Monday , October 28 2024

Editor

मैनपुरीं, साहित्यकार धर्मेंद्र मैनपुरिया को मिलेगा काव्य रत्न सम्मान*

*मैनपुरीं साहित्यकार धर्मेंद्र मैनपुरिया को मिलेगा काव्य रत्न सम्मान*

मैनपुरी: हिंदी भवन दिल्ली में 15 मई को अंतरराष्ट्रीय काव्य संग्रह भारत के भारत रत्न का भव्य लोकार्पण समारोह आयोजित होगा। समारोह में देश-विदेश के 150 से अधिक साहित्यकार सम्मलित होंगे। इस समारोह में जिले के साहित्यकार धर्मेंद्र सिंह धरम मैनपुरिया को काव्य रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

कवि धर्मेंद्र सिंह धरम ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय शब्द सृजन द्वारा आयोजित इस समारोह में देश के ख्याति प्राप्त साहित्यिक सामाजिक एवं राजनीतिक हस्तियों द्वारा काव्य ग्रंथ का लोकार्पण किया जाएगा। भारत रत्न प्राप्त विभूतियों पर काव्य ग्रंथ का लोकार्पण होगा। ग्रंथ के सहभागी रचनाकार जनपद निवासी धर्मेंद्र सिंह धरम मैनपुरिया को काव्य रत्न सम्मान से अलंकृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भारत रत्न महोत्सव को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। इसमें 301 कवियों ने भारत रत्न विजेताओं पर ऑनलाइन काव्यपाठ किया था, उन्हीं कवियों में से देश विदेश के चयनित 215 कवियों की रचनाओं को स्थान दिया गया है। इस ग्रंथ में संपादन एवं संकलन की भूमिका अंतरराष्ट्रीय शब्द सृजन के अध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार पांडेय और महासचिव ओंकार त्रिपाठी ने निभाई है।

औरैया  *bjp नेता की गुंडई आई सामने , बिजली विभाग के je के घर मे घुसकर परिजनों के साथ की मारपीट ,*

औरैया

*bjp नेता की गुंडई आई सामने , बिजली विभाग के je के घर मे घुसकर परिजनों के साथ की मारपीट ,*

*अछल्दा ब्लाक से bjp ब्लाकप्रमुख शरद राणा और उनके साथियों पर घर मे घुसने कर मारपीट का मामला ,*

*je की तहरीर के आधार पर पुलिस ने bjp नेता के खिलाफ scst समेत अन्य धाराओं में किया मामला दर्ज ,*

*je के अनुसार विधुत का बिल बकाया होने पर उखाड़ा था मीटर जिसके चलते हुई घटना ।*

*थाना बिधूना कोतवाली में दर्ज किया गया मामला ।*

इटावा *ईद की नमाज़ के बाद थानाअध्यक्ष ऊसराहार गंगा दास गौतम को मुसलमानों ने सम्मानित किया*

इटावा *ईद की नमाज़ के बाद थानाअध्यक्ष ऊसराहार गंगा दास गौतम को मुसलमानों ने सम्मानित किया*

इटावा। ताखा क्षेत्र के अंतर्गत
कोरोना काल के बाद पहली बार ईद की नमाज़ ऊसराहार ईदगाह पर नमाज अदा की गयी मदीना मस्जिद के शाही इमाम मोहसिन ने नमाज अदा ईदगाह मे करायी गयी सभी देशवासियों के लिए सलामती की दुआ मागी अमन और चैन के साथ ईद की नमाज़ ताखा तहसील की 11मस्जिदो मे ईद की नमाज़ अदा की गयी साथ मे कस्बा ऊसराहार के मदीना मस्जिद के इमाम मोसीन ने ईद की नमाज़ के बाद थाना अध्यक्ष ऊसराहार गंगा दास गौतम को मिठाई खिलाकर सम्मानित किया सकुल रमाजन और ईद की नमाज़ अदा कराने पर मुसलमानों ने थाना अध्यक्ष को सम्मानित किया नूरी मस्जिद के इमाम नूर अहमद ने मस्जिद मे नमाज अदा कराई इस मौके पर आबिद दीन अली अहमद अली साजिद खान छगे खान राजू अली मेहंदी हसन शमशाद वारिस नासीम खान मुहम्मद शरीफ ईशतयाक खान ने ईदगाह मे नमाज अदा एव उपजिधिकारी ताखा कौशल कुमार एव भाजपा नेता ज्ञानेन्द्र अवस्थी एडवोकेट ने ईदगाह पहुँच कर ईद की मुबारकबाद दी इस मौके पर थानाध्यक्ष गंगादास गौतम थाना पुलिस के साथ मौजूद रहे

औरैया,धूमधाम से मनाया गया मां भद्रकाली मंदिर का स्थापना दिवस

औरैया,धूमधाम से मनाया गया मां भद्रकाली मंदिर का स्थापना दिवस

औरैया,एक विचित्र पहल सेवा समिति औरैया द्वारा अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर पढीन दरवाजा स्थित बड़ी माता मंदिर प्रांगण में मां भद्रकाली मंदिर का स्थापना दिवस धार्मिक आयोजन के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, कार्यक्रम का संयोजक मनीष पुरवार (हीरु) के नेतृत्व आचार्य पंडित‍ बैकुंठ नाथ त्रिपाठी द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ मां भद्रकाली की मूर्ति की पूजा-अर्चना व मंदिर पर हवन व प्रसाद, फल आदि वितरण कर संपन्न कराया गया, आयोजन के अंतर्गत समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि अक्षय तृतीया वैशाख शुक्ल पक्ष तृतीया को मनाई जाती है, आज का दिन अपने आप में स्वयं सिद्ध मुहूर्त है, आज से कोई भी शुभ कार्य प्रारंभ किया जा सकता है, प्राचीन मान्यता के अनुसार आज के दिन ही पतित पावनी मां गंगा का धरती पर अवतरण हुआ था, जबकि महर्षि भगवान परशुराम व माँ अन्नपूर्णा आज के दिन ही धराधाम पर आए थे, धार्मिक मान्यता के अनुसार आज के दिन किया गया दान अक्षय पुण्य के रूप में संचित होकर कई गुना होकर प्राप्त होता है अक्षय तृतीया समस्त प्राणियों के लिए सौभाग्य व सुख समृद्धि लेकर आती है, अक्षय तृतीया के दिन देवी लक्ष्मी, भगवान विष्णु, भगवान श्री कृष्ण व श्री गणेश भगवान की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने पर परिवार में निरोगी काया, सुख-शांति, धनधान्य व पुण्य फल के साथ सर्व मनोकामनाएं पूर्ण होती है। धार्मिक आयोजन में प्रमुख रूप से बड़ी माता मंदिर कमेटी के अध्यक्ष बल्लू गुप्ता, मिथिलेश शुक्ला, संजय अग्रवाल, सुशील शुक्ला, सभासद छैया त्रिपाठी, ऋषभ पोरवाल, राकेश गुप्ता बैंक वाले, रानू पोरवाल, आदित्य पोरवाल, अखिलेश पोरवाल, मोहित अग्रवाल(लकी), अर्पित दुबे एडवोकेट, सौरभ पोरवाल, मनोज पुरवार, महिला शाखा तुलसी की प्रभारी बबिता गुप्ता, संरक्षक मीरा गुप्ता, कोषाध्यक्ष क्षमा सोनी, एकता पुरवार, वर्षा अग्रवाल, कुसुम बिश्नोई, लक्ष्मी वर्मा, सुमन पोरवाल आदि एक सैकड़ा श्रद्धालु मौजूद रहे।
ए, के,सिंह सवाददाता जनपद औरैया

जसवंतनगरः ब्राहाम्ण स्वाभिमान समिति जसवंतनगर में धूम धाम से निकली परुषराम शोभा यात्रा

जसवंतनगरः ब्राहाम्ण स्वाभिमान समिति जसवंतनगर के तत्वावधान मे मंगलवार की सुबह भगवान परशुराम जी की शोभायात्रा वडे धूमधाम से निकाली गई इस यात्रा मे बग्गी पर सवार भगवान परशुराम स्वरूप चल रहे थे इस शोभायात्रा का कस्वे के लोगो तथा मुस्लिम समुदायिक के लोगो ने पुष्प वर्षा की इस शोभायात्रा को ब्राहमण समाज के नेता हरिकिशोर तिवारी तथा भाजपा नेता सुबोध तिवारी ने भगवान परशुराम जी की आरती उतारकर रवाना किया

यह शोभायात्रा कस्वे के बिलैयामठ से प्रातः 11 बजे प्रारम्भ हुई उसके बाद मोहल्ला फक्कडपुरा मे न्यू अली गार्मेन्ट पर पहुॅची जहां पर जिला उपाध्यक्ष अल्प संख्यक मोर्चा के नजाकत अली, मोहम्मद मुकीम, मोहम्मद रहीस, रेहान मंसुरी, तथा उनके साथियो ने पुष्प वर्षा की , इसके बाद आदर्श बाल विद्या ंमंदिर स्कूल, पंडित रामकृष्ण दुवे के मंदिर पर, कटरापुख्ता मे शिवशांति मंदिर पर मनीष अग्रवाल तथा प्रशात दीक्षित उनके सहयोगियो तथा कटराखूव चन्द्र मे आशीष चौरसिया तथा उनके साथियो के अलावा नगर पालिका परिषद मे चेयरमेन सुनील जौली के परशुराम का स्वरूप बने आशीष सदाचार पिलुआ महाराज को चांदी का मुकुट पहनाकर तथा ब्राहमण स्वाभिमान समिति द्वारा प्रतीक चिंह तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया यह शोभायात्रा रामलीला रोड होती हुई कोठी कैस्त पर समाप्त हुई इसके बाद यहां पर ब्राहमण स्वाभिमान समिति द्वारा ब्राहमण समाज के वुजुर्गो को पगडी पहनाकर तथा प्रतीक चिंह व फूल मालाए पहनाकर सम्मानित किया गया

इस दौरान राष्ट्रीय सनातन एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष वैभव चैष्टा, जिला पंचायत सदस्य बुलंदशहर अंकुश भारद्वाज, बीरेन्द्र दुवे, राजू शर्मा, अमित पाठक, पशुपुरा मेला मालिक राजू पाण्डेय,, आशीष अग्निहोत्री, रजत चौधरी , प्रदीप पाण्डेय, अक्षय त्रिपाठी, अनुराग पाठक, प्रभात तिवारी, विनय पाण्डेय, दीपक दुवे, अनुज चौधरी, बंटी बाजपेई,आदि रहे कार्यक्रम का संचालन मयंक विधोलिया ने किया कार्यक्रम के संयोजक ऋषिकांत चतुर्वेदी ने सभी का आभार प्रकट किया

फोटो- मोहल्ला फक्कडपुरा मे परशुराम जी की यात्रा का स्वागत करते मुस्लिम समाज के लोग, तथा मुकुट पहनातें चेयरमेन सुनील जौली तथा अधिशाषी अधिकारी

औरैया,हिन्दू-मुश्लिम भाई- भाई, गले मिलकर ईद मनाई

औरैया,हिन्दू-मुश्लिम भाई- भाई, गले मिलकर ईद मनाई

 

औरैया,करोना काल के चलते त्योहारों की रौनक कम दिखाई दे रही थी लेकिन अब की बार सुधार के आसार के बाद आज ईद का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। आपको बता दें 2 वर्षों से कोरोना काल के दौरान सभी त्यौहार फीके पड़े थे। इस बार मुल्क के हालात सुधरे तो वही ईद उल फितर की नमाज पर सुबह से ही मुस्लिम समुदाय की भीड़ देखने को मिली मुल्क में शांति, खुशहाली व शांति की दुआएं व इसके अलावा हिंदू भाइयों ने भी मुस्लिम भाइयों के गले मिलकर ईद पर्व की मुबारकबाद दी है।

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद इरशाद के यहां कस्बा खानपुर पहुंच कर हिंदू भाई व्यापारी नेता अनूप गुप्ता ने ईद की दी बधाई इस दौरान मौजूद अमित यादव , अनुज यादव , हिमांशु पाल व स्वयंबर सिंह राजपूत आदि के अलावा तमाम लोग शामिल रहे। इस मौके पर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गए ए, के,सिंह सवाददाता जनपद औरैया

औरैया,भगवान परशुराम न्याय पर विश्वास करने वाले अराध्य हैं : व्यापारी नेता अनूप गुप्ता

औरैया,भगवान परशुराम न्याय पर विश्वास करने वाले अराध्य हैं : व्यापारी नेता अनूप गुप्ता

औरैया: अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर औरैया नगर में ब्राह्मण समाज द्वारा भगवान परशुराम जी की जयंती पर भव्य शोभायात्रा निकाली जिसमें की तहसील चौराहे पर व्यापारी नेता अनूप गुप्ता द्वारा शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया इस दौरान उनके साथ मौजूद आदर्श पांडे, राम जी दीक्षित, अभिषेक गुप्ता , हिमांशु गुप्ता सहित आदि लोग मौजूद रहे।
ए, के,सिंह सवाददाता जनपद औरैया

औरैया,ईद मिलन पर रुरुगंज के सरायम हजनान पहुचे दिबियापुर बिधायक प्रदीप यादव एवं सतेन्द्र सेंगर राष्ट्रीय अध्यक्ष

औरैया,ईद मिलन पर रुरुगंज के सरायम हजनान पहुचे दिबियापुर बिधायक प्रदीप यादव एवं सतेन्द्र सेंगर राष्ट्रीय अध्यक्ष

मौजूदा सरकार में पत्रकार सहित देश का संविधान सुरक्षित नहीं है -: प्रदीप यादव दिबियापुर बिधायक
हमसबको एकजुट होकर हर समस्याओं का निस्तारण करना करना होगा -: सतेन्द्र सेंगर

 

औरैया, बिधूना क्षेत्र के रूरगंज सरायमहजनान निवासी शान मोहम्मद प्रदेश सचिव मीडिया अधिकार मंच भारत एवं उनके सहयोगियों के द्वारा ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया,
ईद मिलन समारोह में दिबियापुर के बिधायक प्रदीप यादव सहित संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सेंगर ने ग्रामीणों को ईद की शुभकामनायें दी
ईद कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सेंगर आदि पदाधिकारियों प्रदीप यादव जी प्रतिमा भेंट करते हुये दी बधाई
ईद मिलन समारोह को दिबियापुर बिधायक प्रदीप यादव ने कहा मौजूदा सरकार में सविधान व पत्रकार सुरक्षित नहीं है,
वहीं दूसरी ओर मीडिया अधिकार मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हम सब एकजुट होकर देश के संविधान की रक्षा करनी होगी तथा समाज की प्रत्येक समस्याओं का निस्तारण करना होगा
ईद मिलन समारोह में ग्रामीण बुजुर्गो एवं युवाओं ने प्रदीप यादव एवं सतेन्द्र सेंगर आदि का भूलमाला पहिनाकर भव्य स्वागत किया


वहीं दूसरी ओर मीडिया अधिकार मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सेंगर ग्रामीण बुजुर्गो सहित युवाओं को फूलमाला पहिनाकर ईद की शुभकामनायें दी
कार्यक्रम के दौरान प्रदीप यादव दिबियापुर बिधानसभा के बिधायक व सतेन्द्र सेंगर राष्ट्रीय अध्यक्ष, भूपेंद्र यादव राष्ट्रीय महामंत्री, विक्रम सिंह राष्ट्रीय जन सम्पर्क अधिकारी, सौरभ सिंह प्रदेश सचिव, शान मोहम्मद प्रदेश सचिव,हमीद खां जिला प्रभारी ,डा नागेन्द्र सिंहाल, जिला सचिव, अजहरुद्दीन, जिला प्रचार मंत्री ,समील अहमद , जिला व्यापार मंडल ,फैजान रजा जिला अध्यक्ष हरदोई ,राजू खान जिला उपाध्यक्ष हरदोई ,नसरुद्दीन जिला प्रचार मंत्री , इटावा , पत्रकार नईम कुरैशी , पत्रकार प्राशू , पत्रकार बलवीर सिंह मौजूद रहे
ए, के,सिंह सवाददाता जनपद औरैया

इटावा *वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने देशवासियों सहित इटावावासियों को ईद व परशुराम जयंती की शुभकामनाएँ दीं

ईद एवं परशुराम जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ :शरद बाजपेयी

इटावा *वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने देशवासियों सहित इटावावासियों को ईद व परशुराम जयंती की शुभकामनाएँ दीं
———————————————————————-
इटावा, ईद व परशुराम जयंती पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी ने समस्त देशवासियों सहित इटावावासियों को ईद व परशुराम जयंती की शुभकामनाएँ दीं। शरद बाजपेयी ने आज सुबह शाहगंज मस्जिद पर मुस्लिम भाइयों को ईद की शुभकामनाएँ दीं व परशुराम जयंती के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होकर शुभकामनाएँ दीं।


भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि त्योहार प्रेम और सौहार्द के प्रतीक होते हैं इसलिए हम सभी को हँसी खुशी से उल्लास के साथ मिल जुलकर त्योहार मनाना चाहिए। इटावा गंगा जमुनी तहजीब के लिए जाना जाता है और आगे भी जाना जाता रहेगा।

मथुरा थाना कोसीकला क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर हुआ बड़ा हादसा

मथुरा थाना कोसीकला के राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर कमल पेट्रोल पंप के सामने उस समय बड़ा हादसा हो गया। जब एक कार से भरे केंटर का अगला टायर फट गया। और अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ता हुआ एक तरफ झुक गया। अचानक उस में भयंकर आग लग गई ।।

इस डम्फर को धीरे-धीरे आग ने अपने कब्जे में ले लिया। और काफी देर तक धू धू कर यह डंपर जलता रहा। वही डंपर के डिवाइडर से टकराते ही चालक उछल कर दूसरी तरफ जा गिरा। और गंभीर रूप से घायल हो गया आसपास के लोगों ने घायल चालक को उठाकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया। तथा पुलिस एवं दमकल को सूचना दी। काफी देर बाद पहुंची दमकल ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया। लेकिन वह और भी ज्यादा बढ़ती चली गई। आग ने धीरे-धीरे डम्फर के अंदर सभी गाड़ियों को अपनी चपेट में लेते हुए उनको जला दिया। करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया तब तक अंदर सभी कार जलकर राख हो चुकी थी