स्‍वास्‍थ्‍यसेवा तक पहुंच का दायरा बढ़ाने और जीएसटी में कटौती करके स्‍वास्‍थ्‍य बीमा को अधिक किफायती बनाने की जरूरत है।
एसबीआई जनरल इंश्योरेंस में स्वास्थ्य विभाग के वर्टिकल हेड श्री श्रीराज देशपांडे ने इस पर अपनी बात रखते हुए कहा, “हमने इन दो सालों में लोगों की ओर से कराए जाने वाले स्वास्थ्य बीमा में बढ़ोतरी देखी है। कई भारतीयों ने किसी भी समय उभरने में सक्षम स्वास्थ्य संबंधी अनिश्चितताओं से खुद के आर्थिक तौर पर सुरक्षित रखने के लिए बीमा योजना का विकल्प चुना है। हालांकि, भारत में कई और लोगों को स्वास्थ्य बीमा के कवर के तहत सुरक्षित करने का अवसर मौजूद है। हमें खासतौर पर स्वास्थ्य बीमा कराने के लिए आम लोगों, खासकर ग्रामीणों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है। हम खुदरा उपभोक्ता के लिए स्वास्थ्य बीमा पर लगने वाले जीएसटी में कटौती कर इसे और किफायती बना सकते हैं।”
व्‍यापक और पर्याप्‍त स्वास्थ्य बीमा का विकल्प चुनना काफी महत्वपूर्ण है। स्‍वास्‍थ्‍य बीमा अस्पताल में दाखिल होने से पहले और बाद के खर्चों, एंबुलेंस के किराए का भुगतान करने, गंभीर बीमारियों के इलाज से जुड़े खर्च को कवर करता है। अपनी चुनी हुई बीमा योजना के आधार पर इसके तहत कई तरह के इलाज से जुड़े खर्चों को कवर किया जा सकता है। इसके अलावा इलाज के बढ़ते खर्चों से निपटने के लिए स्वास्थ्य बीमा काफी लाभदायक है।

चकरनगर, मंगल कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ हुआ*

*मंगल कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ हुआ*

चकरनगर/इटावा। भरथना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिबौली गांव में धुबइया वाले हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के शुभारंभ दिवस मंगलवार को मंगल कलश यात्रा निकाली गई जिसमें महिला-पुरुष भक्तों ने बड़ी संख्या में भागीदारी कर आस्था प्रकट की।श्रीमद भागवत कथा की सरस गंगा स्वामी श्री श्री बल्लभाचार्य जी महाराज द्वारा प्रवाहित की जाएगी।

आपको बताते चलें कि श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन के वारे में चौ0 राकेश कुमार उनकी धर्मपत्नी उषा तिवारी ने बताया कि यह कार्यक्रम ३मई से शुरु हो ९ भी तक चलेगा और१०मई को पूर्ण आहुति होगी।इस कार्यक्रम में डॉ ध्रुवदत्त तिवारी, सुनीता तिवारी, डॉ राहुल तिवारी, स्वाति तिवारी, गौतम पांडे,जोली पांडे, हर्ष पांडे,राघवेंद्र तिवारी, रिपुदमन तिवारी, राजमणि उर्फ काव्यांश तिवारी, राजेश तिवारी, प्रवीन्द्र किशोर तिवारी, डॉ रविंद्र किशोर तिवारी, सर्वेश तिवारी, रत्नेश तिवारी,रामबाबू दीप कुमार, पिंकू तिवारी आदि शामिल हुए।

 

जसवंत नगर ,सकरी बम्बे की पुलिया के पास अनियंत्रित होकर गेहू से भरा ट्रक पलट गया और बड़ा हादसा घटित होने से टल गया। इस घटना में ट्रक ड्राइवर के सिर में चोट आई है

जसवंतनगर : बलरई क्षेत्र के कचौरा मार्ग पर ग्राम कोकावली के सामने टूटी सकरी बम्बे की पुलिया के पास अनियंत्रित होकर गेहू से भरा ट्रक पलट गया और बड़ा हादसा घटित होने से टल गया। इस घटना में ट्रक ड्राइवर के सिर में चोट आई है

विवरण के अनुसार ट्रक चालक राजवीर सिंह पुत्र हुकुम सिंह ने बताया कि वह औरया से गेहू के बोरे भरकर आगरा जा रहा था। रात करीब 2 बजे जैसे ही वह ग्राम कोकावली के सामने स्थित बम्बे की पुलिया पर पहुचा आगे दूसरा वाहन आ गया तथा पुलिया भी सकरी थी तो ट्रक चालक का संतुलन बिगड़ गया और गेहू से भरा ट्रक सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। रात के समय की घटना होने के चलते जब ट्रक पलटा तो कोई भी वाहन व राहगीर आसपास नहीं था। इस कारण किसी प्रकार का हादसा घटित नही हुआ जबकि चालक घायल हो गया है जिसने प्राइवेट अस्पताल पहुचकर अपना इलाज कराया है
सामाजिक कार्यकर्ता तरुण मिश्रा आदि ग्रामीणों ने बताया है कि टूटी पुलिया पर अक्सर वाहन चालक गिरकर घायल हो रहे है। इसके बावजूद विभाग इस तरफ ध्यान देने की जहमत नहीं उठा रहा है। उन का आरोप है कि इसकी शिकायतों के बाद भी संबंधित विभाग द्वारा कोई सुध नहीं ली गई। इसका खामियाजा रोजाना वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है।

लखनऊ गाजियाबाद में सीएम योगी आदित्यनाथ की फिर बड़ी कार्यवाही

लखनऊ
गाजियाबाद में सीएम योगी आदित्यनाथ की फिर बड़ी कार्यवाही

तत्कालीन जिलाधिकारी गाजियाबाद निधि केसरवानी निलंबित

निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही शुरू करने हेतु प्रकरण भारत सरकार को संदर्भित करने के आदेश दिए

जमीन अधिग्रहण के मामले में भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्रवाई

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली में तैनात हैं तत्कालीन डीएम गाजियाबाद

भूमि अधिग्रहण में अनियमितता पर सीएम योगी की बड़ी कार्यवाही

तत्कालीन जिलाधिकारी गाजियाबाद को निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही के निर्देश

तत्कालीन जिलाधिकारी गाजियाबाद वर्तमान में केंद्र सरकार में तैनात हैं निधि केसरवानी

दोषियों पर FIR वकराने के निर्देश भी जारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की बड़ी कार्रवाई

जांच रिपोर्ट उपलब्ध होने के बावजूद क्रियान्वित ना करने वाले नियुक्त विभाग के अफसरों पर भी होगी कार्यवाही

अनुभाग अधिकारी नियुक्ति और समीक्षा अधिकारी नियुक्ति को भी सस्पेंड करने के निर्देश

अनुसचिव नियुक्ति विभाग के खिलाफ विभागीय कार्यवाही और जांच के निर्देश

भर्थना,भूसा से भरा लोडर बारातियों से भरी बस में रगड़ से हुई दुर्घटना,

*कानपुर बस दुर्घटना में भरथना के युवक की मौत*

● भूसा से भरा लोडर बारातियों से भरी बस में रगड़ से हुई दुर्घटना,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मंगूपुर में भाजपा नेता व मंगूपुर के सेक्टर संयोजक राजेंद्र सिंह गौर के परिजनों में बीते मंगलवार की प्रातः उस समय कोहराम मच गया जब श्री गौर के भतीजे पुनीत सिंह गौर 23 बर्ष पुत्र बीरेंद्र सिंह गौर की कानपुर में एक बस दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो जाने की खबर परिजनों को मिली। दुर्घटना की खबर मिलते ही परिजन घटना स्थल कानपुर रवाना हो गए और विधिक व पोस्टमार्टम की कार्यवाही कराकर गांव मंगूपुर पहुँच कर मृतक युवक के शव का अन्तिम संस्कार कर दिया।
मृतक के चाचा भाजपा के सेक्टर संयोजक राजेन्द्र सिंह गौर ने बताया उनका भतीजा पुनीत सिंह गौर नोयडा एक प्राइवेट कम्पनी में नौकरी करता था बीते दिन एक रिश्तेदारों की बारात में नोयडा से बाराती बस में कानपुर जा रहा था। इस बीच भूसा से ओवरलोड भरे एक लोडर ने बारातियों से भरी बस में रगड़ मारदी जिससे एक साइड की बस फटती चली गई,आपको बतादें मृतक पुनीत सिंह गौर भी बस में उसी साइड बैठा था जिससे पुनीत सिंह गौर गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज को चिकित्सालय लेजाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर भाजपा नेता के आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने बाले भाजपा नेताओं पदधिकारियों का तांता लगा हुआ है।

बीजेपी नेता मगूपुरा सेक्टर के संयोजक राजेंद्र सिंह गौर के भाई
वीरेंद्र सिंह उनके पुत्र पुनीत सिंह गौर बारात में जाते हुएं कानपुर में एसिडेंट में स्वर्गवास हो गया है ग्राम मंगूपुर भरथना इटावा के रहने वाले थे भगवान उनकी आत्मा को शान्ती दे ओम शांति ओम शांति

इटावा एसएसपी ने कुर्सी से उठकर बर्द्ध महिला के नजदीक पहुँच सुनी समस्या,

*साहब बड़ा बेटा हमें परेशान करता है*

● इटावा एसएसपी ने कुर्सी से उठकर बर्द्ध महिला के नजदीक पहुँच सुनी समस्या,

इटावा। इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक जय प्रकाश सिंह ने मानवता का परिचय दिखाते हुए बर्द्ध महिला को सम्मान देकर स्वम अपनी कुर्सी से उठकर बर्द्ध के निकट पहुँचे और जनसुनवाई के तहत बर्द्ध महिला की समस्या सुनी।
आपको बतादें इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने बुधवार को कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई के दौरान एक बुजुर्ग महिला दिखाई दीं जिसपर पुलिस कप्तान ने अपनी कुर्सी से उठकर बर्द्ध के पास पहुँच कर उनकी समस्या सुनी है।
जनपद के ग्राम वैदपुरा थाना ऊसराहार की बर्द्ध
विटौली देवी पत्नी स्व० सोने लाल यादव ने बताया साहब उन्हें उसका बड़ा बेटा परेशान करता है। जबकि बड़े लड़के अलाव घर के अन्य सदस्य उन्हें खुश रखना चाहते हैं।
जिसपर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने तत्काल थानाध्यक्ष ऊसराहार को फोन पर बर्द्ध महिला की समस्या निस्तारण कराने के निर्देश देकर बर्द्ध महिला का सम्मान किया है। पुलिस कप्तान की इस मानवता और बर्द्धजनों का सम्मान करता देखने की जनपद में प्रसंशा हो रही है।

इटावा। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ बड़ा हादसा कर्नाटक के पर्यटकों से भरी बस कंटेनर से टकराई

 

इटावा। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ बड़ा हादसा

कर्नाटक के पर्यटकों से भरी बस कंटेनर से टकराई

2 पर्यटकों की हुई है मौत, एक दर्जन से अधिक हुए है घायल, बस में 50 पर्यटक थे सवार

दिल्ली, मथुरा, आगरा होते हुए अयोध्या ओर काशी घूमने का था प्लान

चौबिया इलाके में 113 चैनल पर गोपालपुर गॉव के पास हुआ है हादसा

सभी घायलो को सैफ़ई मेडिकल यूनिवर्सिटी में कराया गया भर्ती

दोनो शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया ।

औरैया, घर से हुई बरामद सरकारी दवाइयों की खेप

औरैया, घर से हुई बरामद सरकारी दवाइयों की खेप

 

औरैया जनपद में गरीबो को सरकारी अस्पतालों में बांटी जाने बाली दवाइयों को मार्केट में बेचने से पूर्व भारी मात्रा में सरकारी दवाइयों की खेप एक घर से हुई बरामद , सामुदायिक केंद्र अधीक्षक ने अधिकारियो को अवगत करा कर मामला कराया दर्ज । बिधूना तहसील के बसई गांव का जहां से सरकारी अस्पतालों में सप्लाई होने बाली हेवी एंटीबयोटिक एवं मल्टी विटामिन अन्य दवाइयों की खेप को बरामद किया गया ।-

 

बिधूना सामुदायिक स्वास्थ केंद्र अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा को एक नंबर से कॉल किया गया जिसमे बताया गया कि बसई गांव में सरकारी दवाइयों की खेप रखी हुई है जिसको लेकर डॉ सिद्धार्थ वर्मा ने बिधूना कोतवाली पुलिस से संपर्क करके फोर्स लियाऔर पहुंचे बसई गांव में जहां पर मोबाइल नंबर से लोकेशन पर विनोद कुमार के घर पर छापा डाला गया तो वहां भारी मात्रा में एंटीबायोटिक मल्टीविटामिन करीबन 20 दवाइयां मौके से बरामद हुई बरामद होने के बाद सभी को कोतवाली परिसर लाया गया जहां पर उनकी काउंटिंग की गई लेकिन जब सप्लाई का कोर्ट मिलाया गया औरैया डिस्ट्रिक्ट ना होकर दवाइयां किसी अन्य सप्लाई होने वाली थी जिसको लेकर डॉ सिद्धार्थ वर्मा ने उच्चाधिकारियों को सारी घटना से अवगत कराया वही बड़ा स्टॉक मिलने से सनसनी फैल गई आखिरकार जहां गरीबों में बांटे जाने वाली दवाइयां प्राइवेट पहुंचे कहां से वह भी इतनी बड़ी संख्या में

 

मैनपुरीं, साहित्यकार धर्मेंद्र मैनपुरिया को मिलेगा काव्य रत्न सम्मान*

*मैनपुरीं साहित्यकार धर्मेंद्र मैनपुरिया को मिलेगा काव्य रत्न सम्मान*

मैनपुरी: हिंदी भवन दिल्ली में 15 मई को अंतरराष्ट्रीय काव्य संग्रह भारत के भारत रत्न का भव्य लोकार्पण समारोह आयोजित होगा। समारोह में देश-विदेश के 150 से अधिक साहित्यकार सम्मलित होंगे। इस समारोह में जिले के साहित्यकार धर्मेंद्र सिंह धरम मैनपुरिया को काव्य रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

कवि धर्मेंद्र सिंह धरम ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय शब्द सृजन द्वारा आयोजित इस समारोह में देश के ख्याति प्राप्त साहित्यिक सामाजिक एवं राजनीतिक हस्तियों द्वारा काव्य ग्रंथ का लोकार्पण किया जाएगा। भारत रत्न प्राप्त विभूतियों पर काव्य ग्रंथ का लोकार्पण होगा। ग्रंथ के सहभागी रचनाकार जनपद निवासी धर्मेंद्र सिंह धरम मैनपुरिया को काव्य रत्न सम्मान से अलंकृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भारत रत्न महोत्सव को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। इसमें 301 कवियों ने भारत रत्न विजेताओं पर ऑनलाइन काव्यपाठ किया था, उन्हीं कवियों में से देश विदेश के चयनित 215 कवियों की रचनाओं को स्थान दिया गया है। इस ग्रंथ में संपादन एवं संकलन की भूमिका अंतरराष्ट्रीय शब्द सृजन के अध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार पांडेय और महासचिव ओंकार त्रिपाठी ने निभाई है।

औरैया  *bjp नेता की गुंडई आई सामने , बिजली विभाग के je के घर मे घुसकर परिजनों के साथ की मारपीट ,*

औरैया

*bjp नेता की गुंडई आई सामने , बिजली विभाग के je के घर मे घुसकर परिजनों के साथ की मारपीट ,*

*अछल्दा ब्लाक से bjp ब्लाकप्रमुख शरद राणा और उनके साथियों पर घर मे घुसने कर मारपीट का मामला ,*

*je की तहरीर के आधार पर पुलिस ने bjp नेता के खिलाफ scst समेत अन्य धाराओं में किया मामला दर्ज ,*

*je के अनुसार विधुत का बिल बकाया होने पर उखाड़ा था मीटर जिसके चलते हुई घटना ।*

*थाना बिधूना कोतवाली में दर्ज किया गया मामला ।*