Monday , October 28 2024

Editor

फफूंद,औरैया।* थाना क्षेत्र के एक गांव में अचानक गेंहू के खेत मे रखे गड्डो में आग लग गई जिससे आग से जलकर गेंहू के 25 गड्ढा जलकर हुए राख

*औरैया, आग लगने से गेंहू के 25 गड्ढा जले।*

*फफूंद,औरैया।* थाना क्षेत्र के एक गांव में अचानक गेंहू के खेत मे रखे गड्डो में आग लग गई जिससे आग से जलकर गेंहू के 25 गड्ढा जल गये। सूचना पर पहुची फायर बिग्रेड ने आग बुझाई। थाना क्षेत्र के गांव खानपुर निवासी योगेंद्र पुत्र राजेन्द्र बाथम के खेत कुतुबपुर गांव के पास है। खेतो पर गेहूं की फसल खड़ी थी। जिसको काट करके उसके गड्ढा बनाकर रखे थे। जिसमें किसी तरह रविवार की दोपहर में अचानक आग लग गई। आग की लपटें देख ग्रामीण दौड़ पड़े तथा पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी सूचना पर पहुची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया तब तक 25 गड्ढा जल कर राख हो गये थे। आग लगने का कारण स्पष्ट नही हो सका।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, डीएम ने वृद्धाश्रम पहुंच कर वृद्धजनों का लिया आशीर्वाद*

*औरैया, डीएम ने वृद्धाश्रम पहुंच कर वृद्धजनों का लिया आशीर्वाद*

*पत्नी समेत पहुंचकर वृद्धजनों का पूछा हाल-चाल,फल व मिष्ठान किये वितरित*

*औरैया।* आज दिन रविवार को वृद्धा आश्रम आनेपुर औरैया में जिला अधिकारी ने अपनी पत्नी के साथ भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान समस्त वृद्ध जनों से मुलाकात की व सभी के हाल-चाल लिए , साथ ही समस्त वृद्धजनों को फल मिष्ठान आदि वितरण किया, उन्होंने वृद्धजनों का आशीर्वाद लिया , एवं उन्होंने सभी वृद्धजनों से कहा कि हम आप लोगों की सेवा में हमेशा तत्पर रहेंगे।
जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव रविवार को अपनी पत्नी के साथ रविवार को आने पर स्थित वृद्ध आश्रम पहुंचे जहां पर उन्होंने वृद्ध जनों से मुलाकात के दौरान कहा कि जहां भी मेरी आवश्यकता आप लोगों को पड़ेगी मैं आप सभी लोगों की सेवा में रहूंगा। साथ ही यह भी कहा मैं आपका बच्चा बनकर आप लोगों का आशीर्वाद लेता रहूंगा। इसी बीच आश्रम में चल रहे आराध्या वृद्ध स्वयं सहायता समूह में जो भी वृद्ध जनों द्वारा सामग्री बनाई जाती है, वह देखकर बहुत खुश हुए , और यह भी कहा कि यह कार्य वृद्धावस्था में करना अतुलनीय है , साथ ही समूह में बनने वाली सामग्री की खरीददारी भी की। इसी क्रम में सभी वृद्धजनों ने अपना-अपना शुभ आशीर्वाद प्रदान किया, और बहुत ही खुश हुए। जिलाधिकारी से सभी वृद्धजनों ने अपेक्षा भी की , कि हम लोगों के मध्य में समय-समय पर आप यहां आते रहें। जिससे कि हम लोगों का मन और भी प्रफुल्लित रहें। इसी क्रम में संस्था सचिव राजवर्धन शुक्ल ने सभी वृद्धजनों का परिचय करवाया, साथ ही संबोधन में अपने माता- पिता तुल्य भगवान के रूप में सभी परिजनों को में देखता हूँ, इसी बीच उपस्थिति अजय अंजाम शुक्ला राष्ट्रीय कवि ने माता-पिता पर कविता भी कहीं पत्थरों को पूजने से मां न मिल सकेगी , मां को पूजिए , तो भगवान मिल जाएंगे। इसी बीच कार्यक्रम में उपस्थित संस्था सचिव राजवर्धन शुक्ल, अजय अंजाम शुक्ल, नरेंद्र पाल, सुशील कुमार, हिमांशु मिश्रा, विनोद कुमार दुबे, हरदीप गौतम, सत्यम अवस्थी आदि समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

इटावा*आम आदमी पार्टी की इटावा जिला इकाई की बैठक आज सम्पन्न हुई*

इटावा*आम आदमी पार्टी की इटावा जिला इकाई की बैठक आज सम्पन्न हुई*

आम आदमी पार्टी जिला इटावा संगठन निर्माण की बैठक आईटीआई स्थित कार्यालय पर संपन्न हुई समस्त साथियों ने नवनियुक्त जिला संगठन प्रभारी डॉ शिव प्रताप सिंह राजपूत का जोरदार स्वागत किया जिला प्रभारी ने संगठन निर्माण का विस्तार करते हुए जिले की तीनों विधानसभाओं के प्रभारी नियुक्त किए एवं अन्य नगर पंचायत स्तर एवं वार्ड स्तर पर उनके अध्यक्ष एवं प्रभारी नियुक्त किए इस प्रकार पार्टी के निर्देशानुसार भविष्य में चलाई जाने वाली सदस्यता अभियान को गति प्रदान करेंगे एवं आम आदमी पार्टी के संगठन को शहर से लेकर गांव तक खड़ा करने मैं सहयोग प्रदान करेंगे आज की बैठक में मुख्य रूप से सतनारायण दोहरे, मनोज यादव, राजेंद्र सिंह, सतीश दीक्षित, राजेश मिश्रा ,विनोद, विमलेश फौजी, विवेक दुबे ,जितेंद्र पाल, रमेश पोरवाल रघुराज सिंह ,अमित तिवारी ,अरुण सिंह ,राकेश जी ,योगेंद्र कुमार, पुष्पेंद्र यादव, देवेंद्र यादव ,दिनेश सिंह, बृजेश दुबे, ऐड.अंकित यादव आदि लोग मौजूद रहे,

इटावा ,व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक हुई सम्पन्न

इटावा,चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे सही करवाये जायेगे

व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक हुई सम्पन्न

इटावा। पुलिस प्रशासन द्रारा व्यापारियों की समस्याओं के समाधान करने के लिये व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक आचार सहिंता समाप्त होने के बाद पुलिस लाइन स्थित सभागार में रविवार को सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने की एवं संचालन एसपी सिटी कपिल देव सिंह ने करते हुये व्यापारियों से समस्यायों को पटल पर रखने को कहा जिसमे उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उ.प्र. के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित ने शास्त्री चौराहा पर सिंगल इंट्री समाप्त करने की मांग करते हुये कहा सिंगल इंट्री की बजह से दुकानदारों को नुकसान हो रहा है। जिला महामंत्री आकाशदीप जैन बेटू ने कहा शहर के प्रमुख चौराहों पर प्रशासन द्रारा लगवाए गये सीसीटीवी कैमरे जो पुलिस लाइन से अटैच थे वह खराब हो गये है उन्हें शीघ्र सही करवाया जाए जिससे किसी भी घटना का खुलासा होने में मदद मिल सके। महिला जिला जिलाध्यक्ष अंजू यादव ने कहा भर्थना चौराहा से पुल की तरफ जाम की समस्या रहती है ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था की जाये। जिला कोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी ने कहा छुट्टी के समय सेंटमेरी कॉलेज पर लगने वाले जाम के समय पुलिस लगाई जाये। शहर अध्यक्ष महिला किरन सोनी ने सिविल लाइन इलाके में कोचिंग सेंटरों के पास सादा वर्दी में पुलिस कर्मी लगाये जाने की मांग रखी। जसवंतनगर, भर्थना, इकदिल सहित बढ़पुरा के व्यापारियों ने जाम एवं व्यापारियों से जुड़ी समस्याओं को मीटिंग में प्रमुखता से रखा। बैठक की अध्यक्षता करते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने कहा शास्त्री चौराहा, नौरंगाबाद चौराहा, नगर पालिका चौराहा सहित अन्य स्थानों पर प्रशासन द्रारा लगवाये गये सीसीटीवी कैमरे सही करवाये जायेगे साथ ही बाजारों में ट्रैफिक पुलिस के और जवान लगाए जाएंगे, पुलिस एवं व्यापारियों को आपसी सामंजस्य के साथ काम करके शीघ्र सभी समस्याओं का समाधान किया जायेगा साथ ही उन्होंने कहा व्यापारियों को कोई भी समस्या हो तो वह कार्यदिवस में कार्यालय पर आकर बता सकता है उसका निस्तारण किया जायेगा। एक सप्ताह के अन्दर जनपद में अनाधिकृत रूप से बने टैक्सी स्टेण्डों को हटाया जायेगा। बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र प्रसाद, सीओ सिटी अमित कुमार, सीओ जसवंतनगर, सीओ सैफई, व्यापार मण्डल के शहर अध्यक्ष रजत जैन, अशोक जाटव, राजेश पोरवाल, अनिल दिवाकर, कुलदीप शर्मा, सरदार मनदीप सिंह, लखन सोनी, राहुल गुप्ता, अर्चना कुशवाहा, वी.के.यादव, अनीता शर्मा, रीना जैन, कमलेश जैन, सीमा श्रीवास्तव, शहंशाह वारिसी, भारतेन्दु भारद्वाज, राकेश यादव, इस्तियाक कुरैशी सहित व्यापारी एवं पुलिस प्रशासन के लोग मौजूद रहे।

इटावा: 18 से 24 अप्रैल तक चले सड़क सुरक्षा सप्ताह का जागरूकता गोष्ठी आयोजन के साथ समापन हुआ

*इटावा: 18 से 24 अप्रैल तक चले सड़क सुरक्षा सप्ताह का जागरूकता गोष्ठी आयोजन के साथ समापन हुआ

सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन एआरटीओ ब्रजेश कुमार द्वारा वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए, नो पार्किंग और सड़क किनारे खड़े वाहनों की चेकिंग की गई

वाहन चालकों को हेलमेट, सीट बेल्ट का उपयोग करने रात्रि में लो बीम में गाड़ी चलाने समेत नियमो का पालन करने के प्रति जागरूक किया गया

इस दौरान परिवन विभाग द्वारा नेत्र बस स्टैंड परिसर में नेत्र और सामान्य चिकित्सा परीक्षण कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमे डॉ गौरव द्विवेदी द्वारा वाहन चालकों के नेत्र परीक्षण किए गए

क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक डी एस सक्सेना वाहन चलाते समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी गई और वाहन चालकों को शपथ दिलाई गई

फ़िरोज़ाबाद थाना एका में डंडे से पीट पीटकर हत्या ,मारपीट का  एक्सक्लूसिव वीडियो सोशल मीडिया पर बायरल

 

फ़िरोज़ाबाद थाना एका में डंडा से पीट पीटकर हत्या ,मारपीट का  एक्सक्लूसिव वीडियो सोशल मीडिया पर बायरल

दो पक्षों में आपस में चले जमकर लाठी-डंडे

एक युवक की पीट-पीटकर मौके पर हुई मौत

जमीनी विवाद का बताया जा रहा है मामला

लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है वायरल

वायरल वीडियो में मरा हुआ व्यक्ति पड़ा हुआ है जमीन पर फिर भी हो रही है लड़ाई

थाना एका के उड़ेसर गांव का मामला

 

जसवंतनगर: कस्बे में सनशाइन हॉस्पिटल एवं पॉली क्लीनिक के तत्वाधान में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

जसवंतनगर: कस्बे के एक मैरिज होम में सनशाइन हॉस्पिटल एवं पॉली क्लीनिक के तत्वाधान में एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 250 से ज्यादा मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें दवाइयां उपलब्ध कराई

जानकारी के अनुसार रविवार को आयोजित इस शिविर में डॉ उमेश चंद्र तथा समीर बिधौलिया द्वारा स्त्री एवं प्रसूति रोग बाल एवं शिशु रोग, स्वास एवं दमा एवं टीवी रोग, मेडिसन, जनरल सर्जरी ,गठिया ,हड्डी एवं जोड़ रोग तथा त्वचा रोग से संबंधित मरीजों का परीक्षण किया गया इस दौरान बड़ी संख्या में मरीज अपना परीक्षण कराने पहुंचे सभी का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया तथा उन्हें दवाइयां भी वितरित की गई
इस शिविर में पंकज तिवारी, पवन ,मयंक दुबे, सुशील शर्मा ,गोपाल, अरविंद सिंह ,गोविंद राजपूत, देवेश मिश्रा ,आदि का विशेष सहयोग रहा

 

जसवंतनगर: थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम धौलपुर खेड़ा के समीप पुलिस ने 1 शातिर बदमाश को पकड़ा इस पर दर्जनों अपराधिक मुकदमे दर्ज

जसवंतनगर: थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम धौलपुर खेड़ा के समीप पुलिस ने 1 शातिर बदमाश को पकड़ा है इस पर और भी अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं

विवरण के अनुसार बीती रात उप निरीक्षक अतिवीर सिंह चौहान संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे तभी उन्हें सूचना मिली की धौलपुर खेड़ा पुल के समीप एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा है पुलिस ने वहां पहुंचकर उसे पकड़ लिया पूछने पर उसने अपना नाम रिंकू पुत्र कलक्टर से निवासी यादव नगर थाना जसवंतनगर बताया जामा तलाशी में उसके पास से पुलिस ने चाकू बरामद किया है

इटावा,शेवरलेट आइजॉय गाड़ी बनी आग का गोला ।। थाना क्षेत्र चौबिया के अंतर्गत शेवरलेट आई जोय गाड़ी में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग गाड़ी में सवार दोनों लोगो ने गाड़ी से कूदकर बचाई जान

इटावा,शेवरलेट आइजॉय गाड़ी बनी आग का गोला ।।
थाना क्षेत्र चौबिया के अंतर्गत शेवरलेट आई जोय गाड़ी में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग गाड़ी में सवार दोनों लोगो ने गाड़ी से कूदकर बचाई जान

थाना क्षेत्र चौबिया के अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के चैनल नंबर 122 पर शेवरलेट एंजॉय गाड़ी नंबर यूपी 75 ए टी 2629 में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग ड्राइवर समेत सवारी ने भागकर बचाई जान।
राशिद हुसैन पुत्र माजिद हुसैन निवासी कटरा पुर्दल खान थाना कोतवाली जनपद इटावा 2, शेरखान पुत्र बशीर खान निवासी विचार पुरा थाना सिविल लाइन जनपद इटावा अपनी गाड़ी में सवार होकर सौरिख से इटावा जा रहे थे।
तभी रास्ते में चौबिया क्षेत्र के अंतर्गत चलती गाड़ी में शार्ट सर्किट की वजह से लगी आग ।
दोनों सवारियों ने भागकर बचाई जान देखते ही देखते गाड़ी बनी आग का गोला ।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना ऊसराहार पुलिस ने यूपीडा के पानी भरे टैंकर से आग पर काबू पाया दोनों सवार सुरक्षित कोई भी जनहानि नहीं हुई ।
दरअसल भीषण गर्मी के चलते गाड़ियों में कभी शॉर्ट सर्किट कभी टायर फटने की वजह से लग रही है आग अगर जाना बहुत जरूरी ना हो तो उचित समय को देखते हुए ही यात्रा करें। ताकि

इटावा ,जसवंतनगर: बलरई थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक 47 वर्षीय राजमिस्त्री ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

जसवंतनगर: बलरई थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक 47 वर्षीय एक राजमिस्त्री ने साड़ी के फंदा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली इस घटना से उसके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है पुलिस के अनुसार घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है
विवरण के अनुसार ग्राम गुराह पूछरी थाना बलरई निवासी दर्शन सिंह उम्र 47 वर्ष पुत्र मानसिंह रविवार की सुबह 5:00 बजे घर से करीब 500 मीटर दूर नीम के पेड़ पर लटका मिला घटना की जानकारी आसपास के लोग जब शौच के लिए खेतों की तरफ गए तो उन्होंने लटका देखा तो उसके परिजनों को जानकारी दी उसके बाद मृतक के भाई बलराम ने इस घटना की जानकारी बलरई पुलिस को दी कुछ ही समय पश्चात थाना अध्यक्ष विवेक कुमार मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंच गए और ग्रामीणों की मदद से शव को नीम के पेड़ से नीचे उतरवाकर पंचनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया

बताते हैं कि उसकी पत्नी सरोज देवी की 20 वर्ष पहले एक बच्ची को जन्म देने के बाद मृत्यु हो गई थी तथा उसकी बच्ची पिंकी का पालन पोषण मृतक की मां करती है मृतक के भाई बलराम ने बताया है कि उसके भाई मृतक दर्शन सिंह राजमिस्त्री का काम कर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे कुछ समय से पारिवारिक कलह के चलते परेशान थे इस घटना की तहरीर पुलिस को दे दी गई है