Monday , October 28 2024

Editor

भरथना ईद-उल फितर की नमाज में मांगी अमन चैन की दुआ*

भरथना ईद-उल फितर की नमाज में मांगी अमन चैन की दुआ*

● भरथना में ईद की नमाज में सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम,

● प्रशासन ने मुस्लिम बस्ती,ईदगाह,मस्जिदों पर कराई सफाई,

भरथना,इटावा। भरथना क्षेत्र की सभी बड़ी,छोटी जामा मस्जिदों में सैकड़ो मुस्लिम बंधुओं और रोजेदारों ने नगर की मोहल्ला सरांय स्थित छोटी जामा मस्जिद और इटावा रोड़ ईदगाह पर ईद-उल फितर की नमाज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में पड़ी गई। ईद की नमाज में मुस्लिम भाईयों ने देश दुनियां के लिए अल्लाह से अमन चैन की दुआ मांगी है।
आपको बतादें भरथना ग्रामीण क्षेत्र की सभी बड़ी,छोड़ी मस्जिदों सहित नगर की दोनों छोटी जामा मस्जिदों सहित इटावा रोड़ स्थित ईदगाह में मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारियों और भारी पुलिस बल की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ईद की नमाज में सैकड़ो रोजेदार और मुस्लिम बंधुओं ने देश दुनिया मे अमन चैन रहे के लिए दुआ मांगी है।
नगर के मोहल्ला सरांय में स्थापित छोटी जामा मस्जिद में मौलाना मुज्जफर हुसैन ने ईद की नमाज अता कराई है वहीं नगर के जवाहर रोड स्थित ईदगाह में मौलाना मोहम्मद फईम रजा ने ईद की नमाज अता कराई है।
ईद नमाज उपरान्त भरथना के उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी,प्रभारी निरीक्षक कोतवाल के एल पटेल ने भारी पुलिस बल के साथ मौके पर रह कर सुरक्षा प्रदान की,साथ ही सभी मस्जिदों पर सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल के पुख्ता इंतजाम किए।


जबकि भरथना के एसडीएम विजय शंकर के निर्देश पर पालिका प्रशासन ने मुस्लिम बस्तियों और सभी मस्जिदों के आस-पास विशेष साफ सफाई के साथ कलई व कीटनाशक छिड़काव कराने के साथ पेयजल हेतु पानी के टैंकरों की व्यवस्था कराई। ईद की नमाज में कांग्रेसी नेता पीसीसी सुखराम सिंधी,पूर्व चेयरमैन रंजना यादव के पुत्र सार्थक यादव छोटू, राजेश यादव पण्डा,पूर्व चेयरमैन मनोज पोरवाल,पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिओम यादव,जिला पंचायत सदस्य दिपांशु गौतम,सपा नगर अध्यक्ष प्रताप वर्मा उपजिकाधिकारी विजय शंकर तिवारी,नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी रामआसरे कमल,लेखाकार अवधेश तिवारी,पालिका कर्मी रामजी भदौरिया,कोतवाल के एल पटेल,चौकी प्रभारी आदि ने बच्चों को टॉफी-बिस्कुट वितरण कर ठंडा पेयजल उपलब्द कराकर नवाजिये मुन्ना फरीदी, मोहम्मद हनीफ फारुखी,हाजी हारून मुसानी,क्यामुदिन अल्वी,गौस मोहम्मद सुक्खी फारुखी,सभासद निहलुदीन,मूसान अली शानू,सैय्यद साकिर अली, असरत अब्बासी,रहीस वारसी अन्ना,जुल्फकार खान,अरबाज भाई,अब्दुल रहमान,मुयुनिदिन,इमरान खान,कपिल उर्फ लारा,अशफाक सिद्दिकी, जावेद वारसी,गंगाराम,किन्नर छोटी बहू सहित सैकड़ो मुस्लिम भाइयों को गले लगाकर ईद की मुबारक बाद दी है।

रजत तिमोरी की रिपोर्ट

इटावा *परशुराम जयंती पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा*

इटावा *परशुराम जयंती पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा*

● नगर भृमण पर यात्रा का श्रद्धाभाव से जगह जगह किया आदर सत्कार,

भरथना,इटावा। भगवान परशुराम का जन्मोत्सव नगर में बडे ही धूमधाम व श्रद्धाभाव से मनाया गया। प्रातःकालीन बेला में पूजन अर्चन के उपरान्त नगर भ्रमण को निकली शोभा यात्रा ने सम्पूर्ण नगर को भगवान परशुराम के जयघोषों से गुंजायमान कर दिया।


मंगलवार को भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के अवसर पर नगर के मिडिल स्कूल प्रांगण स्थित श्री नर्मदेश्वर मन्दिर में स्थापित भगवान परशुराम की प्रतिमा पर आचार्य मुकेश दीक्षित द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कराये गये पूजन अर्चन के दौरान ब्राह्रमण समाज के लोगों ने विधिवत पूजन अर्चन व हवन कर अपने आराध्य का आवाहन किया। तदुपरान्त ध्वनि विस्तारक यंत्रों के साथ नगर भ्रमण को निकली परशुराम शोभा यात्रा में सैकडों लोगों ने सहभागिता की। शोभा यात्रा के दौरान रथों पर सजी भगवान परशुराम की झाँकी के साथ बाइकों पर सवार लोगों ने नगर के जवाहर रोड से बालूगंज, पुराना भरथना,मण्डी रोड, गिरधारीपुरा,आजाद रोड, से मोतीगंज और ग्राम कुँअरा होते हुए रेलवे उपरिगामी सेतु आदि से भ्रमण कर पुनः श्री नर्मदेश्वर मन्दिर पर शोभा यात्रा का समापन हुआ। इस अवसर पर संगीतमयी ध्वनियों के साथ भगवान परशुराम के गगनभेदी जयघोषों से समूचा नगर गुंजायमान रहा। शोभा यात्रा के मौके पर विपिन बिहारी दुबे,पवन दुबे, प्रताप नरायन मिश्रा, आशीष शुक्ला,गोपाल दीक्षित,अनिल पाठक, गोपाल अवस्थी,लला तिवारी,उमेश पाण्डेय, पुत्तन तिवारी,पुनीत दुबे, शरद अवस्थी,दीपक मिश्रा,हरिओम दुबे,बद्री चौधरी,सुशील चौधरी, नीलू,पाण्डेय,राकेश तिवारी,दिवाकान्त शुक्ला, अशोक तिवारी,छोटू दुबे, सुनील दीक्षित,ईशू तिवारी, चन्दन दुबे,दीपू दीक्षित, सौरभ दुबे,प्रदीप पाठक सहित सैकडों ब्राह्रमण समाज व अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

रजत तिमोरी की रिपोर्ट

कासगंज – तेज रफ्तार का कहर बोलेरो और टेंपो में आमने-सामने की भिड़ंत, 7 की मौके पर हुई दर्दनाक मौत,महिला समेत 8 अन्य घायल

कासगंज-

कासगंज – तेज रफ्तार का कहर

बोलेरो और टेंपो में आमने-सामने की भिड़ंत,

7 की मौके पर हुई दर्दनाक मौत

महिला समेत आठ लोग गंभीर रूप से घायल,

कायमगंज से भोले बाबा के सत्संग में बहादुर नगर जा रहे थे टेंपो सवार,

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पटियाली सीएचसी पर कराया भर्ती,

हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल किया रेफर,

सूचना मिलने पर परिजनों में मचा कोहराम,

कोतवाली पटियाली क्षेत्र के अशोकपुर हाईवे का मामला

इटावा:- बढ़पुरा थाना क्षेत्र निवासी 6 वर्षीय मासूम का अपहरण कर दुष्कर्म की बारदात आई सामने।

 

इटावा:- बढ़पुरा थाना क्षेत्र निवासी 6 वर्षीय मासूम का अपहरण कर दुष्कर्म की बारदात आई सामने।

अपने पिता के साथ रिस्तेदारी में शादी में गई मासूम को शादी में आये एक लड़के ने मासूम का अपहरण कर खेत मे ले जाकर किया दुष्कर्म।

शादी के पंडाल में बालिका को ना पाकर परिजनों ने बालिका को किया तलाश।

मासूम के ना मिलने के बाद लापता होने की सूचना परिजनों द्वारा बढ़पुरा पुलिस को दी गई। वहीं घटना की सूचना पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह, के साथ एसपी सिटी कपिल देव सिंह, क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर, व कई थाने का पुलिस फोर्स।

  • पुलिस और परिजनों को खोजबीन के दौरान खून से लतपथ मिली मासूम ने बताई आप बीती।

पीड़ित मासूम के पिता की तहरीर पर बढ़पुरा थाने में मामला दर्ज कर आरोपी अमित निवासी पछायगांव को बढपुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार। वहीं आगे की कार्यवाही में जुटी बढपुरा थाना पुलिस।एस एस पी इटावा ने की गिरफ्तारी की पुष्टि

 

इटावा । ईदगाह पर ईद की नमाज हुई सकुशल संपन्न, कोरोना काल के बाद पहली दफा इस तरह हुई है नमाज़ अदायगी

 

इटावा । ईदगाह पर ईद की नमाज हुई सकुशल संपन्न, कोरोना काल के बाद पहली दफा इस तरह हुई है नमाज़ अदायगी

पुलिस ओर प्रशासन ईद की नमाज कराने के लिए पूरी तरह रहा है मुस्तैद

डीएम श्रीमती श्रुति सिंह, एसएसपी जय प्रकाश सिंह, एडीएम जय प्रकाश, सिटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र कुमार, एसपी सिटी कपिल देव सिंह, सीओ अमित कुमार , नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी विनय मणि त्रिपाठी समेत कइयो पुलिस अधिकारी नमाज़ अदायगी की व्यवस्था में जुटे रहे ।

डीएम एसएसपी ने नमाज़ अदा करने आये छोटे छोटे बच्चों को बांटी टॉफी

नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन फुरकान अहमद ने ईद की नमाज के लिए जिला और पुलिस प्रशासन की ओर से की गई माकूल व्यवस्था पर सभी अधिकारियों का आभार प्रकट किया है।

फ़िरोज़ाबाद , थाना उत्तर क्षेत्र के आर्य नगर मे बेखौफ बदमाशों ने दिखाए हाथ

फ़िरोज़ाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र के आर्य नगर मे बेखौफ बदमाशों ने LIC अधिकारी के मकान को निशाना बनाकर चोरी की बारदात को दिया अंजाम, मोके पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच पड़ताल मे जुटी

थाना उत्तर क्षेत्र के आर्यनगर उस बक्त सनसनी फेल गयी, जब बेखौफ बदमाशो ने अनूप कुमार चावला नामक LIC अधिकारी के मकान का ताला चटका कर चोरी बरदात को अंजाम दे डाला, घटना की सूचना पहुंची पुलिस मामले की जाँच पड़ताल मे जुट गयी है, बताया जाता है अनूप चावला का परिवार एक हप्ते से आगरा मे परिवार के साथ रह रहे थे, और रविबार की देररात को बदमाशों ने चोरी की बरदात को अंजाम दे दिया, पीड़ित की माने तो नकदी और सोने चांदी के अभूसाणो पर हाथ साफ किया गया, पुलिस मामले की जाँच कर रही है

मैंनपुरी -CM का फर्जी सचिव बनकर फ़ोन से रॉब दिखाता था पुलिस ने किया गिरफ्तार

-मैंनपुरी
-CM का फर्जी सचिव बनकर फ़ोन से रॉब दिखाता था पुलिस ने किया गिरफ्तार

-मैंनपुरी पुलिस ने आज एक मुख्यमंत्री का निजी सचिव बंद कर लोगों पर रॉब दिखाने वाले युवक की गिरफ्तारी की… थाना बेवर पुलिस और सर्विलांस टीम में उच्च अधिकारियों को मुख्यमंत्री का निजी सचिव बताकर धौंस जमाने वाले युवक को गिरफ्तार किया है पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर युवक का चेहरा बेनकाब किया है

पुलिस कार्यालय पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार राय व पुलिस अभिरक्षा में खड़ा यही वो युवक है जो उच्च अधिकारियों को स्वयं को मुख्यमंत्री का निजी सचिव बताकर अधिकारियों पर अनावश्यक रूप से दवाव बनाने का काम किया करता था इसका नाम जगत किशोर बाजपेई पुत्र स्वर्गीय गंगा प्रसाद बाजपेई निवासी जूही बारादेवी थाना जनपद कानपुर है अभियुक्त लंबे समय से कई जगह कई अधिकारियों के पास मुख्यमंत्री का निजी सचिव बताकर रोव दिखाने का काम कर चुका था बेवर पुलिस और सर्विलांस टीम द्वारा अभियुक्त को भोगांव की तरफ बाईपास पुल के पास से सर्विलांस द्वारा लोकेशन ट्रेस कर गिरफ्तार किया गया है थानाध्यक्ष बेवर सुरेश चंद शर्मा के पर्सनल मोबाइल नंबर पर फोन करके एनडीपीसी एक्ट मैं गिरफ्तार अभियुक्त गगन सोलंकी और राज गगन सोलंकी पुत्र राज कुमार सोलंकी निवासी रामपुर थाना गंजडुंडवारा जनपद कासगंज को छुड़ाने के लिए अपना नाम छुपाते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय का पर्सनल सेक्रेटरी बताते हुए तत्काल छोड़ने की धमकी दी गई थी अभियुक्त द्वारा लोक सेवक के कार्य में बाधा पहुंचाई गई थी लोगों को छुड़वा कर अपराधियों से अभियुक्त मोटा धन वसूला करता था जिसको आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल का रास्ता दिखा दिया वही पूरे मामले को अनावरण को लेकर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार राय ने क्या कुछ बताया है यह जरा आप भी सुनिए

भर्थना,पालिका प्रशासन ने हड़तालियों की मांग को नजर अंदाज कर सफाई को बुलाये बाहरी कर्मी,

*हड़ताल कर्मियों ने बाहरी सफाई कर्मियों को खदेड़ा*

● पालिका प्रशासन ने हड़तालियों की मांग को नजर अंदाज कर सफाई को बुलाये बाहरी कर्मी,

भरथना,इटावा। भरथना नगर पालिका प्रशासन के उस समय हाथ पांव फूल गये जब नगर पालिका परिषद के हड़ताली मजदूर सफाई कर्मिचारियों ने वाहर से बुलाये गये सफाई कर्मचारियों को सफाई करने और कूड़ा भरने से रोकते हुए खदेड़ दिया।घटना सोमवार देर शाम करीब सवा सात बजे उस समय की है जब नगर के जवाहर रोड चौराहा पर पालिका प्रशासन के निर्देश पर बुलाये गये बाहरी सफाई कर्मियों द्वारा सार्वजनिक सुलभ शौचालय के निकट लगे गन्दगी भरे कूड़े के ढेर को बाहरी सफाई कर्मियों ने भरथना नगर पालिका परिषद की जे सी बी मशीन के सहयोग से पालिका की ट्रैक्टर ट्राली में कूड़ा भरने का प्रयास किया।
उक्त जानकारी मिलते ही हड़ताल पर बैठे नगर पालिका के सैकड़ो महिला पुरुष मजदूर सफाई कर्मी मौके पर पहुँच गये और बाहरी सफाई कर्मियों को सामाजिक वास्ता देकर कार्य करने से रोकने का प्रयास किया लेकिन बाहरी सफाई कर्मी नही माने जिसपर भरथना नगर पालिका के मजदूर सफाई कर्मचारियों ने ट्रैक्टर ट्राली में भरे कूड़े को जमीन पर पलट कर सड़क पर विखर दिया और बाहरी सफाई कर्मियों सहित नगर पालिका के जे सी बी व ट्रैक्टर चालको को खदेड़ दिया। घटना के दौरान मुख्य मार्ग पर आवागवन को लेकर जाम की स्थिति बन गई,और नगर के प्रमुख मार्ग पर जमकर गन्दगी फैली रही और पालिका के अन्य कर्मचारी कूडा भरने में नाकाम रहे।


मालूम हो को नगर पालिका मजदूर सफाई कर्मचारियों को बीते तीन माह से रुका वेतन नहीं मिलने पर समस्त सफाई कर्मी बीते दिनों से वेतन,फंड,जीपीएफ की मांग को लेकर हड़ताल पर बैठे हुए थे। इस बीच घमंडी दलित मजदूरों का शोषण करने वाला पालिका के हलवाई ने बाहरी सफाई कर्मियों को बुलाकर सफाई कार्य कराने का प्रयास किया था। लेकिन आक्रोशित हड़तालियों के सामने पालिका प्रशासन की हवा निकल गई।

औरैया, आंधी और पानी से जन जीवन अस्त व्यस्त, किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरे*

*औरैया, आंधी और पानी से जन जीवन अस्त व्यस्त, किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरे*

*कंचौसी,औरैया।*   देर शाम मौसम के बदलते मिजाज ने सीजन की पहली तेज आंधी फिर वर्षात ने किसानों के खेत में पङी गेहूँ की फसल व फूसा को भारी नुकसान हुआ है। किसानो के लिये सीजन की पहली तेज आंधी व बर्षात आफत बन कर आयी। तेज आंधी ने किसानों का भूसा उडा दिया। वैसे भी इस वर्ष किसानों की गेहूँ की फसल बहुत हल्की हो गयी। किसानों की चिंता और बढ गयी है। वहीं दर्जन भर गाँव के किसान अपनी फसल उठाने के लिए रात दिन मेहनत कर रहे हैं, जब कि जमौली, कंचौसी, बिहारीपुर, चमरौआ व ढिकियापुर सहित कई गाँव अभी भी एसे हैं जहाँ 100 एकड़ से अधिक किसानों की फसल खेतों मे खड़ी है। जिससे रात दिन किसान फसल उठाने मे लगे हुए है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, भारतीय किसान संघ औरैया द्वारा हुई प्रेसवार्ता*

*औरैया, भारतीय किसान संघ औरैया द्वारा हुई प्रेसवार्ता*

*कंचौसी,औरैया।* किसान संघ जिलाध्यक्ष शिव कांत दुबे, द्वारा लोगों के बीच की गयी कि प्रेसवार्ता मे वर्तमान सरकार के संकल्प पत्र में किसानों को सरकार बन जाने के बाद नलकूप की बिजली निःशुल्क देने का वचन दिया था, कि सरकार गठन के तुरंत बाद नलकूप की बिजली निःशुल्क होगी। उन्होंने कहा कि किसानों ने उत्तर प्रदेश के इतिहास में 37 वर्ष बाद पुनः मार्च 2022 में सरकार की वापसी कराई परन्तु उत्तर प्रदेश सरकार ने अभी तक किसानों को दिए वचन का पालन नही किया है , और सरकार गठन के बाद विधुत विभाग के अधिकारी अनियंत्रित होने से बिजली में अघोषित कटौती करने की मनमानी कर रहे है, जिससे प्रदेश का किसान व जनसमाज में सरकार के नियंत्रण पर भी प्रश्न पनप रहा है। किसानो की इन भावनाओं व मांगो को समझ कर भारतीय किसान संघ उत्तर प्रदेश ने योगी जी की उत्तर प्रदेश सरकार के संकल्प को याद दिलाने के लिये शोशल मीडिया द्वारा सरकार को अवगत कराने का प्रयास किया और इसी क्रम में भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में प्रदेश भर के सभी जिला मुख्यालयों पर एक साथ 11 मई 2022 प्रातः 11 बजे को किसानों को नलकूप की बिजली निःशुल्क देने के संकल्प व अनियंत्रित अधिकारियों पर नियंत्रण करने और अघोषित बिजली कटौती को रोस्टर के अनुसार देने की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए माननीय योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार सम्बोधित ज्ञापन 11 मई को जिलाधिकारी के माध्यम से दिया जाएगा। किसानों मे दीपक पाण्डेय, ग्रीश सिकरवार, नाथूराम तिवारी, संतोष, अशोक तिवारी, महेश कुशवाह, रामू, प्रवीण पालीवाल, राजेंद्र श्रीवास्तव, संजू दुबे, भूरे कुशवाह , मलखान, आदि लोगो ने इस मीटिंग मे भाग लिया।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता