Monday , October 28 2024

Editor

इटावा * 3 मई को शहर में निकलेगी भगवान परशुराम की ऐतिहासिक शोभा यात्रा*

इटावा *3 मई को शहर में निकलेगी भगवान परशुराम की ऐतिहासिक शोभा यात्रा*

*इटावा*। (18 अप्रैल, 2022) भव्य परशुराम जयन्ती व ऐतिहासिक शोभायात्रा के संदर्भ में आज कई ब्राह्मण संगठनों ने एक साथ संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता में आगामी 3 मई 2022 को होने वाली तैयारियों के विषय मे विस्तार से जानकारी दी। वार्ता में कई संगठनों के सम्मानित प्रतिनिधिगण जिनमे ब्राह्मण समाज महासभा,ब्राह्मण जागृति महासभा,सनातन ब्राह्मण महासभा,अखंड ब्राह्मण महासभा
,राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। प्रेसवार्ता में ब्राहमण समाज महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पं0 अरुण दुबे ने जानकारी देते हुये बताया कि,आगामी 3 मई को परशुराम जयंती के अवसर पर शहर में ऐतिहासिक परशुराम शोभायात्रा नुमाइश ग्राउंड से शुरू होकर नौरंगाबाद चौराहा होते हुए नगर पालिका चौराहा व रामलीला रोड होते हुए पक्का बाग चौराहा से होकर शीला उत्सव गार्डन में एक सभा के रूप में समाप्त होगी । समापन के पश्चात सभी विप्र बंधुओं के लिए प्रसाद के रूप में भोजन की भी उचित व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने यह भी बताया कि, सभा स्थल के मंच पर महामंडलेश्वर व अन्य ब्राह्मण रत्न मंच को सुशोभित करेंगे। यह मंच राजनैतिक नही होगा। इस कार्यक्रम में जनपद से लगभग 4000 से 5000 विप्र बंधुओं के सम्मिलित होने की उम्मीद की जा रही है । ग्रामीण अंचल से विप्र बंधु बसों कारों और बाइकों से पहुँचकर पहले निवास ग्राउंड में प्रातः 8:00 बजे एकत्रित होंगे इसके बाद कई रथों और कई साज-सज्जा के सामान के साथ पूरे नगर में शोभा यात्रा भ्रमण करेगी। उन्होंने कहा कि,
आज लगभग सभी ब्राह्मण संगठनों ने एक साथ एक मंच पर आकर आज पूरे समाज को एकता का परिचय देने का काम किया हम सभी मिलकर हमारे इस कार्यक्रम को भव्य व ऐतिहासिक बनाएंगे।
प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से पं0 राजकुमार शर्मा पं0 महेश दुबे,प0 ऋषि मिश्रा, प0 संजय दुबे प0 मोहित दुबे प0 रमेश चंद्र त्रिपाठी प0 राम कुमार दुबे, प0 राममनोहर दीक्षित, प0 राजवीर उर्फ राजू पांडे प0 अखिलेश कुमार दुबे, प0 पंकज दीक्षित प0 शिवम दुबे प0 राजीव मिश्रा प0 आनंद दीक्षित प0 आशीष दुबे प0 ऋषभ त्रिवेदी प0 विवेक दुबे प0 आकाश मिश्रा प0 अवनीश दीक्षित सहित कई लोग मौजूद रहे।

जड़ी-बूटियों का ही नहीं, बालों का भी राजा है भृंगराज

 

हर व्यक्ति की चाह होती है कि उसके बाल स्वस्थ और चमकदार हों। फिर इनकी बनावट कैसी है, यह मायने नहीं रखता। लेकिन सबसे अधिक जरुरी है इनकी उचित देखभाल पर गौर करना। व्यस्तता के इस दौर में, बालों की उचित देखरेख करने के समय में कमी के साथ ही अधिकतर लोगों के सामने बालों का झड़ना सबसे बड़ी समस्या है। यह प्रदूषण के बढ़ते स्तर, बढ़ते तनाव और कठोर जीवनशैली में बदलाव का परिणाम है। इन कारकों के अलावा, कई लोग रासायनिक शैंपू का विकल्प चुन लेते हैं, जो बालों के झड़ने को कम करने के बजाए इस समस्या को उल्टा बढ़ा देते हैं। बालों की समस्या से निजात दिलाने के उद्देश्य से नेचर नुस्खा अपने ग्राहकों को विविध प्रकार के प्राकृतिक समाधानों के तहत हेयर फिटनेस सॉल्यूशन की सौगात देता है।

नेचर नुस्खा का उद्देश्य उपभोक्ताओं को पर्यावरण के अनुकूल प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल के प्रति बढ़ावा देना है। इसकी हेयर फिटनेस रेंज ने सभी उपयोगकर्ताओं के बालों के झड़ने और डैंड्रफ को कम करने में भी फायदे पहुँचाए हैं। उपभोक्ताओं की प्रतिक्रिया से उत्साहित होकर नेचर नुस्खा द्वारा लॉन्च किए गए हेयर फिटनेस भृंगराज शैम्पू में भृंगराज, मटर प्रोटीन, आँवला और एलोवेरा प्रत्यक्ष रूप से निहित हैं, जो बदले में मुलायम, चमकदार और लंबे बालों का उपहार देने के लिए उपयुक्त हैं।

भृंगराज को ‘जड़ी-बूटियों के राजा’ के रूप में जाना जाता है, जो कि प्रत्यक्ष तौर पर बालों का भी राजा है। बालों के लिए गुणकारी भृंगराज में एक्लिप्टीन होता है, जो बालों के विकास को प्रभावित करता है और त्वचा की एलर्जी की क्रिया को बेअसर करने के लिए एक प्रभावी कीटाणुनाशक के रूप में भी काम करता है।

हेयर फिटनेस भृंगराज शैम्पू बालों के लिए आवश्यक हर्बल अर्क जैसे मटर, आँवला, एलोवेरा, शंखपुष्पी और छुईमुई आदि से समृद्ध है। भृंगराज शैम्पू बिना किसी हानिकारक रसायन के एक माइल्ड प्रोटीन युक्त हेयर शैम्पू है। इसे मुख्य रूप से जड़ों से लेकर बालों के ऊपरी सिरे को गहराई से साफ करने और स्कैल्प को पोषण प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है। यह न केवल बालों के झड़ने और डैंड्रफ को नियंत्रित करता है, बल्कि क्षतिग्रस्त बालों की मरम्मत भी करता है, जो बदले में घने, लम्बे, मुलायम और चमकदार बालों का उपहार देता है। visit – Naturenuskha.com

कू ऐप पर है रूस के दूतावास का वेरिफाइड अकाउंट

 

राष्ट्रीय, 18अप्रैल 2022: भारत और रूस के बीच राजनयिक संबंधों और दोस्ती के 75वें वर्ष की घोषणा करते हुए, भारत में रूसी दूतावास ने बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू ऐप – पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दशकों से इन दो देशों के नेताओं, राजनयिकों और प्रतिष्ठित हस्तियों के बीच महत्वपूर्ण पलों को दिखाया गया है।

कू ऐप पर अपने आधिकारिक हैंडल @rusembindia से हिंदी में पोस्ट करते हुए दूतावास ने बहुत गर्व और प्रशासन के साथ रूसी-भारतीय मित्रता के इतिहास में सबसे यादगार क्षणों को पेश किया।
कू पर शेयर यह शानदार वीडियो पुरानी यादों को ताजा करता है। यह इतने वर्षों में दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों और राष्ट्रपतियों द्वारा आदान-प्रदान की गई यात्राओं और संवादों व कलाकारों के बीच सांस्कृतिक जुड़ाव के साथ ही अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा के 1984 में सोवियत सोयूज टी-11 अंतरिक्ष स्टेशन पर अंतरिक्ष मिशन को प्रदर्शित करता है। भारत और तत्कालीन सोवियत संघ के बीच संबंध आधिकारिक तौर पर भारत की स्वतंत्रता से पहले ब्रिटिश शासन के दौरान 13 अप्रैल 1947 को शुरू हुए।

भारत में रूसी दूतावास अक्टूबर 2021 में कू में शामिल हुआ। दूतावास कू ऐप पर देश भर के यूजर्स के साथ जुड़ते हुए, हिंदी और अंग्रेजी में विभिन्न राजनयिक पहलों और विकास पर सक्रिय रूप से अपडेट शेयर करता है। देसी भारतीय भाषाओं में आत्म-अभिव्यक्ति के सबसे बड़े मंच के रूप में कू ऐप भारतीयों को हिंदी, मराठी, गुजराती, पंजाबी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, असमिया, बंगाली और अंग्रेजी जैसी 10 भाषाओं में अपनी राय और विचारों को साझा करने का अधिकार देता है। प्लेटफॉर्म 3 करोड़ डाउनलोड का मील का पत्थर छू चुका है और राजनीति, खेल, मीडिया, मनोरंजन, आध्यात्मिकता, कला और संस्कृति के 7,000 से ज्यादा प्रतिष्ठित व्यक्ति कई भाषाओं में दर्शकों से जुड़ने के लिए सक्रिय रूप से मंच का लाभ उठाते हैं।

कू के बारे में

Koo App की लॉन्चिंग मार्च 2020 में भारतीय भाषाओं के एक बहुभाषी, माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के रूप में की गई थी, ताकि भारतीयों को अपनी मातृभाषा में अभिव्यक्ति करने में सक्षम किया जा सके। कू ऐप ने भाषा-आधारित माइक्रो-ब्लॉगिंग में नया बदलाव किया है। Koo App फिलहाल हिंदी, मराठी, गुजराती, पंजाबी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, असमिया, बंगाली और अंग्रेजी समेत 10 भाषाओं में उपलब्ध है। Koo App भारतीयों को अपनी पसंद की भाषा में विचारों को साझा करने और स्वतंत्र रूप से अभिव्यक्ति के लिए सशक्त बनाकर उनकी आवाज को लोकतांत्रिक बनाता है। मंच की एक अद्भुत विशेषता अनुवाद की है जो मूल टेक्स्ट से जुड़े संदर्भ और भाव को बनाए रखते हुए यूजर्स को रीयल टाइम में कई भाषाओं में अनुवाद कर अपना संदेश भेजने में सक्षम बनाती है, जो यूजर्स की पहुंच को बढ़ाता है और प्लेटफ़ॉर्म पर सक्रियता तेज़ करता है। प्लेटफॉर्म 3 करोड़ डाउनलोड का मील का पत्थर छू चुका है और राजनीति, खेल, मीडिया, मनोरंजन, आध्यात्मिकता, कला और संस्कृति के 7,000 से ज्यादा प्रतिष्ठित व्यक्ति अपनी मूल भाषा में दर्शकों से जुड़ने के लिए सक्रिय रूप से मंच का लाभ उठाते हैं।

इटावा -मेमो ट्रेन के ठहराव के मौके पर इटावा रेलवे स्टेशन पहुँचे बी जे पी के सांसद राम शंकर कठेरिया और सपा के राज्य सभा सांसद राम गोपाल यादव

इटावा -मेमो ट्रेन के ठहराव के मौके पर इटावा रेलवे स्टेशन पहुँचे बी जे पी के सांसद राम शंकर कठेरिया और सपा के राज्य सभा सांसद राम गोपाल यादव बड़ी ही आत्मीयता से सांसद ने रामगोपाल यादव के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और अपनी कुर्सी पर उन्हें बिठाया ,दोनों ही सांसदों ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया

-कोरोना काल मे बंद हुई दो मेमो ट्रेनें पुनः शुरू तो हुई लेकिन उनका ठहराव इटावा और फफूंद स्टेशन पर नही था एक इटावा रुक जाती थीदूसरी फफूंद रुक जाती थी लम्बे समय से इन ट्रेनों को इटावा तक लाने की मांग चल रही थी जिस पर सांसद राम शंकर कठेरिया ने संज्ञान लेते हुए रेल मंत्री से इन ठहराव के लिए मांग की जिसके चलते ये ट्रेन आज से इटावा तक आना शुरू हो गई है,इस कार्यक्रम में सपा के राज्य सभा सांसद राम गोपाल को भी आमंत्रित किया गया था रेलवे के इस आमंत्रण पर आज वो इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुँचे,रामगोपाल यादव ने रेल मंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे रेल मंत्री बहुत अच्छे है उनसे जो भी मांग की जाए वो जरूर पूरी करते है,राजनैतिक प्रतितद्वंदता के चलते दोनों ही सांसद आज पहली बार एक मंच पर दिखाई दिये और दोनों ने एक दूसरे को भरपूर सम्मान दिया,ट्रेनों के ठहराव के साथ साथ इटावा रेलवे स्टेशन को एक और सौगात मिली जिसमे उम्र दराज यात्रियों के लिए एक फुट रेस्ट ब्रिज का भी आज यहां सुभारम्भ हुआ जिससे लोग आसानी से एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर आ जा सकें इस मौके पर बात करते हुए सांसद राम शंकर कठेरिया ने कहा कि हिन्दू धर्म सहिष्णु है किसी धर्म मे अगर कट्टरता तो उसको लेकर इस तरह के मामले सामने आते है सभी धर्म केअनुयायियो को ये सोचना पड़ेगा कि कट्टरता छोड़ें और शांति से जिये के जो समस्याये सामने आ रही है ये इसी बजह से आ रही है ये जो कट्टरता है ये सबको पता है किस धर्म केअनुयाईयो में है उनको सुधरने के आवश्यकता है लाउडस्पीकर विबाद पर सांसद का कहना था कि जो लाउडस्पीकर बजता है उनसे छात्रों को पूजा करने वाले लोगो को तकलीफ होती है कोर्ट ने भी इस मामले में निर्देशित किया है लोगो को उसका पालन करना चाहिए

 

इटावा *शहर व्यापार मंडल महिला की किरन सोनी अध्यक्ष, रेनू शुक्ला महामंत्री बनी*

इटावा *शहर व्यापार मंडल महिला की किरन सोनी अध्यक्ष, रेनू शुक्ला महामंत्री बनी*

*व्यापार मण्डल ने महिला शहर कमेटी की घोषणा*

इटावा। उद्यमी महिलाओं को सामाज की मुख्य धारा से जोड़ने के क्रम में *उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उत्तर प्रदेश इटावा* की शहर महिला इकाई गठित कर महिला उद्यमियों को नेतृत्व प्रदान किया गया। रविवार को शहर के दुलारी होटल में आयोजित बैठक में व्यापार मण्डल के *प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल* की संतुती पर *जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं जिला महामंत्री आकाशदीप जैन बेटू* के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में *महिला जिलाध्यक्ष अंजू यादव ने संग़ठन की शहर अध्यक्ष किरन सोनी, महामंत्री रेनू शुक्ला, कोषाध्यक्ष गोसिया फ़ातिमा, उपाध्यक्ष सुमन चौरसिया, संग़ठन मंत्री सीमा श्रीवास्तव को मनोनीत किए जाने की घोषणा की। जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित* ने कहा कि समाज में महिलाओं के प्रति बढ़ रही अपराधिक घटनाओं के परिणाम स्वरुप शहर महिला इकाई गठित की गई है। *जिला महामंत्री आकाशदीप जैन बेटू* ने कहा महिलाओं के बीच स्वयं को सहज पाती हैं महिलायें अतः महिलाओं के संरक्षण के लिए शहर महिला इकाई बनाई गई है।उन्होंने कहा की शीघ्र ही अन्य उद्यमी महिलाओ को संगठन से जोड़कर संख्या बल तैयार करते हुए महिला संगठन का विस्तार किया जाएगा। *महिला जिलाध्यक्ष अंजू यादव* ने कहा व्यापारी समाज में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी बदलते सामाजिक परिवेश का परिचायक है अतः महिलाओं को नेतृत्व प्रदान कर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ना हमारा उद्देश्य है। *नवमनोनीत महिला शहर अध्यक्ष किरन सोनी* ने साथी पदाधिकारियों के साथ स्वयं के मनोनयन पर संगठन के प्रति आभार व्यक्त किया व कहा की महिला उत्पीड़न के विरोध में संघर्ष ही हमारी पहचान होगी। महिला हितों के लिए हमारी एकजुटता ही एकमात्र विकल्प है। *नव मनोनीत महिला शहर महामंत्री रेनू शुक्ला* ने उद्यमी महिलाओं से अधिक से अधिक संख्या में संगठन से जुड़ने का आह्वाहन किया व कहा कि संघर्षो में डटकर एक साथ चलना होगा। कार्यक्रम में पदाधिकारियों ने नव मनोनीत शहर महिला पदाधिकारियों को माला, पटका एवं नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। *इस दौरान जिला कोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी, शहर अध्यक्ष रजत जैन, युवा जिलाध्यक्ष पावेन्द्र शर्मा, महिला जिला महामंत्री अनीता शर्मा, कोषाध्यक्ष रीना जैन, संग़ठन मंत्री अर्चना कुशवाहा, कमलेश जैन, ऋषि पोरवाल, संजय वर्मा* आदि मौजूद रहे।

*औरैया, अजीतमल टोल प्लाजा पर 4 गाड़ियां आपस में टकराई*

*औरैया, अजीतमल टोल प्लाजा पर 4 गाड़ियां आपस में टकराई*

*दुर्घटना में एक ट्रक ड्राइवर का कटा पैर, गंभीर हालत में सैफई रेफर*

*अजीतमल,औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत इटावा-कानपुर हाईवे पर अनन्तराम टोल प्लाजा के पास देर रात चार गाड़ियां आपस मे भिड़ गयी। जिसमे एक ट्रक के हैल्पर का पैर कट गया। तेज आवाज सुनकर टोल कर्मी मौके पर पहुँचे ,और घायल को बाहर निकलवा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल भिजवाया। जहाँ से उसे मेडीकल कॉलेज सैफई रेफर कर दिया गया।
आगरा जनपद के पिनाहट थानांतर्गत पिनाहट निवासी विजय सिंह परिहार अपने रिश्ते के भतीजे सोनू तोमर के साथ, राजस्थान से ट्रक में टायल्स, बास बेसिन, टॉयलेट सीट आदि लोड कर कानपुर की ओर जा रहा था। ट्रक को सोनू चला रहा था। विजय सिंह हेल्पर साइड में बैठा था। अनंतराम ओवरब्रिज पार कर टोल प्लाजा से कुछ पहले किसी छोटे वाहन द्वारा गलत दिशा से ओवरटेक करने से सोनू, ट्रक पर नियंत्रण खो बैठा। और हाइवे किनारे एक ढाबा के सामने खड़े डम्फर में भिड़ते हुए आगे खड़े ट्राला में जा घुसा। टक्कर लगने से डम्फर भी आगे खड़ी पिकअप से जा टकराया। तो पिकअप आगे खड़े ट्राला में जा घुसी। पिकअप में बैठा चालक (नाम पता अज्ञात) उसी में फंस गया। साथ ही विजय सिंह भी ट्रक में फंस गया। घायलावस्था में विजय को निकालकर एम्बुलेंस से सीएचसी भेजा गया। जहां से उसे रेफर कर दिया गया। वही पिकअप में फंसा चालक, निकलते ही रफूचक्कर हो गया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि नाइट ब्लू कम्पनी की शराब पिकअप में लोड है। चालक भाग गया है। शराब अवैध है या वैध है। इसके बारे में पुरी पड़ताल के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

फिरोजाबाद* सड़क किनारे ट्रोला में रखे ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, सड़क पर मंची अफरा तफरी,

फिरोजाबाद*

सड़क किनारे ट्रोला में रखे ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, सड़क पर मंची अफरा तफरी,

धू धूकर जले ट्रांसफार्मर की आग की चपेट में आने से लकड़ी के समान की दुकान का सामान जला जलकर हुई खाक,

आग लगने से क्षेत्र की बिजली आपूर्ति हुई बाधित ,

आग की लपटों से रोड हुआ जाम थाना पुलिस बचाव सुरिक्षत राहगीरों को निकालने में जुटी

पौने घंटे लेट पहुची फ़ायरविग्रेड जब अधिकारियों ने लगाई लताड़ एसडीएम सीओ कोतवाल जनता की सुरक्षा को रहे चिंतित

आधा घंटे हुआ रेलवे स्टेशन रोड जाम एक घंटे तक रही अफरातफरी

ओवर हीटिंग से आग लगने की आशंका,

शिकोहाबाद नगर के रेलवे स्टेशन रोड की घटना,

आग की लपटों के चलते काफी देर से स्टेशन रोड पर लगा है जाम ,

सीओ , कोतवाल समेत आलाधिकारी मौके पर ।

बाइट कमलेश कुमार सीओ शिकोहाबाद

जसवंतनगर(इटावा)। क्षेत्रीय विधायक औऱ प्रदेश के पूर्व केबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने छात्रों को टेबलेट वितरित किये

जसवंतनगर(इटावा)। क्षेत्रीय विधायक औऱ प्रदेश के पूर्व केबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने रविवार को यहां क्षेत्र के जमुना बाग इलाके में स्थित एक आई टी आई कालेज के 101 छात्र -छात्राओं को टेबलेट्स का वितरण किया।

प्रदेश की योगी सरकार  की उत्तरप्रदेश में अध्ययनरत युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण योजना ‘डिजिशक्ति’ के तहत टेबलेट/स्मार्ट फोन वितरण योजना के तहत यह वितरण  कार्यक्रम जमुना बाग स्थित आर एस ,आई टी आई  कालेज में किया गया। इस कार्यक्रम  में 96 छात्रों और 5 छात्राओं को शिवपाल सिंह ने सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए सैमसंग कम्पनी के टेबलेट्स तालियों की गड़गड़ाहट के मध्य प्रदान किये।

इस अवसर पर संबोधित करते उन्होंने कहा कि युवाओं को अपनी पढ़ाई में इन  टेबलेट्स से काफी सहायता मिलेगी, वह इनका उपयोग अपने अध्ययन व तकनीकी ज्ञान में करेंगे और दुरुपयोग नही करेंगे। सरकार की यह योजना अच्छी है। जिस तरह युवाओं के लिए यह योजना लायी है, उसी तरह की किसानों औऱ अन्य जरूरत मंद वर्गों के लिए भी लानी चाहिए।

शिवपाल सिंह ने इस अवसर पर कहा कि अब जमाना तकनीक  और इंटरनेट का है। सरकार को सभी वर्गों को तकनीक से सुसज्जित करने के लिए खुलकर  मदद करनी चाहिए।

इस अवसर पर एसडीएम नम्रता सिंह अपरिहार्य कारणों से नही पधार सकीं। तहसीलदार अशोक कुमार सिंह कार्यक्रम में मौजूद रहे। कार्यक्रम का संयोजन ब्रजेन्द्र यादव ने किया। कालेज के प्रबंधक संत सिंह यादव सदस्य गणों ब्रजराज सिंह यादव, सुशील यादव ने  मुख्य अतिथि शिवपाल सिंह यादव का स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख व विधायक प्रतिनिधि अनुज मोंटी यादव, जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष महावीर सिंह यादव, जिला पंचायत सदस्य प्रेम सागर,  पानकुंवर  कालेज इटावा के प्रिंसिपल डॉ कैलाश यादव, डॉ रामकुमार यादव करहक आदि मौजूद रहे।

—–

इटावा,पानी की किल्लत से बचने के लिए वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने चौक पाइप लाइनों को कराया साफ

इटावा,पानी की किल्लत से बचने के लिए वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने चौक पाइप लाइनों को कराया साफ

* पानी की हो रही किल्लत को देखते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने पानी की पाइप लाइन चैक कराई ।
* पानी की पाइप लाइन में निकले बड़े बड़े पत्थर व बड़ी मात्रा में रेत से पाइप लाइन चौक थी।

इटावा संवाददाता, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं जाने माने समाजसेवी वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी ने अकालगंज में पानी की हो रही किल्लत को देखते हुए पानी की पाइप लाइनों को चैक कराया, उन्होंने अपनी उपस्थिति में पूरी लाइन को चैक कराया जिसमें बड़ी मात्रा में पत्थर व रेत से भरी चौक लाइन निकली जिसे नगर पालिका कर्मचारियों ने बड़ी मशक्कत से साफ किया ।
भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने कहा कि पानी की सप्लाई बाधित होने व पानी कम आने की सूचना मिल रही थी आज मैंने लाइनों को चैक कराया जिसमें लाइनें चौक निकली। अब सफाई हो गई है, अब पानी सुचारु रूप से मिलेगा, शरद बाजपेयी ने कहा कि पचराहा वाला पुराना टयूवबैल भी चालू करा दिया है और दो-चार दिनों में ही अकालगंज के नुक्कड़ से भी मैन लाइन को जुड़ावा दूँगा, पानी की कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी।
इस अवसर पर नगर पालिका कर्मचारियों सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

इटावा, ए डी जे द्वितीय कल्पना सिंह के चेम्बर से पर्स में रखे 15 हजार रुपये चोरों ने उड़ाए

 

इटावा के जिला न्यायालय परिसर में एडीजे द्वितीय कल्पना सिंह अपने चैम्बर में मामलों की सुनवाई कर रही थीं। पास ही उनका पर्स भी रखा हुआ था। तभी किसी ने उनके पर्स से 15 हजार रुपये पार कर दिए। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई लेकिन चोर का कोई सुराग नहीं लग सका। बाद में एडीजे-2 कोर्ट के पेशकार रमेश सिंह की ओर से सिविल लाइन थाने में तहरीर दी गई। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

इसी के साथ बदमासो ने, सिविल लाइन थाना क्षेत्र में वन विभाग के सामने अधिकारियों के आवासीय क्वार्टर बने हैं। एसडीएम ताखा कौशल किशोर भी इसी परिसर में रहते हैं। रात 9 बजे एसडीएम घर से खाना खाकर टहलने के लिए निकले थे। टहलने के दौरान फोन आने पर वह बात करने लगे। तभी पीछे से बाइक पर सवार होकर आये दो बनमाश एसडीएम का मोबाइल फोन छीनकर भाग गए। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।