Monday , October 28 2024

Editor

औरैया, डेरा जोगी में फैली गंदगी से बच्चों सहित कई लोग बीमार*

*औरैया, डेरा जोगी में फैली गंदगी से बच्चों सहित कई लोग बीमार*

*स्वास्थ्य विभाग बेखबर लोग खुद कर रहे नालियों की सफाई*

*कंचौसी,औरैया।* सहार ब्लॉक के ग्राम पंचायत ढिकियापुर के डेरा जोगी में गंदगी का इतना साम्राज्य है। लगभग पूरा डेरा जोगी बीमारी की चपेट में आ चुका है। खासतौर से इस गंदगी का छोटे छोटे बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ा है। खांसी, डायरिया, बुखार जैसी घातक बीमारियों के कारण लोग डॉक्टरों के चक्कर लगा रहे है।
डेरा जोगी के लोगो का कहना है कि कई महीनो से यहां कोई सफाई कर्मी झांकने तक नही आया, तथा स्वास्थ्य विभाग बेखबर है। जिसके कारण विवश होकर उन्हें अपने-अपने घरों और झोपड़ियों के सामने नालियों को हाथों से साफ करना पड़ रहा है। जहां योगी सरकार पूरे प्रदेश में स्वच्छ रहो, और स्वस्थ रहो का नारा दे रही है, वहीं डेरा जोगी में लोग गंदगी और बीमारी की चहारदीवारी में रहकर जीने को मजबूर है।रोज कमाकर खाने वाले इन लोगो का कहना है, कि बच्चों को रोटी खिलाएं या इनका इलाज।आखिर हम गरीबों की सुनने वाला कोई नहीं है।सरकार पूरे सूबे में गरीबों को अनाज तेल दाल, दवाईयां हर तरह मदद कर रही है, वही डेरा जोगी में लोग अभी भी शासन- प्रशासन की ओर टकटकी लगाकर देख रहे है।डेरा जोगी के वाशिंदों का कहना है, कि ग्राम प्रधान से गंदगी के बारे में अवगत कराया गया, लेकिन किसी प्रकार से कोई सकारात्मक उत्तर नहीं मिला। इस संबध में जब ग्राम प्रधान दिनेश राठौर से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि दो माह से सफाई कर्मी अनुपस्थित चल रहा है। सफाई कर्मी के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की जा रही है। शीघ्र ही डेरा जोगी में गंदे पड़े नाला नालियों की साफ सफाई का कार्य करवा दिया जाएगा।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, दयालक्ष्मी सरस्वती शिशु मंदिर की प्रबंध समिति कि बैठक संपन्न*

*औरैया, दयालक्ष्मी सरस्वती शिशु मंदिर की प्रबंध समिति कि बैठक संपन्न*

*०बैठक के बाद प्रधानाचार्य ने 5 बच्चों के एडमिशन किये।*

*फफूंद,औरैया।* आज दिन रविवार को अखिल भारतीय विद्या भारती शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित कस्बा फफूंद के मोहल्ला तिवारियान में स्थित दया लक्ष्मी सरस्वती शिशु मंदिर की प्रबंध समिति की बैठक संपन्न हुई इसकी अध्यक्षता नरेंद्र भदौरिया ने की तथा संचालन प्रबंध समिति की बैठक व्यवस्था हरिओम तिवारी ने किया इस मौके पर उपस्थित सभी विद्यालय के प्रबंध समिति के पदाधिकारियों ने विद्यालय मै प्रवेश के संबंध मै चर्चा की इसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य आशुतोष शर्मा ने पीजी क्लास के 5 बच्चों के एडमिशन किए विद्यालय के अध्यक्ष नरेश भदौरिया प्रबंधक हरिओम तिवारी प्रधानाचार्य आशुतोष शर्मा के अलावा विद्यालय की संरक्षिका श्रीमती लक्ष्मी अवस्थी, श्री राम शुक्ला, बृजेश त्रिपाठी, ब्रजेंद्र त्रिपाठी, वीरेंद्र कुशवाहा, अजीत पांडे, योगेश त्रिपाठी, प्रशांत मिश्रा, मनु मिश्रा, भोले सिंह राजपूत, शैलेंद्र त्रिपाठी, श्रीमती बीना कुमारी शर्मा, उमेश तिवारी, शिव कांत मिश्रा, गोविंद मिश्रा, संजय शर्मा, श्रीमती मिथिलेश राजपूत, राजेंद्र राठौर, राम मोहन शुक्ला, अनुज दुबे, डॉक्टर सुभाष त्रिपाठी, आदि सहित आधा सैकड़ा लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

भरथाना *संदिग्ध अवस्था ने गर्भवती नव विवाहित की मौत*

भरथाना *संदिग्ध अवस्था ने गर्भवती नव विवाहित की मौत*

● नव विवाहिता की एक हफ्ते से मायके बात करना कर दिया था बन्द,

● भाई और माँ ने ससुरालीजनों पर लगाया लापरवाही का आरोप,

भरथना कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला महावीर नगर में एक बर्ष पूर्व 30 अप्रैल को दुल्हन बन कर पहुँची नव विवाहिता कृष्ण देवी 22 बर्ष की गर्व अवस्था मे रविवार को संदिग्ध मौत हो गई। हालांकि ससुरालीजनों ने बड़ी लापरवाही के बाद नवविवाहिता को औपचारिक पूर्ण जिला चिकित्सालय लेकर पहुँचे जहाँ चिकित्सकों ने नवविवाहिता को मृत घोषित कर दिया।


घटना की सूचना मृतका के परिजन मोहल्ला श्रीनगर निबासी विधवा माँ मीरा देवी पत्नी स्व०जगदीश कश्यप उर्फ जे०के० व भाई हरिशंकर कश्यप ने बताया कि बीते बर्ष कोरोना काल मे उसने अपनी बड़ी बहिन कृष्ण देवी की शादी बड़े ही उल्लास के साथ नगर के मोहल्ला महावीर नगर निबासी राजेन्द्र कुमार के साथ सम्पन्न हुई थी,पीड़ित ने बताया कि शादी में सामर्थ के अनुसार दान दहेज व नगदी भेंट की गई थी लेकिन कृष्णा देवी के ससुरालीजन शादी में मिले दान दहेज से खुश नही हुए जिसको लेकर ससुरालीजन कृष्णा देवी का उत्पीड़न करने लगे। इस बीच कृष्णा देवी गर्ववती हो गई जिसके कुछ दिनों बात ससुरालीजनों ने कृष्णा देवी के मायके बालों से फोन और बात चीत बन्द करादी,बीते एक हफ्ते से उन कि कृष्णा देवी से बात नही हुई। रविवार को कृष्णा देवी की मौत की सूचना अन्य लोगों से मिल सकी है। जिसपर भरथना पुलिस ने कृष्णा देवी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।

मैनपुरी: पुलिस ने जलती चिता से उठाया विवाहिता का शव, मायके पक्ष की तहरीर पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज

मैनपुरी: पुलिस ने जलती चिता से उठाया विवाहिता का शव, मायके पक्ष की तहरीर पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज

 

यूपी के मैनपुरी में विवाहिता की हत्या कर शव को जलाने का मामला सामने आया है। मायके पक्ष की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को चिता से अधजली हालत में उठा लिया लेकिन शव पूरी तरह से जल चुका था जिसके बाद पुलिस ने उसका दोबारा अंतिम संस्कार करा दिया वही मायके पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने 4 ससुरालीजनों के खिलाफ हत्या के बाद सबूत मिटाने के प्रयास की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।

पूरा मामला मैनपुरीं के करहल थाना क्षेत्र के मनोना गांव से जुड़ा है। जानकारी के अनुसार जनपद इटावा के भरथना निवासी ध्यानसिंह द्वारा थाना करहल पुलिस को सूचना दी गई कि उसकी बेटी सुषमा की ससुराली जनों द्वारा हत्या कर दी गई और शव को जलाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस तत्काल ग्राम मनोना पहुंच गई। पुलिस के आने की सूचना मिलते ही ससुराली जन जलती चिता को छोड़कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने जलती चिता से अधजला शव उतार लिया लेकिन शव पूरी तरह जल चुका था जिसके बाद पुलिस ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मृतिका सुषमा के पिता ध्यानसिंह की तहरीर पर पुलिस ने पति कौशल, देवर अरुण, सास सुनीता और ससुर प्रभु दयाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। पुलिस अब आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। मायके पक्ष के लोगों ने ससुराली जनों पर दहेज हत्या का आरोप भी लगाया है। 2 वर्ष पूर्व ही मृतका सुषमा की शादी हुई थी।

 

*औरैया, कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का हुआ शुभारंभ*

*औरैया, कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का हुआ शुभारंभ*

*गाजे-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा*

*फफूंद,औरैया।* विकासखंड भाग्यनगर की ग्राम पंचायत गदनपुर मे रविवार को प्रथम दिन गदनपुर गांव पर स्थित शीतला देवी मन्दिर से कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हुआ। पुजारी जयनारायण त्रिवेदी जी महाराज व कलश यात्रा में श्रीमद् भागवत सप्ताह के कथावाचक आचार्य पंडित अमरदीप अवस्थी व सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित सुशील कुमार शास्त्री सहित स्थानीय महिलाएं, पुरुषों व बच्चों ने शामिल होकर भगवान की महिमा का गुणगान किया। श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा स्थल से निकाली गई कलश यात्रा सबसे पहले गाँव के भोलेनाथ मन्दिर पर पहुंची, वहां से पवित्र कलशों में सरोवर का जल भरा गया और कलशों को श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह स्थल पर स्थापित किया गया। कथा सप्ताह के शुभारंभ मौके पर हवन यज्ञ में पूर्णाहुति भी दी गई, जिसमें सर्व समाज कल्याण व हर तरफ शांति की प्रार्थना की गई।कथा सप्ताह के शुभारंभ मौके पर हवन यज्ञ में पूर्णाहुति भी दी गई, जिसमें सर्व समाज कल्याण व हर तरफ शांति की प्रार्थना की गई। हवन यज्ञ में पूर्णाहुति देने के लिए स्थानीय श्रीमद् भागवत सप्ताह के आयोजकों, सामाजिक सदस्यों ने अपनी श्रद्धा की आहुति डाली। वहीं कथावाचक पंडित सुशील कुमार शास्त्री व आचार्य अमरदीप अवस्थी ने संगत को सत्य कथाओं का ज्ञान देने के साथ उनकी अहमियत भी समझाई। उन्होंने कहा कि जिस गांव पंचायत में श्रीमद भागवत कथा सप्ताह का आयोजन किया जाता है उसके कण-कण में पवित्रता आ जाती है। जहां तक कथा के ज्ञान के प्रसार की आवाज जाती है वहां का वातावरण पूरी तरह से भक्तिमय हो जाता है। वहीं जो लोग इन कथा का ज्ञान प्राप्त करते हैं उनका जीवन धन्य हो जाता है। कथा के ज्ञान से इंसान के मन को शांति मिलती है और मन में पैदा होने वाले दूषित विचारों का अंत हो जाता है। उन्होंने संगत से कथा का पूरा ज्ञान प्राप्त करने की पेशकश की और अपने भविष्य के मार्ग को साफ रखने की सलाह दी। इस मौके पर आयोजन कर्ता,अजय दुबे, कौशल किशोर दुबे, विनय दुबे उर्फ दरोगा, विजय कुमार, सर्वेश कुमार, हरिओम, ऋषभ,आशुतोष कुमार, एवं समस्त ग्रामवासी लोगों ने समस्त क्षेत्रवासी लोगों को श्रीमद् भागवत कथा में पधारने का आग्रह किया।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

*औरैया, कंचौसी क्रासिंग पर लगा डेढ़ घंटे जाम फंसे रहे राहगीर*

*औरैया, कंचौसी क्रासिंग पर लगा डेढ़ घंटे जाम फंसे रहे राहगीर*

*कंचौसी,औरैया।* औरैया रसूलाबाद मुख्य मार्ग पर स्थित कंचौसी पूर्वी रेलवे क्रासिंग पर रविवार दोपहर बारह बजे ट्रेनों का आवागमन ज्यादा होने से वाहनों की कतार लग गई। राहगीर जाम में जूझते नजर आए,आए दिन जाम में लोगों को रोज घंटों जूझना पड़ता है। रेलवे क्रॉसिंग पर डीएफसी ट्रैक पर चार मालगाड़ी और दिल्ली हावड़ा ट्रैक पर 4 यात्री ट्रेनों व एक मालगाड़ी को निकालने के लिए क्रासिंग बन्द किया गया, तो क्रासिंग बंद होने के चलते वाहनों की लंबी कतार लग गई। छोटे वाहनों के आड़े-तिरछे खड़े होने से लोगों की परेशानी और बढ़ गई। क्रॉसिंग पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज के चलते राहगीरों को आए दिन जाम के झाम से जूझना पड़ता है। दोपहर डेढ़ बजे तक यही स्थिति रही। लोग डेढ़ घण्टे तक तेज धूप में जाम में परेशान होते रहे। जब फाटक खुला तो जल्दबाजी में निकलने के चक्कर में जाम की स्थिति ज्यादा बनी रही। दोपहर डेढ़ बजे स्थिति सामान्य हो सकी। रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज के अधूरे निर्माण के चलते आए दिन वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। भीषण जाम में रोजाना कई घंटों तक लोग परेशान होते हैं। स्टेशन अधीक्षक विशम्भर दयाल पांडेय ने बताया ट्रेनों के आवागमन ज्यादा होने से अधिकतर क्रासिंग बन्द रहती है, जिससे डेढ़ घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, जयपुरिया स्कूल दिबियापुर में हुआ ओरियंटेशन कार्यक्रम का आयोजन*

*औरैया, जयपुरिया स्कूल दिबियापुर में हुआ ओरियंटेशन कार्यक्रम का आयोजन*

*औरैया।* सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल दिबियापुर में रविवार को पैरंट ओरियंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अभिभावकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इसका मुख्य उद्देश्य अभिभावकों को विद्यालय के सभी अध्यापकों व विद्यालय की शैक्षिक व परीक्षा नीतियों से अवगत कराना रहा। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन सर शिव प्रसाद यादव जी ने कहा कि बचपन से ही हर बच्चे के जीवन में नई उमंगे एवं नई ऊंचाइयों आकार लेना शुरू हो जाती हैं। बच्चे के व्यक्तित्व के विकास में स्कूल का प्रमुख योगदान होता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय बच्चों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा व्यवस्था प्रदान कराना ही जयपुरिया स्कूल का उद्देश्य है। वही स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ पंकज शर्मा ने शिक्षण विधि एवं सुविधाओं के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। जयपुरिया शिक्षण समूह की प्रतिनिधि तापसी डे ने स्कूल की कार्यप्रणाली, छात्र-छात्राओं की मूल्यांकन विधि सहित तमाम जानकारियां प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी। प्रधानाचार्य डॉ पंकज शर्मा ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अभिभावकों का अभिवादन किया।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, अमृत महोत्सव पर सरोवर का हुआ भूमि पूजन

*औरैया, अमृत महोत्सव पर सरोवर का हुआ भूमि पूजन*

*लखनपुर पंचायत मे 752 मि. जु नंबर सरोवर का हुआ भूमि पूजन*

*दिबियापुर, औरैया।* दिबियापुर नगर के समीप के कंचौसी मोड़ के पास प्लास्टिक सिटी लखनपुर मे 752 नंबर का मिल जुला सरोवर का भूमिपूजन हुआ। ब्लॉक भाग्य नगर के खंड विकास अधिकारी विश्वनाथ पाल और शासन के आदेश पर अमृत महोत्सव का आव्हान किया जा रहा है। जिसमे जिले के सभी अधिकारी पंचायतों एवं ब्लाको में सक्रियता से कार्य पर जुटे हुए हैं। जिसमे इसकी खुदाई का कार्य बड़ी तेजी से किया जायेगा। भूमि पूजन में ग्राम सचिव कल्पना शुक्ला, रेखा राजपूत, अनीता राजपूत, राकेश राजपूत,ओम प्रकाश, नंदराम मौजूद रहे।वही दूसरी ओर कृषि राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह श्रीवास्तव पंचायत के लोगों को कृषि के बारे में जानकारी बताएं किसी कृषि चीजों के बारे में बताया कैसे खेती में उगाया हो गए जिससे किसानों में अधिक संपन्नता और खुशहालीं आये।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

मैनपुरी, :सरकारी ठेके पर बिक रही थी तस्करी की शराब,पुलिस ने बरामद की 4 लाख की शराब 

मैनपुरी:सरकारी ठेके पर बिक रही थी तस्करी की शराब,पुलिस ने बरामद की 4 लाख की शराब

: यूपी के मैनपुरीं में अबैध शराब का कारोबार खूब फल फूल रहा है। आबकारी विभाग आंखों पर पट्टी बांधे सुस्ताता रहता है और शराब माफिया धड़ल्ले से तस्करी की शराब और बियर सरकारी ठेकों पर बिछबा रहे है।
आज पुलिस की छापेमारी में एक घर से 130 पेटी बियर और सरकारी ठेके से शराब बरामद हुई है जिसकी कीमत लगभग 4 लाख रुपये बताई जा रही है।

: मैनपुरीं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने एक प्रेस वार्ता के दौरान खुलासा करते हुए बताया कि सूचना मिली थी कि अबैध रूप से लाई गई बियर का जखीरा थानां बिछबा क्षेत्र के ग्राम देवगंज में उमेश के घर पर लाया गया है।
पुलिस व आवकारी विभाज जब वहाँ पहुँचा तो उन्हें 130 पेटी अबैध रूप से लाई गई बियर की मिली।
पुलिस ने मौक़े से उमेश को भी गिरफ्तार कर लिया है जिससे पूछतांछ की जा रही है कि यह बियर कहाँ से लाई जाती थी।

पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि ये लोग इस बियर को सरकारी ठेके पर देते थे जहां से यह आम ग्राहकों को सप्लाई की जाती थी।

पुलिस ने सरकारी ठेके पर भी छापेमारी कर अबैध शराब व कैश जपत किया है।

 

भरथना *अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस-राजमिस्त्री और मजदूर हुए सम्मानित*

भरथना *अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस-राजमिस्त्री और मजदूर हुए सम्मानित*

● नव चेतना मंच भरथना के तत्वाधान में सम्पन्न हुआ भव्य आयोजन,

भरथना,इटावा। अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर भरथना में एक कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह का आयोजन सम्पन्न हुआ। जिसमें हास्य,वीर व श्रृंगार के कवियों ने अपने कविता पाठ से साहित्यप्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
वहीं अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के महत्व के तहत
क्षेत्र की समाजसेवी संस्था नव चेतना मंच भरथना ने
क्षेत्र के तीन सम्मानित
राजमिस्त्री-मजदूरों को अंग बस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
भरथना नगर के जवाहर रोड स्थित अवध गार्डन में नव चेतना मंच के तत्वाधान् में रविवार को आयोजित कवि सम्मेलन व समारोह के दौरान संस्था के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अशोक यादव,महासचिव अनिल दीक्षित,उपाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह चौहान,पूर्व जि०पं०स०मनोज यादव बण्टी, संरक्षक व पूर्व मंत्री श्रीकृष्ण यादव,भगवान दास पोरवाल ने अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर राजमिस्त्री शिशुपाल सिंह सांचे,मजदूर रामबाबू कठेरिया मोढी,कुलदीप मांझी बिहार का माल्यार्पण,अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत सम्मान किया।
इससे पहले संस्था के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता रामपाल सिंह राठौर व अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता रामकुमार यादव को मार्ल्यापण व अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया।

वहीं कवि सम्मेलन के शुभारम्भ अवसर पर कवियत्री डा०मंजू यादव ने ज्ञान की देवी माँ शारदे का ‘‘हंसवाहिनी शारदे माता कर दो ज्ञान सवेरा‘‘ पढकर आवाहन करके कार्यक्रम को गति प्रदान की। वहीं कवि रोहित चौधरी ने ‘‘वन्देमातरम् होठों पर और दिल में भारत रखता हूँ‘‘, ‘‘जब-जब कलम चलाऊँगा, नींद नहीं आने दूंगा‘‘, ‘‘सर्द रात में बिन कम्बल के ठिठुरा हुआ किसान देखा‘‘ पढकर खूब वाहवाही लूटी। साथ ही गजलकार अशोक यादव ने ‘‘यहाँ क्यों मौत होती है किसानों की जवानी में‘‘ पढकर तालियां बटोरी। राष्ट्रीय गीतकार डा० राजीव राज ने भी ‘‘उमरिया एक सडक वीरान, कहाँ है मंजिल किसको ज्ञान‘‘ पढकर साहित्यप्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके साथ ही मशहूर गीतकार गोविन्द माधव शुक्ला, जनवादी कवि अनिल दीक्षित,अरविन्द योगी, आशीष दीक्षित ने भी अपनी-अपनी रचनाओं के माध्यम से साहित्य का दर्शन कराया। इस अवसर पर पूर्व सैनिक विश्राम सिंह यादव,प्रताप वर्मा, गुड्डू यादव,वेदप्रकाश मयंक,रामनाथ यादव, केके०यादव,दीपक दुबे, दीपक यादव,संजय दीक्षित,बाबूशाह सैयद सहित कई गणमान्य नागरिकों व साहित्य प्रेमियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

रजत तिमोरी की रिपोर्ट