Monday , October 28 2024

Editor

इटावा, ब्राण्ड एम्बेसडर आकाशदीप जैन ने मुख्य बाजारों में कराया सर्वेक्षण

स्वच्छता सर्वेक्षण में फीडबैक से मिलेगी पालिका को रेटिंग

ब्राण्ड एम्बेसडर आकाशदीप जैन ने मुख्य बाजारों में कराया सर्वेक्षण

इटावा। स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की परीक्षा में जन सहभागिता और फीडबैक देने के लिये लिये नगर पालिका इटावा के ब्राण्ड एम्बेसडर आकाशदीप जैन बेटू ने शहर के मुख्य बाजारों में दुकानदारो एवं नागरिकों से इटावा नगर पालिका को नम्बर एक पर लाने के लिये लखनऊ से आई टीम के साथ फीडबैक दिलवाया, उन्होंने बताया शहर को सर्वेक्षण में अव्वल बनाने के लिए ऐप पर फीडबैक देना है अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए नगर पालिका की चेयरमैन नौशाबा खानम एवं अधिशासी अधिकारी विनय मणि त्रिपाठी ने पालिका कर्मचारियों को लोगों से संवाद करने और लिंक से फीडबैक देने के लिये जागरूक रहने की अपील की है। ब्राण्ड एम्बेसडर स्वच्छ भारत मिशन आकाशदीप जैन ने बताया वर्ष 2022 के लिए स्वच्छता सर्वेक्षण चल रहा है सर्वेक्षण में 2250 अंक केवल लोगों के फीडबैक से होते हैं ग्यारह बिंदुओं पर जनता को अपना फीडबैक देना होता है। इसमें शहर के नाम के साथ सफाई व्यवस्था कैसी है, सड़कों का क्या हाल है, डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन जैसे सवालों के जवाब देने होंगे। इस बार फीडबैक के लिए तीन श्रेणी बनाई गई है 60 वर्ष से अधिक आयु वालों के फीडबैक पर पालिका को चार गुणा नंबर मिलेंगे। मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक ब्रह्मपाल सिंह ने बताया कि सिटीजन फीडबैक 600 नंबर का होगा इस बार सिटीजन फीडबैक के लिए तीन श्रेणियां बनी हैं। पहली श्रेणी 18 वर्ष से 29 वर्ष आयु के लिए है, जो 100 नंबर की है। 60 वर्ष से अधिक आयु की श्रेणी के लिए 400 नंबर निर्धारित किए गए हैं। 30 वर्ष से 59 वर्ष के लिए भी 100 नंबर निर्धारित किए गए हैं। प्रत्येक श्रेणी के लिए अलग-अलग प्रश्न रखे गए हैं। इनमें कोविड-19 से लेकर साफ-सफाई, कचरा प्रबंधन, सार्वजनिक शौचालयों सहित अनेक प्रश्न शामिल हैं। सफाई निरीक्षक आनन्द कुमार एवं एन.एल कुशवाहा ने बताया फीडबैक के दौरान नागरिक से उसका नाम, आयु, पता, मोबाइल नंबर पूछने के अलावा तीनों आयु वर्गों से अलग-अलग सवाल पूछे जा रहे हैं। शहर में लखनऊ से आये स्वच्छ सर्वेक्षण टीम के लीडर सूरज सविता अपनी टीम के साथ डोर टू डोर सर्वेक्षण कर रहे हैं।

बोरिस जॉनसन ने जेसीबी के नये कारखाने का शुभारंभ किया; कंपनी लगातार वृद्धि की ओर अग्रसर है

 

जमशेदपुर – प्रधानमंत्री बोरिस ने आज भारत में जेसीबी के सबसे नये कारखाने का आधिकारिक शुभारंभ किया और कंपनी ने दुनिया भर में अपनी विनिर्माण उपस्थिति को मजबूत किया
जेसीबी के यूके में 11 कारखाने हैं, जहाँ 7500 से ज्‍यादा लोग काम करते हैं। कंपनी ने भारत में विनिर्माण की शुरूआत वर्ष 1979 में की थी और अब वह देश में निर्माण उपकरणों की अग्रणी उत्‍पादक है।
आज श्री जॉनसन ने भारत में जेसीबी के सबसे नये कारखाने का दौरा किया, जो गुजरात में 100 मिलियन यूरो के निवेश से बना संयंत्र है और यह वैश्विक उत्‍पादन श्रृंखलाओं के लिये पार्ट्स को फैब्रिकेट करेगा। नया कारखाना भारत के पश्चिमी तट पर स्थित तटीय शहर सूरत के पास वडोदरा में है।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री के साथ जेसीबी के चेयरमैन लॉर्ड बामफोर्ड भी थे, जिन्‍होंने 1970 के दशक के उत्‍तरार्द्ध में भारत में जेसीबी के विस्‍तार का नेतृत्‍व किया था। इसमें दिल्‍ली के पास वल्‍लभगढ़ में कंपनी के पहले कारखाने का शुभारंभ शामिल है। आज जयपुर और पुणे समेत विभिन्‍न जगहों पर भारत में जेसीबी के छह कारखाने हैं।
लॉर्ड बामफोर्ड ने कहा: “पूर्ण उत्‍पादन के अपने पहले वर्ष में, जेसीबी इंडिया ने केवल 39 मशीनें बनाई थीं और अगले साल मशीनों की संख्‍या आधा मिलियन हो जाएगी। यह देश अब इंजीनियरिंग के मामले में एक बड़ी ताकत है और यहाँ आने से हमारा बिजनेस ही बदल गया। हमें शानदार सफलता मिली है और वृद्धि के लिये अब भी बड़ी संभावना है। यह प्रगति केवल लगातार निवेश से संभव हुई है और गुजरात में हमारी नई सुविधा का शुभारंभ भारत और पूरी दुनिया में हमारे व्‍यवसाय की वृद्धि की दिशा में एक महत्‍वपूर्ण कदम है।”
जेसीबी इंडिया के सीईओ और एमडी दीपक शेट्टी ने कहा: “यह नई सुविधा पूरी होने के बाद प्रत्‍यक्ष तौर पर लगभग 1200 नौकरियाँ देगी और आपूर्ति श्रृंखला में भी हजारों नौकरियां दी जाएंगी। यह लैंगिक विविधता के मामले में भी उद्योग का मानदंड बनेगी और लेजर कटिंग, वेल्डिंग तथा मशीनिंग में आधुनिक तकनीकों को अपनाएगी। तटों के साथ निकटता के कारण वडोदरा जेसीबी के लिये एक रणनीतिक जगह है, जहाँ कच्‍चे माल और कुशल प्रतिभा की उपलब्‍धता भी है। हम इस परियोजना के लिये अभूतपूर्व सहयोग देने पर गुजरात सरकार को धन्‍यवाद देते हैं।”
भारत 2007 से हर साल जेसीबी के लिये सबसे बड़ा बाजार रहा है और आज भारत में बिकने वाली हर दो कंस्‍ट्रक्‍शन मशीनों में से एक जेसीबी द्वारा बनी होती है। यह नई सुविधा 47 एकड़ के क्षेत्र में फैली हुई है और वार्षिक आधार पर 85,000 टन स्‍टील के प्रसंस्‍करण में सक्षम होगी।
नया संयंत्र लैंगिक विविधता वाली विनिर्माण सुविधा होगा, जहाँ 50% कर्मचारी महिलाएं होंगी। जेसीबी इंडिया ने इस संयंत्र में स्किल सेंटर (कौशल केंद्र) भी स्‍थापित किये हैं, जहाँ युवा पेशेवरों को विनिर्माण की विभिन्‍न भूमिकाओं में काम करने के लिये प्रशिक्षित किया जाएगा।

कानपुर*पत्रकार चन्दन जयसवाल काण्ड- जर्नलिस्ट क्लब की मुहिम लाई रंग

कानपुर*पत्रकार चन्दन जयसवाल काण्ड- जर्नलिस्ट क्लब की मुहिम लाई रंग                                      चौकी इंचार्ज प्रदुम सिंह सिपाही दरवेश सिंह सस्पेंड, 4 दरोगा / सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार आशीष कुमार, कृष्ण कांत, हेड कांस्टेबल पंकज विहान लाइन हाजिर,       

                                                   गौरतलब है कि जर्नलिस्ट क्लब निरन्तर उक्त घटना को लेकर है आन्दोलित कल डीजीपी को प्रकरण की जानकारी देकर कार्यवाही की थी माँग, जिसपर डीजीपी ने दिए थे आईजी को जाँच कर कार्यवाही के निर्देश, आज जर्नलिस्ट क्लब और अन्य पत्रकार संगठनों ने लामबंद होकर आईजी कार्यालय में भारी विरोध प्रदर्शन करते हुए सौपा है ज्ञापन, यही नही पत्रकार कांड को प्रमुखता से जर्नलिस्ट क्लब द्वारा उठाने के बाद पूरे देश मे कानपुर आउटर पुलिस की हो रही आलोचना, देश प्रदेश के पत्रकारों में है भारी आक्रोश, जर्नलिस्ट क्लब का ऐलान किया था कि अगर पत्रकार कांड में दोषी पुलिस कर्मियों जल्द कार्यवाही नही हुई तो लखनऊ में सीएम आवास के बाहर करेंगे अर्धनग्न प्रदर्शन।*
*अभय त्रिपाठी (महामंत्री)*
*कानपुर जर्नलिस्ट क्लब

भरथना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पल्सर सवार बदमाश तमंचा व कारतूस सहित धर दबोचा

भरथना

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पल्सर सवार बदमाश तमंचा व कारतूस सहित धर दबोचा,जबकि उसके दो साथी फरार हो गए।गिरफ्तार किए गए बदमाश से बीती 22 अप्रैल को औरैया जनपद के थाना अछल्दा अंतर्गत घसारा पुल के नजदीक महिला से लूटा हुआ मंगलसूत्र,कान के झाले बरामद हुए।

प्रभारी निरीक्षके के एल पटेल के अनुसार क्षेत्र अंतर्गत भरथना-विधूना मार्ग पर स्थित बहारपुर नहर पुल से सोमवार की सुबह करीब 6 बजे  सीओ साधूराम व उपनिरीक्षक अवधेश कुमार के साथ शांति व्यवस्था व संदिग्ध व्यक्तियों की पड़ताल को गस्त पर थे,इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर जनपद व कोतवाली/ थाना मैनपुरी के नगरिया अगौधा निवासी सौरभ को पल्सर बाइक सहित गिरफ्तार किया गया,पकड़े गए बदमाश की जामातलाशी में मंगलसूत्र,कान के झाले,315 बोर का एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद होने पर पूछताछ में उसने बताया कि बीती 22 अप्रैल को घसारा पुल से बाइक पर सवार महिला से लूट की घटना को अंजाम दिया था, इसके अलावा बीती जुलाई 21 में फ्रेंड्स कॉलोनी के वैशाली पुरम से पल्सर बाइक चोरी करने की घटना को स्वीकार किया गया,पकड़े गए बदमाश ने वारदात के दौरान अपने साथ जिला मैंनपुरी के हरचंद्रपुर गांव का बल्ला उर्फ बलराम व जिला मैनपुरी के थानां करहल के नगला पूठ का दुर्गेश उर्फ टाइगर उर्फ बड़े के होने की जानकारी दी है,जोकि फरार है, जिनकी तलाश शुरू कर दी गई है।

पकड़े गए बदमाश के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में तहत मामला दर्ज किया गया।

पकड़े गए बदमाश सौरभ के खिलाफ जिला मैनपुरी,इटावा व चौबिया थानां में गैंगस्टर आदि विभिन्न धाराओं के तहत कई मामले पहले से दर्ज है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक सुदेश कुमार, कासिम हनीफ, कांस्टेबल विपिन,सुभम,कमरूदीन,अजय कुमार व चालक सरताज अहमद भी शामिल रहे।

 

भरथना सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया ने छात्रों को टेबलेट/स्मार्ट फ़ोन प्रदान कर लक्ष्य पूर्ण करने के लिए संकल्प के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया।

भरथना

सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया ने छात्रों को टेबलेट/स्मार्ट फ़ोन प्रदान कर लक्ष्य पूर्ण करने के लिए संकल्प के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया।

भरथना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भैसाई मोड़ पर स्थित संत केवलानंद पब्लिक स्कूल परिसर में विक्टर पब्लिक प्राइवेट आईटीआई कॉलेज के छात्रों को टेबलेट/स्मार्ट फोन वितरण समारोह में सोमवार को बतौर मुख्य अतिथि पहुचे सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया ने कहा कि छात्र देश का भविष्य है, देश व प्रदेश की सरकार लागातर आने वाले कल को स्वर्णिम बनाने के लिए प्रयासरत है,मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की पिछली सरकार में शुरू हुए टेबलेट/स्मार्ट फोन वितरण करने की योजना चुनावी अधिसूचना के कारण रुकी गई थी,जोकि प्रदेश में पुनः भाजपा सरकार बनने पर सीएम आदित्यनाथ योगी के नेतृत्व में छात्र हित में टेबलेट/स्मार्ट फ़ोन वितरण करने की योजना शुरू की गई है, उन्होंने आगे कहा कि छात्र संकल्प लेकर आगे बढे तो निश्चित रूप से वह अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे।

समारोह के दौरान विक्टर पब्लिक प्राइवेट आईटींआई कॉलेज के प्रधानाचार्य के अनुसार विद्यालय के 94 छात्रों को टेबलेट/स्मार्ट फ़ोन प्रदान किए गए।

इससे पहले मुख्य अतिथि सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया,विशिष्ठ अतिथि एसडीएम विजय शंकर तिवारी,सीओ साधूराम,कैलाश यादव चेयरमेन पान कुँअर इंटरनेशनल स्कूल इटावा आदि विक्टर ग्रुप के चैयरमेन रोहन सिंह आदि में माल्यार्पण कर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया।

कार्यक्रम के दौरान सांसद प्रतिनिधि श्रीभगवान पोरवाल,मुकेश यादव, मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी,बंटू गौर,पूर्व प्रधान अनिल पोरवाल, इमरान,

समारोह का संचालन ध्रुव कुमार अवस्थी ने किया।

 

भरथना गल्ला व्यापारी की साइकिल से उचक्के ने एक लाख रुपये से भरा झोला पार किया, पुलिस जांच में जुटी।

भरथना

गल्ला व्यापारी की साइकिल से उचक्के ने एक लाख रुपये से भरा झोला पार किया, पुलिस जांच में जुटी।

कस्बा क्षेत्र अंतर्गत कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में सोमवार की शाम करीब साढे 4 बजे गल्ला व्यापारी नेम सिंह निवासी मोहल्ला सती मंदिर भरथना की खड़ी साइकिल के हैंडल पर टंगे झोले को उचक्के ने पार कर दिया।घटना की जानकारी होने पर पीड़ित ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।

पीड़ित के मुताबिक वह आढ़तों से फुटकर में लहा की खरीद करता है,सोमवार को परिसर में बनी आढ़त के सामने साइकिल खड़ी कर आढ़ती से बात करने लगा इसी दौरान उचक्के ने झोला पार कर दिया, झोले में एक लाख रुपये व चैक बुक आदि सामान था।

इधर घटना की सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने परिसर व दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खगालकार मामले की जांच शुरू कर दी है।

भरथना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर के बाहर कूड़े में ढेर की आग लगी,फायर कर्मियों ने मौके पर पहुचकर धधकती आग व धुंआ पर काबू पाया।

भरथना

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर के बाहर कूड़े में ढेर की आग लगी,फायर कर्मियों ने मौके पर पहुचकर धधकती आग व धुंआ पर काबू पाया।

नगर क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला पुराना भरथना में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर के बाहर लगे कूड़े के ढेर में सोमवार की सुबह आग धधकने से धुआं उठने लगा जिसे देखकर आसपास लोगो द्वारा पानी इत्यादि डाला गया मगर कूड़े मे  शामिल पॉलिथीन आदि कचरा सुलगते रहने ढेर में आग धधकती रही जोकि धीरे धीरे बढ़ती रही,कुछ देर बाद कूड़े के ढेर पर आग का दायरा बढ़ गया,साथ ही धुंए के गुबार हवा में तैरने लगे,जिसे देखकर आसपास बने रिहायशी मकानों के लोग व दुकानदार आग बढ़ने की आशंका से भयभीत हो गए और दमकल विभाग को सूचित किया गया जिस पर मौके पर पहुची दमकल मशीन व कर्मियों पर कूड़े के ढेर में धधक रही आग को पानी डालकर शांत किया गया। वही घटना की सूचना पर पुलिसकर्मी अरविंद आदि भी मौके पर पहुचे।

 

हरिद्वार,थाना बहादराबाद पुलिस ने तीन वारंटी को किया गिरफ्तार*

*थाना बहादराबाद पुलिस ने तीन वारंटी को किया गिरफ्तार*

हरिद्वार। पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार वारंटियों की गिरफ्तारी के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर व सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर के निकट प्रयवेक्षण में न्यायालय द्वारा जारी एनबीडब्लू की तामील में थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा तीन वारण्टियो को जिनके नाम राकेश पुत्र कुशाल सिंह, निवासी ग्राम शान्तरशाह, थाना बहादराबाद, जिला हरिद्वार, नीटू पुत्र प्रेम, निवासी उपरोक्त, उस्मान पुत्र नसीम, निवासी पिरान कलियर, थाना कलियर, जिला हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया। जिनको न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ०नि० अकरम अहमद, उ०नि० हेमदत्त भारद्वाज, का० दिनेश चौहान, का० अंकित कुमार, का० बारुदत्त जोशी, हो०ग० सचिन कुमार शामिल रहे।
*रिपोर्ट प्रदीप शर्मा*

*औरैया, भाजपा का तीन दिवसीय जिला प्रशिक्षण वर्ग सम्पन्न*

*औरैया, भाजपा का तीन दिवसीय जिला प्रशिक्षण वर्ग सम्पन्न*

*केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का हुआ बखान*

*औरैया।* भारतीय जनता पार्टी के तीन दिवसीय जिला प्रशिक्षण वर्ग में केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को विस्तार से बताया गया। प्रशिक्षण वर्ग की जानकारी देते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम के 13 वे और सत्र में मुख्य वक्ता जिलाप्रभारी प्रमोद अग्रहरी बॉर्डर ने केंद्र सरकार की योजना और हमारा प्रदेश के बारे में जानकारी दी। इसके बाद 14 वे सत्र के मुख्य वक्ता जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा ने उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार की उपलब्धियों के जानकारी दी। 15 वे सत्र में एमएलसी अरुण पाठक ने भारत वैश्विक परिदृश्य में चर्चा की। संचालन जिला महामंत्री धीरेंद्र गौर व अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राम मिश्रा ने की। इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमित के सदस्य अनिल गुप्ता,पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीकांत पाठक, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजू सिंह, महिला मोर्चा की रानी सेंगर , खुसबू पाण्डेय, ज्योति दोहरे , ललिता दिवाकर, चंद्रकांती मिश्रा, अजीतमल चेयरमैन रानी पोरवाल, पुष्पा शर्मा , नीरू शुक्ला , निर्मला चौहान, अनंगपाल तोमर,प्रेम गुप्ता , अमर चन्द्र, लालसिंह, विकाश गौर, सतेन्द्र सेंगर, अनिल शाक्य, रिशी पाण्डेय, विशाल शुक्ला, योगेंद्र कैथवार , भुवन गुप्ता, कौशल राजपूत, शिव सिंह भारती , संजीव त्रिपाठी , कुनाल तिवारी, विमल पाण्डेय , जेपी त्रिवेदी, सुवेन्द्र सिंह, नितिन अवस्थी, अनिल तोमर, विवेक पाठक , रजत दीक्षित, राहुल शुक्ल , डा विनोद दुबे, सोनू सोनी, बासुदेव प्रजापति , सुनील प्रजापति, सुनील बाल्मीक , राहुल सेंगर, अंशुल चतुर्वेदी, आदित्य चतुर्वेदी ,सुधीर शुक्ला सहित कई नेता मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, रंगदारी को लेकर बस में तोड़फोड़ कर की मारपीट*

*औरैया, रंगदारी को लेकर बस में तोड़फोड़ कर की मारपीट*

*स्थानीय हाईवे रोड मंडी समिति के समीप नामजद व अज्ञात लोगों ने घटना को दिया अंजाम*

*औरैया।* स्थानीय मंडी समिति हाईवे रोड पर रविवार की रात नामजद व अज्ञात लोगों ने एक प्राइवेट लग्जरी बस में तोड़फोड़ करने के साथ बस चालक के साथ रंगदारी को लेकर मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने मामले की रिपोर्ट लिखाने के लिए कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
रविवार की रात करीब 8 बजे कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड स्थानीय मंडी समिति के समीप कानपुर से गुड़गांव हरियाणा लग्जरी बस में सवारियां लेकर जा रहा बस का चालक राहुल राजपूत पुत्र श्याम मनोहर निवासी ग्राम जनेतपुर धौरेरा कोतवाली जनपद औरैया जैसे ही मंडी समिति के समीप पहुंचा, उसी समय नामजद रजोल दीक्षित , शिवम दीक्षित, अक्कू दीक्षित, शिवम अवस्थी रानू पांडे , अनमोल तिवारी , माधव तोमर , अजय बॉन्ड , निवासीगण अज्ञात के अलावा कुछ अज्ञात व्यक्ति आ गये। बस में सवारियां बैठाने को लेकर जैसे ही उसने बस रोकी , उसी समय नामजद रजोल दीक्षित ने अपनी बाइक लड़ा दी, और मुंह बांध कर सड़क पर लेट गया। बस चालक के साथ मौजूद बस मालिक ईश्वर सिंह व सहयोगी साहिल ने नीचे उतर कर ने पूछा कि रजोल हमें क्यों परेशान कर रहे हो? तो वह भड़क गया , और अचानक से रजोल के उपरोक्त नामजद व अज्ञात साथियों ने वस को चारों तरफ से घेर लिया , और गाली-गलौज करते हुए तोड़फोड़ कर दी। गाड़ी में सवारियां भी बैठी थी। सभी सवारिया दहशत में आ गई। वह सीट पर बैठा था। रजोल दीक्षित अपने साथियों के साथ गाड़ी में चढ गया , और उसे बहुत बेरहमी से मारा पीटा। इसके साथ ही उसे तमंचा लगा दिया , और बट से उसके हाथ व गर्दन में मारा। जिससे उसे काफी चोटें आई हैं। मारपीट के दौरान उसकी जेब में पड़े 18 हजार 500 रुपये गिर गए व गले में पहने सोने का लाकेट गिर गया। रजोल दीक्षित व उसके साथी पूर्व में भी एक ट्रैवलर्स संचालक की हत्या कर चुके हैं। यह लोग अपराधी किस्म के व्यक्ति हैं। बाहर की जितनी भी सवारी बस में लंबी दूरी वाली चलती हैं, सबसे हर महीने वसूली करते हैं। हम लोगों से भी यह लोग लगातार पैसे मांग रहे हैं। रजोल दीक्षित ने मेरे मालिक ईश्वर सिंह के मोबाइल पर अलग नंबर से फोन करके धमकाया है, और कहता है कि हर महीने रंगदारी दो , तभी तुम्हारी बस चलने दूंगा। जब तक रंगदारी नहीं दोगे गाड़ी नहीं चल पाएगी। इसी बात को लेकर रजोल दीक्षित ने अपने साथियों के साथ प्रार्थी के ऊपर हमला करके घटना को अंजाम दिया है। बस चालक ने मुकदमा दर्ज कर उपरोक्त नामजद व अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है। पुलिस ने उपरोक्त नामजद व अज्ञात लोगों के खिलाफ रंगदारी , तोड़फोड़ व जान से मारने की धमकी देने के अलावा विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता