Monday , October 28 2024

Editor

भरथना सड़क पर दौड़ रही स्विफ्ट डिजायर कार असंतुलित होकर खड्ड में पलटी

भरथना

सड़क पर दौड़ रही स्विफ्ट डिजायर कार असंतुलित होकर खड्ड में पलटने से उसमें सवार तीन लोग घायल हो गए,जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।

कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भरथना-बकेबर मार्ग पर विरौधी मोड़ के नजदीक सोमवार को अपराह्न करीब 3 बजे बकेबर से भरथना की तरफ आ रही स्विफ्ट डिजायर कार अचानक असन्तुलित होकर सड़क किनारे खड्ड में पलट गई और उसमें सवार भरथना कस्बा के मोहल्ला मोतीगंज के शैलेन्द्र पोरवाल 35 वर्ष व कुअरा गांव निवासी राजा 21 वर्ष व सत्यम 24 वर्ष  कार में फस गए जिन्हें आसपास के लोगो द्वारा घायल अवस्था में बाहर निकाला गया और पुलिस को घटना की सूचना दी।जिस पर मौके पर पहुची पुलिस द्वारा घायलो को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।

 

फिरोजाबाद *रोजे के दिनों में गहराया पेयजल संकट, नगर निगम का नहीं ध्यान*

फिरोजाबाद *रोजे के दिनों में गहराया पेयजल संकट, नगर निगम का नहीं ध्यान*

*नगर निगम क्षेत्र वार्ड नंबर 53 बाजेवाली गली नक्कारची टोला का मामला*

*ईद में नहीं बचा अब ज्यादा समय पर नियमित नहीं उठ रहा कूड़ा*

*क्षेत्रीय वाशिंदों ने बयां किया दर्द कहा सब जगह हो रहा विकास यहां क्यो नहीं*

फ़िरोज़ाबाद-नगर निगम क्षेत्र वार्ड नंबर 53 बाजेवाली गली नक्कारची टोला में रमजान के पर्व पर भी पेयजल की समस्या जहां दूर नहीं हुई वहीं अब ईद में कोई ज्यादा दिन नहीं बचे फ़िर भी कूड़ा नियमित नहीं उठाया जा रहा है।
इसी क्रम में क्षेत्रीय नागरिकों ने अपना दर्द बयाँ किया कि वार्ड नंबर 53 नक्कारची टोला बाजे वाली गली में इन दिनों पानी की समस्या है जहाँ रमजान का पर्व है लोग रोजे से है ऐसे में पानी समय से न मिले तो सोचो कैसे दिन व्यतीत हो रहे है वहीं अब ईद कल या परसो की होगी पर फ़िर भी कूड़ा नियमित उठाने कोई नहीं आ रहा, नगर निगम का विकास सब जगह हो रहा है पर यहां क्यों नहीं?

भर्थना *गोवंश को बचाने में 10 फीट गहरी खाई में गिरी कार*

भर्थना *गोवंश को बचाने में 10 फीट गहरी खाई में गिरी कार*

● लग्जरी कार में सवार थे तीन लोग एक हुआ घायल,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत भरथना-बकेवर मार्ग पर सोमवार को शाम 4 बजे ग्राम मोढ़ी के निकट सेंगर नदी पुल पर आवारा गोवंश को बचाने के चक्कर मे एक लग्जरी कार अनियंत्रित होकर 10 फीट गहरी खाई में जा गिरी। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो सड़क हादसा इतना भयानक था कि देखते ही देखते कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
आपको बतादे मौहल्ला मोतीगंज के शैलेंद्र पोरवाल शाम लगभग 4 बजे बकेवर की तरफ से भरथना की ओर आ रहे थे तभी ग्राम मोढ़ी के निकट सेंगर नदी पुल पर एक आवारा गोवंश को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर रोड से 10 फीट नीचे खाई में गिर कर बुरी तरह छतिग्रस्त हो गई। जिसमें कार में सवार शैलेंद्र पोरवाल घायल हो गए,घायल के भाई विनोद पोरवाल ने बताया है कि उनके भाई शैलेंद्र पोरवाल ग्राम कुंवारा के रहने वाले सौरभ तिवारी,आयुष दुबे के साथ कार में सवार होकर बकेवर से भरथना अपने घर आ रहे थे।


इसी बीच सेंगर नदी के पुल पर यह हादसा घटित ही गया। जिसमें कार चालक सौरभ तिवारी निवासी ग्राम गंगौरा भरथना व आयुष दुबे बाल-बाल बच गए,जबकि शैलेंद्र पोरवाल घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए भरथना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरथना ले जाया गया।
जिसके बाद शाम लगभग साढ़े 6 बजे गाड़ी मालिक ने क्रेन मशीन की मदद से कार को खाई से बाहर निकलवा है।

रजत तिमोरी की  रिपोर्ट

*औरैया, एनटीपीसी स्टार्ट-अप्स के लिए ईओआई को किया आमंत्रित*

*औरैया, एनटीपीसी स्टार्ट-अप्स के लिए ईओआई को किया आमंत्रित*

*औरैया।* एनटीपीसी औरैया कार्यालय द्वारा जारी प्रेस रिलीज में बताया गया कि भारत की सबसे बड़ी एकीकृत विद्युत उत्पादक एनटीपीसी लिमिटेड ने भारतीय स्टार्ट-अप्स से टॉरेफाइड बायोमास पैलेट्स के उत्पादन के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (ईओआई) आमंत्रित किया है। अपनी आर एण्ड डी विंग नेत्रा के माध्यम से एनटीपीसी, भारतीय स्टार्ट-अप्स को ऐसा प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराना चाहती है, जहां वे टॉरेफाइड बायोमास पैलेट्स के उत्पादन के लिए आधुनिक तकनीक का विकास कर सकें, जो छोटे-पैमाने के उपयोगकर्ताओं के विकेन्द्रीकरण के लिए अनुकूल हो। प्रस्ताव ‘कृषि-अपशिष्ट के लिए टॉरेफाइड पैलेट मैनुफैक्चरिंग प्लांट’ के टेंडर जमा करने की अंतिम दिनांक 19 मई 2022 है। उम्मीद की जा रही है कि इससे देश में बायोमास प्रणाली के विकास की एनटीपीसी की प्रतिबद्धता को प्रोत्साहन मिलेगा और यह कदम माननीय प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए भारतीय स्टार्ट-अप्स को अनूठा प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराएगा। साथ ही महत्वाकांक्षी मेक इन इंडिया अभियान को भी बढ़ावा देगा। एक अनुमान के मुताबिक भारत में तकरीबन 230 एमएमटीए बायोमास उत्पन्न होता है, जिसे या तो जला दिया जाता है या बेकार कर दिया जाता है। बायोमास को पावर प्लांट्स में को-फायर करने से पर्यावरण में कार्बन फुटप्रिन्ट की समस्या को हल किया जा सकता है। एनटीपीसी अपने कोयला पावर प्लांट्स में बायोमास की को-फायरिंग में अग्रणी रही है। को-फायरिंग की शुरूआत के बाद से एनटीपीसी ने विभिन्न क्षेत्रों में बायोमास सेक्टर की पूर्ण मूल्य श्रृंखला को सशक्त बनाया है। एनटीपीसी के कई प्लांट्स पहले से कोयले के बायोमास पैलेट्स की को-फायरिंग शुरू कर चुके हैं। कई प्लांट्स के लिए दीर्घकालिक प्राप्ति की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। अब तक मुख्य रूप से गैर-टॉरेफाइड बायोमास पैलेट्स पर ध्यान दिया जाता रहा है। हालांकि बायोमास को बड़े पैमान पर उपयोग करने के लिए टॉरेफाइड बायोमास पैलेट के उत्पादन पर ध्यान देना ज़रूरी है, टॉरेफाइड बायोमास पैलेट्स में ऊर्जा का घनत्व अधिक होता है और इसकी विशेषताएं भी कोयले जैसी होती हैं। इसके अलावा टॉरेफाइड बायोमास पैलेट से परिवहन की औसत लागत भी कम हो जाती है। वर्तमान में टॉरेफाइड पैलेट्स की तकनी अभी विकास की शुरूआती अवस्था में है।केन्द्रीय विद्युत मंत्रालय ने थर्मल पावर प्लांट्स में बायोमास के उपयोग के लिए राष्ट्रीय मिशन (मिशन समर्थ) स्थापित किया है और देश में कोयले पर आधारित सभी थर्मल पावर प्लांट्स में 5-10 फीसदी बायोमास की को-फायरिंग को अनिवार्य कर दिया है। पावर प्लांट्स में बायोमास की को-फायरिंग को केन्द्रीय बजट के अभिभाषण-2022 में भी शामिल किया गया, जहां इसे कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने तथा किसानों की आय बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण उपकरण बताया गया।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

*औरैया, नगर पंचायत घोषित होने के बावजूद भी नगर का प्रमुख मार्ग दुर्दशा ग्रस्त।*

*औरैया, नगर पंचायत घोषित होने के बावजूद भी नगर का प्रमुख मार्ग दुर्दशा ग्रस्त।*

*कंचौसी,औरैया।* नगर पंचायत कंचौसी बाजार का प्रमुख संपर्क मार्ग जो राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय व उप डाकघर होते हुए रेलवे स्टेशन कंचौसी को जाता है। उस पर पैदल चलना भी असंभव है। जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे ही गड्ढे हैं। जरा सी बूंदाबांदी होने से गड्ढे गंदे पानी से भर जाते हैं। और सड़क तालाब में बदल जाता है। घरों के अंदर पानी भर जाता है,जल निकासी की कोई व्यवस्था न होने से महीनों जल का भराव रहता है, जिससे डेंगू, मलेरिया, खांसी टाईफाइड संक्रामक बीमारी से लोग चपेट में आ जाते है । लेकिन आज तक यह सड़क का न ही निर्माण किया गया और न ही इसकी मरम्मत हुई। जबकि इसकी पिछले कई सालों से स्थानीय पत्रकारों ने शिकायत समाचार पत्रों द्वारा तथा कंचौसी संघर्ष समिति के अध्यक्ष ताराचन्द्र पोरवाल द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर कई बार की गई। लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला। लोगों में चर्चा है कि संबंधित अधिकारियों द्वारा नवनिर्माण को फर्जी रिपोर्ट लगाकर पैसे भी आहित कर लेते हैं। और जमीन पर कुछ नहीं होता है। वरिष्ठ स्वयं सेवक रविकांत सिंह राजावत, पोरवाल, सुभाष राठौर, अनिल गुप्ता, विनय प्रताप सिंह एडवोकेट, संतोष तिवारी, अशोक राठौर, देवेश पालीवाल, अनुप पोरवाल, नवीन पोरवाल, आनंद पोरवाल, राजू पोरवाल,अभय चौहान, ऋशु चौहान, भानू प्रताप सिंह, गोपाल गुप्ता, सोनू शर्मा, हर्षित गुप्ता, कुमुद कांत दीक्षित, आलोक मिश्रा, शिवम पोरवाल, अंकित पोरवाल, अजय पोरवाल, कल्लू पोरवाल आदि सैकड़ों लोगों की मांग है कि इसकी जांच की जाये और सभी संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाये। शासन-प्रशासन व पीडब्ल्यूडी से इन लोगों ने यह भी मांग की है कि उक्त संपर्क मार्ग का आरसीसी से निर्माण करवाकर इस जनसमस्या को लंबे समय तक के लिए निजात पाया जा सके। नहीं तो कस्बा एवं नगर क्षेत्र के लोगों को आन्दोलन करने के लिए विवश होना पड़ेगा।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, साइबर अपराधों से बचाव व मिशन शक्ति जागरूकता कार्यक्रम*

*औरैया, साइबर अपराधों से बचाव व मिशन शक्ति जागरूकता कार्यक्रम*

*औरैया।* आज दिन सोमवार को विद्यालय शैम्फोर्ड इण्टर कालेज औरैया में साइबर अपराधों से बचाव व मिशन शक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक औरैया श्री अभिषेक वर्मा द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । पुलिस अधीक्षक औरैया श्री अभिषेक वर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्री शिष्यपाल द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों से बचने व सोशल मीडिया पर सतर्कता बरतने हेतु बैंकिग,ATM, मोबाइल, लैपटाप, कम्प्यूटर आदि के सम्बन्ध में कार्यक्रम में विस्तार से जानकारी दी गयी। तथा थाना प्रभारी सहायल/प्रभारी मिशन शक्ति कार्यक्रम Dysp गुंजन, व महिला थानाध्यक्ष प्रीति सेंगर द्वारा मिशन शक्ति कार्यक्रम के क्रम में छात्र-छात्राओं को प्रोजेक्टर के माध्यम में सशक्त व स्वावलंबन बनने व सशक्त करने हेतु कानून के प्रावधानों, उ0प्र0 की विभिन्न हेल्पलाइन/यू0पी0 100, वूमेन पावर लाइन 1090, ट्विटर सेवा, विकल्प पोर्टल के बारे में जागरुक किया गया। महिला अपराध की जानकारी देकर तथा उनके अधिकारो के प्रति जागरुक कर अपील की गई की वे थाने पर बने महिला हेल्पडेस्क में आकर बिना किसी संकोच के निडर होकर अपनी बात को बतायें उनकी बात को गोपनीय रखते हुए प्राथमिकता के तौर पर समयबद्ध निराकरण करने का भरोसा दिया गया। इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मौजूद पुलिस अधिकारियों से साइबर सुरक्षा व मिशन शक्ति के संबन्ध में सवाल पूछे गये जिसका मौजूद अधिकारियों द्वारा उत्तर देकर समझाया गया । कार्यक्रम के दौरान स्कूल के प्रबन्धक श्री दीपक गुप्ता द्वारा पुलिस अधीक्षक औरैया, अपर पुलिस अधीक्षक औरैया, थाना प्रभारी सहायल/मिशन शक्ति प्रभारी औरैया Dysp गुंजन को प्रतीक चिन्ह व साइबर टीम औरैया कां0 विजय कुमार व कां0 दीपक कुमार को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा इस दौरान विद्यालय के शिक्षकगण तथा अन्य अधि0/कर्म0गण मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

*औरैया, तीन सप्ताह बीतने के बाद भी श्मशान की जमीन पर नही चला बुलडोजर*

*औरैया, तीन सप्ताह बीतने के बाद भी श्मशान की जमीन पर नही चला बुलडोजर*

*रुरुगंज,औरैया।* बिधूना तहसील क्षेत्र के कस्बा रुरुगंज में लगभग 3 सप्ताह पूर्व राजस्व विभाग की टीम बुलडोजर के साथ शमसान की जमीन को अवैध कब्जा से मुक्त करने के लिए पहुंची थी। बुलडोजर के साथ पहुंची। लेकिन व्यपारी ने बिधूना उप जिलाधिकारी लवगीत कौर से विनती करने लगा और खुद अतिक्रमण हटा लेने के लिए तीन दिन की मोहलत मांगी थी। लेकिन उसके बाद राजस्व विभाग व प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।
बिधूना तहसील के कस्वा रुरुगंज में रुरुकला रोड पर पड़ी शमशान घाट की जमीन की पैमाइस होने के बाद भी बुलडोजर नहीं चला है। आप को बताते चले कि राजस्व विभाग ने पहुंचकर जगह को चिन्हित करके कब्जा जमाए हुए लोगों को तीन दिन में जगह खाली करने की चेतावनी दी थी। लेकिन अभी तक इन लोगों द्वारा जमीन खाली नही की गई। बिधूना विकासखंड के रुरुगंज में रुरुकलां रोड पर भूमि संख्या 230/0.040 है। शमशान घाट की सरकारी भूमि के नाम पर दर्ज है। जिस पर कस्बा के ही कुछ लोग अरसे से कब्जा जमाए हुए हैं। शासन के आदेश पर प्रसाशन द्वारा शमशान घाट को बनाने की कवायद शुरू की गई। जिसको लेकर कब्जा किए हुए लोगों को 3 दिन कि मोहलत दी गई थी। उसके बाद भी अभी पूरी तरह से जगह खाली नही की गई। प्रशासनिक अधिकारियों ने इये भी कहां था कि यदि इस बीच अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो जबरिया बुलडोजर चलावा दिया जाएगा। तब से लगभग 3 सप्ताह बीत चुके है। इस संबंध में तहसीलदार जितेश वर्मा से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि फोर्स न मिलने से जमीन पर बुलडोजर नही चल पा रहा है। फोर्स मिलते ही जमीन को कब्जा मुक्त कर दिया जाएगा।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

इटावा कोतवाली में सम्पन्न हुई बैठक ने लिया गया निर्णय,

*बाल विवाह पर मजबूती से रोक लगाई जाए*

● इटावा कोतवाली में सम्पन्न हुई बैठक ने लिया गया निर्णय,

इटावा। जिला प्रोबेशन अधिकारी सूरज सिंह के निर्देशन में बाल विवाह की रोकथाम के लिए थाना कोतवाली में संपन्न हुई बैठक के दौरान बाल संरक्षण अधिकारी सोहन गुप्ता ने कहा कि बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए जे जे एक्ट के अंतर्गत किशोर न्याय बोर्ड,बाल कल्याण समिति व विशेष किशोर पुलिस इकाई स्थापित की गई हैं जिनके माध्यम से उन्हें सुरक्षा प्रदान की जा रही है।
श्री गुप्ता ने राजकीय विशेष गृह किशोर व राजकीय संरक्षण गृह किशोर की कार्यप्रणाली पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बाल अपराधी के रूप में बालक बालिका के बयान पुलिस को सादा गणवेश में ही लेना चाहिए। उन्होंने सामाजिक अन्वेषण आख्या एसआईआर को सावधानी से बनाए जाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यदि कोई बाल अपराधी है तो उसके शैक्षिक बैकग्राउंड को भी देखा ज जाना चाहिए तथा विशेष न्यायालय में ले जाते वक्त उसका सर्वोत्तम बाल हित देखना आवश्यक है। 24 घंटे के अंदर उसे विशेष न्यायालय में पहुंचाया जाना चाहिए।
श्री गुप्ता ने शून्य से 2 वर्ष तक के लावारिस मिले बच्चों को तुरंत जिला चिकित्सालय इटावा के एनआईसी वार्ड में भर्ती कराने और सीडब्ल्यूसी को सूचित करने की बात कही। उन्होंने यह भी बताया कि शून्य से 2 वर्ष तक के बच्चे 60 दिवस की अवधि के अंदर दत्तक ग्रहण के लिए स्वतंत्र घोषित किए जाते हैं जबकि 2 वर्ष से ऊपर वाली बच्चों के लिए यह अवधि 120 दिवस है।
श्री गुप्ता ने पॉक्सो एक्ट की जानकारी देते हुए बताया कि इन मामलों में धारा 19 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कराई जाती है जिसमें अलग-अलग अपराधों पर अलग-अलग सजा व जुर्माने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि धारा 161 में रात को बालक बालिका का बयान दर्ज नहीं कराया जाए। बच्चे की गोपनीयता भी भंग नहीं होनी चाहिए। मदद के लिए एक सहायक व्यक्ति को इस हेतु नामित किया गया है।
इंस्पेक्टर भूपेंद्र कुमार राठी ने कहा कि बाल अपराधों से संबंधित कोई भी विवेचना लंबित नहीं रहनी चाहिए। बैठक को प्रोबेशन कार्यालय से आए उमर मुर्तजा खान व सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम कुमार शाक्य ने भी संबोधित किया।
इस दौरान थाना कोतवाली,सिविल लाइन व फ्रेंड्स कॉलोनी थाने से बाल कल्याण पुलिस अधिकारी व महिला आरक्षी बुलाई गई थीं जिनमें उप निरीक्षक नितिन कुमार,आर के निषाद,संत कुमार,जय नारायण सिंह,श्रीकृष्ण व महिला आरक्षी गीता व प्रियंका आदि मौजूद रहे।

इटावा। रमजनुल मुबारक के पवित्र महीने की समाप्ति के बाद ईद उल फितर का पर्व कल

इटावा। रमजनुल मुबारक के पवित्र महीने की समाप्ति के बाद ईद उल फितर का पर्व 3 मई दिन मंगल को उत्साह के साथ मनाया जाएगा।।

ईद की नमाज सुन्नी समाज की ईदगाह में सुबह 7.45 बजे और शिया समाज की ईदगाह में सुबह ठीक 7.30 बजे होगी। इसके अलावा शहर की विभिन्न मस्जिदों में अलग अलग समय पर ईद की नमाज होगी
सुन्नी समाज की ईदगाह के मुतवल्ली डॉ. मोहम्मद अफजाल व कोषाध्यक्ष अब्दुल हन्नान मंसूरी एंव नगर पालिका परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि फुरकान अहमद ने बताया कि।ईद की नमाज 3 मई दिन मंगल को सुबह 7.45 बजे ईदगाह कैम्पस के अंदर ही होगी। मौलाना कमाल उद्दीन अशरफी नमाज अदा कराएंगे। ईदगाह में ईद की नमाज की सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।
अंजुमन हैदरी कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शावेज़ नक़वी, ने बताया कि शिया समुदाय की ईद की नमाज चाणक्य होटल के पास स्थित शिया ईदगाह में 3 मई दिन मंगल को सुबह ठीक 7.30 बजे होगी। यहां मौलाना सैयद अनवारुल हसन जैदी इमामे जुमा इटावा ईद की नमाज अदा कराएंगे। ईद की नमाज की तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।इस मौके पर प्रशासन पूरी तरह नजर बनाए हुए है और शहर में एलाउंस करके ये जानकारी दी गई है कि कोई भी व्यक्ति सड़क पर नमाज नही पढ़ेगा सभी कैम्पस के अंदर ही नमाज पढेंगे

जसवंतनगरः कोविड की चौथी लहर के आने की सम्भाबना को देखते हुये सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र का किया निरीक्षण

जसवंतनगरः कोविड की चौथी लहर के आने की सम्भाबना को देखते हुये सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र पर पहुॅचे संयुक्त निर्देशक केबी सिंह चौहान ने अस्पताल का निरीक्षण किया तथा टीबी के गोद लिये बच्चो को पुष्टाहार भी वितरण किया

केबी सिंह चौहान ने बताया कि शासन के निर्देशन पर नोडल अधिकारी बनाकर यहां भेजा गया है उन्होने यहां पर कोविड से सम्बंधित सभी व्यवस्थाओ को देखा तथा स्टोक, लेवर रूम, ऑपरेशन थियेटर, आईसीयू, तथा पेयजल की व्यवस्थाओ का भी निरीक्षण किया तथा इसके अलावा उन्होनेवहां मौजूद मरीजो के पास पहुॅचकर उनसे हाल चाल लिये और पूछा कि समय से दवाई मिल रहा है या नही और डाक्टर समय से देखने आते है या नही सभी मरीजो ने व्यवस्थाओ को दुरूस्त बताया तथा केबी सिंह चौहान ने यहां की चाक चौकंद व्यवस्था देखकर अधीक्षक सुशील कुमार की सराहना की। उन्होने विभिन्न गांव के 25 टीबी के गोद लिये बच्चो पुष्टाहार वितरित किया

जिला मुख्य चिकित्साधिकारी इटावा भगवान सिंह ने बताया कि शासन की मंशा है कि टीबी के मरीजो को गोद लेना है अभी तक 18 वर्ष से कम 50 बच्चो को गोद लिया गया है जिसमे से 25 टीबी के मरीज बच्चो को पुष्टाहार दिया जा रहा है इसके बाद टीबी से ग्रासित महिला तथा पुरूषो का भी चयन किया जायेगा जनपद मे अभी तक 200 लोगो ने टीबी के मरीजो को गोद लिया है उन्होने कहा कि यहां पर सीजर ऑपरेशन की व्यवस्था है और यहां अप्रैल माह मे दो आपरेशन कराये है शासन की मंशा है कि दूर न जाना पडे तथा प्राइवेट अस्पतालो मे गरीबो का अनावश्यक खर्च न हो

इस दौरान उनके साथ एसीएमओ डा0 बीएल संजय, जिला छय रोग अधिकारी डा0 शिवचरण, डा0 अवधेश यादव,सोमप्रकाश गुप्ता, निर्मल सिंह, बीरेन्द्र सिंह, जितेन्द्र यादव, यतेन्द्र राजपूत, तथा सीएचसी प्रभारी डा0 सुशील यादव मौजूद रहे