Monday , October 28 2024

Editor

*औरैया, प्रधानों को पढ़ाया सरकार की प्राथमिकता का पाठ*

*औरैया, प्रधानों को पढ़ाया सरकार की प्राथमिकता का पाठ*

*सरकारी योजनाओं को ग्रामीण तक पहुंचाने में ग्राम प्रधानों का अहम भूमिका-डीएम*

*प्रधानों का पूर्ण सहयोग लेकर ग्रामीणों को दिया जायेगा योजनाओं का लाभ*

*औरैया।* सरकार की मंशा के अनुसार सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों को सीधे जनता तक पहुंचाने के लिये जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने औरैया विकास खण्ड के ग्राम प्रधानों व सचिव के साथ ब्लाक सभागार में बैठक की और उन्हें सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता गिनाई। जिलाधिकारी ने सरकार की प्राथमिकता गिनाकर उसी के अनुसार कार्ययोजना बनाने और क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया। उन्होंने ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों को पूरी क्षमता के कार्य करने के निर्देश दिये। ग्राम प्रधानों ने भी सरकार की योजना के अनुरूप काम करने का भरोसा दिलाया।


मंगलवार को सदर ब्लाक सभागार में डीएम ने परियोजना निदेशक डीपीआरओ डीपीओ आदि की उपस्थिति में औरैया ब्लाक के सभी ग्राम प्रधानों व ग्राम पंचायत सचिव की बैठक बुलाई। उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन ग्राम स्तर से ही होता है जिसमें ग्राम प्रधानों की भूमिका बहुत ही अहम होती है, यदि ग्राम प्रधान अपना पूरा योगदान दें तो गांव में रहने वाला कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित नही रह सकता। ग्राम प्रधानों से कहा कि सरकार ने अगले सौ दिन और पांच सालों की प्राथमिकता तय कर दी है। गांवों में विकास की योजना उसी के अनुरूप परवान चढ़ेंगी। उन्होंने प्रधानों को निर्देश दिए कि जो ग्रामीण सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं के बारे में नहीं जानते है उन्हें बैठक कर योजना और उसकी पात्रता की जानकारी अवश्य दें। इसके बाद योजना के लिए आवेदन से लेकर योजना का लाभ मिलने तक उसका सहयोग करें इससे ही सभी गांव योजनाओं से संतृप्त होंगे। डीएम ने बताया कि खेल मैदान की चाहरदीवारी, ट्रैक, शौचालय, हैंडपंप, पौधारोपण, रेन वाटर हार्वेस्टिग और तालाबों का जीर्णोंद्वार प्राथमिकता पर किया जाये हैं। मनरेगा के तहत सभी ग्राम पंचायतों में काम शुरू कराना है। व्यक्तिगत लाभ दिए जाने के लिए पात्रों का चयन प्राथमिकता से किया जाए। नालों की खोदाई और सफाई के साथ पौधारोपण भी कराया जाए। इसके अलावा ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन भी सरकार की प्राथमिकता में है। इसके तहत कंपोस्ट खाद के गड्ढे बनाना और खाद के गड्ढों की खोदाई कराई जाए। आपरेशन कायाकल्प के तहत पंचायत भवन, सरकारी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र और उप स्वास्थ्य केंद्रों के भवनों का रख-रखाव और जीर्णोद्वार को प्राथमिकता दी जाए। संचारी रोग नियंत्रण के लिए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के साथ ही जल-जमाव नहीं होने देना है। इसके साथ ही फागिग भी करानी है। गोशालाओं की देख-रेख के तहत भूसा, हरा चारा,पानी, साफ-सफाई, उपचार एवं टीन शेड की व्यवस्था की जाए। आग से बचाव के प्रबंध भी किए जाएं। इसके साथ ही तीनों पेंशन योजनाओं के पेंशनधारकों के खातों को आधार से लिंक कराना है। मिशन शक्ति, कृषि अपशिष्टों को जलाने के बजाय प्रबंधन करना, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के साथ ही कन्या सुमंगला योजना मिशन शक्ति आदि योजना भी सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जनपद में स्वास्थ्य मेला का आयोजन हो रहा है। सीएचसी पर लगने वाले स्वास्थ्य मेलों में अधिक से अधिक जनता को भेजकर मेले का लाभ उन तक पहुंचाया जाए। इससे पहले परियोजना निदेशक हरेंद्र सिंह ने भी सरकार की प्राथमिकताएं गिनाते हुए प्रधानों से विकास कार्यों में सहयोग देने और अपनी ग्राम पंचायत को सर्वोच्च स्थान दिलाने के लिए प्रेरित किया।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

*औरैया, भागवत कथा सुनने से होता जग कल्याण- आचार्य ब्रजेश चैतन्य* *कंचौसी,औरैया।* कस्बा स्थित नई सब्जी चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ कथा में पांचवे दिन श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया गया। भागवत कथा में आचार्य शास्त्री ब्रजेश चैतन्य ने कहा भागवत कथा सुनने से जीवन का कल्याण होता है। आचार्य जी श्री कृष्ण को विष्णु का अवतार बताया। कहा कि अभी तक भगवान विष्णु ने 12 अवतार धारण किए हैं। आचार्य श्री शास्त्री कहा कि श्रीकृष्ण हिंदू धर्म में विष्णु के अवतार हैं। सनातन धर्म के अनुसार भगवान विष्णु सर्वपापहारी पवित्र और समस्त मनुष्यों को भोग तथा मोक्ष प्रदान करने वाले प्रमुख देवता हैं। जब-जब इस पृथ्वी पर असुर एवं राक्षसों के पापों का आतंक व्याप्त होता है, तब-तब भगवान विष्णु अवतरित होकर पृथ्वी के भार को कम करते हैं। वैसे तो भगवान विष्णु ने अभी तक 12 अवतारों को धारण किया। इन अवतारों में उनके सबसे महत्वपूर्ण अवतार श्रीराम और श्रीकृष्ण के ही माने जाते हैं। श्रीकृष्ण का जन्म क्षत्रिय कुल में राजा यदुकुल के वंश में हुआ था। भगवान श्रीकृष्ण ने जन्म लेते ही कर्म का चयन किया। नन्हें कृष्ण द्वारा जन्म के छठे दिन ही शकटासुर का वध कर दिया, सातवें दिन पूतना को मौत की नींद सुला दिया। तीन महीने के थे, तो कान्हा ने व्योमासुर को मार गिराया। प्रभु ने बाल्यकाल में ही कालिया वध किया और सात वर्ष की आयु में गोवर्धन पर्वत को उठा कर इंद्र के अभिमान को चूर-चूर किया। गोकुल में गोचरण किया, तथा गीता का उपदेश देकर हमें कर्मयोग का ज्ञान सिखाया। प्रत्येक व्यक्ति को कर्म के माध्यम से जीवन में अग्रसर रहना चाहिए। रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

कॉइन डीसीएक्स ने 1000 करोड़ रुपये जुटाए, भारत के क्रिप्टो उद्योग के लिए मजबूत रुझानों का समर्थन किया

 

• नए और दोबारा निवेश करने वाले निवेशकों के साथ एक ओवरसब्सक्राइब सीरीज डी राउंड का समापन
• भारत में क्रिप्टो और वेब3 उद्योग के पोषण और विकास पर ध्यान
• शिक्षा, नवाचार और अनुपालन कंपनी के लिए प्रमुख विषय बने रहेंगे

मुंबई, भारत – 19 अप्रैल, 2022: क्रिप्टो क्षेत्र में भारत की अग्रणी कंपनी कॉइन डीसीएक्स सीरीज डी फंडिंग में 135 मिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक की पूंजी जुटाने में सफल रही है। फंडिंग के इस राउंड में ओवर सब्सक्रिप्शन की स्थिति देखने को मिली। किंग्सवे, ड्रेपरड्रैगन, रिपब्लिक और किंड्रेड जैसे प्रमुख निवेशकों की मजबूत भागीदारी के साथ इस दौर का नेतृत्व पैन्टेरा और स्टीडव्यू ने किया। नवीनतम फंडिंग दौर में बी कैपिटल ग्रुप, कॉइनबेस, पॉलीचेन और कैडेंजा जैसे मौजूदा निवेशकों ने कॉइन डीसीएक्स में अपने निवेश को बढ़ाया है, जिससे यह भारत में क्रिप्टो / वेब 3 उद्योग के विकास का समर्थन करने के लिए एक मजबूत स्थिति में पहुंच गया है।

नवीनतम दौर के साथ कॉइन डीसीएक्स ने क्रिप्टो उद्योग में भारत की क्षमता पर वैश्विक निवेशकों के रुझान की पुष्टि की है। फंडिंग राउंड का आकार और विविध निवेशकों की मौजूदगी उस निरंतर समर्थन का प्रमाण है जो कॉइन डीसीएक्स ने वर्षों के दौरान अर्जित किया है। इस दौर के साथ, कॉइन डीसीएक्स भारत की सबसे मूल्यवान क्रिप्टो कंपनी बन गई है।

शिक्षा, नवाचार और अनुपालन कॉइन डीसीएक्स की रणनीति के प्रमुख आधार हैं, और इस दौर के साथ ही वे इन मजबूत बुनियाद पर निर्माण करना जारी रखेंगे।

कॉइन डीसीएक्स क्रिप्टो और ब्लॉकचेन पर जागरूकता फैलाने और भारतीय निवेशकों को शिक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है। कॉइन डीसीएक्स ने विश्वविद्यालयों के साथ और उनके डीसीएक्स लर्न प्लेटफॉर्म के माध्यम से काम करते हुए कई शैक्षणिक पहल और अभियानों की शुरआत की है, जो इस उभरते परिसंपत्ति वर्ग के प्रति अधिक समझ और विश्वास को बढ़ावा देते हैं। कॉइन डीसीएक्स ने भारत में वेब3 और ब्लॉकचेन अपनाने को आगे बढ़ाने के लिए एक इनोवेशन सेंटर को भी शुरू करने की योजना भी बनाई है।

नवाचार कंपनी का प्रमुख आधार रहा है। कॉइन डीसीएक्स भारतीय निवेशकों के लिए अपनी तरह के कई पहले उत्पादों और सुविधाओं को लॉन्च करना जारी रखे हुए हैं, जो समझदारी से भरे और जिम्मेदार निवेश को प्रोत्साहित करते हैं। साथ ही, कंपनी अपने प्लेटफॉर्म को अपने ग्राहकों के लिए उपयोग करने के लिए अधिक मजबूत और सुरक्षित बनाने के लिए भारी निवेश कर रही है।

जोखिम प्रबंधन और अनुपालन ढांचे पर कॉइन डीसीएक्स ने इस संबंध में बार-बार कठोर प्रतिबद्धता दिखाई है। इसके 7एम प्रिंसिपल मूल्यांकन ढांचे के माध्यम से, सभी परियोजनाओं की जांच की जाती है और उसके बाद ही आवश्यक जांच के उपरांत अनुमति दी जाती है। कॉइन डीसीएक्स ने हाल ही में क्रिप्टो-देशी व्यापार निगरानी और सॉलिडस लैब्स और कॉइनफर्म जैसे बाजार अग्रणी कंपनियों के साथ साझेदारी की है, ताकि इसकी हवाला-निरोधक सुरक्षा को मजबूत किया जा सके और संदिग्ध गतिविधियों में सटीक और समग्र पहचान और रिपोर्टिंग प्रदान की जा सके। ये साझेदारी वित्तीय कार्रवाई टास्क फोर्स (एफएटीएफ) की सिफारिशों के साथ कॉइन डीसीएक्स के अनुपालन को बढ़ाती है और साथ ही हवाला या मनी लॉन्ड्रिंग का मुकाबला करने और आतंकवाद के वित्तपोषण का मुकाबला करने के लिए अपनी मौजूदा स्थिति को मजबूत करती है।

भारत के क्रिप्टो/वेब3 पारितंत्र के निर्माण के अपने दृष्टिकोण का समर्थन करने के लिए, कॉइन डीसीएक्स का लक्ष्य 2022 के अंत तक अपने प्रतिभा पूल को 1000 से अधिक कर्मचारियों तक पहुंचाना है। कॉइन डीसीएक्स का उद्देश्य अपने विभिन्न पहुंच कार्यक्रमों, अनुसंधान पहलों और रणनीतिक निवेशों के माध्यम से स्थानीय प्रतिभाओं का पोषण करना है।

कॉइन डीसीएक्स के सीईओ और सह संस्थापक सुमित गुप्ता ने कहा, “कुछ सबसे बड़े संस्थागत निवेशकों द्वारा नवीनतम दौर की फंडिंग क्रिप्टो पारितंत्र में भारत की अपार क्षमता में विश्वास को पुष्ट करता है। डिजिटल-प्रथम अर्थव्यवस्था के साझा दृष्टिकोण के साथ, हम इस दौर को उस अद्भुत काम के मजबूत समर्थन के रूप में देखते हैं जो कॉइन डीसीएक्स ने वर्षों से इस पारितंत्र और भविष्य के लिए हमारी योजनाओं के लिए किया है।’’ उन्होंने कहा, “भारत के लिए निर्मित उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला के साथ, और अनुपालन, सरल और सुरक्षित समाधान बनाने की प्रतिबद्धता के साथ, हम नियामकों, उद्योग और हमारे यूजर्स के बीच अधिक समझ और विश्वास बनाने में मदद करने के लिए विशिष्ट रूप से स्थित हैं, जो अंततः विकास में तेजी लाने और भारत में क्रिप्टो को अपनाए जाने और वेब3.0 की दिशा में आगे बढ़ने में मदद करते हैं।”

बी कैपिटल ग्रुप के संस्थापक जनरल पार्टनर कबीर नारंग ने कहा, “हम देश में अग्रणी क्रिप्टो प्लेटफार्म्स में से एक बनने के लिए कॉइन डीसीएक्स के पैमाने को देखकर रोमांचित हैं। उन्होंने भारत में क्रिप्टो बुनियादी ढांचे के लिए महत्वपूर्ण नए खुदरा और संस्थागत उत्पादों को जोड़ा है। इस प्रक्रिया में कॉइन डीसीएक्स नए क्रिप्टो उपयोगकर्ताओं के लिए वेब3 क्षेत्र का प्रवेश द्वार बन गया है। हम भारत के क्रिप्टो परिदृश्य को आकार देने की उनकी यात्रा पर सुमित, नीरज और कॉइन डीसीएक्स की असाधारण टीम के साथ अपनी साझेदारी को मजबूत करने के लिए उत्साहित हैं।”

रहा है और हमारा मानना है कि हम वेब 3 की शुरुआती पारी में हैं, जो तेजी से देश में बढ़ते हुए भारत को वेब 3 के क्षेत्र में संभावित रूप से वेब में वैश्विक नेताओं में से एक बनाने के लिए उपयोग कर रहे हैं। हम कॉइन डीसीएक्स में निवेश करने के बारे में बेहद उत्साहित हैं और उनकी स्पष्ट रणनीति, दृढ़ता और निष्पादन क्षमताओं से प्रभावित हुए हैं। हमें विश्वास है कि कॉइन डीसीएक्स के उत्पादों का अभिनव और अनुपालन सूट उपभोक्ताओं और संस्थानों दोनों को डिजिटल संपत्ति और वेब 3 में ले जाएगा।”

स्टेाडव्यूम के प्रबंध निदेशक रवि मेहता ने कहा, “हम लंबे समय से भारत में एक संपन्न वेब3 पारितंत्र के निर्माण के लिए कॉइन डीसीएक्स के दृष्टिकोण से प्रभावित हुए हैं और 2021 में हमारे प्रारंभिक निवेश के बाद भारत में सबसे अधिक ग्राहक-केंद्रित और सुविधा संपन्न क्रिप्टो एक्सचेंज के निर्माण में टीम के क्रियान्वयन का समर्थन करना हमारी खुशी है। हम भारत में सबसे पसंदीदा वेब3 कंपनियों में से एक के विकास को बढ़ावा देने के लिए अब हमारे निवेश को और गहन करने के लिए उत्साहित हैं।”

आसुस ने पंजाब में एक्सक्लूसिव स्टोर्स लॉन्च करके भारत में अपनी रिटेल मौजूदगी को मजबूत किया

 

चंडीगढ़ 18 अप्रैल 2022: प्रमुख ताइवानी टेक कंपनी, आसुसइंडिया ने देश भर में ब्रांड की रिटेल मौजूदगी को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से आज चंडीगढ़ में एक पेगासस स्टोर और लुधियाना में एक एक्सक्लूसिव स्टोर लॉन्च करने की घोषणा की। ये स्टोर इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटर हार्डवेयर की विस्तृत रेंज प्रदान करेंगे, जिसमें आसुस फ्लैगशिप प्रोडक्ट्स जैसे वीवोबुक, ज़ेनबुक, ज़ेनबुक-फ्लिप और रिपब्लिक ऑफ गेमर्स (आरओजी) लैपटॉप शामिल हैं।

कंपनी के विस्तार के बारे मेंअर्नोल्ड सु, बिजनेस हेड, कंज्यूमर एंड गेमिंग पीसी, सिस्टम बिजनेस ग्रुप, आसुस इंडिया ने बताया कि“हमें खुशी है कि हम भारत में अपने रिटेल फुटप्रिंट बढ़ा रहे हैं। पंजाब हमारे लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है,और चंडीगढ़ और लुधियाना में कंपनी के नए स्टोर का उद्घाटन, देश के विभिन्न क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा और यह उपभेक्ताओं को हमारे नए इनोवेशन के अनूठे अनुभव भी प्रदान करेगा। रणनीतिक खुदरा विस्तार की सोच के साथ, हम अपने यूजर्स के लिए और अधिक इंटरएक्शन और नए टचप्वाइंट बनाना जारी रखेंगे।”

नए आउटलेट के साथ पंजाब में ब्रांड के कुल 8 रिटेल स्टोर्सहो गए हैं, जिनमें से 2 एईएस चंडीगढ़ में और चौथा स्टोर लुधियाना में हैं। उपभोक्ताओं को प्रीमियम अनुभव और सेवा प्रदान करने के लिए स्टोर में इनोवेटिव डेमो जोन बनाए गए हैं। वे उपभोक्ताओं को पीसी, डेस्कटॉप और एक्सेसरीज की विस्तृत रेंज में उपलब्ध सबसे एडवांस्ड और ब्रांड के कुछ नए गेमिंग एवं लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स का सीधा अनुभव देते हुए एक इंटरैक्टिव अनुभव हासिल करने की सुविधा प्रदान करेंगे।

रिटेल स्टोर्स का पता:

चंडीगढ़: एससीओ -27, सेक्टर 20 डी, चंडीगढ़ – 160020
लुधियाना: समराला चौक, लुधियाना चंडीगढ़ हाईवे, लुधियाना

इटावा: कारोबारी और सर्राफा व्यापारियों को सीसीटीवी लगाने की अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने दी सख्त हिदायत

*इटावा:-* कारोबारी और सर्राफा व्यापारियों को सीसीटीवी लगाने की अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने दी सख्त हिदायत

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सतपाल सिंह ने किया भरथना कस्बे में किया पुलिस गश्त

पुलिस गश्त के दौरान कारोबारियों और सराफा व्यापारियों से बात कर अपने अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का किया अनुरोध

लूट , टप्पेबाज़ी आदि की घटनाओं से बचने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने के दिये जा रहे है निर्देश

*औरैया, आज्ञात कारणों से गेंहूँ की फसल में आग लगने से 11 बीघा गेंहू की फसल जलकर हुई राख*

*औरैया, आज्ञात कारणों से गेंहूँ की फसल में आग लगने से 11 बीघा गेंहू की फसल जलकर हुई राख*

*० ग्रामीणों ने पास में लगे नींम की साखाओ व ट्यूबवेल से बुझाई आग।*

*फफूंद,औरैया।* थाना क्षेत्र के एक गांव के पास गेहूं की पकी खड़ी फसल में अचानक आग लग गई आग की लपटें देख वहां से निकल रहे राहगीरो ने तत्काल गांव में सूचना की सूचना मिलते ही गांव के लोग दौड़ पड़े और आग बुझाने की कोशिश करने लगे,आग लगने से लगभग 11 बीघा गेंहूँ जलकर राख हो गया। अधासी गांव निवासी किसान बृजेश मिश्रा का खेत श्याम बिहारी बलकट पर खेती मे फसल करते है जिनका ढाई बीघा फसल जलकर खाक हो गई। इसी क्रम में विषेसुर खेत मालिक जिनका खेत बृजेश राजपूत बलकट पर फसल पैदावार करते है इनका चार बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।इसी क्रम में मुकेश खेत मालिक जिनका उर्मिला देवी बलकट पर खेत मे फसल पैदावार करती है जिनका ढाई बीघा गेहूं जलकर खाक हो गया इसी क्रम में खेत मालिक ब्रजराज मिश्रा जो भुवनेश को अपनी जमीन बलकट पर दिए है। इनका करीब दो बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। सोमवार करीब दस बजे अज्ञात कारणों से गेंहूँ की फसल में आग लग गई,देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगी,घटना स्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई,पास में लगे टियूबबैल से पानी लेकर ग्रामीण आग बुझाने की कोशिश करने लगे,सैकड़ो लोगो ने नींम की शाखें लेकर आग पर काबू पाने की कड़ी मश्क्कत की आग पर क़ाबू पाते तब तक 11 बीघा गेंहूँ की फसल जलकर राख हो गई। सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल अश्विनी कुमार तुरन्त घटना स्थल पर पहुँचे और पीड़ित किसान की रोती हुई पत्नी को हर संम्भव सरकारी मदद दिलाने का आश्वासन दिया।सूचना पर पुलिस भी पहुंची।फायर ब्रिगेड की गाड़ी आने से पहले ही ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया था। हवा के रुख को देखते हुए घटना स्थल पर इकठ्ठा सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने पास के दूसरे खेतो में आग फैलने से रोक दी ग्रामीणों ने पास के खेतों में खड़ी फसल को पानी डालकर गीला कर दिया जिससे आग फैलने से रुक गई,यदि ग्रामीण यह कोशिश न करते तो सैकड़ो बीघा फसल जल सकती थी।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

फिरोजाबाद* हिन्दू जागरण मंच ने शहर में की एक साथ आवाज बुलंद

*फिरोजाबाद*

हिन्दू जागरण मंच ने शहर में की एक साथ आवाज बुलंद

प्रसाशन ने अगर एक हफ्ते मैं लाउडस्पीकर नही कराये बन्द

तो फ़िरोज़ाबाद की सड़कों पर हर रोज होगा तेज आवाज के लाऊड स्पीकर से हनुमान चालीसा ,

हिंदू जागरण मंच द्वारा सौंपा जिलाधिकारी कार्यालय पर लाउडस्पीकर बन्द को लेकर ज्ञापन

आगरा के बाद अब तेज आवाज मैं लाउडस्पीकर का मामला फ़िरोज़ाबाद मैं भी गरमाया

औरैया, हार जीत की बाजी लगाकर आनलाइन/आफलाइन सट्टे लगाने वाले गिरोह का किया भण्डाफोड़*

*औरैया, हार जीत की बाजी लगाकर आनलाइन/आफलाइन सट्टे लगाने वाले गिरोह का किया भण्डाफोड़*

*अजीतमल,औरैया।* पुलिस अधीक्षक औरैया श्री अभिषेक वर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्री शिष्यपाल के कुशल निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध अभियान धरपड़क अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी अजीतमल श्री प्रदीप कुमार के पर्यवेक्षण में एस0ओ0जी0 टीम औरैया व थाना अजीतमल पुलिस ने संयुक्तरूप से कार्यवाही करते हुये चेंकिंग संदिग्ध वस्तु/वाहन बाबरपुर तिराहे पर मामूर थे तभी मुखबिर की खास सूचना दी कि भटा रोड विद्यानगर मे संतोष गुप्ता के मकान के वेसमेन्ट में बैठकर कुछ लोग आईपीएल मैचो में रुपये पैसो की हार जीत की बाजी लगाकर आनलाइन/आफलाइन सट्टे का कारोबार कर रहे है यदि जल्दी की जाये तो पकडे जा सकते है इस सूचना पर मौके पर जाकर देखा तो भटा रोड विद्यानगर सन्तोष गुप्ता के मकान के बेसमेन्ट में LCD TV पर आईपीएल मैच का सीधा प्रसारण चल रहा था एक बारगी दबिस देकर मौके से अभियुक्त 1. अभिषेक उर्फ अनी पुत्र रामप्रकाश गुप्ता उम्र 27 वर्ष निवासी बाबरपुर थाना अजीतमल जनपद 2. रोहित उर्फ मनीष पुत्र रमेश चन्द्र गुप्ता उम्र 28 वर्ष निवासी बाबरपुर थाना अजीतमल जनपद औरैया 3. उदय पोरवाल पुत्र कृष्ण कुमार पोरवाल उम्र 23 वर्ष निवासी बाबरपुर अजीतमल औरैया 4. सनिल गुप्ता बेद प्रकाश गुप्ता उम्र 28 वर्ष निवासी बाबरपुर अजीतमल औरैया को गिरफ्तार कर अभियुक्तो के कब्जे से कुल 23000/- रुपये व 08 अदद मोवाइल फोन अलग – अलग पारदर्शी प्लास्टिक के डिब्बों में व , 01 अदद LCD TV, एक अदद सेट एप बाक्स, 01 अदद कैलकुलेटर , 02 अदद रिमोट , 03 अदद चार्जर , 03 अदद हेड आपटर , 04 अदद रजिस्टर , 01 अदद पेन मय सीज शुदा वाहन कार0 S-CROSS न0 –यू0पी0 -79 क्यू – 4111 बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता की जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 150/2022 धारा 3/4 जुआ अधि0 में पंजीकृत किया गया है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, दो बाइको की टक्कर में एक बाइक सवार की इलाज के दौरान हुई मृत्यु

*औरैया, दो बाइको की टक्कर में एक बाइक सवार की इलाज के दौरान हुई मृत्य*

*प्लांट में मेहनत मजदूरी करके परिवार चलाता था मृतक।*

*फफूंद,औरैया।* रविवार को पाता प्लांट से ड्यूटी से लौटते वक्त अपने मित्र को गांव छोड़कर वापस घर आरहे था तभी सामने से आ रहे बाइक सवार ने जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया, राहगीरो की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां से कानपुर के लिए रिफर कर दिया अति गम्भीर हालत को देखते हुए कानपुर से लखनऊ रिफर कर दिया। लखनऊ में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।फफूंद नगर के मोहल्ला कायस्थान निवासी 38 वर्षीय प्रवीण कुमार उर्फ रामू अग्निहोत्री पुत्र स्व सुरेश कुमार अग्निहोत्री पाता प्लांट में मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। रोज की तरह रविवार को भी अपनी बाइक से ड्यूटी करने पाता प्लांट में गया हुआ था। रात्रि में ड्यूटी खत्म होने पर वह अपने मित्र को साथ लेकर घर आ रहा था। मित्र को उसके गांव में घर पर छोड़कर जैसे ही फफूंद खगीपुर मार्ग पर कोठीपुर तिराहे के पास में पहुचा तभी सामने से आ रहे दूसरे बाइक सवार ने जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। राहगीरो के देखने पर उन्होंने तत्काल परिजनों को जानकारी दी जानकारी होने पर मौके पर पहुचे परिजन उसे अस्पताल लेकर गये जहां से डॉक्टरों ने गम्भीर अवस्था को देखते हुये कानपुर के लिए रिफर कर दिया। कानपुर में डाक्टरो ने लखनऊ पीजीआई के लिए रिफर कर दिया। जहां पर इलाज के दौरान उनकी सोमवार को मृत्यु हो गई। मृत्यु की खबर आते ही परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है।
मृतक के दो पुत्र कृष्ण 8 वर्ष, नैतिक 6 वर्ष है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, भारतीय जनता पार्टी के अभियान माइक्रो डोनेशन के तहत सदर विधायक की निज निवास भर्रापुर में हुई बैठक*

*औरैया, भारतीय जनता पार्टी के अभियान माइक्रो डोनेशन के तहत सदर विधायक की निज निवास भर्रापुर में हुई बैठक**फफूंद,औरैया।* आज दिन सोमवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे माइक्रो डोनेशन अभियान के तहत 2 मंडलों की संयुक्त बैठक संपन्न हुई इस बैठक में मंडल फफूंद व मंडल बल्लापुर के दोनों मंडल अध्यक्ष वह दोनों मंडलों के सभी पदाधिकारी गणों के बीच भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्रीराम मिश्रा तथा सदर विधायक का श्रीमती गुड़िया कठेरिया जी ने बैठक संपन्न कराई इस अवसर पर सदर विधायक श्रीमती गुड़िया कठेरिया ने भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री राम मिश्रा को माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस बैठक की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी मंडल फफूंद के अध्यक्ष गोविंद मिश्रा व संचालन अनुज कुमार दुबे मंडल महामंत्री ने किया इस बैठक में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्रीराम मिश्रा ने कहा हर एक पदाधिकारी को कम से कम 20 लोगों को माइक्रो डोनेशन के तहत पार्टी की सदस्यता दिलानी है जिस की सदस्यता शुल्क ₹5 से ₹50 तक होगी यह सदस्यता शुल्क पेटीएम फोन पे आली एप्स के माध्यम से पार्टी तक भेजी जाएगी अगर ऑनलाइन पेमेंट नहीं होती है तो मंडल अध्यक्ष के पास लिस्ट बनाकर डोनेशन जमा करके एकत्रित कर मंडल अध्यक्ष को सौंप दें और दूसरे दिन उन सभी की रसीद सभी के एंड्रॉयड और व्हाट्सएप नंबर पर भेज दी जाएगी इस बैठक में मंडल फफूंद व मंडल बल्लापुर के सभी पदाधिकारियों की समस्याओं को सुना गया तथा उनका निराकरण किया गया इसके पूर्व इस बैठक में चुनाव जीतने के बाद पहली बैठक होने के नाते सभी पदाधिकारियों ने भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री राम मिश्रा व सदर विधायक श्रीमती गुड़िया कठेरिया को माला व स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया गया इस मौके पर सदर विधायक श्रीमती गुड़िया कठेरिया ने कहा है जिस सम्मान के साथ आप लोगों ने मुझे विधायक बनाया है उसी सम्मान से मैं हर कार्यकर्ता की समस्या सुनकर उनका निदान कर आऊंगी यह मेरा मुख्य लक्ष्य तथा मेरे योग कोई भी सेवा हो मुझे मोबाइल पर सूचना देकर अवगत कराएं उस समस्या का निदान कराया जाएगा
इस मौके पर मंडल फफूंद के अध्यक्ष गोविंद मिश्रा मंडल महामंत्री अनुज दुबे मंडल उपाध्यक्ष अर्पित दीक्षित मंडल महामंत्री धर्मपाल राजपूत जिला कार्यसमिति सदस्य विमल चौहान मंडल मीडिया प्रभारी गोपाल कृष्ण मिश्रा मंडल उपाध्यक्ष अजय चौहान मंडल उपाध्यक्ष व सभासद गीता कुशवाहा मंडल संयोजक प्रदीप पांडे मंडल मुरादगंज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंकित रंजन त्रिपाठी सेक्टर संयोजक विशाल रंजन त्रिपाठी महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष मिथिलेश राजपूत मंडल बदलापुर के अध्यक्ष मान सिंह राजपूत मंडल महामंत्री रामनरेश दीक्षित मंडल उपाध्यक्ष श्याम महेश मिश्रा मंडल उपाध्यक्ष कौशलेंद्र त्रिपाठी मंडल कोषाध्यक्ष अमित अवस्थी मंडल मंत्री अनिल सिंह राजावत मंडल मंत्री मोनू कश्यप सेक्टर संयोजक राजकुमार राजपूत सेक्टर संयोजक देवेश सविता बूथ अध्यक्ष प्रहलाद निषाद बूथ अध्यक्ष सुभाष दिवाकर बूथ अध्यक्ष जय वीरपाल सेक्टर संयोजक मनीष सिंगर अजय शुक्ला अखिलेश शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता