Monday , October 28 2024

Editor

इटावा समूह से समृद्धि की ओर कदम बढ़ा रही समूह सखियां*

*इटावा समूह से समृद्धि की ओर कदम बढ़ा रही समूह सखियां*

*समूह सखी का चार दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न*

*प्रतिभागियों को मिला प्रमाण-पत्र*

इटावा : उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तत्वावधान में समूह सखी एम-2 मॉड्यूल के चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का समापन शनिवार को क्षेत्रीय ग्राम विकास संस्थान बकेवर में हो गया।
बृज मोहन अम्बेड उपयुक्त स्वतः रोजगार ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण के बाद समूह सखियां महिला सशक्तिकरण में अपना अमूल योगदान देंगी तथा समूह के माध्यम से उनको प्रगति के मार्ग पर ले जाने में भरपूर सहयोग करेगी।
डॉ नंदकिशोर साह, जिला मिशन प्रबंधक ने कहा कि यह प्रशिक्षण समूह सखी को वितीय लेनदेन पर समझ बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा।समूह को उत्तम ग्रेडिंग दिला कर समूह की दीदीयों को आजीविका हेतु बड़े ऋण दिलाने में सहायता प्रदान करेगा।
डॉ विजय सिंह वरिष्ठ प्रशिक्षक ने कहा कि आजीविका मिशन में समूह सखी की महिलाओं की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है।


डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स पर्सन लोकेन्द्र मिश्रा ने कहा कि लेखांकन का निरन्तर अभ्यास आपके आत्म विश्वास में वृद्धि करेगा।
डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स पर्सन अरुणा ने कहा कि समूह की सभी पुस्तकों को सही से लिखना,समय से लिखना यह अभ्यास ही आपको वितीय संस्थानों के साथ-साथ आजीविका मिशन से लाभ दिलाने में सहायता प्रदान करेगा।
बी. आर.पी वंदना, दीपशिखा समूह सखी शिल्पी, नीलम, सपना, मधु, सरोज, पुष्पा, सुमन, गीता, रेनू, अर्चना, सोनम, मीना, सुमित्रा।प्रतिभागी समूह सखियां मौजूद रही।इस प्रशिक्षण में ब्लॉक-बढ़पुरा, भरथना, महेवा, बसरेहर, सैफई, ताखा जसवंतनगर की समूह सखियां ने प्रतिभाग किया।

इटावा *भारतीय जनता पार्टी जनपद इटावा “जिला प्रशिक्षण वर्ग” कार्यक्रम !*

इटावा *भारतीय जनता पार्टी जनपद इटावा “जिला प्रशिक्षण वर्ग” कार्यक्रम !*

विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक सफलता के बाद अब भाजपा नेतृत्व का पूरा ध्यान संगठन को मजबूती देने पर है। संगठन को आर्थिक मजबूती देने के लिए अपने 42 वें स्थापना दिवस से ‘माइक्रो डोनेशन अभियान’ चला रही भाजपा ने अब कार्यकर्ताओं को पार्टी के मानक पर खरा उतरने तथा संगठन को और मजबूत बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। भाजपा द्वारा अपने कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीतियों, सरकार के कार्यों व आम लोगों से कार्यकर्ताओं के जुड़ाव को लेकर प्रशिक्षित किया जाएगा।

हर जिले में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहा है। हर शिविर में 15 सत्र होंगे। 15 निर्धारित विषयों पर किसी एक विषय पर पार्टी द्वारा नामित पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

इसी के तहत *जनपद इटावा में बीजेपी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन आज भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत की अध्यक्षता में पार्टी के वटवृक्ष पं. दीनदयाल उपाध्याय व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलित करके* हुआ ।

उद्घाटन सत्र में *मुख्य अतिथि के रूप में कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र से क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आनन्द सिंह उपस्थित रहे उन्होंने “भाजपा के इतिहास व विकास” विषय* पर पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया ।

*द्वितीय सत्र में जनपद इटावा के संगठनात्मक प्रभारी श्री सत्यपाल सिंह ने “हमारा विचार परिवार” विषय पर संबोधन दिया* ।

*तृतीय सत्र में लोकसभा फर्रूखाबाद से सांसद मुकेश राजपूत जी ने “2014 के बाद आया युगांतकारी परिवर्तन पैराडाइम शिफ़्ट” विषय पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया ।*

*चतुर्थ सत्र में कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र से क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आनन्द सिंह ने “बदली हुई परिस्थिति में भाजपा का दायित्व भाजपा की वैशिष्ट्य की समझ” विषय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।*

प्रशिक्षण वर्ग के *प्रथम दिवस के अंतिम एवं पांचवें सत्र में कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र से क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संत विलास शिवहरे ने “भारत की मुख्य विचारधारा हमारी विचारधारा” विषय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया* ।

प्रशिक्षण वर्ग का *संचालन प्रशिक्षण वर्ग प्रमुख श्री कृपा नारायण तिवारी ने किया ।*

प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में प्रमुख रूप से सदर विधायक सरिता भदौरिया, जिला प्रशिक्षण प्रमुख डॉ रमाकांत शर्मा, जिला महामंत्री अन्नू गुप्ता, शिवाकांत चौधरी, प्रशांत राव चौबे, जिला उपाध्यक्ष देव प्रताप भदौरिया, विक्रम अग्रवाल, शिव किशोर धनगर, बद्रीनाथ चौधरी, जिला मंत्री डॉ ज्योति वर्मा, ममता कुशवाहा, जितेंद्र गौड़, रजत चौधरी, राहुल राजपूत, चक्रेश जैन, राजकमल यादव, कोषाध्यक्ष संजीव भदौरिया, जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, सतेंद्र राजपूत, विरला शाक्य, सहित जिला पदाधिकारी, मोर्चाओं के अध्यक्ष, प्रकल्प/प्रकोष्ठों के संयोजक व विभागों के संयोजक व सह-संयोजक व वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे

मैनपुरी: पुल से नीचे गिरा ऑटो चालक की मौत,4 घायल

मैनपुरी: पुल से नीचे गिरा ऑटो चालक की मौत,4 घायल

: मैनपुरी के थाना कुरावली क्षेत्र के गेलानाथ नहर पुल के पास एक तेज गति से आ रहा ऑटो अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गया। जिसके चलते चालक गम्भीर रूप से घायल होगया।
सूचना पर पहुंची पुलिस चालक को कुरावली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पूरी घटना के मुताविक एटा के थाना अलीगंज क्षेत्र का रहने बाला शीशराम का 28 वर्षीय पुत्र राजकुमार शादी समारोह में शामिल होने अपनी ननिहाल बीकापुर आया था।


आज वह अपने रिस्तेदारो को ऑटो से कुरावली का बाजार कराकर लौट रहा था तभी दोपहर 2 बजे के लगभग गैला नाथ पुल पर उसका औटो अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमे चार लोग गम्भीर घायल हो गए जबकि चालक की जान चली गयी।

 

इटावा-फर्रुखाबाद से एम एल सी चुनाव जीतने के बाद पहली बार इटावा पहुँचे प्रांशु दत्त द्विवेदी

इटावा-फर्रुखाबाद से एम एल सी चुनाव जीतकर आये भाजपा प्रत्याशी प्रांशुदत्त द्विवेदी चुनाव जीतकर आज इटावा पहुँचे जहां भाजपा युवा मोर्चा के नेता संजू चौधरी और उनकी टीम ने प्रांशुदत्त का स्वागत किया मीडिया से बात करते हुए प्रांशुदत्त ने कहाँ

आदरणीय शिवपाल जी का सपा में जितना सम्मान होना चाहिए था उतना उन्हें सम्मान मिला नही, भाजपा की नीतियों की वजह से सभी लोग भाजपा की तरफ आकर्षित हो रहे है और भाजपा भी आने वाले लोगो को उनके कद के हिसाब से सम्मान देने मे काम करती है फिर भी जो भी अंतिम निर्णय लेना है वह आदरणीय शिवपाल जी एवं भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को लेना है

इटावा अब सपा का गढ़ नही रहा है इस चुनाव के नतीजो ने बता दिया है, शिवपाल समर्थको का भाजपा को वोट करने पर कहाँ मतदान गुप्त होता है जिसने भी हमे वोट किया हम उसका तहे दिल से धन्यवाद करते है
एम एल सी चुनाव में मुस्लिम समाज के लोगो ने हमे भाजपा को बहुत बड़ी तादाद में वोट किया और हम भी किसी के साथ दुर्व्यवहार नही करते चाहे केंद्र की योजना हो या राज्य सरकार की सभी को समान लाभ दिया जाता है

भाजपा के प्रांशु दत्त द्विवेदी ने सपा के हरीश यादव को 3482 के बड़े मार्जन से हराया था

इटावा**डिवाइन लाइट पब्लिक इंटर कालेज में अर्थ डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया**

इटावा**डिवाइन लाइट पब्लिक इंटर कालेज में अर्थ डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया**

इटावा,  22 अप्रैल को  को शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय डिवाइन लाइट इण्टर कालेज में विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम को बहुत ही धूम-धाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभ्भारम्भ विद्यालय के प्रबन्धक श्री राम नरेश यादव जी सरस्वती माँ  के चित्रं पर माल्यार्पण कर किया। विद्यालय में कक्षा 3 से कक्षा 12 तक के छात्र/छात्रोओं के लिए पोस्टर मैंकिग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान श्री रामरनेश जी ने पृथ्वी संरक्षण के महत्व पर विद्यार्थीयों को बहुत ही विस्तार से बताया। उन्होने विश्व कल्याण की कामना की व विद्यार्थीयों को भविष्य में पृथ्वी के संरक्षण में योगदान करने के लिए प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज एम एस जी ने भी बताया की आधुनिकता के इस दौर में हमारी दिनचर्या तो बहुत ही सुगम व आरामदायक तो हो गयी है परन्तु इससे पृथ्वी के वातारण को बहुत ही छति पहुंची है।

पोस्टर मैंकिग प्रतियोगिता में छात्र/छात्राओं ने बहुत की बढ चढकर सहभाग किया। काजल, अंजली, अल्का, अंकित, प्रिया आदि ने प्रतिभागिता की।

कार्यक्रम का संचालन श्री चन्द्र शेखर ने किया।कार्यक्रम में निम्न शिक्षक/शिक्षिकायंे उपस्थित रहे. श्री श्रवण कुमार, श्री जयवीर सिंह, श्री राघवेन्द्र यादव, श्रीमती दीपाली, श्री सचिन, श्री कुलदीपक, श्री निर्भय, श्री अनिल, श्री अशोक, कु0 संध्या, श्री विपिन, कु0 दिक्षा, श्रीमती प्रियंका, श्रीमती रेखा, श्रीमती सुषमा, श्री अरूण आदि

इटावा गौहानी के जंगल में लगी आग से वन संपदा को भारी नुकसान पर जीव हानि की कोई खबर नहीं*

इटावा

गौहानी के जंगल में लगी आग से वन संपदा को भारी नुकसान पर जीव हानि की कोई खबर नहीं*

*(डॉक्टर एस बी एस चौहान)*
चकरनगर/इटावा,23 अप्रैल।गौहानी स्थित जंगल में आग लग गई। गांव के लोगों ने शनिवार की दोपहर जंगल में धुआं उठता देखा तो मौके पर गए। जंगल में आग का विकराल रुप देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। गांव के नजदीक जंगल में पहुंची दमकल सड़क पर खड़ी रही। जंगल के अंदर जाने का रास्ता न होने की वजह से दमकल कर्मी आग बुझाने में असमर्थ रहे।

 

आग शनै-शनै जंगल में अंदर की ओर बढ़ रही है जिससे गांव के लोग खासे परेशान हैं। अग्निशमन प्रवक्ता का कहना है कि जंगल में लगी आग पर पूरी नजर रखी जा रही है। आग यदि मैदान की तरफ को बढ़ी तो हम काबू पा लेंगे। समाचार लिखे जाने तक जंगल में आग लगी थी और आग की सूचना पर थाना पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। जब हमारे संवाददाता ने फायर ब्रिगेड प्रवक्ता से पूछा तो उसने बताया कि मुझे आग की सूचना करीब 1:00 पर दी गई थी मैं सूचना मिलते ही तत्काल घटनास्थल पर आ गया हूं और स्थिति पर पूरी नजर है। ग्रामीणों की मानें तो आग दोपहर को करीब 12:00 बजे लगी होगी जैसे ही ग्रामीणों ने देखा तो उसकी सूचना संबंधित थाने को दी जिस पर तहसील प्रशासन पूर्ण रूप से सतर्क है जंगल का उबड़ खाबड़ रास्ता होने की वजह से दमकल गाड़ी जंगल के अंदर प्रवेश नहीं कर पा रही है इसलिए आग मौके का फायदा उठाकर जंगल को जला रही है।

यहां पर उल्लेखनीय बात तो यह है कि जंगल में आग करीब-करीब प्रतिवर्ष लगती है जिससे भारी वन संपदा का नुकसान और जीव-जंतुओं का भी हनन होता है।

इटावा, पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 01 अभियुक्त को 10.700 किग्रा0 अवैध गाँजा सहित गिरफ्तार किया गया ।*

*इटावा पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 01 अभियुक्त को 10.700 किग्रा0 अवैध गाँजा सहित गिरफ्तार किया गया ।*

*जनपद इटावा में अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की अवैध तस्करी एवं बिक्री के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री जय प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के क्रंम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ अपराध इटावा के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर इटावा के नेतृत्व में एसओजी इटावा एवं थाना जसवंतनगर पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 01 अभियुक्त को 10.700 किग्रा0 अवैध गाँजा सहित गिरफ्तार किया गया ।*

आगामी त्यौहारों को सकुशल माहौल में संपन्न कराने के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशानुसार जनपद में अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा था जिसके क्रम में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों द्वारा अपने –अपने थाना क्षेत्र में विशेष चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था । इसी क्रम में दिनांक 22 तारीख की रात्रि को एसओजी इटावा एवं थाना जसवंतनगर पुलिस थाना क्षेत्र में भ्रमणशील थी । इसी दौरान पुलिस टीम को सिरहौल पुल के पास एक व्यक्ति दिखायी दिया जिसके पास एक प्लास्टिक का थैला में कुछ संदिग्ध प्रतीत होने पर व्यक्ति को रोका गया । उक्त व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पास प्लास्टिक थैलै से गॉजा बरामद हुया । पुलिस टीम द्वारा पकडे गये व्यक्ति से बरामद गॉजा के संबंध में पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि यह गॉजा छत्तीसगढ से तस्करी हेतु इटावा लेकर आया हूं ।

फिरोजाबाद,  फिरोजाबाद शराब के धुत नशे में महिलां ने घण्टो काटा बीच चौराहे पर हंगामा

फिरोजाबाद

फिरोजाबाद शराब के धुत नशे में महिलां ने काटा बीच चौराहे पर हंगामा

चौराहे पर मौजूद लोगों से करने लगी मारपीट वाहनों को भी पलटा

शराब के धुत नशे में महिला का करीब एक घंटे तक चला हाईवोल्टेज ड्रामा

घटना की जानकारी पर पहुची महिला पुलिस ने महिला को पकड़ा

महिला को हंगामा काटता देख लोगो का लगा जमावड़ा

महिला ने अपना नाम अनिता पति का नाम पंकज बता रही है

थाना उत्तर के कोटला चुंगी चौराहे के है पूरा मामला

 

अमेठी , एक महिला एसआई ने फांसी लगाकर की आत्महत्या  फ्लिस महकमे में मचा हड़कंप

अमेठी , एक महिला एसआई ने फांसी लगाकर की आत्महत्या   जिसके चलते  के पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। दरअसल अमेठी मोहनगंज थाना मे तैनात एसआई महिला रश्मि यादव ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाई जिससे उनकी मौत हो गई।

घटना की सुचना मिलते ही मौके पर मौके पर एडिशनल एसपी विनोद पांडेय पहुंचे । पहुंच कर पुरी घटना की जांच कर कर रहे हैं। एसआई महिला रश्मि यादव ने अपने आवास के अंदर फांसी लगाकर की आत्म हत्या की है। अभी तक ये आत्महत्या के पिछे की वजह क्या है ये तो जांच के बाद सामने आयेगा।थाना अध्यक्ष मोहनगंज बता रहे हैं की दरवाजा तोड़कर उन्हें बाहर निकाला गया उनका शरीर पंखे से लटका मिला उन्हें हास्पिटल भेजा गया जहां उन्हें मृत घोषित किया गया है अभी कुछ स्पष्ट नहीं जांच की जा रही है

इटावा *परशुराम सेवा समिति उ.प्र. की बैठक 24 अप्रैल को*

*परशुराम सेवा समिति उ.प्र. की बैठक 24 अप्रैल को*

इकदिल (इटावा) परशुराम सेवा समिति उ.प्र. (रजि.) की एक आवश्यक बैठक 24 अप्रैल दिन रविवार को प्रातः 9 बजे से आदर्श प्राथमिक विद्यालय मोहल्ला कायस्थान इकदिल में होगी । उक्त जानकारी देते हुए परशुराम सेवा समिति उ.प्र. के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.सुशील सम्राट ने बताया कि बैठक में समिति के संरक्षक मण्डल के सदस्य, प्रदेश पदाधिकारी व जिला, नगर के समस्त पदाधिकारी भाग लेंगे। प्रदेश अध्यक्ष डॉ.सम्राट ने परशुराम सेवा समिति के समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों से 24 अप्रैल को इकदिल में होने वाली महत्वपूर्ण बैठक में निर्धारित समय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होने का अनुरोध किया है ।