Monday , October 28 2024

Editor

इटावा, व्यापार मंडल की अपील ईद तक न काटे जाए बकायेदारों के कनेक्शन

इटावा आज नौरंगाबाद क्षेत्र में बिजली विभाग द्वारा बकायेदार दुकनदारों के कनेक्शन काटे जाने की सूचना पर पहुंचे उ व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित ने बिजली विभाग के अधिकारियों से रियायत बरतने की अपील की,जेई नवलकिशोर के नेतृत्व में चल रहे अभियान में ऐसे लोगों के कनेक्शन काटे जा रहे थे, जिनका बिल दस हजार से ज्यादा बकाया हो गया है। व्यापार मंडल अध्यक्ष आलोक दीक्षित, ने पहुंच कर मौके पर आधा पैसा जमा करवा कर कनेक्शन जुड़वाये।
साथ ही विभाग से अपील की अभी रमजान का महीना चल रहा है, इसलिए बिजली विभाग को थोड़ी नरमी बरतनी चाहिए, ज्यादातर व्यापारियों ने आश्वासन दिया है कि ईद के त्योहार के बाद बकाया जमा कर दिया जायेगा,पिछले दो साल से करोना महामारी की वजह से व्यापार की हालत खराब है, व्यापारियों ने लोकडाऊन के दौरान बन्द दुकानों का बिल जमा किया है,ईद के त्यौहार के बाद व्यापार मंडल के पदाधिकारी बकाया बिल जमा करवाने में विभाग का सहयोग करेंगे। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष राहत हुसैन रिजवी, जिला सचिव जैनुल आबदीन, कामरान खान,आदि मौजूद रहे

इटावा, खनन माफियाओं के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान को रोकने और एसडीएम चकरनगर मलखान सिंह को धमकाने पर भाजपा नेता शिवकिशोर यादव गिरफ्तार

*इटावा: योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अवैध खनन में भाजपा नेता गिरफ्तार

खनन माफियाओं के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान को रोकने और एसडीएम चकरनगर मलखान सिंह को धमकाने पर भाजपा नेता शिवकिशोर यादव गिरफ्तार

चकरनगर ब्लॉक प्रमुख के पति है गिरफ्तार भाजपा नेता शिवकिशोर यादव

चकनगर थाने में दर्ज कराया गया मुकदमा

धारा 332,353,379,411 सेवन सीएलए एक्ट के अलावा 21(1) खनिज एक्ट में दर्ज कराया गया मुकदमा

पिछले साल में पंचायत चुनाव में शिवकिशोर यादव की पत्नी सुनीता यादव चकननगर ब्लॉक प्रमुख हुई थी निर्वाचित

हाल के एमएलसी चुनाव में सपा छोड़ भाजपा में हो गए थे शामिल

इटावा,भरथना थाना क्षेत्र में नहर पल के पास रक्त रंजित मील युबक युबती के शव

भर्थना थाना क्षेत्र में नहर के किनारे मिले युबक युबती के शव दोनों के ऊपर गोली लगने के निशान साथ मे मौके पर तमंचा भी मिला,एस एस पी सहित तमाम पुलिस बल मौके पर


बीओ-जनपद के भरथना थाना क्षेत्र में तुरैया नहर के किनारे लड़का लड़की के शव मिलने से इलाके में दहशत फैल गई लोगो ने इसकी जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुँचे पुलिस अधिकारी जांच में जुट गए और मृतक युबती की पहचान पूनम यादव के रुइप में हुई जो बी एस सी की छात्रा बताई गई और युबक की पहचान अरुण राठौर के रूप में हुई दोनों ही अलग अलग गांव के रहने वाले है मौके पर पहुँचे युबती के पिता के अनुसार वो सुबह 7-8 बजे के आस पास कोचिंग के लिए निकली थी और वापस नही आई जिस तरह दोनों के शव मिले है उससे प्रथम द्रष्टया मामला प्रेम प्रसंग में आत्म हत्या का लग रहा है लेकिन ये भी हो सकता है कि इनकी हत्या हुई हो पुलिस का कहना है कि दोनों के गीली लगी है मौके पर तमंचा भी मिला है सारे तथ्य पर गौर किया जा रहा है पोस्टमार्टम और जांच में जो भी निकलेगा वो आपको बताया जावेगा

 

इटावा एस डी एम का मोबाइल छीनने बाले शातिर लुटेरे हुए गिरफ्तार टॉप 10 और10 हजार का इनामी अपने साथी के साथ पकड़ा गया एक फरार

इटावा एस डी एम का मोबाइल छीनने बाले शातिर लुटेरे हुए गिरफ्तार टॉप 10 और10 हजार का इनामी अपने साथी के साथ पकड़ा गया एक फरार

जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रों में लूट की बारदातो को अंजाम देने बाले गैंग के दो सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,एक फरार, गिरफ्तार कुटेरो में एक टॉप 10 अपराधी जिस पर 10 हजार का इनाम
बीओ-बीते दिनों जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रो में मोबाइल लूट की व्हटनाये अचानक बढ़ गई थी शहर के सिविल लाईन थाना क्षेत्र में थाने से 500 मीटर की दूरी पर एस डी एम ताखा जब साम को घूमने निकल तो इन शातिरों ने उनसे उनका मोबाइल लूटकर फरार हो गए इसके साथ ही इकदिल थाना क्षेत्र में हाइवे पर भी इन्होंने लूट की बारदात को अंजाम दिया तभी से पुलिस सक्रियता से ई को पकड़ने में लग गई थी कल शाम चेकिंग करते वक्त सिविल लाइन पुलिस को ये जानकारी मिली कि तीन संदिग्ध अपराधी मोटर साइकिल पर आ रहे बै पुलिस ने कबकिंग करते वक्त इनको रोका तो इन शातिरों ने मोटर साइकिल पीछे करते हुए भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने इनमें से दो को पकड़ लिया एक भाग जाने में सफल रहा,इन शातिरों के पास से दो एंड्राइड फोन मिले जिन्हें इन्होंने लूटे हुए बताया पुलिस ने आज घटनाओं का खुलासा करते हुए बताया कि इनमें से एक टॉप 10 अपराधी है जिस पर 10 हजार रुपये का इनाम भी बै और उस पर एक दर्जन से ज्यादा मुकद्दमे पंजीकृत है एक अभियुक्त भाग जाने में सफल रहा है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस सक्रियता से लगी हुई है

मैनपुरी*अखलेश यादव का भा ज पा पर तंजअगर हमारे चाचा को भाजपा लेना चाहती है तो देर क्यों कर रही है?

मैनपुरी*अखलेश यादव का भा ज पा पर तंजअगर हमारे चाचा को भाजपा लेना चाहती है तो देर क्यों कर रही है भाजपा के लोग देर किस बात की कर रहे हैं।*

*मुझे चाचा जी से कोई नाराज़गी नहीं है लेकिन भाजपा बता सकती है कि वे क्यों खुश हैं: शिवपाल यादव के भाजपा में शामिल होने की खबर पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, मैनपुरी

जसवंतनगर: जिलाधिकारी के निर्देशानुसार पेट्रोल पंपो पर ताबड़तोड़ छापेमारी

जसवंतनगर: जिलाधिकारी के निर्देशानुसार पेट्रोल पंपो पर ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है उन्हें शिकायत मिली कि उनके मालिक चिप लगाकर घटतौली कराते है
विवरण के अनुसार तहसीलदार जसवंतनगर अशोक कुमार, तथा आपूर्ति विभाग के एआरओ हाकिम सिंह, के द्वारा सयुक्त पेट्रोल पम्पों की चैकिंग की गई जिन पम्पो किं चेकिंग की गई शिवा पेट्रोल पंप, केके राज पेट्रोल पंप, तथा 3 अन्य पेट्रोल पम्पो की जांच की गई जिसमें किसी प्रकार की त्रुटि नही मिली सभी जगह पेट्रोल पंप व्यवस्थित पाए गए इस दौरान वरिष्ट निरीक्षक नरेश चंद, आपूति निरीक्षक विवेक शाक्य तथा उनकी टीम मौजूद रही बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए तहसीलदार अशोक कुमार ने बताया कि पम्पो पर चिप की शिकायत मिली थी कि पम्पो पर चिप लगाकर छेड़छाड़ की गई परतु किसी पम्प पर ऐसी कोई चीज़ नही मिली

फ़ोटो: पेट्रोल पंप पर चेकिंग करते

जसवंतनगर। नगर पालिका परिषद जसवंतनगर की बजट बैठक में दो करोड़ 36 लाख 81 हजार 350 रु घाटे का बजट ध्वनि मत से पारित किया गया

जसवंतनगर। नगर पालिका परिषद जसवंतनगर की बजट बैठक में दो करोड़ 36 लाख 81 हजार 350 रु घाटे का बजट ध्वनि मत से पारित कर दिया गया। इस दौरान 31 मार्च 2022 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में 8 करोड़ 91 लाख 9 हजार ₹910 का कुल व्यय दर्शाया गया जबकि अगले सत्र में 14 करोड़ 94 लाख 43 हजार 650 रुपए की अनुमानित आय का प्रस्तावित बजट भी इस दौरान पास हो गया।

दोपहर नगर पालिका परिषद के सभागार में शुरू हुई बजट बैठक में कुछ देर चर्चा के बाद बोर्ड ने ध्वनि मत से बजट प्रस्ताव पारित कर दिए। बजट प्रस्तुत करते हुए अधिशासी अधिकारी रामेंद्र सिंह यादव ने एक-एक कर बजट प्रस्तावों को पड़ा तथा अनुमानित आय व्यय आदि को भी प्रस्तुत किया इससे पूर्व उपस्थित सभासदों को बजट प्रस्तावों की एक-एक प्रति उपलब्ध कराई गई थी इस दौरान कुछ सभासदों ने जानकारी चाही तो अधिशासी अधिकारी ने उनकी समस्या का समाधान किया बैठक के दौरान सभासदों के अलावा उनके किसी परिजन को सभागार में बैठने की अनुमति नहीं दी गई।
नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सुनील कुमार के अनुसार बैठक में अधिकांश सदस्य उपस्थित रहे बैठक में उपस्थित प्रमुख सदस्यों में प्रमोद गुप्ता , राधा देवी गुप्ता, सुमित शुक्ला, शहाबुद्दीन, विनोद कुमार ,विमल कुमार जैन , मुनेश कुमार यादव, सत्यवीर सिंह यादव, श्रीमती शिव कुमारी, श्रीमती फुलवासा, अजीत दिवाकर ,कुशल पाल शर्मा ,राजेंद्र सिंह चौहान, लज्जा राम प्रजापति, विधायक प्रतिनिधि आदि बैठक में उपस्थित रहे।

जसवंतनगर: स्ट्रीट  वेंडर्स की संस्था नासवी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष इरसाद अहमद ने बैंकों के प्रबंधकों पर प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर स्वनिधि योजना को लेकर  शासकीय आदेशों के उल्लंघन  का आरोप लगाया है।

जसवंतनगर: स्ट्रीट  वेंडर्स की संस्था नासवी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष इरसाद अहमद ने बैंकों के प्रबंधकों पर प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर स्वनिधि योजना को लेकर  शासकीय आदेशों के उल्लंघन  का आरोप लगाया है।

इस संबंध में मुख्यमंत्री उ प्र  को ज्ञापन भेजकर उन्होंने कहा है कि  इटावा  जनपद में राष्ट्रीय कृत बैंकों के प्रबंधक सरकार द्वारा जारी शासन आदेश दिनांक 31 मार्च 2022 का उल्लंघन  और अनदेखी कर  रहे हैं।
श्री इरसाद ने आरोप लगाया है कि  आत्मनिर्भर स्वनिधि योजना के हित धारकों को मिलने वाला  द्वितीय ऋण 20 हजार रुपये की राशि प्रदान करने में  आवेदको  को  परेशान  किया जा रहा हैं। साधनहीन गरीब पथ विक्रेता एवं उसके राष्ट्रीय संगठन के पदाधिकारी शाखा प्रबंधकों ,प्रोजेक्ट अफसर ढूढा, एलडीएम तथा स्थानीय निकाय के अधिकारियों से शासन आदेश का हवाला देकर प्रथम ऋण 10 हज़ार रुपये ब्याज सहित शत प्रतिशत जमा करने वाले हित धारकों को  समय सीमा के भीतर द्वितीय ऋण दिलाने की माँग कर रहे हैं। मगर उनको ऋण  जारी नही किया जा रहा।

कोविड त्रासदी से मजबूर पथ विक्रेता की सिविल  स्थित औऱ शाख खराब बताकर  उन्हें बैंक  शाखा प्रबंधक भगा  रहे हैं।

उन्होंने ज्ञापन में मांग की है कि प्रधानमन्त्री के इस ‘स्वनिधि से समृद्धि’ ड्रीम प्रोजेक्ट  को साकार बनाने के लिए प्रथम ऋण की शत प्रतिशत अदायगी करने वाले पथ विक्रेताओं को  द्वितीय ऋण  बैंक 29,30 अप्रैल 2022 तक  कैंप लगा कर  वितरित कराया जाये।

 

—–

इटावा, पूर्व सी एम पहुँचे शोक सम्बेदना में, दर्शन सिंह यादव की पत्नी के निढान के बाद पहुँचे पीड़ित परिवार के घर

*इटावा:-* समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य स्व.बाबू दर्शन सिंह यादव की धर्मपत्नी शकुंतला देवी के निधन पर उनके आवास पर शोक व्यक्त करने पहुंचे पूर्व सीएम सपा मुखिया अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों से मिलकर शोक सम्बेदना व्यक्त की

अखिलेश यादव के साथ सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव, पूर्व विधायक सोवरन सिंह समेत पार्टी के कई नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।

औरैया, विवेकानन्द सहार में 12वीं के छात्रों का आयोजित हुआ विदाई समारोह*

*औरैया, विवेकानन्द सहार में 12वीं के छात्रों का आयोजित हुआ विदाई समारोह*

*सहार,औरैया।* स्वामी विवेकानन्द इण्टर कॉलेज में इण्टर के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित हुआ जिसमें कक्षा 12 वीं गणित वर्ग एवं जीव विज्ञान वर्ग के कुल 133 छात्र छात्राओं को कार्यवाहक प्रधानाचार्य गौरव कुमार ने उनके बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दीं । उन्होंने कहा कि जब हम स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद कॉलेज में उच्च शिक्षा के लिए जाते हैं, तो हमारे ऊपर अपने कैरियर निर्माण की जिम्मेदारी के साथ साथ सामाजिक दायित्व एवं पारिवारिक जिम्मेदारियों का भी दबाव रहता है । ऐसे में हमें अपने कैरियर का चुनाव अपनी क्षमता और विवेक से करना चाहिए। इस अवसर पर भौतिकी प्रवक्ता रामेन्द्र सिंह कुशवाहा ने सभी छात्र छात्राओं को अपने आप के प्रति और अपने काम के प्रति ईमानदार रहने की सलाह दी । रसायन विज्ञान प्रवक्ता गौरव कुमार पाण्डेय, जीवविज्ञान प्रवक्ता विकास कुमार पाण्डेय, प्रयोगशाला सहायक रमाकांत, हेड क्लर्क त्रिविक्रम पाण्डेय, पटल सहायक उमेश कुमार पाण्डेय, देवेन्द्र सिंह, बृजेश सैनी आदि ने वर्ष भर बच्चों के द्वारा की गई सामाजिक, शैक्षणिक व वैज्ञानिक गतिविधियों की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दीं।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता