Monday , October 28 2024

Editor

*औरैया।* जनपद में दो दिनों से गायब अधेड़ का शव खेतो में मिला

*औरैया, भूसे के विबाद में हुई हत्या*

*औरैया।* जनपद में दो दिनों से गायब अधेड़ का शव खेतो में मिला जहा म्रतक के बेटे का कहना है कि भूसे के बटवारे को लेकर बड़े भाई के सालों ने मिलकर मेरे पिता पीट-पीटकर हत्या कर दी म्रतक के बेटे का यह भी आरोप है कि चाचा ने एक दिन पहले ही फोन पर मुझे गाली दी और कहा कि अपने बाप को बचा सकते हो तो बचा लेना।हत्या की सूचना लगते ही घटना स्थल पर पहुचे सीओ सिटी सहित पुलिस बल के साथ फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी तो शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई। औरैया कोतवाली क्षेत्र के गांव भरसैन में पुराने जमीनी विवाद को लेकर एक बुजुर्गों की हत्या कर दी गई।हत्या किसी और ने नही बल्कि म्रतक के भाई के सालो ने की है।म्रतक का भाई गाजियाबाद में रहता है।म्रतक सर्वेश के बेटे का आरोप है कि मेरे पिता दो दिनों से गायब थे जिसकी तलाश की जा रही थी आज सुबह गांव में ही गेंहू के खेतों में पिता की हत्या कर शव पड़ा मिला जिसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। औरैया जिले के गांव भरसैन के रहने वाले सर्वेश का गाजियाबाद में रहने वाले अपने सगे भाई से पुरानी जमीनी विवाद को लेकर भी मामला चल रहा था।जिसको लेकर कई बार सर्वेश व उसके भाई में विवाद भी हुआ सर्वेश के भाई रिंकू के साले हर बार इस विवाद में शामिल होते और लड़ाई झगड़े पर उतारू हो जाते थे। म्रतक सर्वेश के बेटे का कहना है कि मेरे पिता की हत्या भूसे के बंटवारे को लेकर मेरे चाचा के सालो ने की है।दो दिन पहले ही गाजियाबाद में रहने वाले चाचा के सालो से मेरे पिता का झगड़ा हुआ था।जिसको लेकर हमने उस समय बीच बचाव किया लेकिन तब चाचा के साले मेरे पिता को माँ की गाली देकर आभद्र भाषा मे चेलेंज किया कि बाजार में आना तब देखते है।यह सुनकर मेरे पिता साइकिल लेकर उनके पीछे चले गए और दो दिनों तक हम उनको ढूढ़ते रहे। जबकि एक पहले मेरे चाचा रिंकू का गाजियाबाद से फोन आता है और गाली देते हुए फोन पर ही धमकी भरे लहजे में कहते है की तुम्हारे पिता ने मेरे सालो को गाली दी है आप अपने पिता को बचा सकते हो तो बचा लेना।जिसके बाद आज सुबह मेरे पिता का शव खेतो में पड़ा मिला है। इस मामले को लेकर औरैया सदर क्षेत्रधिकारी का कहना है कि आज सुबह एक डेड बॉडी मिली थी जिसकी पहचान सर्वेश नाम से हुई है परिजनों का आरोप है कि सर्वेश की हत्या उस के गाजियाबाद में रहने वाले भाई रिंकू के सालो ने भूसे के विवाद में की है बेहराल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जाँच शुरू कर दी है साथ ही आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें भी लगा दी गई है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, ब्राम्हण समाज ने भगवान परशुराम जयंती पर आयोजित शोभायात्रा को सफल बनाएं जाने का लिया संकल्प*

*औरैया, ब्राम्हण समाज ने भगवान परशुराम जयंती पर आयोजित शोभायात्रा को सफल बनाएं जाने का लिया संकल्प*

*औरैया।* जहां अखिल भारतीय ब्राम्हण महा सभा व अन्य ब्राम्हण संगठनों ने मिलकर 3 मई को भगवान परशुराम जयंती पर आयोजित शोभायात्रा को सफल बनाएं जाने के लिए कई टोलिया (समूहों) ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है। इसी क्रम में आज ब्राम्हण समाज की एक टोली ने चिरहूली, मिहोली, करमपुर , सहब्दा, निगडा सहित लगभग एक दर्जन गांवों का दौरा किया। तो वहीं दूसरी तरफ क्षेत्रीय ब्राम्हण समाज ने अपने समाज को आश्वस्त किया कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंच भगवान परशुराम जी शोभा यात्रा को भव्य बनाने में पूरा सहयोग करेंगे। इस अवसर पर अखिल भारतीय ब्राम्हण महा सभा के प्रदेश अध्यक्ष ने हमारे संवाददाता को बताया की भगवान परशुराम जी की शोभायात्रा 3 मई को शाम 3 बजे भूतेश्वर धाम से समस्त नगर औरैया में भ्रमण करेगी जिसमें अधिक से अधिक संख्या में ब्राम्हण समाज के लोग पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

इटावा *नवगठित जायंट्स ग्रुप ऑफ नवोदिता का अधिष्ठापन समारोह भव्यतापूर्ण सम्पन्न

इटावा *नवगठित जायंट्स ग्रुप ऑफ नवोदिता का अधिष्ठापन समारोह भव्यतापूर्ण सम्पन्न

*इटावा।नवगठित जायंट्स ग्रुप ऑफ नवोदिता का अधिष्ठापन नगर के विशाल प्रेम होटल में भव्यतापूर्ण सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन के विश्व उपाध्यक्ष एस.पी.चतुर्वेदी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।ग्रुप के सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि एस.पी. चतुर्वेदी का माल्यार्पण व उपहार भेंट कर हार्दिक अभिनंदन किया गया।ग्रुप की अध्यक्षा साधना शर्मा ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया।दीक्षा अधिकारी विमल कुमार सिंह ने नवीन सदस्यों को शपथ दिलाई अधिष्ठापन अधिकारी विपिन मिश्रा ने अध्यक्ष एवं निदेशक मंडल को शपथ दिलाई और मुख्य अतिथि ने अध्यक्ष को कॉलर,चार्टर एवं दीप भेंट किया।कार्यक्रम का सफल संचालन ललित सक्सेना ने किया।*

*मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि जब कोई समूह आत्मीयता निस्वार्थ सेवा, कर्तव्यनिष्ठा एवं एकजुटता से कार्य करता है तभी सार्थक परिणाम सामने आते हैं।विशेष समिति के सदस्य प्रो.आर.के.अग्रवाल ने सभी नवीन सदस्यों को हार्दिक बधाई दी।डॉ.शिवराज सिंह यादव ने कहा कि जायंट्स परिवार मानवता का पाठ सिखाती है।फेडरेशन अध्यक्ष ऊषा यादव ने बताया कि जायंट्स सत्यमार्ग पर चलने की सीख देता है।सभी मंचासीन अथितियों ने हार्दिक बधाई दी एवं डॉ.शिवराज सिंह यादव एवं ऊषा यादव ने प्रायोजित ग्रुप की फेडरेशन ऑफिसर आशा अवस्थी,साधना शर्मा एवं भूमिका अग्रवाल को सम्मानित किया।*

*इस अवसर पर राम सजीवन, दाऊ दयाल वर्मा,डॉ.उमेश यादव, देश कुमारी,मुकेश बाबू,विनीता टंडन,सीमा दीक्षित,रीता मेहरोत्रा, शशिप्रभा,रत्ना चौहान,मंजु त्रिपाठी मीनू शुक्ला,गरिमा चौधरी,किरण सक्सेना,सुमन दयाल,अनीता शर्मा कृष्णा अवस्थी,तोषी पालीवाल, दीप्ति अवस्थी,तृप्ति अग्निहोत्री, संगीता दुबे व रश्मि गुप्ता की गरिमामई उपस्थिति रही।

जसवंत नगर, प्रेस क्लब जसवंतनगर का हुआ वार्षिक नवीनीकरण, 25 मई तक सदस्यता खोली गई*

*प्रेस क्लब जसवंतनगर का हुआ वार्षिक नवीनीकरण, 25 मई तक सदस्यता खोली गई*

जसवंतनगर। तीन दशक पुराने जनपद के प्रतिष्ठित पत्रकार संगठन- प्रेस क्लब इटावा से संबद्ध प्रेस क्लब जसवंतनगर का वार्षिक नवीनीकरण किया गया।
यह जानकारी प्रेस क्लब भवन इटावा में आयोजित एक बैठक के दौरान प्रेस क्लब इटावा के अध्यक्ष दिनेश शाक्य व महामंत्री विशुन चौधरी ने दी है। उन्होंने बताया कि प्रेस क्लब जसवंतनगर के अध्यक्ष प्रेम कुमार शाक्य, संस्थापक उपाध्यक्ष सुबोध कुमार पाठक, महामंत्री रजत गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान, ऑडिटर मोहम्मद आमीन भाई, प्रचार मंत्री राजीव कुमार गुप्ता, संगठन मंत्री मनोज कुमार, पुस्तकालय मंत्री आशीष कुमार, कार्यालय मंत्री पंकज राठौर पूर्ववत कार्य करते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि जो पत्रकार अभी सदस्यता ग्रहण करना चाहते हैं वह 25 मई तक अध्यक्ष व महामंत्री के पास अपना आवेदन जमा कर दें ताकि उन्हें परिचय पत्र व दुर्घटना बीमा पॉलिसी जारी हो सके।

जसवंत नगर, प्रेस क्लब जसवंतनगर का हुआ वार्षिक नवीनीकरण, 25 मई तक सदस्यता खोली गई*

*प्रेस क्लब जसवंतनगर का हुआ वार्षिक नवीनीकरण, 25 मई तक सदस्यता खोली गई*

जसवंतनगर। तीन दशक पुराने जनपद के प्रतिष्ठित पत्रकार संगठन- प्रेस क्लब इटावा से संबद्ध प्रेस क्लब जसवंतनगर का वार्षिक नवीनीकरण किया गया।
यह जानकारी प्रेस क्लब भवन इटावा में आयोजित एक बैठक के दौरान प्रेस क्लब इटावा के अध्यक्ष दिनेश शाक्य व महामंत्री विशुन चौधरी ने दी है। उन्होंने बताया कि प्रेस क्लब जसवंतनगर के अध्यक्ष प्रेम कुमार शाक्य, संस्थापक उपाध्यक्ष सुबोध कुमार पाठक, महामंत्री रजत गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान, ऑडिटर मोहम्मद आमीन भाई, प्रचार मंत्री राजीव कुमार गुप्ता, संगठन मंत्री मनोज कुमार, पुस्तकालय मंत्री आशीष कुमार, कार्यालय मंत्री पंकज राठौर पूर्ववत कार्य करते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि जो पत्रकार अभी सदस्यता ग्रहण करना चाहते हैं वह 25 मई तक अध्यक्ष व महामंत्री के पास अपना आवेदन जमा कर दें ताकि उन्हें परिचय पत्र व दुर्घटना बीमा पॉलिसी जारी हो सके।

जसवंतनगरः थाना पुलिस ने कंजड कालोनी से एक बारंटी को गिरफतार किया

जसवंतनगरः थाना पुलिस ने कंजड कालोनी से एक बारंटी को गिरफतार किया है पकडे गये शातिर बदमाश पर थाने मे लगभग आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज है पुलिस काफी दिनो से उसकी तलाश कर रही थी विवरण के अनुसार उपनिरीक्षक नागेन्द्र सिंह को सूचना मिली कि मिलाबटी शराब वेचने का आरोपी अजय उर्फ चिप्पा पुत्र स्व0 देवेन्द्र सिंह निवासी कंजड कालोनी वस्ती मे ही मौजूद है इसपर पुलिस ने वहां पहुॅचकर उसे गिरफतार कर लिया बह काफी समय से पुलिस की आंखो मे धूल झोके था उसके पकडे जाने से लोगो को राहत मिली है

लखनऊ, आजम खां सपा के नेता है और रहेंगे, बीजेपी ज्वाइन नही करेंगे-ओम प्रकाश राजभर

लखनऊ, आजम खां सपा के नेता है और रहेंगे, बीजेपी ज्वाइन नही करेंगे-ओम प्रकाश राजभर

-सपा के अंदरूनी कलह के बीच आजम खां कहा जाएंगे इस सवाल का जबाब देते हुए सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि मीडिया तो एक नेता को 19 तारीख को बीजेपी ज्वाइन करा रही थी।लेकिन वहां दरवाजा बंद हो गया नेता जी दूसरी दिशा की तरफ चले गए। आजम खां कभी बीजेपी ने नही जा सकते। वो हमारे साथ है और रहेंगे।वो सपा के नेता सपा में ही रहेंगे

इटावा * बीहड़ी क्षेत्र चकरनगर में भयंकर गर्मी से पशु-पक्षी बेहाल, तालाब खुद प्यासे*

इटावा *चकरनगर में भयंकर गर्मी से पशु-पक्षी बेहाल, तालाब खुद प्यासे*

 

-चंबल बैली में भयंकर गर्मी से पशु-पक्षी बेहाल, तालाब खुद प्यासे, लाखों खर्च कर होती रहती है खुदाई

– तालाबों के सृजन और संबंधित सारे विकास कार्य विकास विभाग के मातहत आते हैं, मामला संज्ञान में आया है मैं भी अपने स्तर से शीघ्र कार्यवाही करूंगा
_उप जिलाधिकारी चकरनगर_

चंबल बैली में चिलचिलाती धूप व भीषण गर्मी से पशु-पक्षी भी बेहाल हैं। तालाब और पोखरों के सूख जाने से बेजुबान प्यास से छटपटा रहे हैं। तहसील क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में तमाम तालाब सूखे हैं। लाखों रुपये खर्च कर विकसित किए गए मॉडल तालाब अपनी रंगत खो रहे हैं। आलम यह है कि ज्यादातर तालाबों में धूल उड़ रही है। गर्मी में पानी-पीने के लिए पशु-पक्षियों को भी भटकना पड़ रहा है। जिले का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है।जबकि मॉडल तालाबों के साथ-साथ गांवों में मवेशियों व पशु-पक्षियों को पानी पीने के लिए लाखों रुपये लगाकर मनरेगा के तहत तालाब खोदे जाते हैं। लेकिन वर्तमान समय मे तालाबों में पानी नहीं है। जबकि लाखों रुपये तालाबों के अस्तित्व और सुंदरीकरण के नाम पर मनरेगा के तहत खर्च किये जाते हैं। तालाब तो सूखे पड़े ही है। तालाब, पोखर सूखे होने से पशु-पक्षियों के सामने पानी की समस्या गंभीर बनी हुई है।

*ग्रामीणों के लिए पर्यटन स्थल भी नहीं बन सके*

आदर्श तालाब के चारों और रेलिंग बनाकर उसमें खूबसूरत फूलों के पौधे लगाकर ग्रामीणों के लिए मनोरम स्थल का निर्माण करना भी था। लेकिन बहुत कम ही ऐसे तालाब है। जिन्हें मानक के अनुसार विकसित किया गया ह़ो। इन तालाबों में केवल बरसात के मौसम में ही पानी दिखाई देता है। बाकी दिन सूखे ही रहते हैं। ऐसे में तालाबों के इर्द-गिर्द खूबसूरत वातावरण मिल पाने की कल्पना भी नहीं की जा सकती।

*क्या बोले जिम्मेदार*
उप जिलाधिकारी चकरनगर मलखान सिंह ने दूरभाष पर हमारे संवाददाता को बताया कि भीषण गर्मी के चलते तालाबों के सूखने की सूचना मिली है। हालांकि तालाबों के रखरखाव उनके सुंदरीकरण जलभराव व अन्य सृजन हेतु सारे कार्य विकास योजना के तहत विकास विभाग देखता है। हमारे संज्ञान में यह मामला आ चुका है मैं अपने स्तर से कार्यवाही कर रहा हूं। ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन वा जिला प्रशासन से मांग की है की भीषण गर्मी और पानी की किल्लत को मद्देनजर रखते हुए यथाशीघ्र ग्राम पंचायतों के माध्यम से तालाबों में पानी भरवा दिया जाए ताकि पशु पक्षियों के लिए पानी की समस्या न रहे।

कुछ ग्राम प्रधानों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि मुझे सिर्फ आदेश मिल जाए मैं तो अपने अंडर में आने वाले सभी तालाबों को पानी से लबालब भरवा दूंगा लेकिन समस्या यह है कि मैं भरवा दूं और उसका बिल वाउचर पास ना हुआ तो पैसे कौन देगा यह एक अहम समस्या है इसलिए अधिकारियों का आदेश आवश्यक है।

रिपोर्ट: डॉक्टर एस बी एस चौहान संवाददाता द्वारा

इटावा, ब्राण्ड एम्बेसडर आकाशदीप जैन ने मुख्य बाजारों में कराया सर्वेक्षण

स्वच्छता सर्वेक्षण में फीडबैक से मिलेगी पालिका को रेटिंग

ब्राण्ड एम्बेसडर आकाशदीप जैन ने मुख्य बाजारों में कराया सर्वेक्षण

इटावा। स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की परीक्षा में जन सहभागिता और फीडबैक देने के लिये लिये नगर पालिका इटावा के ब्राण्ड एम्बेसडर आकाशदीप जैन बेटू ने शहर के मुख्य बाजारों में दुकानदारो एवं नागरिकों से इटावा नगर पालिका को नम्बर एक पर लाने के लिये लखनऊ से आई टीम के साथ फीडबैक दिलवाया, उन्होंने बताया शहर को सर्वेक्षण में अव्वल बनाने के लिए ऐप पर फीडबैक देना है अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए नगर पालिका की चेयरमैन नौशाबा खानम एवं अधिशासी अधिकारी विनय मणि त्रिपाठी ने पालिका कर्मचारियों को लोगों से संवाद करने और लिंक से फीडबैक देने के लिये जागरूक रहने की अपील की है। ब्राण्ड एम्बेसडर स्वच्छ भारत मिशन आकाशदीप जैन ने बताया वर्ष 2022 के लिए स्वच्छता सर्वेक्षण चल रहा है सर्वेक्षण में 2250 अंक केवल लोगों के फीडबैक से होते हैं ग्यारह बिंदुओं पर जनता को अपना फीडबैक देना होता है। इसमें शहर के नाम के साथ सफाई व्यवस्था कैसी है, सड़कों का क्या हाल है, डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन जैसे सवालों के जवाब देने होंगे। इस बार फीडबैक के लिए तीन श्रेणी बनाई गई है 60 वर्ष से अधिक आयु वालों के फीडबैक पर पालिका को चार गुणा नंबर मिलेंगे। मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक ब्रह्मपाल सिंह ने बताया कि सिटीजन फीडबैक 600 नंबर का होगा इस बार सिटीजन फीडबैक के लिए तीन श्रेणियां बनी हैं। पहली श्रेणी 18 वर्ष से 29 वर्ष आयु के लिए है, जो 100 नंबर की है। 60 वर्ष से अधिक आयु की श्रेणी के लिए 400 नंबर निर्धारित किए गए हैं। 30 वर्ष से 59 वर्ष के लिए भी 100 नंबर निर्धारित किए गए हैं। प्रत्येक श्रेणी के लिए अलग-अलग प्रश्न रखे गए हैं। इनमें कोविड-19 से लेकर साफ-सफाई, कचरा प्रबंधन, सार्वजनिक शौचालयों सहित अनेक प्रश्न शामिल हैं। सफाई निरीक्षक आनन्द कुमार एवं एन.एल कुशवाहा ने बताया फीडबैक के दौरान नागरिक से उसका नाम, आयु, पता, मोबाइल नंबर पूछने के अलावा तीनों आयु वर्गों से अलग-अलग सवाल पूछे जा रहे हैं। शहर में लखनऊ से आये स्वच्छ सर्वेक्षण टीम के लीडर सूरज सविता अपनी टीम के साथ डोर टू डोर सर्वेक्षण कर रहे हैं।

बोरिस जॉनसन ने जेसीबी के नये कारखाने का शुभारंभ किया; कंपनी लगातार वृद्धि की ओर अग्रसर है

 

जमशेदपुर – प्रधानमंत्री बोरिस ने आज भारत में जेसीबी के सबसे नये कारखाने का आधिकारिक शुभारंभ किया और कंपनी ने दुनिया भर में अपनी विनिर्माण उपस्थिति को मजबूत किया
जेसीबी के यूके में 11 कारखाने हैं, जहाँ 7500 से ज्‍यादा लोग काम करते हैं। कंपनी ने भारत में विनिर्माण की शुरूआत वर्ष 1979 में की थी और अब वह देश में निर्माण उपकरणों की अग्रणी उत्‍पादक है।
आज श्री जॉनसन ने भारत में जेसीबी के सबसे नये कारखाने का दौरा किया, जो गुजरात में 100 मिलियन यूरो के निवेश से बना संयंत्र है और यह वैश्विक उत्‍पादन श्रृंखलाओं के लिये पार्ट्स को फैब्रिकेट करेगा। नया कारखाना भारत के पश्चिमी तट पर स्थित तटीय शहर सूरत के पास वडोदरा में है।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री के साथ जेसीबी के चेयरमैन लॉर्ड बामफोर्ड भी थे, जिन्‍होंने 1970 के दशक के उत्‍तरार्द्ध में भारत में जेसीबी के विस्‍तार का नेतृत्‍व किया था। इसमें दिल्‍ली के पास वल्‍लभगढ़ में कंपनी के पहले कारखाने का शुभारंभ शामिल है। आज जयपुर और पुणे समेत विभिन्‍न जगहों पर भारत में जेसीबी के छह कारखाने हैं।
लॉर्ड बामफोर्ड ने कहा: “पूर्ण उत्‍पादन के अपने पहले वर्ष में, जेसीबी इंडिया ने केवल 39 मशीनें बनाई थीं और अगले साल मशीनों की संख्‍या आधा मिलियन हो जाएगी। यह देश अब इंजीनियरिंग के मामले में एक बड़ी ताकत है और यहाँ आने से हमारा बिजनेस ही बदल गया। हमें शानदार सफलता मिली है और वृद्धि के लिये अब भी बड़ी संभावना है। यह प्रगति केवल लगातार निवेश से संभव हुई है और गुजरात में हमारी नई सुविधा का शुभारंभ भारत और पूरी दुनिया में हमारे व्‍यवसाय की वृद्धि की दिशा में एक महत्‍वपूर्ण कदम है।”
जेसीबी इंडिया के सीईओ और एमडी दीपक शेट्टी ने कहा: “यह नई सुविधा पूरी होने के बाद प्रत्‍यक्ष तौर पर लगभग 1200 नौकरियाँ देगी और आपूर्ति श्रृंखला में भी हजारों नौकरियां दी जाएंगी। यह लैंगिक विविधता के मामले में भी उद्योग का मानदंड बनेगी और लेजर कटिंग, वेल्डिंग तथा मशीनिंग में आधुनिक तकनीकों को अपनाएगी। तटों के साथ निकटता के कारण वडोदरा जेसीबी के लिये एक रणनीतिक जगह है, जहाँ कच्‍चे माल और कुशल प्रतिभा की उपलब्‍धता भी है। हम इस परियोजना के लिये अभूतपूर्व सहयोग देने पर गुजरात सरकार को धन्‍यवाद देते हैं।”
भारत 2007 से हर साल जेसीबी के लिये सबसे बड़ा बाजार रहा है और आज भारत में बिकने वाली हर दो कंस्‍ट्रक्‍शन मशीनों में से एक जेसीबी द्वारा बनी होती है। यह नई सुविधा 47 एकड़ के क्षेत्र में फैली हुई है और वार्षिक आधार पर 85,000 टन स्‍टील के प्रसंस्‍करण में सक्षम होगी।
नया संयंत्र लैंगिक विविधता वाली विनिर्माण सुविधा होगा, जहाँ 50% कर्मचारी महिलाएं होंगी। जेसीबी इंडिया ने इस संयंत्र में स्किल सेंटर (कौशल केंद्र) भी स्‍थापित किये हैं, जहाँ युवा पेशेवरों को विनिर्माण की विभिन्‍न भूमिकाओं में काम करने के लिये प्रशिक्षित किया जाएगा।