Monday , October 28 2024

Editor

औरैया, शांतिपूर्ण माहौल में अदा हुई ईद की नमाज़,मुस्लिम समुदाय ने गले मिलकर मनाई ईद*

*औरैया, शांतिपूर्ण माहौल में अदा हुई ईद की नमाज़,मुस्लिम समुदाय ने गले मिलकर मनाई ईद*

*० कोरोना महामारी के चलते बीते दो सालों में नही हो सके थे समारोह,मस्जिदों-ईदगाह में लौटी रौनक*

*फफूंद,औरैया।* इस साल ईद का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास और खुशी के माहौल के साथ मनाया गया जहाँ ईदगाह में हुई ईद की नमाज़ अदा करने के लिए हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पहुंचकर ईद की नमाज़ अदा की नमाज़ के बाद मुल्क में अमनचैन की दुआएँ माँगी।पिछले दो वर्षों से कोरोना के चलते ईदगह में ईद की नमाज़ सामूहिक रूप से अदा नहीं की जा सकी थी मगर इस साल ईदगाह में ईद की नमाज़ होने से मुस्लिम समुदाय में एक अजीब खुशी नज़र आयी,और नमाज़ के बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिल ईद की मुबारकबाद पेश की। वहीं छोटे छोटे बच्चों ने भी ईदगाह पहुँच वहाँ लगे मेले से खेल खिलौने खरीदे और मेले का लुत्फ उठाकर ईद की खुशियां बटोरी। पवित्र माह रमजान के तीस रोज़े पूरे होने के बाद मंगलवार को ईद का त्यौहार मनाया गया।ईद के त्यौहार पर मुश्लिम समुदाय में काफी जोश और खुशी नज़र आया,जहाँ मुस्लिम समुदाय के लोगों में क़ई दिन पहले से ही ईद की तैयारियां शुरू हो गईं थी। मगर रविवार को उन्नतीस रोज़े पूरे होने के बाद ईद का चांद नज़र नहीं आया था जिसके बाद रमज़ान के तीस रोज़े पूरे हुए और मंगलवार को ईद का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया।इस वर्ष ईद के पर्व पर एक अजीब रौनक़ देखने को मिली जबकि पिछले दो वर्षो से कोविड के चलते ईद का त्यौहार फीका रहा था।नगर के बाईपास स्थित ईदगाह में ईद की नमाज़ ठीक साढ़े सात बजे सैयद नवाज़ अख्तर चिश्ती ने जबकि जामा मस्जिद आस्ताना आलिया समदिया पर साढ़े आठ बजे सैयद मंज़र चिश्ती ने अदा कराई,वहीं बाबा का पुर्वा स्थित मस्जिद में साढ़े सात बजे क़ारी राशिद ने ईद की नमाज़ अदा कराई।नमाज़ के बाद लोगों ने मुल्क की सलामती की दुआएँ मांगी।दुआ के बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद पेश की और अपने अपने घरों के लिए रवाना होगये।दो साल बाद ईदगाह में हुई ईद की नमाज़ अदा कर मुस्लिम समुदाय के चेहरे खुशी से खिल उठे वहीं बच्चो ने भी ईदगाह में पहुँच वहाँ लगे मेले से खिलौने खरीदकर ईद का लुत्फ उठाया और नए नए कपड़े पहनकर आपस मे ईद की खुशियां बांटी।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

इटावा,शहर में निकाली गई भव्य परशुराम यात्रा, सदर विधायक ने तिलक कर उतारी आरती

इटावा,शहर में निकाली गई भव्य परशुराम यात्रा, सदर विधायक ने तिलक कर उतारी आरती

 

इटावा। ब्राह्मण समाज महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार दुबे द्वारा नुमाइश पण्डाल से शुरू हुई भगवान परशुराम यात्रा की प्रथम आरती कर शोभा यात्रा का शुभारंभ किया । शोभायात्रा में भगवान विष्णु, भगवान परशुराम, राधा कृष्ण नृत्य और शिव पार्वती नृत्य प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहे। शोभायात्रा में जनपद से लगभग 1000 मोटरसाइकिल 500 कारें और लगभग 500 ब्राह्मण समाज के लोगों ने पैदल ही भाग लिया ।

शोभा यात्रा के बीच मे नगर आगमन पर सदर विधायक सरिता भदौरिया ने नगरपालिका चौराहे पर भगवान परशुराम का तिलक बंधन कर उनकी आरती उतारी । सदर विधायक ने कहा कि भगवान परशुराम ने भारतीय संस्कृति में बहुत बड़ा योगदान दिया है वे हम सबके आराध्य है पूजनीय है आज उनके जन्मदिवस व अक्षय तृतीया के अवसर पर जनपद के सभी लोगों को शुभकामनाएं व बधाई देती हूँ। स्वागत के इसी क्रम में नितिन तिवारी, उमाकांत दीक्षित और गोविंद त्रिपाठी ने भी भगवान परशुराम की आरती उतार कर उनका स्वागत वन्दन किया। शोभायात्रा
नुमाइश ग्राउंड से नुमाइश चौराहा,पक्का तालाब चौराहा,बलराम सिंह चौराहा
,नोरंगाबाद चौकी से तिकोनिया,नगर पालिका चौराहा होते हुये तहसील चौराहा होते हुये रामलीला रोड
,पक्का बाग तिराहा जाकर शीला उत्सव गार्डन पर समाप्त हुई। शीला उत्सव गार्डन पर एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे परम पूज्य श्री विभूषित महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 स्वामी पंचमानंद जी महाराज ने कहा कि, ब्राह्मण सिर्फ एक जाति नही वल्कि,संस्कार है ईश्वर के सभी अवतारों में भगवान परशुराम ही श्रेष्ठ व अजर अमर है। प्रदेश अध्यक्ष अरुण दुबे ने कहा कि, सभी ब्राह्मण बन्धुओ का मैं कार्यक्रम में पधारने के लिये आभारी हूँ एवं विश्वास दिलाता हूं सभी भाइयों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हमेशा ही खड़ा रहूँगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पं0 देव प्रकाश शुक्ला राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय युवा वाहिनी,पं0 सी एस दीक्षित रिटायर्ड जिला न्यायाधीश,पं0 अरुणा त्यागी, पं0 आचार्य रामजी मिश्रा, संरक्षक प0 राजकुमार शर्मा प्रदेश अध्यक्ष अरुण दुबे जिलाध्यक्ष ऋषि मिश्रा, युवा जिलाध्यक्ष शिवम दुबे, पंकज दीक्षित, महेश दुबे,जिला उपाध्यक्ष ऋषभ त्रिवेदी, आकाश मिश्रा, अवनीश दीक्षित, आशीष दुबे, राघव शर्मा, राजीव मिश्रा, विवेक दुबे,प्रवीन दुबे,पंकज तिवारी बबलू महिंद्रा, एड0 शिव किशोर दुबे चेयरमैन सेवेन हिल्स इटावा की उपस्थिति में प्रबुद्ध जनों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम मेंआचार्य राम जी मिश्रा, पंकज तिवारी, एड शिव किशोर दुबे सहित कार्यक्रम अध्यक्ष सतीश चंद्र दीक्षित,देव प्रकाश शुक्ला,अवध नारायण भटेले मौजूद रहे। कार्यक्रम में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष श्री महेश दुबे प्रदेश मंत्री सौरभ भूषण शर्मा प्रदेश प्रभारी अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा एडवोकेट किशन दुबे जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा संजीव चौधरी पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजीव चौधरी मंडल प्रभारी सागर दुबे सिरसागंज से पंकज मिश्रा नरेंद्र नाथ चतुर्वेदी और बल्लू चौधरी प्राचार्य डॉ राजेश त्रिपाठी, सुबोध तिवारी बकेवर से पंकज दीक्षित मंडल उपाध्यक्ष पंकज दुबे प्रेम किशोर द्विवेदी और पूर्व ब्लाक प्रमुख अशोक चौबे मनीषा शुक्ला कृपा नारायण तिवारी मौजूद रहे। नगर पालिका चौराहे पर पूर्व चेयरमैन फुरकान अहमद ने भी भगवान परशुराम का माल्यार्पण कर ब्राह्मण शिरोमणि को नमन कर उनका स्वागत किया। जसवंतनगर से आये निज़ाम बैंड ने धार्मिक धुनों पर भक्ति के गाने गाकर समाजिक समरसता का संदेश दिया। शोभा यात्रा में इटावा पुलिस ने शहर के चप्पे चप्पे पर सुरक्षा के इंतजाम किए जिसमे सिटी मजिस्ट्रेट एसपी सिटी, सीओ सिटी,एसीएमओ, टीआई ट्रैफिक संग पुलिस बल के कई सिपाही पूरी ततपरता से हर मार्ग पर शोभा यात्रा में आगे आगे चलते रहे। शीला उत्सव गार्डन में आयोजित भव्य कार्यक्रम में कई सैकड़ा ब्राह्मण उपस्थथि रहे। मंच संचालन प्रदेश महासचिव ब्राह्मण समाज महासभा आनंद विभूषित दीक्षित ने किया।

