Monday , October 28 2024

Editor

इटावा,  एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर’ अभियान से सुरक्षित होंगे जच्चा – बच्चा

इटावा,  एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर’ अभियान से सुरक्षित होंगे जच्चा – बच्चा

एक से 31 मई तक चल रहा है अभियान

 

इटावा, गर्भावस्था तथा प्रसव के उपरांत महिलाओं को बेहतर पोषण और उत्तम स्वास्थ्य के बारे में विशेष सलाह के लिए ‘एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर’ अभियान की शुरुआत एक मई से हो रही है | यह अभियान 31 मई तक चलाया जाएगा | यह जानकारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीएल संजय ने दी।
डॉ. संजय ने बताया – शिशु व मां के उत्तम स्वास्थ्य के लिए एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर अभियान के तहत निशुल्क पोषण परामर्श व चिकित्सा सेवाओं द्वारा गर्भवती से जच्चा-बच्चा की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी। गर्भवती जो प्रथम त्रैमास में हैं उनको पहले त्रैमास के अंत तक फोलिक एसिड का वितरण किया जाएगा। दूसरे और तीसरे त्रैमास की सभी गर्भवती को वितरित की गई आयरन व कैल्शियम की गोलियों के सेवन के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
दूसरे व तीसरे त्रैमास की सभी गर्भवती को गर्भावस्था के दौरान एक एलबेंडाजोल की गोली आशा कार्यकर्ता द्वारा अपने सामने खिलाई जाएगी। डॉ संजय ने बताया की गर्भवती का वजन और लंबाई एमसीपी कार्ड में रिकॉर्ड किया जाएगा और उनके पेट की जांच होगी। जो महिलाएं उच्च जोखिम गर्भावस्था (हाई रिस्क प्रेगनेंसी) के तहत चिन्हित होंगी, उनको संबंधित चिकित्सा इकाई पर रेफर भी किया जाएगा।
डॉ संजय ने अपील की कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए जनपद की एएनएम, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं जिससे सुपोषित गर्भवती से जच्चा-बच्चा की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

जिला मातृत्व सुरक्षा परामर्शदाता सीपी सिंह ने बताया – सोमवार को आयुष्मान सभागार में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भगवान दास के निर्देशन में जिला स्तरीय अभिमुखीकरण किया गया व अभियान के बारे में सभी को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि ब्लॉक स्तरीय अभिमुखीकरण 26 से 30 अप्रैल तक चलाया जाएगा। एक मई को समस्त ब्लॉक ,ग्रामीण व जनपद स्तर पर शहरी क्षेत्र में अभियान का शुभारंभ किया जाएगा। एक मई से 24 मई तक मुख्य अभियान संचालित होगा और 25 मई से 31 मई तक माप -अप सप्ताह मनाया जाएगा। मातृ स्वास्थ्य व पोषण संबंधी सेवाएं जनपद की सभी स्वास्थ्य इकाईयों की ओपीडी/आईपीडी और पीएमएसएम दिवस ,आरोग्य मेला पर दी जाएंगी साथ हीआवश्यक औषधियां भी उपलब्ध कराई जा

जसवंतनगरः ब्रहामण स्वाभिमान समिति के तत्वावधान मे आगामी 3 मई को परशुराम जी के जन्मोत्सव पर एक भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी

जसवंतनगरः ब्रहामण स्वाभिमान समिति के तत्वावधान मे आगामी 3 मई को परशुराम जी के जन्मोत्सव पर एक भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी जिसको मुख्य अतिथि संत शिरोमणि नारायण गिरि महाराज शिवमंदिर बिलैयामठ से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेगे यह जानकारी देते हुये समिति के संयोजक ऋषिकांत चतुर्वेदी ने बताया कि शोभायात्रा प्रातः 9 बजे से निकलेगी फक्कडपुरा, कटरावुलाकी दास, होमगंज, महलई टोला, वडज्ञ चौराहा, नगर पालिका परिषद , रामलीला तिराहा होती हुई विशेश्वरधाम पशुराम मंदिर कोठी कैस्त पर पहुॅचेगी इस शोभायात्रा के लिए समिति के पदाधिकारियो द्वारा डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, प्रदेश केविनेट मंत्री एके शर्मा, योगेन्द्र उपाध्याय केविनेट मंत्री, रामबीर उपाध्याय पूर्व मंत्री, प्रियाशुदत्त द्विवेद्वी एमएलसी, तथा विधायक अर्चना पाण्डेय को आमंत्रित किया गया है इस शोभायात्रा को भव्य बनाने के लिए समिति के आशीष अग्निहोत्री,राष्टीय सनातन एकता मंत्र मंहासचिव तरूण दुवे, संरक्षक मनोज कुमार मिश्रा, अतुल कुमार पाण्डेय, चन्द्रमोहन पाण्डेय, धीरेन्द्र दुवे, दीन दयाल मुगदल, गौरव प्रताप सिंह, प्रदीप पाण्डेय, मनोज चौधरी, आदि प्रमुख है

फोटो- लखनउ मे शिष्टाचार भेट कर आमंत्रण करते ब्राहमण स्वाभिमान समिति के पदाधिकारी

जसवंतनगरः कस्वे के मोहल्ला महलई टोला निवासी एक विधवा पीडिता ने अपने जेठ, तथा जिठानी , उनके पुत्र तथा उनकी पुत्रवधूओ, पर आरोप लगाया कि इन लोगो ने बाल पकडकर मारापीटी तथा गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी दी इस मामले की तहरीर पीडिता ने थाना जसवंतनगर मे दी है उक्त मोहल्ला निवासी पीडिता साधना तिवारी पत्नी स्व0 मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि उसके जेठ, जिठानी, व पुत्र तथा पुत्रबधूए निवासीगण महलई टोला आये दिन प्रार्थिनी तथा उसकी बालिक पुत्री को परेशान कर गाली गलौज करते है और चाहते है कि प्रार्थिनी घर छोडकर चली जाये तथा उसके हिस्से पर कब्जा करना चाहते है प्रार्थिनी के पति का देहांत हो चुका है 27 अप्रैल की सुबह 10 बजे इन सभी लोगो ने प्रार्थिनी को कपडे छत पर डालने को लेकर बाल पकडकर खींचकर लात घूसो से मारापीटी की तथा जान से मारने की धमकी दी इस सम्बंध मे उसने थाना जसवंतनगर पहुॅचकर महिला हेल्प डेक्स पर पहुॅचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई यह जांच कस्वा इंचार्ज नागेन्द्र सिंह को सौपी गई है

जसवंतनगरः क्षेत्र के ग्राम तुलारामपुर के ग्रामीणो ने उपजिलाधिकारी जसवंतनगर नम्रता सिंह से शिकायत की कि गांव के दवंग मे विद्युत लाइन को काट दिया है जिससे गांव मे विद्युत आपूर्ति ठप पडी है जिससे ग्रामीणो तथा छात्रो को भारी दिक्कते उठानी पड रही है विवरण के अनुसार उक्त गांव के प्रधान राजकमल यादव तथा ग्रामीण बलराम सिंह , सुधीर कुमार, बालक राम, अखिलेश, प्रवेश कुमार, कालीचरन, कमलेश, सतीश कुमार, राजेश कुमार, राजकुमार, मुनेन्द्र, संजीव कुमार, संतोष कुमार, शैलेन्द्र कुमार, दिवारी लाल, जितेन्द्र , चन्द्रशेखर, मुकेश , हरिओम, निवासीगण तुलारामपुर, ने उपजिलाधिकारी से गुहार लगाई कि गांव के ही दवंग शिव सिंह, लक्ष्मीनारायण, नेत्रपाल सिंह, सत्यदेव आदि व्यक्तियो द्वारा विद्युत लाइन को काट दिया गया है इस सम्बंध मे विजली विभाग मे शिकायत की गई तो वहां पहुॅचे लाइन मेन को दवंगो ने भगा दिया इस सम्बंध मे उपजिलाधिकारी नम्रता सिंह ने थानाध्यक्ष जसवंतनगर को जांच कर आवश्यक कार्यबाही करने का निर्देश दिया है

 

जसवंतनगर। भारतीय जनता पार्टी ने  नगर में माइक्रो डोनेशन अभियान चलाते हुए लोगों से पार्टी के लिए सहयोग लिया। यह अभियान रेलमण्डी और लुधपुरा मोहल्लों में चला।

जसवंतनगर। भारतीय जनता पार्टी ने  नगर में माइक्रो डोनेशन अभियान चलाते हुए लोगों से पार्टी के लिए सहयोग लिया। यह अभियान रेलमण्डी और लुधपुरा मोहल्लों में चला।

भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत विशेषतौर से इस अभियान में शरीक हुए।

इस अभियान के सम्बंध में  भाजपा नेता अजय विंदू यादव ने बताया कि इस माइक्रो डोनेशन अभियान में 100 से ज्यादा लोगों ने बढ़चढ़कर सहयोग किया।

भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा उमेश शाक्य, मण्डल उपाध्यक्ष कन्हैया शाक्य  द्वारा माइक्रो डोनेशन के कार्यक्रम में सम्मिलित  होकर भाजपा जिला अध्यक्ष  संजीव राजपूत जी के साथ में रहे।

ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री मुनेश बघेल जी , भाजपा नेता मुकेश यादव , पूर्व जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा अजय यादव बिन्दू,ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अनिल राजपूत ,मण्डल अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा श्री किशन शंखवार, सुरेन्द्र शंखवार, सतीश शाक्य,भगवान सिंह शाक्य , रोहित शाक्य, सुनील शाक्य, मुकेश राठौर , आदि ने माइक्रो डोनेशन  अभियान में भाग लिया।

—-

औरैया।* भाग्यनगर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत भर्रापुर में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया।

*औरैया, स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन*

*फफूंद,औरैया।* भाग्यनगर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत भर्रापुर में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुँच कर लोगो की जांच करके दवा का वितरण किया। प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेला में आये 56 मरीजो की जांच करके उनको दवा का वितरण किया गया। जिसमे फंगल के 10 मरीज, डायविटीज के 2 मरीज, बुखार के 25 मरीज, अन्य बीमारी के 19 मरीजो की जांच करके उनको दवा का वितरण किया गया। इस मौके पर डॉक्टर सुधांशु दीक्षित, फार्मासिस्ट हरदेश गुप्ता, एनएमएस शिवेंद्र सिह चौहान, बार्ड व्याय सौरभ कश्यप, सोनू कुमार, प्रमोद कुमार, एएनएम किरन, आशा पुष्पलता, आंगन वाड़ी सुमन लता मौजूद रही।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, तांबे के बर्तन में चांदी का सिक्का डालकर पानी पीने से ठीक हो जाती हैं ये 7 बीमारियां*

*औरैया, तांबे के बर्तन में चांदी का सिक्का डालकर पानी पीने से ठीक हो जाती हैं ये 7 बीमारियां*

*जानिए इस पानी को पीने का सही तरीका क्या है*

*औरैया।* स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो चांदी और तांबे दोनों ही एक बेहतरीन धातु होते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। यही कारण है की कुछ वॉटर फिल्टर मशीनों में बैक्टीरिया के विकास को रोकने के लिए चांदी का उपयोग किया जाता है। आपने अक्सर लोगों को तांबे के बर्तन में रखे पानी को पीते देखा होगा। क्योंकि तांबे के बर्तन में रखे पानी को पीना स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। यहां तक कि स्वास्थ्य विशेषज्ञ भी तांबे के बर्तन में रातभर रखे पानी को पीने की सलाह देते हैं। लेकिन क्या होगा अगर हम आपसे कहें कि तांबे के बर्तन में रातभर पानी के साथ चांदी का सिक्का डालकर रखने उसे सुबह पीना आपके स्वास्थ्य के लिए चमत्कार कर सकता है? सोच रहे हैं कैसे? आइए हम आपको बताते हैं। तांबे और चांदी में होते हैं रोगाणुरोधी गुण,स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो चांदी और तांबे के रोगाणुरोधी गुण होते हैं। यही कारण है की कुछ वॉटर फिल्टर मशीनों में बैक्टीरिया के विकास को रोकने के लिए चांदी का उपयोग किया जाता है। इसके अलावा, रोगाणु चांदी के लिए प्रतिरोध विकसित करने में सक्षम नहीं हैं। हालांकि यह लंबे समय से आयुर्वेद द्वारा मान्यता प्राप्त है; अभी हाल ही में इस दावे की सत्यता का परीक्षण करने के लिए नियंत्रित परिस्थितियों में अध्ययन किए जा रहे हैं कि तांबे और चांदी के कंटेनरों में संग्रहीत होने पर ई-कोलाई और साल्मोनेला जैसे बैक्टीरिया गायब हो जाते हैं। इस प्रकार, दोनों आपको सुरक्षित पेयजल प्रदान करने के लिए कीटाणुनाशक के रूप में काम करते हैं।
*तांबे के बर्तन मे पानी के साथ चांदी का सिक्का डालकर पीने के फायदे*
यह वात, पित्त और कफ तीनों दोषों को संतुलित करता हैं। जिनका असंतुलन शरीर समस्याओं का कारण बनता है। पेट की सभी प्रकार की समस्यायों में लाभकारी है। जैसे कि पेट दर्द, गैस, एसिडिटी, कब्ज आदि। पेट से आंतों की गंदगी को भी साफ करने में सहायक है। यह पानी पीने से गुस्सा कम आता है। दिमाग शांत रहता है, और तनाव से मुक्ति मिलती है। इस पानी के प्रयोग से स्मरण शक्ति मजबूत होती है, और दिमाग भी तेज होता है। शरीर की आंतरिक सफाई करता है। यह लिवर और किडनी को स्वस्थ रखता है। यह पानी रक्त की शुद्धि और वृद्धि करता है। यह शरीर में ठंडक बनाए रखता है , और शरीर में सेल्स का निर्माण करता है। यह पानी फोड़े, फुंसी, मुंहासे और त्वचा संबंधी अन्य रोगों को पनपने नहीं देता। चेहरे की सुन्दरता को बढ़ाता है। त्वचा साफ और चमकदार दिखाई देती है। आप हमेशा जवान नजर आने लगते हैं। अतिरिक्त वसा को कम करने में भी बेहद मददगार साबित होता है। ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है साथ ही थायराइड की समस्या को दूर करने में सहायक है। सिर्फ इतना ही नहीं यह पानी पीने से बैड कोलेस्ट्रॉल कम होता है और दिल स्वस्थ रहता है।
युरिक एसिड को कम करता है और गठिया व जोड़ों में सूजन के कारण होने वाले दर्द को ठीक करता है। शरीर के आंतरिक घावों को जल्दी भरने में मदद करता है और इन्फेक्शन का खतरा भी नहीं होता।अब जानें क्या है इस पानी को पीने का सही तरीका सबसे पहले एक तांबे का बर्तन लें और उसमें पानी भर लें। अब इसमें एक चांदी का सिक्का डालकर रात को ढककर रख लें। इस पानी को सुबह के समय आपसे जितना पिया जा सके, धीरे-धीरे घूंट भरकर पिएं।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, सिंचाई बिभाग ने जल बजट और नहर संचालन में किया खेल*

*औरैया, सिंचाई बिभाग ने जल बजट और नहर संचालन में किया खेल*

*०रजवाह अध्यक्ष ने विशेष सचिव सिंचाई को पत्र भेजकर विभाग पर लगाये आरोप*

*फफूंद,औरैया।* सिंचाई खण्ड दिबियापुर द्वारा जल बजट और नहर संचालन में ठेकेदारों से मिली भगत करके कागजो में काम दिखाकर लाखों रुपये का खेल किया है।यह आरोप लगाते हुए फफूंद रजवाह अध्यक्ष ने विशेष सचिव सिंचाई भूपेंद्र सिंह चौधरी को शिकायती पत्र भेजकर जांच कराकर दोषियों पर कार्यवाही और धन की वसूली की मांग की है। फफूंद रजवाह के अध्यक्ष गिरधर भक्त मिश्र ने विशेष सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन भूपेंद्र सिंह चौधरी को भेजे गए शिकायती पत्र में बताया है कि सहभागी सिंचाई प्रबंधन का निर्वाचन 25 जुलाई 2019 में होने के बाद 17 सितम्बर 2019 को सिंचाई विभाग दिबियापुर का जल उपभोक्ता समितियों के साथ करार हुआ था जिसमे नहरों की देखरेख आधिपत्य एवं परिसंम्पत्ति को जल उपभोक्ता समितियों को सौंप दिया गया था और उसी दिन से पिम एक्ट लागू हो गया था।लेकिन बिभाग अभी भी अंग्रेजी नियमो पर चल रहा है और बीते तीन सालों में समितियों को नजरअंदाज रखते हुए तमाम कार्य बिभाग अपनी मर्जी से कराता रहा।पत्र में रजवाह अध्यक्ष ने सिंचाई बिभाग पर आरोप लगाते हुए बताया कि सिंचाई कार्यालय दिबियापुर द्वारा पिम एक्ट लागू होने के बाद भी समितियों को कोई महत्व नही देते हुए राजवाह फफूंद पर नहर संचालन,जल बजट,मनरेगा,पुलियों का निर्माण,पटरियों और कुलावों का मरम्मतीकरण आदि में ठेकेदारों के साथ मिलकर कागजो पर काम दिखाते हुए लाखो रुपये का घोटाला किया है जबकि जमीनी हकीकत में काम कहीं दिखाई नही पड़ता है इसके पूरे साक्ष्य उनके पास मौजूद हैं।रजवाह अध्यक्ष ने विशेष सचिव से जांच करवाने और दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, दर-दर भटक रही महिला दिबियापुर पुलिस ने नहीं लिखा मुकदमा*

*औरैया, दर-दर भटक रही महिला दिबियापुर पुलिस ने नहीं लिखा मुकदमा*

*एसपी औरैया से भी नहीं मिला न्याय,अगर न्याय नहीं मिला महिला जाएगी मुख्यमंत्री के दरबार में*

*दिबियापुर,औरैया।* एक तरफ प्रदेश में योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी बखूबी निभा रही है। वहीं दिबियापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुरवा महिपाल निवासी रश्मी देवी पत्नी अभिलाख सिंह न्याय के लिए दर- दर भटक रही है, लेकिन अभी तक पीड़ित महिला को कहीं भी न्याय नहीं मिलता नजर आ रहा। उल्टा थानाध्यक्ष द्वारा मामले को झूठा बताकर पीड़ित महिला को टहला दिया जाता है। मामला यह है , कि दिनांक 23 अप्रैल 2022 को रात्रि 10 बजे पति के गैर मौजूदगी में पुरवा महिपाल कंचौसी बाजार निवासी अनुरुद्ध उर्फ लखपति पुत्र लालमन, धर्मवीर पुत्र अनुरुद्ध, सुनील पुत्र अनुरुद्ध घर के अंदर घुस आए अकेली पाकर महिला से अभद्रता कर इज्जत के साथ खिलवाड़ करने लगे। इसके बाद मारपीट कर बक्से में रखे 500 रुपए एवं पायल उठा ले गए। जिसकी शिकायत महिला द्वारा थाना दिबियापुर व पुलिस अधीक्षक औरैया को दी गई। लेकिन उपरोक्त प्रकरण में एफआईआर तो दूर कोई सक्षम अधिकारी जांच करने भी नहीं पहुंचा। उल्टा घटना को अंजाम देने वाले से प्रार्थना पत्र लेकर पीड़ित के उपर धारा 151 की कार्यवाही कर दी। पीड़िता महिला का कहना है कि अधिकारियों द्वारा यदि शीघ्र सुनवाई नहीं हुई। तो वह सूबे के मुख्यमंत्री के दरवार में लिखित प्रार्थना देने को विवश होगी।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

भरथना स्मार्टफोन और टेबलेट पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिले

भरथना

स्मार्टफोन और टेबलेट पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिले

भरथना नगर क्षेत्र के अंतर्गत एक ही परिसर में स्थित  रणवीर सिंह महाविद्यालय व त्रिवेणी देवी गंगाश्री महिला महाविद्यालय  में राज्य सरकार की योजना के अंतर्गत बीए,बीएससी,एम ए के 443 छात्र-छात्राओं को सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया ने एसडीएम विजय शंकर तिवारी की मौजूदगी में स्मार्टफोन  व टेबलेट वितरण किए गए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इससे पहले सांसद श्रीकठेरिया का विद्यालय संचालक प्रदीप यादव पप्पू,प्राचार्य डॉ गिरीश गुप्ता, डॉ पूरण सिंह आदि ने चांदी की मुकुट,पगड़ी व प्रतीक चिन्ह आदि भेंटकर स्वागत सम्मान किया।

इस दौरान सांसद प्रतिनिधि श्रीभगवान पोरवाल, सभासद हरिओम दुबे,मंडल अध्यक्ष अनूप जाटव,राजेश तिवारी,कृष्ण हरि दुबे छोटू,सीपू चौधरी, ईशु तिवारी,बंटू गौर,इमरान आदि मौजूद रहे है।

इसके अलावा क्षेत्र अंतर्गत नगला छोटे में स्थित चौ0 जसवंत सिंह महाविद्यालय परिसर में सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया ने 251 छात्र-छात्राओं को टेबलेट/स्मार्ट फ़ोन वितरित किए।इस दौरान प्रबंधक/प्राचार्य डॉ रामनरेश यादव आदि मौजूद रहे।

फ़ोटो

औरैया,जिलाधिकारी ने 100 शैय्या युक्त जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया*

औरैया,जिलाधिकारी ने 100 शैय्या युक्त जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया*

*औरैया।* गुरुवार को जिलाधिकारी पीसी श्रीवास्तव 100 शैय्या युक्त जिला चिकित्सालय औरैया में अचानक निरीक्षण करने पहुंचे तो अस्पताल मै हड़कंप मच गया, निरीक्षण में ओ0पी0डी0, लेबररूम, एक्स-रे कक्ष, इमरजेन्सी, सी0टी0, कोविड सैम्पलिंग व इमरजेन्सी का मुआयना किया, हालाकि सभी स्टाफ डयूटी स्थल उपस्थित मिला। वहीं जिलाधिकारी ने इमरजेन्सी वार्ड के निरीक्षण में मरीजो से दवाईयो एवं भोजन के सम्बन्ध में जानकारी ली,तो उनको सभी मरीजो ने बताया कि दवा अस्पताल से मिलती है। ओ०पी०डी० रजिस्ट्रेशन कक्ष के बाहर व्यस्क, बुर्जुग एवं महिलाओं हेतु अलग काउण्टर संचालित थे, एक्स-रे रूम व अल्ट्रासाउण्ड में मरीजो से पूछताछ की। बाद में जिलाधिकारी ने आक्सीजन प्लांट का निरीक्षण कर जानकारी ली। वहीं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि मरीजों का इलाज अच्छे से अच्छा हो व मरीजों को कोई परेशानी नहीं होने चाहिए अगर इस तरह की शिकायत मिलती है तो सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही तय है।
ए, के,सिंह सवाददाता जनपद औरैया

औरैया,मंडी समिति के सामने हाईवे रोड पर संघर्ष की संभावना

औरैया,मंडी समिति के सामने हाईवे रोड पर संघर्ष की संभावना

*प्राइवेट बसों के संचालन को लेकर घट सकती है बड़ी घटना*

*औरैया।* कानपुर की ओर से दिल्ली की ओर अप डाउन करने वाली प्राइवेट लग्जरी बसों के संचालन को लेकर वर्चस्व का ताना-बाना बुना जा रहा है। जिसके चलते कभी भी बसों के संचालकों में अथवा अराजक तत्वों में घमासान होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। पुलिस प्रशासन को आगाह किया जाता है, कि उपरोक्त स्थान पर संघर्ष होने के दृष्टिगत पैनी नजर रखी जाए। जिससे कोई अप्रिय घटना घटित होने से बच सकें।
सवारियों व यात्रियों को लाने ले जाने के लिए कई लग्जरी बसें कानपुर व दिल्ली की ओर से अप- डाउन करती हैं। बसों में सवारियों को लेकर जद्दोजहद के तहत विगत वर्ष स्थानीय हाईवे रोड जालौन चौराहा पर खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति की जान चली गई थी। जिसमें मामले ने काफी तूल पकड़ा था। मृतक के परिजन रोते बिलखते ही रह गये। पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद मामला धीरे-धीरे ठंडा हो गया। विगत दिनों मंडी समिति के सामने कुछ नामजद व अज्ञात लोगों ने बस संचालन एवं रंगदारी को लेकर एक ट्यूरिस्ट लग्जरी बस में तोड़फोड़ करते हुए बस चालक के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। इस आशय का मुकदमा पीड़ित पक्ष द्वारा सदर कोतवाली में पंजीकृत कराया गया है। इसके बावजूद अभी तक कोई समुचित कार्यवाही नहीं की गई है। सूत्र बताते हैं कि मंडी समिति के सामने बस संचालक व अराजक तत्वों द्वारा अपने-अपने वर्चस्व को लेकर ताना-बाना बुना जा रहा है, जो कभी भी संघर्ष का रूप ले सकता है। ऐसी स्थिति में पुलिस प्रशासन को सुरक्षा की दृष्टि से उपरोक्त स्थान पर पैनी नजर रखने की महती आवश्यकता है। ट्रैवलर्स संचालकों में प्रतिस्पर्धा की होड़ लगी हुई प्रतीत हो रही है। देखना है कि पुलिस प्रशासन इस ओर कितना मुखातिब होता है। अन्यथा फिलहाल संघर्ष की घटना घटित होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।
ए, के,सिंह सवाददाता