Monday , October 28 2024

Editor

जसवंतनगरः कस्वे के मोहल्ला यादवनगर मे एक घर के सामने खडी आल्टो गाडी को अज्ञात चोरों ने चुराया

जसवंतनगरः कस्वे के मोहल्ला यादवनगर मे एक घर के सामने खडी आल्टो गाडी को अज्ञात चोर चुरा ले गये

पुलिस की छानबीन मे सीसी कैमरे मे यह घटना कैद हुई है पुलिस उसकी छात्रबीन शुरू कर दी है विवरण के अनुसार सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र मे फार्मासिस्ट पद पर तैनात भूपेन्द्र सिंह पुत्र नाथूराम निवासी यादवनगर जो नित की भांति अपनी आल्टो कार को डियूटी के बाद रविवार को शाम लगभग साढे 6 बजे घर के सामने रोड पर ही खडा किया था सोमवार की सुबह 7 बजकर 45 मिनट पर जब डियूटी जाने को बाहर निकले तो उनकी गाडी गायब थी उन्होने इस सम्बंध मे आसपास पूछताछ की लेकिन गाडी का कही पता नही चला इसके बाद उन्होने थाना जसवंतनगर पहुॅचकर घटना की जानकारी प्रभारी निरीक्षक रण बहादुर सिंह को दी उन्होने जांच के लिए कस्वा चौकी इचार्ज नागेन्द्र सिंह को घटनास्थल पर भेजा जहां पर जब सीसी कैमरे देखे गये तो यह घटना 3 बजकर 18 मिनट की दिखाई दी जिसमे एक युवक 4 पहिहये की गाडी से मास्क लगाकर उतरा और आल्टो गाडी को ले गया है पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच पडताल शुरू कर दी गई

 

भर्थना *अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस-नही मिला सफाई मजदूरों को वेतन*

भर्थना *अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस-नही मिला सफाई मजदूरों को वेतन*

● पालिका प्रशासन ने सम्मान दिवस पर किया मजदूर सफाईकर्मियों को अपमानित,

● सफाईकर्मी वेतन,फंड जीपीएफ की मांग को लेकर बैठे हड़ताल पर,

● हड़ताल से मंगलवार को ईद,परसुराम जयन्ती पर फैली रहेगी गन्दगी,

भरथना,इटावा। भरथना नगर पालिका परिषद में पिछले ऐलान के चलते नगर पालिका के समस्त मजदूर सफाई कर्मचारी दुखी होकर बिना साफ सफाई किये हड़ताल पर चले गए हैं जिसके कारण सोमवार को नगर की साफ सफाई नही हो सकी,जगह जगह गन्दगी फैली पड़ी है और मजदूर सफाई कर्मी पालिका कार्यालय परिषद में हंगामा करते हुए हड़ताल पर बैठ गए हैं। मजदूर सफाई कर्मचारियों ने तीन माह का वेतन व फंड,जीपीएफ आदि का तत्काल भुगतान कराये जाने की मांग की है। जबकि हड़ताल के सम्बंध में नगर पालिका प्रशासन सहित अधिशाषी अधिकारी पूरी तरह मौन रहकर कुछ बोलने से कतरा रहे हैं।
मामला इतना ही नही है समस्या नगर क्षेत्र की साफ सफाई को लेकर है जबकि कल मंगलवार को ईद और परसुराम जयन्ती है जिसके लिए नगर क्षेत्र की विशेष साफ सफाई होनी थी।
मजदूर सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें पिछले तीन माह से वेतन नहीं दिया जा रहा है साथ ही वेतन से उनका कटने बाला फंड और जीपीएफ आदि प्रति माह काट लिया जाता है और जमा कहीं नहीं हो रहा पालिका सरकारी योजनाओं को लगातार चूना तो लगा ही रहा है साथ मे उन गरीब मजदूरों के पसीने की रकम वेतन भी गोलमाल करने में लगा हुआ है। पालिका के समस्त मजदूर सफाई कर्मचारियों ने ऐलान किया है कि यदि उन्हें तत्काल बकाया वेतन का भुगतान नहीं मिला तो वे अनिश्चित कालीन हड़ताल पर ही बैठे रहेंगे।


आपको बतादें भरथना नगर पालिका परिषद में सोमवार को पालिका के सभी मजदूर सफाई कर्मचारियों ने एकजुट होकर बीते तीन माह के रुके वेतन,फंड,जीपीएफ आदि की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा के बीच सफाई कर्मचारियों ने पालिका प्रशासन पर घोर भृष्टाचार के आरोप लगाते हुए पिछले तीन माह का वेतन,फंड,जीपीएफ का तत्काल भुगतान नही कराये जाने तक काम बन्द सफाई बन्द के साथ हड़ताल पर रहने का ऐलान किया है।


उक्त सम्बंध में मजदूर सफाईकर्मी मुरारीलाल बाल्मीकि,मीरा देवी बाल्मीकि,रणजीत बाल्मीकि,सौनू बाल्मीकि आदि एक सैकड़ा से अधिक मजदूर सफाई कर्मियों ने आरोप लगाया है कि मात्र साढ़े चार बर्षो में बिना किसी मजदूरी और कारोबार के एक हलवाई पालिका से करोड़ पति होने के साथ कीमती लग्जरी कार एक मैरिज होम निर्माण कराकर तमाम सम्पति का स्वामी कैसे हो गया ? जबकि पालिका प्रशासन गरीब मजदूर सफाईकर्मियों को उसकी मेहनत पसीने का वेतन तक नही दे पा रही है। उन्होंने पालिका प्रशासन पर घोर भृष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा है कि यह विषय भले ही जांच का है पर पालिका में पिछले साढ़े चार साल से चल रहे करोड़ो के घोटालों की जांच होना भी जरूरी है। उक्त सम्बन्ध में मजदूर सफाई कर्मियों द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री महोदय से जांच की मांग की जाएगी और नगर पालिका से अबैध तरीके से अर्जित की गई सभी अबैध सम्पति पर योगी जी का बुलडोजर चल वाया जायेगा। मजदूरों ने बताया जहाँ प्रदेश के मुख्यमंत्री और पूरी सरकार बीते रविवार को अंतराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर मजदूरों का सम्मान कर रही है वहीं भरथना पालिका प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी उन दलित मजदूरों सफाईकर्मियों को अपमानित कर दुदकार रहे हैं। मजदूर सफाई कर्मियों ने ऐलान किया है कि कल मंगलवार को चाहे ईद हो चाहे परसुराम जयन्ती हो यदि पालिका प्रशासन ने आज समय रहते सभी मजदूर सफाई कर्मियों का रुका हुआ तीन माह का वेतन,फंड,जीपीएफ सहित भुगतान नही किया गया तो काम बन्द साफ सफाई बन्द के तहत आज से ही वे अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहेंगे।

इटावा *खेतों में कटी पड़ी गेहूं फसल, भूसा आंधी में उड़ा पशु खाद्यान्न की बढ़ रही कमी से किसान उदास*

इटावा *खेतों में कटी पड़ी गेहूं फसल, भूसा आंधी में उड़ा पशु खाद्यान्न की बढ़ रही कमी से किसान उदास*

(डॉक्टर एस बी एस चौहान)
चकरनगर/इटावा, 2 मई। बीती शाम में आई तेज आंधी-हल्की बूंदाबांदी ने किसान की नींद उड़ा दी। आंधी आने से खेतों में कटी पड़ी गेहूं की फसल, भूसा उड़ गया। जिससे किसान को एक बार फिर भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। सबसे अधिक नुकसान भूसा उड़ने से हुआ है। उससे उनके सामने पशुचारे की समस्या पहले से ही चल रही थी जो अब विक्राल रूप से और बढ़ चढ़कर उत्पन्न हो गई है।

रविवार को किसानों ने फसल सुरक्षित करने के लिए कटान, थ्रेसिंग का कार्य किया।जिसमें कुछ फसलें वे ले गए और भूसा छोड़ गए। देर शाम में आई तेज आंधी व हल्की बूंदाबांदी में खेतों में पड़ा सैकड़ों कुंतल भूसा उड़ गया। करीब दस बीघा फसल में तीस चालीस कुंतल भूसे का नुकसान तो हो ही गया होगा। आपको बताते चलें कि इस समय रवि फसल की मढाई का कार्य चल रहा है किसानों के खेत में गेंहू व भूसा पड़ा हुआ था जो अचानक देर शाम आई आंधी ने उड़ा कर बर्बाद कर दिया।किसान मुन्नी लाल पुत्र जिया लाल निवासी पूरा पथर्रा बताते हैं कि “हमारा 4 वीघे का भूसा लगभग 20000 का था जो पूरा आंधी उड़ा ले गई। अब मैं बहुत दुखी हूं, हाय राम! अपने पशुओं को क्या खिलाऊंगा? पूर्व प्रधान जनवेद सिंह सेंगर पथर्रा के दरवाजे पर सन 1995 में लगा एमएआरआर टेलीफोन टावर आई तेज आंधी से गिर गया जो हाईटेंशन लाइट के तारों पर रखा हुआ है। वर्तमान प्रधान भूप सिंह निषाद ने बताया कि इस देर शाम आई तेज आंधी ने किसानों को बेहद मुसीबत में डाल दिया है जहां एक तरफ पशुओं के खाद्यान्न की समस्या पहले से ही बनी हुई थी अब वह और भी विकराल रूप से हो गई। उमेश मिश्रा बताते हैं कि देर शाम आई आंधी ने किसानों को तबाही के मंजर पर खड़ा कर दिया “अपनी तो जैसी तैसी पशुओं का क्या होगा..?

तहसील प्रशासन से अपुष्ट सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार आंधी और तेज हवाओं से किसानों को जो नुकसान हो रहा है उसका मूल्यांकन करने के लिए समस्त लेखपालों आर आई सहित अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया और यह भी कहा गया है यदि कहीं किसी प्रकार की जन धन हानि होती है तो उसकी रिपोर्ट तहसील प्रशासन को तत्काल उपलब्ध कराई जाए ताकि पीड़ित किसान को जो संभव सहायता हो वह प्रदान की जा सके, इस कार्य में किसी भी कर्मचारी और अधिकारी की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी और यदि ऐसा होना पाया जाता है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी।

इटावा,सैफ़ई  मेडिकल कॉलेज में सफाईकर्मी बैठे हड़ताल पर

सैफ़ई  मेडिकल कॉलेज में सफाईकर्मी बैठे हड़ताल पर

इटावा:-संविदा से हटाकर ठेका प्रथा पर काम करवाने का विरोध कर सफाई कर्मचारी पिछले 12 दिनों से कामकाज बन्द कर हड़ताल पर बैठे,

सफाईकर्मियों के हड़ताल पर बैठने से सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में लगा गन्दगी का अंबार

भरथना तहसील बार एसोसियेशन की एकवर्षीय चुनावी प्रक्रिया आगामी 4 मई से होगी शुरू,

*बार एसोसियेशन की चुनावी प्रक्रिया हुई घोषित*

● भरथना तहसील बार एसोसियेशन की एकवर्षीय चुनावी प्रक्रिया आगामी 4 मई से होगी शुरू,

भरथना,इटावा। भरथना तहसील बार एसोसियेशन की एकवर्षीय चुनावी प्रक्रिया आगामी 4 मई से प्रारम्भ होगी, जो 13 मई मतदान व परिणाम घोषित होने तक चलेगी।
उक्त आशय की जानकारी भरथना तहसील बार एसोसियेशन के महामंत्री कृष्णकान्त श्रीवास्तव ने देते हुए बताया कि एसोसियेशन की एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष के के गुप्ता के निर्देशानुसार वर्ष 2022 की एकवर्षीय चुनावी प्रक्रिया 4 मई से प्रारम्भ होगी। जिसमें नामांकन पत्र क्रय करने की तिथि 4 मई,नामांकन तिथि 6 व 7 मई होगी तथा नाम वापसी व जाँच प्रक्रिया 8 व 9 मई को होगी। वहीं 13 मई को मतदान और इसी दिन गिनती के बाद परिणाम घोषित किया जायेगा। सम्पूर्ण प्रक्रिया का समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा। महामंत्री कृष्णकान्त श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त निर्वाचन प्रक्रिया एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष के के गुप्ता,सदस्य आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव, रामपाल सिंह राठौर,सुरेश चन्द्र यादव,मलखान सिंह यादव,राघवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की देखरेख में सम्पन्न होगा।

रजत तिमोरी की रिपोर्ट

भरथना,नगर पालिका परिषद में सफाई कर्मचारियों का हड़ताल का एलान

*भरथना,नगर पालिका परिषद में सफाई कर्मचारियों का तीन माह का वेतन व फंड,जीपीएफ आदि भुगतान को लेकर फिर हुआ हंगामा-अधिकारी मौन,*


आपको बतादें भरथना नगर पालिका परिषद में सोमवार को पालिका के सभी सफाई कर्मचारियों ने एकजुट होकर बीते तीन माह के रुके वेतन,फंड,जीपीएफ आदि की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया,हंगामा के बीच सफाई कर्मचारियों ने पालिका प्रशासन पर घोर भृष्टाचार के आरोप लगाते हुए पीछे वेतन,फंड, जीपीएफ का तत्काल भुगतान नही कराये जाने तक काम बन्द सफाई बन्द के साथ हड़ताल पर रहने का ऐलान किया है।

रजत तिमोरी की रिपोर्ट

लखनऊ, एक बार फिर चली तबादला एक्सप्रेस 14 IAS अफसरों के हुए तबादले,

लखनऊ, एक बार फिर चली तबादला एक्सप्रेस 14 IAS अफसरों के हुए तबादले,

संजीव मित्तल राजस्व परिषद के चेयरमैन बने,

मनोज कुमार सिंह यूपी के नए APC बनाए गए,

रजनीश दुबे को नगर विकास से हटाया गया,

प्रमुख सचिव पशुधन बनाए गए रजनीश दुबे,

अमृत अभिजात प्रमुख सचिव नगर विकास बने,

दीपक कुमार प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा,

नरेंद्र भूषण प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी,नितिन गोकर्ण रमेश ACS आवास,

सुधीर गर्ग प्रमुख सचिव राजस्व,

वेंकटेश्वर लू प्रमुख सचिव परिवहन,

अरविंद कुमार औद्योगिक विकास आयुक्त बने,

राजेश कुमार सिंह प्रमुख सचिव उद्यान।

औरैया, ईद के त्यौहार से पूर्व ईदगाह व मस्जिदों में की गई साफ सफाई*

*औरैया, ईद के त्यौहार से पूर्व ईदगाह व मस्जिदों में की गई साफ सफाई*

*फफूंद,औरैया।* ईद के त्यौहार को लेकर नगर के बाहर स्थित ईदगाह की पुताई औऱ साफ सफाई का काम पूरा हो चुका है,नगर की मस्जिदों की भी पुताई औऱ साफ सफाई का काम आज पूरा हो गया। ईद का त्यौहार ईद का चांद के अनुसार मनाया जाता है किन्ही कारणों वस यदि ईद का चाँद नजर नही आया तो तीस रोजे पूरे करने के बाद ईद का त्यौहार मनाया जाता है।यदि रविवार को ईद का चाँद नजर आ गया तो आज सोमबार को ईद का त्यौहार मनाया जाएगा यदि चाँद नजर नही आया तो मंगलवार को ईद का त्यौहार मनाया जाएगा। आस्ताना आलिया के सज्जादा नशीन सय्यद अख़्तर मियां चिश्ती ने बताया कि ईदगाह में ईद पर नबाज सुबह साढ़े सात बजे, आस्ताना आलिया पर साढ़े आठ बजे तथा बाबा का पूर्वा स्थित मस्जिद में साढ़े आठ बजे अदा कराई जाएगी।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, मनरेगा मजदूरों को किया गया सम्मानित*

*औरैया, मनरेगा मजदूरों को किया गया सम्मानित*

*फफूंद,औरैया।* विकास खण्ड भाग्यनगर परिसर में श्रमिक दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 100 दिन पूरे काम करने वाले मनरेगा मजदूरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।रविवार को श्रमिक दिवस भाग्यनगर विकास खण्ड परिसर में खण्ड विकास अधिकारी विश्व नाथ पाल की अध्यक्षता में धूमधाम से मानाया गये। जिसमे मनरेगा के कार्य में 100 दिन काम करने वाले 95 श्रमिको सम्मानित किया गया। जिसमे 15 महिला श्रमिको व 80 पुरूष श्रमिको को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर रोजगार सेवक व ग्राम पंचायत अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, जायट्ंस ग्रुप ने मजदूर दिवस पर बांटे अगोछे*

*औरैया, जायट्ंस ग्रुप ने मजदूर दिवस पर बांटे अगोछे*

*औरैया।* नगर की अग्रणी समाज सेवी संस्था जायंट्स ग्रुप ने आज 1 मई रविवार को मजदूर दिवस गर्मी व लू से बचाव के लिए राह चलते मजदूरों व श्रमिकों को सिर ढकने के लिए अगोछे प्रदान किये। लगभग एक सैकड़ा से अधिक मजदूरों को नगर के शहीद पार्क, सुभाष चौक, संजय गेट व जेसीज चौराहा के पास अगोछे वितरित किये गए। इस दौरान संस्था के हरी नारायण अग्रवाल, विपिन मित्तल, अनिल गुप्ता, आनंद गुप्ता, नितिन वर्मा, रोहित अग्रवाल, नवनीत पुरवार, रविभान सिंह, सीबू गुप्ता, सौरभ विश्नोई, विनोद गुप्ता आदि शामिल रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता