Monday , October 28 2024

Editor

भरथना ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली रेडीमेड के कपड़े बेचने की शिकायत पर पुलिस ने कंपनी अधिकारियों के साथ तीन रेडीमेड की दुकानों पर छापा मारा, जीन्स व शर्ट के नमूने जब्त किए।

भरथना

ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली रेडीमेड के कपड़े बेचने की शिकायत पर पुलिस ने कंपनी अधिकारियों के साथ तीन रेडीमेड की दुकानों पर छापा मारा, जीन्स व शर्ट के नमूने जब्त किए।

 

स्पार्की कंपनी के क्वालटी इंस्पेक्टर शुभाष चंद्र ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से भरथना बाजार में कंपनी के नाम पर जीन्स व शर्ट सहित अन्य परिधान बेचने की शिकायत मिल रही थी,जिसके मद्देनजर शुक्रवार को पुलिस को जानकारी देकर पुलिस टीम के साथ नगर के तीन रेडीमेड बिक्रेता की दुकानों पर छापा मारा गया।जिस पर दुकानों से कंपनी के टेग लगी कुछ जींन्स व शर्ट जब्त की गई है,जब्त माल पुलिस को सौप कर तहरीर दी गई है।

 

औरैया, पूर्व ब्लाक प्रमुख जय देवी वर्मा के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर*

*औरैया, पूर्व ब्लाक प्रमुख जय देवी वर्मा के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर*

*बेला,औरैया।* विकास खण्ड सहार के पूर्व ब्लाक प्रमुख ,कन्या इण्टर कालेज याकूबपुर औरैया के संस्थापक व श्री शिव इण्टर कालेज याकूबपुर औरैया रहे नेताजी मुलायम सिंह के निकट सहयोगी रहे स्व0 आछेलाल वर्मा की धर्मपत्नी श्रीमती जय देवी वर्मा पूर्व ब्लाक प्रमुख सहार के निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है। जय देवी वर्मा का जीवन अत्यन्यत ही सादगी पूर्ण रहा। इतने बड़े पद पर रहने के बाबजूद भी उन्होंने कभी अपने पुराने दिनों को नही भूला व सदा ही सामान्य जीवन जिया।
यहाँ तक कहा जाता है कि जब वह ब्लाक प्रमुख के पद पर थी , तो कभी-कभी खण्ड विकास अधिकारी को उनके हस्ताक्षर लेने के लिए खेतों तक पर जाना पड़ता था। उनकी सादगी उनकी पहचान थी। वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर गई हैं। उनके बेटों में सबसे बड़े बेटे अमर सिंह बैंक कर्मी का पूर्व में ही बीमारी के चलते निधन हो गया था। उनके दूसरे बेटे रविन्द्र राजपूत (रवि) पिछड़ा अल्पसंख्यक दलित आदिवासी मंच के प्रदेश अध्यक्ष व अखिल भारतीय लोधी महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा समाजवादी पार्टी औरैया के जिला उपाध्यक्ष हैं , व उनकी पत्नी श्रीमती नीलम राजपूत पूर्व जिला पंचायत सदस्य व कन्या इण्टर कालेज याकूबपुर की प्रधानाचार्या है। तथा उन्नति सिंघवा लक्ष्य राजपूत उनके बेटे है। वही सबसे छोटे बेटे कमलेश कुमार अवन्ति बाई कन्या जू0 हा0 स्कूल याकूबपुर में लिपिक व उनकी पत्नी नीतू राजपूत अध्यापिका है, व उनकी एक बेटी रौनक को छोड़ गई है। इसके अलावा राम स्वरूप, राम प्रसाद, अनिल कुमार व दयाराम, राम औतार परिवारी भी अपने आपको अकेला महसूस कर रहे हैं। जय देवी वर्मा के निधन की सूचना मिलने पर शोक संवेदना व्यक्त करने वाले लोगों का तांता लग गया। जिसमे सोबरन सिंह वर्मा पूर्व जिला पंचायत सदस्य, डॉ नितिन वर्मा, सुशील वर्मा, नृपेन्द्र यादव, मूलचन्द्र पाल, रवि पाल, अशोक कुमार, दिनेश वर्मा (गुड्डू), रमेश दिवाकर आदि के अलावा सैकड़ों लोग मौजूद रहे व उनकी आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिवगंज के बच्चों ने रोंपे पौधे*

*औरैया, विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिवगंज के बच्चों ने रोंपे पौधे*

*नवीन प्रवेश के साथ हर बच्चे को पौधरोपण के साथ उसके संरक्षण की जिम्मेदारी*

*औरैया।* राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मनीष कुमार ने बताया जहां कभी गर्मी मई और जून के माह में प्रचंड होती थी वो नजारा इस वर्ष अप्रैल में देखने को मिल रहा है । परन्तु हमने अपने विद्यालय में गर्मी की मार से निजात पा ली है। जब इस विद्यालय में वर्ष 2015 में आया था तो एक भी पौधा नहीं था जिससे हमें विद्यालय परिसर में टिक पाना मुश्किल था । उसी समय इस बात से सिहिर गया था कि अगर हमारी सम्पूर्ण धरती पर भी अगर एक भी पौधा न रहे तो निश्चय ही धरती पर जीवन संभव नहीं होगा। छः वर्षों की पूर्व छात्रों, समाज, विद्यालय परिवार के सामूहिक प्रयास से आज हमारा विद्यालय हरा भरा है और कूल भी ।विचार करें इस माह में इतनी गर्मी क्यूं ? गेहूं की फसलों में अज्ञात कारणों से आग क्यूं ? जवाब अज्ञात नहीं है । कबूतर की भांति आंख बंद करने के बजाय हमें समस्या के समाधान पर कार्य करना ही होगा । जीवन के हर मौके पर एक पौधा जरूर लगाएं और उसकी पूरी देखरेख कर अपने और अपनों के सुखद भविष्य का निर्माण करें । विद्यालय में पीपल, बरगद, कनेड, नीम, पकड़िया के पौधे रोपे । बच्चों में अपने अपने पौधे को लगाने का उत्साह और उसकी देखरेख की जिम्मेदारी ली। इस अवसर पर विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका अरुणा त्रिपाठी ने बच्चों को प्रोत्साहित किया।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, वन विभाग ने वृक्षारोपण कर मनाया विश्व पृथ्वी दिवस*

*औरैया, वन विभाग ने वृक्षारोपण कर मनाया विश्व पृथ्वी दिवस*

*दिबियापुर,औरैया।* शुक्रवार को अजीतमल रेंज के अन्तर्गत औरैया वन प्रभाग और परिसर में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया डी०एफ० ओ० औरैया ने पृथ्वी को हरा-भरा करने के लिए अपील की तथा पृथ्वी को भी मां कहकर सम्मान दिया।वहीं इस अवसर पर उन्होंने वृक्षारोपण कर सभी लोगों से वृक्षारोपड़ करने की अपील की जिससे पृथ्वी की रक्षा हो सके। इस अवसर पर डीएफओ वी के सिंह, एस.डी.ओ सचान, रेजर राज कुमार, डिप्टी रेंजर डी० एस० गौतम, मुन्ना लाल, कोमल सिंह, सुरेन्द्र सिह, वनरक्षक राहुल पचौरी सहित अन्य स्टाफ ने सहयोग किया।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, नगर की जनसमस्याओं को लेकर थानाध्यक्ष से मिला प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल*

*औरैया, नगर की जनसमस्याओं को लेकर थानाध्यक्ष से मिला प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल*

*दिबियापुर,औरैया।* नगर की प्रमुख समस्या जाम के निवारण के लिये नो एंट्री सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक कड़ाई से पालन कराने और शाम 6 बजे से बहेड़े वाली पुलिया पर प्रतिदिन लगने वाले बड़े वाहनों को पावर हाउस से लगने के लिये और कांशीराम कालोनी में पुलिस चौकी बनाने के लिये प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय गुप्ता पैराडाइज ने अपने पदाधिकारियों और कई व्यापारियों के साथ थानाध्यक्ष शशिभूषण मिश्रा से वार्ता की। उसके बाद थानाध्यक्ष ने उच्च अधिकारियों से वार्ताकर अतिशीघ्र समस्याओं का निदान करने का आश्वासन भी दिया। वार्ता में संगठन के महामंत्री राजेश सोनी राजाभैया, जिला उपाध्यक्ष राजेश पोरवाल आराधना, संजीव गुप्ता, अजय पोरवाल, अमित पोरवाल, राहुल गुप्ता, शक्ती गुप्ता, नितिन गुप्ता, कुशाग्र अग्रवाल, अनिल पोरवाल, राजू प्रजापति आदि पदाधिकारी एवं व्यापारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, भारतीय जीवन बीमा निगम ने गेल डीएवी के मेधावियों को किया सम्मानित*

*औरैया, भारतीय जीवन बीमा निगम ने गेल डीएवी के मेधावियों को किया सम्मानित*

*दिबियापुर,औरैया।* भारतीय जीवन बीमा निगम ने गेल डीएवी पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को मेधावियों को प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी दे कर प्रोत्साहित किया। विद्यालय के गत दो शैक्षणिक सत्र में अपनी कक्षा में सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाले कक्षा 6से 10 के विद्यार्थियों को एलआईसी औरैया के शाखा प्रबंधक कामेश यादव और एलआईसी दिबियापुर के शाखा प्रबंधक एच एन त्रिपाठी ने प्राचार्य अशोक कुमार शर्मा जी की उपस्थिति में सम्मानित किया । इस अवसर पर वरुण झा सहायक शाखा प्रबंधक औरैया ने अपने संबोधन में मेधावियों को स्कूली शिक्षा और उसके महत्व को जीवन की नींव बताते हुए भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने जीवन में सही निवेश के महत्व और निवेश में एलआईसी के योगदान पर भी चर्चा की। प्राचार्य अशोक कुमार शर्मा ने सभी अधिकारियों का धन्यवाद देते हुए सभी पुरस्कृत विद्यार्थियों को शुभकामनाएं और बधाई दी। इस अवसर पर सहायक मैनेजर सत्येंद्र कुमार यादव, विद्यालय के शिक्षक और अभिभावक उपस्थित रहे।

कक्षा 6 से 10 तक के सम्मानित विद्यार्थी* – आरुषि गुप्ता, सूचिश्मा बिस्वाल, देवांश गुप्ता, निशांत दाश, प्रतिभा कर, अद्वैत शर्मा, सुदीक्षा दास, सुमेधा दास, मौलिक मालवीय, सौमी बिस्वास आदि है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, अज्ञात कारणों से लगी आग गृहस्थी का सामान जलकर राख*

*औरैया, अज्ञात कारणों से लगी आग गृहस्थी का सामान जलकर राख*

*मुआवजा दिलाए जाने के लिए एसडीएम सदर को प्रार्थना पत्र*

*औरैया।* मोहल्ला गोविंद नगर में बीती रात अज्ञात कारणों से एक गृहस्वामी के कमरे में आग लग गई। जिससे गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने से हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। गृहस्वामी ने मुआवजा दिलाए जाने के लिए एसडीएम सदर को प्रार्थना पत्र दिया है। मोहल्ला गोविंद नगर सभासद राजवीर वाली गली निवासी संतोष कुमार सविता पुत्र राम सनेही के घर के कमरे में गुरुवार की रात करीब 8 बजे अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई। अथक परिश्रम कर परिजनों एवं मोहालवासियों ने आग को बुझाया , लेकिन तब तक उसकी गृहस्थी का करीब 50 हजार रुपए का सामान जलकर राख हो गया। गृह स्वामी संतोष कुमार सविता का कहना है, कि वह फेरी लगाकर ब्रेड बेचने का काम करता है। इसके साथ ही वह मजदूरी भी करता है। आग लगने से उसका करीब 50 हजार रुपए का नुकसान हो गया है। गृहस्वामी ने आग से हुए नुकसान के लिए मुआवजा दिलाए जाने के लिए एसडीएम सदर मनोज कुमार सिंह को इस आशय का प्रार्थना पत्र दिया है। वही मोहाल के सभासद राजवीर सिंह का कहना है, कि गृहस्वामी संतोष कुमार अत्यंत गरीब है। उसे मुआवजा दिलाया जाना न्यायोचित है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, उमरी ग्राम में अवैध मस्जिद व असामाजिक गतिविधियां*

*औरैया, उमरी ग्राम में अवैध मस्जिद व असामाजिक गतिविधियां*

*संप्रदायकिता फैलाने वाली गतिविधियों पर विहिप ने की कार्यवाही की मांग*

*दिबियापुर,औरैया।* शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद औरैया के नेतृत्व में एक दल ने परगना अधिकारी औरैया से मिलकर ज्ञापन सौंपा । दिए गए ज्ञापन में विश्व हिंदू परिषद ने उमरी ग्राम में अवैध मस्जिद की ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया, तथा वहां हो रही असामाजिक संप्रदायकिता फैलाने वाली गतिविधियों की ओर संकेत किया। जिस पर परगना मजिस्ट्रेट ने स्वयं जाकर जांच कर अतिशीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। जिलाध्यक्ष ने बताया की विश्व हिंदू परिषद किसी भी प्रकार की असामाजिक व संप्रदायिकता फैलाने वाली गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेगा। जिलाध्यक्ष शिव प्रकाश शुक्ला के साथ पुष्कर जी (जिला संगठन मंत्री), डॉ अजय गुप्ता (जिलाकोषाध्यक्ष), ब्रह्म कुमार पांडे (जिला धर्म प्रसार प्रमुख ),सत्यम शुक्ला (जिला सह प्रचार प्रसार प्रमुख), आनंद विश्नोई (प्रखंड उपाध्यक्ष), अनिल विश्नोई (सह प्रखंड मंत्री), बड़े तिवारी , श्रीकांत बाथम, श्रीकृष्ण, मोनू तिवारी ,संतोष कुमार आदि संभ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

इटावा *व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित कराए जाने के लिए व्यापारी नेता एसएसपी से मिले*

इटावा *व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित कराए जाने के लिए व्यापारी नेता एसएसपी से मिले*

*इटावा।अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद इटावा (बंसल गुठ) के जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन,जिला मंत्री इकरार अहमद ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह को एक ज्ञापन देकर व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित किए जाने की मांग की*
जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन व जिला मंत्री इक़रार अहमद ने कहा पिछले 3 माह से व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित नहीं की गई जिसको लेकर शुक्रवार को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने मांग करते हुए कहा कि शीघ्र व्यापारी  सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित की जाए।व्यापारी वर्ग द्वारा पंजीकृत कराए गए अभियोगों,शिकायतों के संबंध में की जाने वाली कार्रवाई एवं उसकी प्रगति की भी समय-समय पर समीक्षा होती रहे,बैठक के माध्यम से व्यापारी अपनी बात उच्च अधिकारियों से सीधी कर सकें।
*जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल ने कहा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने बैठक  को शीघ्र आयोजित कराए जाने का आश्वासन दिया*
*मांग करने वालों में* जिलाध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन जिला कोषाध्यक्ष सर्वेश चौहान युवा जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह कुशवाहा युवा जिला महामंत्री रंजीत कुशवाहा नगर अध्यक्ष सुदर्शन जैन नगर महामंत्री उपदेश मिश्रा महिला जिला अध्यक्ष मीना सिंह राजपूत महिला नगर अध्यक्ष रिचा कुशवाहा महिला नगर महामंत्री पूर्वी सक्सेना डॉ संतोष राठौर सतीक मंसूरी लल्लू वारसी,इक़रार अहमद संजीव राजपूत विकास शाक्य आलोक गुप्ता उमेश कुशवाहा रजीत सिंह यादव गणेश प्रसाद अग्रवाल संतोष कुमार नवनीत जैन धर्मेंद्र चौधरी हरि शंकर पटेल आजाद राइन अभिषेक जैन राजीव गोयल उमेश कुशवाहा हाजी सफीक उद्दीन अल्ताफ करीमी अवधेश राठौड़ देवेश कुमार यादव आदेश कुमार गुप्ता उत्तम सिंह प्रजापति व सत्येंद्र यादव प्रमुख हैं

औरैया, सदर विधायक के आवास के पास खराब पड़ा हैंडपंप*

*औरैया, सदर विधायक के आवास के पास खराब पड़ा हैंडपंप*

*200 मीटर दूरी पर ग्राम भर्रापुर में सरकारी हैंडपंप पड़ा खराब*

*फफूंद,औरैया।* विकासखंड भाग्यनगर के अंतर्गत ग्राम भर्रापुर में सदर विधायक गुड़िया कठेरिया के आवास से 200 मीटर दूरी पर सरकारी हैड पंप नंबरदार के आवास के बगल में महीनों से खराब पड़ा है। जबकि विकासखंड भाग्यनगर के आधकारी द्वारा सर्वे कराने के बावजूद भी विभाग द्वारा आज तक सरकारी हैंडपंप ठीक नहीं कराया गया है, जो कि पंचायत सेक्रेट्री एवं उनके आला अधिकारी की बड़ी लापरवाही सामने आई। कई बार शिकायत दर्ज कराने के बाबजूद भी अभी तक नहीं सुधारा जा सका सरकारी हैंडपंप। ग्राम वासियों ने अभिलंब सरकारी हैंडपंप ठीक कराए जाने की मांग की है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता