Monday , October 28 2024

Editor

औरैया, अब छाया ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस के रूप मनेगा वीएचएनडी*

*औरैया, अब छाया ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस के रूप मनेगा वीएचएनडी*

*अपर मुख्य सचिव के दिशा-निर्देश के बाद तैयारियां हुई तेज*

*औरैया।* जनपद में प्रत्येक बुधवार व शनिवार को मनाया जाने वाला ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस (वीएचएनडी) अब छाया ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस के रूप में मनाया जाएगा। अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने परिवार कल्याण विभाग के महानिदेशक सहित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक व प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों व मुख्य चिकित्साधिकारियों को पत्र लिखकर इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि छाया गोली एक नॉन हार्मोनल दवा है। महिलाएं इसका प्रयोग गर्भ निरोध के लिए करती हैं। महिलाओं के स्वास्थ्य पर इसका कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता है। जनसंख्या स्थिरीकरण एवं परिवार नियोजन कार्यक्रम को लोकप्रिय बनाने के लिए टीकाकरण, पोषण एवं परिवार नियोजन के सभी साधनों के प्रति लोगों को जानकारी देकर उनके उपयोग पर बल देने के उद्देश्य से प्रत्येक बुधवार व शनिवार को मनाए जाने वाले ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस में अब गर्भ निरोधक छाया गोली को जोड़ते हुए इसे छाया ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस के रूप में मनाया जाएगा। एएनएम, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के सहयोग से आयोजित होने वाला ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस (वीएचएनडी) स्वास्थ्य उपकेंद्रों, आंगनबाड़ी केंद्रों, स्कूल, सार्वजनिक भवनों आदि पर मनाया जाता है। हर माह के पहले बुधवार को स्वास्थ्य उपकेंद्र पर यह आयोजन किया जाता है। इसके अलावा अन्य आयोजन रोस्टर के अनुसार होते हैं।वीएचएनडी पर मिलती हैं यह सेवाएं जनपदीय परिवार नियोजन विशेषज्ञ ने बताया कि वीएचएनडी पर गर्भवती और धात्री महिलाओं को परिवार नियोजन की सेवाएं दी जाती हैं। गर्भवती और दो साल तक की उम्र के बच्चों का टीकाकरण किया जाता है। दस से 19 साल तक की आयुवर्ग के किशोर-किशोरियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्कतानुसार कैल्शियम और आॅयरन की गोलियां दी जाती हैं। गर्भवती का वजन करने के साथ ही उनके गर्भ की जांच, ब्लड प्रेशर और गर्भस्थ शिशु के स्वास्थ्य की जांच एएनएम द्वारा की जाती है। बच्चों का वजन कर उन्हें पोषाहार वितरित किया जाता है। कुपोषित और अति कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र के लिए रेफर किया जाता है। किसी गर्भवती या धात्री को यदि जरूरत होती है तो उन्हें भी सीएचसी अथवा जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया जाता है।क्या कहते हैं सीएमओ सीएमओ डॉ. अर्चना श्रीवास्तव का कहना है कि अपर मुख्य सचिव का पत्र मिला है। पत्र के माध्यम से दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुरूप तैयारियां तेज कर दी गई हैं। आगामी वीएचएनडी को जिले भर में छाया वीएचएनडी के रूप में मनाया जाएगा।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, अघोषित बिजली कटौती से लोग हुए बेहाल*

*औरैया, अघोषित बिजली कटौती से लोग हुए बेहाल*

*कंचौसी,औरैया।* गर्मी में बिजली की अघोषित कटौती होने से लोगों का हाल बेहाल हो गया है। कस्बे के राजेन्द्र यादव, अवनीश पोरवाल, शिवम पांडेय, नंदू शर्मा , शैलेश अवस्थी, मोनू चौहान , राहुल तिवारी आदि ने बताया असेनी पावर हाउस से सम्बद्ध नौगंवा फीडर कि बिजली विभाग की ओर से बिजली की अघोषित कटौती की जा रही है। उन्होंने बताया कि 12 से 14 घंटों तक कटौती की जा रही है, जिससे लोग काफी परेशानी में हैं।बिजली कटौती से लोगो को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। लोगों के इनवर्टर तक जवाब दे रहे हैं। बिजली कटौती से रात्रि में लोगो की नींद गायब हो रही है। सुबह हो या दिन बिजली की कटौती से हर वक्त लोग जूझ रहे हैं। शाम के समय के हालत और बदतर है। इस संबंध में असेनी एसडीओ अनुराग पांडेय ने बताया विभाग की ओर से दो घंटे सुबह और दो घंटे शाम को कट किया जाता है। इस बीच जब दोपहर को फीडर के ओवरलोड होने पर कटौती की जाती है, जबकि अन्य कटौती ग्रिड से की जा रही है। जल्द ही बिजली सुचारू रूप से मिलेगी।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, सड़क निर्माण में माल कम गोलमाल ज्यादा आखिर बचे कैसे सडकें?*

*औरैया, सड़क निर्माण में माल कम गोलमाल ज्यादा आखिर बचे कैसे सडकें?*

*बिधूना क्षेत्र की कई जर्जर ऊबडखाबड सड़कें दे रही दुर्घटनाओं को दावत*

*बिधूना,औरैया।* बिधूना क्षेत्र की कई सड़कों के निर्माण में माल कम गोलमाल ज्यादा होने से अधिकांश सड़कें बनते ही जर्जर ऊबड खाबड हो जाती है, जिससे इन बेतरतीब ढंग की सड़कों पर बने वाले खतरनाक गड्ढे आए दिन दुर्घटनाओं को खुलेआम दावत देते नजर आते हैं। पीड़ित लोगों की तमाम शिकायतों के बावजूद सड़क की मरम्मत की कौन कहे खतरनाक गड्ढे भरवाने की भी संबंधित अधिकारी जहमत नहीं उठा रहे हैं, जिससे लोगों में आक्रोश है।
इन दिनों बिधूना तहसील क्षेत्र के सराय प्रथम, चपोरा मार्ग रुरुगंज, कुसमरा मार्ग रुरुगंज, रुरुकला मार्ग, नौंगवां, असजना मार्ग कुदरकोट, एरवाकटरा, कमलपुर नहर मार्ग से गपचरियापुर मार्ग, बिधूना , चंदरपुर , बहादुरपुर मार्ग बिधूना, लुधपुरा व हमीरपुर मार्ग आदि मार्ग बेहद जर्जर खस्ताहाल हालत में है। इन सड़कों पर जगह-जगह बने बेतरतीब ढंग के खतरनाक गड्ढे दुर्घटनाओं को खुली दावत देते नजर आ रहे हैं। आए दिन खतरनाक गड्ढों में फंस कर वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से लोग घायल हो रहे हैं। अधिकांश सड़कों के बनते ही खराब हो जाने का प्रमुख कारण इन सड़कों के निर्माण में निर्माण सामग्री कम डाले जाने और गोलमाल अधिक किए जाने के साथ घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया जाना माना जा रहा है। सड़कों की दुर्दशा के चलते इन पर वाहनों को रेंग रेंग कर चलने को मजबूर होना पड़ता है। सड़कों की दुर्दशा से परेशान लोगों द्वारा कई बार क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों व जिला प्रशासन से शिकायतें की जा चुकी है, लेकिन आज तक किसी के कानों पर जूं नहीं रेंगी है। जिससे ग्रामीणों में भारी नाराजगी है। दीपू प्रजापति , हर्ष प्रताप सिंह आदि क्षेत्रीय जागरूक लोगों ने मुख्यमंत्री व लोक निर्माण मंत्री को भेजे शिकायती पत्रों में उक्त जर्जर सड़कों की जांच करा कर जल्द सड़कों की बदहाली दूर कराने की मांग की है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा संपन्न*

*औरैया, नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा संपन्न*

*300 में से 197 विद्यार्थियों ने वैदिक इंटर कालेज में दिया पेपर*

*दिबियापुर,औरैया।* नगर के वैदिक इंटर कालेज में शनिवार को जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा सम्पन्न हुई। प्रवेश परीक्षा के लिए कुल पंजीकृत 300 में से 197 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। जबकि 103 ने परीक्षा छोड़ दी। विद्यालय की प्रधानाचार्या विजय लक्ष्मी ने बताया कि वैदिक इंटर कालेज में शनिवार को जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा हुई है। आगे बताया कि नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश लेने के लिए प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 300 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिनको बैठाने के लिए 25 कक्षों में सीट प्लान बनाया गया था। बताया कि कुल पंजीकृत परीक्षार्थियों में 197 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। जबकि 103 बच्चों ने परीक्षा छोड़ दी। उन्होंने बताया कि नवोदय की प्रवेश परीक्षा कैमरे की निगरानी में सम्पन्न कराई गयी है। प्रवेश परीक्षा विद्यालय के प्रधानाचार्य के अलावा विद्यालय के सेंटर लेवल अधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी सहार की देखरेख में सम्पन्न हुई है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

लखनऊ-* *भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन में योगी सरकार-*

लखनऊ-*

*भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन में योगी सरकार-*

प्रयागराज के सहायक नगर आयुक्त राजकुमार गुप्ता निलंबित

अधिशासी अधिकारी समेत छह अफसरों को आरोपपत्र

प्रयागराज के सहायक नगर आयुक्त को निलंबित के साथ अनुशासनिक कार्रवाई

संभल में तैनाती के दौरान वाहनों के क्रय पंजीयन में अनियमितता का आरोप

छह अन्य निकायों के अधिशासी अधिकारियों को आरोपपत्र

वित्तीय अनियमितता, कार्यों में लापरवाही, मानक विरुद्ध निर्माण समेत कई आरोप

अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद जलाली, अलीगढ़ राजकुमार पर अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत, बहुआ, फतेहपुर रहने के दौरा बरातघर के नवीनीकरण में अनियमितता का आरोप

अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत, कदौरा जिला जालौन सुनील कुमार सिंह पर कान्हा गोशाला प्रबंधन में लापरवाही बरतने का आरोप

अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद टांडा राम पूजन श्रीवास्तव पर आरोप उन्नाव में कार्यरत रहने के दौरान स्वच्छ भारत मिशन में अनुबंधित फर्म की ओर से अनियमितता की गई

4–अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत धौर, टांडा, जिला बरेली देवेंद्र प्रताप गौतम पर निर्माण कार्यों में खराब गुणवत्ता की शिकायत है

*अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गोहाणउ जिला हमीरपुर दीपालिका यादव पर आरोप है* कि अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बिधूना (औरैया) कार्यकाल के दौरान ठेकेदारों से भुगतान धनराशि से 35 प्रतिशत कम का कार्य कराया

*अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कदौरा, जालौन सुनील कुमार सिंह पर आरोप है कि अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत, बिधूना (औरैया)* के कार्यकाल के दौरान ठेकेदारों से भुगतान धनराशि से 35 प्रतिशत कम धनराशि का कार्य कराया गया।

इटावा *सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों को हटवाने के लिए चकरनगर तहसील प्रशासन ने कमर कसी*

इटावा *सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों को हटवाने के लिए चकरनगर तहसील प्रशासन ने कमर कसी*

चकरनगर /इटावा।तहसीलदार चकरनगर मोनालिसा जौहरी राजस्व टीम को लेकर ग्राम पंचायत चकरनगर का मजरा नगला महानंद पहुँच गयी वहां पर वन विभाग की सरकारी जमीन लगभग 15 बीघा पर धर्म सिंह पुत्र महाराज सिंह व विपिन पुत्र धर्म सिंह द्वारा किये गए अवैध कब्जे को जे.सी.वी. के माध्यम से कब्जामुक्त करा दिया।

उपलब्ध जानकारी के अनुसार तहसीलदार चकरनगर मोनालिसा जौहरी ने ग्राम पंचायत चकरनगर के मजरा नगला महानंद में वन विभाग की जमीन पर उपरोक्त 2 लोगों के द्वारा अवैध कब्जा किए जाने की सूचना मिली थी जिस पर तहसीलदार चकरनगर श्रीमती मौला मोलिसा जौहरी ने मौके पर जाकर स्थित का मूल्यांकन कर जमीन को कब्जे से मुक्त करा दिया तहसील प्रशासन ने यह भी बताया कि सरकारी जमीन पर जहां भी अवैध कब्जा हाय उन्हें कब्जों से मुक्त कराया जाएगा इस व्यवस्था में किसी की कोई भी दखलअंदाजी बिल्कुल वर्दाश्त नही की जाएगी। यदि कोई सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करेगा तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। आगे भी इसी तरह सरकारी भूमि का सत्यापन कराया जायेगा।

इटावा *सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों को हटवाने के लिए चकरनगर तहसील प्रशासन ने कमर कसी*

इटावा *सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों को हटवाने के लिए चकरनगर तहसील प्रशासन ने कमर कसी*

चकरनगर /इटावा।तहसीलदार चकरनगर मोनालिसा जौहरी राजस्व टीम को लेकर ग्राम पंचायत चकरनगर का मजरा नगला महानंद पहुँच गयी वहां पर वन विभाग की सरकारी जमीन लगभग 15 बीघा पर धर्म सिंह पुत्र महाराज सिंह व विपिन पुत्र धर्म सिंह द्वारा किये गए अवैध कब्जे को जे.सी.वी. के माध्यम से कब्जामुक्त करा दिया।

 

उपलब्ध जानकारी के अनुसार तहसीलदार चकरनगर मोनालिसा जौहरी ने ग्राम पंचायत चकरनगर के मजरा नगला महानंद में वन विभाग की जमीन पर उपरोक्त 2 लोगों के द्वारा अवैध कब्जा किए जाने की सूचना मिली थी जिस पर तहसीलदार चकरनगर श्रीमती मौला मोलिसा जौहरी ने मौके पर जाकर स्थित का मूल्यांकन कर जमीन को कब्जे से मुक्त करा दिया तहसील प्रशासन ने यह भी बताया कि सरकारी जमीन पर जहां भी अवैध कब्जा हाय उन्हें कब्जों से मुक्त कराया जाएगा इस व्यवस्था में किसी की कोई भी दखलअंदाजी बिल्कुल वर्दाश्त नही की जाएगी। यदि कोई सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करेगा तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। आगे भी इसी तरह सरकारी भूमि का सत्यापन कराया जायेगा।

औरैया,पति को दूसरी महिला के साथ पत्नी व उसके परिजनों ने कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया

औरैया,पति को दूसरी महिला के साथ पत्नी व उसके परिजनों ने कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया

औरैया सदर कोतवाली क्षेत्र के तिलक नगर में किराये पर कमरा ले कर दूसरी महिला के साथ रह रहे पति पति को पत्नी व उसके परिजनों ने पुलिस के सुपुर्द किया है,
पीड़ित शिवानी ने बताया है कि उसके पिता की बचपन में ही मृत्यु हो चुकी जबकि माँ मानसिक रूप से बिक्षिप्त है, वह अपने मामा मामी के गाँव भूरेपुरे कला थाना अजीतमल जिला औरैया में रहती है वहीं 2020 में औरैया नगर के रूहाई मुहल्ला के निवासी गौरव राठौर के साथ हुई थी, शिवानी बताया कि मामा अपनी समर्थ के अनुसार दान दहेज देकर मेरी शादी की थी, जिसके बाद भी शिवानी का पति संतुष्ट नहीं था, शादी होनें के बाद से ही शिवानी को तरह तरह की यातनायें देकर प्रताड़ित करता रहा है, कई बार पति की प्रताड़ना से क्षुब्द होकर शिवानी ने अपने मामा को बताया तो मामा ने क्षेत्रीय पुलिस महिला थाना आदि कई जगह शिकायतें भी कीं परन्तु कोई कार्यवाही न होनें पर शिवानी स्वयं मन मारकर अपना समय काटने पर मजबूर हो गई,
जहाँ पर एक ओर योगी आदित्यनाथ जी द्वारा महिला शसक्ति करण अभियान चलाना उन्हें सम्मानित करना एवं प्रोजेक्ट नई किरण की पहल सब के सब हव हवाई साबित हुये, घटना दिनांक 27 अप्रैल की है शिवानी अपने ससुराल रूहाई मोहल्ला में थीं तभी किसी ने बताया कि उसका पति गौरव राठौर किसी अन्य महिला के साथ तिलकनगर में किराये के कमरा लेकर रह रहा है शिवानी को सूचना मिलते ही उसने अपने मामा को बताया तभी मामा को साथ लेकर शिवानी मौके पर पहुंची तो देखा उसका पति गौरव किसी अन्य महिला के साथ मिला जिसको शिवानी ने मोहल्ला वासियों की मद्त से शिवानी ने अपने पति एवं अज्ञात महिला को कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर लिखित शिकायत देते हुये दोनों के बिरुद्ध कार्यवाही करने की गुहार लगाई है फिलहाल खबर लिखे जाने तक पुलिस की ओर से किसी प्रकार की कोई कार्यवाही होनें की सूचना नहीं मिली है

ए, के,सिंह सवाददाता जनपद औरैया

जसवंतनगर । मिशन शक्ति परियोजना के तहत जिला प्रोबेशन कार्यालय के तत्वाधान में ब्लॉक सभागार में हुई चर्चा

जसवंतनगर । मिशन शक्ति परियोजना के तहत जिला प्रोबेशन कार्यालय के तत्वाधान में ब्लॉक सभागार में स्वाबलंबन कैंप की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर चर्चा की गई।

इस बैठक के दौरान प्रोबेशन कार्यालय से आये अजीत दुबे एवं मोहम्मद वसीम द्वारा उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ती एवं समूह की महिलाओं को मिशन शक्ति के तहत विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना एवं उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं बैंक कारेस्पोंडेंट सखी, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना , मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना आदि के संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए इन योजनाओं को प्रत्येक परिवार तक पहुंचाने की अपेक्षा की गई।

कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी की मुख्य सेविका श्रीमती रमाकांती यादव, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर शशांक त्रिपाठी, असिस्टेंट ब्लॉक कोऑर्डिनेटर संदीप शर्मा के द्वारा भी सरकार द्वारा महिलाओं के व्यापक हित में चलाए जा रहे कार्यक्रमों के विषय में उपयोगी जानकारी से अवगत कराया गया।

 

जसवंतनगर।  ब्राह्मण स्वाभिमान समिति के तत्वावधान में थाना कोतवाली जसवंतनगर के अधिकारियों को किया सम्मानित

जसवंतनगर।  ब्राह्मण स्वाभिमान समिति के तत्वावधान में थाना कोतवाली जसवंतनगर पहुंचकर  13 अप्रैल को  भोगनीपुर नहर में   भतौरा के पास मिली 16 वर्षीया किशोरी ‘मुस्कान’ की  लाश की घटना का राजफाश करने के लिए थाना प्रभारी जसवंतनगर रण बहादुर सिंह, कस्बा चौकी इंचार्ज नागेंद्र सिंह और उपनिरीक्षक कपिलदेव चौधरी  को आज सम्मानित किया है। उन्हें  शॉल और पुष्प मालाएं  पहनाते  शील्ड प्रदान कीं।

ज्ञातव्य है कि  मुस्कान की मौत में पुलिस ने  उसकी माँ, चाचा और चाचा के दोस्त  का हाथ होने का रहस्योद्घाटन किया था। इस किशोरी के शव को 13 अप्रैल को भतौरा के पास नहर में तैरता पाया गया था।  लाश की शिनाख्त मृतका  की मां ने स्वयं करते  घटना में दूसरों को फंसाने की नीयत से आरोप लगाया था कि उसकी बेटी को रात में सोते समय अपहरण करके  भगीरथ व शिवसागर निवासीगण अज्ञात ले गए तथा इन्होंने ही  हत्या करके नहर में फेंका है।

मां रेनू देवी पत्नी अरविन्द्र कुमार धोबी ने इन दोनों के विरुद्ध 18 अप्रैल को अपनी बेटी का अपहरण कर हत्या कर देने की तहरीर देते धारा 302, 363, 201 में थाना जसवंतनगर में मुकद्दमा भी दर्ज कराया था।

मगर थाना प्रभारी  निरीक्षक रण बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक कपिल चौधरी, करणवीर सिंह व नागेंद्र सिंह  आदि पुलिस व सर्विलांस की टीम को तफ्तीश में जो  तथ्य मिले ग्रामीणों से पूछताछ में पुलिस को अन्य तथ्य ही हाथ लगे थे  और मुस्कान की  हत्या चारित्रिक बदनामी के डर  से  उसके चाचा ब्रजेश धोबी पुत्र मनीराम, मां रेनू पत्नी अरविंदर कुमार धोबी निवासीगण कछपुरा, जसवंतनगर तथा  ब्रजेश के दोस्त दलवीर उर्फ छोटे पुत्र श्याम सिंह  जाटव निवासी नगला बेनिसाल थाना जसवंतनगर  के नाम सामने आये।

पुलिस ने घटना में इन तीनों पर हत्या का मुकद्दमा दर्ज करते हुए  इन तीनों को  गिरफ्तार किया गया। मुस्कान का मोबाइल फोन औऱ  प्रयुक्त बाइक नम्बर UP75,AH-7355  भी पुलिस को  बरामद  की।

इन पुलिस जनों को सम्मानित करने वालों में  श्री वीरेंद्र सिंह दुबे संरक्षक ,ऋषि कांत चतुर्वेदी संयोजक ,प्रदीप पांडे कोषाध्यक्ष, अमित पाठक ,डॉ अनुज मिश्रा दीपक चौधरी ,सत्येंद्र तिवारी, मनोज चौधरी ,अमित दुबे , वेद चतुर्वेदी, अन्य
ब्राह्मण स्वाभिमान समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे