Monday , October 28 2024

Editor

आईफा रॉक्स 2022 में इस वर्ष के सबसे बहुप्रतीक्षित म्यूजिकल प्रोग्राम का हिस्सा बनें

करण जौहर और परिणीति चोपड़ा इस वर्ष के आईफा रॉक्स को करेंगे होस्ट
आईफा रॉक्स के टिकट की बिक्री आज यानि 20 अप्रैल, 2022 से शुरू!

• इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) वीकेंड और अवॉर्ड्स यूएई की राजधानी में आयोजित किए जाएँगे, क्योंकि आईफा दुनिया को सिनेमेटिक एक्सीलेंस का प्रदर्शन करने के लिए एकजुट करता है
• आईफा रॉक्स अपने 22वें एडिशन के साथ यास द्वीप, अबू धाबी में 20 मई, 2022 को यास द्वीप के नए स्टेट-ऑफ-द-आर्ट इनडोर एंटरटेनमेंट वैन्यू एतिहाद एरिना में फैंस को रोमांचित करने के लिए तैयार है
• आईफा रॉक्स को करण जौहर और परिणीति चोपड़ा करेंगे होस्ट
• आईफा रॉक्स में देवी श्री प्रसाद, ध्वनि भानुशाली, गुरु रंधावा, हनी सिंह, तनिष्क बागची और नेहा कक्कड़ होंगे परफॉर्मर्स
• लेज़र बुक न्यूज़ आईफा रॉक्स को नेक्सा द्वारा सह-प्रस्तुत किया गया है
• आज ही अपना टिकट खरीदने के लिए यहाँ (HERE) क्लिक करें!

#IIFAYASISLANDABUDHABI2022

21 अप्रैल 2022, मुंबई: संगीत की दुनिया में सबसे बड़े नामों में से एक आईफा रॉक्स का मंचन 20 मई को एतिहाद एरिना में किया जाएगा, जो कि अबू धाबी में आईफा वीकेंड के आगाज़ की शाम है, और भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सेलिब्रेशन के 22वें एडिशन का प्रतीक है।
इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) रॉक्स 20 और 21 मई, 2022 को यास द्वीप, अबू धाबी में अपनी वैश्विक ब्रांड उपस्थिति दर्ज कराते हुए, सिनेमेटिक एक्सीलेंस का प्रदर्शन करने हेतु दुनिया को एकजुट करने के लिए पूरी तरह तैयार है। सबसे प्रतिष्ठित और बहुप्रतीक्षित सेलिब्रेशन, ग्लैमरस आईफा स्टैच्यू के माध्यम से भारतीय सिनेमा के सर्वश्रेष्ठ पहलू को सम्मानित करता है।
आईफा रॉक्स हमेशा से ही स्टार-स्टडेड अफेयर रहा है, जो कि ग्लिट्ज़, ग्लैमर और स्टार पॉवर का खूबसूरत मेल है। यह हर वर्ष सेलिब्रेट किया जाने वाला ग्लोबल इवेंट है। बहुप्रतीक्षित आईफा रॉक्स को बॉलीवुड के सबसे बड़े प्रोड्यूसर-डायरेक्टर करण जौहर और चहेती एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा द्वारा मध्य पूर्व के सबसे बड़े स्टेट-ऑफ-द-आर्ट इनडोर एंटरटेनमेंट वैन्यू, एतिहाद एरिना, यास द्वीप पर यास बे वॉटरफ्रंट के हिस्से पर, अबू धाबी में होस्ट किया जाएगा। इस वर्ष आईफा रॉक्स, आपके लिए सबसे बेहतरीन इंडियन म्यूजिकल एंटरटेनमेंट लेकर आया है। इसके साथ ही, इस वर्ष आईफा रॉक्स में कोई और नहीं, बल्कि कम्पोज़र-सिंगर-परफॉर्मर देवी श्री प्रसाद डेब्यू करने वाले हैं, जो पुष्पा: द राइज़ के म्यूजिकल मेस्ट्रो हैं, साथ ही फिल्म हाल के दिनों की सबसे बड़ी हिट होने के कारण फिल्म का म्यूजिक भी सम्पूर्ण भारत में सुपरहिट बन चुका है! इसके बाद संगीतज्ञ तनिष्क बागची की परफॉर्मेंसेस रहेंगी। सबसे सफल सिंगिंग सुपरस्टार्स में से एक- नेहा कक्कड़ और देश की सबसे तेजी से उभरती पॉप स्टार- ध्वनि भानुशाली इस वर्ष आईफा रॉक्स में मंच पर आकर्षण का केंद्र होंगी। गुरु रंधावा और हनी सिंह भी इस म्यूजिकल इवेंट में परफॉर्म करने जा रहे हैं, जो आईफा रॉक्स में अपने रिलीज़ होने वाले सॉन्ग ‘डिज़ाइनर’पर परफॉर्म करने के लिए तैयार पूरी तरह तैयार हैं!
आईफा रॉक्स के होस्ट, करण जौहर कहते हैं, “मैं इस वर्ष के आईफा रॉक्स को होस्ट करने के लिए बेहद रोमांचित हूँ। आईफा सिर्फ एक इवेंट ही नहीं है, बल्कि यह एक ऐसा ब्रांड और मंच है, जहाँ फैशन शोज़ के साथ संगीत, कला और संस्कृति से प्रतिभा उजागर की जाती है, जो इसे एक अद्भुत वीकेंड बनाने योगदान देते हैं।”
बहुप्रतिभाशाली परिणीति चोपड़ा इस वर्ष करण जौहर के साथ को-होस्ट कर रही हैं। इस पर वे कहती हैं, “मैं इस वर्ष आईफा रॉक्स को को-होस्ट करने को लेकर बेहद उत्साहित हूँ। करण जौहर के साथ होस्टिंग टीम का हिस्सा बनना बेहद सम्मान की बात है। आईफा हमेशा ग्लोबल फैंस को बॉलीवुड और हम सबके के करीब लाने में सहायक रहा है। इसलिए आईफा का हिस्सा बनना हमेशा ही खास रहा है, लेकिन इस बार यह और भी खास है, क्योंकि इसका आयोजन यास द्वीप, अबू धाबी में होने जा रहा है, और मैं वहाँ जाकर और सभी से मिलने के लिए बहुत उत्साहित हूँ।”
दुनिया भर में उत्साह बढ़ने के साथ, लोग अब आईफा रॉक्स के सबसे बड़े म्यूजिकल इवेंट के लिए https://www.etihadarena.ae/en/पर टिकट खरीद सकते हैं, जिसकी प्राइस रेंज 55 एईडी से शुरू है। अब आप https://www.etihadarena.ae/en/box-office (TBC) पर भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सेलिब्रेशन के टिकट खरीदने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.yasisland.aeपर जा सकते हैं, जहाँ फैंस यास द्वीप की अपनी यात्रा के लिए अपनी जरूरत की सभी चीजें जोड़ सकते हैं। प्राइज़ डिनॉमिनेशंस, एईडी कीमतों 110 से लेकर 220, 330, 440, 550, 1000 और 1350 तक हैं। (कृपया ध्यान दें कि अतिरिक्त शुल्क, नियम और शर्तें लागू हो सकती हैं)।
इस विशाल ग्लोबल आईफा अवॉर्ड्स को बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान, रितेश देशमुख और मनीष पॉल होस्ट करेंगे, साथ ही बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह, कार्तिक आर्यन, सारा अली खान, वरुण धवन, अनन्या पांडे, दिव्या खोसला कुमार और नोरा फतेही भी शानदार परफॉर्मेंसेस देते दिखाई देंगे।
यह इवेंट कल्चर और टूरिज्म डिपार्टमेंट- अबू धाबी (डीसीटी अबू धाबी), और मिरल, अबू धाबी के इमर्सिव डेस्टिनेशन और अनुभवों के अग्रणी निर्माता के सहयोग से मध्य पूर्व के सबसे बड़े स्टेट-ऑफ-द-आर्ट इनडोर एंटरटेनमेंट वैन्यू, एतिहाद एरिना, यास द्वीप, अबू धाबी पर यास बे वॉटरफ्रंट के एक हिस्से पर होगा।
सबसे तेजी से बढ़ता हुआ न्यूज़ और ओपिनियंस प्लेटफॉर्म, लेज़र बुक न्यूज़ स्टार-स्टडेड आईफा वीकेंड प्रस्तुत करेगा, जिसकी मुख्य विशेषताएँ नेक्सा द्वारा सह-प्रस्तुत लेज़र बुक न्यूज़ आईफा रॉक्स और लेज़र बुक न्यूज़ द्वारा सह-प्रस्तुत नेक्सा आईफा अवॉर्ड्स हैं।
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की ओर से नेक्सा,आईफा अवॉर्ड्स के टाइटल स्पॉन्सर के रूप में लगातार छठे एडिशन के लिए अपनी साझेदारी को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है। विश्व इस वर्ष म्यूजिक और फैशन के साथ एक और आकर्षक डेस्टिनेशन पर हिंदी सिनेमा के सेलिब्रेशन की प्रतीक्षा कर रहा है, जिसका कॉन्टेंट आकांक्षात्मक और मनोरंजक होने का वादा करता है। दुनियाभर में अपनी बढ़ती लोकप्रियता के साथ, आईफा को आज न केवल विश्व स्तर पर प्रसारित और स्ट्रीम किए जाने वाले इवेंट के रूप में पहचाना जाता है, बल्कि यह अपने आप में एक ऐसा इंस्टिट्यूशन और प्लेटफॉर्म है, जिसे भारतीय सिनेमा के सबसे आकर्षक सेलिब्रेशन के रूप में जाना जाता है।
आधिकारिक ट्रैवल पार्टनर, ईज़ माई ट्रिप के रूप में, अबू धाबी के लिए अपनी फ्लाइट टिकट easemytrip.comपर बुक करें और मुफ्त आईफा अवॉर्ड्स पास जीतने का मौका पाएँ। यह भारत के अग्रणी ऑनलाइन ट्रैवल एग्रीगेटर्स में से एक है, जो जेंडर इक्वलिटी- वूश वॉशिंग एक्सपर्ट और एसोसिएट स्पॉन्सर क्रिसुमी कॉर्पोरेशन के लिए भागीदार है।
निशांत पिट्टी, सीईओ और को-फाउंडर, EaseMyTrip.comइस इवेंट पर टिप्पणी करते हुए कहते हैं, “हम विश्व स्तर पर भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े इवेंट्स में से एक के साथ सहयोग करने के साथ ही इसे सेलिब्रेट करने को लेकर काफी रोमांचित हैं। आधिकारिक ट्रैवल पार्टनर के रूप में, हम हर उस व्यक्ति को एक बेजोड़ अनुभव प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं, जो अपने जीवन में पहली बार इस इवेंट का हिस्सा बनने जा रहा है।”
यास द्वीप, अबू धाबी के सुनहरे तटों पर स्थित दुनिया के सबसे पसंदीदा लीज़र और एंटरटेनमेंट डेस्टिनेशंस में से एक है। जादुई रोमांच और मनोरंजन के साथ-साथ तीन विश्व प्रसिद्ध थीम पार्क्स, उत्कृष्ट मोटरस्पोर्ट्स, एक अवॉर्ड विनिंग गोल्फ वैन्यू और वर्ल्ड-क्लास हॉस्पिटैलिटी सर्विसेस के लिए विख्यात, अबू धाबी का यास द्वीप विश्व में कहीं और नहीं है।
फैंस और मीडिया का www.iifa.comपर लॉग इन करके या सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से आईफा और हिंदी सिनेमा पर लेटेस्ट न्यूज़ और डिटेल्स से रूबरू होने के लिए स्वागत है:
अधिक जानकारी के लिए विजिट करें:
●आईफा वेबसाइट- www.iifa.com
आईफा सोशल मीडिया हैंडल्स:
●इंस्टाग्राम- https://www.instagram.com/iifa
●ट्विटर- https://twitter.com/iifa
●फेसबुक- https://www.facebook.com/IIFA/
क्वेरी के लिए कृपया संपर्क करें: Wizspkकम्युनिकेशन्स | [email protected]
मीडिया एक्रेडिटेशन लिंक:
https://www.iifa.com/news/news-details/media-accreditation-form-

इन्दिरा आईवीएफ अलवर सेंटर ने बाल पुस्तक दिवस के साथ मनायी एक लाख सफल आईवीएफ की खुशियां

 

अलवर । कहते हैं मातृत्व सुख महिला को पूर्णता प्रदान करता है लेकिन किसी कारणवश वह माँ नहीं बन पाती है तो निराश होने लगती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार दुनियाभर में लगभग 186 मिलियन महिला-पुरुष निःसंतानता से जूझ रहे हैं। भारत में संतान प्राप्ति की इच्छा रखने वाले 10-15 फीसदी दम्पती निःसंतानता से प्रभावित हैं, इसके कारण परिवारों में बिखराव बढ़ रहा है जबकि इसका उपचार आईवीएफ के रूप में उपलब्ध है लेकिन जागरूकता के अभाव में मात्र एक प्रतिशत दम्पती ही इस इलाज को अपना पाते हैं। देश की सबसे बड़ी फर्टिलिटी चैन इन्दिरा आईवीएफ ने उच्च सफलता दर के साथ एक लाख सफल आईवीएफ प्रक्रियाएं पूरी करने का गौरव हासिल किया है। इस अवसर को इन्दिरा आईवीएफ अलवर सेंटर ने सनफ्लावर प्री स्कूल के बच्चों के साथ समारोहपूर्वक सेलिब्रेट किया । यहां बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करने के साथ केक काटा गया तथा सेंटर की डॉ. चारू जौहरी ने बच्चों को पुरस्कार वितरित किये।
इस अवसर पर अपने संदेश में इन्दिरा आईवीएफ ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन डॉ. अजय मुर्डिया ने कहा कि निःसंतानता की समस्या तेजी से बढ़ रही है लेकिन अच्छी बात है कि इसका इलाज भी उपलब्ध है पर विडंबना ये है कि जागरूकता के अभाव में ज्यादातर दम्पती उपचार नहीं करवा पाते हैं। निःसंतानता के लिए महिला को दोष दिया जाता है लेकिन इसके लिए पुरूष भी समान रूप से जिम्मेदार हो सकते हैं। इन्दिरा आईवीएफ की शुरूआत से ही हमारा लक्ष्य निःसंतानता की स्थिति में महिला-पुरूष दोनों की जांच करना रहा है ताकि कारण जानकर सही उपचार से दम्पती को संतान सुख की ओर अग्रसर किया जा सके। देश में 107 केन्द्रों के माध्यम से हमारा प्रयास है कि दम्पतियों को रियायती दरों में श्रेष्ठ निःसंतानता उपचार उनके आसपास उपलब्ध हो ।
इन्दिरा आईवीएफ ग्रुप के सीईओ और सह-संस्थापक डॉ. क्षितिज मुर्डिया ने बधाई देते हुए कहा कि अत्याधुनिक तकनीकों, चिकित्सा और आईवीएफ विशेषज्ञों की कुशलता से इन्दिरा आईवीएफ ने आईवीएफ प्रक्रियाओं में असाधारण सफलता दर हासिल की है। ग्रुप ने नवीनतम सहायक प्रजनन तकनीकों जिसमें इलेक्ट्रॉनिक विटनेसिंग सिस्टम, क्लोज्ड वर्किंग चैम्बर, माइक्रोफ्लुइडिक्स के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग पर ध्यान केन्द्रित किया है जिससे दम्पतियों को सफलता मिलने की संभावना अधिक होती है।
इन्दिरा आईवीएफ ग्रुप के सह-संस्थापक और निदेशक नितिज मुर्डिया ने कहा कि देश में ज्यादातर आईवीएफ उपचार प्रमुख शहरों में ही उपलब्ध है, इस कारण देश का बड़ा तबका निःसंतानता के इलाज से वंचित रह जाता है। साथ ही उन्होंने कहा कि आईवीएफ की सफलता दर काफी हद तक अत्याधनिक तकनीकों और उन्नत लैब पर भी निर्भर करती है। उन्होंने नवीन आविष्कारों पर जोर देते हुए कहा कि आज के दौर में आईवीएफ में 70-75 प्रतिशत सफलता दर प्राप्त की जा सकती है। जो कपल्स कुछ वर्षों बाद संतान सुख चाहते हैं वे क्रायोप्रिजर्वेशन सुविधा का लाभ ले सकते हैं।
इस अवसर पर इन्दिरा आईवीएफ अलवर सेंटर की आईवीएफ स्पेशलिस्ट डॉ. चारू जौहरी ने कहा कि दंपती सोच-विचार व टालमटोल में अपने उम्र के महत्वपूर्ण वर्ष गंवा देते हैं, लेकिन निःसंतानता के उपचार के लिए उचित समय पर व सही दिशा में उठाया गया कदम फायदेमंद साबित हो सकता है। एक लाख सफल आईवीएफ प्रोसिज़र के सेलिब्रेशन को बाल पुस्तक दिवस के साथ सेलिब्रेट करने के लिए सेंटर का स्टाफ सनफ्लावर स्कूल में गया यहां बच्चों के लिए ड्राइंग व पेंटिंग, कहानी लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी, विजेता बच्चों को पुरस्कार दिये गये तथा बच्चों में पढ़ाई के प्रति रूचि जागृत करने के लिए निःशुल्क पुस्तकें वितरित की गयी। विद्यालय प्रबंधन ने कार्यक्रम में भागीदारी और सहयोग किया । इस अवसर पर इन्दिरा आईवीएफ अलवर सेंटर में पूरे अप्रैल महीने में निःशुल्क निःसंतानता परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें दम्पती निःसंतानता से संबंधित समस्याओं को लेकर निःशुल्क परामर्श प्राप्त कर सकते हैं।

स्प्राकइट के नये ‘ठंड रख’ कैम्पेरन ने अपने दर्शकों से वास्ताव में ‘कूल’ रहने की अपील की

 

 

नई दिल्लीा, 20 अप्रैल, 2022: देश की प्रमुख पेय कंपनियों में से एक कोका-कोला इंडिया ने नींबू और लाइम फ्लेिवर वाले भारत के पसंदीदा पेय स्प्रा्इट के लिये नया ‘ठंड रख’ कैम्पेोन पेश किया है। इस कैम्पेंन में हल्की्-फुल्की् नोंकझोंक दिखाई गई है, जो चिलचिलाती गर्मी आते ही ताजगी देने वाला भरोसेमंद पेय होने के अपने ब्राण्डल के मूल संदेश को दोहराती है।

‘ठंड रख’ कैम्पे न 20 अप्रैल से पूरे देश में प्रसारित होने जा रहा है और इसे उन टीनेजर्स और युवाओं को आकर्षित करने के लिए बनाया गया है, जो चुनौतियों का सामना करने और दुनिया को एक्लोर्म र करते समय थकाने वाली स्थितियों से हार मान लेते हैं। यह कैम्पेिन उनसे चुनौती वाले पलों में कूल बने रहने का आग्रह करता है और उन्हेंत स्प्राेइट की एक ठंडी बोतल लेकर दोबारा सोचने और शांत रहने के लिये प्रोत्सािहित करता है।

नींबू के स्वा्द वाला अनूठा और जोशीला स्प्राेइट उपभोक्तायओं को तुरंत ताजगी देने के लिये जाना जाता है और भारत में फ्लेवर्ड कार्बोनेटेड पेय की श्रेणी में #1 ब्राण्डो है। यह ब्राण्ड आने वाले समय में कंपनी के लिये एक महत्वमपूर्ण भूमिका निभाना जारी रखेगा, क्योंटकि यह घरेलू अवसरों और चलते-फिरते ताजगी लेने के लिये एक बेहतरीन स्वा द वाला पेय मुहैया कराता है।

नये कैम्पे्न के बारे में टिश कोंडेनो, सीनियर डायरेक्टहर, स्पाफर्कलिंग फ्लेवर्स कैटेगरी, कोका-कोला आईएनएसडब्यूल ए, ने कहा, “स्प्राटइट हमेशा से उपभोक्ताफ के दिमाग और शरीर को ताजगी देने के लिये मशहूर रहा है। अब गर्मी आ चुकी है, इसलिये हम ठंडे स्प्रा इट की पेशकश करना चाहते हैं, ताकि हर किसी को चिलचिलाती गर्मी से ठंडक मिले और रोजाना के तनाव और दबाव वाले पलों से राहत मिले। ‘ठंड रख’ कैम्पेकन हमारे दर्शकों से भारत का ताजगी देने वाला निर्णायक पेय ‘स्प्रा इट’ लेने और कूल रहने का आग्रह करता है, खासकर उस समय जब वे गर्मी से मुकाबला करें और ‘न्यूस नॉर्मल’ की अनगिनत चुनौतियों को झेलें। हमारे ब्राण्ड्सा का हमेशा खपत के विभिन्नब अवसरों पर महत्वू बढ़ाने का इरादा रहता है और इस गर्मी में स्प्रा इट भारत को चिल करने और कूल बनाए रखने के लिये तैयार है।‘’

ऑगिल्वीर इंडिया के चीफ क्रियेटिव ऑफिसर सुकेश नायक ने कहा, “स्प्रानइट हमेशा से स्माेर्ट लोगों का ताजगी देने वाला पसंदीदा पेय रहा है। और स्मा र्ट लोग अच्छीम तरह से जानते हैं कि नोंकझोंक वाली स्थिति में ‘ठंड रख’ और अपना आपा खोए बिना अपने तरीके से काम निपटाना सबसे अच्छा होता है। हमारी भाषा से प्रेरित यह नई पोजिशनिंग सचमुच ऐसे लोगों से जुड़ेगी और जरूरत से ज्यानदा गर्मी से भरी दुनिया में स्थितियों को नियंत्रित रखने में मदद करेगी।”

ऑगिल्वीत इंडिया (नॉर्थ) की चीफ क्रियेटिव ऑफिसर ऋतु शारदा ने कहा, “गर्मी बढ़ने और पारा चढ़ने के साथ, हम जानते हैं कि हर स्थिति में एक व्यीक्ति शांत रहेगा, क्योंेकि वह स्माार्ट है और उसने स्प्रा़इट पर भरोसा किया है। कई वर्षों से स्प्रा इट वाला आदमी स्माफर्ट है। इस साल हमने गर्मी की चुनौती को थोड़ा और बढ़ाया है, जिसमें गर्मी आपसे बेतुके काम करने के लिये कह रही है। और हमेशा की तरह स्प्रा इट वाले स्मा र्ट लोग जानते हैं कि क्याग करना है। सबसे कूल और स्माकर्ट, ‘ठंड रख’ वाले तरीके से।‘’

व्यं्ग्यन करने वाला यह कैम्पेयन हल्के -फुल्केर अंदाज में दिखाता है कि आज के जमाने में टीनेजर्स और युवा कैसे पलक झपकते अपना आपा खो बैठते हैं। फिर दिखाया जाता है कि स्प्रा इट का एक घूंट कैसे ‘गर्मी’ उतारता है और कुछ ही सेकंड में स्प्रािइट पीने वाले को शांत कर देता है। यह कैम्पेमन एकदम अलग हटकर है और कोका-कोला कंपनी के उद्देश्यआ- ‘दुनिया को ताजगी देना, बदलाव लाना’, के साथ सटीक तरीके से जुड़ा है। यह देशभर के टेलीविजन चैनलों पर प्रसारित होगा। साथ ही इसे लेकर डिजिटल तथा ओओएच मार्केटिंग की कोशिशें भी होंगी।

बीते वर्षों में स्प्रासइट ने न केवल खुद को निर्विवाद रूप से युवाओं के ब्राण्ड के तौर पर स्थाीपित किया है, बल्कि अपनी मार्केटिंग के प्रयासों से प्रामाणिक, पैनी और शहरी चर्चाओं का नेतृत्वण भी कर रहा है। नये कैम्पेपन के माध्यमम से स्प्रा इट एक बार फिर ऐसे उपभोक्तारओं की पसंद के पेय के रूप में खुद को स्था।पित करना चाहता है, जो अपने रास्ते में आने वालीं कठिन स्थितियों से निपटना चाहेंगे या जो केवल गर्मी से राहत चाहते हैं और चि‍लचिलाती गर्मी के आने वाले महीनों में ‘चिल’ करना और ‘कूल’ बने रहना चाहते हैं।
कैम्पेेन का लिंक: www.youtube.com/watch?v=EpJzyHYxEZo

इटावा, नगर पालिका परिषद इटावा ने पर्यावरणविद डॉ आशीष त्रिपाठी को नियुक्त किया अपना ब्रांड एम्बेसडर

इटावा, नगर पालिका परिषद इटावा ने पर्यावरणविद डॉ आशीष त्रिपाठी को नियुक्त किया अपना ब्रांड एम्बेसडर

इटावा। नगर पालिका परिषद इटावा ने सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी को स्वच्छता,पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण के प्रचार प्रसार के लिये अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। विदित हो कि,डॉ आशीष जनपद इटावा की जनता को पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण के लिये पिछले 20 वर्षों से लगातार ही जागरूक करते चले आ रहे हैं । उनके द्वारा जनपद इटावा में पिछले कई वर्षों से विभिन्न सर्पों की प्रजाति को बचाने रेस्क्यू करने व जनता को विषहीन व विषधारी सर्पों के बारे में जानकारी देकर सर्प दंश से जागरूक करने के लिये लगातार जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है I वे संस्था (ओशन) ऑर्गनाइजेशन फ़ॉर कंजर्वेशन ऑफ एनवायरमेंट एंड नेचर के माध्यम से जनपद में अब तक कई विद्यालयों व महाविद्यालयों में पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण से जुड़े जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर हजारों स्कूली / कॉलेज के छात्र छात्राओं को वन्यजीव एवं जैवविविधता संरक्षण अभियान से जोड़ने के साथ उन्हें सर्पदंश से बचाव व सर्पदंश के बारे में जानकारी दे रहे है। डॉ आशीष इटावा पुलिस सेवा डायल 112 के साथ भी जनपद में जहरीले सर्पो को घरों से सुरक्षित रेस्क्यू कर उन्हें उनके प्राकृतवास में छोड़ रहे है। मिशन स्नेक बाइट डेथ फ्री इंडिया के यूपी कोर्डिनेटर डॉ आशीष के पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण के लिए किये जा रहे इन्हीं प्रयासों को दृष्टिगत रखते हुये उन्हें नगर पालिका परिषद, इटावा द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता, पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरूकता को बढ़ाने के उद्देश्य से अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर पालिका कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजीव यादव,महामंत्री सुनील वर्मा ने अधिशाषी अधिकारी एंव डा0 आशीष त्रिपाठी का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया । इसी क्रम में संगठन कर प्रांतीय महामंत्री अरविंद धनगर, पालिका के जलकल अभियंता मुंशीलाल वर्मा, उपाध्यक्ष अनिल वाजपेई, उपाध्यक्ष आनंद शुक्ला,उपाध्यक्ष आकाश प्रताप सिंह,उपाध्यक्ष अनिल यादव, जलकल कर्मचारी संघ के अध्यक्ष वीरेन्द्र वर्मा, प्रशान्त गौड, जयन्त शुक्ला, कर्मचारी शिक्षक ( वे.) एसो. के जिलाध्यक्ष रजनीश राठौर,राज्य स्वायत्त शासन सफाई मजदूर संघ के अध्यक्ष मुनेश यादव, एसो. के नगर अध्यक्ष वृजमोहन यादव, नितिन यादव ,ओशन डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर डॉ पीयूष दीक्षित, रुद्राक्ष त्रिपाठी, राजीव यादव,विनीत कुमार ने भी सर्पमित्र डा0 आशीष त्रिपाठी को नगर पालिका परिषद के ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किये जाने पर माल्यार्पण कर बधाई दी । उनकी इस उपलब्धि पर उनके कई इष्टमित्रों ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी है।

इटावा जिलाधिकारी ऑफिस के सामने आग लगाकर आत्म दाह करने का माँ बेटी ने किया प्रयास   

  1. इटावा जिलाधिकारी ऑफिस के सामने आग लगाकर आत्म दाह करने का माँ बेटी ने किया प्रयास

इटावा कचहरी परिसर में अपने जमीनी विवाद की गुहार लगाने आई महिला ने अपनी मां के साथ मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगाने का किया प्रयास ,स्थानीय लोगो ने बचाया 8 साल से अपनी 3 बीघा जमीन और मकान छुड़ाने के लिए अधिकारियों के लगा रही है चक्कर,पीड़ित का कहना सपा के गुंडे किये है कब्जा योगी जी और मोदी जी मुझे न्याय दीजिये

बीओ- कलक्ट्रेट परिषर में आज अचानक ऐसा द्श्य उतपन्न हो गया जिसको देखकर सभी के हाथ पांव फूल गए भरथना थाना क्षेत्र के नगुरु गांव की निवासी सावित्री देवी ने अपनी बेटी के साथ जिलाधिकारी आफिस के सामने अचानक मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगाने का प्रयास किया लोगों के काफी प्रयास के बाद उन्हें ऐसा करने से रोक गया,पीड़ित ने बताया कि गुंडे और अपराधी प्रवति के लोग जिन्हें भरथना के स्थानीय सपा विधायक का समर्थन मिला हुआ है वो पिछले आठ साल से उनके की जमीन और घर पर जबरन कब्जा किये हुए है और जान से मारने की धमकी देते है आठ साल से वो अधिकारियों और पुलिस के चक्कर लगा रही है लेकिन कोइ नहीँ सुन रहा है थाने जाने पर पुलिस रुपये मांगती है आज निराश होकर उसने आग लगाने का निश्चय किया था मुख्यमंत्री योगी और मोदी जी से गुहार लगाते हुए पीड़ित ने मां की कि उसे न्याय दिया जाए,
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी पीड़ित से मामले की पूछताछ करने में जुट गए है
इस पूरे मामले पर जब एस पी ग्रामीण से बात की गई तो उनका कहना था कि ये परिवार का जमीनी मामला है और थाना अध्यक्ष भरथना को तुरंत इस मामले गम्भीरता से लेते हुए सही तथ्यों के साथ पेश को कहा है

 

भरथना छुट्टा गौवंश से परेशान किसानो ने गौवंशो की घेरेबंदी कर बारात घर के परिसर में बंद किया, दो दिन बाद गौवंशो को गौशाला पहुचाया गया।

भरथना

छुट्टा गौवंश से परेशान किसानो ने गौवंशो की घेरेबंदी कर बारात घर के परिसर में बंद किया, दो दिन बाद गौवंशो को गौशाला पहुचाया गया।

क्षेत्र अंतर्गत बेर गांव में खेत मे लगी उपज को छुट्टा गौवंशो द्वारा बर्बाद करने की आशंका के चलते दिन रात खेत की रखवाली को मजबूर किसानो ने छुट्टा गौवंशो की घेरेबंदी कर गांव में स्थित बारात घर परिसर में बंद कर दिया गया।

गांव के पीड़ित किसान सत्यभान, विजय बहादुर,ध्रुव सिंह,भूप सिंह,शिवकुमार वीरेंद्र सिंह व पड़ोसी गाँव चलनिया के संतोष कुमार व कायम सिंह के अनुसार खेत मे मक्का,उड़द व मूंगफली आदि फसलों को छुट्टा मवेसी लगातार नुकसान कर रहे है,परेशान किसानो को रात-दिन खेतो की रखवाली करनी पड़ रही है,दो दिन पहले किसानो ने छुट्टा मवेशियों की घेरेबंदी कर गांव में स्थित बारात घर परिसर में बंद दिया और

गौवंशो को सुरक्षित स्थान पर पहुचाये जाने से उद्देश्य से ब्लॉक अधिकारियों को कई बार फ़ोन किया मगर किसी से फ़ोन रिसीव नही किया।

 

दो दिन बाद बुधवार को ग्राम प्रधान अनुज कुमार व सफाई कर्मियों समेत कई ग्रामीणों ने बारात घर मे बंद गौवंशो दीनारपुर गांव में स्थित गौशाला में पहुचाया गया।

 

औरैया, स्कूली बच्चों को अपने बच्चे की तरह मानते हुए कराएं उनका टीकाकरण – डीएम*

*औरैया, स्कूली बच्चों को अपने बच्चे की तरह मानते हुए कराएं उनका टीकाकरण – डीएम*

*० 12 से 14 वर्ष तक के सभी बच्चों का किया जाए टीकाकरण – डीएम*

*० डीएम ने सभी प्रधानाचार्यों को टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के दिए निर्देश*

*औरैया।* देश के कुछ राज्यों में कोविड के मामलों में वृद्धि को देखते हुए स्कूली बच्चों का टीकाकरण करना आवश्यक हो गया है। जनपद में 12 से 14 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों के टीकाकरण अभियान की रफ्तार को को बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने सभी शासकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, स्ववित्त पोषित हाईस्कूल एवं इंटर कालेजों के प्रधानाचार्यों के साथ तिलक महाविद्यालय के सभागार में बैठक की और निर्देश दिए कि 12 से 14 वर्ष तक के सभी बच्चों का टीकाकरण करवाया जाए। उन्होंने सरकार बच्चों के टीकाकरण को लेकर काफी गंभीर है सरकार द्वारा पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध करायी जा रही हैं अतः हम सब की जिम्मेदारी की है कि 12 वर्ष से ऊपर के सभी बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण किया जाए।


जिलाधिकारी ने सभी प्रधानाचार्य से कहा कि यदि माता-पिता अपने बच्चों का टीकाकरण कराने में हिचकिचाते हैं, तो उनसे बात कर उन्हें समझाया जाए कि ये टीकाकरण कितना जरूरी है। उन्हें समझा कर शत प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं इसलिए सरकार के निर्देशानुसार 12 वर्ष से ऊपर के सभी बच्चों का टीकाकरण करना अनिवार्य है। इस कार्य में प्रधानाचार्य व्यक्तिगत रूचि लेकर टीकाकरण अभियान को सफल बनाएं इसमें कोई भी लापरवाही न बरती जाए। अगर बच्चे सुरक्षित रहेंगे तो पूरा परिवार भी सुरक्षित रहेगा, इसलिए सभी स्कूली बच्चों को अपने बच्चों की तरह मानते हुए उनका टीकाकरण अवश्य कराएं। स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार विद्यालयों में जाकर छूटे हुये बच्चों का टीकाकरण करा रही है। सभी प्रधानाचार्य स्वास्थ विभाग की टीम का पूरा सहयोग करें।12 से 14 आयु वर्ग और 15 से 17 आयु वर्ग के सभी पात्र बच्चों को कवर करने का प्रयास किया जाना चाहिए, ताकि बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण किया जा सके।
बैठक में अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण एवं समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

*औरैया, बिधूना में तेंदुआ दिखने से मचा हड़कंम्प* *० वन विभाग की टीम व पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची।*

*औरैया, बिधूना में तेंदुआ दिखने से मचा हड़कंम्प*

*० वन विभाग की टीम व पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची।*

*० हमला कर दो व्यक्तियों को किया घायल, सैकड़ों लोगों की लगी भीड़*

*बिधूना,औरैया।* थाना ऐरवाकटरा क्षेत्र के गांव सरांय कछवाह में तेंदुआ दिखने से हड़कंम्प मच गया है। तेदुआ ने हमला कर दो व्यक्तियों को पंजा मारकर घायल कर दिया है। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम व पुलिस मौके पर पहुंच गयी है। सैकड़ों की संख्या में लोग लाठी डंडा लेकर मौके पर मौजूद है।
क्षेत्र के गांव सराय कछवाह में मंगलवार को दिन में करीब 11 बजे रघुपाल सिंह के खेत में खड़ी मक्का की फसल में मंगलनाथ जोगी व बृजेश नाथ ने देखा। तो उन्होंने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। गांव में तेंदुआ होने की जानकारी होते ही गांव में हड़कंम्प मच गया। जिन्होंने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस व वन विभाग को दी। इस बीच सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण व क्षेत्रवासी लाठी डंडा लेकर मौके पर पहुंच गये। वन विभाग की पूरी टीम समेत पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गया है। मगर वह भी डर की बजह से कुछ नहीं कर पा रहे हैं। ग्राम प्रधान के पति अरविन्द सिंह कुशवाह ने बताया कि अभी तक तेंदुआ पकड़ा नहीं गया है। वह दहाड़ें मार रहा है। इस बीच उसने जोगेन्द्र पुत्र राज कुमार व लल्लू नाथ पर हमला कर उन्हें घायल भी कर दिया है। बताया कि वन विभाग की टीम समेत पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है। बताया कि खेतों में गेहूं की कटाई का समय चल रहा है। तेंदुआ के दिखने से लोगों ने डर की बजह से गेहूं कटाई का काम छोड़ दिया है। किसानों ने बताया कि मौके पर तमाशा देखने के लिए ग्रामीणों के साथ बच्चे भी काफी संख्या में मौजूद हैं। जो कि वहां से हट नहीं रहे हैं। अतः सुरक्षा की दृष्टि से और पुलिस फोर्स भेजकर बच्चों व अनावश्यक लोगों को यहां से हटाया जाये।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

*औरैया, प्रधानों को पढ़ाया सरकार की प्राथमिकता का पाठ*

*औरैया, प्रधानों को पढ़ाया सरकार की प्राथमिकता का पाठ*

*सरकारी योजनाओं को ग्रामीण तक पहुंचाने में ग्राम प्रधानों का अहम भूमिका-डीएम*

*प्रधानों का पूर्ण सहयोग लेकर ग्रामीणों को दिया जायेगा योजनाओं का लाभ*

*औरैया।* सरकार की मंशा के अनुसार सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों को सीधे जनता तक पहुंचाने के लिये जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने औरैया विकास खण्ड के ग्राम प्रधानों व सचिव के साथ ब्लाक सभागार में बैठक की और उन्हें सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता गिनाई। जिलाधिकारी ने सरकार की प्राथमिकता गिनाकर उसी के अनुसार कार्ययोजना बनाने और क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया। उन्होंने ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों को पूरी क्षमता के कार्य करने के निर्देश दिये। ग्राम प्रधानों ने भी सरकार की योजना के अनुरूप काम करने का भरोसा दिलाया।


मंगलवार को सदर ब्लाक सभागार में डीएम ने परियोजना निदेशक डीपीआरओ डीपीओ आदि की उपस्थिति में औरैया ब्लाक के सभी ग्राम प्रधानों व ग्राम पंचायत सचिव की बैठक बुलाई। उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन ग्राम स्तर से ही होता है जिसमें ग्राम प्रधानों की भूमिका बहुत ही अहम होती है, यदि ग्राम प्रधान अपना पूरा योगदान दें तो गांव में रहने वाला कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित नही रह सकता। ग्राम प्रधानों से कहा कि सरकार ने अगले सौ दिन और पांच सालों की प्राथमिकता तय कर दी है। गांवों में विकास की योजना उसी के अनुरूप परवान चढ़ेंगी। उन्होंने प्रधानों को निर्देश दिए कि जो ग्रामीण सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं के बारे में नहीं जानते है उन्हें बैठक कर योजना और उसकी पात्रता की जानकारी अवश्य दें। इसके बाद योजना के लिए आवेदन से लेकर योजना का लाभ मिलने तक उसका सहयोग करें इससे ही सभी गांव योजनाओं से संतृप्त होंगे। डीएम ने बताया कि खेल मैदान की चाहरदीवारी, ट्रैक, शौचालय, हैंडपंप, पौधारोपण, रेन वाटर हार्वेस्टिग और तालाबों का जीर्णोंद्वार प्राथमिकता पर किया जाये हैं। मनरेगा के तहत सभी ग्राम पंचायतों में काम शुरू कराना है। व्यक्तिगत लाभ दिए जाने के लिए पात्रों का चयन प्राथमिकता से किया जाए। नालों की खोदाई और सफाई के साथ पौधारोपण भी कराया जाए। इसके अलावा ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन भी सरकार की प्राथमिकता में है। इसके तहत कंपोस्ट खाद के गड्ढे बनाना और खाद के गड्ढों की खोदाई कराई जाए। आपरेशन कायाकल्प के तहत पंचायत भवन, सरकारी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र और उप स्वास्थ्य केंद्रों के भवनों का रख-रखाव और जीर्णोद्वार को प्राथमिकता दी जाए। संचारी रोग नियंत्रण के लिए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के साथ ही जल-जमाव नहीं होने देना है। इसके साथ ही फागिग भी करानी है। गोशालाओं की देख-रेख के तहत भूसा, हरा चारा,पानी, साफ-सफाई, उपचार एवं टीन शेड की व्यवस्था की जाए। आग से बचाव के प्रबंध भी किए जाएं। इसके साथ ही तीनों पेंशन योजनाओं के पेंशनधारकों के खातों को आधार से लिंक कराना है। मिशन शक्ति, कृषि अपशिष्टों को जलाने के बजाय प्रबंधन करना, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के साथ ही कन्या सुमंगला योजना मिशन शक्ति आदि योजना भी सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जनपद में स्वास्थ्य मेला का आयोजन हो रहा है। सीएचसी पर लगने वाले स्वास्थ्य मेलों में अधिक से अधिक जनता को भेजकर मेले का लाभ उन तक पहुंचाया जाए। इससे पहले परियोजना निदेशक हरेंद्र सिंह ने भी सरकार की प्राथमिकताएं गिनाते हुए प्रधानों से विकास कार्यों में सहयोग देने और अपनी ग्राम पंचायत को सर्वोच्च स्थान दिलाने के लिए प्रेरित किया।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

*औरैया, भागवत कथा सुनने से होता जग कल्याण- आचार्य ब्रजेश चैतन्य* *कंचौसी,औरैया।* कस्बा स्थित नई सब्जी चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ कथा में पांचवे दिन श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया गया। भागवत कथा में आचार्य शास्त्री ब्रजेश चैतन्य ने कहा भागवत कथा सुनने से जीवन का कल्याण होता है। आचार्य जी श्री कृष्ण को विष्णु का अवतार बताया। कहा कि अभी तक भगवान विष्णु ने 12 अवतार धारण किए हैं। आचार्य श्री शास्त्री कहा कि श्रीकृष्ण हिंदू धर्म में विष्णु के अवतार हैं। सनातन धर्म के अनुसार भगवान विष्णु सर्वपापहारी पवित्र और समस्त मनुष्यों को भोग तथा मोक्ष प्रदान करने वाले प्रमुख देवता हैं। जब-जब इस पृथ्वी पर असुर एवं राक्षसों के पापों का आतंक व्याप्त होता है, तब-तब भगवान विष्णु अवतरित होकर पृथ्वी के भार को कम करते हैं। वैसे तो भगवान विष्णु ने अभी तक 12 अवतारों को धारण किया। इन अवतारों में उनके सबसे महत्वपूर्ण अवतार श्रीराम और श्रीकृष्ण के ही माने जाते हैं। श्रीकृष्ण का जन्म क्षत्रिय कुल में राजा यदुकुल के वंश में हुआ था। भगवान श्रीकृष्ण ने जन्म लेते ही कर्म का चयन किया। नन्हें कृष्ण द्वारा जन्म के छठे दिन ही शकटासुर का वध कर दिया, सातवें दिन पूतना को मौत की नींद सुला दिया। तीन महीने के थे, तो कान्हा ने व्योमासुर को मार गिराया। प्रभु ने बाल्यकाल में ही कालिया वध किया और सात वर्ष की आयु में गोवर्धन पर्वत को उठा कर इंद्र के अभिमान को चूर-चूर किया। गोकुल में गोचरण किया, तथा गीता का उपदेश देकर हमें कर्मयोग का ज्ञान सिखाया। प्रत्येक व्यक्ति को कर्म के माध्यम से जीवन में अग्रसर रहना चाहिए। रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता