Monday , October 28 2024

Editor

इटावा:-8 अप्रैल को चौबिया, बिहारीपुर, और विठौली में गेंहू की 100 बीघा से ज्यादा फसल में आग लगने से प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया गया

*इटावा:-8 अप्रैल को चौबिया, बिहारीपुर, और विठौली में गेंहू की 100 बीघा से ज्यादा फसल में आग लगने से प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया गया

आग लगने की सूचना के बाद तहसीलदार सदर श्रीराम यादव में मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया गया था और प्रभावित किसानों से बात की गई थी

निरीक्षण के बाद भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार 44 किसानों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई

जिलाधिकारी श्रुति सिंह और अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रभावित किसानों को आर्थिक सहायता के प्रमाणपत्र प्रदान किये

इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर राजेश कुमार, तहसीलदार सदर श्रीराम यादव उपस्थित रहे

इटावा, भारतीय जनता पार्टी जनपद इटावा पर आयोजित *तीन दिवसीय जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

इटावा भारतीय जनता पार्टी जनपद इटावा पर आयोजित *तीन दिवसीय जिला प्रशिक्षण वर्ग के अंतिम दिन के प्रशिक्षण की शुरुआत पं. दीनदयाल उपाध्याय व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलित करके हुई ।*

*तृतीय दिवस के प्रथम सत्र में भाजपा जनपद इटावा के संगठनात्मक प्रभारी सत्यपाल सिंह ने “केंद्र सरकार की विकास योजनाएं व हमारा देश” विषय पर* कार्यककर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय के ‘अंत्योदय के सिद्धांत’ को लेकर भारत सरकार विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं को देश के अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक बिना किसी भेदभाव के पहुंचाने का काम निरंतरता से कर रही है ।

वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री बनने के पश्चात माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश हित में बहुत सी योजनाओं का शुभारंभ किया गया था जिनमें पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, पीएम फसल बीमा योजना, आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना, पीएम कौशल विकास योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम ग्रामीण आवास योजना, पीएम आयुष्मान भारत योजना, पीएम कृषि सिंचाई योजना प्रमुख योजनाएं संचालित है जो बिना किसी भेदभाव के हर जरूरतमंद तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है ।

*तृतीय दिवस के दूसरे सत्र में भाजपा संगठन के मुखिया जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने ‘उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार एवं उपलब्धियों’ विषय पर* अपने संबोधन में कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार एक लाख 21 हजार गांवों तक बिजली पहुंचाने का कार्य किया और हर जिला मुख्यालय को फोर लेन से जोड़ने के साथ अंतरराज्यीय संपर्क को बेहतर बनाने का काम किया है । उन्होंने बताया कि 1535 थानों और 350 तहसीलों में महिला हेल्‍प डेस्‍क बनाए गए और 59 नये थाने और 29 नई चौकियां बनाई गईं।

प्रदेश में अपराध और भ्रष्टाचार पर ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनायी गई है। माफियाओं की अवैध ढंग से अर्जित 1800 करोड़ रु0 जब्त और ध्वस्त की गयी हैं। प्रदेश सरकार केंद्र की 44 योजनाओं के क्रियान्वयन में देशव में अव्वल रही है। अब तक विभिन्न योजनाओं के तहत किसानों, नौजवानों, गरीबों, महिलाओं समेत अन्य लाभार्थियों को 05 लाख करोड़ रुपए की धनराशि डीबीटी की गई है।

*तृतीय दिवस के तृतीय और प्रशिक्षण वर्ग के अंतिम पंद्रहवें और समापन सत्र में कन्नौज जनपद की छिबरामऊ विधानसभा से विधायक अर्चना पांडेय ने ‘भारत का वैश्विक परिदृश्य’ विषय पर* कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी के कुशल नेतृत्व में विश्व बिरादरी में भारत की धाक जमी है तथा विश्व के हर बड़े मसले में भारत का हस्तक्षेप बढ़ा है भारत काे कूटनीति में एक के बाद एक सफलता मिल रही है उससे भारतीय राजनय का सशक्त पहलु सामने आया है। यूक्रेन-रूस युद्ध को लेकर भारत ने जो स्टैंड लिया है उसे लेकर अमेरिका और अन्य यूरोपीय देशों को भी अपना रुख नरम करना पड़ा है। भारत ऊंची आवाज में बार-बार कहता रहा कि आतंकवाद की खेती करने वाले पाकिस्तान को मदद मत करें लेकिन अमेरिका पाकिस्तान पर डालरों की वर्षा करता रहा। पाकिस्तान कश्मीर से लेकर अफगानिस्तान तक के आतंकवाद को सींचता रहा। अंततः दुनिया को पाकिस्तान की असलियत का पता चला और अब वह अलग-थलग पड़ा हुआ है। इसमें कोई संदेह नहीं कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया भर में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है।

*जिला प्रशिक्षण प्रमुख डॉ रमाकांत शर्मा ने प्रशिक्षण के समापन पर अपने उद्बोधन में कहा* कि भारतीय जनता पार्टी में प्रशिक्षण वर्गों का होना एक निरंतर प्रक्रिया है। वास्तव में प्रशिक्षण वर्ग भारतीय जनता पार्टी के अभिन्ना अंग है। प्रशिक्षण वर्ग में प्रशिक्षण लेकर भाजपा कार्यकर्ता वैचारिक रूप से मजबूत बनता है और समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करता है। प्रशिक्षण वर्ग से भाजपा में योग्य कार्यकर्ताओं का निर्माण होता है।

जिला प्रशिक्षण वर्गो का *कुशल संचालन प्रशिक्षण वर्ग प्रमुख कृपा नारायण तिवारी* ने किया ।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीसरे दिन प्रमुख रूप से लोकसभा सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया, पूर्व सांसद/विधायक रघुराज शाक्य, जिला महामंत्री अन्नू गुप्ता, शिवाकांत चौधरी, जिला उपाध्यक्ष देव प्रताप भदौरिया, विक्रम अग्रवाल, शिव किशोर धनगर, बद्रीनाथ चौधरी, विवेक भदौरिया, जिला मंत्री ममता कुशवाहा, जितेंद्र गौड़, रजत चौधरी, राहुल राजपूत, चक्रेश जैन, राजकमल यादव,वरिष्ठ भाजपा नेता राजेन्द्र गुप्ता, अच्युत मिश्रा, कोषाध्यक्ष संजीव भदौरिया, जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, सतेंद्र राजपूत, विरला शाक्य, सहित जिला पदाधिकारी, प्रदेश व क्षेत्र के पदाधिकारी, मोर्चाओं के अध्यक्ष, प्रकोष्ठों के संयोजक व विभागों के संयोजक व सह-संयोजक व वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

इटावा * नगर पालिका परिषद बोर्ड की बजट बैठक में सदर विधायक सरिता भदौरिया, नगर पालिका अध्यक्ष नौशाबा खानम व वरिष्ठ भाजपा सभासद शरद बाजपेयी के साथ सभासदगण शामिल हुए।

इटावा * नगर पालिका परिषद बोर्ड की बजट बैठक में सदर विधायक सरिता भदौरिया, नगर पालिका अध्यक्ष नौशाबा खानम व वरिष्ठ भाजपा सभासद शरद बाजपेयी के साथ सभासदगण शामिल हुए।

* वित्तीय वर्ष 2022-23 की कुल अनुमानित 7,90,000/- रूपय घाटे का बजट पास हुआ ।

इटावा नगर पालिका परिषद बोर्ड की बजट बैठक हुई।जिसमें सदर विधायक सरिता भदौरिया व अध्यक्ष नौशाबा खानम व वरिष्ठ भाजपा नेता एवं वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी के साथ सभासदगण शामिल हुए। वित्तीय वर्ष 2022-23 की कुल अनुमानित आय 1,16,46,60,000 व कुल अनुमानित व्यय 1,16,41,00,000 व अवशेष 13,50,000 सहित अनुमानित 7,90,000 रूपय घाटे का बजट पास हुआ।
बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी ने कहा कि श्मशान घाट पर अंत्येष्टि स्थल के प्लेटफार्म टूट चुके हैं, उन प्लेटफार्मों को तत्काल फायर ब्रिक्स के साथ बनवाया जाए व टूट फूट सही कराई जाए। शरद बाजपेयी ने मीडिया से बताया कि सड़कों का निर्माण शीघ्र कराया जाए क्षेत्र की कई सड़कें सीवर लाइन पड़ने से टूटी पड़ी है और तीन बार टेंडर निरस्त हो चुका है। मेरे क्षेत्र व इटावा की टूटी गलियों को शीघ्र बनवाया जाए। वाटर कूलर की व्यवस्था कराई जाए। शरद बाजपेयी ने कहा कि शहर में जाम की विकराल समस्या है अतः शहर को जाम व अतिक्रमण मुक्त इटावा बनाने की व्यवस्था की जाए।
बैठक में ई.ओ. विनय मणि त्रिपाठी, पूर्व अध्यक्ष फुरकान अहमद, सभासद गजराज सिंह, उमेश, इकबाल, शफीक मस्त खाँ, रामसिंह, सचिन वर्मा, लीलावती राजपूत, सुनील यादव, कुमार वैभव आदि सभासद उपस्थित रहे।

पी.सी. चंद्रा ज्वैलर्स अब प्राचीन शहर पाटलिपुत्र में पटना में फ्रेज़र रोड, डाक बंगला क्रॉसिंग पर अपना पहला शोरूम लॉन्च किया

 

पटना, 19 अप्रैल 2022: पी. सी. चंद्र ज्वैलर्स ने पटना शहर में अपने सबसे पहला शोरूम लॉन्च किया, जो ब्रांड का भारत में 58वां शोरूम है। बिहार राज्य में अपने ग्राहकों तक पहुंचने और अपना विस्तार करने के प्रयास में, पूर्वी भारत के अग्रणी ज्वैलरी पी. सी. चंद्र ज्वैलर्स ने अपने जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री सुव्रो चंद्र की मौजूदगी में इस शानदार शोरूम के प्रीव्यू का आयोजन किया।

लगभग 3000 वर्ग फीट में फैला नया शोरूम फ्रेजर रोडपर डाक बंगला क्रॉसिंग स्थित प्रमुख जगह पर खुला है। इस शोरूम में ग्राहकों को सुरक्षा का अहसास देने के लिए सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया जाता है।

एक ब्रांड के रूप में, पी.सी. चंद्र ज्वैलर्स भरोसे का दूसरा नाम है। पीढ़ियों से, ब्रांड को अपने ग्राहकों का प्यार मिला है, जो आधुनिक डिजाइनों और हाथ से बने उत्कृष्ट आभूषणों का महत्व समझते हैं। ब्रांड 22 कैरेट गोल्ड की कीमत पर 22 कैरेट से अधिक गोल्ड प्रदान करता है (91.8 गोल्ड 91.6 गोल्ड की कीमत पर दिया जाता है)।

हर तरह के ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ब्रांड ने कई रेंज तैयार किए हैं। ब्रांड ज्वैलरी की भव्य रेंज में 22 कैरेट गोल्ड में बनी, आजकल के फैशन वाली और हल्के डिजाइनों में ब्राइडल ज्वैलरी, या उच्च कोटि की डायमंड ज्वैलरी-गोल्डाइट्स शामिल हैं, जिसकी कीमत 30,000 रुपये के भीतर है। इसके अलावा ब्रांड के पास 10,000 रुपये के भीतर 14 कैरेट की गोल्ड ज्वैलरी, एमेजिया, 1.5 लाख रुपयेके अंदर मुग्धा उपलब्ध है। इसके साथ ही, 30,000 रुपये के अंदर एवरीडे डायमंड्स और पार्टी एवं वेडिंग डायमंड्स भी उपलब्ध हैं। शोरूम में बच्चों के लिए लिटिल ज्वेल्स रेंज का ग्रोहोरत्न नामक एस्ट्रल ज्वैल्स का विशाल कलेक्शन, और रीही (RIHI) सिल्वर ज्वैलरी और सिल्वर आर्टिकल्स उपलब्ध हैं।

इस अवसर पर श्री सुव्रो चंद्र, जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर, पी.सी. चंद्र ज्वैलर्स ने कहाकि “हम भारत में अपना 58वां शोरूम और पटना में पहला शोरूम खोलकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं। हमें खुशी है कि 2 बेहद कठिन वर्षों के बाद वापस सामान्य स्थिति बहाल हुई हैं। हमें उम्मीद है कि पटना के लोगहमारी ज्वैलरी को पसंद करेंगे और हमें अपनी खुशी के मौकों का हिस्सा बनाएंगे। एक ब्रांड के रूप में, पी.सी. चंद्र ज्वैलर्स हमेशा पूरे बाजार में अपने ग्राहकों की पसंद समझते हैं, और अपने ग्राहकों की जरूरतों पर ध्यान देते हैं और पूरी प्रतिबद्धता तथा ईमानदारी से उत्कृष्ट गुणवत्तापूर्ण उत्पाद प्रदान करते हैं। लोगों ने जिस तरह की ब्रांड के प्रति निष्ठा दर्शायी, उससे हमें इस बाजार में आने के लिए प्रोत्साहन मिला। हम एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर अपना विस्तार करने का प्रयास कर रहे हैंऔर पटना में हमारी उपस्थिति हमारी राष्ट्रीय यात्रा की एक प्रमुख उपलब्धि है।”

उद्घाटन ऑफर: पी.सी. चंद्र ज्वैलर्स ज्वैलरी मेकिंग चार्ज पर 20% और डायमंड एवं अन्य कीमती स्टोन्स पर 8% की छूट दे रहे हैं। इनकी सभी ज्वैलरी पर एक्सचेंज और बायबैक की सुविधा भी उपलब्ध है। यह ऑफर 20 से 30 अप्रैल 2022 तक केवल पटना शोरूम के ग्राहकों के लिए है।

आजादी का अमृत महोत्सव स्वास्थ्य मेले में मिली बड़ा मलहरा को मिली डिजिटल एक्स-रे मशीन की सौगात

 

देश भर में मनाये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विकासखंड बड़ा मलहरा में मंगलवार को स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया। स्वास्थ्य मेले में स्थानीय विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी ने एस्सेल माइनिंग द्वारा प्रदत्त अत्याधुनिक डिजिटल एक्स रे मशीन का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि सुनील मिश्रा, मुख्य स्वास्थ एवं चिकित्सा अधिकारी श्री विजय पथरोइया, अनुविभागीय अधिकारी विकास आनंद, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर हेमंत जी, तहसीलदार कमलेश जी उपस्थित रहे।

विधायक लोधी ने कहा कि जनता को घर द्वार पर ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने स्वास्थ्य मेले में जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

केंद्र व राज्य सरकार द्वारा नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ-साथ खेल, शिक्षा, सडक़ व अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। यह बात विधायक लोधी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ा मलहरा में विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य कैंप का शुभारंभ कर कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि संबोधित करते हुए की।

उन्होंने कहा कि एस्सेल माइनिंग द्वारा छतरपुर जिले की स्वास्थ्य अधोसंरचना को सुदृढ़ बनाने के संकल्प का यह अगला पड़ाव है, तथा इसके पहले भी एस्सेल माइनिंग द्वारा बहुमूल्य जीवन रक्षक उपकरण, लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस तथा डिजिटल एक्स रे मशीन छतरपुर जिला अस्पताल तथा बक्सवाहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को प्रदान किये गए हैं।

एस्सेल माइनिंग को राज्य सरकार द्वारा छतरपुर स्थित बन्दर हीरा परियोजना का आशय पत्र जारी किया गया है। जन सेवा को ध्येय मानकर एस्सेल माइनिंग द्वारा लगातार सामुदायिक सेवा के कार्य किये जा रहे हैं। लोधी ने कहा कि डिजिटल एक्सरे मशीन आने से सामुदायिक चिकित्सा केंद्र की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा एवं बड़ामलहरा तहसील के 154 ग्रामों के लगभग 2.25 लाख रहवासियों को इसकी सुविधा मिलेगी।

उल्लेखनीय है की पूर्व में यहाँ के क्षेत्रवासियों को डिजिटल एक्सरे कराने हेतु जिला मुख्यालय या दूसरे जिले जाना पड़ता था, किन्तु अब यह सुविधा कंपनी के माध्यम से यहीं उपलब्ध होगी। पूर्व में एस्सेल माइनिंग द्वारा छतरपु जिला अस्पताल को सी-आर्म डिजिटल एक्स रे मशीन, पैथोलॉजिकल जाँच उपकरण, सांस लेने के उपकरण, फ्रीजर और लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस प्रदान की गयी हैं।

संलग्न फोटो:

इटावाI ,अहेरीपुर सकूरपुर मे हर बर्ष की भाती 5 दिवसीय मेले का भव्य आयोजन 2 मई से

इटावाIअहेरीपुर सकूरपुर मे हर बर्ष की भाती 5 दिवसीय मेले का भव्य आयोजन किया जा रहा है। मेले का शुभारंभ दिनांक 2 मई तथा समापन 6 मई को भव्यता के साथ संपन्न किया जायेगा । इस आसय की जानकारी मेला मालिक देवेन्द्र सिंह, राम स्वरूप पुत्र श्री कन्हेया लाल ने मेला कमेटी की मीटिंग के दौरान दी।उन्होने दुकानदारो से आग्रह किया कि वे अपनी दुकाने मेले मे पहुच कर समय से लगा ले। उन्हे हर सुविधा जैसे विजली पानी , रहने खाने,पुलिस सुरक्षा ,साफ सफाई ,आदि की उचित व्यवस्था मुहैया कराई जायेगी। मेला परिसर मे सी सी टी वी केमरे भी लगाये जा रहे है। साथ ही रात्री के समय मनोरंजन हेतु अलग अलग दिनो मे लोक संगीत , लोक नृत्य, आर केस्ट्रा , भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा उन्होने क्षेत्र बसियो से आगृह किया है कि अधिक से अधिक संख्या मे पधारकर मेले का आनन्द ले और कार्यक्रमो को सफल बनाये इस अवसर पर पुर्व प्रधान मुकेश सिंह भफौरिया, चंद्र प्रकास, विमल कुमार , शिव कुमार ,अनिल कुमार विकास सिंह, धीरेन्द्र सिह अनुज कुमार उदय भान , अक्षय कुमार, जय नारायण, आदि गढमान्य व्यक्ति और बड़ी संख्या मे क्षेत्र वासि उपस्थित रहे।

जसवंतनगर: थाना क्षेत्र के अंतर्गत खाना बनाते समय सिलेंडर में आग लगने के चलते एक महिला तथा उसका पति बुरी तरह झुलसे

जसवंतनगर: थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दूडहा में खाना बनाते समय सिलेंडर में आग लगने के चलते एक महिला तथा उसका पति बुरी तरह झुलस गया जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया हादसे में घर गृहस्ती का सामान जलकर नष्ट हो गया है

विवरण के अनुसार उक्त गांव निवासी मंगलेश कुमारी सोमवार की सुबह 9:00 बजे अपने खेत से लौटकर घर में खाना बनाने को जैसे ही सिलेंडर खोला उसमें अचानक आग लग गई आग से उसके कपड़े तथा हाथ पैर बुरी तरह जल गए तथा चारों ओर फैल गई इसी बीच उसका पति मजदूर हिरदेश कुमार उसे बचाने को पहुंचा तो उसकी भी दोनों पैर जल गए आसपास के लोगों ने पहुंचकर आग को बुझाया इस आगजनी की घटना में दो रजाई ,50 किलो ,गेहूं, रिफाइंड ,तथा अन्य घर गृहस्ती का सामान जलकर नष्ट हो गया
इसकी जानकारी तहसील प्रशासन को मिली तो तहसीलदार अशोक कुमार सिंह तथा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पीड़ित से घटना की विस्तृत जानकारी ली तहसीलदार जसवंतनगर ने बताया इस घटना में लगभग दस हज़ार रुपये ज्यादा का नुकसान हुआ है शासन द्वारा उसे आर्थिक सहायता दिलवाई जाएगी

 

औरैया,दिबियापुर थाना क्षेत्र में रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन की चपेट में आने से दो सगी बहनों की हुई मौत

औरैया, दिबियापुर थाना क्षेत्र में मालगाड़ी की चपेट में आने से दो बहनों की हुयी मौत

ट्रेन से कटकर 2 सगी बहनों की हुई मौत

मालगाड़ी की चपेट में आने से हुई मौत

सूचना पर परिवार में मचा कोहराम

दिबियापुर थाना के रेलवे क्रासिंग का मामला

इटावा पुलिस द्वारा दिनांक 21.04.2022 को थाना इकदिल क्षेत्रान्तर्गत लूट की घटना का सफल अनावरण किउआक्स

*इटावा पुलिस द्वारा दिनांक 21.04.2022 को थाना इकदिल क्षेत्रान्तर्गत लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया , कब्जे से 01 मोबाइल,02 तमंचा 315 बोर, 03 कारतूस 315 बोर ,01 अवैध चाकू, 01 मोटरसाइकिल लूट की घटना में प्रयुक्त,3430 रुपये नगद बरामद किया गया ।*

 

दिनांक 24.04.2022 को वादी/पीडित श्री विनेश कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी पिलखना थाना बकेवर जनपद इटावा द्वारा थाना इकदिल पर सूचना दी कि दिनांक 21.04.2022 को जब वह इकदिल से बकेवर अपने घर जाने के लिये हाइवे पर एसआएलडी कालेज के पास वाहन का इन्तजार कर रहा था । तभी इटावा कि तरफ से एक नीले कलर की मोटरसाइकिल न0. UP 75AM 0773 पर सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मेरे साथ मारपीट कर मेरा रियलमी कम्पनी का मोबाइल व जेब में रखे 5000 रुपये लूट कर कानपुर की तरफ भाग गये । वादी की तहरीरी सूचना के आधार पर तत्काल थाना इकदिल पर मु0अ0स0 81/22 धारा 394 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया उक्त लूट की घटना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा लूट की घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना इकदिल से पुलिस टीम का गठन किया गया था । इसी क्रम मे दिनांक 24/25.04.2022 की रात्रि को चैंकिग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी कि दिनांक 21.04.2022 को थाना क्षेत्र में हुयी लूट की घटना से संबंधित अभियुक्त किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में इटावा से इकदिल की ओर आ रहे है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा इकदिल ओवर ब्रिज के पास चौराहा पर वैरियर लगाकर सघनता से चैकिंग की जाने लगी इसी दौरान इटावा की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर 03 व्यक्ति आते हुए दिखायी दिये जिन्हे पुलिस टीम द्वारा टार्च की रोशनी दिखाकर रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल चालक द्वारा पुलिस टीम को देखकर मोटरसाइकिल को पीछे की ओर मोडकर भगाने का प्रयास किया गया । इसी दौरान उनकी मोटरसाइकिल असंतुलित होकर गिर पडी । पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर घेराबंदी करते हुए तीनो व्यक्तियों को पकड लिया गय़ा एवं उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 01 मोबाइल,02 तमंचा 315 बोर, 03 कारतूस 315 बोर ,01 अवैध चाकू, 3430 रुपये नगदी बरामद हुयी । गिरफ्तार अभियुक्तों से पुलिस टीम द्वारा बरामद अवैध असलहों के संबंध में जरुरी प्रपत्र मांगने पर अभियुक्त प्रपत्र दिखाने में असमर्थ रहे ।

पुलिस पूछताछ मे गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि यह मोवाइल एवं नगदी हम तीनों लोगो ने मिलकर दिनांक 21.04.2022 को थाना इकदिल क्षेत्र अन्तर्गत हाइवे किनारे एसआरएलडी कॉलेज के पास से बरामद मोटरसाइकिल का प्रयोग कर एक व्यक्ति से मारपीट कर लूट लिये थे । जिसमे कुछ पैसों को हम लोगो द्वारा खर्च कर दिया गया है ।

1. विकास उर्फ पुच्ची पुत्र माखन सिंह निवासी मोहल्ला लुधियात कस्बा व थाना इकदिल इटावा ।
2. प्रशान्त राजपूत पुत्र छोटे लाल निवासी टाउन एरिया चौराहा कस्बा व थाना इकदिल इटावा ।
3. निखिल उर्फ पुल्ला पुत्र स्व0 तेज सिह निवासी फुफई थाना इकदिल जनपद इटाव

औरैया,पत्रकारों/अधिवक्ताओं की समस्याओं को लेकर पांच सूत्रीय समस्याओं के निस्तारण के लिये अपर जिलाधिकारी औरैया को दिया ज्ञापन

औरैया,पत्रकारों/अधिवक्ताओं की समस्याओं को लेकर पांच सूत्रीय समस्याओं के निस्तारण के लिये अपर जिलाधिकारी औरैया को दिया ज्ञापन

 

औरैया मीडिया अधिकार मंच भारत के द्वारा पत्रकारों/अधिवक्ताओं की समस्याओं को लेकर अपर जिलाधिकारी को पांच सूत्रीय समस्याओं के निस्तारण के लिये ज्ञापन दिया है ज्ञापन में सतेन्द्र सेंगर ने कहा हैं कि लोक तंत्र का चौथा स्तम्भ पत्रकार/मीडियाकर्मी जोकि अपनी जान को जोखिम में डालकर समाचार कवरेज करने जाते हैं किन्तु पत्रकारों/मीडिया कर्मियों सहित अधिवक्ता साथियों पर प्रशासनिक अधिकारियों व गैर सरकारी संस्थाओं के संचालक व अपराधियों द्वारा निरंतर प्रताड़ित किये जाने की सूचनायें आती रहती हैं। लोकतंत्र में ऐसी घटनाओ से प्रदेश/केन्द्र सरकार सहित प्रशासनिक उच्चधिकारियों की छवि धूमिल हो रही है तथा प्रदेश/केन्द्र सरकार सहित प्रशासनिक उच्चधिकारियों पर लोकतंत्र की सरेआम हत्या करने/कराने जैसे कृत्यों के आरोप लगते आ रहे हैं।
सतेन्द्र सेंगर ने कहा है कि पत्रकारों/मीडियाकर्मियों सहित अधिवक्ता साथियों की सुरक्षा हेतु मात्र पाँच सूत्रीय मांगो को संविधानिक प्रक्रिया/कार्यवाही करते हुए तत्काल प्रभाव से लागू करवाने की कृपा करें जिससे पत्रकार/मीडियाकर्मी सहित अधिवक्ता साथी निर्भीक एवं निष्पक्षता पूर्ण ढंग से कार्य कर सके जिससे लोक तंत्र को मजबूत बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाने का कार्य कर सकें।
1- पत्रकार मीडियाकर्मियों जनप्रतिनिधियों जैसी सभी सुविधायें दी जायें, (यदि ऐसा हो पाना सम्भव नहीं है) अन्यथा जनप्रतिनिधि भी कोई श्रमिक नहीं है इनको मिलने वाली पेंशन आदि सुविधायें बन्द कर दी जायें,
2- पत्रकार – मीडियाकर्मी एवं अधिवक्ता साथियों को एक ही श्रेणी की मान्यता दी जाये तथा पत्रकार/मीडिया कर्मियों को खबर कवरेज करने से रोकने या अधिवक्ता साथी के कार्यों में दखल देने पर सरकारी कार्यों में बाधा डालने जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को तत्काल गिरफ्तार किया जाये
3- पत्रकार – मीडियाकर्मी/परिजनों अथवा अधिवक्ता/परिजनों की हत्या को वरीयता के आधार पर और रेयरेस्ट अपराध की श्रेणी के अंतर्गत रखा जाए एवं पत्रकार – मीडियाकर्मी या अधिवक्ता अथवा उनके परिजनों पर झूठा अपराधिक मामला दर्ज किया जाता है और लिखे गये अपराधिक मुकदमे की झूंठा होनें या लिखाने की पुष्टि होती है तो झूठा मुकदमा लिखाने वाले व्यक्ति के खिलाफ गैरजमानती धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए सश्रम कारावास तथा न्यूनतम 10 लाख रूपये की जुर्माने का भी प्रावधान लागू हो।
4- पत्रकार – मीडियाकर्मी अधिवक्ता एवं उनके परिजन की दुर्घटना या मृत्यू होने पर निःशुल्क बीमा/आर्थिक अनुदान प्रदान किया जाए, तथा दुर्घटना में घायल हुए पत्रकार – मीडियाकर्मी अधिवक्ता या उनके परिजन का इलाज सरकारी अथवा निजी अस्पतालों में निशुल्क किया जाए।
5-पत्रकार – मीडियाकर्मी अथवा अधिवक्ताओं को आत्म सुरक्षा हेतु आग्नेयास्त्र के लाइसेंस जारी किए जाऐं तथा परिवहन निगम बसों, रेलवे, अथवा विमान में आवागमन के लिये निःशुल्क यातायात का प्रावधान हो एवं सभी चार पहिया वाहनों के टोल टेक्स मुक्त किये जाऐं।
ए, के,सिंह सवाददाता जनपद औरैया