आशीष त्रिपाठी की रिपोर्ट

इटावा, परशुराम जयंती व ईद की  संध्या पर वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने पुराना शहर में कराई फागिंग

इटावा, परशुराम जयंती व ईद की  संध्या पर वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने पुराना शहर में कराई फागिंग

नगर के विभिन्न मुहल्लों में फागिंग मशीन से दवा का छिडकाव कराते भाजपा नेता शरद बाजपेयी।

* मच्छरों की रोकथाम हेतु महीने में दो बार लगातार करा रहे हैं फागिंग।
* वरिष्ठ भाजपा नेता एवं वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी ने क्षेत्र टूटी पड़ी सड़कों का बार बार टेंडर निरस्त होने पर नाराजगी जताते हुए तत्काल सड़कें बनवाने की नगर पालिका से माँग की ।


—————————————————————–
इटावा संवाददाता, परशुराम जयंती व ईद की पूर्व संध्या पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जाने माने समाजसेवी वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी ने नगर के विभिन्न मुहल्लों में फागिंग मशीन से दवा का छिडकाव कराया। शरद बाजपेयी ने मैंने रोड़ व छोटी छोटी सभी गलियों में भी छोटी, बड़ी मशीनों से दवा का छिडकाव कराया।
भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने कहा कि मच्छरों की रोकथाम हेतु हर उपाय किए जा रहे हैं और लगातार महीने में दो बार फागिंग मशीन से दवा का छिडकाव करा रहा हूँ। शरद बाजपेयी ने कहा कि क्षेत्र की कुछ टूटी सड़कों के निर्माण हेतु कई बार टेंडर हुए और फिर निरस्त हुए है और कुछ सड़कें सीवर लाइन पड़ने से टूट गई थी, मेरे बार बार कहने के बावजूद भी नगर पालिका गम्भीर नहीं है, मेरी नगर पालिका से माँग है कि उझैदी, शाहगंज, कटरा टेक चंद्र की सड़कों का शीघ्र निर्माण कराया जाए।
इस अवसर पर नगर पालिका कर्मचारी ओवैस सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

इटावा, परशुराम सेवा समिति द्वारा इकदिल में परशुराम जयंती धूमधाम से मनायी गयी,

*परशुराम सेवा समिति द्वारा इकदिल में परशुराम जयंती धूमधाम से मनायी गयी, मुख्य अतिथि आचार्य पं.मनोज अवस्थी जी ने 200 प्रबुद्दजनों को परशुराम सम्मान से सम्मानित किया*

 

इकदिल इटावा- परशुराम सेवा समिति उ.प्र. (रजि.) के तत्वावधान में अक्षय तृतीया पर भगवान परशुराम जयन्ती इकदिल में धूमधाम से मनायी गयी । मंगलवार को माँ चामुण्डा देवी मंदिर परिसर प्रकाश कोल्ड स्टोर इकदिल में एक विचार गोष्ठी आयोजित की गयी । कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. आर.सी. त्रिपाठी (पूर्व प्राचार्य जनता कालेज बकेवर) ने की तथा संचालन प्रदेश अध्यक्ष डॉ.सुशील सम्राट ने किया । भजन गायक प्रखर गौड़ व हर्ष शर्मा ने काव्य रचना प्रस्तुत की । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अंतर्राष्ट्रीय कथाकार एवं समाज सुधारक आचार्य पं.मनोज अवस्थी जी व विशिष्ठ अतिथि के रूप में पं. देवप्रकाश शुक्ला राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय युवा वाहिनी, समाजसेवी पं.राम प्रकाश चौधरी उपस्थित रहे । मुख्य अतिथि श्री अवस्थी जी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रबुद्दजनों, वरिष्ठ नागरिकों व समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों सहित दो सौ विप्रजनों को परशुराम सम्मान से सम्मानित किया । इस अवसर पर परशुराम सेवा समिति के संरक्षक राजवीर पाण्डेय उर्फ राजू पाण्डेय, संरक्षक हरिप्रकाश चौधरी, आनन्द प्रकाश नारायण दुबे, लालजी दुबे, अनिल चौधरी, शिवशेवक त्रिपाठी, बलराम तिवारी, कमलेश पाण्डेय, प्रदीप शुक्ला, डॉ. सीताराम त्रिपाठी, प्रदेश अध्यक्ष डॉ.सुशील सम्राट, प्रदेश उपाध्यक्ष सर्वेश मिश्रा बॉबी, प्रदेश मन्त्री जयशिव मिश्रा, अनिल चौधरी, जिलाध्यक्ष शिवाकान्त दुबे, जिला महामंत्री धर्मेन्द्र दुबे, सोम चौधरी, युवा जिलाध्यक्ष आदित्य मोहन शर्मा, डॉ. राजीव लोचन शुक्ला, मनोज चौधरी बंटी, हरिओम तिवारी, बंटी बाजपेयी, गोविंद त्रिपाठी, रमेश चंद्र त्रिपाठी, राहुल प्रकाश दीक्षित, शरद बाजपेयी, आनन्द वर्धन चौधरी, बल्लू चौधरी, सुशील तिवारी रिंकू, धीरज अग्निहोत्री, सुधीर चौधरी भोले आदि विप्रजन उपस्थित थे ।

भरथना ,बड़ा पुत्र बना अपने पिता सहित छोटे भाई व अनुज बधू की जान का दुश्मन,

भर्थना *दबंग ने पिता,भाई और अनुज बहू को पीटा*

● बड़ा पुत्र बना अपने पिता सहित छोटे भाई व अनुज बधू की जान का दुश्मन,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम वाहरपुर में एक दबंग परिजन ने एक दिन पूर्व अपने पिता को पीटने के बाद मंगलवार की सुबह 6 बजे अपने सगे छोटे भाई और अनुज बधू को बुरी तरह पीटपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया, पीड़ित पिता,भाई व अनुज बधू ने भरथना कोतवाली में लिखित तहरीर देकर आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की गुहार के साथ उसके कहर से बचाये जाने की मांग की गई है।
कोतवाली के ग्राम वाहरपुर की नीलेश कुमारी पत्नी शिवसिंह ने बताया कि उसी के सगे परिजन नामजद जेठ ने उसके पति शिवसिंह को उस समय पकड़ कर पीटना शुरू कर दिया जब पति शिवसिंह मंगलवार की सुबह 6 बजे मजदूरी करने घर से निकला ही था। पति शिवसिंह को पिटता देख जब वह स्वम उसे बचाने पहुँची तो दबंग जेठ ने उसे भी पकड़ कर बुरी तरह पीट दिया जिससे उसके व पति के अंदरूनी चोटें आई हैं। पीड़ित के अनुसार एक दिन पूर्व दबंग जेठ अपने पिता यानी उसके ससुर को भी बुरी तरह पिट चुका है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर लेकर जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

रजत तिमोरी की रिपोर्ट

लखनऊ, शिवपाल ने ट्वीट कर अखिलेश पर जमकर तंज कसा जिसे हमने चलना सिखाया वो हमें रौंदता रहा-शिवपाल

*लखनऊ*

सपा अध्यक्ष अखिलेश से बेहद नाराज हैं शिवपाल सिंह यादव-

शिवपाल ने ट्वीट कर अखिलेश पर जमकर तंज कसा

जिसे हमने चलना सिखाया वो हमें रौंदता रहा-शिवपाल

अपने सम्मान के न्यूनतम बिंदु पर भी मैं चुप रहा-शिवपाल

मर्यादा,सम्मान सब भूल कर साथ निभाया- शिवपाल

अखिलेश ने बार-बार मेरे भावनाओं को चोट पहुंचाई-शिवपाल

फिर पुनर्गठन और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ेंगे-शिवपाल

शिवपाल ने ईद पर ट्वीट कर अपनी नाराजगी बयां की।

इटावा *टीवी सीरियल दोर्णाचार्य का किरदार निभा कर फेमस हुये बॉलीवुड कलाकार सुरेन्द्र पाल  को इटावा का माटी प्रेम देर रात्रि इटावा खींच लाया

इटावा *टीवी सीरियल दोर्णाचार्य का किरदार निभा कर फेमस हुये बॉलीवुड कलाकार सुरेन्द्र पाल  को इटावा का माटी प्रेम देर रात्रि अपने घर खींच लाया ।*
*फिल्म कलाकार सुरेन्द्र पाल कल आगरा एक कार्यक्रम में शिरकत की ।कार्यक्रम के दौरान प्रसपा लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्य्क्ष नितिन कोहली से इटावा जाकर अपना घर, बचपन का स्कूल जीआईसी,के0के0कॉलेज देखने व प्रसपा के रास्ट्रीय अध्य्क्ष श्री शिवपाल सिंह यादव से मिलने की इच्छा जाहिर की ।*
*इटावा आकर रात्रि में  बॉलीवुड कलाकार सुरेन्द्र पाल ने प्रसपा के रास्ट्रीय अध्य्क्ष शिवपाल सिंह यादव से मुलाकात की।तदुपरांत रात्रि में सुरेन्द्र पाल जीआईसी व के0के0कॉलेज के गेट में पहुंचकर*
*बचपन की यादों को याद कर भावुक हुए सुरेंद्र पाल

आगरा  *ताज दीदार की हसरत लिए अयोध्या से दूसरी बार आगरा पहुंचे जगत गुरु परमहंस आचार्य

आगरा

 

*ताज दीदार की हसरत लिए अयोध्या से दूसरी बार आगरा पहुंचे जगत गुरु परमहंस आचार्य ने किया ऐलान – कहा जब तक ताज दीदार की अनुमति नहीं मिलती, तब तक नही करेंगे अन्य जल ग्रहण*

ताज दीदार के लिए जाते समय आचार्य जगद्गुरु को आगरा प्रशासन ने रास्ते मे ही रोका,

आचार्य ने प्रशासन पर लगाया आरोप कहा टोपी वालों पर ताज प्रवेध में कोई रोक नहीं पर भगवा वस्त्र पहनने पर ताज दीदार करने पर रोक , ये कंहा का न्याय,

बाबा का एलान या तो आज ताज दीदार होगा या करेंगे आमरण अनशन,

प्रशासन ने पुलिस सुरक्षा मै आचार्य परमहंस को आगरा के कीठम झील गेस्ट हाउस में रखा ।।

आचार्य परमहंस ने कीठम गैस्ट हाउस से ही किया वीडियो वायरल,

इटावा,*व्यापारी नेताओ ने अपने पदाधिकारियो के संग मनाई ईद

इटावा,*व्यापारी नेताओ ने अपने पदाधिकारियो के संग मनाई ईद*

इटावा। *उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उत्तर प्रदेश* के पदाधिकारियों ने मुस्लिम व्यापारियों एवं पदाधिकारियो के साथ ईद-उल-फितर के अवसर पर उनके घरों में जाकर गले मिलकर एवं सेवई खाकर ईद की मुबारकबाद दी।
इस दौरान *जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित, जिला महामंत्री आकाशदीप जैन, जिला कोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी, शहर अध्यक्ष रजत जैन, युवा जिलाध्यक्ष पावेन्द्र शर्मा, शहर कोषाध्यक्ष संजय वर्मा, रफत अली, अब्दुल अंसारी, हनी वारिसी* सहित व्यापारी नेता मौजूद रहे।

भरथना, घर में उत्पात कर फांसी पर झूला अबोध पुत्र का पिता-मौत*

भरथना घर में उत्पात कर फांसी पर झूला अबोध पुत्र का पिता-मौत*

● शराब के नशे में धुत्त हो रात को घर मे किया उत्पात फिर फांसी के फंदे पर झूल गया,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चन्देठी में बीती रात ब्रजेश यादव शास्त्री के परिजनों में चीख पुकार के बीच दो बार उस समय कोहराम मचा रहा जब ब्रजेश यादव शास्त्री के विवाहित बड़े पुत्र अंशुल यादव 23 बर्ष ने शराब के नशे में धुत्त होकर परिजनों के साथ जमकर उत्पात किया और कुछ देर बाद घर से गायव हो कर ग्राम शेखूपुर सम्पर्क मार्ग स्थित किसान माध्यमिक विद्यालय के मध्य खड़े एक बबूल के पेड़ पर फांसी का फंदा डाल कर रात करीब 11 बजे आत्महत्या करली। उधर घर मे उत्पात कर गायव हुए अंशुल यादव को परिजन खोजने निकले तो देखा कि अंशुल का शव बबूल के पेड़ पर झूल रहा है। घटना की सूचना पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक अंशुल यादव हरियाणा,राजस्थान आदि वहार रहकर प्राइवेट नौकरी करता था,बीते दिनों खेती किसानी का घर मे अधिक काम होने पर वह परिजनों का हाथ बटाने गांव घर आया हुआ था। बीती रात अंशुल यादव शराब के नशे में धुत्त होकर घर पहुँचा और उसने घर मे जमकर उत्पात मचाया। कुछ देर बाद अंशुल घर से बिना बताये गायव ही गया जिसकी खोजबीन में परिजन जुट गए,इसी बीच शेखूपुर सम्पर्क मार्ग स्थित गांव और किसान माध्यमिक विद्यालय के मध्य एक बबूल के पेड़ पर रात करीब 11 बजे अंशुल का फांसी के फन्दे पर झूलता मिला। घटना की खबर मिलते ही परिजनों में फिर से कोहराम मच गया। मृतक अपने पीछे पत्नी शीलू,अबोध 7 माह का इकलौता पुत्र,छोटा भाई अंकुल यादव,माँ शकुंतला देवी पिता ब्रजेश यादव शास्त्री सहित अन्य परिजनों को रोटा विलखता छोड़ गया है।

रिपोर्ट, रजत तिमोरी