Monday , October 28 2024

Editor

औरैया, पति की हत्या कर शव गायब किए जाने का लगाया आरोप*

*औरैया, पति की हत्या कर शव गायब किए जाने का लगाया आरोप*

*बिधूना,औरैया।* स्वजनों पर पति की हत्या कर शव गायब किये जाने का आरोप लगाकर पत्नी ने कोतवाली पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की माँग की है।कोतवाली पुलिस को दी तहरीर के अनुसार क्षेत्र के ग्राम रौदापुर निवासी योगेन्द्र सिंह राजपूत पुत्र शिवदत्त बीते दिवस घर से अचानक गायब हो गया। दिवंगत युवक की पत्नी सीता देवी ने आरोप लगाया कि पति योगेन्द्र का घर, जमीन के बंटवारे को लेकर ससुर और देवर से विवाद था। वही ससुर अपनी बेटी के लिये पति से आये दिन रुपये की मांग भी कर रहे थे। बीते दिवस योगेन्द्र की बहन का तिलक चढ़ने के लिये भैरोपुर, मुरादगंज-औरैया गया था। आरोप है, कि वही योगेन्द्र का पिता और भाई से विवाद हुआ। तिलक चढ़ने के बाद योगेन्द्र घर आये। गुरुवार को दोपहर से अचानक योगेन्द्र गायब हो गये। जब कि घर मे ताला डालकर सभी स्वजन फरार हो गये। पत्नी सीता ने घटना को लेकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस ने जांच पड़ताल की। जब कि पत्नी अपने स्वजनों के साथ कोतवाली पहुंचे। जहां पति की हत्या कर शव गायब करने का आरोप लगाया है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया,दामिनी ऐप के जरिए मिलेगी बज्रपात की जानकारी – अपर जिलाधिकारी

औरैया,दामिनी ऐप के जरिए मिलेगी बज्रपात की जानकारी – अपर जिलाधिकारी

बाढ़ स्टेरिंग ग्रुप पर हीट वेव सूखा प्रबंधन के संबंध में हुई बैठक

औरैया बाढ़ स्टेरिंग ग्रुप, हीट-वेव सूखा प्रबन्धन के सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) रेखा एस चौहान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार ककोर में बैठक सम्पन्न हुयी।


_जिसमें अपर जिलाधिकारी द्वारा 2022 में सूखा/बाढ़ से निपटने के लिए विभागावार कार्य योजना बनाये जाने के निर्देश दिये गये। शहरी/ग्रामीण क्षेत्र के खराब हैण्डपम्पों और नलकूपो को समय से रीबोर/मरम्मत करने के निर्देश दिये है। सूखा से निपटने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में तालाबों/पोखरो को समय पर भरने के आदेश दिये ताकि पशुओं को पर्याप्त पानी मिल सके। यमुना के किनारे स्थित ग्रामों में जहॉ बाढ़ आने का खतरा बना रहता है वहां पर लोगो को जागरूक करने के साथ ही नावो व नाविको एवं गोताखोरो को नामित करने के आदेश दिये है। इसके साथ ही अपर जिलाधिकारी ने सभी विभागों/निजी संस्थाओं के संसाधनों जैसे कि जे0सी0बी0, क्रेन, नाव, स्टीमर, लोडिंग वाहन, ड्रिल मशीन, गैसकटर आदि की जानकारी जिला आपदा प्रबन्ध कार्यालय के माध्यम से भारत सरकार के पोर्टल पर सूचीबद्ध करने के आदेश दिये, ताकि आपदा के समय उक्त संसाधनो का उपयोग किया जा सके। इसके साथ ही अपर जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि अब कोई भी व्यक्ति 04 घण्टे पहले बज्रपात की सूचना प्राप्त कर सकता है पूर्व सूचना अथवा अलर्ट प्राप्त करने के लिए मोबाइल में प्ले स्टोर के माध्यम से दामिनी ऐप डाउनलोड करना होगा। बज्रपात से प्रतिवर्ष बडी संख्या में जनहानि व पशु हानि होती है। बज्रपात से होनी वाली जनहानि को कम करने के लिए राहत आयुक्त कार्यालय उ0प्र0 द्वारा इन्टीग्रेटिड अर्ली वार्निंग सिस्टम विकसित किया गया है।
ए, के,सिंह सवाददाता जनपद औरैया

औरैया, मृदा परीक्षण कराकर तरल यूरिया उपयोग के लिए बताया*

*औरैया, मृदा परीक्षण कराकर तरल यूरिया उपयोग के लिए बताया*

*०किसान सभा में किसानों को दी फसल उत्पादन की जानकारी।*

*फफूँद,औरैया।* इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड इफको एवम् महर्षि फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड देवर पुर के संयुक्त तत्वाधान में भाग्यनगर विकास खण्ड के अजलापुर गाँव में किसान सभा का आयोजन हुआ।कार्यक्रम में किसानों को मृदा की जाँच व फसल उत्पादन हेतु आवश्यक जानकारियां दी गईं। कार्यक्रम में किसानों को डॉ अनन्त कुमार वरिष्ठ वैज्ञानिक एवम् हेड कृषि विज्ञान केन्द्र औरैया ने कहा कि अभी खाली खेत हैं तो यह मृदा जाँच का यह उचित समय है।नमूने इफको को सौंप कर समय से निःशुल्क जांच होगी।इसके बाद सभी किसान जांच रिपोर्ट के आधार पर उचित लागत लगाकर फसलों से अच्छा उत्पादन ले सकते हैं।डॉ अनन्त कुमार ने कहा कि जनपद में मृदा के पीएच मान को ध्यान में रखते हुए अपनी फसलों में जिप्सम का प्रयोग करें ।उन्होंने धान कि पौध डालने की विस्तार से तकनीकी जानकारी दी।इफको क्षेत्र प्रबंधक प्रेम राज शर्मा ने नैनो यूरिया की जानकारी देते हुए कहा कि इसको फसल लगाने के 30 दिन बाद पहला छिड़काव एवम् 45से 50 दिन पर दूसरा छिड़काव करना चाहिए।नैनो यूरिया की आधा लीटर की बोतल एक एकड़ खेत के लिए पर्याप्त है और यह जल ,जमीन ,फसल एवम् वातावरण आदि के अनुकूल है।इसको पौधा 85 प्रतिशत तक उपयोग कर लेता है जब की दानेदार यूरिया को पौधा मात्र 30 प्रतिशत तक ही उपयोग में लाता है।महर्षि फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड देवरपुर के निदेशक अखिलेश तिवारी भी मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

इटावा *उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नगर इकाई की बैठक 1 मई 2022 रविवार को*

इटावा *उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नगर इकाई की बैठक 1 मई 2022 रविवार को*

इटावा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नगर इकाई की एक आवश्यक बैठक कैलाश धाम वाटिका मैं 1 मई दिन रविवार को शाम 6.00 बजे होगी।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर महामंत्री विवेक गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की एक आवश्यक बैठक 1 मई रविवार को शाम 6.00 बजे कैलाश धाम वाटिका फ्रेंड्स कॉलोनी पर आहूत की गई है जिसमें नगर के मुख्य शाखा युवा एवं महिला पदाधिकारी को आमंत्रित किया गया है। साथ ही नगर में निवास करने वाले सभी पदाधिकारी आमंत्रित हैं बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में जिला संतोष सिंह चैहान जी उपस्थित रहेंगे सभी आमंत्रित जन समय से बैठक में भाग ले।

औरैया,अमन के साथ मस्जिदों में अदा की गई अलविदा जुमा की नमाज

औरैया,अमन के साथ मस्जिदों में अदा की गई अलविदा जुमा की नमाज

अलविदा जुमा की नमाज़ में पहुँचे मुस्लिम समुदाय के लोग,नमाज़ के बाद दुआ के लिए उठे हाथ

नगर की जामा मस्जिद सहित तीन मस्जिदों में अदा की गई नमाज़

सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस का रहा पहरा

फफूंद,औरैया मुसलमानो के सबसे पवित्र माह रमजानुल मुबारक में पड़ने वाले अंतिम जुमा(शुक्रवार) को अलविदा जुमा कहा जाता है।अलविदा जुमा की नमाज अदा करने वालों की संख्या ईद की नमाज जैसी होती है इस साल मस्जिदों में सामूहिक रूप से अलविदा जुमा की नमाज अदा की गयी जिससे लोगों में काफी खुशी देखने को मिली जो पिछले दो सालों से कोरोना के चलते मस्जिदों में अलविदा जुमा की नमाज़ अदा नहीं की जा सकी थी।
शुक्रवार को पवित्र माह रमज़ान का आख़िरी जुमा था जिसे अलविदा जुमा के नाम से जाना जाता है अन्य जुमा के अनुसार अलविदा जुमा की नमाज़ में नमाज़ियों की तादात अधिक रहती है और दूर दराज से मुस्लिम समुदाय के लोग अपनी नज़दीक पड़ने वाली मस्ज़िदों में अलविदा जुमा की नमाज़ अदा करने के लिए पहुंचते हैं। पिछले दो सालों से मुल्क में फैली कोरोना के कारण मस्जिदों में अलविदा जुमा की नमाज़ सामुहिक रूप से अदा नहीं की जा सकी थी , मगर इस बार मस्जिदों में अलविदा जुमा की नमाज सामूहिक रूप से अदा कर खुशी जाहिर की , और पुर अमन तरीके व अक़ीदत के साथ लोगों ने नमाज़ अदा कर मुल्क में अमनचैन क़ायम रहने की दुआएँ माँगी।
वहीं नगर के आस्ताना आलिया स्थित जामा मस्जिद में क़ारी अय्यूब चिश्ती, दरगाह पीर बुखारी शाह साहब स्थित मस्जिद में सैयद गुलाम अब्दुस्समद मियां चिश्ती तथा मुहल्ला तरीन स्थित मदीना मस्जिद में हाफिज़ अदील ने अलविदा जुमा की नमाज अमन व अक़ीदत के साथ अदा कराई, और नमाज़ के बाद मुल्क में अमनचैन क़ायम रहने की दुआएँ मांगी गयीं। नमाज़ से पहले मस्जिदों में मुख्तसर तक़रीर हुई जिसमें रमज़ान की फ़ज़ीलत व और उसका एहतिराम करना तथा ईद की नमाज़ के बारे में जानकारी दी गयी। वहीं जामा मस्जिद में आस्ताना आलिया में नमाज़ से पहले मौलाना सैयद मुजफ्फर चिश्ती ने बताया कि रोज़ा अल्लाह के लिए है, और उसकी जज़ा ख़ुद अल्लाह देगा, और क़यामत के दिन रोज़ा और क़ुरान बन्दों की शफ़ाअत कराएंगे। अलविदा जुमा के दौरान उन मस्जिदों पर पुलिस का पहरा रहा जिन मस्जिदों में जुमा की नमाज पढ़ी जाती है।
ए, के,सिंह सवाददाता जनपद औरैया

इटावा, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और ARTO इटावा द्वारा अवैध रूप संचालित डग्गामार बसों के विरुद्ध चलाया चेकिंग अभियान*

*अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा श्री सत्यपाल सिंह एवं ARTO इटावा द्वारा अवैध रूप संचालित डग्गामार बसों के विरुद्ध चलाया चेकिंग अभियान*


आज दिनांक 30.04.2022 को प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा श्री सत्यपाल सिंह एवं एआरटीओ इटावा श्री बृजेश सिंह द्वारा थाना बकेवर क्षेत्र अंतर्गत अवैध रूप से संचालित बसों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा एवं एआरटीओ इटावा द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए *कुल 22 बसों* के चालान कर लगभग *02 लाख रुपए* का जुर्माना लगाया गया एवं अवैध रूप से संचालित बसों के वाहन स्वामियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

इटावा* *ईद और परूशराम जयंती को लेकर पुलिस सजग , त्योहारों को शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराने हेतु क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्र में किया गया पैदल मार्च ।*

इटावा*
*आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराने हेतु क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्र में किया गया पैदल ।*

आज दिनांक 29.04.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री जयप्रकाश सिंह के निर्देशन में आगामी अक्षय तृतीया पर्व एवं ईद उल फितर के त्योहार को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराने के लिए क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के आबादी क्षेत्र, चौराहों,भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र, मुख्य बाजार आदि में पैदल गस्त कर आम जनता से संवाद कर आगामी त्योहारों को शांतिपूर्वक तरीके से मनाने की अपील करते हुए जनता को सुरक्षा का आश्वासन दिया गया।

जसवंतनगर। प्रशिक्षित एंबुलेंस कर्मियों ने असहनीय दर्द से कराह रही प्रसूता का एंबुलेंस में ही सुरक्षित कराया प्रसव

जसवंतनगर। प्रशिक्षित एंबुलेंस कर्मियों ने असहनीय दर्द से कराह रही प्रसूता का एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव करा दिया। प्रसूता ने एक नन्हीं बालिका को जन्म दिया तो एंबुलेंस में ही किलकारी गूंज उठी और परिजन खुशी से फूले न समाए।
शुक्रवार को प्रातः 8 बजे करीब क्षेत्र के आलमपुर नरिया गांव की रहने वाली राकेश कुमार की 34 वर्षीया पत्नी सुमन देवी को प्रसव पीड़ा थी। दर्द बढ़ता देख परिजनों ने 102 एंबुलेंस को फोन किया तो ड्राइवर सुदीप कुमार व ईएमटी हृदेश कुमार एंबुलेंस संख्या यूपी 32 ईजी 0617 लेकर प्रसूता के गांव पहुंचे। सूचना मिलते ही आशा कार्यकत्री संतोषी देवी भी प्रसूता के घर पहुंच गई थी। प्रसव पीड़ा बढ़ती जा रही थी परिजनों ने एंबुलेंस में प्रसूता को पहुंचाया और एंबुलेंस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसवंतनगर के लिए रवाना हुई। पल-पल प्रसूता को प्रसव पीड़ा बढ़ती ही जा रही थी। जसवंतनगर में सीएचसी की ओर चलते ही हाईवे पर प्रसव पीड़ा असहनीय होने लगी तो एंबुलेंस को हाईवे किनारे ही खड़ा कर दिया गया। ईएमटी हृदेश कुमार की कार्यकुशलता के चलते कुछ देर में ही प्रसूता को सुरक्षित प्रसव करा दिया गया इस दौरान एक नन्ही बालिका ने जन्म लिया और किलकारी गूंज उठी। यह देख परिजनों की खुशी का ठिकाना ना रहा उन्होंने एंबुलेंस कर्मियों को धन्यवाद दिया और मिठाईयां बांटीं। बाद में जच्चा बच्चा दोनों को सीएचसी में भर्ती करा दिया गया जहां दोनों ठीक बताए गए हैं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. सुशील कुमार ने बताया कि जच्चा और बच्चा दोनों भर्ती हैं और पूरी तरह से स्वस्थ हैं। उन्होंने यह भी कहा कि एंबुलेंस कर्मियों को आपातकालीन स्थिति में प्रसव कराने का प्रशिक्षण दिया गया है।

औरैया,मिड डे मील के नाम से हो रही है खानापूर्ति

औरैया,मिड डे मील के नाम से हो रही है खानापूर्ति

औरैया, मिड डे मील को लेकर तमाम खबरें देखने को मिलती हैं जहां मिड डे मील में कमियां होने की वजह से जिला प्रशासन और शासन कार्रवाई भी करते हैं लेकिन इसके बावजूद भी मिड डे मील मैं बनने वाले खाने की शिकायत कम होने का नाम ही नहीं लेती आ रही हैं औरैया जिले में भी एक स्कूल में मिड डे मील को लेकर एक तस्वीर देखने को मिली जहां मीनू के अनुसार खाना नहीं दिया जा रहा था क्या बच्चों को दाल चावल ही दिए जा रहे थे जबकि मीनू के अनुसार दाल रोटी होनी चाहिए थी इस मामले को लेकर हेड मास्टर से बात की उनका अजीबो गरीब जवाब आया बताया चक्की खराब होने की वजह से आटा नहीं पाया जिस वजह से बच्चों को दाल चावल खिला रहे हैं।उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार फिर से आने के बाद लापरवाही करने वाले सरकारी कर्मचारियों पर कार्यवाही देखने को मिल रही लेकिन इसके बाद भी अधिकारी लापरवाह बने हुए है। एक तो स्कूल के अंदर पान मसाला खाते दिख रहे है तो दूसरी तरफ मिड डे मील में मीनू के अनुसार खाना नही दिया जा रहा


यह तस्वीरें हैं औरैया ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय तालेपुर की जहां किस तरीके से बच्चे स्कूल के अंदर मिड डे मील का खाना खा रहे हैं लेकिन इस खाने की बात की जाए तो यहां खाना मीनू के अनुसार ना मिलकर अपनी मनमर्जी के मुताबिक दिया जा रहा है जहां बच्चों को दाल चावल हाल ही में परोसे जा रहे हैं जबकि आज बृहस्पतिवार के दिन मीनू में दाल रोटी होनी चाहिए लेकिन यहां थाली में दाल और चावल दिए जा रहे हैं वही जब इस मामले को लेकर यहां के प्रधानाध्यापक से बात की तो उन्होंने बताया की 3 दिन से चक्की खराब होने की वजह से आटा नहीं मिल पाया जिसकी वजह से बच्चों को दाल चावल दिए जा रहे हैं इस अजीबो गरीब जवाब से यह तो साबित हो रहा है कि किस तरीके से शासन के आदेश के बाद भी यहां के अध्यापक इस शासन के आदेश को दरकिनार कर अपने आदेश पर मीनू को दिया जा रहा है इस मामले को लेकर भले ही स्कूल प्रशासन अजीबो गरीब जवाब देता नजर आ रहा हो लेकिन कहीं ना कहीं यह भी एक बड़ी बात है की शासन इतना सख्त होने के बाद भी अपनी मर्जी के मुताबिक काम करता दिख रहा है स्कूल प्रशासन।
प्रधानाध्यापक जावेद से इस मामले को लेकर बात की तो उनका अजीबोगरीब जमाया कि हमने आटा इस आने के लिए दिया था लेकिन चक्की खराब होने की वजह से आटा सही समय पर नहीं पीस पाया जिसकी वजह से बच्चों को दाल चावल दिए गए इन सबके बीच एक तस्वीर और सामने देखने को मिली क्या स्कूल में शिक्षामित्र पर तैनात अध्यापक मुंह में मसाला खाकर घूमते नजर आए जब उनसे बात की उनका कहना था कि हम सुपारी खाए हुए हैं और यह गलती हुई है हमसे आगे से ऐसी गलती नहीं होगी जिसको लेकर प्रधानाध्यापक में भी शिक्षा मित्र की फटकार लगाई और कहां कि क्यों ऐसे काम कर रहे हो जिससे विद्यालय का नाम खराब हो रहा है जब बीएसए से बाद कि गई तो उन्होंने बताया खंड विकास अधिकारी पर जांच करवाई जाएगी अगर जांच में सही पाया गया तो उनके उन पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

ए, के,सिंह सवाददाता जनपद औरैया

भरथना *विद्युत तारो की चिंगारी से दो घरों में लगी आग-महिला झुलसी*

भरथना *विद्युत तारो की चिंगारी से दो घरों में लगी आग-महिला झुलसी*

● भीषण आग के बीच घर मे फंसे बच्चों की जान बचाने और आग बुझाने में झुलसी महिला,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छोला मौजा रमायन में शुक्रवार की दोपहर साढ़े 3 बजे ग्रामीणों में उस समय चीख पुकार के बीच हाहाकार मच गया जब गांव के हाकिम सिंह दौहरे पुत्र रामप्रसाद दौहरे के घर के ऊपर से गुजरी विद्युत लाइन के तारों में अचानक फाल्ट होने से निकली चिंगारी ने भीषण आग का रूप धारण कर लिया और देखते देखते हाकिम सिंह का घर धू-धूकर जलने लगा।


घर मे लगी अचानक भीषण आग से बचने को घर मे मौजूद पुत्र बधू रूपा देवी व नाती ने घर से वाहर भाग कर अपनी जान बचायी।
वहीं हाकिम सिंह के घर मे लगी भीषण आग की लपटों ने तेज हवा के साथ पीछे की ओर रुख कर लिया जहाँ पिछवाड़े रह रहे मनोज संखवार के घर को अपनी चपेट में ले लिया इस बीच मनोज की पत्नी सुनीता 35 बर्ष अपने 3 बच्चों के साथ घर मे थी और वह अपने तीनों बच्चों समेत आग की लपटों में बुरी तरह घिर गई,सुनीता ने किसी तरह अपने बच्चों की जान बचाने और घर को आग से बचाने का प्रयास किया जिसपर सुनीता ने अपने तीनों बच्चों कु०हिमांसी 12 बर्ष,कु०आंसी 9 बर्ष सबसे छोटा पुत्र नमन 5 बर्ष को किसी तरह आग में जलने से सुरक्षित बचा लिया लेकिन सुनीता आग में झुलस कर घायल हो गई।


घटना की सूचना पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जगदीश चंद ने फायर बिग्रेट को सूचित कर घटना स्थल पर बुला लिया जिसपर फायर बिग्रेट कर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से दो घरों में लगी भीषण आग को बुझा लिया। लेकिन तब तक हकीम सिंह पुत्र राम प्रसाद दौहरे के घर मे रखा ग्रहस्थी का सारा सामान जल कर राख होगया। अग्नि पीड़ित ग्रहस्वामी हाकिम सिंह ने बताया घर मे 20 हजार रूपये,एक सौने का नाक का फूल, रामदुलारी के सौने के वाला,चांदी की करधनी,के अलाबा 3 कुन्तल गेहूं आदि घर गृहस्थी का सारा सामान विस्तर कपड़े बर्तन चारपाई सब कुछ जल कर राख हो गया। अग्नि कांड में पडौसी मनोज संखवार के घर के कपड़े आदि जल कर राख हो गये हैं। घटना के दौरान हाकिम सिंह का पुत्र सुधीर मजदूरी करने गया हुआ था जबकि उसकी पुत्र बधू रूपा व एक नाती घर के अन्दर ही था जिन्होंने घर से भाग कर जान बचाई है। घटना की सूचना पर राजस्व निरीक्षक सजंय कुमार सहित राजस्व टीम ने मौका मुआयना कर आर्थिक सहायता दिलाये जाने की कार्यवाही शुरू करदी है। जबकि आग में झुलस कर घायल हुए सुनीता को इलाज हेतु सरकारी चिकित्सालय भेजा गया।

रिपोर्ट-रजत तिमोरी,भरथना(इटावा)