Monday , October 28 2024

Editor

जसवंतनगर । मिशन शक्ति परियोजना के तहत जिला प्रोबेशन कार्यालय के तत्वाधान में ब्लॉक सभागार में हुई चर्चा

जसवंतनगर । मिशन शक्ति परियोजना के तहत जिला प्रोबेशन कार्यालय के तत्वाधान में ब्लॉक सभागार में स्वाबलंबन कैंप की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर चर्चा की गई।

इस बैठक के दौरान प्रोबेशन कार्यालय से आये अजीत दुबे एवं मोहम्मद वसीम द्वारा उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ती एवं समूह की महिलाओं को मिशन शक्ति के तहत विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना एवं उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं बैंक कारेस्पोंडेंट सखी, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना , मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना आदि के संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए इन योजनाओं को प्रत्येक परिवार तक पहुंचाने की अपेक्षा की गई।

कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी की मुख्य सेविका श्रीमती रमाकांती यादव, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर शशांक त्रिपाठी, असिस्टेंट ब्लॉक कोऑर्डिनेटर संदीप शर्मा के द्वारा भी सरकार द्वारा महिलाओं के व्यापक हित में चलाए जा रहे कार्यक्रमों के विषय में उपयोगी जानकारी से अवगत कराया गया।

 

जसवंतनगर।  ब्राह्मण स्वाभिमान समिति के तत्वावधान में थाना कोतवाली जसवंतनगर के अधिकारियों को किया सम्मानित

जसवंतनगर।  ब्राह्मण स्वाभिमान समिति के तत्वावधान में थाना कोतवाली जसवंतनगर पहुंचकर  13 अप्रैल को  भोगनीपुर नहर में   भतौरा के पास मिली 16 वर्षीया किशोरी ‘मुस्कान’ की  लाश की घटना का राजफाश करने के लिए थाना प्रभारी जसवंतनगर रण बहादुर सिंह, कस्बा चौकी इंचार्ज नागेंद्र सिंह और उपनिरीक्षक कपिलदेव चौधरी  को आज सम्मानित किया है। उन्हें  शॉल और पुष्प मालाएं  पहनाते  शील्ड प्रदान कीं।

ज्ञातव्य है कि  मुस्कान की मौत में पुलिस ने  उसकी माँ, चाचा और चाचा के दोस्त  का हाथ होने का रहस्योद्घाटन किया था। इस किशोरी के शव को 13 अप्रैल को भतौरा के पास नहर में तैरता पाया गया था।  लाश की शिनाख्त मृतका  की मां ने स्वयं करते  घटना में दूसरों को फंसाने की नीयत से आरोप लगाया था कि उसकी बेटी को रात में सोते समय अपहरण करके  भगीरथ व शिवसागर निवासीगण अज्ञात ले गए तथा इन्होंने ही  हत्या करके नहर में फेंका है।

मां रेनू देवी पत्नी अरविन्द्र कुमार धोबी ने इन दोनों के विरुद्ध 18 अप्रैल को अपनी बेटी का अपहरण कर हत्या कर देने की तहरीर देते धारा 302, 363, 201 में थाना जसवंतनगर में मुकद्दमा भी दर्ज कराया था।

मगर थाना प्रभारी  निरीक्षक रण बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक कपिल चौधरी, करणवीर सिंह व नागेंद्र सिंह  आदि पुलिस व सर्विलांस की टीम को तफ्तीश में जो  तथ्य मिले ग्रामीणों से पूछताछ में पुलिस को अन्य तथ्य ही हाथ लगे थे  और मुस्कान की  हत्या चारित्रिक बदनामी के डर  से  उसके चाचा ब्रजेश धोबी पुत्र मनीराम, मां रेनू पत्नी अरविंदर कुमार धोबी निवासीगण कछपुरा, जसवंतनगर तथा  ब्रजेश के दोस्त दलवीर उर्फ छोटे पुत्र श्याम सिंह  जाटव निवासी नगला बेनिसाल थाना जसवंतनगर  के नाम सामने आये।

पुलिस ने घटना में इन तीनों पर हत्या का मुकद्दमा दर्ज करते हुए  इन तीनों को  गिरफ्तार किया गया। मुस्कान का मोबाइल फोन औऱ  प्रयुक्त बाइक नम्बर UP75,AH-7355  भी पुलिस को  बरामद  की।

इन पुलिस जनों को सम्मानित करने वालों में  श्री वीरेंद्र सिंह दुबे संरक्षक ,ऋषि कांत चतुर्वेदी संयोजक ,प्रदीप पांडे कोषाध्यक्ष, अमित पाठक ,डॉ अनुज मिश्रा दीपक चौधरी ,सत्येंद्र तिवारी, मनोज चौधरी ,अमित दुबे , वेद चतुर्वेदी, अन्य
ब्राह्मण स्वाभिमान समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे

*भरथना नगर पालिका में सफाई कर्मियों का हंगामा*

*भरथना नगर पालिका में सफाई कर्मियों का हंगामा*

● तीन माह के रुके वेतन की मांग को लेकर भरथना ई०ओ० को सौपा ज्ञापन,

भरथना,इटावा। तीन माह से वेतन नही मिलने व फण्ड का भुगतान नही होने से खफा नगर पालिका सफाई कर्मचारियों ने प्रशासन को सम्बोधित एक ज्ञापन सौंपा है।
आपको बतादें इससे पूर्व भी दिए गए ज्ञापन की वादा पूर्व होने पर भी कोई सुनवाई नही होने से सफाई कर्मचारियों बुरी तरह आक्रोशित दिखाई दिए,जिसपर सफाई कर्मचारियों ने जमकर हंगामा किया।
शनिवार की दोपहर भरथना नगर पालिका परिषद के समस्त सफाई कर्मचारियों ने दोपहर 2 बजे पालिका परिसर में जमकर हंगामा करते हुए नारेबाजी कर आगामी 2 मई को कामबन्द सफाई बन्द कर हडताल करने का ऐलान किया है।
यह निर्णय पालिका के समस्त सफाई कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से लिया गया है।
शनिवार को भरथना नगर पालिका परिषद कार्यालय पहुंचकर पालिका में कार्यरत सफाई कर्मचारियों गुड्डी,ऊषा,संगीता,रमेश, अनिल,विनोद कुमार, श्यामकृष्ण,सोनू,गीता, अजय,देशप्रेमी रेखा, संगीता,रामऔतार, सोहिल,मिथलेश कुमारी, शिवम,राहुल सहित एक सैकडा से अधिक सफाई कर्मचारियों ने बताया कि पालिका प्रशासन ने उन्हें विगत तीन माह से वेतन नहीं दिया है,साथ ही फण्ड का भुगतान नही होने से हम समस्त कर्मचारीगण भुखमरी की कगार पर पहुंच गये हैं जिसके कारण वे सब अत्यन्त दुखी हैं। इस सम्बन्ध में समस्त सफाई कर्मचारियों ने विगत 25 अप्रैल को प्रार्थना पत्र देकर समस्त देयकों के भुगतान की माँग की गई थी। जिस पर पालिका प्रशासन ने कोई सुनवाई नहीं की और न ही उनका भुगतान किया गया। भुगतान नही होने से परेशान समस्त सफाई कर्मचारियों ने आगामी 2 मई को कामबन्द सफाई बन्द हडताल करने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर समस्त सफाई कर्मचारियों ने जिला प्रशासन को समविधित एक वार फिर चेतावनी भरे ज्ञापन भरथना नगर पालिका परिषद के ई०ओ० रामआसरे कमल को सौंपा है।

डी बीयर्स फॉरएवरमार्क के आइकन ब्राइडल कलेक्शन के साथ अपने साथी को कराएँ विशेष महसूस

30 अप्रैल 2022:बात चाहे प्यार को व्यक्त करने की हो या इसमें अटूट विश्वास दिलाने की, डी बीयर्स फॉरएवरमार्क (De Beers Forevermark) का ब्राइडल कलेक्शन आपके साथी के मन में प्यार अंकित करने और हाँ कहलवाने के सबसे सटीक माध्यमों में से एक है। नई शुरुआत के रूप में मनाए जाने वाले त्यौहार, अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर, यह ब्रांड डायमंड ज्वेलरी की अनोखी श्रृंखला प्रस्तुत कर रहा है।
कपल्स द्वारा किए जाने वाले अनमोल वादों से प्रेरित होकर, उन्हें मजबूती देते हुए डी बीयर्स फॉरएवरमार्क प्यार के प्रतीक के रूप में सगाई और शादी के लिए अद्भुत डायमंड रिंग्स की पेशकश करता है, जो हमेशा-हमेशा के लिए साथ रहने वाले कपल्स की खुशनुमा शुरुआत को चिह्नित करता है।
सचिन जैन, मैनेजिंग डायरेक्टर, डी बीयर्स इंडिया कहते हैं, “अक्षय तृतीया को भारतीय कैलेंडर में सबसे शुभ दिन का दर्जा दिया गया है। यह दिन नया काम शुरू करने और रिश्तों की शुरुआत करने वालों के लिए सौभाग्यऔरसफलता लेकर आता है। किसी विशेष दिन की याद को चिह्नित करने में डायमंड ज्वेलरी विशेष महत्व रखती है। हमें उम्मीद है कि हमारी विशेष रूप से तैयार की गई डायमंड ज्वेलरी कपल्स को विशेष महसूस कराने और साथी से हाँ कहलवाने के रूप में नई और खूबसूरत शुरुआत की प्रतीक बनेंगी और उनके दिन को यादगार बनाने में मददगार साबित होंगी।”
कपल्स के बीच रोमांच को बढ़ावा देते हुए ये ज्वेलरी एक अटूट विश्वास वाला रिश्ता कायम करने का हुनर रखती हैं। इन्हें सुंदर बनावट के साथ आज के ज़माने की पसंद को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है। डी बीयर्स फॉरएवरमार्क के डायमंड्स की सुंदरता सितारों के बीच चाँद की तरह आकर्षित करती है।
भावनात्मक और जीवन को बदल देने वाला शब्द ‘हाँ’ प्यार की सबसे सार्थक और सामयिक अनुभूति है। एक सदी से भी अधिक समय से डी बीयर्स कपल्स को एक-दूसरे के प्रति इस भावना को साझा करने में मददगार रहा है। डी बीयर्स फॉरएवरमार्क की प्रत्येक सगाई की अँगूठी उस वादे का प्रतिनिधित्व करती है, जो हर रिश्ते के लिए अद्वितीय है।
अपने नजदीकी डी बीयर्स फॉरएवरमार्क स्टोर की जानकारी के लिए https://www.forevermark.com/en-in/store-locator/ पर क्लिक करें या ऑनलाइन कलेक्शन देखने के लिए https://www.forevermark.com/en-in/diamond-rings/ पर विज़िट करें।

इटावा, गर्भवती महिलाओं,धात्रियों व बच्चों को राशन वितरित करते भाजपा नेता शरद बाजपेयी।।   

आँगनबाडी केन्द्र पर वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने राशन वितरित किया

इटावा, गर्भवती महिलाओं,धात्रियों व बच्चों को राशन वितरित करते भाजपा नेता शरद बाजपेयी।।

* चौखर कुआँ प्राथमिक विद्यालय में आँगनबाडी केन्द्र पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता एवं वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी ने राशन वितरित किया।


इटावा, चौखर कुआँ प्राथमिक विद्यालय में आँगनबाडी केन्द्र अकालगंज पर आयोजित राशन वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता एवं वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी ने गर्भवती महिलाओं, धात्रियों व बच्चों को राशन वितरित किया।

भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने राशन वितरित करते हुए कहा कि आज राशन वितरण कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं, धात्रियों व बच्चों को मिलाकर लगभग सौ से ऊपर लाभार्थियों को राशन वितरित किया है। जिसमें चना की दाल, सरसों का तेल, गेहूँ का दलिया वितरित किया है। शरद बाजपेयी ने सभीे लोगों से कुछ महत्वपूर्ण बिन्दुओं को रखते हुए आग्रह किया कि सभी लोग संतुलित भोजन लेने के साथ साथ पर्याप्त मात्रा में पानी पियें एवं पानी की बचत करें व पानी बर्बाद होने से बचाएँ। बिजली की भी बचत करें व साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें और कूडा सड़कों पर न फेंके । अपने आस-पड़ोस को स्वच्छ रखें जिससे बीमारियों के फैलने का खतरा नहीं रहेगा। शरद बाजपेयी ने कहा कि सरकार ने सभी गर्भवती महिलाओं,धात्रियों व बच्चों के लिए मुफ्त राशन की व्यवस्था की है जो बहुत ही उपयोगी है।
इस अवसर पर आँगनबाडी कार्यकत्री डिम्पी शंखवार, सहायिका शशिप्रभा सहित लाभार्थी व नगरवासी उपस्थित रहे।

इटावा **डिवाइन लाइट इण्टर कालेज में हुआ ’’निबन्ध प्रतियोगिता’’ का आयोजन**

इटावा **डिवाइन लाइट इण्टर कालेज में हुआ ’’निबन्ध प्रतियोगिता’’ का आयोजन**

इटावा, आज दिनांक 30 अप्रैल को जिला के प्रतिष्ठित विद्यालय डिवाइन लाइट पब्लिक इण्टर कालेज में ’’निबन्ध प्रतियोगिता’’ का अयोजन किया गया। विद्यालय के चैयरमैन श्री राम नरेश व प्रधानाचार्य मनोज एम एस ने सरस्वती माँ की वंदना कर प्रतियोगिता का शुभ्भारंभ किया। अपने उत्भोधन मे रामनरेश जी ने बताया की छात्र/छात्रों में लेखन शैली को सदृण बनाने में इस प्रकार की प्रतियोगिताऐं बहुत ही कारगर सिद्व होती हैं। कुशल लेखन शैली आज के समाज में एक बहुत ही आवश्यक गुण है।

प्रतियोगिता तीन वर्गाें में आयोजित की गयी। प्राइमरी, जूनियर व सीनियर वर्गों के छात्र/छात्राओं ने बढ चढकर इस प्रतियोगिता में प्रतिभागिता की। प्राइमरी वर्गं में निबन्ध का विषय ’’जल ही जीवन है’’ व जूनियर वर्ग में ’’मोबाइल फोन का शिक्षा में प्रभाव’’ तथा सीनियर वर्ग में ’’रूस यूक्रेन युद्व का विश्व पर प्रभाव’’। प्रतिभागी छात्र/छात्राओं में देवश, अंजली, स्तुती, नचीकेत आदि प्रमुख थे। प्रतियोगिता में निबन्ध लिखने का माध्यम अंग्रेजी भाषा था।

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज एम एस ने सभी प्रतिभागी छात्र/छात्राओं को बहुत शुभकामनायें दी व बताया की किसी भी प्रतियोगिता में प्रतिभागिता करना ही सबसे प्रमुख कार्य होता है। हर प्रतियोगिता हमे बहुत सी नई चीजें सीखाती है और इन प्रतियोगिताओं से ही विद्यार्थी का संपूर्ण विकास संभव होता है।

प्रतियोगिता का सफल संचालन श्री शेखर ने किया। प्रतियोगिता में निम्न शिक्षक/शिक्षिकायंे उपस्थित रहे. श्री श्रवण कुमार, श्री जयवीर सिंह, श्री राघवेन्द्र यादव, श्रीमती दीपाली, श्री सचिन, श्री विपिन, श्री निर्भय, श्री अनिल, श्री अशोक, श्री बृजेन्द्र, श्रीमती रेखा, श्रीमती सुष्मा, कु0 दिक्षा, श्रीमती प्रियंका, श्री शैलैन्द्र, श्री अरूण आदि

इटावा  डी एफ सी रेलवे ट्रेक पर इकदिल और भर्थना  के बीच खंभा संख्या 1125/26पर न्यू इकदिल  स्टेशन के पास कोयले से लदी मालगाड़ी दुर्घटना ग्रस्त* मालगाड़ी के एक दर्जन डिब्बे पलटे

इटावा न्यू भाऊपुर से कोयले से लदी मालगाड़ी खुर्जा की और जा रही थी तभी न्यू इकदिल स्टेशन से पूरब की तरफ करीब 2 किलोमीटर खंबा नंबर 1125 / 26 बधा फाटक मेढी दुधी ‌के पास डीएफसी रेलवे ट्रैक पर करीब 13बैगन मध्य ट्रेन से पलट गई हादसा इतना भयानक था कि कई डिब्बों के तो परखच्चे उड़ गए और डिब्बे एक के ऊपर एक चढ़ गए गाड़ी के पहिए भी निकल कर खेतों में जा गिरे । मालगाड़ी में 58 बैगन लगे हुए थे इंजन के साथ करीब 31 डिब्बे करीब 1किलोमीटर आगे चले गये  घटनास्थल पर जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी भरथना, भारी संख्या में पुलिस बल , रेलवे के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे

औरैया *ट्यूबवेल पर सोने गये 22 वर्षीय युबक का पेड़ से लटका मिला संदिग्ध हालातो में मिला शव ,*

 

औरैया *ट्यूबवेल पर सोने गये 22 वर्षीय युबक का पेड़ से लटका मिला संदिग्ध हालातो में मिला शव ,*

*परिजनों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ,*

*परिजनों ने हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने का आरोप लगाया ,*

*पुलिस की सूचना पर फोरेंसिक टीम भी पहुंची व घटनास्थल पर आवश्यक साक्ष्य संकलन में जुटी ,*

*सदर कोतवाली क्षेत्र के द्वारकापुर ग्राम का मामला ।*

इटावा, पीने के पानी मे गन्दगी डालने का विरोध करने पर दबंगों ने किया जाना लेवा हमला,

*दबंगों ने माता पिता पुत्र को किया मरणाशन*

● पीने के पानी मे गन्दगी डालने का विरोध करने पर दबंगों ने किया जाना लेवा हमला,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र में दबंगों के हौसले कितने बुलन्द है इसकी बानगी बीती शुक्रवार की रात करीब 9 बजे उस समय देखने को मिल गई जब क्षेत्र के ग्राम मुडैना के आधा दर्जन महिला पुरुष दबंगों ने टकोरो, कुल्हाड़ी,लाठी और डंडों से प्राण घातक हमला बोलकर एक निर्बल परिवार के माता पिता और उसके पुत्र को लहुलुहान कर मरणाशन कर दिया।
घटना के दौरान गम्भीर घायल पीड़ितों ने पुलिस कंट्रोल को फोन मिलाकर मौके पर बुलाने का प्रयास किया लेकिन 112 नम्बर का फोन नहीं लग सका। उधर पुलिस आने के भय से सनसनीखेज घटना को अंजाम देकर हमलावर मौके से भाग जाने में सफल हो गये।


घायल पीड़ितों की मानें तो किसी तरह लहू से लथपथ रात्रि में ही घायल भरथना कोतवाली पहुँचे जहाँ पुलिस ने घटना की जानकारी कर घायलों को इलाज हेतु स्थानीय चिकित्सालय भर्ती कराया,जिसपर चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर गम्भीर घायल पिता पुत्र को गम्भीर अवस्था मे जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया है।
भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुडैना बिबौली निबासी घायल अभिषेक दौहरे 20 बर्ष पुत्र गंगाराम दौहरे ने बताया कि बीती रात्रि 9 बजे उसकी माँ संजू देवी 50 बर्ष पीने का पानी लेकर निकल रही थी,इसी बीच उनका नामजद एक पडौसी जानबूझकर खड़े होकर लघुशंका करने लगा,लघुशंका की कुछ छींटे पीने के पानी मे चली गई जिसका उसकी माँ ने जैसे ही विरोध किया इसी बात से बौखलाये नामजद महिला पुरूष आधा दर्जन दबंग एकराय हो हाथों में टकोरा,कुल्हाड़ी,लाठी,
डंडों से लैस होकर उसके दरबाजे आ धमके और गाली गौज कर प्राण घातक हमलाबोल कर उसको और पिता को लहूलुहान कर जमीन पर धराशाही कर दिया। बचाने आई माँ को भी लाठी डंडों से पीट दिया।
घटना के सम्बंध में घायलों ने पुलिस कंट्रोल को सूचना देने का प्रयास किया लेकिन 112 नम्बर फोन ही नही लगा। किसी तरह उन्होंने कोतवाली पहुँच कर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने घायलों की पीड़ा सुन कर इलाज हेतु चिकित्सालय भेजकर घटना की जांच पड़ताल शुरू करदी है।

रजत तिमोरी की रिपोर्ट

इटावा ,पूर्व प्रधान ने एक परिवार पर धारदार हथियार से किया हमला दो हुए घायल

इटावा ,पूर्व प्रधान ने एक परिवार पर धारदार हथियार से किया हमला दो हुए घायल

पूर्व प्रधान ने कॉलोनी दिलाने के नाम से लिए थे दस हजार रुपये वापस मांगने पर पूर्व प्रधान ने दिखाई दबंगई

सैफई: थाना क्षेत्र के ग्राम हैवरा में पूर्व प्रधान की दबंगई आई सामने, साथियों सहित एक परिवार पर धारदार हथियार से बोला हमला,दो हुए घायल सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने दोनों घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया। पूर्व प्रधान सहित दोनों पक्षों से चार को लिया हिरासत में।
प्राप्त समाचार के अनुसार सैफई थाना क्षेत्र के ग्राम हैवरा निवासी विकास पुत्र पातीराम ने थाने में दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया ग्राम पंचायत हैवरा के पूर्व प्रधान वीरेंद्र सिंह जाटव पुत्र गोपीनाथ ने हमारे भाई सतीश से कॉलोनी देने के नाम से दस हजार रुपए ले लिए थे। जब काफी समय बीत चुका और कॉलोनी के पैसे वापस मांगे तो हमारे भाई पर शुक्रवार की शाम पूर्व प्रधान वीरेंद्र सिंह अपने बेटे मोहित,सीटू,विवेक, नंदू पुत्रगढ़ वीरेंद्र व दीपा पुत्र मानिक के साथ आया और गाली गलौज कर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे हमारा भाई सतीश एवं भतीजा सुमित कुमार के सिर फट गए जो गंभीर घायल हो गए।
पीड़ित ने पूर्व प्रधान पर दबंगई का आरोप लगाया और कहा पूर्व प्रधान बड़े स्तर का जुआरी और दबंगई दिखाता रहता है।
हर रोज गांव में जुआ खिलाता है बाहर से बड़े बड़े गाड़ियों में लोग यहां जुआ खेलने आते हैं इस संबंध में कई बार पुलिस को सूचना दी गई लेकिन एवं पुलिस चौकी की पुलिस हर बार पूर्व प्रधान का ही पक्ष करती है।
पुलिस भी कोई कार्रवाई नहीं करती है जब हमारे भाई व भतीजे के सिर फट गए उसके बावजूद भी थाना पुलिस ने दोनों घायलों को ही हिरासत में ले लिया है। जबकि पूर्व प्रधान के पुत्र गांव में खुले में घूम रहे हैं और धमकियां दे रहे हैं।