Monday , October 28 2024

Editor

औरैया, आजादी का अमृत महोत्सव किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी अभियान का हुआ शुभारंभ*

*औरैया, आजादी का अमृत महोत्सव किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी अभियान का हुआ शुभारंभ*

*भाग्यनगर विकास खण्ड में हुआ आयोजन*

*फफूंद,औरैया।* चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर द्वारा कृषि विभाग औरैया के सहयोग से विकासखंड भाग्यनगर में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर आजादी का अमृत महोत्सव श्रंखला में किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी अभियान मैं वृहद किसान मेला एवं वैज्ञानिक वार्ता का आयोजन मंगलवार को किया गया। जिसका शुभारंभ सदर विधायक श्रीमती गुड़िया कठेरिया की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के अलावा केंद्र के अध्यक्ष/ वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ अनंत कुमार उपनिदेशक कृषि शैलेंद्र कुमार वर्मा, ब्लाक प्रमुख भाग्यनगर प्रतिनिधि धीरज दोहरे, खंड विकास अधिकारी भाग्यनगर विश्वनाथ पाल, एसडीओ कृषि औरैया हिमांशु श्रीवास्तव, डॉक्टर आई पी सिंह उद्यान वैज्ञानिक, ब्रिज विकास सिंह पशुपालन वैज्ञानिक उपस्थित रहे। मेले में विभिन्न स्टॉल को लगाकर तकनीकी का प्रदर्शन किया गया। स्टॉल मे कृषि विज्ञान केंद्र औरैया, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग, इसको औरैया, यूनिवर्सल फसल बीमा योजना, एनआरएलएम, ब्रह्मदेव प्राकृतिक खेती केंद्र, महर्षि फार्मर उत्पाद कंपनी, नंदन ऑर्गेनिक औरैया, प्रेरणा सेल्फ हेल्प ग्रुप सोसाइटी, कृषक संजीवनी एपीओ, रेशम विभाग, सीड किंग, क्रिस्टल क्रॉप साइंस, एस यू एग्री साइंस प्रमुख रहे। कार्यक्रम के वैज्ञानिक वार्ता में डॉ अनंत कुमार ने प्राकृतिक खेती, डॉक्टर आई पी सिंह ने जैविक खेती, ब्रिज विकास सिंह ने कृषि में गौ माता का महत्व, अंकुर जाने प्राकृतिक खेती हेतु उत्पाद तैयार करना के गुर बताएं। कृषि निदेशक ने कृषि की योजना पर वार्ता की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने कृषक एवं कृषक महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी विभागों एवं सरकार की योजनाओं में बढ़-चढ़कर भाग ले तथा प्राकृतिक खेती तथा जैविक खेती अपनाकर अपना उत्पादन बढ़ाए। इस मौके पर महिलाओं सहित कृषक मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, मार्जिन मनी अनुदान की सुविधा के लिए करें आवेदन*

*औरैया, मार्जिन मनी अनुदान की सुविधा के लिए करें आवेदन*

*औरैया।* भारत सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगारों, नवयुवको नवयुवतियों एवं परंपरागत कारीगरों को बैंकों के माध्यम से दिलाए जाने हेतु प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना संचालित है। इच्छुक लोग जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, इंदिरा नगर, दिबियापुर, औरैया के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में संपर्क कर सकते हैं। इस योजना में 25 लाख तक का ऋण दिलाए जाने का प्रावधान है। सामान्य वर्ग को 25 प्रतिशत आरक्षित वर्ग के समस्त अभ्यर्थियों को 35 प्रतिशत एवं सभी वर्ग की महिलाओं को 35 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान है। योजना में हिस्सा लेने के लिए खादी कमीशन की वेबसाइट पर सिर्फ ऑनलाइन आवश्यक पत्रों के साथ आवेदन की प्रक्रिया निर्धारित की गई है। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 31 मई 2022 निर्धारित है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

भरथना नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत स्थित तालाबों की नाप कर सीमांकन करने का कार्य प्रारंभ हुआ।पहले दिन दो तालाबों की नाप-जोख की गई।

भरथना

नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत स्थित तालाबों की नाप कर सीमांकन करने का कार्य प्रारंभ हुआ।पहले दिन दो तालाबों की नाप-जोख की गई।

शासन व उच्चाधिकारियो के दिशा निर्देश पर नगर पालिका परिषद भरथना सीमा अंतर्गत स्थित सात तालाबों की नाप एवं सीमांकन का कार्य प्रारंभ किया गया,जिसके तहत नगर पालिका परिषद भरथना क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला पुराना भरथना स्थित तालाब एवं मोहल्ला लोहिया नगर/गोविन्द नगर स्थित तालाब की नाप कस्बा लेखपाल संजय कुमार एवं पालिका कर्मचारी आदित्य प्रताप सिंह भदोरिया, अरविंद रावत, अशोक कुमार यादव द्वारा किया गया l

ईओ रामआसरे कमल के अनुसार जिलाधिकारी के निर्देशानुसार पर नगर क्षेत्र में स्थित सभी तालाबों एवं अन्य सरकारी  संपत्तियों  चरागाह, लआदि की भूमि की नाप-जोख कर उनका सीमांकन कराया जा रहा है सार्वजनिक संपत्तियों तालाबों आदि पर अवैध रूप से कब्जा मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई कर खाली कराया जाएगा l

 

भरथना गौशालाओं में तैनात केयर टेकर को रात के दौरान रुकने आदि व्यवस्था को जल्द सुनिश्चित किया जाए,रंग रोगन भी शीघ्र कराया जाए।

भरथना

गौशालाओं में तैनात केयर टेकर को रात के दौरान रुकने आदि व्यवस्था को जल्द सुनिश्चित किया जाए,रंग रोगन भी शीघ्र कराया जाए।

ब्लॉक सभागार में मंगलवार को आयोजित बैठक में खंड विकास अधिकारी प्रतिमा शर्मा ने बताया कि क्षेत्र अंतर्गत संचालित गौशालाओं की व्यवस्था को और अधिक सुद्रण बनाने के लिए एडीओ स्तर के अधिकारियों को प्रभारी बनाया गया,गौशाला में तैनात केयर टेकर के पास चार रजिस्टर रखे जाए,जिसमे गौवंशो की संख्या,भूसा भंडारण आदि की जानकारी अंकित रहेगी। उन्होंने बताया कि गौशालाओं में तैनात केयर टेकर को रात के दौरान रुकना सुनिश्चित किया जाए साथ ही गौशालाओं का जल्द रंग रोगन किया जाएगा।

बैठक के दौरान एडीओ इंद्रपाल सिंह आदि ब्लॉक कर्मी मौजूद रहे।

 

इटावा, कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय में जनपद स्तरीय किसान मेले का हुआ आयोजन

इटावा, कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय में जनपद स्तरीय किसान मेले का हुआ आयोजन।

सदर विधायका सरिता भदौरिया व मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय द्वारा किसान मेले में लगाये गये स्टालों का किया गया अवलोकन।

इटावा 26 अप्रैल/‘आजादी का अमृत महोत्सव‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत ‘‘किसान भागीदारी, प्राथमिकता हमारी‘‘ कार्यक्रम अन्तर्गत कृषि अभियांत्रिक महाविद्यालय मेंकिसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी में जनपद स्तरीय किसान मेला का आयोजन किया गया। किसान मेले में मा0 विधायक सरिता भदौरिया व मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय, उप कृषि निदेशक आर् एन सिंह, जिला कृषि अधिकारी अभिनंदन सिंह , कृषि विज्ञान केन्द्र के समस्त वैज्ञानिकगण एवं जनपद के समस्त विकास खण्डों से आये प्रगतिशील किसानों द्वारा प्रतिभाग किया गया। किसान मेले में विभागों के अधिकारियों द्वारा किसानों के हितार्थ संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी।
उप कृषि निदेशक द्वारा ‘किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत फसल बीमा योजना, पी0एम0 किसान सम्मान निधि के बारे में किसानों को विस्तार से बताया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को जैविक खेती, प्राकृतिक खेती आदि विषय पर तकनीकी जानकारी प्रदान की गयी।


प्रगतिशील कृषक रामकरन तिवारी द्वारा अपने अनुभव को अन्य किसानों से साझा किया गया। विधायक का सदर सरिता भदौरिया एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रगतिशील कृषकों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। किसान मेले में कृषि विभाग, कृषि विज्ञान केन्द्र, उद्यान विभाग द्वारा स्टाल लगाकर किसानों को तकनीकी जानकारी प्रदान की गयी।
इससे पूर्व कृषि मेला एवं प्रदर्शनी का विधायिका सदर सरिता भदोरिया ने फीता काटकर, दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया इसके बाद विधायिका सदर, मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय द्वारा प्रदर्शनी में लगाए गए विभिन्न स्टालों का अवलोकन कर जानकारी प्राप्त की गयी। विधायिका सदर ने किसानों को सम्बोधित करते हुए विस्तार पूर्वक कृषि पर चर्चा की गयी। कृषि क्षेत्र में जनपद के अग्रणी रहने पर उद्यान विभाग एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को बधाई दी एवं किसानों को कृषि के क्षेत्र में अग्रसर होने हेतु तथा आगामी खरीफ में अच्छा उत्पादन हेतु प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने किसानों को सम्बोधित किया गया तथा सभी अधिकारियों से अपेक्षा की गयी कि किसानों के हितार्थ संचालित योजनाओं जनपद के प्रत्येक किसान तक पहुँचायी जाय, जिससे सभी किसान योजना से लाभान्वित हो सके। इस अवसर पर उपनिदेशक कृषि आर्यन सिंह जिला कृषि अधिकारी अभिनंदन सिंह सहित कृषक व अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।
——————————————-

तीर्थ यात्रियों से सर्विस चार्ज नहीं ले सकेंगे होटल-रेस्टोरेंट संचालक,अवैध वसूली पर सरकार सख्त*

*तीर्थ यात्रियों से सर्विस चार्ज नहीं ले सकेंगे होटल-रेस्टोरेंट संचालक,अवैध वसूली पर सरकार सख्त*
चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों से इस बार होटल व रेस्टोरेंट संचालक सर्विस चार्ज नहीं वसूल पाएंगे। इस संबंध में वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अफसरों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यात्री, होटल के बिल पर जीएसटी का भुगतान करते हैं। ऐसे में अलग से सर्विस चार्ज लिया जाना गलत है। कहा कि यात्रा के दौरान बाहर से आने वाले यात्रियों से होटल व रेस्टोरेंट अनावश्यक पैसा न वसूलें।
बस चालकों और अन्य परिवहन कारोबारियों को भी उन्होंने हिदायत दी कि सैलानियों से अधिक किराया न वसूला जाए। उन्होंने इसके लिए पुलिस विभाग को हेल्पलाइन नंबर भी जारी करने को कहा, जिस पर यात्री शिकायत कर सकें। उन्होंने यात्रा के दौरान सफाई का विशेष ध्यान रखने व अतिक्रमण हटाने के भी निर्देश दिए।
*रिपोर्ट प्रदीप शर्मा*

लक्सर, टैंकर की टक्कर में एसडीएम कार चालक की मौत, एसडीएम घायल*

*टैंकर की टक्कर में एसडीएम कार चालक की मौत, एसडीएम घायल*
लक्सर की उप जिला अधिकारी संगीता कनौजिया का वाहन को मंगलवार सुबह सोलानी पुल के पास बड़े कैंटर वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से एसडीएम का सरकारी वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना में एसडीएम का वाहन चालक गोविंद (30) निवासी झबीरन थाना पथरी की मौके पर ही मौत हो गई।
एसडीएम भी गंभीर रूप से घायल हुई है। उनको रुड़की के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया है। दुर्घटना का जिम्मेदार वाहन का चालक वाहन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया है। लक्सर और मंगलौर कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची।
*रिपोर्ट प्रदीप शर्मा*

औरैया, पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे ङीएम दिया मदद का आश्वासन*

*औरैया, पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे ङीएम दिया मदद का आश्वासन*

*पारिवारिक लाभ योजना आवास और शौचालय के लिए दिए निर्देश*

*कंचौसी,औरैया।* ट्रेन से कटकर मौत को गले लगाने वाली पूनम व सपना की टीबी बीमारी पीड़िता माँ नीलम से मंगलवार को मिलने पहुंचे। ङीएम ने सान्तवना देते हुए सबसे पहले सीएमओ अर्चना श्रीवास्तव को पीड़िता का इलाज कराने का निर्देश दिया। ङीएम ने पीड़ित परिवार की मदद के लिए दस हजार रुपये की तत्कालिक सहायता प्रदान की। इसके साथ ही ङीएम ने मौके पर मौजूद एसङीएम बिधूना खण्ड विकास अधिकारी सहार लेखपाल पवन दीक्षित प्रधान दिनेश कुमार को पीड़ित परिवार की मदद के लिए पारिवारिक लाभ योजना के तहत तीस हजार रूपये की आर्थिक सहायता दिलाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही ङीएम ने षीङित की रेङक्रास से भी मदद का आश्वासन दिया। ङीएम सभी विभागों के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से संकट की घड़ी में मानवता की द्रष्टि से अन्य योजनाओ और निजी सहयोग से भी मदद करने को कहा। दोपहर कंचौसी बाजार के ङेरा जोगी पहुंचे जिलाधिकारी ने पीड़ित विधवा नीलम और बच्चों से मिलकर हालचाल जाना।पीड़ित नीलम ने रहने के लिए सरकारी आवास और शौचालय की माँग की। बङे लङका ने डीएम से आगे की पढाई करने की बात कही , तो जिलाधिकारी ने उसकी पढाई की जिम्मेदारी स्वं अपने खर्चे से उठाने का आश्वासन दिया। डीएम ने प्रधान और राशन कोटेदार से पीड़ित परिवार को मिलने वाले राशन के अतिरिक्त गल्ला देने को कहा। इस दौरान जिलाधिकारी से डेरा जोगी के गरीब लोगों ने शौचालय और रहने को आवास न होने की शिकायत की। जिस पर डीएम ने ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी शिवरतन पाल वीडीओ सहार से सर्वे करके ऐसे लोगों को वरीयता से सहयोग करने के निर्देश दिए।इस दौरान एसडीएम बिधूना लवगीत कौर, तहसीलदार बिधूना जितेश वर्मा, परियोजना निदेशक हरेन्द्र सिंह, वीडियो सहार मुनीश सिंह, एसओ दिबियापुर शशिभूषण मिश्रा, चौकी इंचार्ज अविनाश चन्द्र, लेखपाल पवन दीक्षित, सत्यवीर पाल, ग्राम पंचायत अधिकारी सुधीर सिंह , शिवरतन पाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

इटावा, ग्राम संगठन लेखपाल का सात दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ

ग्राम संगठन लेखपाल का सात दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ

विकास का बीज बोया जा चुका है, अब अंकुरण भी आने लगा है

इटावा : उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन, इटावा और क्षेत्रीय ग्राम विकास संस्थान, बकेवर के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम संगठन लेखपाल का सात दिवसीय प्रशिक्षण  मंगलवार को शुभारंभ हुआ।
बृजमोहन अम्बेड, उपायुक्त स्वरोजगार ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि गरीबी व बेरोजगारी इंसान को कमजोर बनाती है। समूह एवं समूह के द्वारा प्रदत रोजगार से महिलाओं को आर्थिक संबल प्रदान किया जा रहा है। प्रशिक्षण के माध्यम से मानसिक मजबूती, वित्तीय लेनदेन एवं वित्तीय सदुपयोग के लिए उनको तैयार किया जा रहा है। इससे इनकी गरीबी मूल रूप से खत्म हो सकेंगी।
डॉ सुरेश चंद्र राजपूत आचार्य ने कहा कि सभी संगठन की  एकता मुश्किल की दीवार को गिरा सकती है। संगठन अच्छे बुरे की जिम्मेदारी लेती है।
डॉ नंदकिशोर साह जिला मिशन प्रबंधक ने कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन महिलाओं के जीवन को नई दिशा दे रहा है। महिलाओ के सपनो में रंग भर रही है। महिलाएं समूह से जुड़कर अपनी भविष्य की रेखाओं को स्वयं निर्धारित कर रही है। अपनी मेहनत और लगन से यह महिलाएं मुश्किल में साथ-साथ रहती हैं। गाड़ी के चक्र जैसे एक साथ चलती है।उन्होंने कहा कि विकास का बीज बोया जा चुका है। अब अंकुरण भी आने लगा है।
प्रशिक्षण में ग्राम संगठन के सभी लेखा पुस्तिकाओं के लेखन की जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण में प्रोजेक्टर, फिलिप चार्ट, रौल प्ले एवं टीम वर्क के माध्यम से अभ्यास कराया जाएगा।
संतोष कुशवाहा जिला मिशन प्रबंधक में कहा कि नई उम्मीद और विश्वास के साथ उनमें स्व निर्णय निर्माण क्षमता का विकास भी हुआ है।
सूर्य नारायण पांडे, जिला मिशन प्रबंधक, ग्राम संगठन एक संगठन के रूप के समूह के पारदर्शी तरीके से कार्य करने के लिए स्तंभ के रूप में स्थापित है। बुक्कीपर उसको और मजबूती प्रदान करता है।
मौके पर बीआरपी अरुणा, बीआरपी, रजनी एवं एकता, ग्राम संगठन लेखापाल मौजूद रही। सभी विकास खंडों से 60 ग्राम संगठन लेखपाल ने भाग लिया।

औरैया, सदर कोतवाल पर लगे गंभीर आरोप*

*औरैया, सदर कोतवाल पर लगे गंभीर आरोप*

*भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ने लगाये आरोप*

*औरैया।* बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष व अखिल भारतीय ब्रह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ने औरैया सदर कोतवाली पर गम्भीर आरोप लगाते हुए एसपी से शिकायत की, औरैया कोतवाल किस तरह से एक वर्ग विशेष को निशाना बनाए हुए है , साथ अपराधियों को बढ़ावा दिए हुए है। कई मामलों में औरैया पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध रही है। कोतवाल की शिकायत पहले भी कानपुर आईजी से लेकर मुुख्यमंत्री पोर्टल पर की जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही न होते देख आज मंगलवार को बीजेपी के संगठन के साथ मिलकर लोगो ने एसपी से शिकायत की , वही एसपी से भी जल्द कार्यवाही का भरोसा दिया।उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार आई तो एक बार फिर से पुलिस की बल्ले- बल्ले देखने को मिली या अपराधियों में खौफ और एनकाउंटर का डर से अपराधी खुद सरेंडर होते दिखे, लेकिन औरैया जिले के और यह सदर कोतवाल के रवैया से नाराज दिख रहे हैं। जिसको लेकर मंगलवार को एसपी अभिषेक वर्मा से कोतवाल रवि श्रीवास्तव की शिकायत बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष व अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष के साथ मिलकर लोगों ने की। कहा कि किस तरीके से कोतवाल पीड़ित की शिकायत ना सुनकर अपराधियों को बढ़ावा दे रहे हैं।
औरैया सदर कोतवाल की तानाशाही रवैये से नाराज भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीकांत पाठक व अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष नीरज चौधरी ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायत की। जहा सदर कोतवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कई मामलों में औरैया सदर पुलिस की भूमिका संदिग्ध रही है। वह एक विशेष वर्ग के लोगो को निशाना बनाए हुए है। बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीकांत पाठक ने बताया कि किस तरह से कोतवाल अपने पद का गलत तरीके से लोगो के साथ व्यवहार करते है। कई मामले ऐसे है जहां पीड़ित को अपराधी और अपराधी को पीड़ित बना कर एफआईआर दर्ज की एक पीड़ित विष्णु कांत अवस्थी के साथ कुछ लोगो का जमीनी विवाद चल रहा , जिसके उपरांत विष्णु कांत के बेटे को बुरी तरह पीटा। जब पीड़ित थाने गया तब उसकी कोई एफआईआर नही लिखी। जबकि दो दिन बाद आरोपी जाता उसकी एफआईआर लिख ली जाती है, और कोई कार्यवाही नही होती है। वही एक शख्स को बस ने टक्कर मारी , जिसकी भी एफआईआर नही लिखी गई , न जाने कितने ऐसे मामले हैं। कोतवाल को लेकर जिसकी शिकायत मंगलवार को एसपी से की है। कहा कि अगर यहां से भी कार्यवाही नही होती तो हम ऊपर शिकायत करेगे।वही दूसरी तरफ अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष नीरज चौधरी ने भी कोतवाल रवि श्रीवास्तव पर गंभीर आरोप लगाए उन्होंने बताया , कि किस तरीके से कोतवाल नगर में कुछ समय में घटनाए हुई है। जिसमे एक वर्ग विशेष को शिकार बनाया जा रहा है, और अपराधियों को संरक्षण दिए जाने के इशारे मिलते दिख उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नही हो रही है। जिसको लेकर एसपी से शिकायत की है। जिससे नगर में कोई बड़ी घटना न हो सके। कई ऐसे मामले है जहाँ औरैया कोतवाली द्वारा मुकदमा दर्ज होने के बाद भी कार्यवाही नही करते है। साथ में आए पीड़ित विष्णु कांत अवस्थी का कहना कि मेरे बेटे के साथ 14 तारीख को घटना हुई। जिसमें मेरे बेटे को बुरी तरह से दबंगो ने पीटा जिसकी शिकायत भी तत्काल कोतवाली में की गई। बेटे की हालत खराब होने की वजह से सैफई पीजीआई भर्ती कराया गया, लेकिन उस दिन कोई कार्यवाही नही हुई। बाद में जब आरोपी ने शिकायत की तो उसका मुकदमा भी 15 तारीख को मेरे मुकदमे से पहले उल्टा मुकदमा मेरे ऊपर लिखवा दिया गया, लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नही हुई। हमने कानपुर आईजी से भी शिकायत की है , और मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी कोतवाल की शिकायत की है। जिसके बाद आज फिर एक बार एसपी से कोतवाल रवि श्रीवास्तव की शिकायत की, जहां एसपी ने जल्द जांच कर कार्यवाही का भरोसा दिया है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता