Monday , October 28 2024

Editor

भरथना, रोजा इफ्तार पार्टी में दिखा हिन्दू-मुस्लिम प्रेम*

*रोजा इफ्तार पार्टी में दिखा हिन्दू-मुस्लिम प्रेम*

● युवा समाजसेवी अन्ना वारसी की रोजा इफ्तार पार्टी में जुटे सैकड़ों हिन्दू मुस्लिम,

भरथना,इटावा। रमजान के पवित्र माह पर तमाम होने बाली रोजा इफ्तार पार्टी के दौर में बीती रात रोजा इफ्तार पार्टी में हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रेम देखने को मिला,सैकडों हिन्दु-मुस्लिम भाइयों ने एक साथ दवाते आम और खास में भाग लेकर भाईचारे का सन्देश दिया है। रोजा इफ्तार पार्टी में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व नेताओं ने फल,मिष्ठान के साथ भोजन ग्रहण किया।
नगर के मुहल्ला जवाहर रोड स्थित ऊँ कृष्णा गार्डन में नगर क्षेत्र के युवा समाजसेवी रहीश वारसी अन्ना के सयोजन में आयोजित रोजा इफ्तार पार्टी में सर्वप्रथम क्षेत्र के रोजेदारों मुस्लिम भाईयों को मौलाना जनाब अनीस हाफिज साहब ने


सामूहिक रूप से नमाज अदा करके राष्ट्र में अमन चैन की दुआ माँगी। तदुपरान्त रोजा इफ्तार पार्टी में फल,मिष्ठान के साथ भोजन ग्रहण किया। इस दौरान पूर्व मंत्री विनोद यादव कक्का,क्षेत्र के उधोगपति अजय यादव गुल्लू,विधायक राघवेन्द्र गौतम,पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिओम यादव,पूर्व चैयरमैन मनोज पोरवाल,भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी अमरपाल, हाजी हारून मूसानी,मो० हनीफ फारुखी,पंडित प्रवीण दुबे मीनू,अकील लारा,व्यापारी नेता इमरान खान,विवेक गुप्ता रिंकू, राशिद अल्वी,सभासद शिवराम सिंह यादव,रानू यादव,अल्ताफ हुसैन, राघवेन्द्र यादव,दलवीर यादव फौजी,रामजी भदौरिया,रवि यादव के अलावा सभासद निहालुद्दीन,कयामुद्दीन अल्वी,सचिन यादव सिंटू,राशिद खान विक्की,दीपु यादव उर्फ मालिक,असफाक सिद्दीकी,अरबाज भाई सहित सैकडों मुस्लिम बन्धुओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

रजत तिमोरी की रिपोर्ट

इटावा। बकेवर,राष्ट्रीय पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन इटावा की भर्थना इकाई की बैठक सम्पन्न

इटावा। बकेवर,राष्ट्रीय पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन इटावा की भर्थना इकाई की बैठक ब्लाक अध्यक्ष हरगोविंद सिंह की अध्यक्षता मे ब्लाक सभागार भरथना मे आयोजित की गयी। कार्यक्रम मे पधारे मुख्य अतिथि माननीय श्री कौशलकिशोर पान्डे और विशिष्ठ अतिथि डा राजेश सिंह चौहान जिला प्रवक्ता प्रधान संगठन इटावा एवं जिला संगठन मन्त्री रजनीश शर्मा का प्रधानो ने माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया बैठक मे प्रधानो की विभिन्न समस्याओ पर विचार विमर्श किया गया। प्रधानो द्वारा ब्लाक की कार्य शैली पर प्रश्न चिन्ह लगाये प्रधानो ने बताया कि प्रधानो द्वारा कराये गये कार्यो का भुगतान सचिवो द्वारा नही कराया जा रहा है। वो पैसे की माग कर रहे । 50 प्रतिशत मुझे दो तभी भुगतान कराया जायेगा। जो सचिव 5 बर्ष से अधिक एक ही ब्लाक मे कार्यरत है वो घाघ किस्म के हो गये है विना पैसा लिये काम नही कर रहे है।ऐसे सचिवो को तत्काल प्रभाव से दुसरे ब्लाक मे ट्रांसफर कर देना अति आवस्यक हो गया है।इनकी धाधली से विकाश कार्य प्रभावित हो रहे है। वही दुसरी ओर सफाई कर्मीयो की खराव कार्य शैली से को कई प्रधानो ने आपत्तिजनक बताया ।सफाई कर्मी महिनो ग्राम पंचायतो मे सफाई करने नही आता पूछने पर अधिकांश यही कहिते है की हमारी ड्यूटी डी पी आर ओ , वी डी ओ , विधायक , सांसद के ओफिसो मे लगाई जा रही है। इस कारण ग्रामो की सफाई का कार्य नही हो पा रहा है।शासन को संज्ञान लेते हुये उक्त प्रकरणो मे तुरंत कार्यवाही की जानी चाहिये। जिन पंचायतो मे गौशाला चल रही है उन्होने बताया कि मह्गाई के इस दौर मे एक गाय 24 घण्टे का खर्चा120/ का आता है जवकि शासन से केवल 30 /_ ही प्रति गाय दिया जाना है जो काफ़ी कम है।और समय से भुगतान किया जाये 3 माह से भुगतान नही होने के कारण प्रधान गौसाला चलाने मे बहुत परे शान है प्रधानो ने शासन भुगतान शीघ्र कराये जाने की मांग की है।प्रदेश अध्यक्ष पान्डे जी ने प्रधानो की समस्याओ को सुना और आश्वासन दिया कि शीघ्र ही इन सभी समस्याओ से डायरेक्टर पंचायतीराज, कमिशनर, और जिलाधिकरी को पत्र द्वारा अवगत करायेगे ।कार्यवाही ना होने पर 5 मई से सुरु होने बाले विधान सभा सत्र मे भी प्रधानो की समस्याओ और प्रशासनिक मसिनरी द्वारा हो रहे प्रधानो के उत्पीडन का प्रकरण उजागर किया जायेगा ताकि भृष्ठ अधिकारी और कर्मचारियो पर शीघ्र कार्यवाही हो सके। इसी क्रम मे प्रधानो को सम्बोधित करते हुये डा राजेश सिंह चौहान जिला प्रवक्ता प्रधान संगठन इटावा ने कहा प्रधान पेयजल ब्यवस्था पर विशेष ध्यान दे पड रही भीषण गर्मी मे जनता किसी प्रकार से परेशान ना हो सके ।इसी के साथ समय समय पर गाव मे स्वास्थ्य केम्प लगवाए । शासन की हर सुविधा का लाभ ग्राम वासियो को मिल सके ऐसे अवसर ना गमाये ।तथा कर्तव्यनिष्ठ्ता ,ईमानदारी और सिस्टम से कार्य करे।फिर भी कोई अधिकारी आपको परेशान करे तो उसकी सिकायत ससन्को करते हुये संगठन के पटल पर जरुर रखे जिससे भृष्ट अधिकारियो पर कार्यवाही कराई जा सके। इस अबसर पर लेजम सिंह, आशादेवी,बबिता देवी, जग्दीस कठेरिया, प्रभाकात, ऋतुप्रिया, रजबीर सिंह, शलिनी, इन्द्रपाल सिंह, कृपा शंकर, रामलाल सोनू यादव विकास बाबू विमल कुमार सरला देवी महेन्द्र कुमार, राज कुमार, प्रदीप ब्रजराज सिंह लक्ष्मी देवी , श्याम बाबू संगीता देवी आदि प्रधान उपस्थित रहे।

इटावा, *दो बाइकों की आपस में हुई टक्कर से युवक की हुई मौत*

इटावा,

*दो बाइकों की आपस में हुई टक्कर से युवक की हुई मौत*

इटावा फर्रुखाबाद फाटक के समीप गुरु तेग बहादुर ओवर ब्रिज पर दो मोटरसाइकिल की आपस में टक्कर होने से गांधीनगर निवासी ऋषभ चौरसिया पुत्र विपिन चौरसिया उम्र लगभग 25 वर्ष की हुई मौत, आपको बता दें कि दो बाइक सवार ओवर ब्रिज पर आमने सामने से आ रहे थे

*दोनों बाइकों की आपस में टक्कर लगने से दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय लोगों के सूचना पर पुलिस ने आकर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने गांधीनगर निवासी ऋषभ चौरसिया को मृत घोषित कर दिया वही दूसरे घायल रितिक राजपूत पुत्र इलम सिंह राजपूत निवासी छोटी फूफई थाना इकदिल का उपचार किया गया।*

इटावा, विमला यादव बनी महिला व्यापार मंडल की प्रदेश संगठन मंत्री

रोस्टर के अनरूप विधुत आपूर्ति न होने से व्यापारियों का हो रहा है नुकसान : विमला यादव

विमला यादव बनी महिला व्यापार मंडल की प्रदेश संगठन मंत्री

इटावा। वरिष्ठ व्यापारी नेत्री एवं प्रतिष्ठित व्यवसायी विमला यादव को उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उत्तर प्रदेश महिला संग़ठन का प्रदेश संगठन मंत्री नियुक्त किया गया। प्रान्तीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल द्रारा प्रेषित मनोनयन पत्र जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित, जिला महामंत्री आकाशदीप जैन बेटू एवं महिला जिलाध्यक्ष अंजू यादव ने शहर के महाप्रभु कृपा रेस्टोरेंट में विमला यादव को देते हुये बताया व्यापारी हित में किये हुये कार्यो को देखते हुये प्रान्तीय अध्यक्ष ने प्रदेश महिला संग़ठन मंत्री मनोनीत किया है। नव नियुक्त प्रदेश संगठन मंत्री विमला यादव ने कहा प्रदेश भर में जारी बेहिसाब विद्युत कटौती से महिलाओं द्रारा चलाये जा रहे लघु एवं कुटीर उधोग प्रभावित हो रहे हैं, उन्होंने शासन द्वारा जारी रोस्टर के अनुरूप विद्युत आपूर्ति किये जाने की मांग करते हुये कहा अघोषित विद्युत कटौती किये जाने से आम जनता को इतनी भीषण गर्मी में रहना दूभर हो गया है, रात में कई घण्टों तक बिजली ना आने से इन्वर्टर बोल जाते हैं और पूरी रात जागकर हाथ के पंखों को हिलाकर काटनी पड़ रही है और रात में ना सोने से दिन में कार्य व्यवसाय करने की शक्ति नहीं बच रही जिससे लोगों के काम धन्धे चौपट होते जा रहे हैं। कार्यक्रम में व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने महिला प्रदेश संग़ठन मंत्री का माला पटका पहनाकर स्वागत करते हुये कहा महिलाओं पर किसी भी प्रकार का अत्याचार बर्दास्त नही किया जायेगा। स्वागत कार्यक्रम में जिला कोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी, शहर अध्यक्ष रजत जैन, महिला शहर अध्यक्ष किरन सोनी, युवा जिलाध्यक्ष पावेन्द्र शर्मा, अनिता शर्मा, रीना जैन, कमलेश जैन, रेनू शुक्ला, सीमा श्रीवास्तव, सरदार मनदीप सिंह, संजय वर्मा, सर्वेश जोशी, शिवा सोनी, विवेक यादव, दीपू कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।

*इटावा: पूर्व विधानसभा प्रत्याशी जसवंतनगर  सपा नेता मनीष यादव पतरे को जान से मारने की मिली धमकी

*इटावा: पूर्व विधानसभा प्रत्याशी जसवंतनगर  सपा नेता मनीष यादव पतरे को जान से मारने की मिली धमकी

भाजपा के टिकिट पर जसवंतनगर सीट से विधानसभा चुनाव लड़ चुके मनीष यादव पतरे वर्तमान में सपा नेता है

मनीष यादव पतरे ने अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन और एसएसपी इटावा को दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि इंटरनेट काल के जरिये अलग अलग नंबरों से अभद्र भाषा का प्रयोग कर जान से मारने की धमकी दी जा रही है और व्हाट्सएप पर अभद्र मैसिज किये जा रहे है

मनीष यादव पतरे ने बताया कि उनके प्रार्थना पत्र पर एडीजी कानपुर जोन और एसएसपी इटावा ने जांच के आदेश दे दिए है

औरैया, फांसी के फंदे पर झूलता मिला युवक का शव हत्या का आरोप*

*औरैया, फांसी के फंदे पर झूलता मिला युवक का शव हत्या का आरोप*

*गुलाब सिंह फार्मेसी कॉलेज में बी फार्मा का छात्र है मृतक युवक*

*औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के ग्राम द्वारकापुर निवासी एक युवक शुक्रवार की रात अपने खेतों की रखवाली करने के लिए गया था। सुबह टहलने के लिए निकले ग्रामीणों ने उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में एक आम के पेड़ पर लटकता हुआ देखा। जिसकी सूचना परिजनों को दी गई। परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंच गये। जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा जांच पड़ताल ने जुट गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों में कोहराम मचा हुआ था। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम द्वारिकापुर निवासी रत्नेश कुमार उम्र करीब 22 वर्ष पुत्र हरि सिंह जोकि गुलाब सिंह फार्मेसी कॉलेज में बी फार्मा की पढ़ाई कर रहा है। शुक्रवार की रात वह गांव के बाहर खेतों पर रखवाली करने के लिए गया था। रात के समय खाना खाने के बाद वह खेतों पर बने मचान पर सो गया। शनिवार की सुबह जब ग्रामीण मॉर्निंग वाकिंग के लिए निकले, उसी समय उन्होंने एक युवक का शव आम के पेड़ पर संदिग्ध परिस्थितियों में रस्सी के सहारे लटकता हुआ देखा , तथा शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी। जिस पर परिजन व ग्रामीण बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गये, जहां पर परिजनों ने उसकी शिनाख्त रत्नेश कुमार के नाम से की है। घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दूरभाष के माध्यम से दी गई। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई, और जांच-पड़ताल में जुट गई। पुलिस ने मृतक के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा। सूचना पर फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची , और नमूने लिए। परिजनों ने हत्या कर शव को फांसी के फंदे पर लटाये जाने का आरोप लगाया है। बताया जाता है कि मृतक रत्नेश चार भाई हैं , तथा उसके पिता एलआईसी में अभिकर्ता का काम करते हैं। परिजनों ने हत्या के आरोप के साथ गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की है। कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह चिचौली भेज दिया। इस संबंध में कोतवाल का कहना है कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत का स्पष्ट कारण मालूम हो सकेगा। फिलहाल सभी बिंदुओं पर गहन जांच-पड़ताल की जा रही है। परिजनों में करुण-क्रंदन गूंज रहा था। इसके अलावा मृतक रत्नेश की मौत के बाद सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। फिर भी मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि युवक घर से ट्यूबवेल पर जाने की कहकर निकला था और उसका मोबाइल भी चालू था। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की जानकारी हो सकेगी।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया,जनता की शिकायतों का किया जाए समयबद्ध निस्तारण – डीएम

औरैया,जनता की शिकायतों का किया जाए समयबद्ध निस्तारण – डीएम

डीएम ने तहसील बिधूना का किया निरीक्षण

औरैया _शनिवार को जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने तहसील बिधूना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने अभिलेखागार में जाकर राजस्व रिकार्डों का अवलोकन किया । सभी रिकार्डो को व्यवस्थित रखने के लिए आरके को निर्देशित किया। उन्होने नाजिर को तहसील परिसर में साफ-सफाई रखने एवं गन्दगी फैलाने वाले के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिया कि तहसील में आने वाले हर फरियादियों की समस्याओं को सूचीबद्ध किया जाए और उनका निराकरण भी समय सीमा के अन्दर किया जाए, ताकि फरियादियों को अपनी समस्याओं को लेकर तहसील मुख्यालयों का चक्कर न लगाना पड़े। तहसील में खतौनी प्राप्ति के लिए आये किसानों को निर्धारित शुल्क लेकर खतौनी उपलब्ध कराना जाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी न्यायालय, तहसीलदार न्यायालय पर लम्बित वादों की भी समीक्षा की तथा निराकरण का निर्देश दिया। उन्होने तहसीलदार को निर्देश दिये कि वह समय समय पर अभिलेखों की जांच करते रहे और सप्ताह में एक बार शिकायतों के निस्तारण की जांच करते रहें। उन्होने कहा कि सभी लेखपालों को निर्देश दिये जाये कि वे समय से शिकायतों एवं पत्रावलियों का निस्तारण करते रहें। उन्होने एसडीएम को निर्देश दिये कि मृतक कर्मी इन्द्रेश के समस्त अभिलेख पूर्ण करके उनके परिजनों को सहायता राशि दी जाये। उन्होने मृतक कर्मी के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी। उन्होने सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिये कि वह अपने पदीय दायित्व का निर्वहन करें
ए, के,सिंह सवाददाता जनपद औरैया

औरैया,ग्राम पंचायत केशमपुर पसईपुर का वाटर कूलर बना कबाड़

औरैया,ग्राम पंचायत केशमपुर पसईपुर का वाटर कूलर बना कबाड़

एक साल से नहीं कराई गयी वाटर कूलर की मरम्मत

औरैया।- ब्लॉक भाग्यनगर के अंतर्गत पंचायत केशमपुर पसई में वाटर कूलर सफेद हाथी बना खड़ा है। जिसे एक साल से खराब पड़े वाटर कूलर को सही कराना मुनासिव नही समझा गया। तथा मरम्मत न होने के कारण वाटर कूलर को खोलकर एक साइड में रख दिया गया। और प्रधान के द्वारा ग्रामीणों से एक हफ्ते का वादा कर आज एक महीना हो जाने पर भी वाटर कूलर को नहीं सुधराया गया। जिसको लेकर ग्रामीणों ने एकत्रित होकर जिले के आला अधिकारियों से गुहार लगाई। ऐसी तिलमिलाती हुई लू में आने जाने वाले राहगीरों व ग्रामीणों को ठंडे पानी की सुविधा ना होने के कारण ग्रामीणों में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही हैं। लेकिन ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव ने वाटर कूलर के प्रति ध्यान नही दिया। केशमपुर पसईपुर गम्भीर परिस्थितियों में ठंडे पानी की एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रहा है तो वहीं आम आदमी एवं राहगीर को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एवं ग्राम पंचायत केशमपुर पसईपुर में वाटर कूलर को कबाड़ बनाकर साइड में रख कर नया कारनामा किया गया। प्रधान और मंत्री के द्वारा जिसको लेकर ब्लाक भाग्यनगर तथा जिला प्रशासन के आलाधिकारी बने बैठे मूक दर्शक। एवं सरकार की योजनाओं को पलीता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। जहां पर आश्रम के महंत जी का कहना है की आश्रम पर दूर-दूर से महात्माओं का आना जाना हर समय बना रहता है और राहगीर भी यहां आश्रम पर रुककर ठंडे पानी पीने की चेष्टा रखते हैं। लेकिन ग्राम प्रधान तथा पंचायत सेक्ट्री वाटर कूलर को नहीं सुधरवाने की एक कसम सी खा कर बैठे हैं। कि हमे नहीं सुधारना हैं चाहे कुछ भी हो जाय। जिससे आमजन व आश्रम के महंत जनों को ठंडे पानी के लिए इधर उधर भटकने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। और इस दहगती हुई लू में गला सूखने के कारण महात्माओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तथा पानी की किल्लत से कबीर विज्ञान आश्रम के महंत अखंडा दास महाराज जी बंसीलाल, नाथूराम, रतन दास, अमर सिंह, कैलाश, इंदल, कमलेश कुमार मिस्त्री, आदि संतो ने ठंडे पानी के लिए कई बार प्रधान को अवगत कराया लेकिन प्रधान व सचिव के द्वारा कोई सुनवाई नहीं की गयी। जिससे महन्तजनों व ग्रामीणों सचिव व प्रधान से तंग होकर उच्चाधिकारियो से वाटर कूलर सही कराये जाने की मांग की है
ए, के,सिंह सवाददाता जनपद औरैया

औरैया,दरोगा का शव घर आते ही मचा कोहराम

औरैया,दरोगा का शव घर आते ही मचा कोहराम

रुरुगंज,औरैया कोतवाली क्षेत्र के बिधूना ब्लाक के गांव बीरा ऊसर निवासी राम गोपाल यादव उत्तराखंड में पुलिस उपनिरीक्षक के पद पर तैनात थे। बीमारी के चलते बीती रात्रि उपचार के दौरान आगरा से दिल्ली ले जाते समय रास्ते में उनका निधन हो गया था। बिधूना क्षेत्र के गांव बीरा ऊसर निवासी राम गोपाल यादव पुलिस में उपनिरीक्षक के पद पर तैनात थे। प्रदेश विभाजन के समय वह उत्तराखंड में चले गये थे। वर्तमान में हरिद्वार में तैनात थे। कुछ समय से वह बीमार चल रहे थे। जिसके कारण उनका निधन हो गया। उनका शव घर आते ही परिजनों में कोहराम मच गया।


उपनिरीक्षक राम गोपाल यादव पिछली कई सालों से केंसर पीड़ित थे। उनका ऑपरेशन भी हो चुका था। किन्तु पिछले 15 दिन से अस्वस्थ्य चलने के कारण आगरा के एक अस्पताल में उपचार चल रहा था। विगत दिवस अचानक हालत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली के लिए रेफर किया गया था। दिल्ली ले जाते समय बीती रात्रि रास्ते में उनका निधन हो गया था। उपनिरीक्षक का निधन हो जाने पर उनका शव पैत्रक गांव बीरा ऊसर लाया गया। शव के गांव आते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी समेत बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। जहां पर परिजनों की मांग पर पुलिस ने उनका पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद देर सायं गांव में ही उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान पुलिस गारद ने उन्हें अंतिम सलामी दी।
ए, के,सिंह सवाददाता जनपद औरैया

औरैया, राम वनवास की कथा सुनकर दर्शक हुए भावुक

*औरैया, राम वनवास की कथा सुनकर दर्शक हुए भावुक*

*दिबियापुर,औरैया।* राम वनवास की कथा सुनकर दर्शक भावुक हुए। राम, लक्ष्मण और सीता के वनगमन कथा सुनाई। इस दौरान राजा दशरथ सहित पूरी अयोध्या नगरी के दु:खी होने की लीला के मंचन पर दर्शक भी भावुक हो गए। बाबा परमहंस गुरु सेवा (दल) समिति द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा एवं श्रीराम कथा में रात्रि कालीन बेला में राम वनवास की कथा परम् पूज्य आचार्य केशवम् अवस्थी महाराज ने अपने श्री मुखारविंद से श्रवण कराई। अयोध्या राजमहल में जैसे ही राम के राज्याभिषेक की घोषणा राजा दशरथ द्वारा की जाती है। उसी के साथ मंथरा का कुचक्र शुरू हो जाता है। कैकई द्वारा दशरथ से दो वर मांगे जाने पर राजा दशरथ दुखी मन से राम को वनवास और भरत को राजगद्दी सौंप देते हैं। जिसके बाद राम, लक्ष्मण और सीता 14 वर्षों के लिए वन गमन करते हैं।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता