Monday , October 28 2024

Editor

इटावा, ए डी जे द्वितीय कल्पना सिंह के चेम्बर से पर्स में रखे 15 हजार रुपये चोरों ने उड़ाए

 

इटावा के जिला न्यायालय परिसर में एडीजे द्वितीय कल्पना सिंह अपने चैम्बर में मामलों की सुनवाई कर रही थीं। पास ही उनका पर्स भी रखा हुआ था। तभी किसी ने उनके पर्स से 15 हजार रुपये पार कर दिए। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई लेकिन चोर का कोई सुराग नहीं लग सका। बाद में एडीजे-2 कोर्ट के पेशकार रमेश सिंह की ओर से सिविल लाइन थाने में तहरीर दी गई। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

इसी के साथ बदमासो ने, सिविल लाइन थाना क्षेत्र में वन विभाग के सामने अधिकारियों के आवासीय क्वार्टर बने हैं। एसडीएम ताखा कौशल किशोर भी इसी परिसर में रहते हैं। रात 9 बजे एसडीएम घर से खाना खाकर टहलने के लिए निकले थे। टहलने के दौरान फोन आने पर वह बात करने लगे। तभी पीछे से बाइक पर सवार होकर आये दो बनमाश एसडीएम का मोबाइल फोन छीनकर भाग गए। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।

इटावा *थाना क्षेत्र सिविल लाइंस के अंतर्गत डाइट केम्पस के पास शाम को टहलते समय लुटेरों ने छीना एस डी एम ताखा का मोबाइल फोन

 

इटावा *थाना क्षेत्र सिविल लाइंस के अंतर्गत डाइट केम्पस के पास शाम को टहलते समय लुटेरों ने छीना एस डी एम ताखा का मोबाइल फोन

बीच शहर में एक PCS अधिकारी SDM ताखा के साथ मोबाइल छिनैती की घटना सिविल लाइंस पुलिस के लिए बड़ी चुनोती,,,,सवालों के घेरे में पुलिस व्यवस्था?

लुटेरों के मन के अंदर से निकला सिविल लाइंस पुलिस का खोफ,,,,,?

थानाध्यक्ष महोदय सिविल लाइंस से दूरभाष पर SDM ताखा के साथ मोबाइल छिनैती की घटना के सम्बंध में जानकारी करने का प्रयास किया गया तो SO सिविल लायन्स की अजब गजब करतूत आयी सामने,,,,,SO सिविल लाइंस में Switch off किया अपना CUG नम्बर व घटना की जानकारी देने से बचते नज़र आये SO साहब?*SDM सदर ने तत्काल प्रभाव से पुलिस अधिकरियों से संवाद स्थापित कर सर्वलाइंस पर लगवाया SDM ताखा का फोन?,,,

SDM ताखा के साथ मोबाइल छिनैती की घटना सिविल लायन्स पुलिस के पर्यवेक्षण पर बड़ा सवाल चिन्ह?*

प्रशासनिक सूत्रों की माने तो अब तक नही मिल सका SDM ताखा का फोन?

इटावा अमरनाथ यात्रियों ने जिला चिकित्सालय में काटा हंगामा अमरनाथ यात्रा काउंटर बंद होने से काटा हंगामा

इटावा अमरनाथ यात्रियों ने जिला चिकित्सालय में काटा हंगामा

अमरनाथ यात्रा काउंटर बंद होने से काटा हंगामा

इटावा। 2 वर्षों के बाद 30 जून से प्रारंभ हो रही अमरनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन हेतु मेडिकल किये जाने की अनिवार्यता के चलते अमरनाथ यात्रियों के लिए सरकार द्वारा सभी अस्पतालो में अमरनाथ यात्रा रजिस्ट्रेशन बोर्ड के साथ पर्चा बनने के लिए अलग से अमरनाथ यात्रा रजिस्ट्रेशन काउंटर खोले जाने की व्यवस्था की है।पर इटावा अस्पताल में जिला प्रशासन ने नहीं खोला काउंटर अमरनाथ यात्री भड़के जमकर काटा हंगामा।
इटावा जनपद में जिला चिकित्सालय पुरुष में विकलांग काउंटर पर सिर्फ पर्चा चिपकाकर प्रशासन ने इतिश्री कर ली है जिससे अमरनाथ मेडिकल कराने वाले श्रद्धालुओं और मरीजों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा एक ही काउंटर पर बीमार और अमरनाथ यात्रियों के रजिस्ट्रेशन के पर्चा बनाए जा रहे थे लंबी भीड़ जुट जाने से बीमार और अमरनाथ यात्री दोनों को भारी परेशानी उठानी पडी और अमरनाथ यात्री जिला अस्पताल में नारेबाजी करते हुए हंगामा करने लगे जिस पर अमरनाथ बर्फानी सेवा मंडल के अध्यक्ष ओम रतन कश्यप ने मरीज पंजीकरण कार्यालय प्रमुख मीना चतुर्वेदी से अमरनाथ यात्रा काउंटर खोले जाने की मांग की और कहा कि मुख्यमंत्री जी ने पर्चा बनाने के लिए अलग से अमरनाथ यात्रा रजिस्ट्रेशन काउंटर खोले जाने की व्यवस्था की है। जिस पर पंजीकरण कार्यालय प्रमुख मीना चतुर्वेदी ने जवाब दिया कि यह काउंटर नहीं खुलेगा हमारे पास स्टाफ नहीं है आप मुख्यमंत्री जी से स्टाफ मंगवा लीजिए तभी अमरनाथ यात्रियों का रजिस्ट्रेशन संभव हो पाएगा यदि रजिस्ट्रेशन कराना है तो इसी लाइन में लगना पड़ेगा उपरोक्त घटनाक्रम की जानकारी मंडल के अध्यक्ष ने सीएमएस एमएमआर्या को दी काफी मशक्कत के बाद सीएमएस को पंजीकरण कार्यालय आकर स्वयं स्थिति को देखना पड़ा और उन्होंने आकर अमरनाथ यात्रियों को समझाया जिस पर अमरनाथ यात्रीओं ंने कहा कि हम अमरनाथ यात्रा रजिस्ट्रेशन काउंटर पर ही अपना पर्चा बनावायेगे अमरनाथ यात्री अपनी मांग पर अड़े रहे काफी जद्दोजहद के बाद 1.30 बजे अमरनाथ यात्रा पंजीकरण काउंटर खोला गया तब तक 200 से अधिक दूरदराज से आए अमरनाथ यात्री बिना मेडिकल कराए वापस लौट गए अमरनाथ यात्रियों में अस्पताल प्रशासन के प्रति काफी रोष है।

अमरनाथ यात्रा रजिस्ट्रेशन बोर्ड की बैठक मंगलवार और शनिवार को होती है। जिसमें अमरनाथ यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जारी किये जाते जिसमें श्री आनन्देश्वर महाराज अमरनाथ बर्फानी सेवा मंडल,अमरनाथ बर्फानी सेवा समिति एवं श्री भोले अमरनाथ सेवा समिति के सेवादार जाने वाले यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने में सहयोग करते हैं। जिसमें आज 119 लोगों का व कुल 416 अमरनाथ यात्रियों का मेडिकल परीक्षण हो पाया है।

इटावा जनपद के जसवंतनगर थाना क्षेत्र के एन एच 2 हाईवे पर लखनऊ से दिल्ली जा रहे एक डीसीएम वाहन में अचानक लगी आग,

-इटावा जनपद के जसवंतनगर थाना क्षेत्र के एन एच 2 हाईवे पर लखनऊ से दिल्ली जा रहे एक डीसीएम वाहन में अचानक लगी आग, आग लगने से धू-धू करके जलने लगी डी सी एम चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान बचाई। जूते, चप्पल और प्लास्तुक का सामान लेकर जा रही थी डी सी एम ढाई लाख के माल सहित 16 लाख की डी सी एम जलकर हुई राख, फायर बिग्रेड ने पहुँचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

बीओ- जसवंतनगर थाना क्षेत्र में आज सुबह हुए हादसे में डीसीएम वाहन चालक पिंकू पुत्र इंदल सिंह निवासी ग्राम हीरापुरा थाना डिबाई जनपद बुलंदशहर ने बताया है कि वह डीसीएम नंबर डीएल 1 एलएजी 4929 में लखनऊ से जूते चप्पल रबड़ व प्लास्टिक की सीटें लादकर दिल्ली ले जा रहा था। वह जसवंतनगर के ग्राम डुढ़हा गांव के सामने हाइवे पर डीसीएम वाहन लेकर पहुंचा ही था। उसी समय उसे डीसीएम के पिछले हिस्से से कुछ धुआं उठता दिखाई दिया उसने पीछे देखा तो आग लगी थी। चालक ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई और सूचना वाहन स्वामी रामदीप कुमार पुत्र हंसराज निवासी दिल्ली को दी। हाईवे पर डीसीएम में आग लगी देख वहां पीआरबी गस्त के दौरान तैनात आरक्षी अजय तोमर ने इसकी सूचना थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। कुछ ही समय में सिटी इंचार्ज नागेन्द्र सिंह चौधरी पुलिस बल सहित मौके पहुंचे। फायर बिग्रेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया, किंतु तब तक डीसीएम व उसमे लदा सामान काफी हद तक जल चुका था।
चालक के मुताबिक डीसीएम 15 दिन पहले ही नई खरीदी गई थी और यहां लखनऊ से दिल्ली भाड़ा लेकर जाते समय अज्ञात कारणों से आग लगी जिससे तकरीबन ढाई लाख का माल व 16 लाख से अधिक कीमत की डीसीएम जलकर राख हो गई थी।

इटावा- प्रगतशील समाजवादी पार्टी लोहिया के तमाम संगठनों को आज खत्म करने के बाद शिवपाल सिंह यादव इटावा पहुँचे, चौगुर्जी स्तिथ अपने आवास पर पहुँचने पर पत्रकारों के सावालो पर बोलते हुए शिवपाल सिंह ने कहा कि आप लोग अन्य मुद्दों पर बात क्यो नही करते है,तमाम संगठनों को समाप्त करने सवाल पर बोलते हुए शिवपाल सिंह ने कहा कि नया संगठन बहुत जल्दी तैयार करेंगे

औरैया, एनटीपीसी दिबियापुर में अग्निशमन सप्ताह का हुआ शुभारंभ*

*औरैया, एनटीपीसी दिबियापुर में अग्निशमन सप्ताह का हुआ शुभारंभ*

*दिबियापुर,औरैया।* केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई एनटीपीसी दिबियापुर में अग्निशमन सप्ताह का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय बालयान, एजीएम (ओ & एम) एनटीपीसी रहे। उन्होने केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की संयत्र में भूमिका, एवम कार्य की सराहना की। कार्यक्रम के शुरूवात में शहीद स्मारक पर अग्नि दुर्घटनाओं में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी एवं 2 मिनट का मौन धारण किया गया। इस वर्ष के थीम “अग्नि सुरक्षा सीखें, उत्पादकता बढ़ाए” पर आधारित बैनर का विमोचन किया गया। पूरे सप्ताह चलने वाले कार्यक्रम के दौरान अग्निशमन क्लास का आयोजन किया जाएगा। समापन 20 अप्रैल को 5 बजे समापन समारोह आयोजित किया जाएगा । इस अवसर पर उप कमान्डेंट पीआर राय, निरीक्षक अग्नि ऋषिपाल वर्मा मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन निरीक्षक ऋषिपाल वर्मा द्वारा किया गया।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

इटावा: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष अजय धाकरे और उनके बेटे को जान से मारने की दी गई धमकी

*इटावा:-* भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष अजय धाकरे और उनके बेटे को जान से मारने की दी गई धमकी

सिविल लाइन थाने में आरोपी के खिलाफ दर्ज कराया गया मुकदमा

सोशल मीडिया में अभद्र पोस्ट डालने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में धारा 506 / 507 IPC के तहत दर्ज हुआ है मुदकमा

पूर्व जिलाध्यक्ष अजय धाकरे ने बताया कि जान से मारने की धमकी देने वाला शातिर अपराधी है और पहले से ही धारा 307 के मामले में बांछित है और फरार चल रहा है

पुलिस सब इंस्पेक्टर प्रेम चंद को दी गयी जांच

यूपी:- प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव ने प्रदेश और राष्ट्रीय कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग किया

यूपी:- प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव ने प्रदेश और राष्ट्रीय कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग किया

कार्यकारिणी भंग करने की जानकारी शिवपाल के बेटे आदित्य यादव ने पत्र जारी कर सार्वजनिक की।

वीर महान ने अपनी बहुप्रतीक्षित डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ की शुरुआत करके डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्स को हिलाकर रख दिया है; लीजेंड और पूर्व डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन रे मिस्टीरियो को पछाड़ा

 

महीनों की अटकलों के बाद, देश के बेटे वीर ने आखिरकार अप्रैल 2022 में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर अपने बहुप्रतीक्षित WWE RAW की शुरुआत की है। WWE में अक्टूबर 2021 से ही भारतीय फैंस के बीच उनके डेब्यू की काफी चर्चा हो रही है, इस प्रकार सुपरस्टार की पहली उपस्थिति को लेकर प्रचार चरम पर था। एकतरफा हार में वीर, पिता-पुत्र की जोड़ी यानी रे और डोमिनिक मिस्टीरियो पर हावी हो गए, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि वे यहाँ रहने के लिए ही बने हैं। उनका डेब्यू सोशल मीडिया पर पहले ही तहलका मचा चुका है और सोनी स्पोर्ट्स के आधिकारिक फेसबुक पेज ने मंडे नाइट रॉ में वीर के 30 लाख से अधिक व्यूज़ दर्ज किए हैं।
https://www.facebook.com/watch/?v=400007725461223&extid=WA-UNK-UNK-UNK-AN_GK0T-GK1C&ref=sharing
अपने रिंग नाम ‘वीर’ के नाम से मशहूर, रिंकू सिंह उत्तर प्रदेश के एक छोटे से कस्बे, गोपीगंज से ताल्लुक रखते हैं। मेजर लीग बेसबॉल (एमएलबी) टीम, पिट्सबर्ग पाइरेट्स द्वारा साइन किए जाने के बाद वीर के हाथ तब प्रसिद्धि लगी, जब वे प्रोफेशनल बेसबॉल खेलने वाले पहले भारतीय बने। वर्ष 2014 में वॉल्ट डिज़्नी पिक्चर्स द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म ‘मिलियन डॉलर आर्म’ में एमएलबी की उनकी यात्रा को बेहद खूबसूरती से कैप्चर किया गया था। 6-फीट-4 इंच ऊँचाई और 276 पाउंड वजन वाले वीर एक छोटे से एक कमरे के घर में अपने नौ भाई-बहनों के साथ पले-बढ़े हैं।
वीर महान, भारतीय WWE स्टार:
“भारत के एक छोटे से शहर से ताल्लुक रखने के कारण ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर भारत का प्रतिनिधित्व करना एक सपने की तरह ही था, और मुझे यह अवसर देने के लिए मैं WWE का बहुत बड़ा आभारी हूँ। अपने शुरुआती दिनों में जिंदर महल के साथ रहते हुए, उनका धैर्य और दृढ़ संकल्प मुझे निश्चित तौर पर कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करेगा। वर्षों की कड़ी मेहनत और इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के बाद, मुझे रे मिस्टीरियो के खिलाफ अपना पहला कॉम्पिटिटिव डेब्यू सौंपा गया। मैं WWE के साथ एक रोमांचक यात्रा की उम्मीद करता हूँ, और साथ ही यह भी उम्मीद है कि भविष्य में अन्य डब्ल्यूडब्ल्यूई सुपरस्टार्स भी इससे प्रेरित हो सकेंगे।”
वीर ने जनवरी 2018 में WWE परफॉर्मेंस सेंटर में एक कॉन्ट्रैक्ट साइन करके WWE की अपनी यात्रा की शुरुआत की थी। NXT में अपना करियर शुरू करने के बाद, वे कुछ ही समय में WWERAW ब्रांड में कदम रखने के लिए जिंदर महल और शैंकी के साथ जुड़ गए। मंडे नाइट रॉ में डेब्यू करने से पहले, वीर ने WWE मेन इवेंट में भाग लिया और दावा किया कि वे लगातार 12 जीत की महारत हासिल कर चुके हैं।
भारत में WWE यूनिवर्स को वीर से काफी उम्मीदें हैं। वे चाहते हैं कि वीर इतने सफल हों कि वे ग्रेट खली के बाद भारत में जन्म लेने वाले दूसरे WWE चैंपियन के रूप में उभरें।
सोनी टेन 1 (अंग्रेजी), सोनी टेन 3 (हिंदी) और सोनी टेन 4 (तमिल और तेलुगु) चैनल्स पर हर मंगलवार सुबह 5:30 बजे (IST) WWE RAW की लाइव कवरेज देखें।

अब अमृतसर में ज़ोया की रेयर ज्वैलरी का एक्सक्लूसिव शोकेस

 

अमृतसर 11 अप्रैल 2022: ज्वैलरी लवर्स कृपया ध्यान दें! आपका ध्यान आकर्षित करने के लिए अमृतसर में एक बहुत ही खास इवेंट होने जा रहा है। टाटा हाउस का उत्तम डायमंड बुटीक, ‘ज़ोया’ एक ट्रंक शो में बेहतरीन ज्वैलरी का अपना अनोखा कलेक्शन प्रस्तुत कर रहा है। इस शो का आयोजन 14-18 अप्रैल तक मॉल रोड स्थित तनिष्क शोरूम में किया जाएगा। देश-दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने के साथ ही यह ग्लैमरस शोकेस उन महिलाओं के लिए एक शानदार अवसर है, जो श्रेष्ठता को सर्वोपरि रखती हैं और अपनी सुंदर ड्रेसेस को और भी अधिक खूबसूरत बनाने के लिए आर्टिस्टिक प्रोडक्ट्स की अनोखी डिज़ाइन्स पर विश्वास करती हैं।

लाजवाब आर्ट के साथ बारीक डिज़ाइन्स की अपनी विशेषज्ञता के लिए प्रसिद्ध, यह ब्रांड अपने सफर के अनगिनत पहलुओं में शानदार और अनोखे कलेक्शंस के डिज़ाइन से प्रेरित है। वह महिला, जो दुनियाभर की कला, इतिहास और संस्कृति को पसंद करती है, ज़ोया के अद्भुत कलेक्शंस उसे अपने आप से जुड़ने में मदद करते हैं। इन प्रेरणाओं को ज़ोया की ज्वैलरी यानी कंटेम्पररी और क्लासिक स्टाइल्स में बेहद खूबसूरती से पिरोया गया है।

जब बात आपके व्यक्तित्व से मेल खाने वाली वस्तुओं को खोजने की आती है, तो इसका उत्तर कहीं न कहीं ज्वैलरी में निहित होता है, जो इसे बखूबी बयान करता है। ज़ोया का सामवे, भारत की प्राचीन बावड़ियों से प्रेरित रोज़ और व्हाइट गोल्ड का एक आकर्षक कलेक्शन है। इस ऑटोग्राफ कलेक्शन के साथ लक्ज़री एटेलियर अपना पहला, रजिस्टर्ड पेटेंट ‘ज़ोया बावली’ प्रस्तुत कर रहा है। डिज़ाइन इनोवेशन और उन्नत तकनीकी विशेषज्ञता की अपनी अद्वितीय विरासत को आगे बढ़ाते हुए, ज़ोया के मार्की कलेक्शन ‘एतेर्ना’ में 2 नए पेटेंट स्टोन कट्स की पेशकश की गई है। उक्त कलेक्शन को स्टाइलिंग में सुंदर प्रतिभा के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिसे व्यक्तिगत रूप से स्टैक किया जा सकता है या पहना जा सकता है, इसके साथ ही अन्य ड्रेस पहनने के दौरान भी खूब जचता है। बारीक काम के साथ, एतेर्ना एक जीवंत और स्टाइलिश कलेक्शन है। ज़ोया का ‘रूटेड’ भरा पूरा और रंगीन कलेक्शन है, जो अपनी श्रेणी का उत्तम दर्जे का कलेक्शन है। जबकि लाइबेरा एक सुंदर और अलंकृत कलेक्शन है, जिसके हर एक पीस की बनावट किसी महिला को आकर्षित करने के लिए काफी है।

इस इवेंट के माध्यम से अपने साथ कुछ विशेष समय बिताएँ और खुद की पसंद से रूबरू हों, जो कि लक्ज़री ब्रांड के उत्कृष्ट कलेक्शंस से प्रेरित है। ज़ोया के विशेषज्ञ ज्वैलरी सलाहकारों को एक कप चाय या कॉफी के साथ आपको सुंदर कलेक्शंस की इस दुनिया की सैर कराने में खुशी होगी। तो चलिए, ज़ोया की इस अनोखी दुनिया की सैर पर चलते हैं, एक ऐसा ब्रांड, जिसकी हर एक ज्वैलरी आपको खुद से रूबरू कराने और आपके हर दिन को सुंदर बनाने के लिए तैयार की गई है।

दिनांक: 14-18 अप्रैल
समय: सुबह 10:30 बजे से रात 8:00 बजे तक
स्थान: तनिष्क शोरूम, 1120 मॉल रोड, एचडीएफसी बैंक के पास, अमृतसर
संपर्क: कपिल- 73031 40075 या जतिन- 79730 91965