Thursday , October 24 2024

Editor

सहारनपुर रेलवे स्टेशन के पास यात्री ट्रेन के पहिये पटरी से उतरे; इस वजह से बेपटरी हुए कोच

सहारनपुर: सहारनपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक अंबाला की तरफ शारदा नगर पुल के नीचे एक यात्री ट्रेन के पहिये पटरी से उतर गए। घटना का पता लगते ही रेलवे अधिकारियों में खलबली मच गई। मौके पर अफसर पहुंचे और तकनीकी टीम को बुलाकर पहियों को पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है। वहीं सांसद इमरान मसूद भी मौके पर पहुंचे।

ट्रेन नंबर 01619 दिल्ली सहारनपुर एक्सप्रेस रविवार सुबह स्टेशन पर करीब 11 बजे पहुंची। इसके बाद ट्रेन को वाशिंग लाइन ले जाया जा रहा था। शारदा नगर पुल के नीचे लाइन पर ट्रेन को शंटिंग किया गया। इससे ट्रेन के एक कोच के दो से तीन पहिये पटरी से उतर गए।

चालक की जानकारी कंट्रोल रूम में दी गई तो अधिकारियों में खलबली मच गई। अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। मौके पर तकनीकी टीम भी दौड़ी। टीम पहियों को पटरी पर लाने में जुट गई। सांसद इमरान मसूद ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। पहिये पटरी उतरने से ट्रेनों के संचालन पर कोई असर नहीं हुआ है।

विशेष परीक्षा के लिए फॉर्म भरने में जुटे विद्यार्थी, 8 अगस्त तक होंगे ऑनलाइन आवेदन

हाथरस: हाथरस: बीए, बीएससी व बी.कॉम कोर्स के पांचवें व छठवें सेमेस्टर में एक विषय में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों द्वारा पुन: परीक्षा के लिए आवेदन शुरू कर दिया है। राजा महेंद्रप्रताप राज्य विवि से आदेश जारी होते ही विद्यार्थी 3 अगस्त की सुबह से ही अपने-अपने महाविद्यालयों में पुन: परीक्षा फॉर्म भरने के लिए पहुंचने लग गए। पीसी बागला डिग्री कॉलेज में भी विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म की जानकारी लेने के लिए जुटे।

विवि ने नई शिक्षा नीति के तहत सैद्धांतिक प्रश्न पत्रों में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों के लिए विशेष परीक्षा कराने का निर्णय लिया है। परीक्षा में शामिल होने के लिए बीए, बीएससी पाठ्यक्रम के पांचवें व छठवें सेमेस्टर में एक-एक विषय में अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को मौका मिलेगा। इसी तरह बी.कॉम पाठ्यक्रम के पांचवें व छठवें सेमेस्टर में दोनों अनिवार्य प्रश्नपत्रों में से किसी एक प्रश्नपत्र में अनुत्तीर्ण सहित अन्य शर्तें लागू की हैं। इन पाठ्यक्रमों में शर्तों के आधार पर विशेष परीक्षा देने का मौका मिल सकेगा।

महाविद्यालय के लॉगिन से 8 अगस्त तक फॉर्म भरे जाएंगे। विशेष परीक्षा की घोषणा के बाद ही शहर के महाविद्यालयों में पुन: परीक्षा परीक्षा के फॉर्म भरने के लिए 3 अगस्त की सुबह से विद्यार्थी पहुंच गए। विद्यार्थियों ने कॉलेज प्रशासन से फॉर्म भरने के लिए दस्तावेजों आदि की जानकारी हासिल की। कुछ ने तो फॉर्म भरने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी। प्राचार्य महावीर सिंह छौंकर ने बताया है कि विशेष परीक्षा के लिए विवि से निर्देश प्राप्त हो गए हैं।

हिंदू गौरव दिवस के रूप में मनाई जाएगी पुण्यतिथि, 21 अगस्त को लखनऊ में होगा आयोजन

अलीगढ़:उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कल्याण सिंह की पुण्यतिथि 21 अगस्त को हिंदू गौरव दिवस के रूप में मनाई जाएगी। उनके पौत्र बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह के लखनऊ स्थित आवास पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक व पूर्व सांसद राजवीर सिंह ने प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की।

राज्य मंत्री संदीप सिंह ने बताया कि कार्यक्रम लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम कराने का विचार विमर्श किया गया है। प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया है। जल्द ही इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा।

इस दौरान मंत्री असीम अरुण, कन्नौज विधायक कैलाश राजपूत, चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत, मारहरा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी, कासगंज सदर विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत, डिबाई विधायक चंद्रपाल सिंह लोधी, स्याना विधायक देवेंद्र सिंह लोधी, भाजपा प्रदेश सचिव शंकर लाल लोधी, दिनेश लोधी, प्रांतीय लोधी क्षत्रिय राजपूत सभा के प्रांतीय उपाध्यक्ष साहब सिंह राजपूत सहित कई वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहे।

सेवानिवृत्त सीआरपीएफ निरीक्षक के घर से 80 लाख की चोरी, तीन कमरों के ताले तोड़कर की गई वारदात

फतेहपुर:  फतेहपुर जिले के हुसैनगंज में सेवानिवृत्त सीआरपीएफ निरीक्षक के घर से छह लाख रुपये समेत 80 लाख के जेवर चोरी हो गए। चोर सीढि़यों के बगल में लगी खिड़की तोड़कर कमरों तक पहुंचे। तीन कमरों के ताले तोड़कर चोरी की है। फील्ड यूनिट की टीम ने मौके की जांच की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। थानाक्षेत्र के सीर इब्राहीमपुर गांव निवासी चंद्रशेखर सिंह सीआरपीएफ से एक साल पहले निरीक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए थे।

वह शनिवार की रात 11 बजे खाने के बाद बाहरी कमरे में पत्नी चित्रा के साथ सो रहे थे। बेटा वीरू सिंह व बहू ज्योति सिंह पहली मंजिल पर बने कमरे में थे। करीब रात साढ़े तीन बजे चंद्रशेखर सिंह लघुशंका को उठे। बाहरी दरवाजा खुला देखा। आंगन के पीछे तीनों कमरों में के ताले टूटे व कमरों का सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी का लॉकर, बक्सों के ताला टूटे थे। सीढि़यों का दरवाजा बंद था।

दरवाजे के बगल में लगी खिड़की की सरिया उखड़ी हुई थी।
बताया कि चोर छत के रास्ते आए हैं। खिड़की की सरिया उखाड़कर आंगन में पहुंचे हैं। चोरी के बाद चोर मुख्य दरवाजे से भागे हैं। चंद्रशेखर ने बताया कि चोरों ने अलमारी, बक्सों का ताला तोड़कर छह लाख रुपये, करीब 750 ग्राम सोने के जेवर, पांच किलो चांदी के

जेवर चोरी कर ले गए हैं। कुल 80 लाख की चोरी हुई है।
जेवर पत्नी, मां, बहू, बेटे व कन्नौज में एसआई चंद्रभूषण सिंह के परिवार के थे। निरीक्षक ने 112 नंबर व पुलिस को सूचना दी। सीओ सिटी सुशील दुबे घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे। फील्ड यूनिट ने फिंगर प्रिंट जुटाए हैं। सीओ सिटी ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है। चोरी के खुलासे को टीमें गठित की गई है।

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए पांच लोग झुलसे, एक ही हुई मौत, दो गंभीर कर्मचारी रेफर

हाथरस: कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के मथुरा रोड हतीसा के निकट 4 अगस्त की दोपहर एक पेट्रोल पंप पर काम कर रहे पांच कर्मचारी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से झुलस गए। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। झुलसे हुए पांचों कर्मचारियों को इलाज के लिए बागला संयुक्त जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। दो लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें रेफर कर दिया गया। दो कर्मचारियों की प्राथमिक उपचार देने के बाद छुट्टी कर दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मथुरा रोड स्थित मां रामबती ऑटो मोबाइल्स पर विद्युत करंट से युवक की मौत के बाद जिला अस्पताल में परिजनों से जानकारी करते एएसपी,सीओ व एसडीएम

कोतवाली हाथरस गेट क्षे के मथुरा रोड हतीसा के निकट मां रामवती ऑटो मोबाइल्स पेट्रोल पंप है। बताया जाता है कि यह पेट्रोल पंप पूर्व ऊर्जा मंत्री राम उपाध्याय के भाई का है। 4 अगस्त की दोपहर को पेट्रोल पर तैनात कर्मचारी लोहे की सीढ़ी से कुछ काम कर रहे थे। इसी दौरान लोहे की सीढ़ी का पास से गुज रही हाईटेंशन लाइन से संपर्क हो गया। इससे पूरी सीढ़ी में करंट उतर आया।

करंट की चपेट में आने से कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नगला नंदू निवासी गिरीश (35) पुत्र हरीओम शर्मा, विष्णु (21) पुत्र राजेंद्र, कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नगला सिंघी निवासी आशिक (30) पुत्र महेंद्र, पंप मैनेजर राजेश गौतम पुत्र नेकराम निवासी चंदवारा सहपऊ व कोमल सिंह पुत्र बनी सिंह निवासी गांव भगतुआ थाना मुरसान झुलस गए। आनन-फानन साथी कर्मचारी सभी को इलाज के लिए बागला जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।

प्रमाण पत्र फर्जीवाड़ा में सात और गिरफ्तार, यूपीएटीएस लगातार कर रही छापेमारी

रायबरेली:  रायबरेली के सलोन में 19 हजार फर्जी प्रमाण पत्र के मामले में यूपी एटीएस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। नतीजा यह है कि लगातार दूसरे दिन यूपी एटीएस की ऑप्स टीमों ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है।

पकड़ गए लोग प्रयागराज, अंबेडकरनगर, मुरादाबाद, बहराइच, बलिया, शाहजहांपुर के रहने वाले हैं। रायबरेली पुलिस आरोपियों को कड़ी सुरक्षा में लेकर लखनऊ पहुंची। एटीएस की फील्ड यूनिट और ऑप्स टीमों ने एक बार फिर पूर्वांचल के जिलों में छापेमारी की।

इस दौरान अंबेडकरनगर के जगदीशपुर बेवना थाना नौगवां का देव मणि, महराजगंज के खुशहाल नजर थाना घुघली निवासी सतीश कुमार सोनी, प्रयागराज के अब्दालपुर थाना सौराव निवासी धीरज कुमार, शाहजहांपुर के डबोरा थाना तिलहर निवासी नीरज, मुरादाबाद के खरकपुर जगतपुर थाना मुंडा पांडेय निवासी आरिफ अली, बलिया के बहेरी कोतवाली निवासी शहनवाज, बहराइच के कोलवा बेग कटघरा थाना रानीपुर निवासी अरमान को गिरफ्तार किया गया है।

मोबाइल चोरी का आरोप लगा किशोर को बिजली के खंभे में बांधकर पीटा

उन्नाव: अकवाबाद गांव में मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर किशोर को खंभे में बांधकर पीटा गया। किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पुलिस हरकत में आई और दोनों पक्षों को कोतवाली लाकर पूछताछ की। पीड़ित की बहन की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है।

कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी 15 वर्षीय किशोर लालकुआं स्थित एक ढाबे में मजदूरी करता है। शनिवार को अकवाबाद गांव के मुकेश पासवान ने उस पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाया। किशोर को गांव के बाहर लगे बिजली के खंभे में बांधा और पिटने लगा। कुछ लोगों ने विरोध किया तो घर के बरामदे में खंभे में बांधकर पीटने लगा। घटना का किसी ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीआरवी मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया। रविवार को मामले ने तूल पकड़ा। सुबह 11 बजे थानाध्यक्ष राजपाल गांव पहुंचे और आरोपी मुकेश और पीड़ित परिवार को थाने लाए।

दोनों पक्षों से बात की। पीड़ित किशोर ने बताया कि पिता दिव्यांग है। मां की मौत हो चुकी है। घर में दो अविवाहित बहने हैं। परिवार की स्थित ठीक न होने से वह ढाबे में काम करके पिता की मदद करता है। थानाध्यक्ष राजपाल ने बताया दोनों पक्षों को थाने लगाया गया था। पीड़ित की बहन की तहरीर पर आरोपी मुकेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

‘कांग्रेस से हाथ मिलाने का सवाल नहीं’, पूर्व सीएम कुमार स्वामी बोले- कर्नाटक में बनेगी NDA सरकार

रामनगर: कर्नाटक के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री एचडी कुमार स्वामी ने कहा कि कर्नाटक में भाजपा और जद एस मिलकर NDA सरकार बनाएगी। इसके लिए वह दोनों दलों के नेताओं और कार्यकर्ता मिलकर काम करेंगे। उनकी पार्टी का एक बार फिर से कांग्रेस से हाथ मिलाने का कोई सवाल ही नहीं है।

मुदा घोटाले के खिलाफ निकाली जा रही मैसूर पदयात्रा के दौरान एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि भाजपा और जदएस के कार्यकर्ता मिलकर काम करें। मेरे लिए मुख्यमंत्री कौन बनेगा यह महत्वपूर्ण नहीं है। आप सबके आशीर्वाद से मैं दो बार कर्नाटक का सीएम रहा। कर्नाटक और यहां के लोगों का विकास मेरे लिए जरूरी है। मैं आने वाले दिनों में आपके लिए काम करूंगा। मेरा लक्ष्य भाजपा-जद(एस) गठबंधन सरकार को वापस लाना है। जो हर परिवार के कल्याण की देखभाल करेगी।

कांग्रेस के साथ 14 महीने तक सरकार चलाने के अनुभव को लेकर कुमार स्वामी ने कहा कि अब मेरा कांग्रेस में जाने का कोई सवाल ही नहीं है। मैं मुख्यमंत्री बनने नहीं आया था। वो तो आप लोगों ने मुझे मुख्यमंत्री बनाया। लेकिन मैनें पैसा लूटने की कोशिश नहीं की। बल्कि किसानों का 25 हजार करोड़ का कर्ज माफ किया।

कुमार स्वामी बोले कि मैनें येदयुरप्पा के साथ विश्वासघात नहीं किसा। कुछ लोगों के कारण यह स्थिति पैदा हुई। मैं नहीं भूल सकता कि भाजपा के कार्यकर्ता और जद (एस) ने मुझे पाला-पोसा है। भाजपा और जद (एस) के बीच गठबंधन ने कांग्रेस नेताओं की नींद उड़ा दी है।

सीएम सिद्धारमैया पर विपक्ष ने साधा निशाना, मुदा घोटाले के खिलाफ पदयात्रा के बीच भाजपा ने बोला हमला

कर्नाटक में हुए कथित मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण साइट आवंटन (मुदा) घोटाले के खिलाफ भाजपा और जद एस की पदयात्रा रविवार को दूसरे दिन भी जारी रही। इस दौरान यात्रा में शामिल भाजपा नेताओं ने कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर हमला बोला।

अरुणाचल के दो युवक दो साल से लापता, आखिरी बार चीन सीमा पर देखा गया था; परिजनों का बुरा हाल

इटानगर: चीन सीमा के नजदीक से अरुणाचल प्रदेश के लापता हुए दो युवकों का अब तक पता नहीं चल पाया है। युवकों का पता लगाने के लिए दो साल से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, मगर फिर भी निराशा ही हाथ लगी है। हालांकि, माना जाता है कि दोनों युवक पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की हिरासत में हैं, लेकिन चीन ने अबतक दोनों की अपने क्षेत्र में होने की बात को स्वीकार नहीं की है।

जड़ी- बूटी की तलाश में गए थे युवक
अरुणाचल प्रदेश के दो युवक 33 साल के बेटिलम टिकरो और 35 वर्षिय बेइंग्सो मन्यु 19 अगस्त 2022 को औषधीय पौधों ( जड़ी- बूटी) की तलाश में अंजॉ के चगलगाम के लिए रवाना हुए थे। मगर वह वहां पहुंचे ही नहीं और न अपने घर वापस आए। उन्हें आखिरी बार 24 अगस्त को देखा गया था, उसके बाद से उनके बारे में कोई खबर नहीं मिली। परिजनों ने काफी तलाश करने के बाद नौ अक्तूबर को शिकायत दी थी।

चीनी हिरासत में हैं…
टिकरो के भाई दिशांसो चिकरो ने फोन पर पीटीआई को बताया कि उन्हें पता चला है कि उनके भाइयों को चीनी सेना ने हिरासत में ले लिया है। उन्होंने अपने भाइयों के बारे में जानकारी मांगने के लिए कई बार स्थानीय सेना के अधिकारियों से संपर्क किया। इस पर उनसे कहा गया कि भारतीय सेना ने अपने चीनी समकक्षों के साथ इस मुद्दे को उठाया है। मगर अभी तक कोई जवाब नहीं आया है।

अंजॉ विधायक और राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री दसांगलू पुल ने इस बात की पुष्टि की है कि दोनों चीन से सटी सीमा पर जड़ी बूटियों की तलाश में गए थे, तभी से लापता हैं। उन्होंने फोन पर बताया कि चीन ने अभी तक यह स्वीकार नहीं किया है कि दोनों युवक उनकी हिरासत में हैं। मगर मुझे जानकारी मिली है कि वे अब भी जिंदा हैं।

दो साल पहले दी थी शिकायत
टिकरो के भाई चिकरो ने दो साल पहले नौ अक्तूबर को हायुलियांग पुलिस स्टेशन में लापता व्यक्तियों की दो शिकायतें दी थीं। शिकायत में कहा गया है कि कुछ गांव के लोगों ने उन दोनों को आखिरी बार 24 अगस्त 2022 में चीन की सीमा के पास देखा, लेकिन तब से उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

वायनाड भूस्खलन को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग, केंद्रीय मंत्री बोले- वैधानिकता पर विचार करेंगे

तिरुवनंतपुरम:केरल के वायनाड में भूस्खलन से हुई भारी तबाही को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग उठ रही है। जब इसे लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री सुरेश गोपी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार वायनाड भूस्खलन को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के लिए इसकी वैधानिकता की जांच करेगी। वायनाड के भूस्खलन में 300 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। केंद्रीय राज्य मंत्री सुरेश गोपी ने रविवार को भूस्खलन प्रभावित वायनाड का दौरा किया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने ये बात कही।

‘राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के लिए कानूनी पहलू पर विचार करेगी सरकार’
केंद्रीय पर्यटन, पेट्रोलियम और नैचुरल गैस राज्य मंत्री सुरेश गोपी ने कहा कि ‘वायनाड भूस्खलन को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के लिए केंद्र सरकार इसके कानूनी पहलू पर विचार करेगी और इसके लिए भूस्खलन प्रभावित इलाकों मुनदक्कई और चूरालमाला की समीक्षा के साथ ही भूस्खलन के प्रभाव का अध्ययन किया जाएगा।’ केंद्रीय मंत्री ने वायनाड दौरे पर बचाव कार्यों में लगे अधिकारियों से तलाशी अभियान की जानकारी ली। केरल राज्य को केंद्र से मदद मिलने के सवाल पर केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि ‘राज्य को भूस्खलन से हुए नुकसान की समीक्षा करके केंद्र सरकार को इसकी सूचना देनी होगी और सहायता की मांग करनी होगी। उसके बाद ही केंद्र सरकार मदद कर सकती है।’ केंद्रीय मंत्री ने पीड़ितों की काउंसिलिंग कराने की मांग राज्य सरकार से की।

पूर्व केंद्रीय मंत्री बोले- राष्ट्रीय आपदा का कॉन्सेप्ट ही नहीं
वायनाड में भूस्खलन प्रभावित इलाकों में तलाशी अभियान में विभिन्न बलों के सैंकड़ों जवान लगे हुए हैं। इनमें एनडीआरएफ, के-9 डॉग स्कवॉड, सेना, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप, मद्रास इंजीनियरिंग ग्रुप, पुलिस, अग्निशमन बल, वन विभाग, नौसेना के साथ ही तटरक्षक बल के जवान भी अभियान में जुटे हैं। वायनाड भूस्खलन को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग पर भाजपा ने रविवार को प्रतिक्रिया दी। भाजपा ने कहा कि यूपीए की सरकार में तय किए गए प्रावधानों के तहत केरल के भूस्खलन को राष्ट्रीय आपदा घोषित नहीं किया जा सकता।