Monday , October 28 2024

Editor

इटावा ,जसवंतनगर: बलरई थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक 47 वर्षीय राजमिस्त्री ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

जसवंतनगर: बलरई थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक 47 वर्षीय एक राजमिस्त्री ने साड़ी के फंदा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली इस घटना से उसके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है पुलिस के अनुसार घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है
विवरण के अनुसार ग्राम गुराह पूछरी थाना बलरई निवासी दर्शन सिंह उम्र 47 वर्ष पुत्र मानसिंह रविवार की सुबह 5:00 बजे घर से करीब 500 मीटर दूर नीम के पेड़ पर लटका मिला घटना की जानकारी आसपास के लोग जब शौच के लिए खेतों की तरफ गए तो उन्होंने लटका देखा तो उसके परिजनों को जानकारी दी उसके बाद मृतक के भाई बलराम ने इस घटना की जानकारी बलरई पुलिस को दी कुछ ही समय पश्चात थाना अध्यक्ष विवेक कुमार मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंच गए और ग्रामीणों की मदद से शव को नीम के पेड़ से नीचे उतरवाकर पंचनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया

बताते हैं कि उसकी पत्नी सरोज देवी की 20 वर्ष पहले एक बच्ची को जन्म देने के बाद मृत्यु हो गई थी तथा उसकी बच्ची पिंकी का पालन पोषण मृतक की मां करती है मृतक के भाई बलराम ने बताया है कि उसके भाई मृतक दर्शन सिंह राजमिस्त्री का काम कर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे कुछ समय से पारिवारिक कलह के चलते परेशान थे इस घटना की तहरीर पुलिस को दे दी गई है

 

मैनपुरी  दिनदहाडे बुलेट सवार दो बदमाशों ने लूट की घटना को दिया अंजाम.

*मैनपुरी

दिनदहाडे बुलेट सवार दो बदमाशों ने लूट की घटना को दिया अंजाम.

तमंचे के बल पर बाइक को साइड में रुकवाकर की लूट.

बिना नम्बर की बुलेट पर सवार थे दोनों बदमाश.

पीड़ित का आरोप है कि तमंचे के बल पर 5 हजार की नगदी व दो एंड्राइड मोबाइल लूटे.

पीड़ित युवक कुरावली में डॉक्टर लाल पैथलेब का है संचालक.

कुरावली से मैनपुरी आते समय दिया घटना को अंजाम.

पीड़ित ने मामले की थाने पर तहरीर.

थाना क्षेत्र कुरावली के ग्राम नानामऊ स्कूल भट्टे के पास सुबह लगभग 7:45 की घटना.

लखनऊ*बढ़ती गर्मी के बीच अब यूपी में शुरू हुई बिजली की कटौती, 25 फीसदी तक गिरा बिजली का उत्पादन*..

लखनऊ*बढ़ती गर्मी के बीच अब यूपी में शुरू हुई बिजली की कटौती, 25 फीसदी तक गिरा बिजली का उत्पादन*…

उत्तर प्रदेश में बढ़ती गर्मी के बीच बिजली संकट शुरू हो गया है.
राज्य के ग्रामीण इलाकों में अब छह घंटे तक बिजली की कटौती शुरू हो गई है.

हालांकि ये कटौती रात के वक्त की जा रही है.

बताया जा रहा है कि राज्य में कोयला संकट का असर अब प्रदेश की बिजली उत्पादन इकाइयों पर पड़ने लगा है.

जिसके कारण कम बिजली का उत्पादन हो रहा है.

जानकारी के मुताबिक हरदुआगंज की 110 मेगावाट की यूनिट नंबर-सात से उत्पादन बंद हो गया है.

जबकि परिछा, ओबरा, हरदुआगंज में कोयले का स्टॉक कम हो गया है,

और इसके कारण बिजली उत्पादन 25 फीसदी कम हो गया है.

जानकारों का कहना है कि यदि कोयला नहीं मिला तो आने वाले दिनों में राज्य में बिजली उत्पादन और ज्यादा गिर सकता है

जालौन* सीएम योगी आदित्यनाथ का जालौन आगमन आज *प्रशासन ने तैयारियां की पूरी

 

*जालौन :- सीएम योगी आदित्यनाथ का जालौन आगमन आज *

*24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस पर सीएम योगी पहुँचेगे ग्राम ऐरी रामपुरा*

*जालौन की ऐरी रमपुरा समेत 25 ग्राम पंचायतों को राष्ट्रीय स्तर पर किया गया है समानित*

*सीएम योगी 11 बजे पहुँचकर ग्राम प्रधान और जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी को करेगे सम्मानित*

*पीएम नरेंद्र मोदी भी वर्तुअली ग्राम पंचायत पाली जिला सांबा जम्मू कश्मीर से जुड़ेंगे कार्यक्रम में*

*डीएम एसपी समेत समस्त प्रशासनिक अमला सीएम के आगमन की तैयारियों में जुटा*

*जालौन के डकोर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत ऐरी रमपुरा का मामला

इटावा,भरथना ब्लॉक संसाधन केंद्र भरथना में नवांगतुक खण्ड शिक्षाधिकारी  उपेंद्र भारतीय ने कार्यभार संभाला

भरथना

ब्लॉक संसाधन केंद्र भरथना में नवांगतुक खण्ड शिक्षाधिकारी  उपेंद्र भारतीय ने कार्यभार संभाला।उन्होंने शासन के दिशा निर्देश पर  क्षेत्र अंतर्गत शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाए जाने की सभी शिक्षको से सहयोग की अपील की।साथ शिक्षकों की समस्याओ का समाधान का आस्वासन दिया।

इससे पहले नवांगतुक खंड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र भारतीय का उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ भरथना के ब्लॉक अध्यक्ष  यादवेन्द्र सिंह व जिला उपाध्यक्ष अरविंद दोहरे आदि माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया।

इस मौके पर अनुज यादव,संदीप,अनुराग तिवारी , सुनील कुमार, आशुतोष, विनोद चौहान,रामवीर, विष्णु यादव, ए.आर.पी आदि भी मौजूद रहे।

बताते चले कि भरथना के खंड शिक्षा अधिकारी अवनीश कुमार का जनपद के बाहर ट्रांसफर होने पर ताखा ब्लॉक में तैनात खंड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र भारतीय को भरथना ब्लॉक का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है।

 

इटावा, केंद्रीय समाज सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सांसद स्व. बाबू दर्शन सिंह यादव की धर्मपत्नी का हुआ निधन

शोक समाचार*

*केंद्रीय समाज सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सांसद स्व. बाबू दर्शन सिंह यादव की धर्मपत्नी श्रीमती शकुंतला यादव का आज देर रात दुखद निधन हो गया । वे काफी समय से अस्वस्थ चल रही थीं*।

*स्व. बाबूजी के छोटे भाई वरिष्ठ पत्रकार कुमुदेश चंद्र यादव ने बताया कि 24 अप्रैल रविवार को प्रातः 10 बजे हेंवरा स्थित आवास से उनकी शव यात्रा अंतिम संस्कार केलिए निकाली जाएगी*। श्रीमती शकुंतला यादव का आज देर रात दुखद निधन हो गया । वे काफी समय से अस्वस्थ चल रही थीं*।

*स्व. बाबूजी के छोटे भाई वरिष्ठ पत्रकार कुमुदेश चंद्र यादव ने बताया कि 24 अप्रैल रविवार को प्रातः 10 बजे हेंवरा स्थित आवास से उनकी शव यात्रा अंतिम संस्कार केलिए निकाली जाएगी*।

प्रयागराज- प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का बयान, थरवई के खेवराजपुर में जघन्य सामूहिक हत्याकांड की निंदा की,

 प्रयागराज-

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का बयान,

थरवई के खेवराजपुर में जघन्य सामूहिक हत्याकांड की निंदा की,

पीड़ित सुनील यादव से शिवपाल यादव ने की मुलाकात,

कहा घटना के बाद सुनील पर दुख का पहाड़ टूटा है हम उसके साथ हैं,

ऐसी जघन्य घटनाओं पर रोक लगाने की सीएम योगी मांग की,

घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी हो घटना का पर्दाफाश हो,

शिवपाल सिंह यादव ने सरकार से मुआवजे की मांग की,

ताकि जो परिवार बचा है वह खड़ा हो सके,

परिवार में बच्ची 5 साल की मासूम की शिक्षा का खर्च सरकार से उठाने की मांग,

परिवार के अकेले बचे सदस्य सुनील को सरकारी नौकरी और सुरक्षा देने की भी मांग,

शिवपाल सिंह यादव ने कहा यहां से जाकर सीएम योगी से करेंगे मुलाकात,

सीएम योगी को ज्ञापन देकर सुनील को मुआवजा, सरकारी नौकरी और सुरक्षा देने की करेंगे मांग,

शिवपाल सिंह यादव ने इस घटना के जल्द खुलासे की भी मांग की,

शिवपाल सिंह यादव ने कहा घटना का खुलासा हो और आरोपियों को कड़ी सजा मिले,

शिवपाल सिंह यादव ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर नरम रुख रखा,

कहा प्रदेश की कानून व्यवस्था में सुधार की है जरूरत

इटावा *महिला बीट पुलिस कर्मियों द्वारा मिशन शक्ति के तहत महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया*

इटावा *महिला बीट पुलिस कर्मियों द्वारा मिशन शक्ति के तहत महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया*

जसवंतनगर। स्थानीय पुलिस की महिला बीट पुलिस कर्मियों द्वारा मिशन शक्ति के तहत महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया गया।


शनिवार को थाना कोतवाली जसवंतनगर द्वारा नगर क्षेत्र व बलरई थाना एवं बैदपुरा थाने में तैनात महिला पुलिकर्मियों ने नगर के विभिन्न मोहल्लों, गांवों व विद्यालयों में जाकर चौपाल लगाकर मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं व बालिकाओं जागरूक करते हुए सुरक्षा व आत्मनिर्भरता के लिए बनाए गए कानून एवं नियमों के संबंध में बताया गया। साथ ही साथ सेल्फ डिफेंस व हेल्पलाइन नंबर- वीमेन पावर लाइन-1090, महिला हेल्प लाइन नंबर-181, चिकित्सीय सहायता हेतु-108 पुलिस कंट्रोल नंबर -112, चाइल्ड हेल्पलाइन -1098 आदि के बारे में भी जानकारी दी गई। यह भी बताया गया कि यदि किसी प्रकार की समस्या होती है या कहीं आने-जाने पर कोई अंजान व्यक्ति परेशान करता है तो हेल्पलाइन नंबरों पर फोन कर सहायता प्राप्त की जा सकती है।
थाना कोतवाली जसवंतनगर से महिला पुलिस कर्मी सुनीता, राधा, बलरई थाना से महिला पुलिस कर्मी पारुल शर्मा, नेहा, थाना बैदपुरा से सोनी राजौरा, सोनम पटेल आदि ने जागरूक किया।

रिपोर्ट:-सुबोध पाठक

जसवंतनगर/इटावा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में ब्लॉक स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया

जसवंतनगर/इटावा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में ब्लॉक स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया            जिसमें बड़ी संख्या में विभिन्न बीमारियों के मरीज पहुंचे जिन्हें चिकित्सकों ने स्वास्थ्य जांच करते हुए दवाइयां वितरित कीं और खानपान व परहेज संबंधित उचित सलाह दी।
मेले का शुभारंभ जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष व पीसीएस चेयरमैन आदित्य यादव अंकुर ने फीता काटकर किया। तत्पश्चात उन्होंने ब्लॉक स्वास्थ्य मेले में लगे स्टाल मरीज पंजीकरण, टेली कंसल्टेशन, ई संजीवनी, नेत्र परीक्षण, कोविड टीकाकरण, मातृ एवं शिशु टीकाकरण, आयुष विभाग, होम्योपैथिक, युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग, परिवार कल्याण, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, फूड एंड सेफ्टी का निरीक्षण किया और चिकित्सकों व मरीजों से बातचीत की उन्होंने एक वृद्ध महिला मरीज को चिकित्सक द्वारा दी गई दवाइयां भी प्रदान कीं।


उन्होंने सरकार की इस ब्लॉक स्वास्थ्य मेला लगाने की योजना को बेहतर बताया और कहा कि इससे दूरदराज ग्रामीण क्षेत्र के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तक चिकित्सा सेवाओं की पहुंच हो सकेगी। उन्होंने इस अवसर पर बड़ी संख्या में मौजूद आंगनवाड़ी व आशा कार्यकत्रियों का भी उत्साहवर्धन किया और कहा कि वह अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों के साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं की जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रही हैं। उन्होंने उप मुख्य चिकत्साधिकारी बी एल संजय व पूर्व ब्लॉक प्रमुख अनुज मोंटी यादव, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सोनू यादव के साथ 4 लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड भी प्रदान किए।
कार्यक्रम के दौरान आयुष विभाग के स्टाल पर भी खासी तादाद में मरीज पहुंचे थे। आंगनवाड़ी परियोजना की ओर से लगे स्टाल पर कुछ गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई व कुछ बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार कराया गया। इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल कैस्त ने शिक्षा विभाग के बगल से अपना स्टाल लगा रखा था जहां उनके द्वारा दी गई दी जा रही बेहतर शिक्षा का प्रदर्शन किया गया।
स्वास्थ्य मेला कार्यक्रम में अधीक्षक डॉ. सुशील कुमार, एचईओ डॉ. विश्वजीत सिंह, सीडीपीओ सुरेश कुमार, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर रमाकांती यादव, फार्मासिस्ट भूपेंद्र यादव, सुनील कुमार आदि का सहयोग रहा।

इटावा:-* फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अड्डा पाय में 17 अप्रैल को हुई हत्या का किया खुलासा

*इटावा:-* फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अड्डा पाय में 17 अप्रैल को हुई हत्या का किया खुलासा

हत्या करने वाले बाप बेटी हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड समेत गिरफ्तार

पहले से शादीशुदा दो बच्चो का बाप मृतक सोनेलाल अपने पड़ोसी सर्वेश शाक्य की पुत्री शिल्पी शाक्य पर शादी करने का बना रहा था दबाब

न मानने पर पिता पुत्री ने लोहे की रॉड मार कर सोनेलाल की कर दी थी हत्या

फ्रेंड्स कॉलोनी इंस्पेक्टर प्रभात कुमार, उपनिरीक्षक सौरभ सिंह और सौरभ राणा ने पुलिस बल के साथ मुखबिर की सूचना पर सुंदरपुर के पास ईट भट्टे से किया गिरफ्तार