Monday , October 28 2024

Editor

इटावा, जिला शांति समिति की बैठक पुलिस लाइन में हुई सम्पन्न

इटावा, जिला शांति समिति की बैठक पुलिस लाइन में हुई सम्पन्न

ईद, परशुराम जयंती, अक्षय तृतीया आपसी भाईचारे के साथ मनाये : डीएम

इटावा। आगामी त्यौहार को लेकर जिला शांति समिति की बैठक बुधवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने की। मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने सभी धर्मगुरुओं को सम्बोधित किया। संचालन एसपी सिटी कपिलदेव सिंह ने किया। चेयरमैन प्रतिनिधि फुरकान अहमद, व्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित, विश्व जैन संग़ठन अध्यक्ष आकाशदीप जैन बेटू, कामिल कुरैशी, सैय्यद लकी, तारिक शम्शी, शहंशाह वारिसी, सरदार सतनाम सिंह अरोरा ने अपने विचार व्यक्त करते हुये गंगा जमुनी संस्कृति को कायम रखते हुये आपसी सौहार्द के साथ प्रशासन का सहयोग करते हुए त्यौहार मनाने की बात कही। बैठक में जनपद के सभी समुदाय के धर्मगुरु, एडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट, समस्त एसडीएम, क्षेत्राधिकारी, एसओ, नपा अधिशासी अधिकारी सहित जनपद के समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

इटावा,ब्राण्ड एम्बेसडर डॉ आशीष त्रिपाठी ने विजय नगर वार्ड में कराया स्वच्छता सर्वेक्षण

इटावा,ब्राण्ड एम्बेसडर डॉ आशीष त्रिपाठी ने विजय नगर वार्ड में कराया स्वच्छता सर्वेक्षण

– स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में अपना अमूल्य फीडबैक देकर अपने इटावा को बनाइये अव्वल

*मेरा कूड़ा मेरी जिम्मेदारी*
*स्वच्छ इटावा, स्वस्थ इटावा*

इटावा। क्या आप जानते है कि, आपका इटावा शहर स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की परीक्षा में प्रतिभाग कर रहा है। इसलिये अधिक से अधिक जन सहभागिता और फीडबैक देने के लिये नगर पालिका परिषद, इटावा के ब्राण्ड एम्बेसडर,पर्यावरणविद डॉ आशीष त्रिपाठी ने लाइनपार स्थित विजय नगर वार्ड से नगर पालिका को प्रथम स्थान पर लाने के लिये लखनऊ से आई टीम के साथ फीडबैक दिलवाया,उन्होंने जनता से विनम्र अपील भी की

स्वच्छता सर्वेक्षण में अपना अमूल्य फीडबैक देकर हम सबको अपने इटावा को अव्वल बनाना है। इसके लिए सर्वेक्षण करने आ रही टीम के ऐप पर आप सभी को अधिक से अधिक फीडबैक भी देना है। नगर पालिका चेयरमैन नौशाबा खानम, अधिशासी अधिकारी विनय कुमार मणि त्रिपाठी ने भी पालिका कर्मचारियों को लोगों से संवाद करने और लिंक से फीडबैक देने के लिये ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने की अपील की है। ब्राण्ड एम्बेसडर स्वच्छ भारत मिशन,पर्यावरणविद डॉ आशीष त्रिपाठी ने बताया कि, शहर में वर्ष 2022 के लिए स्वच्छता सर्वेक्षण चल रहा है,सर्वेक्षण में 2250 अंक केवल लोगों के फीडबैक से होते हैं। जिनमे 11 बिंदुओं पर जनता को अपना फीडबैक देना है। इसमें शहर के नाम के साथ सफाई व्यवस्था सहित सड़कों का हाल, डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन जैसे सवाल है । इस बार फीडबैक के लिए तीन श्रेणी बनाई गई है 60 वर्ष से अधिक आयु वालों के फीडबैक पर पालिका को चार गुणा नंबर मिलेंगे।
मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक ब्रह्मपाल सिंह के अनुसार सिटीजन फीडबैक 600 नंबर का है जिसमे तीन श्रेणियां हैं पहली श्रेणी 18 से 29 वर्ष,जो 100 नंबर की है वहीं 60 वर्ष से अधिक आयु की श्रेणी के लिए 400 नंबर निर्धारित किए गए हैं। 30 वर्ष से 59 वर्ष के लिए भी 100 नंबर निर्धारित हैं।प्रत्येक श्रेणी के लिए अलग- अलग प्रश्न हैं।इनमें कोविड -19 से लेकर साफ-सफाई,कचरा प्रबंधन,सार्वजनिक शौचालयों सहित अनेक प्रश्न शामिल हैं। सफाई निरीक्षक आनन्द कुमार एवं एन. एल.कुशवाहा ने बताया फीडबैक के दौरान नागरिक से उसका नाम, आयु,पता,मोबाइल नंबर पूछने के अलावा तीनों आयु वर्गों से अलग- अलग सवाल भी पूछे जा रहे है। स्वच्छ सर्वेक्षण टीम लीडर सूरज सविता विजय नगर वार्ड सभासद अमित पवार,सूरज सविता,यशवीर चौधरी,शिवम कुमार,आकाश पासवान, शिवपाल सिंह,शिवसागर सौरभ,अतुल अभिषेक,रवि चौधरी,मनीष चौधरी, संजीव कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे जो
अपनी टीम के साथ डोर टू डोर स्वच्छता सर्वेक्षण कर रहे हैं।

फ़िरोज़ाबाद , थाना जसराना क्षेत्र के गांव नगला मनीपुर की झील से एक युबक की लाश को पुलिस ने किया बरामद

फ़िरोज़ाबाद के थाना जसराना क्षेत्र के गांव नगला मनीपुर की झील से एक युबक की लाश को पुलिस ने बरामद किया है, मृतक के परिजन अपहरण के बाद हत्या बता रहे है, पुलिस मामले की जाँच में जुटी

वीओ /मामला है थाना मनीपुर झील का, जहाँ सोमबार की शाम 18वर्षीय राजीव नामक युबक की लाश नहर से बरामद की है, बताया जाता है युबक रविबार को प्रसाद लेने के लिए गया था,जिसके बाद आज सोमबार की शाम युबक की लाश बरामद हुयी, मृतक के परिजन गांव के ही ब्यक्ति पर अपहरण के बाद ह्त्या आरोप लगा रहे है, मोके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है और शब को पोस्टमार्टम के लिए जिला पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया है

इटावा, माँ शीतला देवी मन्दिर इकदिल का स्थापना दिवस मनाया गया*

*माँ शीतला देवी मन्दिर इकदिल का स्थापना दिवस मनाया गया*   

इकदिल, इटावा- माँ शीतला देवी मन्दिर मोहल्ला कायस्थान इकदिल का चौथा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर मन्दिर को आकर्षित रूप से सजाया गया । इस मौके पर उपस्थित भक्तजनों ने पूजा-अर्चना की । इस अवसर पर राम अवतार तिवारी, अखिलेश तिवारी, सुधीर तिवारी, डॉ.सुशील सम्राट, रेखा तिवारी, रजनी तिवारी, ऋचा तिवारी, अभिनन्दन तिवारी, बृजनन्दन तिवारी, सुयश तिवारी, अगम तिवारी, यश तिवारी, रिशल तिवारी, सुरुचिका तिवारी आदि भक्तजन उपस्थित रहे ।

इटावा *नित्यानंद महाविद्यालय की 104 छात्राओं को सांसद ने स्मार्ट फोन व टैबलेट वितरित किए

इटावा *नित्यानंद महाविद्यालय की 104 छात्राओं को सांसद ने स्मार्ट फोन व टैबलेट वितरित किए

*लखना,इटावा।नित्यानंद महाविद्यालय लखना में उ.प्र. सरकार द्वारा प्रदत्त स्मार्टफोन व टैबलेट वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे इटावा लोकसभा के सांसद प्रो.रामशंकर कठेरिया ने बीए तृतीय वर्ष की 104 छात्राओं को स्मार्टफोन व टैबलेट वितरित किए।इस अवसर पर सांसद प्रो.कठेरिया ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ छात्र छात्राओं को मिल रहा है।टैबलेट व स्मार्ट फोन का उपयोग बच्चे गुणवत्ता परक शिक्षा के लिए करें।उन्होंने कहा कि अपने स्वयं का निर्माण करना अपने स्वयं की ही जिम्मेदारी होती है,उन्होंने कहा कि सभी बच्चे अपने लक्ष्य की ओर ध्यान लगाकर पढ़ाई करें तो एक दिन सफलता की ऊंचाई को छू सकेंगे।उन्होंने कहा कि जब समाज में अच्छे लोगों की बहुतायत हो जाती है तो समाज भी अच्छा हो जाता है।*

*मुख्य अतिथि सांसद प्रो.कठेरिया ने बच्चों की प्रारम्भिक शिक्षा (केजी से इंटर तक) के लिए इसी सत्र से नवीन संस्था नित्यानंद विद्या निकेतन की शुरूआत करने पर प्रबन्धक सौरभ त्रिपाठी व प्रधानाचार्या सोनिका छाबड़ा को शुभकामनाएं दीं।*

*कार्यक्रम संयोजक प्राचार्य डा.आर.एन.दुबे ने अतिथियों का स्वागत किया।इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि श्री भगवान पोरवाल,भाजपा नेता विमल भदौरिया,मुकेश यादव,एसडीएम भरथना,प्रबंधक सौरभ त्रिपाठी तथा समस्त महाविद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ.मधु मिश्रा ने किया।

इटावा *जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन फेडरेशन 5 ने जिला अस्पताल के जच्चा बच्चा बार्ड में खुशियां बांट कर बेटी का जन्म दिन मनाया

इटावा *जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन फेडरेशन 5 ने जिला अस्पताल के जच्चा बच्चा बार्ड में खुशियां बांट कर बेटी का जन्म दिन मनाया

इटावा।जायण्ट्स वैलफेयर फाउंडेशन विशेष समिति सदस्य डॉ.शिवराज सिंह यादव एवं श्रीमती ऊषा यादव अध्यक्ष फेडरेशन 5 ने अपनी बेटी डा.ओजस्वी यादव के जन्मदिन पर जायण्ट्स ग्रुप आफ दतावली के सदस्यों एवं काउन्सिल सदस्यों के साथ जिला अस्पताल में जच्चा बच्चा बार्ड एवं प्रसूति विभाग में भर्ती समस्त प्रसूता महिलाओं को पोष्टिक आहार के रूप में मेवा एवं नवजात शिशुओं को वस्त्र भेंट कर खुशियां बांटी।*

इस अवसर पर डॉ.शिवराज सिंह यादव ने बताया कि नवजात शिशुओं के लिंग भेद से मां की परवरिश में भेद नहीं होना चाहिए।नवजात शिशु बच्चा हो या बच्ची प्रसूता मां एवं नवजात शिशु को समान परवरिश मिलना चाहिए।जायण्ट्स वैलफेयर फाउंडेशन फेडरेशन 5 की अध्यक्षा श्रीमती ऊषा यादव ने समस्त प्रसूता महिलाओं को प्रसूता परिचर्या के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि इस वर्ष उ.प्र.,उत्तराखंड, दिल्ली,पंजाब,हरियाणा व हिमाचल प्रदेश में विस्तारित फेडरेशन 5 में प्रसूता महिलाओं एवं नवजात शिशुओं की परिचर्या पर विशेष ध्यान देते हुए समर्पित समाज सेवी जायण्ट्स श्रीमती स्मिता यादव फेडरेशन आफीसर को प्रसूता परिचर्या प्रभारी नियुक्त किया गया है।उनके कुशल निर्देशन में सभी जायण्टस समूह समय समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे।*

*जिला महिला चिकित्सालय की चिकित्सा अधीक्षक एवं स्टाफ ने नायाब तरीके से बेटी का जन्म दिन मनाने के लिए डॉ.शिवराज सिंह यादव एवं श्रीमती ऊषा यादव की प्रशंसा करते हुए जायण्ट्स परिवार का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम के सफल आयोजन में सक्रिय सहयोग हेतु डॉ.शिवराज सिंह यादव ने हास्पिटल स्टाफ, लाभान्वित समस्त प्रसूता महिलाओं एवं नवजात शिशुओं के साथ साथ जायण्ट्स परिवार में श्रीमती आशा अवस्थी फेडरेशन आफीसर,श्रीमती रीता मेहरोत्रा फेडरेशन आफीसर,श्रीमती शशि प्रभा राजपूत कोआर्डिनेटर, फेडरेशन आफिसर् मुकेश बाबू, यूनिट निदेशक ललित सक्सेना व विपिन कुमार मिश्रा का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

इटावा: शासन के निर्देश पर मंदिर और मस्जिद में लगे लाउडस्पीकर का निरीक्षण करने पहुचे अधिकारी

*इटावा:-* शासन के निर्देश पर मंदिर और मस्जिद में लगे लाउडस्पीकर का निरीक्षण करने पहुचे अधिकारी

मंदिरों और मस्जिदों बिना अनुमति लगे और अनुमति से ज्यादा लगे स्पीकर उतारे गए साथ ही निर्धारित आवाज़ में बजाने के निर्देश दिए गए

सिटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र प्रसाद, एसडीएम सदर राजेश कुमार, सीओ सिटी अमित कुमार कोतवाल भूपेंद्र सिंह राठी ने फ़िरोज़ाबाद से आई प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम के साथ मिलकर नगर में कई मस्जिदों और मंदिरों का निरीक्षण किया

इस दौरान कई उपनिरीक्षक समेत पुलिस बल मौजूद रहा।

लखनऊ, यूपी कैबिनेट की प्रेस में 10 प्रस्तावों में 9 प्रस्ताव पास

लखनऊ, यूपी कैबिनेट की प्रेस में

10 प्रस्तावों में 9 प्रस्ताव पास

9 प्रस्ताव पर यूपी कैबिनेट की लगी मुहर

यूपी 10 लाख लीटर इथेनॉल का प्रोडक्शन करेगा-सुरेश खन्ना

यूपी कैबिनेट ने इथेनॉल के उत्पादन को दी अनुमति-सुरेश खन्ना

विधानसभा की समिति बनी जिसमे बेबी रानी, जयवीर सिंह, धर्मपाल सिंह-सुरेश खन्ना

सुरेश खन्ना समिति अध्यक्ष होंगे

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर टोल सुरक्षा आदि से जुड़ा प्रस्ताव पास-नंद गोपाल नंदी

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की निविदा से जुड़ा प्रस्ताव पास-नंद गोपाल नंदी

एक्सप्रेस वे पर 6 एम्बुलेंस और 12 पेट्रोलिंग वाहन को मंजूरी-नंद गोपाल नंदी

बेसिक अनुदेशकों को 9 हजार का वेतनमान हुआ-संदीप सिंह

अनुदेशकों का 2000 वेतनमान बढा-संदीप सिंह

रसोइया का वेतन 1500 से 2000 हुआ-संदीप सिंह

पीडब्ल्यूडी में अनुरक्षण से जुड़ा प्रस्ताव पास-सुरेश खन्ना

पीजीआई के सामने जमीन चिकित्सा शिक्षा विभाग को ट्रांसफर-सुरेश खन्ना।

इटावा की बेटी ने किया जनपद और प्रदेश का नाम रोशन

इटावा की बेटी ने किया जनपद और प्रदेश का नाम रोशन

जनपद इटावा के चौगुर्जी निवासी नरेश भदौरिया की 6 वर्षीय बेटी ख्याति ने रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की नेशनल चैंपियनशिप मोहाली मे 5 से 7 वर्ष की आयु वर्ग में स्पीड स्केटिंग में 1000 मीटर की 3 लैप प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल प्राप्त किया है।

  1. ख्याति के पिता नरेश भदौरिया बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक हैं।
    ख्याति के प्रारंभिक कोच श्री भानु प्रताप सिंह है।
    वर्तमान में ख्याति के पिता ही स्वयं RSFI से कोच ट्रेनिंग लेकर ख्याति को ट्रेंड कर रहे हैं।
    ख्याति ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया है
    ख्याति ने इटावा जनपद के साथ-साथ उत्तर प्रदेश का नाम भी रोशन किया है।

ख्याति प्रतियोगिता में हिस्सा लेने अपनी मां के साथ गई हुई है और ख्याति की बड़ी बहन नेत्रा भी प्रतियोगिता में भाग ले रही है।

ख्याति और नेत्रा 30 अप्रैल को दोपहर 11.30 बजे तक इटावा कालका मेल से वापस आएंगे।
ख्याति और नेत्रा के स्वागत के लिए 30 अप्रैल को रेलवे स्टेशन इटावा को 11.30 बजे दोपहर मे एकत्र होकर बच्चो का हौसला बढ़ाये

औरैया, मदरसा शिक्षा परिषद की परीक्षाएं 14 मई से प्रारंभ*

*औरैया, मदरसा शिक्षा परिषद की परीक्षाएं 14 मई से प्रारंभ*

*औरैया।* रजिस्ट्रार उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा संचालित सेकेंडरी, सीनियर सेकेंडरी, कामिल एवं फाजिल परीक्षा वर्ष – 2022 की परीक्षा दिनांक 14 मई 2022 से 23 मई 2022 के मध्य संपन्न कराए जाने का निर्णय लिया गया है, जिसके अनुसार सेकंडरी की परीक्षाएं प्रथम पाली में सुबह 8 बजे से 11 बजे तक तथा सीनियर सेकेंडरी, कामिल एवं फाजिल की परीक्षा द्वितीय पाली में दोपहर 2 से 5 बजे के मध्य होंगी। संबंधित सेंटर के प्रधानाचार्य/प्रबंधक को सूचित किया जाता है, कि वह अपने स्तर से भी परीक्षार्थियों को सूचित करना सुनिश्चित करें। मदरसों एवं परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु उक्त समय – सारणी परिषद के मदरसा पोर्टल पर भी उपलब्ध है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता