Monday , October 28 2024

Editor

औरैया,पुलिस व एसटीएफ ने मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश के पैर में मारी गोली

औरैया,पुलिस व एसटीएफ ने मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश के पैर में मारी गोली

वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस पर झोंका था फायर, घायल बदमाश 100 शैय्या अस्पताल में भर्ती

औरैया। गुरुवार की दोपहर बाद वाहन चेकिंग के दौरान बाइक से आ रहे एक युवक को रोकने पर बाइक सवार ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। दिबियापुर पुलिस व एसटीएफ ने घेराबंदी कर मुठभेड़ की। कई राउंड फायरिंग हुई। पुलिस की ओर से फायरिंग में एक गोली बदमाश के बाएं पैर में जा लगी। पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस ने उसे 100 शैय्या जिला अस्पताल चिचौली में भर्ती कराया है। जहां एसपी अभिषेक वर्मा भी पहुंच गये थे।
दिबियापुर पुलिस व एसटीएफ संयुक्त रूप से दिबियापुर ककोर मार्ग पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। जिला मुख्यालय से करीब दो किमी दूर वहां चेकिंग के दौरान एक युवक काली पल्सर से तेज गति में निकला। पुलिस को देख उसने फायरिंग कर दी। इस बीच पुलिस ने घेराबंदी की और दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग की गई। पुलिस की फायरिंग में आरोपी के बाएं पैर में गोली लगी, और वह वहीं गिर पड़ा। पुलिस ने उसे दबोच लिया , और तमंचा भी बरामद किया। पुलिस ने उसे घायल हालात में 100 शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया। एसपी अभिषेक वर्मा , सीओ सिटी सुरेंद्रनाथ मौके पर पहुंचे , और पूछताछ की। एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश शिवराजपुर निवासी इरफान उर्फ पुत्तन है। इसके ऊप्पर कानपुर, कानपुर देहात, औरैया, शिवराज पुर समेत कई जिलों में हत्या, डकैती व चोरी आदि के अलावा गैंगस्टर का मुकदमा भी दर्ज है। दिबियापुर थाने के एक मामले में यह 2020 से फरार चल रहा है , और इस पर 25 हजार का इनाम भी है। पुलिस इसकी तलाश कर रही थी। इस बीच ही वाहन चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हो गई। आरोपी का और भी आपराधिक इतिहास तलाशा जा रहा। विधिक कार्रवाई की जाएगी।
ए, के,सिंह सवाददाता जनपद औरैया

औरैया,जनपद में अमन शांति के साथ मिलकर मनाएं त्यौहार- जिलाधिकारी।

औरैया,जनपद में अमन शांति के साथ मिलकर मनाएं त्यौहार- जिलाधिकारी।

त्यौहार आनन्द का दूसरा नाम है- जिलाधिकारी।

जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न।

औरैया _गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी पी सी श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आगामी त्योहारों को सैाहार्दपूर्ण एवं शान्ति पूर्ण वातावरण में मनायें, मा0 न्यायालय के आदेशों का पालन किये जाने, किसी नई परम्परा का सृजन न किया जाये, झूठी अफवाहों से बचने त्योहारों पर पैनी नजर रखे जाने के निर्देश दिये।
_जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि जनपद में आगामी त्यौहार जैसे कि ईद, परशुराम जयंती, अक्षय तृतीया इत्यादि को संज्ञान में लेते हुए शासन के निर्देशानुसार जनपद में त्यौहार अमन एवं शांति व परंपरागत रूप से मनाया जाए। मा0 न्यायालय के पूर्व आदेशानुसार जो मानक लाउडस्पीकर के लिए बनाए गए थे उन्हीं मानकों के अनुसार लाउडस्पीकर लगे, लाउड स्पीकर की अनुमति हेतु वाइस टेस्टिंग करायी जाये। उन्होने धर्म गुरुओं से कहा कि माहौल खराब करने वालों से सतर्क रहना है तथा कहीं भी कोई ऐसी घटना संज्ञान में आती है तो उसे संबंधित थाना को सूचित करें, जिससे उसका तत्काल समाधान हो सके। त्योहार के अवसर को भाईचारे के साथ मनाएं, एक दूसरे से संवाद के जरिए परेशानियों को सुलझाएं।
इससे पूर्व सभी वर्ग के धर्मगुरुओं ने अपनी अपनी बातों को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि सभी लोग मिलकर अमन एवं शांति तथा सौहार्द पूर्ण त्यौहारों को मनाएंगे। सभी वर्ग के धर्मगुरुओं ने कहा कि जनपद में त्यौहार को परंपरागत रूप से मनाया जाएगा एवं प्रशासन का सहयोग रहेगा। जनपद में ऐसी कोई शिकायत सामने नहीं आएगी। जिलाधिकारी श्री श्रीवास्तव ने पीस कमेटी के सदस्यों से कहा कि अपने त्यौहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाए मुझे आशा है कि आप लोग यहां से एक अच्छा संदेश लेकर जाएंगे और लोगों को जागरूक करेंगे कि त्यौहार शांतिपूर्ण मनाएं। किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दें। उन्होंने कहा कि जो परंपराएं जनपद में चली आ रही हैं उसी के अंतर्गत ही अपने त्यौहारों को हर्षोल्लास के साथ मनाएं। शासन की मंशा है कि राज्य में अमन शांति कायम रहे। किसी भी तरह की घटना घटने न पाए। मुझे आशा नहीं पूरा विश्वास है कि आप सभी लोग प्रशासन का सहयोग कर जनपद में एक अच्छी मिशाल पेश करेंगे ।
_जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह अपने-अपने नगरीय क्षेत्र की गलियों एवं सड़कों की सफाई व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें, साथ ही पानी की निर्वाध रूप से आपूर्ति की जाये। उन्होने अधिशासी अभियन्ता विद्युत से कहा कि त्योहार के साथ साथ के पर्व पर नगर एवं कस्बों में निर्वाध रूप से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाये। उन्होंने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिया के किसी भी हिंसात्मक घटना पर तत्काल पहुंचने की कोशिश करें, यदि कोई भड़काऊ प्रतिक्रिया है उस पर तत्काल कार्रवाई के लिए सचेत रहें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने कहा कि त्योहारों की एक लम्बी कड़ी है सभी लोग सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाये, गैर परम्परागत कोई भी आयोजन न करें, यदि कोई प्रयास करें तो उसकी सूचना दें। किसी को माहौल बिगाड़ने की छूट नहीं होगी। प्रायः ऐसे धार्मिक अवसरों पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा किसी भी छोटी से छोटी घटना को तूल देकर अप्रत्याशित रूप से विवाद,तनाव,टकराव आदि की विषम स्थिति पैदा करने के प्रयास होते है, जिससे साम्प्रदायिक सद्भाव प्रभावित होने की संभ्भावना रहती है इसको दृष्टिगत रखते हुए विशेष सतर्कता बरती जायेगी। उन्होंने कहा कि कोई भी जुलूस बिना परमिशन के नहीं निकाली जाएगी सभी थानाध्यक्ष जुलूस के लिए एक रूट मैप तैयार करेंगे उन्होंने सभी धर्म के आए हुए प्रतिनिधियों को पूर्ण सहयोग करने के लिए तथा कानून को अपने हाथों में ना लेने के लिए कहा।


इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान ने कहा कि जनपद में सभी त्योहारों को हिन्दू, मुस्लिम आपसी सौहार्द पूर्ण वातावरण मे मनाते आ रहे है और आगे भी मनाये जायेगे। यहां किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं होगी। शासन प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी अराजक तत्व हिंसा भड़काने की कोशिश करते हैं तो अपने नजदीकी थाने में उसकी जानकारी अवश्य दें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी , अपर पुलिस अधीक्षक , समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी ,थानाध्यक्ष सहित सभी अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।_

ए, के,सिंह सवाददाता जनपद औरैया

इटावा, सर्वेश सिंह चैहान को प्रदेश संगठन मंत्री वनने पर हुआ भव्य स्वागत*

*बिजली चेकिंग अभियान पर अधिकारियों की भेदभाव पूर्ण कार्यशैली वर्दाशत नही की जायेगी- सर्वेश सिंह चैहान*

-उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने अधिकारियों की भेदभाव पूर्ण कार्यशैली पर चिंता व्यक्त करते हुए मामले को मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाने का निर्णय लिया*

*सर्वेश सिंह चैहान को प्रदेश संगठन मंत्री वनने पर हुआ भव्य स्वागत*

इटावा।विद्युत विभाग द्वारा बिजली चेकिंग के नाम पर भेदभाव पूर्ण नीति अपना कर व्यापारियों का शोषण किया जा रहा है उसकी शिकायतें निरंतर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पास आ रही है जिसका संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने अधिकारियों की भेदभाव पूर्ण कार्यशैली पर चिंता व्यक्त करते हुए मामले को मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाने का निर्णय लिया है।
उपरोक्त वक्तव्य उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नवनियुक्त प्रदेश संगठन मंत्री सर्वेश सिंह चैहान ने लाइनपार मैं व्यापारियों द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में कहे उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश की सरकार व्यापारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है ऐसे में जनपद में विद्युत विभाग द्वारा भेदभाव पूर्ण तरीके से किए जा रहे चेकिंग अभियान की निंदा की और कहा कि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल विद्युत विभाग की कार्यशैली पर नजर रखेगा जिसकी एक एक रिपोर्ट मुख्यमंत्री को देगा
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह चैहान ने कहा कि बिजली विभाग अपना रवैया सुधारे अन्यथा की स्थिति में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल विद्युत विभाग के खिलाफ मोर्चा खोलेगा।
सम्मान समारोह की अध्यक्षता कर रहे नगर अध्यक्ष ओम रतन कश्यप ने कहा कि विद्युत विभाग के ठेकेदार द्वारा रखे गए कर्मचारी जनपद के बड़े अधिकारियों को लूम कोल्ड स्टोर बर्फ खाना सहित तमाम व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से मासिक बंधोरी वसूल कर देते हैं इसलिए वह सिर्फ छोटे व्यापारियों को परेशान करते हैं क्योंकि उनके यहां से मासिक बंधोरी प्राप्त नहीं होती है अभी हाल ही में जटपुरा बराही टोला में चले चेकिंग अभियान में यह साबित कर दिया है कि विभाग के लोग छोटे घरों पर तो गए लेकिन लूम पर जाकर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की इससे उनकी बड़े प्रतिष्ठानों से वसूली का मामला साबित होता है जिसे उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।
सम्मान समारोह को युवा प्रदेश संगठन मंत्री अब्दुल जब्बार जिला महामंत्री शैलेश जैन जिला उपाध्यक्ष सुमन यादवयुवा महामंत्री रिंकू यादव महिला जिलाध्यक्ष गुड्डी वाजपेई नगर संरक्षक मधुसूदन दुबे युवा नगर अध्यक्ष अजय गुप्ता आदि ने भी संबोधित किया
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष गोरखनाथ बर्मा जिला संरक्षक हरि गोपाल शुक्ला जिला उपाध्यक्ष आशीष दुबे केशवदास अतुल त्रिपाठी युवा जिला उपाध्यक्ष आकाशदीप गौर जिला सचिव गगन त्रिपाठी जिला संगठन मंत्री अखिलेश शर्मा नगर महामंत्री रमेश यादव विवेक गुप्ता नगर उपाध्यक्ष अंशु दुबे राजीव पाल महिला नगर अध्यक्ष सुनीता कुशवाहा इकदिल महिला अध्यक्ष कृष्णा राजपूत युवा नगर महामंत्री शिवा गुप्ता कोषाध्यक्ष शेखर पांडे युवा मंत्री संतोष दुबे टिल्लू मिश्रा युवा संगठन मंत्री सुनील यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे

औरैया, व्यापार मंडल की बैठक में निष्क्रीय पदाधिकारियों को किया गया पदमुक्त*

*औरैया, व्यापार मंडल की बैठक में निष्क्रीय पदाधिकारियों को किया गया पदमुक्त*

*दिबियापुर,औरैया।* प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल की पदाधिकारी मासिक बैठक भगवतीगंज में महामंत्री के प्रतिष्ठान राजाभैया ज्वैलर्स पर संगठन के जिला उपाध्यक्ष राजेश पोरवाल की उपस्थिति में सम्पन्न हुई जिसमें अध्यक्ष अजय गुप्ता पैराडाइज ने संगठन की सक्रियता एवं मजबूती के लिये उपस्थित पदाधिकारियों के साथ चर्चा की एवं कई प्रस्ताव भी रखे गये जिस पर सभी ने अपनी सहमति जताई और 21 सदस्यीय कार्यकारिणी से निष्क्रीय सात पदाधिकारियों को पदमुक्त भी कर दिया गया, एवं रिक्त हुए पदों पर नए सक्रिय सदस्यों को कार्यकारिणी में अतिशीघ्र स्थान दिया जायेगा। महामंत्री राजेश सोनी राजाभैया ने मासिक बैठक प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को होने की घोषणा की और सभी को प्रत्येक बैठकों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का निर्देश भी दिया। मासिक बैठक में कोषाध्यक्ष नवीन गणेश पोरवाल,रामऔतार बाथम,संजीव गुप्ता,गजेंद्र सिंह पाल, अजय पोरवाल, अमित पोरवाल, प्रदीप दुबे, प्रशांत शक्ती गुप्ता, मयंक भदौरिया, रामचंद्र छोटे पोरवाल उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, दो बाइकें टकराई पांच घायल, अतिक्रमण की वजह से हो रहे हैं एक्सीडेंट*

  • *औरैया, दो बाइकें टकराई पांच घायल, अतिक्रमण की वजह से हो रहे हैं एक्सीडेंट*

*फफूंद,औरैया।* कस्बे के बाबरपुर रोड पर दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत में पांच युवक गंम्भीर घायल हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।वही दुकानदारों व आँटो बालो ने मैन रोड पर अतिक्रमण कर रखा जिससे आए दिन बाइक सवार चोटिल हो जाते है। इस अतिक्रमण पर ध्यान न दिया गया तो किसी दिन बड़ी अनहोनी की आशंका है गुरुवार अपरान्ह गांव केशमपुर निवासी मनीष अभिषेक और स्वामीचरण एक बाइक पर सवार होकर फफूंद आ रहे थे।अछल्दा चौराहा के नजदीक पहुंचते ही फफूंद की ओर से जा रही बाइक से उनकी आमने सामने टक्कर हो गयी जिससे दोनों बाइकों पर सवार युवक सड़क पर गिरकर गम्भीर घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें दिबियापुर सीएचसी पहुंचाया।दूसरी बाइक पर सवार घायल युवकों के नाम आदेश व कोमल निवासी गांव फूटाताल बताए जा रहे हैं।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

इटावा, कर्म क्षेत्र महाविद्यालय ,इटावा में आज युवाओं के तकनीकी शशक्तिकरण हेतु उत्तर प्रदेश सरकार की योजना के अंतर्गत परास्नातक द्वितीय वर्ष के (एमए,एमएससी, एमकॉम ) 164 विद्यार्थियों को टेबलेट वितरण किये गए

कर्म क्षेत्र महाविद्यालय ,इटावा में आज युवाओं के तकनीकी शशक्तिकरण हेतु उत्तर प्रदेश सरकार की योजना के अंतर्गत परास्नातक द्वितीय वर्ष के (एमए,एमएससी, एमकॉम ) 164 विद्यार्थियों को टेबलेट वितरण किये गए ।टेबलेट वितरण समारोह के मुख्य अतिथि सांसद इटावा प्रो0(डॉ0)रमाशंकर कठेरिया ने छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरित किये। माँ सरश्वती के चित्र पर माल्यार्पण के उपरांत सांसद डॉ0रामशंकर कठेरिया ने मौजूद छात्र छात्राओं, को सम्बोधित करते हुए कहा माता पिता व गुरुओ को आपसे बहुत अपेक्षा है ,जब पैदा हुए होंगे तो ढोल नगाड़े बजे होंगे बतासे बंटे होंगे जिस माता पिता ने आपको पैदा किया ,महाविद्यालय में पड़ने को उम्मीद के साथ भेजा होगा ।उन्हें आपसे आशा है कुछ यहाँ पड़ने आये है कुछ अलग अवस्था मे है ढोल तो उनके पैदा होने में बजे होंगे मुहल्ले गांवो में बतासे बंटे होंगे ।किंतु कुछ लोग इस अवस्था मे अपने को संभाल नही पाते ।।

बये समय अपने आपको बनाने का समय है हमने दिल्ली में देखा कि रिक्शा चालक का बेटा भी आईएएस बन गया ।इच्छाओं की पूर्ति के लिए गरीबी कभी बाधा नही बनती ।गरीबी ने कभी किसी को कमजोर नही किया है ,गरीबी अगर आड़े आती तो तो डॉ0कलाम और डॉ0अम्बेडकर जैसे लोग नही होते ।बिल्डिंगे ऊंची हो रही है लोग छोटे हो रहे है ,हम जब नोयडा ,दिल्ली जाते है तो ऊँची ऊंची अट्टालिकाएं देखकर खुश होते है कि हमारा हिंदुस्तान ऊंचा हो रहा है। मकानों की ऊँचाईयो से हिंदुस्तान ऊंचा नही होगा,जब के0के0कॉलेज में पड़ने वाला बेटा व बेटी स्वामी विवेकानंद बन जाय तब हिंदुस्तान ऊंचा बनेगा ।ऊंचा सोचो जब मैं के0के0कॉलेज में पड़ता था तब गांव में खेती में पिता का हाथ बंटा कर हल भी चलाकर ऊपर आसमान में उड़ने वाले जहाज को देखकर सोचता था कि मैं कौन हूँ जहाज में बैठने वाले लोग कौन लोग होंगे ,जब 2009 में मैं सांसद बन जहाज मैं बैठा तब मुझे ये बात याद आयी।जीवन मे कोई भी समय आपको कही भी पहुंचा सकता है।मैं जब इलाहबाद प्रवेश के लिए गया तो मैं विश्वविद्यालय में मैं प्रवेश नही कर सका परंतु जब मैं देश का शिक्षा मंत्री बना तो इलाहबाद जाने पर स्टेशन पर कुलपति मुझे रिसीव कर रहे थे ।आप भी के0के0कॉलेज में आये है मुझे भी गर्व है अपने गुरुओं पर जिन्होंने मुझे पढ़ाया ,माता पिता पर गर्व है जिन्होंने गरीबी में भी पढ़ाया।आप आगे बढ़कर माता,पिता गुरुओ का नाम रोशन करो इन्ही आशीर्वाद के साथ यहां के प्राचार्य व मंत्री प्रबंध तंत्र ने मुझे आपके बीच बुलाया सभी का आभार प्रकट करता हूँ।अपने स्वागत उदबोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0महेन्द्र सिंह ने कहा कि महाविद्यालय परिवार इटावा के सांसद जो कि कॉलेज के पूर्व छात्र रहे यही से आपने परास्नातक कर पीएचडी की डिग्री हासिल की ,सांसद जी का महाविद्यालय से विशेष लगाव है आपके द्वारा विपरीत परिस्थितियों में भी महाविद्यालय का साथ दिया जाता रहा है।ये टेबलेट वितरण प्रदेस सरकार की बहुत महत्त्वाकांची योजना है


इसशे मुख्य अतिथि सांसद इटावा डॉ0रमाशंकर कठेरिया व अन्य अतिथियों मुकेश यादव,सीपू चौधरी,मुनीश बघेल,कृपानारायण तिवारी,मनीषा शुक्ला का प्रबंध समिति के अध्य्क्ष विजयशंकर वर्मा,मंत्री राकेश वर्मा,प्राचार्य डॉ0महेंद्र सिंह,सदस्य डॉ0श्रीकांत,नोडल प्रभारी डॉ0एके शर्मा,शिक्षक संघ की अध्य्क्ष डॉ0चित्रा यादव,लेफ्टिनेंट डॉ0सुनील सिंह सेंगर,डॉ0शुशील,,डॉ0अनिल यादव,डॉ0रमाशंकर यादव,डॉ0ओमकुमारी,डॉ0सनोज यादव,डॉ0राजवीर सिंह,डॉ0सुरभि सिंह,डॉ0अंकुर,डॉ0पदमा त्रिपाठी,डॉ0सुचित्रा वर्मा, मंत्री शिक्षक संघ डॉ0बिन्दू सिंह,डॉ0उदयवीर सिंह,डॉ जैनेन्द्र सिंह, डॉ0अजय कुमार,डॉ0अनुपम मिश्रा,डॉ0सुभाष चंद्र,डॉ0मुरली,डॉ0हेम सिंह,डॉ0अजरा बेगम, आदि ने माल्यार्पण कर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया।महाविद्यालय बीएड,बीटीसी छत्राओं ने सरश्वती वंदना व अतिथियों के स्वागत में गीत प्रस्तुत किये ।
टेबलेट वितरण समारोह का संचालन चीफ प्रॉक्टर डॉ0शिवराज सिंह यादव ने किया ।
(डॉ0महेन्द्र सिंह )
प्राचार्य

इटावा *चंबल नदी में मगरमच्छ ने 14 वर्षीय लड़की को बनाया अपना निवाला, परिजनों में मचा कोहराम*

इटावा *चंबल नदी में मगरमच्छ ने 14 वर्षीय लड़की को बनाया अपना निवाला, परिजनों में मचा कोहराम*

चकरनगर/इटावा,28अप्रेल।चम्बल नदी में नहाने गई १४ साल की एक लड़की को मगरमच्छ पानी में खींच ले गया और उसकी हत्या कर दी।

उपलब्ध जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र भारेह के अंतर्गत ग्राम पंचायत पथर्रा के मजरा ख्याली पुरा निवासी विक्रम सिंह निषाद की पुत्री मुस्कान जिसकी उम्र लगभग 14 वर्ष की बताई जाती है जो पशु चराने अपने हमजोलीओं के साथ चंबल के किनारे गई हुई थी। जो नदी में नहाने लगी इसी दौरान मगर ने लड़की को पकड़कर गहरे पानी में खींच ले गया और दूसरी तरफ जाकर किनारे पर रख अपना निवाला बना रहा था। इसी बीच मृतक मुस्कान के साथियों ने जब मुस्कान को अपने बीच नहीं देखा तो दौड़कर परिजनों को सूचना दी जिस पर बहुत सारे लोग घटनास्थल पर पहुंच गए तो चंबल नदी की दूसरी तरफ मगरमच्छ द्वारा मुस्कान को खाने का दृश्य दिखाई दिया इसी पर लोग डोंगी के द्वारा दूसरी तरफ जाकर येन केन प्रकारेण मगरमच्छ के मुंह से मृत मुस्कान को छुडवा लिया। इसी बीच शिकारी मगरमच्छ ने मुस्कान के पेट को फाड़ कर क्षत-विक्षत कर दिया जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई घटना की सूचना थाने को दी गई जिस पर तत्काल थाना प्रभारी गोविंद हरी वर्मा हमराही फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और लड़की को अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही करने में जुट गए। परिजनों ने एक प्रार्थना पत्र अग्रिम कार्यवाही के लिए थाना प्रभारी को सौंपदिया है।

डॉक्टर एस बी एस चौहान)

इटावा-* शहर के मुख्य बाजार में दिन प्रतिदिन बढ़ रहे अतिक्रमण को लेकर आज व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष *आलोक दीक्षित* ने भी की व्यापारियों से अतिक्रमण हटाने की अपील।

*इटावा-* शहर के मुख्य बाजार में दिन प्रतिदिन बढ़ रहे अतिक्रमण को लेकर आज व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष *आलोक दीक्षित* ने भी की व्यापारियों से अतिक्रमण हटाने की अपील।

व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दिक्षित व्यापारियों से अपील की है कि सभी व्यापारी भाई अपनी दुकानों के बाहर अतिक्रमण किसी भी दशा में ना होने दे।

जो व्यापारी भाई अपनी दुकानों के बाहर नाली के ऊपर फड़ लगाने के लिए किराए पर जगह दे देते है उससे आए दिन बाजार में काफी जाम लग जाता है जिससे आम जनमानस को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है।

इटावा शहर की मुख्य मार्केट में दुकानदार लोगों के द्वारा रोड के बीचो बीच अपने दुपहिया वाहन खड़े कर दिए जाते है जिससे आम जनमानस को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है, इसको हम सब व्यापारी भाई मिलकर तत्काल रुप से अतिक्रमण मुक्त कराएं।

जिला अध्यक्ष आलोक दीक्षित ने बताया कि अतिक्रमण की समस्या केवल मेन मार्केट में ही नहीं बल्कि रेलवे लाइन के उस तरफ राम नगर चौराहे से लेकर भरथना चौराहे  से नई मंडी और गुरुतेक बहादुर पुल के समीप ज्यादातर दुकानदारों ने तो लगभग 4 से 10 फुट तक अपनी दुकान की सीमा से बाहर अतिक्रमण बना रखा है।

*अगर इस अतिक्रमण को शीघ्र अति शीघ्र खत्म नहीं किया गया तो मुख्य बाजार में कोई भी अप्रिय घटना होने पर पुलिस बल, फायर ब्रिगेड सर्विस व एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंच सकेगी।

इटावा *नालों के ऊपर अवैध कब्ज़ाधरियो पर नगर पालिका का अभियान शुरू, जल्द गिराए जाएंगे सभी अवैध निर्माण*

इटावा *नालों के ऊपर अवैध कब्ज़ाधरियो पर अभियान शुरू, जल्द गिराए जाएंगे सभी अवैध निर्माण*

*इटावा:-* बस स्टैंड रोड पर नालों पर ऊपर बने अवैध निर्माण पर चला नगर पालिका का बुलडोज़र

एसडीएम सदर राजेश वर्मा की अगुवाई में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

बस स्टैंड रोड पर दुकानदारों ने नाले ऊपर अतिक्रमण कर अवैध निर्माण कर लिया और नाले को पाट कर अपनी दुकानें आगे बढ़ा ली जिनको गिरा दिया गया

ईओ विनय मणि त्रिपाठी ने बताया कि  नालों के ऊपर बने सभी अवैध निर्माण जल्द ही गिरा दिए जाएंगे। उन्होंने जनता से अपील करते हुए जिन्होंने ने नालों के ऊपर अवैध निर्माण कर रखा है वो स्वतः ही गिरा ले अन्यथा प्रशासन द्वारा निर्माण ध्वस्त कर दिया जाएगा और उसका पूरा ख़र्चा कब्ज़ाधरियो से बसूल किया जाएगा

उन्होंने कहा कि पीएसी के सामने और भरथना चौराहे पर नाले के ऊपर अवैध निर्माण है जल्द ही उनको भी गिराया जाएगा।

जसवंतनगर। क्षेत्र के एक गांव में गेंहू का भूसा लेने गए ट्रैक्टर ट्रॉली के पलट जाने से दो लोग हुए घायल

जसवंतनगर। क्षेत्र के एक गांव में गेंहू का भूसा लेने गए ट्रैक्टर ट्रॉली के पलट जाने से दो लोग चपेट में आकर घायल हो गए जिन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
विवरण के अनुसार क्षेत्र के सिंघावली गांव निवासी 20 वर्षीय मोहन सिंह पुत्र जसवंत सिंह व 42 वर्षीय कुशल पाल पुत्र रूप सिंह ने अपने जानवरों के लिए बीते दिवस ही कटे खेड़ा गांव में किसी किसान से उसके खेत में पड़ा गेंहू का भूसा खरीदा था। जिसे भरने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर गए हुए थे। खेत में कुछ दूर चले थे वैसे ही मेंड़ कटी होने के कारण ट्रैक्टर ट्रॉली अचानक से पलट गई और यह दोनों लोग उसकी चपेट में आकर घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घटना को होते देख दोनों घायलों की मदद की ओर एंबुलेंस बुलाकर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि बड़ा हादसा होते-होते बच गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन दौड़े-दौड़े घटनास्थल और फिर जिला चिकित्सालय पहुंचे और घायलों के हाल जाने। घायल दोनों व्यक्ति अपनी अपनी जान बच जाने के कारण ईश्वर को धन्यवाद दे रहे थे।