Monday , October 28 2024

Editor

इटावा **डिवाइन लाइट पब्लिक इंटर कालेज में अर्थ डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया**

**डिवाइन लाइट पब्लिक इंटर कालेज में अर्थ डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया**

इटावा, आज 22 अप्रैल को  को शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय डिवाइन लाइट इण्टर कालेज में विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम को बहुत ही धूम-धाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभ्भारम्भ विद्यालय के प्रबन्धक श्री राम नरेश यादव जी सरस्वती माँ  के चित्रं पर माल्यार्पण कर किया। विद्यालय में कक्षा 3 से कक्षा 12 तक के छात्र/छात्रोओं के लिए पोस्टर मैंकिग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान श्री रामरनेश जी ने पृथ्वी संरक्षण के महत्व पर विद्यार्थीयों को बहुत ही विस्तार से बताया। उन्होने विश्व कल्याण की कामना की व विद्यार्थीयों को भविष्य में पृथ्वी के संरक्षण में योगदान करने के लिए प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज एम एस जी ने भी बताया की आधुनिकता के इस दौर में हमारी दिनचर्या तो बहुत ही सुगम व आरामदायक तो हो गयी है परन्तु इससे पृथ्वी के वातारण को बहुत ही छति पहुंची है।

पोस्टर मैंकिग प्रतियोगिता में छात्र/छात्राओं ने बहुत की बढ चढकर सहभाग किया। काजल, अंजली, अल्का, अंकित, प्रिया आदि ने प्रतिभागिता की।

कार्यक्रम का संचालन श्री चन्द्र शेखर ने किया।कार्यक्रम में निम्न शिक्षक/शिक्षिकायंे उपस्थित रहे. श्री श्रवण कुमार, श्री जयवीर सिंह, श्री राघवेन्द्र यादव, श्रीमती दीपाली, श्री सचिन, श्री कुलदीपक, श्री निर्भय, श्री अनिल, श्री अशोक, कु0 संध्या, श्री विपिन, कु0 दिक्षा, श्रीमती प्रियंका, श्रीमती रेखा, श्रीमती सुषमा, श्री अरूण आदि

जसवंतनगर: क्षेत्र के चौधरी सुघर सिंह इंटर कॉलेज तथा शिवपाल महाविद्यालय में बच्चो को टेबलेट स्मार्ट फ़ोन का वितरण कार्यक्रम आयोजित

जसवंतनगर: क्षेत्र के चौधरी सुघर सिंह इंटर कॉलेज तथा शिवपाल महाविद्यालय में बच्चो को टेबलेट स्मार्ट फ़ोन का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीसीएफ़ के चैयरमेन आदित्य यादव ने कहा कि सरकार द्वारा प्राप्त इन टेबलेट स्मार्टफोन का प्रयोग करके बच्चे स्वयं को तकनीकी रूप से मजबूत करेंगे और अपनी शिक्षा व्यवस्था में इनका प्रयोग कर अपना और अपने परिवार के भविष्य को स्थापित करने में करेंगे उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा का सकारात्मक प्रयोग समाज और व्यक्ति के जीवन को नई दिशा देता है इसलिए बच्चे इन टेबलेट स्मार्टफोन का सकारात्मक प्रयोग करके बदलाव करें

यह जानकारी कॉलेज प्रबंध निर्देशक अनुज मोंटी यादव ने देते हुए बताया की कार्यक्रम में डिप्लोमा ऑफ़ फार्मेसी के द्वितीय वर्ष के 128 बच्चों को टेबलेट स्मार्टफोन का वितरण किया गया है मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया इस मौके पर कॉलेज निर्देशक डॉ सैनी ग्रुप निर्देशक डॉ संदीप पांडे ,डॉक्टर जितेंद्र कुमार ,रीमा शर्मा ,प्रदीप कुमार, सुरेंद्र शर्मा, शशांक यादव ,गौरव भदौरिया आदि उपस्थित रहे इसी प्रकार शिवपाल महाविद्यालय केस्त के प्रबंध निर्देशक विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि कॉलेज में कुल 54 छात्र छात्राओं को टेबलेट स्मार्टफोन तथा 537 छात्र-छात्राओं को लावा के स्मार्टफोन वितरित किए गए इस दौरान प्रबंधक महावीर सिंह यादव आशुतोष सोनू यादव योगेंद्र सिंह यादव आदि पांडे आदि मौजूद रहे

 

इटावा,हॉलमार्क ज्वेलरी के भरे गये सैम्पल, इब्जा ने आयोजित किया जागरूकता गोष्ठी का आयोजन*

*हॉलमार्क ज्वेलरी के भरे गये सैम्पल, इब्जा ने आयोजित किया जागरूकता गोष्ठी का आयोजन*

इटावा। उपभोक्ताओं के अधिकार के संरक्षण में भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा हॉलमार्क ज्वैलरी की बिक्री के सम्बन्ध में हॉलमार्क में रजिस्टर्ड ज्वैलर्स के प्रतिष्ठानों से गोल्ड ज्वैलरी के सैम्पल एकत्र करना शुरू कर दिए गए हैं
जनपद इटावा में हॉलमार्क सेन्टर खुलने के बाद किसी भी अधिकारी का यह पहला दौरा है
सराफा कारोबारियों के बीच एक जागरूकता कार्यक्रम रामगंज स्थित एक बैक्विट हॉल में आयोजित किया गया जिसमें तमाम जानकारीयों से लोगों को अवगत कराया गया

उक्त कार्यक्रम को इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन और भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया
कार्यक्रम में भारतीय मानक ब्यूरो के श्री शमसुल खान द्वारा ज्वैलर्स को हॉलमार्क क़ानून के बारे पूछे गए कई प्रश्नों के उत्तर दिए ।
उक्त आयोजन में हॉलमार्क ज्वैलरी की बिक्री हेतु पंजीकृत ज्वैलर्स के साथ ही अन्य सराफा व्यापारी भी शामिल हुए ।
बीआईएस के श्री शमसुल खान ने
कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों को बताया कि ज्वैलरी पर HUID कोड के बिना किसी भी ज्वैलरी को अब भारतीय मानक ब्यूरो से मान्यता नहीं है ये प्रत्येक ज्वैलरी के आधार कार्ड की तरह से है
संगठन के सेक्रेटरी राजीव चन्देल ने बताया कि कैसे एक मोबाइल एप प्ले स्टोर से डाउनलोड करके BIS CARE के ज़रिए कोई भी उपभोक्ता गहनों पर अंकित छह अंकों के अल्फा न्यूमेरिक एच यू आई डी कोड से ज्वैलरी को जाँच सकेगा जिसकी सहायता से कोई भी ग्राहक असली हॉलमार्क ज्वैलरी की पहचान आसानी से कर सकता है ।
नये प्रावधान के अनुसार प्रत्येक ज्वैलरी को विशिष्ट पहचान के लिए अलग अलग यूनिक नंबर हॉलमार्क सेन्टर के द्वारा अंकित किया जाता है
इब्जा इमरजेंसी के प्रदेश सह प्रभारी आकाशदीप जैन ने बताया जनपद में अभी 27 दुकानदारों ने हॉलमार्क में रजिस्ट्रेशन करवाया है सभी सर्राफा कारोबारियों से अनुरोध किया वह भी अपना हॉलमार्क रजिस्ट्रेशन करवा लें। तरूण जैन ने भी कई महत्वपूर्ण सबाल पूछे
संरक्षक मंडल के नवीन अग्रवाल ने कहा इंडिया बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन लगातार महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के माध्यम से हॉलमार्क नियमों और प्रावधानों के विषय पर सराफा कारोबारियों को जागरूक कर रही है
ताकि जानकारी के अभाव में सराफा व्यापार से जुड़े लोगों के सामने निकट भविष्य में कोई संकट उत्पन्न न हो
कार्यक्रम के दौरान बीआईएस अधिकारी ने बताया कि
नये नियमों के अनुसार आभूषणों की शुद्धता में कमी पाए जाने पर तथा हॉलमार्क के निशान का दुरुपयोग कर नक़ली हॉलमार्क ज्वैलरी की बिक्री एवं बिना हॉलमार्क पंजीकृत हुए हॉलमार्क ज्वैलरी बेचने वाले व्यापारी पर सख्त कार्रवाई करते हुए जुर्माना और जेल के कड़े क़ानून बनाए गए हैं
जनपद इटावा में हॉलमार्क ज्वैलरी के मान्यता प्राप्त बिक्रेता सराफा
फर्म के नाम बीआईएस द्वारा लिए गए गहनों के सेम्पल के आधार पर जारी किए गए हैं जो इस प्रकार हैं –
तरूण ज्वैलर्स बजाजा लाइन
छोटे लाल फ़क़ीर चंद्र सर्राफ़ होमगंज
गहना ज्वैलर्स पक्की सराय
रूद्रांश ज्वैलर्स सैदबाड़ा रामगंज
रचना ज्वैलर्स सैदबाड़ा साबित गंज
पवन ज्वैलर्स सैदबाड़ा साबित गंज
छेदीलाल द्वारिकाप्रसाद सर्राफ़ होमगंज
गिर्राज ज्वैलर्स होमगंज
न्यू सपना ज्वैलर्स बजाजा लाइन
नारायण ज्वैलर्स नगरपालिका चौराहा
सांई ज्वैलर्स होमगंज
अनमोल छवि ज्वैलर्स आवास विकास
रूद्रांश ज्वैलर्स भरथना
अरविंद ज्वैलर्स आजाद रोड भरथना
ईशा ज्वैलर्स जसवंतनगर
जय गणेश आभूषण निर्माता बसरेहर
उक्त कार्यक्रम में नवीन अग्रवाल, तरूण जैन, सर्वेश वर्मा, पंकज सोनी,
अजय वर्मा,नरेंद्र वर्मा,
उज्ज्वल पोरवाल,आलोक परिहार
प्रदीप वर्मा,शिवम सोनी,श्याम वर्मा,
ह्रदेश कुशवाह ,मनोज गुप्ता,
आदि उपस्थित रहे ।
अध्यक्ष पारस जैन ने कार्यक्रम में शामिल हुए सभी ज्वैलर्स का आभार जताया ॥

इटावा, भरथना में मिशन शक्ति महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भरथना

भरथना के विधूना रोड स्थित जयोत्री एकेडमी सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल, भरथना में मिशन शक्ति महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एसपी ग्रामीण  सत्यपाल सिंह मौजूद रहे।

विद्यालय परिसर में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में एसपीआरए सत्यपाल सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में अपना अमूल्य योगदान देने के लिये मिशन शक्ति के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान, स्वावलम्बन एवं महिला सशक्तिकरण हेतु अपना विशेष योगदान दे।

विद्यालय के संस्थापक मनोज पोरवाल ने कहा कि यूपी मिशन शक्ति अभियान को दो भागों मे किया गया है मिशन शक्ति व ऑपरेशन शक्ति। मिशन शक्ति अभियान का फोकस महिलाओं को उनके अधिकार को लेकर जागरुक करने पर है। ऑपरेशन शक्ति का फोकस उन लोगों को सजा दिलाने पर है जिन्होने महिलाओं के साथ कोई दुर्व्यहार या अपराध किया है। निदेशक नितिन पोरवाल ने कहा कि छात्राएं घर , विद्यालय या अन्य स्थानों पर सुरक्षित रहकर अपने अधिकारों के प्रति जागरूक बने, इसके लिये उन्हें स्वयं आगे बढ़ना चाहिए।

इससे पहले मिशन शक्ति कार्यक्रम का माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ प्रारंभ किया गया। साथ ही मुख्य अतिथि सहित अन्यक अतिथिगणों का प्रतीक चिन्ह व अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया, कार्यक्रम में सीनियर वर्ग की सभी छात्राओ ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई।छात्र नितिन सिकेरा कक्षा-12, अथर्व मिश्रा कक्षा-9 तथा अंशिका कक्षा-9, याशिका कुमारी कक्षा-12 ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किये।

आखिर में विद्यालय प्रधानाचार्य योगेंद्र मिश्रा ने मिशन शक्ति कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपीआरए सत्यपाल सिंह इटावा, सीओ भरथना साधूराम,प्रभारी निरीक्षक के एल पटेल,कस्बा चौकी इंचार्ज सत्यपाल सिंह आदि अतिथिगणों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम  के दौरान  अमित तिवारी, अंकित चतुर्वेदी, रामबरन सिंह, अमित यादव, साधना शर्मा आदि शिक्षकगण मौजूद रहे,संचालन शोभित अग्रवाल ने किया।

 

इटावा, शहर में जाम की स्थित बद से बद्दतर दो पहिया तीन पहिया और चार पहिया बाहन घण्टो के हिसाब से लगाते है जाम

इटावा पुलिस चैकिंग अभियान चलाती है जुर्माना होता है गाड़ी सीज भी की जाती है लेकिन शहर का जो सबसे बड़ा सर दर्द है जाम उससे निजात मिलना असम्भव सा दिख रहा है चेतावनी के लहजे में पुलिस अपना फरमान सुनाकर कर्तव्य की इति श्री कर लेती है और हालात जस के तस बने रहते है


इस जाम मे शहर की ही दम नहीं घुट रही बल्कि जो इसमें फंसा उसको भी जान की लाले पड़ते नजर आते है दो पहिया वाहनों से लेकर चार पहिया वाहन सभी बीच बाजार घुसे रहते है आखिर इनका चालान क्यो नही किया जाता शहर पैदल चलने लायक नही रहा है बीच सड़क दाएं बाएं हर तरंग वाहन खड़े है इसके साथ ही सड़क का अतिक्रमण रॉड के दोनो तरफ जमीन पर फड़ लगाए लोग उस जगह को अपनी विरासत समझते है आखिर प्रशासन ,नगरपालिका, पुलिस क्या सभी को ये नही दिख रहा है आखिर शहर कब स्वस्थ सांस ले सकेगा ये ऐसे ही तिल तिल दम तोड़ता रहेगा

लखनऊ,शिवपाल सिंह यादव ने मुलायम सिंह यादव पर लगाया बड़ा आरोप

सीतापुर। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ बड़ा मोर्चा खोल चुके शिवपाल सिंह यादव ने शुक्रवार को सीतापुर जेल में बंद पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां से भेंट की। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने सीतापुर जिला कारागार में आजम खां से करीब 45 मिनट तक वार्ता की। इटावा के जसंतनगर क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के विधायक शिवपाल सिंह यादव ने अपने साथ ही पार्टी की स्थापना करने वाले आजम खां से करीब पौन घंटे की मुलाकात के बाद समाजवादी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि इस समय विधानसभा में आजम भाई से वरिष्ठ कोई भी विधायक नहीं है और समाजवादी पार्टी उनके लिए संघर्ष करते नहीं दिख रही है। शिवपाल सिंह यादव ने अखिलेश यादव के साथ पहली बार मुलायम सिंह यादव पर भी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नेताजी और अखिलेश यादव चाहते तो आजम खां जेल से बाहर होते। नेताजी ने कुछ नहीं किया, लोकसभा में भी मामला नहीं उठाया। वह चाहते तो धरना कर सकते थे। शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि यह बात तो पूरा देश जानता है कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बहुत सम्मान करते हैं। अगर आजम खां की जेल से रिहाई के लिए नेताजी की अगुवाई में समाजवादी पार्टी के नेता धरने पर भी बैठ जाते तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तो नेताजी की बात को जरूर सुनते। समाजवादी पार्टी के लोगों को यह बात रखनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य और वरिष्ठ नेता होने के बावजूद भी आजम खां की मदद नहीं हो पा रही। उन पर छोटे और झूठे मुकदमे लगाए गए। अब सिर्फ एक मुकदमा बचा है। छह महीने पहले बहस भी हो चुकी है, लेकिन समाजवादी पार्टी की तरफ से मदद नहीं हो पा रही है। हम तो आजम भाई के साथ हैं और वह हमारे साथ हैं। शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि इस समय उत्तर प्रदेश विधानसभा में आजम खां से वरिष्ठ सदस्य कोई नहीं है। वो लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य भी रहे हैं लेकिन समाजवादी पार्टी आजम भाई की मदद करती हुई या संघर्ष करती हुई नहीं दिख रही है, यह तो बड़े ही दुर्भाग्य की बात है। सपा के अन्य मुस्लिम नेताओं की बदले रुख और जयंत चौधरी के आजम खान के परिजनों से मुलाकात के बाद शिवपाल यादव की आजम से मुलाकात काफी अहम है। उन्होंने इस मुलाकात के बाद भविष्य में नए राजनीतिक समीकरणों की सुगबुगाहट शुरू कर दी है। शिवपाल यादव ने साफ कहा है कि आजम साहब बड़े नेता है।

मैंनपुरी लूट की योजना बना रहे बदमाशों और स्वाट टीम में हुई मुठभेड़।

मैंनपुरी

लूट की योजना बना रहे बदमाशों और स्वाट टीम में हुई मुठभेड़।

मुठभेड़ में 25 हज़ार का इनामी कुख्यात बदमाश हुआ घायल।

घायल बदमाश अनुज पर मैनपुरी समेत आस पास के जनपदों में संगीन धाराओं में दर्ज हैं लगभग 40 मुकदमे।

मुठभेड़ में स्वाट टीम के सिपाही रवि को भी लगी गोली।

घायल बदमाश का साथी मौके से भागने में हुआ सफल।

फरार बदमाश की तलाश में जुटी पुलिस।

घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती।

घायल बदमाश करहल थाना क्षेत्र के गांव कैरावली का है रहने वाला।

 

मौके पर एसपी समेत भारी पुलिस बल मौजूद।

थाना कोतवाली क्षेत्र के बिछिया रोड पर हुई मुठभेड़।

बुलंदशहर: गुलावठी पुलिस और गोकश बदमाशों की हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गोकश हारून गिरफ्तार

*

बुलंदशहर: गुलावठी पुलिस और गोकश बदमाशों की हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गोकश हारून गिरफ्तार

मुखबिर की सूचना पर गोकशी की घटना करने जा रहे बदमाश से पुलिस की मुठभेड़

चेकिंग के दौरान बाइक सवारों को रोकने पर बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग

पुलिस की जबाबी फ़ायरिग में एक बदमाश हारून को लगी गोली, घायल बदमाश हारून पर है आधा दर्जन मुकदमे

अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठा हुए फरार, पुलिस फरार बदमाशी की तलाश में जुटी

पुलिस ने एक तमंचा 315 बोर, 2 जिंदा व 1 खोखा कारतूस और भारी मात्रा में गोकशी के उपकरण किये बरामद

इटावा *चकरनगर खंड शिक्षा अधिकारी के चलते मनमानी शिक्षा व्यवस्था पर उठते सवाल*

*चकरनगर खंड शिक्षा अधिकारी के चलते मनमानी शिक्षा व्यवस्था पर उठते सवाल*

चकरनगर/इटावा। शासन के द्वारा अस्थायी तैनाती पर सख्त रोक के बाबजूद भी चकरनगर में कई विद्यालयों के अध्यापकों की मनचाही अस्थायी ड्यूटी लगायी गयीं हैं जिस से तरह-तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था भी बुरी तरह प्रभावित हो रही है।जिसमें से एक प्राथमिक विद्यालय ककरैया के अध्यापक की फर्जी ड्यूटी पिछले 2 माह से कार्यालय पर तकनीकी सहयोग के नाम से लगाकर उनके साथ विकास खंड में लगातार निरीक्षण करके मनचाहा कार्य कराया जा रहा है।

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ चकरनगर के ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप राजावत ने कहा कि निरीक्षण के नाम पर अध्यापकों से अवैध वसूली, फर्जी अस्थायी ड्यूटी आदेश जारी करने व खेलकूद किट क्रय में कमीशन सहित कई अन्य जानकारियां संगठन को प्राप्त हुई हैं। जिसकी शिकायत संगठन द्वारा उच्च स्तर पर की जाएगी।

जसवंतनगरः थाना क्षेत्र के अन्तर्गत पुलिस ने थाना सिरसांगंज मे दहेज हत्या के एक मामले मे लगभग 3 साल से फरार चल रहे अभियुक्त को किया था

जसवंतनगरः थाना क्षेत्र के अन्तर्गत पुलिस ने थाना सिरसांगंज मे दहेज हत्या के एक मामले मे लगभग 3 साल से फरार चल रहे एक अभियुक्त को हाईवे से चार्लीटाल की तरफ जाने वाले तिराहे पर से गिरफतार किया है सिरसागंज पुलिस द्वारा उसपर 5 हजार का इनाम घोषित किया गया है।

विवरण के अनुसार बुधवार की रात 11 बजे उपनिरीक्षक/कस्वा इंचार्ज नागेन्द्र सिंह अपने हमराही अंकित कुमार तथा प्रमोद कुमार के साथ बांछित बारंटियो की तलाश मे जा रहे थे तभी उन्हे सूचना मिली कि मोहल्ला फक्कडपुरा चार्लीटाल के पास एक व्यक्ति तमंचा लिये घटना करने की फिराक मे खडा है पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड लिया जब उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम कुंअर सिंह उर्फ पप्पू पुत्र विद्याराम निवासी आचार्यनगर करहल रोड कस्वा व थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद बताया जामातलाशी मे उसके पास से एक 115 बोर का देशी तमंचा व कारतूस बरामद किये पुलिस ने मुकदमे दर्ज कर उसका चालान किया है इस सम्बंध मे जब थाना सिरसागंज के थानाध्यक्ष शिव कुमार चौहान से बातचीत की तो उन्होने बताया कि कुंअर सिंह उर्फ पप्पू पर मुकदमा संख्या 572/18, धारा 498ंअ, 304बी, तथा 3/4 डीपीएक्ट के दर्ज है बह लगभग 3 वर्ष से फरार चल रहा था वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा इस अभियुक्त पर 5 हजार का इनाम घोषित था

फोटो मे- पकडा गया दहेज हत्या का इनामी अभियुक्त